- Home
- मनोरंजन
-
-अनिल बेदाग़-
फिल्म फायनान्स के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय रहे आनंद शुक्ला ने अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगमन करते हुये फ़िल्म "लाईफ ईज गुड" का निर्माण किया है। यह महज फिल्म नहीं पर फ़िल्म इंडस्ट्री में आनंद शुक्ला के लंबे अनुभव का निचोड़ भी है। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि संवेदनशीलता फ़िल्म की सफलता कुंजी है और इसी वजह से उनकी यह फिल्म इमोशन्स से सराबोर बन पड़ी है। सुजीत सेन लिखित कहानी पर बनी इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अनंत नारायण महादेवन। फ़िल्म के सह-निर्माता राजेन्द्र सिंघवी और केतन जैन हैं। इसके प्रमुख कलाकार हैं जैकी श्रॉफ, बेबी सना, अनन्या, स्वानंद वर्मा, अंकिता, रजित कपूर, सुनीता सेन गुप्ता, दर्शन जरीवाला और मोहन कपूर। इन कलाकारों को चमकाती इस फ़िल्म का पोस्टर 27 सितंबर को रिलीज किया गया।
अपनी फिल्म के रिलीज के कगार पर पहुंचने से खुश आनंद शुक्ला फिल्म के विषय के बारे में कहते हैं कि यहां कहानी में मानवीय संवेदनाएं पिरोयी गयी हैं। कोरोना महामारी से पूर्व अमूमन हर किसी को जिंदगी से शिकायत थी और शिकायत का सुर यही होता था कि उसकी जिंदगी अभावों से भरी पड़ी है और हर चीज की कमी है। पर इस महामारी के चलते लोगों को एहसास हुआ कि जिंदगी ने उन्हें काफी कुछ दिया है और उन्हें जिंदगी का अर्थ समझ में आया। ज़िन्दगी के प्रति लोगों के दृष्टिकोण में बदलाव आया है और वे जिंदगी को सकारात्मकता के नज़रिये से देखने लगे। मेरी फिल्म भी जिंदगी की सकारात्मकता से देखने का संदेश लिये हुये है और यह सकारात्मकता फिल्म के शीर्षक से भी छलकती है।
फिल्म में निश्छल प्यार की कहानी प्रस्तुत की गयी है और यह दर्शाया गया है कि अकेलेपन की जिंदगी जी रहे एक अधेड़ उम्र के आदमी के परिचय में जब एक मासूम बच्ची आती है तो उनके बीच कैसा लगाव हो जाता है। निस्वार्थ रिश्ते को यहां भावनात्मक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में आपसी संबंध पीछे छूटने लगे हैं, ऐसे में यह फिल्म दर्शाती है कि संबंधों में मधुरता हो तो जिंदगी कितनी खुशनुमा बन जाती है।"लाईफ ईज गुड" की प्रमुख शूटिंग महाबलेश्वर की नयनाभिराम वादियों में की गयी है और पहाड़ी लोकेशन की खूबसूरती ने फिल्म में चार चांद लगा दिये हैं।
संवेदनशील फिल्में हमेशा से ही दर्शकों की पहली पसंद बनी रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि संवेदनशीलता से लबालब यह फ़िल्म जब 9 दिसंबर को प्रदर्शित होगी तब दर्शक इसे शर्तिया हाथों-हाथ लेंगे। -
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : भारतीय फोन निर्माता लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी स्मार्टफोन कैटेगरी को एंडॉर्स करने के लिए यंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है, साथ ही कंपनी ने लावा ब्लेज़ प्रो का लॉन्च भी किया है।लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत कार्तिक आर्यन, एनर्जी से भरपूर, बहुमुखी व्यक्तित्व वाले सेल्फ-मेड स्टार हैं। उनकी प्रगतिशील, आधुनिक एवं चुनौतीपूर्ण भावना लावा के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं।
ब्राण्ड के साथ इस नई साझेदारी पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘‘स्वदेशी ब्राण्ड लावा के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसने अपने आप को अग्रणी भारतीय आधुनिक स्मार्टफोन कंपनी के रूप में मजबूती से स्थापित किया है। यह देखकर अच्छा लगता है कि लावा आधुनिक तकनीकों के साथ देश के युवाओं को लुभा रही है। मुझे विश्वास है कि आज की पीढ़ी में नया बदलाव लाने की क्षमता है और इसके लिए हमें उन्हें सशक्त बनाना होगा।
‘‘लावा के लिए कार्तिक आर्यन को साईन करना परफेक्ट फिट है। दोनों अपनी-अपनी इंडस्ट्री में नियमों को चुनौतियां देते हुए नई उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। कार्तिक के शानदार परफोर्मेन्स के चलते उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक है, इसी तरह लावा के नए आकर्षक लॉन्च स्मार्टफोन सेगमेन्ट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। हम स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट भारतीय स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के मिशन की ओर अग्रसर हैं और कार्तिक के स्टारडम एवं उनके व्यक्तित्व के साथ हम अपने इस मिशन को तेज़ी से हासिल कर सकेंगे।’ मुग्ध रजित, हैड ऑफ मार्केटिंग, सेल्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी, लावा ने कहा।जल्द ही लावा कार्तिक आर्यन और अपने स्मार्टफोन्स की रेंज के साथ 360 डिग्री मार्केटिंग कैंपेन की शुरूआत भी करेगी।
गुणवत्ता और इनोवेशन्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए गहन अनुसंधान के बाद लावा के प्रोडक्ट्स तैयार किए जाते हैं। लावा अपने उपभोक्ताओं के लिए फीचर्स के युक्त स्मार्टफोन लाती है जो उन्हें उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। कार्तिक आर्यन को ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त कर, लावा ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओं, खासतौर पर मिलेनियल्स और जनरेशन-ज़ी को लुभावना चाहती है। -
दिल्ली : गजोधर नाम से पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। दिल्ली के एक होटल में वर्कआउट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। उनके परिवार ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। इस बीच उनके परिवार और साथ काम करने वालों की तरफ से लगातार अपडेट्स मिल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी आई थी लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बड़ा सदमा दे दिया है।वर्कआउट के दौरान पड़ा दौरा
बता दें कि राजू, दिल्ली के एक होटल में रुके थे और वहीं के जिम में वह वर्कआउट कर रहे थे। वर्कआउट के दौरान राजू की तबीयत बिगड़ गई थी और ट्रेडमिल पर गिर पड़े थे। राजू को फिर तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में उनका इलाज चल रहा था। राजू के करीबियों ने जानकारी दी थी कि उनको ब्रेन इंजरी हो गई थी। हार्ट अटैक के बाद गिरने से काफी देर तक दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंची थी। डॉक्टर्स ने बताया था कि उनको होश में आने में वक्त लग सकता है। इलाज के बीच उनकी बॉडी में कुछ मूवमेंट की रिपोर्ट्स भी थीं।
लोगों को खूब हंसाया
राजू के बारे में बता दें कि वह कई पॉपुलर शोज में काम कर चुके थे। वह देश के पॉपुलर कॉमेडियन थे। उन्होंने द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज किए। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे जैसे मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह इंडियन लाफ्टर चैम्पियन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे।
कॉमेडी स्ट्रगल पर की थी बात
एक इंटरव्यू में राजू ने कॉमेडी शोज को लेकर कहा था, 'जब मैं मुंबई आया था तब लोग कॉमेडियन को ज्यादा कुछ नहीं समझते थे। उस वक्त तो जोक्स जॉनी वॉकर से शुरू होकर जॉनी वॉकर तक खत्म हो जाती है। उस वक्त स्टैंड अप कॉमेडी की कोई जगह नहीं होती थी तो तब जो जगह मुझे चाहिए थी वो मिली नहीं।'
ऑटो भी चलाया
राजू जब मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तब अपना गुजारा करने के लिए राजू ऑटो तक चलाते थे। इतना ही नहीं एक पैसेंजर की वजह से ही राजू को बड़ा ब्रेक मिला था। - अनिल बेदाग़ट्रेलर और सॉन्ग लॉन्च पर आए महेश मांजरेकर, महिमा चौधरी
मुंबई : जबरदस्त एक्शन, बेहतरीन कॉमेडी और रोमांस से भरपूर मराठी फिल्म 'राडा' 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।नवोदित अभिनेता आकाश शेट्टी 'राडा' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। निर्माता राम शेट्टी की मराठी फिल्म "राडा" के भव्य ट्रेलर और सांग लांच पर महाराष्ट्र के कल्चरल मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि महेश मांजरेकर, महिमा चौधरी, मिलिंद गुणाजी सहित कई हस्तियां बतौर मेहमान मौजूद थीं। निर्माता राम शेट्टी, निर्देशक रितेश सोपानराव नरवाडे की इस फ़िल्म में आकाश शेट्टी, योगिता चव्हाण, शिल्पा ठाकरे मुख्य भूमिका में हैं।