- Home
- मनोरंजन
-
-अनिल बेदाग-
मुंबई : संगीतकार तनिष्क बागची, जिन्हें अक्सर संगीत इंडस्ट्री की 'हिट मशीन' कहा जाता है, आज सोनी म्यूजिक पर फिल्म गोविंदा नाम मेरा से अपना नया ओरिजिनल ट्रैक 'बन शराबी' रिलीज किया। नया लव ट्रैक प्लेबैक गायक जुबिन नौटियाल के साथ मेगा हिट गीत 'रातन लंबियां' के बाद उनका दूसरा कोलैबोरेशन है। प्रेम गाथा उन जटिल भावनाओं को व्यक्त करती है जो प्रेमी एक रिश्ते में अनुभव करते हैं।इस साल के सर्वश्रेष्ठ लव सॉन्ग में से एक के संगीतकार और गीतकार बागची अपने प्यार के नए श्रम से बहुत खुश हैं। "हम रोमांटिक ग़ज़लों पर बड़े हुए हैं, और यह गीत 'बन शराबी' उन प्रेमियों के लिए हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है जो प्यार में पागल हैं और एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं से नशे में महसूस करते हैं। जबकि इस साल डांस नंबर बेहद लोकप्रिय रहे हैं, और प्रेरक रील सोशल मीडिया पर, हमें उम्मीद है कि इस गीत के साथ सॉफ्ट ट्रैक का एक नया चलन स्थापित होगा।"प्रतिभावान संगीतकार के पास आने वाले महीनों में दिल को छू लेने वाले संगीत की एक विशाल लिस्ट है, जिसमें रोहित शेट्टी की भारतीय पुलिस बल, अजय देवगन की भोला और लव रंजन की अनाम अगली फिल्म शामिल है। -
एजेंसी
नई दिल्ली : 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदाव लैपिड ने हिंदी फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार करने वाली‘ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया. मामले को तूल पकड़ता देख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी बोर्ड ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :बोर्ड का बयान जूरी प्रमुख और इजराइली फिल्म निर्माता नदाव लैपिड की टिप्पणी पर आया. गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए नदाव लैपिड ने कहा था कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह 'परेशान और हैरान' हैं.जूरी प्रमुख और इजराइली फिल्म निर्माता नदाव लैपिड ने कहा, “मैं इस भावना को आपके साथ खुले तौर पर साझा करने में सहज महसूस कर रहा हूं, क्योंकि महोत्सव की भावना वास्तव में आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार कर सकती है जो कला और जीवन के लिए जरूरी है.”विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' 90 के दशक में उग्रवाद के चरम पर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. भाजपा नेताओं द्वारा प्रचारित फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही, लेकिन इसे सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के आरोपों का सामना करना पड़ा.जहां कुछ लोगों ने नदाव लैपिड की "प्रचार को बढ़ावा देने" के लिए प्रशंसा की है, वहीं अन्य लोगों ने उन पर कश्मीरी पंडितों की पीड़ा के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. इस ताजा विवाद के बीच, आईएफएफआई जूरी बोर्ड ने आज एक बयान जारी कर कहा कि जूरी प्रमुख और इजराइली फिल्म निर्माता नदाव लैपिड ने फिल्म के बारे में जो कुछ भी कहा है, वह उनकी "व्यक्तिगत राय" है.बोर्ड ने कहा, "जूरी बोर्ड की आधिकारिक प्रस्तुति में महोत्सव निदेशक और आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जहां हम 4 जूरी मौजूद थे और प्रेस के साथ बातचीत की, हमने कभी भी अपनी पसंद या नापसंद के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया. दोनों ही हमारी आधिकारिक सामूहिक राय थी.""जूरी के रूप में, हमें फिल्म की तकनीकी, सौंदर्य गुणवत्ता और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रासंगिकता का न्याय करने के लिए नियुक्त किया गया है. हम किसी भी फिल्म पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी में शामिल नहीं होते हैं और यदि यह किया जाता है, तो यह पूरी तरह से व्यक्तिगत है."भारत में इजराइल के राजदूत नौर गिलोन ने एक ट्विटर थ्रेड में, कहा कि मिस्टर लैपिड को "शर्म आनी चाहिए". "आपने @IFFIGoa में जूरी पैनल की अध्यक्षता करने के लिए भारतीय निमंत्रण के साथ-साथ उस भरोसे, सम्मान और आतिथ्य का दुरुपयोग किया है जो उन्होंने आपको दिया है." इसके साथ ही उन्होने कहा, "मैं कोई फिल्म विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन मुझे पता है कि ऐतिहासिक घटनाओं का गहराई से अध्ययन करने से पहले उनके बारे में बात करना असंवेदनशील है."अभिनेता अनुपम खेर, जिन्होंने फिल्म में नायक की भूमिका निभाई थी. उन्होने भी इज़राइली फिल्म निर्माता की आलोचना की. अभिनेता ने कहा, "भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है." -
कुमार समत वरिष्ठ पत्रकार
मुम्बई : गुजरे जमाने में अपने अंदाज में रोल अदा करके बिहारी बाबू के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की तरह रोल पेश कर बिहार के युवा स्टार हेमंत झा ने हाल में मनीलांड्रिंग पर रिलीज "धारावी बैंक" वेब सीरीज में यह कमी पूरी कर दी है।
एम्.एक्स.प्लेयर चैनल पर गत 19 नवम्बर को रिलीज हुए इस सीरीज में ज़माने के मशहूर स्टार सुनील सेठी, विवेक ओवराय एवं अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी के साथ मिथिलांचल से आने वाले युवा स्टार हेमंत झा ने अपनी अदा पेश कर इस कमी को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
दुबई में धमाल मचाने वाले हेमंत पिछले दो दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कई सीरीज एवं फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार की भूमिका अदा कर चुके हैं।"धारावी बैंक" में युवा स्टार हेमंत उसी अंदाज में विल्डरों को हड़काते एवं उन पर फायरिंग करते दिखाई दिए हैं जैसे बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध कभी शत्रुघ्न सिन्हा की भूमिका होती थी।
हेमंत बिहार के मधुबनी जिले के मैलाम गांव के रहने वाले हैं।इनकी शिक्षा पटना में हुयी।इन्होंने बीकॉम तक शिक्षा ग्रहण कर अभिनय की ओर रुख किया।हालांकि इनके परिवार का इस इंडस्ट्री से कोई सरोकार नहीं था।पिता दिनेश झा बिहार के चर्चित पत्रकार रहे हैं।
हेमंत आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से स्वीकृत कलाकार है।उन्होंने सीरियल प्रतिज्ञा, ज्योति,सीआईडी,आहत,क्राइम पेट्रोल,शैतान एवं सावधान इंडिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।इसके अलावासुजीत सरकार द्वारा निर्मित एमटीवी के लिए लघु फिल्म में काम किया है।
हेमंत ने वेब-श्रृंखला - एमएक्स प्लेयर के लिए धारावी बैंक, नेटफ्लिक्स के लिए मोनिका ओह माय डार्लिंग, अमेज़ॅन के लिए विशेष ऑप्स, वूट के लिए साइबर युद्ध, फ्लिप कार्ट के लिए कौन ..आदि में रोल अदा किये हैं। कुछ अन्य परियोजनाओं पर इनका काम चल रहा है।एल.एस। -
-अनिल बेदाग-
मुंबई : महान गायिका आशा भोसले ने अपने संगीत के सफर दौरान किस्म किस्म के हजारों गीत गाये हैं। फिर चाहे वह रोमांटिक गीत हो या कैबरे या मुजरा हो या फिर भजन। पर यह भी सही है कि आशा भोसले को कभी सिम्फनी के लिये अपनी आवाज देने का मौका नहीं मिला। स्वयं उनके दिल में भी यह बात लंबे समय से खटक रही थी। सिम्फनी के लिये अपनी आवाज देने की उनकी बरसों पुरानी तमन्ना थी और उनकी यह तमन्ना फिल्म "लाइफ ईज गुड" के तहत अब पूरी हुई है। मुख्य भूमिका में जैकी श्रॉफ को चमकाती इस फिल्म के निर्माता हैं आनंद शुक्ला और निर्देशक हैं अनंत नारायण महादेवन।आशाजी की दिली तमन्ना पूरी करने वाली इस सिम्फनी के बोल मानवेन्द्र ने लिखे हैं और इसे संगीत में पिरोया है अभिषेक रे ने। बोल हैं, "रुत भीगे तन घर आयी थी....."। सिम्फनी के लिये आशाजी की आवाज को याद करने के बारे में संगीतकार अभिषेक रे कहते है, " आशाजी से मेरा पुराना परिचय है। मैं उन्हें तब से जानता हूँ, जब मैं गुलजार साहब के साथ उनके अलबम "उदास पानी" के लिए जुड़ा हुआ था। जब मैं "लाइफ ईज गुड" के संगीत पर काम कर रहा था तो एक सिच्युएशन पर सिम्फनी का उपयोग करना सही लगा। मेरे मन में था कि मैंने कभी सिम्फनी के लिये अब तक आशाजी की आवाज नहीं सुनी है तो क्यों न इस सिम्फनी के लिये उनकी आवाज इस्तेमाल की जाए। जब मैने आशाजी से बात की तो वे बहुत खुश हो उठीं। बताया कि यह पहला मौका होगा जब वे सिम्फनी के लिये आवाज देंगी। उनकी यह खुशी तब दुगनी हो गयी, जब उन्हें यह पता चला चला कि फिल्म के नायक जैकी श्रॉफ हैं। वे उन्हें प्यार से जग्गु संबोधित करती हैं और अपने जग्गु की फिल्म के लिये अपना योगदान देने के लिए वे सहर्ष तैयार हो गईं।रिकार्डिंग वाले दिन भी उनका चेहरा खुशी से छलक रहा था। रिकार्डिंग पश्चात उन्होंने कहा,'आज का दिन मेरे लिये खास है। आज मेरी पुरानी चाह पूरी हुई है। मुझे कई बार यह लगता था कि शायद मेरी किस्मत में सिम्फनी के लिये आवाज देना नहीं लिखा है पर उपरवाले की मेहरबानी से यह मौका भी मिल गया और वह भी जग्गु की फिल्म के तहत। अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूँ कि मेरे संगीत में जो अधूरापन था, वह पूरा हो गया। आज मेरी गायिकी का सर्कल पूरा हो गया। सच में मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं।'आशा जी के श्रीमुख से अपनी तारीफ सुन जैकी श्रॉफ भी भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा,'मेरी पहली फिल्म हीरो की सफलता में संगीत का बड़ा योगदान था। तब से मुझे अच्छे संगीत की अहमियत पता चल गई थी। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि आशा जी जैसी महान गायिका को पहली बार सिम्फनी के लिए आवाज़ देने का मौका मेरी फिल्म के तहत मिला। यह सिम्फनी मेरे दिल के करीब रहेगी। क्योंकि इसमें आशा जी की आवाज़ समायी हुई है। अब इस फ़िल्म के कर्णप्रिय संगीत की बदौलत मैं गर्व से कह सकता हूँ कि "यस, लाइफ ईज गुड"।'इस सिम्फनी के बारे में अभिषेक रे का कहना है कि यह कहानी के मूड को प्रस्तुत करती है। इसके बोल में रुत का जिक्र है। जिस तरह रुत बदलती रहती है उसी तरह जिंदगी में भी बदलाव आते रहते हैं। बदलाव की यह प्रक्रिया इस फिल्म की कहानी की नींव है और सिम्फनी की बदौलत यह नींव और मजबूत हो गयी है।यह निर्माता आनंद शुक्ला की पहली फ़िल्म है। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि अपनी पहली फिल्म के तहत आशाजी का सिम्फनी का बरसों पुराना सपना सच हो जाएगा। आशा जी की गायिकी के कैरियर में अपनी फ़िल्म का महत्वपूर्ण योगदान देख अब वे भी फख्र से कहते हैं , 'लाइफ ईज गुड'। -
-अनिल बेदाग-मुंबई : अपने राजनैतिक करियर में तीन बार प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत रह चुके श्री अटल बिहारी वाजपेयी की ज़िन्दगी पर फिल्म बनने की जब से घोषणा हुई है, तब से ही दर्शकों के बीच इस बात को जानने की आतुरता है कि कौन सा अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर अटल जी की भूमिका निभाएगा जो कि एक उत्कृष्ट नेता रह चुके हैं। अब जब कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी यह किरदार निभाएंगे यह तय कर लिया गया है तो इससे दर्शकों के भीतर का उत्साह और भी बढ़ गया है। अटल जी की ज़िन्दगी पर बन रही यह फिल्म, ३ बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव निर्देशित करेंगे जो कि मराठी फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशकों में से एक हैं और इस फिल्म के लेखन उत्कर्ष नैथानी हैं ।फिल्म 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' भारत के एक सम्मानित नेता और सह-संस्थापकों में से एक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की ज़िन्दगी के इर्द-गिर्द घूमती है।अटल जी की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने कहा, “ अटल जी जैसे महान मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि भी थे। मेरे जैसे अभिनेता के लिए अटल जी का किरदार निभाना एक विशेषाधिकार की तरह है। ”राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने कहा, “एक निर्देशक के तौर पर मेरे लिए अटल जी की ज़िन्दगी से जुड़ी कहानी से बेहतर कोई कहानी हो ही नहीं सकती थी। इसके अलावा मेरे पास पंकज त्रिपाठी जैसे अभिनेता है और निर्माताओं का सहयोग भी है जो मुझे एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिल्म ‘अटल’ के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।"निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, “ जब से हम सभी ने फिल्म की चर्चा शुरू की थी, उस वक्त से ही पंकज त्रिपाठी हम सभी के दिमाग में थे। वर्तमान समय के बेहतरीन अभिनेताओं में शामिल पंकज जी को अटल जी की भूमिका में पाकर हम खुश हैं। इस फिल्म के अलावा रवि जाधव जैसे बेहतरीन निर्देशक इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जिसके अंदर अटल जी जैसे अनुकरणीय नेता की कहानी को बड़े परदे पर पेश करने की बेहतरीन कला है।"निर्माता संदीप सिंह ने कहा, “ भारत देश जल्द ही अटल जी के जीवन और उनकी राजनीतिक विचारधाराओं का जश्न मनाने जा रहा है। उनकी कहानी को जीवंत करने के लिए हमारे पास पंकज त्रिपाठी जी और रवि जाधव जी की शानदार जोड़ी है। हमारा लक्ष्य इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस 2023 के मौके पर रिलीज करना है, जो कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99वीं जयंती भी है।बता दें कि भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'अटल' विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और 70एमएम टॉकीज के जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है।
-
-अनिल बेदाग-
मुंबई : धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और शशांक खेतान द्वारा लिखित तथा निर्देशित, यह कॉमेडी थ्रिलर एक अंडरडॉग और उसके परिवार के पागलपन की कहानी कहती है।डिज़्नी+ हॉटस्टार इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी थ्रिलर, गोविंदा नाम मेरा लेकर आये हैं जिसमें देश के दिल की धड़कन, विक्की कौशल और सेन्सेशनल एक्टर कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह पारिवारिक मनोरंजन जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार पर विशेष रूप से रिलीज़ होगी।गौरव बनर्जी, हेड- कंटेंट, डिज्नी+ हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्नी स्टार का कहना है, "हमें अपने पार्टनर धर्मा के साथ साझेदारी में एक नई फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। शशांक खेतान की फिल्मों ने हमेशा युवा उपभोक्ताओं के दिल को छू लिया है और हमें विश्वास है कि गोविंदा नाम मेरा इस फिल्मोग्राफी में और अधिक जोड़ देगा।"प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, "गोविंदा नाम मेरा की रिलीज के साथ, धर्मा प्रोडक्शंस ने डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ अपनी पार्टनरशिप को और मजबूत किया है। हम विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के दमदार परफॉर्मेंस से भरी इस हॉलीडे स्पेशल फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार के दर्शकों के लिए एक्सक्लूसिव लाने के लिए उत्साहित हैं।"निर्देशक शशांक खेतान ने फिल्म के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "कॉमेडी की इस नये जॉनर पर काम करना आकर्षक था और एक प्रतिभाशाली स्टार कास्ट के साथ ने इसे आसान बना दिया।गोविंदा नाम मेरा एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है जो दर्शकों को फिल्म के अंत तक अनुमान लगाता दिखेगा। गोविंदा नाम मेरा एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है जो दर्शकों को फिल्म के अंत तक सोचते रह जायेंगे।अपूर्व मेहता ने कहाँ, हम धर्मा प्रोडक्शंस 'गोविंदा नाम मेरा' के लिए वास्तव में उत्साहित हैं क्योंकि यह हमारी पहली कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है। एक उत्साही और प्रतिभाशाली निर्देशक शशांक खेतान, प्रतिभाशाली कास्ट और डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ हमारी लंबी साझेदारी के साथ- हम फिल्म की कल्पना त्योहारी मौसम की छुट्टियों में सभी के घरों में संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए फिल्म की योजना कर रहे हैं। -
-अनिल बेदाग-
मुंबई : सूत्रों के अनुसार, बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और लेखक राज शांडिल्य को हेरा फेरी के निर्माताओं द्वारा हेरा फेरी की प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग को लिखने और निर्देशित करने के लिए संपर्क किया गया है। अफवाहों के अनुसार, सुपर स्टार अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 को अस्वीकार कर दिया है और इसलिए, "ड्रीम गर्ल" के निर्देशक राज शांडिल्य को स्क्रिप्ट लिखने और हेरा फेरी के तीसरे भाग को निर्देशित करने के लिए संपर्क किया गया है।राज शांडिल्य की हालिया फिल्म "ड्रीम गर्ल" बॉक्स ऑफिस पर सुपर सफल रही थी और वर्तमान में, राज "ड्रीम गर्ल 2" के निर्देशन में व्यस्त हैं। साथ ही, राज अपने रचनात्मक लेखन कौशल के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने नुसरत भरूचा की जनहित में जारी जैसे सामाजिक कारणों पर आधारित एक फिल्म भी बनाई है। आज की तारीख में कंटेंट ही राजा है और जब कंटेंट की बात आती है तो राज शांडिल्य को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है जो समय की जरूरत को समझते हैं। सूत्रों के अनुसार, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला फिल्म हेरा फेरी 3 की पटकथा लिखने, निर्देशन और विकास करने के लिए राज से संपर्क कर चुके है, इसलिए अगर हम राज को प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी का निर्देशन करते हुए देखें तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी। -
-अनिल बेदाग-
बिगबॉस का हिस्सा बनना चाहती है माही खान
मुंबई : जिंदगी में चाहे कितनी भी परेशानियां आएं। हार नहीं माननी चाहिए। अपने सपनों को उड़ान देने के लिए मेरठ से माही खान ने मुम्बई में कदम रखा। एक बेहतरीन कलाकार बनने की चाह में उन्होंने रंगमंच में अभिनय सीखा। शामक डावर जैसे कई अच्छे कोरियोग्राफरों से नृत्य सीखा। हॉर्स राइडिंग और बाइक राइडिंग सीखकर फिर अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा।माही अपने काम के प्रति ईमानदारी के साथ निष्ठा रखती है। माही ने कई फिल्म, विज्ञापन, शार्ट फिल्म और वेब सिरीज़ में काम किया है। लगभग 50 से अधिक क्राइम सीरीज में वह काम कर चुकी हैं और अभी भी कर रही है। उनकी आगामी फिल्म है निर्माता राकेश सबरवाल की सस्पेन्स और थ्रिल पर आधरित फिल्म 'तमसो मा ज्योतिर्गमय'। लेकिन इस फिल्म के नाम में परिवर्तन की संभावना है। इस फिल्म में माही का किरदार बेहद उम्दा है। माही के पास फिल्म 'गुड्डू और साक्षी', ज़ी टीवी पर बोधि टीवी प्रोडक्शन में बनी धारावाहिक 'फियर फ़ाइल सीजन 2', फिल्म 'हिडन कैमरा', वेब सिरीज़ ब्रीक्स, वैक्स, सिटी गर्ल 009, गुजराती फिल्म, जी अशोक की तमिल वेब सीरीज़, जैसे कई आगामी प्रोजेक्ट हैं।माही अभिनीत 'खून भरी मांग' और 'सुर सुरीली' अतरंगी टीवी पर आ रही है। हिंदी के अलावा वह गुजराती, तमिल, तेलगु आदि भाषाओं में काम कर रही हैं। निर्देशक गुरबीर ग्रेवाल की धारावाहिक 'पलटन' में माही ने अमित बहल के साथ काम किया है जो दूरदर्शन पर प्रसारित हुई। निर्देशक आशीष भेलकर की '31 दिवस' मराठी फिल्म, तारिक भट्ट की 'ज़िंदगी तुमसे', 'इन्नपू इल्लपु' तमिल फिल्म में आइटम गीत, 'बैचलर्स पार्ट 2' तेलगु फिल्म, फोज़िया आर्शी की 'दिमाग का दही', हॉटस्टार पर शार्ट फिल्म 'पीरिएड्स', शेमारू टीवी पर 'हैप्पी प्राइवेट सर्विस', सोनी लिव पर 'अनदेखी सीजन वन', बूम मूवी एप्प पर 'फ्रॉड सइयां' और 'मोहमाया' जैसे कई फिल्म और शार्ट फिल्म और वेब सिरीज़ में माही ने काम किया है। साथ ही म्यूजिक वीडियो में भी इनकी खूबसूरती और अनोखा अंदाज देखने को मिला जिसमें मुख्य रूप से रितेश कुमार रिट्ज रिकॉर्ड की कवर सांग 'कभी कभी मेरे दिल में', प्ले बॉय में अरविंदर सिंह के साथ 'इम्तिहान हो गई' के कवर सांग में, 'घर से निकलते ही' गीत के कवर सांग में माही का जलवा देखने योग्य था।माही खान ने कई विज्ञापन भी किये हैं जिनमें मुख्य रूप से अभिनेता दिलीप जोशी के साथ जिओ बनियान था। वह रैम्प शो का भी यह हिस्सा रही गीतांजलि ज्वेलर्स के रैम्प शो और दूसरे ज्वेलरी और कॉस्मेटिक ब्रांड्स के रैम्प शो में इनका अनोखा अंदाज दिखा।लव इसरानी की कोरियोग्राफी शूट में भी माही का काम देखने को मिला। माही ने चालीस से अधिक मैगजीन के लिए कवर शूट किया है जैसे मेरी सहेली, फेमिना मैगजीन, ग्लोबल मैगजीन, कविता मैगजीन, एम्ब्रासेस मैगजीन आदि। अभी हाल ही में अमेजोन प्राइम द्वारा रिलीज वूमेन सेरा मैगजीन के कवर पेज के लिए शूटिंग पूरा किया है।माही ने कम समय में ही अनेकों काम किये है और आगे वो इस सिलसिले को जारी रखी है। इसके लिए उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया है। जिसमें 'प्रिंस' मूवी की तरफ से उन्हें दस अवार्ड मिल चुके हैं। साथ ही नासिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड, फॉग अवार्ड आई फेफ़ा ऑस्ट्रेलिया अवार्ड आदि से वह सम्मानित हो चुकी है। माही के पास कई फिल्म, वेब सिरीज़, शार्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, अवार्ड, विज्ञापन और मॉडलिंग असाइनमेंट है।माही खान के काम के प्रति लगन को देख कर उन्हें लेडी नवाजुद्दीन सिद्दिकी कहकर पुकारते हैं। माही अमिताभ बच्चन की तरह ताउम्र काम करते रहना चाहती है। अभिनय उनके रग रग में बसा है और अभिनय ही उनके जिंदगी की प्रेरणा है। माही के अंदर अभिनय कूट कूट कर भरा है उनकी मेहनत रंग लाई और माही खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। माही अपने अभिनय से लोगों के दिल मे जगह बना चुकी है। माही की इच्छा है कि वह बिग बॉस का हिस्सा बने। बिग बॉस में यदि उन्हें मौका मिले तो वह जरूर जाएगी। सलमान खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं। माही का कहना है कि जीवन को जीने की कला आनी चाहिए। मुसीबत तो आएंगी मगर उसका सामना करने की शक्ति खुद में होनी चाहिए। इसके साथ ही इंसान को आत्मनिर्भर बनने चाहिए।एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड पर माही ने अफसोस जताते हुए एक नोट लिखा है कि यहां कोई किसी को उसके दुख के समय संभाल नहीं पाता जिससे वह डिप्रेशन में मौत को गले लगा लेता है, यह आश्चर्य की बात है। काश लोगों में सहयोग की भावना होती तो एक मासूम ज़िंदगी बच जाती। -
-अनिल बेदाग-
बॉलीवुड अभिनेत्री शमा सिकंदर हमेशा अपने फैशन सेंस और जीवंत व्यक्तित्व के साथ का नज़र आती रही हैं। शमा ने हमेशा अपने अद्भुत फैशन रुख के साथ सोशल मीडिया स्पेस का स्वामित्व किया है और हम हमेशा उनके पारंपरिक रूप से सुंदर दिखने से प्यार करते हैं कि वह देर से खेल रही हैं। वह एक प्राकृतिक सुंदरता होने के साथ-साथ एक परम स्टनर हैं।उनका हर पहनावा एक स्टाइल स्टेटमेंट रहा है और वह इनायत से अपने पहनावे के साथ किसी भी रूप में लालित्य लाती हैं। यह पारंपरिक ग्लैमर क्वीन हमारे दिलों की धड़कन को रोक देती है और हम उसे इसके लिए उन्हें पूरी तरह से प्यार करते हैं। शमा ने हमेशा अपने अद्भुत फैशन रुख के साथ समाचार जगत में सुर्खियां बटोरी हैं और हम हमेशा उनके पारंपरिक रूप से सुंदर दिखने से प्यार करते हैं जो वह भी खेलती रही हैं। साड़ी हमेशा एक गेम चेंजर होती है और हर कोई उन्हें क्लास और सहजता के साथ खींचने का प्रबंधन नहीं करता है, लेकिन शमा सिकंदर उनमें बहुत खूबसूरत लग रही हैंउनका इंस्टाग्राम ज्यादातर एक भारतीय अवतार के साथ-साथ महान शिष्टता को स्पोर्ट करता है। हम उसे प्यार करते रहे हैं और आप भी उसके फैशन सेंस से सबक लेंगे। इस साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधी शमा ने भी अद्भुत सफेद शादी की पोशाक से मीडिया के होश उड़ा दिए हैं। -
एजेंसी
'द कश्मीर फाइल्स' के बाद से ही फैन्स विवेक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है। विवेक ने अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ऐलान कर दिया है।
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री बीते दिनों फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा में थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब सपोर्ट किया और तगड़ी माउथ पब्लिसिटी के चलते अच्छा कलेक्शन भी किया। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद से ही फैन्स विवेक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है। विवेक ने अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ऐलान कर दिया है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं फिल्म के बारे में....15 अगस्त 2023 को रिलीज होगी फिल्मविवेक उन दर्शकों के लिए फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जो हमारे देश की जड़ों में हैं और दुनिया के लिए भी यह देखने के लिए कि हमारे देश ने वास्तव में क्या हासिल किया है। 'द वैक्सीन वॉर' की ग्लोबल रिलीज के लिए 15 अगस्त 2023 की डेट बुक की गई है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 11 से अधिक भाषाओं में रिलीज होगी।क्या बोले विवेक रंजन अग्निहोत्री'द वैक्सीन वॉर' को लेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, 'जब द कश्मीर फाइल्स को कोविड लॉकडाउन के दौरान पोस्टपोन कर दिया गया, तो मैंने इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया। फिर हमने ICMR और NIV के वैज्ञानिकों के साथ रिसर्च करना शुरू किया जिन्होंने हमारी अपनी वैक्सीन को संभव बनाया। उनके संघर्ष और बलिदान की कहानी जबरदस्त थी और रिसचर्स करते समय हम समझ गए कि कैसे इन वैज्ञानिकों ने भारत के खिलाफ न केवल विदेशी एजेंसियों बल्कि हमारे अपने लोगों द्वारा छेड़ा गया युद्ध लड़ा। फिर भी, हमने सबसे तेज, सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित टीका बनाकर महाशक्तियों के खिलाफ जीत हासिल की। मैंने सोचा कि इस कहानी को बताया जाना चाहिए ताकि हर भारतीय अपने देश पर गर्व महसूस कर सके। यह एक बायो-वार के बारे में भारत की पहली प्योर साइंस फिल्म होगी जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी।' -
-अनिल बेदाग-
मुंबई : मल्टी-प्लैटिनम सिंगर अरमान मलिक ने भूषण कुमार के साथ अपने नए गाने 'बस तुझसे प्यार हो' को आज रिलीज़ किया। रोमांस के राजकुमार ने पहली बार कंपोजर रोचक कोहली के साथ मिलकर कुमार द्वारा लिखे गए गीतों को जीवंत किया। सॉफ्ट और सोलफुल गाने में अरमान मलिक और वेदिका पिंटो नज़र आये और इस संगीत वीडियो को चरित देसाई ने डायरेक्ट किया है ।हिमाचल प्रदेश में सुरम्य पहाड़ों में फिल्माए गए इस गाने में प्यार के पुराने पलों को फिर से जीने और एक साथ खूबसूरत यादें बनाने के बारे में है। हाल ही में इस गाने का लांच इवेंट आयोजित किया गया था, जहाँ पर अरमान मलिक, वेदिका पिंटो, कुमार, रोचक कोहली और चरित देसाई सहित निर्माता भी मौजूद थे।अरमान मलिक कहते हैं, "'बस तुझसे प्यार हो' मेरे अब तक के पसंदीदा गानों में से एक है क्योंकि इसमें बहुत नया साउंड है जो आधुनिक और साथ ही पुरानी दुनिया के रोमांटिक आकर्षण को इतनी खूबसूरती से एक साथ लाता है। पहला डेमो सुनने से लेकर भूषण जी, रोचक, कुमार, वेदिका, चरित और इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों को 'बस तुझसे प्यार हो' से उतनी ही जल्दी प्यार हो जाएगा जितनी जल्दी हमें हो गया। "वेदिका पिंटो कहती हैं, “मुझे अरमान का म्यूज़िक बहुत पसंद है और निस्संदेह मुझे इस गाने की शूटिंग में बहुत मज़ा आया। जो चीज इसे और खास बनाती है वह यह है कि अरमान और मैं एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं और इस खूबसूरत गाने के लिए इतने लंबे समय के बाद फिर से जुड़ना बहुत ही अद्भुत एहसास था। ”रोचक कोहली कहते हैं, “बस तुझसे प्यार हो एक बहुत ही प्योर ट्रैक है मिलावटी नहीं है इसलिए हमने गाने की मेलोडी को अपबीट रखा साथ ही बहुत सॉफ्ट और मेलोडियस भी। अरमान की आवाज़ बहुत ही सुखदायक है और इस ट्रैक के लिए एकदम परफेक्ट है।”लिरिसिस्ट कुमार कहते हैं, " म्यूज़िक, गाने के बोल से लेकर वीडियो तक, मैं वास्तव में इस बात से बहुत खुश हूं जैसा हम चाहते थे। यह गाना वैसे ही निखर कर सामने आया है। मुझे पूरी उम्मीद है की श्रोता इस गाने करेंगे और आनंद उठाएंगे। " निर्देशक चरित देसाई ने कहा, "जैसे ही मैंने गाना सुना, वैचारिक रूप से मैं एक प्रेम कहानी की सेटिंग में एक खूबसूरत एस्पिरेशनल रोमांस क्रिएट करना चाहता था और इसे थोड़ा ड्रीम पैलेट के साथ पैड करना चाहता था। मैं चाहता था कि मेरे कैरेक्टर के बीच शारीरिक मेल मिलाप दिखाई दे और अरमान और वेदिका ने इसमें मेरी काफी मदद की। उन्होंने सब कुछ कोशिश की जो मैं गाने में दिखाना चाहता था।" -
एजेंसी
कपूर परिवार की बहू, यानि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रविवार को एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया। आलिया और रणबीर कपूर की गाड़ी रिलायंस हॉस्पिटल पहुंचने पर फैंस को पता चला कि गुड न्यूज कभी भी आ सकती है। कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके अपने मां बनने का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। अब फैंस आलिया भट्ट की बेटी की पहली तस्वीरें देखने और उसका नाम जानने को बेताब हैं।डांस रियलिटी शो में पहुंची थीं आलियाफिलहाल आलिया भट्ट की बेटी की फोटोज और उसका नाम रिवील नहीं किया गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने एक बार इस बारे में अपने दिल की बात शेयर की थी। बात एक डांस रियलिटी शो की है जिसमें आलिया भट्ट बतौर मेहमान पहुंची थीं। इस डांस शो में आलिया भट्ट ने बेटी होने पर अपने इमोशन्स शेयर किए थे।
छोटी लड़की ने दिया था ये क्यूट नामइसी शो में आलिया भट्ट ने एक छोटी लड़की से उनके नाम की स्पेलिंग बताने को कहा। छोटी लड़की बहुत कनफ्यूज हो गई और उसने आलिया भट्ट के नाम की स्पेलिंग बताई- ‘A-L-M-A-A.’ आलिया भट्ट को यह नाम बहुत प्यारा लगा और उन्होंने कहा- आलमा बहुत ही सुंदर नाम है, मैं अपनी बेटी का नाम आलमा रखूंगी।'
क्या होगा आलिया की बेटी का नाम?जाहिर तौर पर यह नाम आलिया भट्ट को बहुत अच्छा लगा था, लेकिन अब जब उन्हें भगवान ने सचमुच एक बेटी दी है तो देखना होगा कि क्या वह उसका नाम 'आलमा' ही रखती हैं या फिर रणबीर कपूर और परिवार के बाकी सदस्यों की सहमति से वह कोई और नाम अपनी बेटी के लिए चुनती हैं। हाल ही में नीतू कपूर ने दादी बनने पर अपने इमोशन्स शेयर करते हुए कहा था कि आलिया एक दम फर्स्ट क्लास है। -
-अनिल बेदाग-
मुंबई : बिग बॉस फेम अर्शी खान, पंकज बेरी, सुमेन्द्र तिवारी, आदी ईरानी और एकता जैन के अभिनय से सजी निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की हिंदी फिल्म "त्राहिमाम" का टीज़र और ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब प्रीव्यू थिएटर में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर गेस्ट के रूप में कई हस्तियां मौजूद रहीं। जिनमें मुख्य अतिथि राधे राधे बाबूजी, रोमिल चौधरी, अंजन भट्टाचार्य, लीना बोस, सुनील पाल, अभय शर्मा, असमा सय्यद और रुपाली भारद्वाज का नाम उल्लेखनीय है। अचलेश्वर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का टीज़र और ट्रेलर शानदार है।
निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि जब अत्याचार हद से अधिक बढ़ जाता है तो फिर त्राहिमाम की आवाजें आती हैं। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट भी यही है और इस वजह से इसका टाइटल त्राहिमाम रखा गया है।
फ़िल्म का ट्रेलर राजस्थान में खून खराबे का दौर दिखाता है। जुर्म और अपराधियों, पॉवर, क्रप्शन, दुश्मनी, शोषण की दास्तान सुनाती है फ़िल्म। फ़िल्म के कई संवाद यादगार हैं। एक डायलॉग है "सत्य नाम है मेरा, मुझे झूठ नहीं पसन्द।"फ़िल्म के निर्माता सुमेन्द्र तिवारी ने बताया कि राईटर सलमान जी ने मुझे जिस ढंग से त्राहिमाम की कहानी सुनाई, मुझे काफी अलग और यूनिक लगी। यह स्टोरी कानपुर के पास एक गांव की रियल स्टोरी पर आधारित है। जब शूटिंग शुरू करने जा रहे थे, तो शूटिंग से तीन दिन पहले कोरोना आ गया। लेकिन दुष्यंत को बधाई, उन्होंने कोरोना पीरियड में भी मुम्बई में इस पिक्चरर को फ़िल्माया, कामना है कि उनकी मेहनत सफल हो।
दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे बीच राधे राधे बाबूजी पधारे। राधे राधे बाबूजी पहली बार किसी फिल्मी इवेंट में आए हैं। मैं मीडिया का बेहद शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं एक साधारण परिवार से हूँ और यहाँ तक पहुंचा हूँ। यह फ़िल्म अर्शी खान की कुछ चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी। उनके साथ पंकज बेरी, आदी ईरानी, मुश्ताक खान, एकता जैन सहित कई कलाकारों ने उम्दा काम किया है।
ऎक्ट्रेस एकता जैन ने बताया कि दुष्यंत जी के साथ मेरी यह दूसरी फिल्म है। इस फ़िल्म में मैंने एक स्ट्रिक्ट वकील की भूमिका निभाई है।फ़िल्म के निर्माता सुमेन्द्र तिवारी, नीतू तिवारी और फहीम आर कुरैशी हैं। -
एजेंसी
सिद्धांत चतुर्वेदी, जैकी श्रॉफ, ईशान खट्टर और कटरीना कैफ की फिल्म एक बढ़िया एंटरटेनर है, जिसे देखकर आप खूब हंसेंगे। हालांकि इस फिल्म को आप अपने परिवार से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर पाएंगे।
क्या है कहानी: फिल्म की कहानी मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) की है, जो शुरू से ही भूत-प्रेत से काफी प्रेरित दिखते हैं। वो अपनी लाइफ में हमेशा ऐसा ही कुछ भूतिया करना चाहते हैं। ऐसे में एक पार्टी के दौरान कुछ ऐसा होता है जिसके बाद से इन दोनों को आत्माएं दिखने लगती हैं। इसके बाद दोनों के पास रागिनी (कटरीना कैफ) की आत्मा आती है और दोनों के साथ मिलकर एक बिजनेस शुरू करती है, जिससे आत्माओं को मुक्ति मिलती है और दूसरी ओर लोगों को भूत-प्रेत से छुटकारा। इस बीच रागिनी का फ्लैशबैक बताया जाता है कि कैसे उसकी मौत हुई और क्यों वो मेजर और गुल्लू के साथ ये काम कर रही है। फिल्म में विलेन आत्माराम के किरदार में जैकी श्रॉफ हैं। अब गुल्लू, मेजर और रागिनी मिलकर आत्माराम को हरा पाते हैं या नहीं, रागिनी की क्या है फ्लैशबैक स्टोरी और बहुत सारे अन्य सवालों के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
क्या कुछ है खास: फिल्म शुरुआती 2-5 मिनट से ही माहौल बांध देती है और हंसाना शुरू कर देती है। शुरुआत में ही कुछ काफी फनी डायलॉग्स हैं, जो आपको हंसाते हैं। फिल्म को जबरन खींचा नहीं गया है, जो एक अच्छी बात है और जल्दी ही फिल्म ट्रैक पर आती है, यानी कटरीना की एंट्री हो जाती है। फिल्म में 'गुल्लू स्पेशल'की रेसिपी भी सोचने में काफी बुरी लेकिन फिल्म में देखने में काफी मजेदार लगती है। फिल्म में आपको कुछ ऐसे एलिमेंट्स भी मिलेंगे, जिससे आप रियल लाइफ में भी कनेक्ट कर पाओ, जैसे पिता की बच्चों के फ्यूचर के लिए चिंता और फिर कभी कभी सख्त होना। इन सब चीजों के साथ ही साथ फिल्म का वॉयसओवर काफी शानदार है, खास तौर पर इंटरवेल वाला, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे। वहीं रागिनी की लव स्टोरी पर गुल्लू का रिएक्शन भी बहुत क्यूट है, जो आपको याद रह जाएगा। फिल्म में 'हीरो थीम', 'चूचा', 'राका' और 'रजनीकांत' जैसे कुछ सरप्राइज भी हैं।
कैसी है एक्टिंग और निर्देशन: फिल्म की शुरुआत होती है ईशान और सिद्धांत से, जिस में से सिद्धांत पंजाबी मुंडा है और सिद्धांत साउथ इंडियन, और मजेदार बात ये है कि दोनों ही अपने किरदार में जचते हैं। सिद्धांत ने कैरेक्टर की लाइन सही पकड़ी है वहीं ईशान ने इस किरदार को काफी खूबसूरती से निभाया है। ईशान की बोलचाल में साउथ इंडियन टच दिखता है, लेकिन वो कहीं से भी भारी नहीं पड़ता है। कटरीना ने भी फिल्म में ठीक काम किया है, हालांकि उनसे इससे बेहतर की उम्मीद थी। वहीं उनकी हिंदी आज भी काफी रटी रटाई लगती है। इन तीनों के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ ने बढ़िया काम किया है, एक ओर जहां उनका लुक फब रहा है तो दूसरी ओर उनकी आवाज ने भी जान डाली है। वहीं शीबा चड्ढा का जिक्र करे बिना ये फिल्म अधूरी है। शीबा ने बेहद मासूमियत से इस किरदार में जान डाली है। एक्टिंग के बाद, बात निर्देशन की करें तो फिल्म का निर्देशन गुरमीत ने किया है। जिनकी शुरुआत सीखते सीखते हुई है, निर्देशक की सीढ़ी तक वो धीरे-धीरे पहुंचे हैं और ये खूबसूरती उनके इस काम में दिखती है।
कहां खाई मात: फिल्म में जहां काफी चीजें अच्छी हैं, तो कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो बढ़िया हो सकती थीं। जैसे फिल्म में कई जगह वाट्सएप जोक्स का इस्तेमाल हुआ, जो काफी सालों से सुनते आ रहे हैं। कुछ सीन्स आप पुरानी फिल्मों में देख चुके हैं (जैसे स्लो कार सीन, हे बेबी में दिखा था), उन्हें कुछ अलग अंदाज में दिखाया जा सकता था। रागिनी और दुश्यंत की लव स्टोरी में डेप्थ नहीं दिखती है, हालांकि बाद में उसके लिए ही जंग लड़ी जाती है। फिल्म का पहला पार्ट जहां स्ट्रॉन्ग है, तो दूसरा पार्ट उससे कमतर साबित होता है। फिल्म के वीएफएक्स कार्टून नेटवर्क जैसे लगते हैं, और आखिरी में तो काफी कमजोर साबित होते हैं। इसके अलावा भी कुछ तकनीकी मुद्दों पर फिल्म में बेहतरीन की गुंजाइश दिखती है। फिल्म को हॉरर कॉमेडी कहा जा रहा है, जबकि हॉरर जैसा कुछ फील ही नहीं होता है।देखें या नहीं: कुल मिलाकर फोन भूत एक ऐसी फिल्म है, जिसे आप फैमिली से ज्यादा दोस्तों के साथ एन्जॉय करोगे। फिल्म का म्यूजिक अच्छा है, कहानी ठीक है और खूब कॉमेडी है। इसके साथ ही किरदारों ने अपने कैरेक्ट्स के साथ इंसाफ किया है। ऐसे में आप इस फिल्म को देख सकते हैं। -
एजेंसी
मुंबई : अक्षय ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है और अपनी पहली मराठी फिल्म का ऐलान किया है। अक्षय कुमार, निर्देशक महेश मांजरेकर की 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से मराठी डेब्यू करने को तैयार हैं।
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' एक्टर अक्षय कुमार बीते दिनों अपनी फिल्म राम सेतु को लेकर चर्चा में बने थे। अक्षय की राम सेतु ने अजय देवगन की थैंक गॉड को तो कलेक्शन में मात दे दी लेकिन फिर भी फिल्म बजट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। इस बीच अक्षय ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है और अपनी पहली मराठी फिल्म का ऐलान किया है। अक्षय कुमार, निर्देशक महेश मांजरेकर की 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से मराठी डेब्यू करने को तैयार हैं।
क्या होगा अक्षय का किरदार
'वेडात मराठे वीर दौडले सात' एक मराठी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का हाल ही में एक इवेंट आयोजित किया गया था, जिस में सलमान खान भी नजर आए। अक्षय ने मराठी डेब्यू और अपने किरदार पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरे लिए यह एक सपने के साकार होने जैसा है। मुझे लगता है बिग स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी महराज के किरदार को दर्शाना और निभाना खुद में ही एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जब मुझे राज ठाकरे ने ये किरदार निभाने के लिए कहा था, तो मैं पीछे हट गया था।'सात मराठा वीरों की कहानी है 'वेडात मराठे वीर दौडले सात'बता दें कि 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' में सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज ही नहीं बल्कि सात मराठा वीरों की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। ऐसे में जानकारी के मुताबिक फिल्म में छत्रपति शिवाजी बने अक्षय का किरदार काफी बड़ा नहीं लेकिन अहम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2023 में दिवाली पर रिलीज हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।अक्षय कुमार के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्सबात अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेट्स की करें तो मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' के साथ ही बॉलीवुड में वो ओ माय गॉड 2, गोरखा, बड़े मियां छोटे मियां, जॉली एलएलबी 3, सेल्फी, कैप्सूल गिल में नजर आएंगे। ये सभी फिल्में करीब करीब 2022-23 में रिलीज हो जाएंगी, जिन में उनके साथ अलग अलग सितारे नजर आएंगे। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म 'द एंड' से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। -
एजेंसी
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पॉपुलैरिटी इंटरनेशनल लेवल पर है। एक्टर की फिल्में और उनके गाने सुपरहिट रहते हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है। ज्योति सिंह ने दावा किया है कि एक्टर ने उन्हें अबॉर्शन (गर्भपात) के लिए मजबूर किया और आत्महत्या करने के लिए उकसाया। ज्योति ने पवन सिंह पर मानसिक रूप से हैरेस करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस केस की पड़ताल शुरू कर दी है और उधर पवन सिंह ने फिलहाल कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया।
पवन सिंह की मां-बहन करती थीं अत्याचार
पुलिस शिकायत में ज्योति सिंह ने बताया है कि 2018 में शादी के कुछ ही वक्त बाद पवन सिंह की मां और बहन ने लुक्स को लेकर ज्योति को ताने मारना शुरू कर दिया था। कंप्लेंट में ज्योति ने बताया कि मायके से मिले 50 लाख रुपये भी पवन सिंह की मां ने हड़प लिए थे। शिकायत के मुताबिक पवन सिंह की मां तकरीबन रोज ही ज्योति को गंदी गालियां दिया करती थीं।
पवन सिंह पर ज्योति ने लगाए ये गंभीर आरोप
ज्योति सिंह ने भोजपुरी सुपरस्टार के बारे में कई चौंकाने वाली बातें कही हैं। ज्योति ने बताया कि उन्हें पवन सिंह के घरवालों ने प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी दवाएं दीं, जिनके चलते उनका मिसकैरिज हो गया। ज्योति ने शिकायत पत्र में बताया है कि पवन सिंह अक्सर शराब पीकर घर आया करते थे और उनके साथ बदसलूकी करते थे। एक्टर ज्योति को आत्महत्या के लिए उकसाया करते थे।
पवन सिंह की पहली पत्नी ने कर लिया था सुसाइड
गौरतलब है कि पवन सिंह की पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद भोजपुरी सुपरस्टार ने दूसरी शादी की। ज्योति सिंह उनकी दूसरी पत्नी हैं जिनके साथ उनकी शादी अब टूटने की कगार पर है। ज्योति ने बताया है कि झगड़े के दौरान एक बार पवन सिंह के परिवार ने उनसे मर्सडीज की भी डिमांड की थी। -
-अनिल बेदाग-
मुंबई : अभिनेता के तौर पर जैकी श्रॉफ ने कई एक्शन फिल्में की हैं। अनेक फिल्मों में उन्होंने दिल धड़क स्टंट भी प्रस्तुत किये हैं। बतौर नायक अपनी पहली फिल्म 'हीरो' में वे मोटरसाइकिल रेस में हिस्सा लेते नज़र आये थे। वहीं उनके द्वारा अभिनीत एक फ़िल्म का नाम ही "स्टंटमैन" था। सांस रोक देने वाला स्टंट करना उनके लिये बाएं हाथ का खेल है। ऐसे जांबाज़ जैकी तब डर गये थे जब उन्हें साइकिल पर बैठने को कहा गया था।
किस्सा कुछ यूं हुआ कि जैकी हिल स्टेशन महाबलेश्वर में फिल्म "लाइफ ईज गुड" की शूटिंग में हिस्सा ले रहे थे। अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित की गयी फिल्म में अकेलेपन की जिंदगी जी रहे एक अधेड़ आदमी व एक बच्ची के बीच प्यार भरे रिश्ते की कहानी प्रस्तुत की गयी है। जैकी इसमें अधेड़ उम्र के रामेश्वर की भूमिका निभा रहे हैं। तो नन्हीं किशोरी की भूमिका में है सानिया अंक्लेसरिया। दृश्य यह था कि जैकी और सानिया महाबलेश्वर के बाज़ार से गुजर रहे होते हैं और स्कूल जा रही सानिया अपनी साइकिल पर जैकी को लिफ्ट ऑफर करती है। मासूम सानिया को देख जैकी पशोपेश में पड़ गये कि क्या यह बच्ची उनका भार वहन कर साइकिल चला पाएगी। बैलेंस रख पाएगी। अपनी दुविधा दूर करने के लिये जैकी ने अनंत महादेवन को यह सुझाव दिया कि क्यों न वे तेजी से चलते जाएं और साइकिल पर सवार सानिया से बातें करते जाएं। तब अनंत ने कहा कि यहां कहानी में परस्पर विश्वास की बात कही गयी है। अगर वे साइकिल पर सवार होंगे तो दर्शकों को यह समझने में देर नहीं लगेगी कि रामेश्वर को इस बच्ची की काबिलियत पर विश्वास है। जैकी के बात गले उतर गयी पर फिर भी वे साइकिल पर सवार होने से झिझक रहे थे। ऐसे में जैकी को विश्वास दिलवाने के लिये फिल्म के निर्माता आनंद शुक्ला आगे आये और वे साइकिल पर सवार हो गये। सानिया ने उन्हें लेकर दो-तीन राउन्ड लिये और यह देख जैकी को विश्वास हो गया कि सानिया के साथ साइकिल पर पीछे बैठने में कोई खतरा नहीं है। वे बेझिझक सानिया के पीछे बैठ गये और सानिया उन्हें बैठाकर आराम से साइकिल चलाती रही।
साइकिल चलाने में सानिया के कंट्रोल को देख जैकी उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और उन्होंने सानिया को चोकलेट का डिब्बा गिफ्ट कर दिया। जैकी ने जता दिया कि कलाकार की हौसला अफजाई कैसे की जाती है, फिर चाहे वह बाल कलाकार ही क्यों न हो।इंसानी रिश्तों की बुनियाद पर बनी संवेदनशील फ़िल्म "लाइफ ईज गुड" 9 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है। -
-अनिल बेदाग़-
मिस्टर मम्मी का ट्रेलर हुआ रिलीज़
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। वे अब कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ में साथ दिखाई देंगे। आज ‘मिस्टर मम्मी’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें फुल कॉमेडी देखने को मिल रही है। शाद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लाफ्टर राइड से भरी है, जो आपको गुदगुदाने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म की शूटिंग एक्सटेंसिवली इंग्लैंड में की गई है।
रियल लाइफ कपल के रील-लाइफ रीयूनियन को लेकर काफी उम्मीदों के बाद, इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म में रितेश एक क्रैंकी पीटी टीचर अमोल के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि जेनेलिया उनकी पत्नी गुग्लू की भूमिका में हैं। यह फिल्म एक मजेदार और अनोखी कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है।
टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी यह हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका में नज़र आयेंगे।शाद अली द्वारा निर्देशित 'मिस्टर मम्मी' टी-सीरीज, शिव अनंत और शाद अली द्वारा निर्मित है, जो 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।