- Home
- Koriya
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गांधी जयंती के दिन होगी आयुुष्मान सभा
कोरिया : स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं करने के लिए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भवः अभियान की योजना बनाई गई है। 13 सितम्बर को प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया था।गांधी जयंती 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन होगा, जिसके तहत स्वास्थ्य के देखभाल तथा स्वास्थ्य से संबंधित सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने पर विचार-विमर्श होगी। बता दें 17 सितम्बर को आयुष्मान आपके द्वार व आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया था, जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण के अलावा नाक, कान, गला, स्त्री रोग, चर्म रोग आदि की जांच, उपचार किया गया था। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है।स्वास्थ्य अधोसंरचना सहित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, हमर लैब, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जैसी योजनाएं संचालित होने से दूरस्थ अंचल में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिला है। ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। ‘आयुष्मान भारत’ अभियान के तहत 2 अक्टूबर को आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान शिविर लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 16 केन्द्रों से होगी
कम्प्यूटर ऑपरेटर समय-सीमा में ले बारीकी से प्रशिक्षण
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, कोरिया के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर धान खरीदी, बारदाना व अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक कर गहन चर्चा की। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि यह कार्य राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एक है। राज्य शासन द्वारा किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से विगत वर्षाे से अतिरिक्त अनुदान राशि दी जा रही है, वहींे जिले में धान बेचने वाले किसानों की संख्या और धान की मात्रा भी बढ़ी है।
बैठक में धान खरीदी के साथ-साथ समितियों की व्यवस्थाओं, धान के रख-रखाव, ट्रांसर्पाेटेशन, अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण, कस्टम मिलिंग आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। श्री लंगेह ने धान खरीदी की शुरूआत से धान की गुणवत्ता, बारदाने की व्यवस्था, स्टेकिंग, रखरखाव, सुरक्षा, उठाव और गुणवत्ता आदि पर विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। उन्होंने पिछले वर्षाे की कमियों, कठिनाइयों और व्यवहारिक दिक्कतों पर चर्चा करते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए। अरवा चावल मिलिंग के लिए मिलर्स का पंजीयन करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने बारदाने की व्यवस्था के लिए बारदाना सुपरवाइजर बनाने को कहा। उन्होंने पीडीएस और मिलर्स से भी बारदानों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने धान खरीदी केद्रों में निर्माणाधीन चबूतरों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले के किसानों को वर्मी खाद, सुपर कम्पोस्ट वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।
समितियांे से किसान पंजीयन, नाम और उनके रकबे की जानकारी समितियों में प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। उपार्जन केद्रों में शार्टेज की स्थिति की समीक्षा की गई। जीरो शार्टेज का लक्ष्य बनाकर धान खरीदी करने कहा गया। खरीदी केद्रों में बारिश से बचाव की तैयारी करने, पानी भरने की समस्या हो तो जल निकासी की व्यवस्था, पेयजल, गेट, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार आदि सभी तैयारी करने समय पूर्व करने कहा गया। कम्प्यूटर ऑपरेटरों का बारीकी से प्रशिक्षण, समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि कोरिया जिले की सीमा मध्यप्रदेश राज्य से लगती है। सीमा पार से धान आने की संभावना को देखते हुए यह जरूरी है कि इन क्षेत्रों की विशेष निगरानी रखी जाए, जिससे धान के अवैध परिवहन को रोका जा सकें तथा उनकी धर-पकड़ की जा सकें।
बता दें जिले में 16 धान खरीदी केन्द्र जामपारा, धीराटिकरा, सरमोका, पटना, गिरजापुर, तरगवां, झरनापारा, छिन्दडांड, सलबा, सोनहत, रजौली, रामगढ़, पोड़ी, जिल्दा, बैमा एवं चिरमी के माध्यम से खरीफ सीजन 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर 131149.80 मेटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है। खरीफ वर्ष 2023-24 हेतु जिले में 22 हजार 329 किसानों को अब-तक 50 करोड़ रूपए से अधिक की कृषि ऋण वितरण किया जा चुका है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, खाद्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें, जिला विपणन अधिकारी, अपैक्स बैंक के प्रबंधक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक राज्य भण्डार गृह निगम सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला स्तरीय समन्वयक, जिला सलाहकार समिति तथा एसएससी की बैठक 27 सितम्बर को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सायं 04ः00 बजे से आयोजित की गई है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न बैंकों के जमा अग्रिम एवं सी.डी. रेसिओं पर चर्चा तथा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण शाखा द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर की समीक्षा, विभिन्न सरकारी, प्रधानमंत्री जनधन, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं आरबीआई मानक 40 प्रतिषत से कम है जिसे बढाए जाने हेतु मोनिटोरेबल एक्शन प्लान की रूपरेखा तैयार किए जाने के संबंध में चर्चा के साथ अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों के लिए कार्यालय द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज सलका बैकुण्ठपुर में 23 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक विभिन्न संस्थाओं में 396 पदों भर्ती एवं व्यवसाय हेतु रोजगार तथा लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है।जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही एवं शिक्षित अन्य युवा वर्ग अपने समस्त शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता, निवास-जाति, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट फोटो के साथ लाईवलीहुड कॉलेज, सलका में आयोजित रोजगार मेला में समय पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।रोजगार मेला में अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के लिए सिक्यूरीटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्यूरीटी सुपरवाईजर, कारपेंटर, सिक्यूरीटी गार्ड, मार्केटिंग, बैकुण्ठपुर एस.बी.आई. लाईफ में जी.टी., डी.एम., एल.एम., बिलासाभूमि बिल्डर्स प्राईवेट लिमिटेड नियर साई नगर उस्लापुर में मार्केटिंग असिस्टेंट, सेल्स असिस्टेंट एवं ऑफिस असिस्टेंट, विक्टर फाईनेंस प्राईवेट लिमिटेड संतोषी नगर रायपुर में कस्टमर रिलेशनशीप ऑफिसर एवं असिस्टेंट ब्रांच हेड, एल.आई.सी. ऑफ इण्डिया चैनपुर मनेन्द्रगढ़ में एजेंट तथा स्टार हेल्थ इन्श्योंरेंश कैनरा बैंक के पास मनेन्द्रगढ़ में एस. एम. तथा आई. सी.-38 के लिए कुल 396 पदों पर नियुक्ति की जानी है।आवेदक की योग्यता आठवीं से लेकर स्नातक तथा वेतनमान 6 हजार से 20 हजार तक निर्धारित किया गया है, साथ ही बेरोजगार हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अम्मा की रसोई विषय पर हुई चर्चा
कोरिया : एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बैकुण्ठपुर के अंतर्गत सेक्टर सरभोका के ग्राम पंचायत कुडेली में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें आज का थीम ‘‘अम्मा की रसोई‘‘ विषय पर जिले में पारंपरिक रूप से बनने वाले 50 विविध प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों की प्रर्दषनी लगाई गई। थीम आयोजन का मुख्य उददेष्य घर पर बच्चों, महिलाओं एवं परिवार के सभी सदस्यों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा सकता है कार्यक्रम आयोजन के दौरान ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं स्थानीय महिलाओं के साथ विभाग के सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव शासी परिषद डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 29 सितम्बर 2023 को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।उन्होनें बैठक में लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो, विधानसभा क्षेत्र 03 बैकुण्ठपुर की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया, वनमण्डलाधिकारी बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ तथा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद के सभी सदस्यों एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।