- Home
- Koriya
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : एक समय था जब टपकती छत, दीवारों में सीलन से कच्चे घर में रहना मुश्किल था, लेकिन आज मेरा खुद का सुंदर साफ पक्का घर बनकर तैयार है यह कहना है अवधी बाई का। जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कसरा निवासी अवधी बाई पहले कच्चे घर में अपने परिवार के साथ रहतीं थीं, बरसात से पहले पानी टपकने का भय, गर्मी से पहले टूटी खपरैल छत से आती हुई धूप और ठण्ड में अत्यधिक ठण्ड के साथ जीवन यापन करने में मजबूर अवधी बाई के जीवन में तब खुशहाली आई जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला। वे बतातीं हैं कि उन्हें छत्तीसगढ़ शासन को मदद से योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में अनुदान मिला और इससे उन्होंने पक्का घर बनवाया, जिसके लिए वे शासन को धन्यवाद देती हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को उनके अपने घर के सपने को पूरा करने में मदद कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले में योजनांतर्गत पक्के आवास निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। जिले में ऐसे ही कई आर्थिक रुप से कमजोर परिवार शासन की मदद से लाभान्वित हुए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कलेक्टोरेट परिसर में सुबह 11 बजे कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया। इसके साथ ही जिले के सभी कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ लोक सेवा अयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 आगामी 12 फरवरी 2023 को दो पालियों में प्रथम पाली जनरल स्टडीज परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली एपटीट्यूड टेस्ट परीक्षा अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन जैसे केन्द्र निर्धारण, गोपनीय सामाग्री रवाना करने, गोपनीय सामाग्री वितरण करने, परीक्षा के दौरान केन्द्रों में उड़नदस्ता भेजने एवं मूल्यांकन आदि कार्यों के साथ-साथ परीक्षा में संबंधित अन्य सुसंगत व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर श्री विनय कुमार कश्यप को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’सामुदायिक बाड़ी, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन एवं वर्मी खाद निर्माण और विक्रय जैसी गतिविधियों से महिलाओं ने कमाई 2 लाख से भी ज्यादा की आय’’अब लघु उद्योग के रूप में गोबर पेंट यूनिट, स्टेशनरी प्रोडक्ट, पेपर कप, बाक्स मेकिंग का काम भी होगा शुरू’
कोरिया : महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत चयनित आदर्श गौठान मझगंवा में विभिन्न रोजगारोन्मुख गतिविधियों ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी है। जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के आदर्श गौठान मझगंवा में संचालित विभिन्न गतिविधियों में संलग्न महिलाएं मेहनत और लगन से कार्य कर लाभान्वित हो रहीं हैं। ग्राम गौठान में 284.4 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और विक्रय से महिलाओं ने 33 हजार से अधिक की आय प्राप्त की है। वहीं सामुदायिक बाडी का कार्य कर रहीं प्रगति स्वयं सहायता समूह द्वारा गौठान में 2.50 एकड़ क्षेत्र में बाड़ी विकसित किया गया है, जिससे महिलाओं ने 75 हजार रूपए आय प्राप्त की है। गौठान में ही मशरूम उत्पादन कर रहीं माँ दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा 15 हजार रूपये की आय हासिल की गई है। मुर्गीपालन के काम में जुड़ी कल्याणी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मात्र 28 हजार रूपये की लागत पर 78 हजार रुपए आय प्राप्त कर ली है। गौठान में 2.50 एकड़ क्षेत्र में लेमनग्रास के उत्पादन से कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा इसेंसियल आयल, लेमन टी, साबुन तैयार किया जा रहा है। साथ ही 2.50 एकड़ क्षेत्र में एलोवेरा का उत्पादन शुरू किया गया है।