ब्रेकिंग न्यूज़

 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने ली शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पड़ोसियों को करेंगे मतदान के लिए प्रेरित- श्रीमती सरोजनी राय
कोरिय : आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति में   शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।

स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पटना में स्वास्थ्य दल के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीकाकरण अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पटना, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ० प्रशांत, नीति आयोग के सदस्य डॉ० इरशाद खान तथा जिला एवं विकासखण्ड के स्वास्थ्य दल के  अधिकारी, कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प  लिए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा जिले की गठित स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत जिले के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्रीमती सरोजनी राय ने कहा कि स्वयं मतदान करेंगे साथ ही परिवार व पड़ोसियों को 7 मई को होने वाले मतदान में भाग लेने के प्रेरित भी करेंगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook