- Home
- मनोरंजन
-
अनिल बेदाग
मुंबई : बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "सितारे ज़मीन पर" ने आज एक इवेंट में काफ़ी चर्चा बटोरी, जहाँ अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख, सह-कलाकार आमिर खान और फ़िल्म के निर्देशक ने मीडिया को संबोधित किया। इस इवेंट में फ़िल्म की भावनात्मक गहराई और अभिनेता जेनेलिया और आमिर के सम्मोहक अभिनय के बारे में जानकारी दी गई।
फिल्म में जेनेलिया देशमुख की भूमिका फिर भी बहुत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सभी की निगाहें जेनेलिया पर ही टिकी रहीं। उन्होंने कहा, "मुझे आमिर खान प्रोडक्शंस में वापस आने का मौका मिलने की खुशी है," उनके चेहरे पर पुरानी यादों की मुस्कान थी। "जाने तू या जाने ना एक खास फिल्म है। इस फिल्म ने मुझे अदिति के रूप में पहचान दिलाई। अब मैं एक अलग समय पर वापस आ रही हूं, जब मैं बहुत छोटी नहीं हूं। मैं अब एक अलग व्यक्ति और अभिनेता हूं। मुझे खुशी है कि मुझे सुनीता के रूप में कास्ट किया जा सका।"
फिल्म में जेनेलिया के साथ काम करने वाले आमिर खान ने उनकी तारीफ करते हुए स्क्रीन पर उनकी प्रतिभा और प्रभाव की एक ज्वलंत तस्वीर पेश की। खान ने कहा, "कैमरा उन्हें बहुत पसंद करता है। जब वह फ्रेम में प्रवेश करती हैं, तो वह उसे रोशन कर देती हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जेनेलिया ने सबसे ऊपर से शुरुआत की। जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म से शुरुआत की। उन्होंने अपनी पहली फिल्म में ही एक बेहतरीन अभिनय किया। इसलिए वह अपनी पहली फिल्म में ही एक निपुण अभिनेत्री थीं। वह लगातार शीर्ष पर बनी रहीं। उनका हर अभिनय स्वाभाविक, वास्तविक और प्रभावी है। उनके साथ काम करना वाकई एक खुशी की बात है। इस फिल्म में उनका किरदार बहुत महत्वपूर्ण है। सुनीता और गुलशन के बीच का रिश्ता गुलशन के साथ आखिरकार क्या होता है, इसमें बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे उनके साथ काम करके वाकई बहुत मजा आया।"
खान ने अपने किरदार की यात्रा के बारे में भी बताया और बताया कि कैसे जेनेलिया की मौजूदगी ने उनके ऑन-स्क्रीन डायनामिक को समृद्ध किया। "फिल्म में मेरा किरदार बहुत अपरिपक्व है। गुलशन को नहीं पता कि रिश्तों को कैसे संभाला जाए। वह अपने सभी रिश्तों में विफल रहता है। उसका सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता उसकी पत्नी के साथ है, जिसमें वह विफल हो रहा है। मेरे और जेनेलिया के बीच की केमिस्ट्री ने मुझे वाकई बहुत प्रभावित किया। मैं वास्तव में उनसे प्रभावित हो सकता हूं। जब आपके सामने एक अच्छा अभिनेता होता है तो आप अभिनेता से कुछ न कुछ सीखते ही रहते हैं।"
निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना, जिनकी दृष्टि "सितारे ज़मीन पर" को जीवंत बनाती है, ने दोनों अभिनेताओं के लिए अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं, और उनकी भूमिकाओं में लाई गई प्रामाणिकता पर ज़ोर दिया। "वे दोनों ही बेहद संवेदनशील, भावुक और प्रामाणिक लोग हैं। फ़िल्म अपने आप ही वास्तविक हो जाती है और इसमें एक अलग तरह की ऊर्जा होती है जहाँ आप अभिनय को कैद कर लेते हैं। जब आप ऐसे बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करते हैं तो यह एक खुशी की बात होती है। आप ज़्यादा निर्देशन नहीं करना चाहते। आप बस उनके साथ कहानी कहने का अपना काम करते हैं। उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव है।" -
(अनिल बेदाग)
पंडित हृदयनाथ मंगेशकर, मंत्री श्री उदय सामंत, अनु अग्रवाल, नायरा एम बनर्जी और पंकज बेरी हुए सम्मानित
मुंबई : महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में आफ्टरनून वॉइस प्रेजेंट 17वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया। डॉ. वैदेही तमान द्वारा आयोजित इस समारोह में पंडित हृदयनाथ मंगेशकर, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामलाल, मंत्री श्री उदय सामंत, मंत्री योगेश कदम, अनु अग्रवाल आशिकी अभिनेत्री, नायरा एम बनर्जी, पंकज बेरी, स्मिता जयकर, अप्पा परब जी, जे वी पवार,मास्टर अयान खान, सहित कई आईएएस,आईपीएस अधिकारी और कई मीडिया प्रमुख को इस सम्मान से नवाजा गया।
पहलगाम हमले में हुए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी ने मौन धारण किया. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सभी अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.हृदयनाथ मंगेशकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला जिसे स्वीकार करते हुए उषा ताई ने कहा कि हृदयनाथ मंगेशकर का फोन आया कि मैं शाम को जाकर उनका यह अवार्ड स्वीकार कर लूं. डॉ वैदेही को इतना अच्छा अवार्ड देने के लिए आभार.मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामलाल थे. स्मिता जयकर, अप्पा परब जी, जे वी पवार ,स्मिता जयकर और अभिनेत्री अनु अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
मंत्री श्री उदय सामंत को बेस्ट वर्किंग पॉलिटिशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया. श्री उदय सामंत ने कहा कि उषा ताई, रामलाल जी, योगेश कदम, डॉ वैदेही सहित यहां उपस्थित सबको पहले महाराष्ट्र दिवस, मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सौभाग्यशाली मानता हूं कि स्टेज पर ऐसी ऐसी हस्तियां बैठी हैं और मुझे सम्मानित किया गया. इस अवार्ड से हमारी ऊर्जा बढ़ेगी. बेस्ट वर्किंग पॉलिटिशियन अवार्ड से मंत्री श्री योगेश कदम को भी सम्मानित किया गया.हम दिल दे चुके सनम फेम अदाकारा स्मिता जयकर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हासिल करने के बाद कहा कि कितने दिग्गज लोग स्टेज पर हैं. मैं एक बार फिर वैदेही को दिल से धन्यवाद देती हूँ.सोशल केटेगरी मे यह अवॉर्ड बेस्ट आईपीएस अधिकारी के लिए संदीप तमगडगे, डिफेंस सर्विस में योगदान के लिए कर्नल प्रभात सूद (रिटायर्ड), बेस्ट सोशल वर्कर महामंडलेश्वर पायल नंदगिरी जी, बेस्ट डॉक्टर डॉ वेणु गोपाल राम राव, बेस्ट वैदिक आचार्य पंडित विद्याधर मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ हिन्दी साहित्यकार यतींद्र कटारिया को दिया गया.
मनोरंजन क्षेत्र में बेस्ट वर्सटाइल ऐक्टर का अवॉर्ड पंकज बेरी, बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस का अवॉर्ड नायरा एम बनर्जी, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अयान खान को मिला.
मीडिया क्षेत्र में बेस्ट एंकरिंग का अवॉर्ड अशोक श्रीवास्तव को मिला. सरिता कौशिक एबीपी माझा (न्युज एडिटर) को भी सम्मानित किया गया.
मुंबई में काउंसिल जेनरल ऑफ स्वीडन मिस्टर स्वेन ऑस्टबर्ग, सोशल उद्यमी डॉ नंदिता पाठक और समाजसेवी माया राम बहादुर लामा को भी सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि रामलाल (RSS) ने कहा कि डॉ वैदेही जो कर रही हैं इससे उनका जीवन सार्थक हो रहा है आपको ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. आप इसी तरह सभी को प्रेरित करती रहें। महाराष्ट्र ऐसी भूमि है जिसने विश्व को दिशा दी है. छत्रपति शिवाजी महाराज सहित कई महान हस्तियों को याद करते हुए समाज, देश के हित में हम कार्य करते रहें. मैं 50 वर्षों से आर एस एस का प्रचारक हूं. हमको तोड़ने के प्रयास किए गए, लेकिन हम आग बुझाने वालों में है. अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए एक भारत के संदेश को विश्व भर में दिया जाए. दुनिया भारत की बहुत सी चीजों को स्वीकार कर रही है. भारत का अध्यात्म, फैमिली सिस्टम पर रिसर्च किया जा रहा है. अकेला भारत विश्व कल्याण की चर्चा करता है. अगले 10 साल में भारत दुनिया को लीड करने वाला है तो हमे इस दिशा में काम करना है, यह संकल्प लेकर सभी जाएं."
डॉ वैदेही तमन एक लेखिका,पत्रकार,परोपकारी, हीलर हैं. उनकी साहित्यिक कृतियां बेस्ट सेलर रही है. उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है. उन्होंने इस अवॉर्ड शो की सफ़लता पर सभी का आभार जताते हुए कहा कि हम हर साल नए माइंड को मौका देते हैं. आफ्टरनून वॉयस के द्वारा हमने नए लोगों को काफी अवसर दिए. चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू किया और बहुत से लोगों को ड्रग्स से बाहर निकाला.हम निष्पक्ष हैं. हम बिना किसी स्पॉन्सर के पुरस्कार समारोह का आयोजन करते हैं. अवॉर्ड देना भी उतनी ही बड़ी जिम्मेवारी का काम है, यह बात हमें भलीभांति पता है. लता मंगेशकर, बाल ठाकरे सहित कई बड़ी हस्तियों ने इस अवॉर्ड को स्वीकार किया है. अपना घर गिरवी रखकर मैंने अखबार शुरू किया था. हम हर साल 10 बड़े पत्रकार तैयार करते हैं. समाज में खूबी रखने वालों को तलाश कर उन्हें सम्मानित करने का प्रयास कर रही हूं. हमने 6 मन्दिर बनाए हैं, धर्म के कुछ कार्य किए हैं. समाजसेवी के रूप में भी सक्रिय हूं.
-
(अनिल बेदाग)
अब गेमिंग और वीएफएक्स इंडस्ट्री को भी मिलेगा बढ़ावा
मुंबई: एमी अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर और कंटेंट की दुनिया की दिग्गज एकता आर कपूर ने वेव्स समिट 2025 के मंच से मध्यप्रदेश की नई और अपग्रेडेड फिल्म पॉलिसी 2.0 लॉन्च की। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ राज्य की फिल्म फ्रेंडली सोच की तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि मध्यप्रदेश अब देश का नया प्रीमियम शूटिंग डेस्टिनेशन बनने की पूरी तैयारी में है।
समिट में बोलते हुए एकता आर कपूर ने मध्यप्रदेश की सिनेमाई खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "जो हमने देखा, उसमें कोई शक नहीं कि मध्यप्रदेश में विजुअल्स, हेरिटेज और लेगेसी, सबकुछ एकदम परफेक्ट है।" उन्होंने नई फिल्म पॉलिसी की सराहना करते हुए कहा कि अब ज़रूरत है ऐसे आर्थिक सहयोग की जिससे बड़े पैमाने की फिल्में आसानी से यहां शूट की जा सकें। उन्होंने आगे कहा, "पॉलिसी तो बेहतरीन है, अब अगर मेकर्स को थोड़ी फाइनेंशियल सुविधा मिले, तो न सिर्फ फिल्ममेकिंग आसान होगी, बल्कि राज्य की इकोनॉमी को भी ज़बरदस्त फायदा पहुंचेगा।"
एकता कपूर ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग डेस्टिनेशन्स का ज़िक्र करते हुए मध्यप्रदेश को स्पेन जैसा ग्लोबल हब बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "आज स्पेन में सबसे ज़्यादा शूटिंग हो रही है क्योंकि वहां काम करना आसान है और अच्छा रिबेट (छूट) भी मिलता है।" उन्होंने सुझाव दिया कि अगर मध्यप्रदेश को भी ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ना है, तो दो बातें बेहद ज़रूरी हैं, एक ‘वन-स्टॉप शॉप’ जैसी आसान पॉलिसी और दूसरा, फिल्ममेकर्स को आर्थिक मदद के तौर पर रिबेट देना।नई फिल्म पॉलिसी के ज़रिए मध्यप्रदेश को सिर्फ पारंपरिक फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि गेमिंग, एनीमेशन और वीएफएक्स जैसी उभरती इंडस्ट्रीज़ का भी हब बनाने की तैयारी है, जो देश की डिजिटल इकोनॉमी को तेज़ी से आगे बढ़ा रही हैं।अपनी ऐतिहासिक धरोहर, शानदार आर्किटेक्चर और अब आधुनिक फिल्म पॉलिसी के साथ मध्यप्रदेश 2.0 न सिर्फ भारत बल्कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट मैप पर अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है।
-
(अनिल बेदाग)
मुंबई : मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर विजय मड़ाए Vijay Madaye के रिटायरमेंट और उनके जन्मदिन के अवसर पर मुम्बई में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया. जहां 100 से ज्यादा पुलिस वाले अपने परिवार के साथ इस इवेंट में आए। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस श्री ब्रिजेश सिंह, आईपीएस इस मौके पर विशेष अतिथि रहे. जिन सेलेब्रिटी अतिथियों ने इस अनोखे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई उनमे अरबाज खान, धीरज कुमार, विंदू दारा सिंह, पंकज बेरी, नवीन प्रभाकर, राजीव निगम, गायक स्वरूप भालवनकर, तरन्नुम मलिक, साई राम सहित कई नाम उल्लेखनीय है. अभिनेत्री मॉडल एकता जैन ने इस शो को बखूबी होस्ट किया।
सिनेबस्टर मैग्जीन के चीफ एडिटर, रॉनी रोड्रिग्स ने इस इवेंट को सपोर्ट किया। रॉनी रोड्रिग्स हमेशा अच्छे काम के लिए आगे आते हैं। इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। रॉनी रोड्रिग्स ने इस मौके पर कहा कि आम तौर पर जब कोई अपने पद पर नियुक्त होता है तो पार्टी की जाती है मगर मैं किसी पदाधिकारी का रिटायर होना भी उतना ही महत्वपूर्ण मानता हूं। विजय जी ने इतने वर्ष लगातार पुलिस विभाग में रहकर जनता की सेवा की, उनका काम और उनकी कार्यशैली मुझे पसंद आई इसलिए मैंने उनके सम्मान में और तमाम पुलिसकर्मियों के सम्मान में इस इवेंट को सपोर्ट किया. इस प्रकार के कार्यक्रम दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।
क्यूकी रॉनी रॉड्रिग्स ने 'बर्थडे बॉय' विजय मड़ाए का जन्मदिन बडी धुमधाम से पांच सितारा होटल में मनाया, इसी वजह से विजय मड़ाए भावुक हुए थे। उन्होने कहा, "मेरी और रॉनी सर के दोस्ती नयी-नयी है लेकिन हमारा बॉण्ड कई सालों से है ऐसे लगता है. उन्होने इतना बडा ताम झाम किया, सितारोंको बुलाया जो हमारी खुशी में शामिल हुए उनका मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और रॉनी सर को बहुत दुआ देता हूं कि उन्हे भगवान आसमान की चोटी तक सफलता दे।"
बॉलीवुड के विख्यात निर्माता निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार ने कहा कि बातें हो रही हैं कि विजय जी 58 साल की उम्र में रिटायर हो गए लेकिन दरअसल आयु केवल एक अंक है। मैं 80 साल का हो गया हूं और अब भी सक्रिय रहता हूं। आम तौर पर कहा जाता है कि इंसान दुनिया में खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है लेकिन मेरा कहना और मानना है कि मानव भाग्य लेकर आता है और अपने कर्म लेकर जाता है तो आप जब तक इस धरती पर हैं अच्छे कर्म करते रहें।
पुलिस इंस्पेक्टर Vijay Madaye ने इस विशेष अवसर पर अपने बचपन से लेकर अब तक की जिंदगी के सफ़र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब कुछ दिन बचे हैं मेरे रिटायरमेंट के, इसलिए मैं बहुत नर्वस और भावुक हूं। पिछले 37 वर्षो से मैं इस वर्दी को पहन कर ड्यूटी पर आता था और अब कुछ घंटों बाद ये वर्दी मेरी नहीं होगी, यह मेरे लिए काफी इमोशनल लम्हा है। मैं चाहता हूं कि बचे हुए दिन मे मैं इस वर्दी को पहन कर सोऊं और जागूं। मैं सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों का, दोस्तों का और परिवार वालों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। -
मुंबई (अनिल बेदाग) : उर्वशी वर्तमान में अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर 'डाकू महाराज' की सफलता से उत्साहित हैं। उर्वशी रौतेला को 'गोल्डन क्वीन' पुरस्कार के विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया था और डाकू महाराज में उनके शानदार काम के लिए आधिकारिक तौर पर 'वर्ष 2025 के प्रशंसक पसंदीदा कलाकार' के रूप में नामित किया गया है। यह पुरस्कार फिल्म में उनके शानदार प्रदर्शन और तेलुगु प्रशंसकों के बीच उनकी उग्र लोकप्रियता को मान्यता देता है।
बॉक्स ऑफिस और डाकू महाराज की महत्वपूर्ण सफलता का आनंद लेने के बाद, वैश्विक सुपरस्टार उर्वशी रौतेला 'जाट' के साथ अपनी सफलता का आनंद ले रही हैं। इसके अलावा, उनके पास कमल हासन और शंकर के साथ इंडियन 2, आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर' और कई अन्य परियोजनाएं भी हैं। वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आने वाली फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स की रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं भी हैं। इन सबके अलावा उर्वशी रौतेला एक अंतर्राष्ट्रीय संगीत वीडियो में भी दिखाई देंगी और अभिनेत्री आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी।
-
(अनिल बेदाग)मुंबई : वर्ष 2011 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी' की सफलता के बाद एक बार फिर से निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट दर्शकों को हॉरर जोन में ले जाने के लिए तैयार हैं। ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' के लिये विक्रम भट्ट ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट, आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है। 'हॉन्टेड 3डी' में मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। लगभग 14 साल के बाद यह फिल्म अपने सीक्वल के साथ वापस सिनेमाघरों में लौट रही है। मेकर्स ने सीक्वल की रिलीज डेट का एलान किया है।
आनंद पंडित ने फिल्म हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट का एक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की सफलता के बाद महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं। हमारी अगली रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य भूमिका में हैं।
आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए लिखा है, 'विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत, आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित, रूपा पंडित, दिलीप सोनी जायसवाल ,राहुल वी. दुबे और संजय सिंह द्वारा सह-निर्मित होगी। 26 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहले कभी न देखी गई डरावनी फिल्म देखें। -
(अनिल बेदाग)
मुंबई : साउथ सिनेमा के पैन इंडिया रिलीज के इस सुनहरे दौर में कन्नड फिल्मों के दिग्गज कलाकार डॉ. शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे कलाकारों से सजी बहुप्रतीक्षित कन्नड़ भाषा की एक्शन पैक्ड फैन्टेसी ड्रामा फिल्म '45’ का जबरदस्त टीज़र आज मुंबई के पीवीआर सिनेमा में लॉन्च किया गया। देश के चार सबसे बड़े शहरों में प्रमोशन के लिए पैन इंडिया टूर की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है।
प्रसिद्ध संगीतकार अर्जुन जन्या ने साउथ के बड़े सितारों को एक साथ लाने का प्रयोग किया है जिनकी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। सूरज प्रोडक्शंस द्वारा बनी फिल्म को 15 अगस्त, 2025 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ हिंदी में भी भव्य स्तर पर रिलीज किया जाएगा।
टीजर का एक संवाद अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है "इंसान को उसके मरने के बाद दिखाने वाला प्यार उसके जीते जी दिखाओ।"एक धमाकेदार कन्नड ऐक्शन ड्रामा फिल्म 45 एक रहस्यमयी नंबर पर आधारित है जिसमें दर्शक शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे तीन दमदार कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। इस कहानी में जब नंबर '45' उनके जीवन में आता है, तो कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता सब कुछ बदल जाता है। संगीत के महारथी अर्जुन जन्या द्वारा निर्देशित यह शानदार फिल्म एक्शन, ईमोशन और गहरी संवेदनाओं का अद्भुत संगम है।
मल्टी स्टारर फिल्म के लिए एक स्टैन्डर्ड सेट करने वाली फिल्म 45 के अनोखे प्रोमोशनल प्लान के अंतर्गत निर्माताओं ने 15 और 16 अप्रैल, 2025 को शानदार फोर-स्टेट टीज़र लॉन्च टूर की शुरुआत मुंबई में हिन्दी टीज़र के भव्य शो से हो गई है. सिर्फ 2 दिनों में चार राज्यों में फिल्म के टीज़र को बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा। मुम्बई के बाद 15 अप्रैल की शाम को हैदराबाद में जश्न मनाया जाएगा। अगले दिन 16 अप्रैल को फिल्म की टीम चेन्नई जाएगी और फिर अंत में केरल के कोच्चि के पीवीआर फोरम में एक शानदार कार्यक्रम के साथ समापन होगा।
फिल्म के दिग्गज कलाकार डॉ. शिवराजकुमार का कहना है कि : बहुत ही रोमांचक सिनेमा है ‘45’. जब मैंने इस की स्टोरी पढ़ी थी तभी मुझे लगा था यह एक असाधारण फिल्म होगी और मैंने तुरंत इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। टीज़र लॉन्च दरअसल हमारे फैंस के साथ अपने एक्साइटमेंट को शेयर करने का पहला कदम है. इस फिल्म के साथ हम सभी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।”
इस फिल्म को लेकर बेहद खुश और उत्साहित उपेंद्र ने कहा “‘45’ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस टीज़र प्रमोशन टूर के साथ, हम सिर्फ़ इस फिल्म की कुछ झांकियां ही नहीं दिखा रहे हैं बल्कि फिल्म की सफलता की मंजिल की ओर यह पहला कदम है। अभी बहुत कुछ आना बाकी है।”
संगीतकार से फिल्म निर्देशक बन रहे अर्जुन जन्या ने कहा: दर्शकों के सामने फिल्म ‘45’ के माध्यम से एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो अपने आप में विशेष है और इससे पहले शायद ही दर्शकों ने ऐसी कहानी देखी हो। मेरा हमेशा से सपना था ऐसे बड़े और मंझे हुए कलाकारों के साथ कोई प्रोजेक्ट करूँ और '45' के जरिए मेरा यह ख्वाब पूरा होता दिख रहा है। फिल्म के टीज़र प्रमोशन पैन इंडिया टूर के द्वारा हम देश भर के दर्शकों से अपील करना चाहते हैं कि फिल्म को सफल बनाने के लिए हमारी इस यात्रा में हमसे जरूर जुड़ें। भारत में शायद पहली बार मैंने इस फिल्म की शूटिंग से पहले फिल्म बना ली थी. आप सोच रहे होंगे कि मैं क्या बोल रहा हूं मगर वीएफएक्स के द्वारा हमने एक साल से ज्यादा समय मे यह पूरी पिक्चर बनाई वो भी म्युज़िक के साथ. फिर उसे निर्माता और ऐक्टर को दिखाई इसलिए जब इसकी शूटिंग हुई तो सिर्फ वही शॉट लिए गए जैसे पहले से बनाए गए थे."
निर्देशक अर्जुन जन्या ने आगे बताया कि लॉकडाउन के दौरान मैंने यह कहानी सोची थी. उस कोरोना काल मे मेरे भाई की मृत्यु हो गई थी. उससे प्रेरणा लेकर स्टोरी लिखी थी. बतौर संगीतकार डेढ़ सौ फिल्म करने के बाद जब मैं फिल्म डायरेक्टर बना तो सब सोच रहे थे कि म्युजिकल फिल्म होगी मगर 45 की कहानी ऐसी है जिसमें कोई गीत नहीं है. हाँ इसका एक प्रोमोशनल सांग होगा."
निर्माता एम. रमेश रेड्डी का कहना है कि : “45’ हम सब का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हमने हमेशा इसे एक ऐसी फिल्म के रूप में देखा है जो विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों को अपनी जैसी लगेगी। यह टीज़र टूर सिर्फ़ शुरुआत है। ट्रेलर और गानों से लेकर एक्सक्लूसिव बिहाइंड-द-सीन और फैन इवेंट तक - हम हर जगह लोगों से जुड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। यह 100 प्रतिशत भारतीय फिल्म है. टीजर मे आपने सिर्फ 25 प्रतिशत देखा है 75 प्रतिशत देखना बाकी है जो पिक्चर में देखने को मिलेगा."
निर्देशक ने आगे कहा कि शिव राजकुमार और उपेन्द्र ने फिल्म में कुछ शाकिंग सीन किए हैं. टीजर के अंत में उपेन्द्र जी का एक शॉट कुत्ते के साथ है जिसे उन्होंने बिना कुछ पूछे किया.
श्रीमती उमा रमेश रेड्डी और एम. रमेश रेड्डी द्वारा निर्मित और अर्जुन जन्या द्वारा लिखित और निर्देशित, सूरज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘45’ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को रिलीज होनी है -
(अनिल बेदाग)मुंबई : हॉरर कॉमेडी फ़िल्मों के ट्रेडिंग सीजन में मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह चक्रवर्ती स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में आज इस फिल्म का म्युज़िक और ट्रेलर लांच किया गया जहां फिल्म द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्त सेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे वहीँ फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम उपस्थित थी.
फिल्म "ओए भूतनी के" का टाइटल सांग स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे खूब प्रशंसा मिली। खासकर मिमोह के डांस और इसके कैची शब्दों ने सभी का ध्यान खींचा। आसिफ़ चाँदवानी द्वारा कंपोज किए गए गाने के बोल नितिन रैकवार ने लिखे हैं जिन्हें नक्काश अजीज ने आवाज दी है। एचएम म्युज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे जारी किया गया है जिसे काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर भी जबर्दस्त है लेकिन उसके लिए दर्शकों को थोड़ा इन्तेज़ार करना पड़ेगा क्योंकि यह 11 अप्रैल को आउट होगा।
बता दें कि संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है वहीँ उसके अगले हफ्ते 25 अप्रैल को फिल्म "ओए भूतनी के" प्रदर्शित होने जा रही है. हालांकि निर्माताओं का कहना है कि "ओए भूतनी के" की कहानी काफी अलग और यूनिक है जो आपको 90 के दशक की मसाला फ़िल्मों की याद दिला देगी जिसमें रोमांस, कॉमेडी, डर, डांस और गाने सब हैं।
हॉन्टेड जैसी हॉरर फिल्म कर चुके मिमोह पहली बार हॉरर कॉमेडी करके बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि "ओए भूतनी के" 3 दोस्तों की कहानी है जो भूत भगाने के नाम पर लोगों को बेवक़ूफ़ बनाते हैं लेकिन आखिर उनके साथ क्या होता है? यही फिल्म का ट्विस्ट है जो दर्शकों को मनोरंजन देगा. टाइटल गीत बहुत अच्छा है. जल्दी लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा।
विज़न मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनी पिक्चर में मिमोह चक्रवर्ती के अलावा रोहित सूर्यवंशी,आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फैमिली ड्रामा सभी के देखने लायक सिनेमा है।
फिल्म के निर्देशक अजय कैलाश यादव ने बताया कि अपने नाम के मुताबिक ओय भूतनी के" की कहानी भी काफी अलग और दर्शकों को पसन्द आने वाली है। फ़िल्म में हास्य और डर का खूबसूरत संगम है। इस का अनोखा कॉन्सेप्ट दर्शकों को एंगेज रखता है।
फ़िल्म ओय भूतनी के" के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं। सह निर्माता तिलक कोठारी, योगेश कुमार हैं. डीओपी नरेन गेड़िया, कोरियोग्राफर राजू राय, संगीतकार आसिफ चांदवानी सिंगर्स नक्काश अज़ीज़ और यासिर देसाई एवं एडिटर अशफाक मकरानी हैं। -
अनिल बेदागमुंबई : बैक-टू-बैक चार्टबस्टर्स देने के बाद, ढांडा न्योलीवाला अपना अगला हिट सिंगल- सरे बीसी रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं। यह गाना सरे, बीसी में लड़कों की जीवन शैली से कहीं ज़्यादा शानदार है। इस गाने में ढांडा का टच है जो सौ प्रतिशत मनोरंजन की गारंटी देता है।यह गाना उन लोगों के लिए है जो जोखिम उठाने वाले हैं और जो बिना कोशिश किए ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। ब्लैक-आउट रेंज रोवर्स से लेकर स्टैम्प से भरे पासपोर्ट तक, सरे बीसी एक अलग ही मूड है - सिनेमाई बोल, हैवीवेट बीट्स और वह सिग्नेचर ढांडा स्वैगर।ढांडा न्योलीवाला कहते हैं, "यह गाना सिर्फ़ दिखावा नहीं है, यह मानसिकता के बारे में है। यह उन लोगों के लिए है जो बड़े सपने देखते हैं, अलग तरह से आगे बढ़ते हैं और अपनी पसंद के हिसाब से चलते हैं। कोई फ़िल्टर नहीं, कोई सीमा नहीं- बस शुद्ध ऊर्जा। मुझे उम्मीद है कि लोग मेरे गानों पर उतना ही प्यार दिखाएँगे जितना उन्होंने पहले दिखाया है, और हम बेहतरीन हरियाणवी संगीत बनाने का सिलसिला जारी रखेंगे!"
-
अनिल बेदागमुंबई : स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्री रोजलिन खान को ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी उनके अच्छे और मानवतावादी काम के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री को शिल्प के बारे में जानने के लिए अतीत में कुछ बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने और रहने का अवसर मिला है। ऐसे ही एक अभिनेता दिवंगत अभिनेता इरफान खान हैं जो फिल्म 'राइट या रॉन्ग' के दौरान उनके मार्गदर्शक बने थे।
फिल्म उद्योग के बारे में उनका मार्गदर्शन करने से लेकर जीवन के महत्वपूर्ण सबक के साथ उन्हें प्रेरित करने तक, दिवंगत अभिनेता इरफान खान का उनके जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। इस बारे में पूछे जाने पर रोजलिन ने कहा, "इरफान सर सबसे अविश्वसनीय इंसान थे। मुझे 'राइट या रॉन्ग' फिल्म के सेट पर उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जिसमें सनी देओल भी थे। मैं कॉलेज के बच्चे के रूप में बीटीएस टीम का हिस्सा थी और मुझे याद है कि मुझे प्रति दिन लगभग 1500 रुपये का भुगतान किया जाता था। हम दोनों जयपुर के रहने वाले हैं और जैसे ही उन्हें इसका एहसास हुआ, हमने एक त्वरित संबंध विकसित कर लिया।मुझे अभी भी याद है कि हम उन दिनों माध में कैसे शूटिंग कर रहे थे और एक सच्चे सज्जन की तरह वह मुझे हर रात सुरक्षित घर छोड़ने की पेशकश करते थे क्योंकि वहां से सार्वजनिक परिवहन प्राप्त करना मुश्किल था। उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी किया और मुझसे कहा कि वह एनएसडी में मेरे प्रवेश के संबंध में मेरी मदद करने की कोशिश कर सकते हैं जो उनके लिए कहने के लिए बहुत बड़ा था। मैं एक युवा कॉलेज छात्रा थी जिसे अभी भी यह तय करना था कि वह जीवन में क्या चाहती है। लेकिन उनका आना शानदार रहा।
एक-दूसरे को जानने के दौरान मुझे उनके न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के बारे में पता चला। मुझे याद है कि वह अक्सर दर्द में होते थे और मैं उनसे पूछती थी कि क्या हुआ, जिसके बारे में वह मुझे बताते थे कि उन्हें एक बड़ी बीमारी कैसे थी, लेकिन वह कभी भी सार्वजनिक रूप से विशेष रूप से मीडिया और उद्योग में इसके बारे में बात नहीं करते थे। उनके निधन के बाद ही मुझे उनके कैंसर के बारे में अधिक जानकारी मिली। लेकिन वास्तविकता यह है कि मुझे इसके बारे में कुछ हद तक 2010 से पता था जब वह उस समय अपने दर्द का वर्णन करते थे।उन्होंने आगे कहा, "यह उनके जैसे महान व्यक्ति से था जिसे मैंने समझा और महसूस किया कि किसी को अपनी बीमारी का उपयोग मीडिया की चर्चा और प्रचार के लिए नहीं करना चाहिए। वे मानवता और विनम्र स्वभाव के प्रतीक थे। मैंने उस समय उनसे बहुत कुछ सीखा। फिल्म की रिलीज में देरी हुई और फिल्म के पर्दे के पीछे की बातें वास्तव में कभी सामने नहीं आईं। लेकिन मेरे पास अभी भी मेरे हस्ताक्षरित अनुबंध पत्र आदि हैं और यह आज भी मेरे लिए एक विशेष स्मृति है। -
अनिल बेदागमुंबई : एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ आज अपना जन्मदिन ज़ोरदार अंदाज़ में मना रहे हैं क्योंकि बागी 4 के निर्माताओं ने हाई-ऑक्टेन फ्रेंचाइजी का एक नया पोस्टर जारी किया है। नए पोस्टर में इंटेंसिटी झलक रही है, जिसमें टाइगर पहले से कहीं अधिक उग्र, खतरनाक और अजेय नज़र आ रहे हैं। टैगलाइन, "दिस टाइम, ही इज नौट द सेम," इस फिल्म में उनके ज़बरदस्त परिवर्तन का संकेत देता है, जो अब तक की सबसे धमाकेदार भाग साबित होने वाला है।
बॉलीवुड के सबसे युवा एक्शन किंग, ग्लोबल एक्शन और फिटनेस आइकन, और फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ पैदा करने वाले सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ हर फिल्म के साथ अपनी सीमाओं को तोड़ते जा रहे हैं। 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है, और इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह है।टाइगर, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अपने ग्रैविटी-डिफाइंग स्टंट्स, बेमिसाल मार्शल आर्ट्स और अविश्वसनीय डेडिकेशन से एक्शन की परिभाषा ही बदल दी है, एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वह इस पीढ़ी के सबसे बड़े एक्शन आइकन हैं। देशभर में उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं, और 'बागी 4' का यह पोस्टर उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं—टाइगर श्रॉफ के अब तक के सबसे इंटेंस, विकसित और दमदार अवतार की झलक। -
अनिल बेदाग
50 दिनों तक ऋषभ शेट्टी शूट करेंगे हाई-ऑक्टेन एक्शन!मुंबई : होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 जबरदस्त विजुअल ट्रीटमेंट के साथ एक ऐसा वॉर सीन लेकर आ रही है, जो इंडियन सिनेमा में अब तक का सबसे धमाकेदार और भव्य माना जा रहा है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि फिल्म में एक ऐसा एपिक वॉर सीन होगा, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगा।
कंतारा: चैप्टर 1 का जबरदस्त वॉर सीन कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी इलाकों में करीब 45 से 50 दिनों तक शूट किया जाएगा। फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी इस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा वक्त और मेहनत झोंक रहे हैं। इस ग्रैंड एक्शन सीन में न सिर्फ इसकी विशालता दिखेगी, बल्कि बारीक डिटेलिंग भी होगी, जो इसे एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाएगी।
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया*, "होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 में अब तक के सबसे भव्य वॉर सीक्वेंस में से एक होगा। ऋषभ शेट्टी इस जबरदस्त सीन को फिल्माने के लिए पूरे 45-50 दिन देने वाले हैं। यह शूट कर्नाटक के पहाड़ी इलाकों में होगा, जिससे दर्शकों को एक भव्य और इमर्सिव सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। टीम ने इस सीक्वेंस को बेहद दूर-दराज के इलाके में शूट किया, जहां बेसिक सुविधाएं भी मुश्किल से थीं। इतना ही नहीं, क्रू मेंबर्स ने वहां करीब एक महीने तक रहकर इस सीक्वेंस को रियलिस्टिक बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी।"
कर्नाटक के पहाड़ों की दिल छू लेने वाली वादियां इस भव्य युद्ध दृश्य के लिए शानदार बैकड्रॉप साबित होंगी। यह सीन न सिर्फ कहानी में जबरदस्त रोमांच जोड़ेगा, बल्कि किरदारों के लिए हालात को और भी चुनौतीपूर्ण बना देगा, जिससे फिल्म का इमोशनल ग्राफ और ऊंचा होगा। ऋषभ शेट्टी की जबरदस्त विज़न और डेडिकेशन के साथ, कंतारा: चैप्टर 1 एक सिनेमैटिक मास्टरपीस बनने की पूरी तैयारी में है। यह फिल्म एक्शन, इमोशन और विज़ुअल ग्रांडेउर की एक शानदार मेल होगी, जो दर्शकों को पूरी तरह से दीवाना कर देगी।
कंतारा: चैप्टर 1 बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के स्टैंडर्ड को नए मुकाम पर ले जाने वाली है। इसके हर नए अपडेट के साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है, और इसका बज़ अब अपने पीक पर है। ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स की यह विज़ुअली ग्रैंड पेशकश सिनेमाघरों में एक यादगार अनुभव देने का वादा करती है।
होम्बले फिल्म्स लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और अब उनके पास एक जबरदस्त फिल्मी लाइनअप तैयार है। कंतारा: चैप्टर 1 जहां 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा, वहीं सलार: पार्ट 2 – शौर्यंग पर्वम और कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जो भारतीय सिनेमा के नए स्टैंडर्ड सेट करने वाले हैं। -
अनिल बेदागमुंबई : मेगा पावरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर इस समय चर्चा विषय बना हुआ है शंकर निर्देशित इस फिल्म का प्रचार ज़ोर शोर में शुरू है। 21 दिसंबर, 2024 को यूएसए के डलास में भव्य प्री-रिलीज़ इवेंट आयोजित किया जा रहा है जहाँ पर फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद होगी अब तक, फिल्म के तीन गाने रिलीज़ हो चुके हैं, और सभी चार्टबस्टर साबित हुए हैं। एल्बम में नवीनतम जोड़ "धोप" नामक एक नया सिंगल है। निर्माता दिल राजू के जन्मदिन के अवसर पर इस ट्रैक का प्रोमो रिलीज़ किया गया । यह ऑडियो एल्बम का चौथा सिंगल है, और यह फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक होने का वादा करता है।
"धोप" को हाल के दिनों में थमन के बेहतरीन कामों में से एक माना जाता है, जिसमें एक अनूठी रचना है। प्रोमो में शानदार दृश्य दिखाए गए हैं जो पिछले सिंगल्स की तुलना में एक ताज़ा वाइब देते हैं।चौथा सिंगल, "धोप" थमन, रोशिनी जेकेवी और प्रुध्वी श्रुति रंजनी द्वारा गाया गया है। गीत सरस्वती पुत्र राम जोगय्या शास्त्री द्वारा लिखे गए थे। तमिल संस्करण विवेक द्वारा लिखा गया था और थमन एस, अदिति शंकर और प्रुध्वी श्रुति रंजनी द्वारा गाया गया था।रकीब आलम ने हिंदी संस्करण के लिए गीत लिखे जबकि थमन एस, राजा कुमारी और प्रुध्वी श्रुति रंजनी ने अपनी आवाज़ दी https://www.instagram.com/reel/DDuEp2TPvj3 पूरा गाना 21 दिसंबर को रात 9 बजे (सीएसटी) और 22 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे डलास में भव्य प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान रिलीज़ होने वाला है। प्रोमो ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पूरे गाने को लेकर उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
गेम चेंजर में राम चरण दोहरी भूमिका में हैं और इसमें कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं।दिल राजू और सिरीश श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह फ़िल्म 10 जनवरी, 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। -
मुंबई : आजकल दिग्गज अभिनेता कमल हासन शिकागो में फुरसत के पल बिता रहे हैं। कमल हासन ने वहां की कड़ाके की ठंड का आनंद लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। कमल हासन एक पुल पर खड़े होकर पोज देते नजर आए। उनके पीछे शिकागो की बड़ी-बड़ी इमारतों का नजारा दिखाई दे रहा है। कमल ने अपने पोस्ट में लिखा, शिकागो में भी ठंड है! कमल के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने जमकर प्रतिक्रिया दी। अभिनेता रणवीर सिंह ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया, जिससे यह और ज्यादा चर्चा में आ गया। हालांकि, कमल हासन ने यह खुलासा नहीं किया कि वह शिकागो में किस मकसद से गए हैं।
कमल हासन जल्द ही मणिरत्नम की आगामी फिल्म ठग लाइफ में नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट की जानकारी उन्होंने नवंबर में एक लंबा नोट लिखकर दी थी। इस नोट में उन्होंने फैंस से खास अपील की थी। अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में कमल हासन ने फैंस द्वारा उन्हें दी जाने वाली उपाधियों, जैसे उलगानायगन (तमिल में लोकनायक) के प्रति आभार व्यक्त किया, लेकिन साथ ही विनम्रता से इन उपाधियों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने लिखा, मैं सिनेमा का एक आजीवन छात्र हूं।कला किसी एक व्यक्ति से परे है और यह कई कलाकारों, तकनीशियनों और दर्शकों के सहयोग का नतीजा है। कमल हासन ने आगे कहा कि वह खुद को सुधारने और सीखने की प्रक्रिया में विश्वास करते हैं। उन्होंने लिखा, यह मेरा विनम्र विश्वास है कि कलाकार को कला से ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए। मैं सम्मानपूर्वक सभी तरह की उपाधियों को अस्वीकार करने के लिए बाध्य हूं। उन्होंने अपने प्रशंसकों, मीडिया और फिल्म बिरादरी से अनुरोध किया कि अब से उन्हें केवल कमल हासन, कमल या केएच के नाम से ही पुकारा जाए। (एजेंसी) -
अनिल बेदागमुंबई : गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) की ओर से हेयर कलर और हेयर केयर की पेशकश करने वाले प्रमुख प्रोफेशनल हेयर ब्रांड गोदरेज प्रोफेशनल ने बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शरवरी को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह घोषणा गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट के ग्रैंड फिनाले में की गई, जो राष्ट्रीय स्तर पर हेयर स्टाइलिस्टों का जश्न मनाने वाला एक मंच है। मुंज्या, महाराज और वेद जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाने वाली शरवरी स्टाइल, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को बखूबी दर्शाती हैं।उनका फैशन-फॉरवर्ड व्यक्तित्व और मूल्य गोदरेज प्रोफेशनल के साथ सहजता से मेल खाते हैं, जो उन्हें ब्रांड का आदर्श चेहरा बनाते हैं। इस विकास पर टिप्पणी करते हुए, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के महाप्रबंधक अभिनव ग्रांधी ने कहा, "हम गोदरेज प्रोफेशनल के लिए शरवरी को पहला ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए उत्साहित हैं। फैशन और लाइफस्टाइल आइकन होने के नाते, शर्वरी के पास लाखों लोग हैं जो उनकी बेदाग स्टाइल और ग्रेस के लिए उनका सम्मान करते हैं। गोदरेज प्रोफेशनल के साथ उनका जुड़ाव ऐसे समय में हुआ है जब हम आगे बढ़ रहे हैं और हेयर और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना विस्तार जारी रख रहे हैं।"
इस गठजोड़ के बारे में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, शरवरी ने कहा, "गोदरेज प्रोफेशनल के लिए पहली ब्रांड एंबेसडर बनना सम्मान की बात है। गोदरेज 120 से अधिक वर्षों से भारतीय घरों में एक विश्वसनीय नाम रहा है और इसने देश में हेयर कलर श्रेणी में वास्तव में क्रांति ला दी है। वे अपने अभिनव और उच्च गुणवत्ता वाले हेयर कलर रेंज जैसे डाइमेंशन और कलरप्ले के लिए जाने जाते हैं। बाल हमेशा से मेरी शैली का एक परिभाषित हिस्सा रहे हैं - चाहे मैं स्क्रीन पर किसी किरदार को निभा रही हूं या रेड कार्पेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हूं जबगोदरेज प्रोफेशनल का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझसे संपर्क किया गया, तो मैं रोमांचित हो गई क्योंकि यह मेरी व्यक्तिगत शैली से मेल खाता है।" शरवरी ने 2025 के ट्रेंडिंग हेयर कलर और स्टाइलिंग लुक को पेश करते हुए शोस्टॉपर के रूप में अपनी छाप छोड़ी। इस शानदार शोकेस को गोदरेज प्रोफेशनल की शानदार तिकड़ी ने क्यूरेट किया: यियानी त्सापेटोरी, क्रिएटिव डायरेक्टर - हेयर; शैलेश मूल्या, नेशनल टेक्निकल हेड; और नजीब-उर-रहमान, टेक्निकल एम्बेसडर। गोदरेज प्रोफेशनल ने अपने हेयर कलर की डाइमेंशन और कलरप्ले रेंज भी प्रदर्शित की।
अपने ब्रांड एंबेसडर के एलान के साथ-साथ, गोदरेज प्रोफेशनल ने स्पॉटलाइट के विजेताओं की घोषणा की, जो राष्ट्रीय मंच पर हेयर स्टाइलिस्टों की रचनात्मकता का जश्न मनाने वाला एक मंच है। प्राप्त 400 से अधिक प्रविष्टियों में से; 30 फाइनलिस्ट ने एक भव्य हेयर शो में क्यूरेट किए गए हेयर कलर लुक दिखाए। राजकोट स्थित बोनान्ज़ा ब्यूटी लाउंज के भाविन बावलिया ने प्रथम स्थान जीता, उन्हें 5 लाख रुपये और एक सेलिब्रिटी के साथ सहयोग करने का मौका मिला, जो उनके करियर में एक मील का पत्थर था।कोलकाता के कैक्सो अकादमी की प्रियंका सिन्हा ने 2.5 लाख रुपये के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि बेंगलुरु के लालतलान किमी - लव सैलून ने 1.5 लाख रुपये के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट यियानी त्सापटोरी, (क्रिएटिव डायरेक्टर - हेयर, गोदरेज प्रोफेशनल); मोनिका बहल (ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल की सीईओ); और कनिष्क रामचंदानी (संपादक, प्रोफेशनल ब्यूटी हेयरड्रेसर्स जर्नल इंडिया); विशेष अतिथि जूरी - अभिनेत्री अदा खान और हेली शाह के साथ, विजेताओं का चयन किया।.
स्पॉटलाइट के माध्यम से, 30 शॉर्टलिस्ट किए गए हेयर स्टाइलिस्टों ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) के एक पुरस्कार देने वाले निकाय, ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल (B&WSSC) से ‘पूर्व शिक्षण की मान्यता’ प्रमाणन कार्यक्रम प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हेयर स्टाइलिस्टों को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (NSQF) से संबद्ध प्रमाणन प्राप्त हुआ। 30 हेयर स्टाइलिस्ट अब पेशेवर प्रयासों के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए प्रमाणपत्र का उपयोग कर सकते हैं।गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट को इंडस्ट्री ट्रेड पार्टनर के रूप में ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल (B&WSSC) और ट्रेड मीडिया पार्टनर के रूप में प्रोफेशनल ब्यूटी हेयरड्रेसर्स जर्नल इंडिया द्वारा समर्थित किया जाता है।. ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल (बीएंडडब्ल्यूएसएससी) की सीईओ मोनिका बहल ने इस पहल के प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, "गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे कौशल विकास और उद्योग सहयोग भारत भर में हेयरस्टाइलिस्टों के लिए विकास और मान्यता को बढ़ावा दे सकता है। गोदरेज प्रोफेशनल के साथ साझेदारी करके, हम भारतीय प्रतिभा को वैश्विक मानकों तक बढ़ा रहे हैं और ऐसे अवसर पैदा कर रहे हैं जो सैलून पेशेवरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं।”गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के अभिनव ग्रांधी ने कहा, "गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम बेहद गौरवान्वित हैं। यह मंच न केवल प्रतिभाशाली हेयरस्टाइलिस्टों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि शिक्षा और प्रशिक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस पहल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य स्टाइलिस्टों को तेजी से प्रतिस्पर्धी बाजार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और अनुभव प्रदान करना है।यह भारत के सैलून पेशेवरों को पोषित करने और उनका उत्थान करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की दिशा में हमारे कदमों में से एक है।" हेयर आर्टिस्ट्री और फैशन की भावना का जश्न मनाने वाले गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट कार्यक्रम में 300 से अधिक हेयर स्टाइलिस्ट शामिल हुए। ग्लैमर को और बढ़ाते हुए, प्रसिद्ध अभिनेता करणवीर बोहरा ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की, जिससे यह प्रतिभा और रचनात्मकता का एक यादगार उत्सव बन गया। -
अनिल बेदागविशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशनमुंबई : अभिनेत्री तृप्ति डिमरी शाहिद कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करने को तैयार हैं। उन्होंने विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ को साइन किया है। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं।दोनों सितारे विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ में एक साथ दिखेंगे। अभिनेत्री ने विशाल की यह फिल्म साइन की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है और यह फिल्म 6 जनवरी, 2025 से फ्लोर पर आने वाली है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए एक बड़ा स्टूडियो बनाया गया है, जो इसके विजन को पूरा करने में मदद करेगा।
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म के लिए एक भव्य सेट का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म स्वतंत्रता के बाद के युग में अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। निर्माताओं की कोशिश है कि इस फिल्म की शूटिंग को जल्द पूरा करके इसे 2025 में ही एक भव्य रिलीज दिया जाए।तृप्ति डिमरी का यह साल काफी शानदार गुजरा। वह अपनी फिल्मों के चलते लगातार ट्रेंड में रहीं। अभिनेत्री ने समीक्षकों और दर्शकों की भी सराहना प्राप्त की। अब वह वर्ष 2025 के लिए कमर कस रही हैं। उनके प्रभावशाली प्रदर्शनों ने उन्हें ‘आईएमडीबी’ की शीर्ष-रेटेड अभिनेत्रियों में भी स्थान दिलाया है।
इन फिल्मों की वजह से रहीं चर्चा में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने इस साल कई शानदार फिल्में दी। उन्होंने 2024 की शुरुआत कई थिएट्रिकल हिट के साथ की, जिसमें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘बैड न्यूज’ और ‘भूल भुलैया 3’ शामिल है। अब वह शाहिद कपूर के साथ आगामी फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ से दिल जीतने को तैयार हैं। -
अनिल बेदाग69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ 2024 में 'बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (तेलुगु)' जीता,मुंबई : श्रीराम चंद्र भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्हें कई प्रतिभाओं वाले व्यक्ति के रूप में पहचाना जाता है। एक अच्छे दिखने वाले और आकर्षक अभिनेता होने के अलावा, जो पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न फिल्मों में दिखाई दिए हैं, वह अपनी करिश्माई और मनमोहक आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करने में भी कामयाब रहे हैं।एक पेशेवर प्रशिक्षित गायक होने के अलावा, उन्होंने इंडियन आइडल, झलक दिखला जा, और कई अन्य जैसे विभिन्न रियलिटी शो में अपनी जड़ें जमा ली हैं। इन वर्षों में, अपनी अविश्वसनीय क्षमता और अच्छे काम के लिए उन्होंने अपने लिए कई प्रशंसा और पुरस्कार जीते हैं और कुछ महीने पहले, गायक जो सुभानल्ला, बाल्मा, अल्लाह दुहाई जैसे बॉलीवुड गीतों के लिए जाने जाते हैं, और कई और उनके करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर जोड़ा।
श्रीराम चंद्र ने फिल्म 'बेबी' के गीत 'ओह रेंदु प्रेमा मेघलीला' के लिए प्रतिष्ठित 'सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (तेलुगु)' का पुरस्कार जीता। उन्होंने कुछ समय पहले हुए 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ 2024 में भी यह पुरस्कार जीता था। यह पुरस्कार वास्तव में उनके द्वारा किए गए सभी अच्छे कार्यों के लिए एक अच्छी और सुखद मान्यता थी और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह आगे भी बेहतर करने के लिए प्रेरित हैं। कम ही लोग जानते हैं कि जिस फिल्म 'बेबी' के लिए उन्होंने अवॉर्ड जीता था, वह 8-10 करोड़ के बजट में बनी थी।हालांकि, इसने अंततः बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म से श्रीराम का गीत निश्चित रूप से इस प्रक्रिया में एक पथप्रदर्शक था। मीडिया में चर्चा के अनुसार, इस फिल्म को वर्तमान में अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा और दिवंगत इरफान खान सर के बेटे बाबिल खान के साथ हिंदी में बनाया जा रहा है, जिसमें प्रीतम संगीत विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं। इस तथ्य को देखते हुए कि श्रीराम और प्रीतम दोनों ने 'सुभानल्ला' के साथ मिलकर जादू किया है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, श्रीराम ने बॉलीवुड, तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ टीवी में भी काम किया है। वह 2010 में इंडियन आइडल के 5वें सीज़न के विजेता भी हैं और उसके तुरंत बाद, उन्होंने 2014 में मुख्य भूमिका में अपनी पहली फिल्म 'प्रेमा गीमा जनता नई' के साथ दिल जीत लिया। इससे पहले, उन्होंने जगद्गुरु आदि शंकर में एक विशेष कैमियो भी किया था। यहां हम उन्हें एक बार फिर उनकी बड़ी फिल्मफेयर जीत पर बधाई दे रहे हैं और आगे भी कई पुरस्कारों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। -
अनिल बेदागमुंबई : मणिपुर हिंसा की चर्चा आज विश्वस्तर पर हो रही है, लेकिन अभी तक इसका समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर अब मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बनाने जा रहे हैं। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के लेखक निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र ने फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तरह से वामपंथी सोच वाली फिल्में नहीं बना सकता। बता दें कि सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।
सनोज मिश्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। चाहें उनकी फिल्म 'काशी टु कश्मीर' हो या फिर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' हो। उनकी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। यहां, तक की जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। सनोज मिश्र ने कहा, मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के ऐसे ज्वलंत मुद्दों दिखता रहूंगा। डायरेक्टर होने के नाते मेरा यह कर्तव्य भी हैं कि अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर पेश करूं। मैं किसी की धमकियों से नहीं डरता हूं। मुझे पता है कि मेरी स्वाभाविक मृत्यु नहीं होगी। मुझे मार दिया जाएगा, लेकिन मैं डरने वाला हूं।
सनोज मिश्रा ने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा- मैं युवाओं को भ्रमित करने वाली फिल्में या वामपंथी सोच रखने वाले अनुभव सिन्हा की तरह एजेंडा फिल्में नहीं बनाता हूं। मैं फैक्ट्स को लेकर चलता हूं। समाज को गलत दिखा दिखाने वाली फिल्में नहीं बना सकता। फिल्म के बारे में बात करते हुए सनोज मिश्रा ने कहा, यह फिल्म एक पॉलिटिशियन और गांव की गरीब लड़की की प्रेम कहानी है। यह एक विशुद्ध लव स्टोरी है, जो मणिपुर के वॉयलेंस से होकर गुजरती है। यह बहुत ही संवेदनशील विषय है, इसलिए फिल्म की कहानी के बारे में अभी विस्तार से नहीं बता पाऊंगा।
फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के जरिए एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। रंग मंच की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है। अमित राव ने कहा, मुझे काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैने कभी फिल्मों में एक्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस फिल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्र ने मुझसे संपर्क किया और फिल्म की कहानी सुनाई तो इस फिल्म में काम करने से खुद को नहीं रोक पाया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत का यह अच्छा समय है। मैं समझता हूं कि इस फिल्म में अभिनय की सारी भावनाएं व्यक्त कर पाऊंगा।
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के सह -निर्माता यामीन खान, जावेद देवरियावाले ,धीरेंद्र ठाकुर, और संजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी एक खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन जारी है। इस औसर पर अपूर्वा दत्ता, दीपक सुथा, महमूद अली, महिमा गुप्ता , श्वेता, ज्ञान चंद्र, शिव आर्यन, पप्पू यादव उपस्थित थे ।