- Home
- मनोरंजन
- मुंबई : मशहूर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान (Saumya Khan) की 2 फरवरी को मौत हो गई. जिस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है की सौम्या खान ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड किया हैं. मुंबई मिरर से बात करते इंस्पेक्टर पी भोसले ने बताय कि सौम्या खान की बॉडी म्हाडा कॉलोनी के बंगलों नंबर 19 के पहले मंजिल पर मिली थी. उन्होंने नींद की गोलियां डिप्रेशन के चलते खाई थी. इसके साथ पोस्टमार्टम में किसी भी तरह की दूसरी घटना की जानकारी नहीं मिलती है.
इसके साथ भोसले ने बताया कि जानकरी के मुताबिक सौम्या पारिवारिक समस्या से गुजर रही थी. मौत से पहले सौम्या ने पार्टी भी की थी. जिसके बाद सुबह 7 बजे लौटी और स्टूडियो के पहले मंजिल पर सो गई. लेकिन जब वो देर रात 10 बजे तक नीचे नहीं आई तो वहां मौजूद स्टाफ जानकारी के लिए पहले मंजिल पर गया जहां सौम्या गिरी पड़ी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.सौम्या की मौत के बाद सिंगर मीका सिंह ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी थी. - मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा दूसरी बार माता-पिता बन गये हैं. इस दंपति ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि घर में बेटी का आगमन हुआ है. यह जोड़ी सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बनी है. दोनों न 15 फरवरी को अपने घर में नन्ही परी का स्वागत किया.
शिल्पा शेट्टी ने कहा,'हमारी प्रार्थनाओं का जवाब एक चमत्कार के रूप में दिया गया है. कृतज्ञता के साथ हम अपनी छोटी परी के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हैं. समीशा शेट्टी कुंद्रा. 15 फरवरी 2020 को घर में जूनियर SSK का जन्म." बता दें कि, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने नवंबर 2009 में शादी की थी. साल 2012 में शिल्पा ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम विवान है. बता दें कि, राज कुंद्रा एक जानेमाने बिजनेसमैन हैं.
शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं. फिल्म में अभिमन्यु दसानी और जानीमानी यूट्यूबर शर्ली सेतिया भी हैं. फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी.
इसके अलावा शिल्पा फिल्मकार प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आयेंगी. फिल्म में परेश रावल, मिजान जाफरी और साउथ एक्टर प्रणित सुभाष भी लीड रोल में हैं. - नई दिल्ली। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपों का सामना कर रहीं कोरियोग्राफर फरहा खान, एक्टर रवीना टंडन और भारती सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले शख्स आशीष शिंदे ने ये मांग की है। आशीष ने राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इसके लिए पत्र लिखा है। इसमें तीनों सेलेब्स को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
शिंदे ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि इन तीनों फिल्मी सितारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आप तुरंत कार्रवाई करें और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को निर्देश दें। शिंदे ने घटना पर कहा है कि ना ही बीड के एसपी और ना ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन इस मामले में कोई जानकारी दे रहे हैं। ऐसे में, मैं और मेरे समुदाय के लोगों ने पुलिस महानिदेशक को एक चिट्ठी लिखी है।
बीते साल आशीष शिंदे ने ही रवीना टंडन, फरहा खान और भारती सिंह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। शिंदे एक लोकल एनजीओ के हेड हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बीड शहर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में रवीना, फरहा और भारती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। केस को बाद में मुंबई की मलाड पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके अधिकार क्षेत्र में ये आरोपी हैं। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत केस दर्ज कराया गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म डायरेक्टर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ टीवी शो पर ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर बीड में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि फ्लिपकार्ट के एक शो 'बैकबेंचर्स' में इन तीनों पर आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप है। ये शो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित किया गया था। इस शो को लेकर पंजाब में काफी विरोध हुआ है। पंजाब के कई जिलों में लोगों ने विरोध किया। क्रिश्चियन दलित फ्रंट के सदस्यों ने रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के पुतले जलाकर प्रदर्शन किया था। बाद में इन तीनों ने कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से माफी मांग ली थी लेकिन इसके बाद भी मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। -
मुम्बई : आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' 2020 की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। फिल्म हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है। इस साल आमिर सोलो रिलीज का मजा उठाएंगे। वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी से नोट के साथ अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' से करीना कपूर का खूबसूरत लुक शेयर किया है।
आमिर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर..बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर.. । हैप्पी वैलेंटाइन्स डे करीना! काश मैं हर फिल्म में आपके साथ रोमांस कर पाता, स्वाभाविकरूप से यह मेरे लिए प्यार होता।
बता दें कि 'लाल सिंह चड्डा' में आमिर खान को बड़े ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्म की प्रत्येक भूमिका में अपनी अधिकतम क्षमता के साथ गहराई में लीन होने के लिए जाने जाते हैं। चाहे फ़िल्म का किरदार हो या फिर लुक, अभिनेता हर बार सब कुछ परफेक्शन के साथ पेश करने में यकीन रखते है। टॉम हैंक्स की क्लासिक रीमेक, 'लाल सिंह चड्डा' अभिनेता पहले से ही फिल्म में अपनी उपस्थिति के लिए प्रशंसा का पात्र बने हुए है और फ़िल्म को अधिक प्रामाणिकता देने के लिए, निर्माता वास्तविक स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग कर रहे है।
अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। -
दक्षिण कोरियाई फिल्मकार बोंग जून-हो साल 2020 के ऑस्कर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया है. बोंग जून-हो ऐसे दूसरे निर्देशक बन गए हैं, जिन्हें गैर-अंग्रेजी भाषी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया है. साल 2018 में अल्फोंसो कुआरोन को यह अवॉर्ड मिला था. इस साल 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह के दौरान रविवार रात को बोंग को 'पैरासाइट' के लिए यह सम्मान दिया गया. उनके अलावा इस कैटेगरी में क्वेंटिन टारनटिनो (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड), टॉड फिलिप्स (जोकर) और सैम मेंडेस (1917) जैसे निर्देशक नॉमिनेट किया गया था.
इसके अलावा फिल्म 'पैरासाइट' को सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए भी ऑस्कर मिला है. फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में भी जीत हासिल की और फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के अन्य नामांकितों को हराया. इसे पहले फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फीचर फिल्म कहा जाता था.
दक्षिण कोरियाई वातावरण में बनी इस फिल्म ने गरीबी और अमीरी के बीच के अंतर को दिखाने की कोशिश की है. यह फिल्म ट्रैजिक-कॉमेडी विधा पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. इस फिल्म को लेकर खास बात यह कि पैरासाइट विदेशी मूल की फिल्म होने के बाद बेस्ट फिल्म ओवरसीज और बेस्ट दोनों का खिताब अपने नाम किया है. विदेशी मूल की भाषा वाली ऐसी चंद ही फिल्में होती हैं, जिन्हें इस तरह की सराहना मिली हो. बोंग जून-हू की फिल्म पैरासाइट ऐसी पहली एशियन फिल्म है जिसे ऑस्कर की बेस्ट फिल्म कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड लेते हुए बोंग ने कहा, "सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर अवॉर्ड पाने के बाद मैंने सोचा कि आज का काम पूरा हो चुका है. मैं आराम करने के लिए तैयार हो गया था."
बोंग ने अपने भाषण में दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेसे का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जब वे युवा थे, तब वह (मार्टिन) मेरे दिल की गहराई में उतर गए थे. साथ ही बोंग ने स्कोर्सेसे के कथन 'सबसे अधिक व्यक्तिगत, सबसे ज्यादा रचनात्मक है' को भी दोहराया. वहीं उन्होंने टारनटिनो को भी बेहतरीन काम के लिए सराहा और कहा, "क्वेंटिन, मुझे तुमसे प्यार है." -
अभिनेता जोक्विन फीनिक्स को 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' में दमदार अभिनय के लिए मिला है. इस कैटेगरी में उन्हें एडम ड्राइवर, लियोनाडरे डीकैप्रियो, एंटोनिया बैंडेरस और जॉनाथन प्राइस जैसे कलाकारों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली. अपना पहला ऑस्कर पाने के बाद फीनिक्स भावुक हो गए और अपने दिवंगत भाई रिवर के एक गीत को याद करते हुए कहा, "प्रेम के साथ बचाने के लिए दौड़ों और शांति आपका अनुसरण करेगी."
अभिनेता ने अन्याय के बारे में भी बात की और स्वाभाविक दुनिया को सम्मानित करते हुए कहा कि प्यार और जुनून को अपना मार्गदर्शक सिद्धांत बनने दें. वहीं दक्षिण कोरियाई फिल्मकार बोंग जून-हो साल 2020 के ऑस्कर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया है. बोंग जून-हो ऐसे दूसरे निर्देशक बन गए हैं, जिन्हें गैर-अंग्रेजी भाषी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया है. साल 2018 में अल्फोंसो कुआरोन को यह अवॉर्ड मिला था. फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में भी जीत हासिल की और फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के अन्य नामांकितों को हराया. इसे पहले फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फीचर फिल्म कहा जाता था. -
टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी और उनके ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस स्टार वेडिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं जो कि काफी पसंद किए जा रहे हैं और तेजी से वायरल भी हो रहे हैं. सुर्ख जोड़े में काम्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही शादी की खुशी काम्या और शलभ दोनों के ही चेहरों पर साफ दिखाई दे रही हैं.
काम्या पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं, ऐसे में उनके फैंस भी इस शादी के लिए काफी एक्साइटेड थे. काम्या की शादी की तैयारियां काफी वक्त से चल रही हैं. काम्या के दोस्तों, परिवार और फैंस के अलावा हर कोई अभिनेत्री को दुल्हन के रूप में देखने के लिए उत्सुक था. वहीं दुल्हन बनी काम्या को अब सभी शादी की बधाईयां दे रहे हैं. -
बॉलीवुड में पिछले काफी दिनों से संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'मुंबई सागा' चर्चा में बनी हुई है। बता दें इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, महेश मांजरेकर और प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक सामने आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
फिल्म में जॉन अब्राहम एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं जबकि उनके सामने एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर इमरान हाशमी होगें। अब इसके बाद संजय गुप्ता ने अब फिल्म के एक और अहम किरदार इमरान हाशमी का लुक शेयर किया है। खास बात ये है कि इमरान ने इस फिल्म में पुलिसवाले का रोल निभाया है।
सोशल मीडिया पर संजय ने इमरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मुंबई सागा की टीम का हर शख्स इस बात को लेकर बैचेन था कि इमरान हाशमी एक डेडली पुलिस वाले के किरदार को कैसे निभाएंगे। -
मुंबई: एक्ट्रेस नीरू बाजवा किसी पहचान की मोहताब नहीं हैं। 1998 में देव आनंद की फिल्म 'सोलह बरस की'से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नीरू बाजवा ने अब तक कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में नीर के घर किलकारी गूंजी है। 39 की एक्ट्रेस नेदो नन्हीं परियों को जन्म दिया है। इस बा की जानकारी नीरू की सिस्टर रुबीना बाजवा ने दी है। नीरू ने अपनी बेटियों का नाम आलिया और अकीरा रखा है।
बता दें कि नीरू की इससे पहले ही एक बेटी है, जिसका नाम अनन्या कौर जावंदा है। नीरू आए दिन फैंस के साथ अपनी और अनन्या की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नीरू ने बीते साल ही फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।
नीरू कई पंजाबी फिल्मों और साॅन्गस में काम कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'छड़ा' में देखा गया था। यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी। - मुंबई : एक्टर ऋषि कपूर की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऋषि कपूर को वायरल बुखार के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले सप्ताह उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी. ऋषि कपूर परिवार के एक करीबी सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि 67 वर्षीय अभिनेता को सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसी दिन अभिनेता ने टि्वटर पर कहा था कि वह घर वापस आ गए हैं और उनकी तबीयत ‘‘ठीक’’ है.
सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें वायरल बुखार के कारण दो दिन पहले दक्षिण मुंबई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.’’ अभिनेता करीब एक साल तक अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद गत वर्ष सितंबर में भारत लौटे थे. ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी बीमारी के लौट आने की अटकलों के बारे में कपूर ने सोमवार को टि्वटर पर स्पष्टीकरण दिया था.
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘प्रिय परिजनों, दोस्तों, दुश्मनों और शुभचिंतकों, मेरे स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता से अभिभूत हूं. शुक्रिया.... मैं पिछले 18 दिन से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण के कारण न्यूट्रोफिल कम हो गया था. मुझे संक्रमण हो गया था, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.’’
- नई दिल्ली: दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने घर आ गई हैं. बीते 18 जनवरी सड़क दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. शबाना आजमी ने घर आने की जानकारी फैन्स को ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: "मेरी रिकवरी के लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वापस घर आ गई हूं धन्यवाद. डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ द्वारा प्रदान की गई देखभाल के लिए टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल की ऋणी और आभारी रहूंगी." शबाना आजमी ने इस तरह अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया.
शबाना आजमी (Shabana Azmi) को लेकर बीते जानकारी दी गई थी कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. गहन देखरेख में उनका इलाज जारी है. मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत स्थित बताई गई थी. शबाना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि शबाना आजमी की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. उनकी हालत अब स्थिर रहने लगी है. चिकित्सकों की गहन देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. - मुंबई : पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। 25 जनवरी को जगन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां बताया गया कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है। इसके बाद 27 जनवरी को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी और अभी भी वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो जगन शक्ति की पहली फिल्म 'मिशन मंगल' में लीड रोल निभाने वाले अक्षय कुमार उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जगन की तबीयत के बारे में सुनकर अक्षय को झटका लगा और उन्होंने तुरंत जगन की फैमिली से संपर्क किया। यह भी सुनने में आया है कि जगन के इलाज का पूरा खर्च अक्षय कुमार उठा रहे हैं।
जगन के मेंटॉर डायरेक्टर आर बाल्की ने 2 दिन पहले ही बताया कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार है। उन्होंने कहा, 'सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब चिंता किए जाने की कोई बात नहीं है।' 'मिशन मंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके दिलीप ताहिल ने मुंबई मिरर को बताया है कि अक्षय जगन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि अक्षय उन लोगों में से थे जिन्हें जगन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में पता चला और वही हर चीज का ध्यान रख रहे हैं।' - मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर में गम का माहौल है. उनकी कजिन सिस्टर नूर जहां का पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को निधन हो गया है. नूर जहां के छोटे भाई मंसूर ने इस खबर को कंफर्म किया है. बता दें कि नूर जहां लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रही थीं.
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज से मंसूर ने बहन की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. बता दें कि नूर शाहरुख खान की चचेरी बहन थीं. नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर के Qissa ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं. नूर उस वक्त चर्चा में रही थीं जब उन्होंने 2018 के आम चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था और बाद में उसे वापस ले लिया था. इसके अलावा नूर जहां से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
- बांदीपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) अब जल्द ही डिस्कवरी चैनल पर आने वाले चर्चित शो Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नजर आएंगे. रजनीकांत भारत के पहले सुपरस्टार हैं जिनके साथ इस शो की शूटिंग की जा रही है. बेयर ग्रिल्स अपनी टीम के साथ कर्नाटक के बांदीपुर फॉरेस्ट पहुंच चुके हैं.जानकारी के मुताबिक तीन दिन बांदीपुर फॉरेस्ट में इस कार्यक्रम की शूटिंग की जाएगी. शूटिंग के लिए रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स अपने क्रू के साथ सोमवार को मैसूर पहुंचे. रजनीकांत अपने परिवार के साथ फिलहाल एक रिसॉर्ट में रुके हैं. शो में बांदीपुर वाइल्ड लाइफ पार्क के बारे में बातचीत की जाएगी. बांदीपुर के साथ ही सुल्थान बधेरी रोड स्थित टाइगर रिजर्व में इसकी शूटिंग होगी.
- मुंबई : साल 2020 क्रिसमस पर अक्षय कुमार की बच्चन पांडे अब रिलीज नहीं होगी। इसकी नई तारीख का ऐलान अक्षय कुमार ने ट्टीट के जरिए किया है। बच्चन पांडे अब सीधे साल 2021 के लिए बुक की गई है। अपने नए खतरनाक लुक के साथ अक्षय ने इसकी जानकारी दी है कि 22 जनवरी 2021 को ये फिल्म रिलीज की जाएगी। अपने ट्टीट में अक्षय कुमार ने लिखा है कि आमिर खान हम सब दोस्त हैं। ये है बच्चन पांडे का नया लुक और नई रिलीज डेट। बता दें कि अक्षय कुमार के ट्टीट के कुछ समय पहले आमिर खान ने ट्टीट करके ये जानकारी दी थी कि कभी-कभी बातचीत से सब कुछ होता है।
आग्रह के बाद फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला को धन्यवाद। इसी ट्टीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने बच्चन पांडे की नई तारीख की घोषणा की है। देखा जाए तो बच्चन पांडे और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बीच साल 2020 की सबसे बड़ी और आखिरी टक्कर मानी जा रही थी। - मुम्बई : टीवी के छोटे पर्दे से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस साक्षी तंवर की एंट्री अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' में हो गई है। सूत्रों की मानें तो साक्षी इन दिनों अक्षय और मानुषी की फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में साक्षी का किरदार काफी महत्वपूर्ण होगा जो कि दर्शकों को काफी पसंद भी आएंगा। अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और साक्षी तंवर के अलावा फिल्म में संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद , आशुतोष राणा, गोविंद पांडे, ललित तिवारी (Lalit Tiwari), अजॉय चक्रवर्ती जैसे कई किरदार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार फिल्म में पृथवीराज चौहान के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं मानुषी छिल्लर फिल्म में संयोगिता के रोल में नजर आएंगी। अक्षय की यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही हैं और इसे प्रोड्यूस करने का जिम्मा आदित्य चोपड़ा ने उठाया है। यह फिल्म 13 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ 'गुड न्यूज़' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। - मुंबई : नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी चर्चा में है और चर्चा की वजह उनकी दरियादिली है एक बार फिर नेहा ने अपनी दरियादिली दिखाई है हाल ही में उन्होने एक फायरमैन यानि दमकल कर्मी को 2 लाख रुपए दिए हैं जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि वो इस समय इंडियन आइडल 11 की जज हैं। उन्होने सेट पर 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पेशल शो के दौरान ये सराहनीय काम किया है। इस मौके पर सेना के कई जवान, पुलिसवाले, सुरक्षाकर्मी और दमकल कर्मी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
नेहा कक्कड़ ने दमकल कर्मी बिपिन गणत्रा को दो लाख रुपये की मदद देने का वादा किया। बिपिन गनात्रा करीब 40 सालों से देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होने हजारों लोगों की जान बचाई है. यही कारण है कि उनको पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। नेहा कक्कड़ इस काम के बाद से लगातार चर्चा में छाई हुई हैं। -
बॉलीवुड स्टार और एक्स बिग बॉस के कंटेस्टेंट केआरके (KRK) ने अजय देवगन से सरेआम माफी मांग ली है। हाल ही में एक्टर ने कमेंट करते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर लिखा, ‘फिल्म तान्हाजी (Tanhaji: The Unsung Warrior) रिलीज के दूसरे सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसका मतलब कि ये फिल्म 250 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा छू सकती है। मतलब ये एक हिट है। मुझे अपने रिव्यू के लिए दुख है। अगर पब्लिक को फिल्म पसंद आती है तो क्योंकि जनता की आवाज नकारे खुदा।’
इससे पहले एक्टर ने तान्हाजी को वाहियात फिल्म बताया था। केआरके (KRK) ने लिखा था, ‘तान्हाजी एक वाहियात फिल्म है। पानीपत इस कूड़े से 10 गुणा बेहतर थी, और फिल्म बाजीराव-मस्तानी इस मीडियम फिल्म से 100 गुणा अच्छी थी। अब हर एक्टर को बाहुबली बनने की खुजली है और सभी इसमें बुरी तरह से फेल हुए हैं। मेरे हिसाब से इसे देखना समय की बर्बादी है।’
लेकिन फिल्म की धुआंधार कमाई ने केआरके (KRK) की भी बोलती बंद कर दी है। हालांकि ऐसा कम ही होता है कि केआरके (KRK) माफी मांग ले और वो भी बकायदा ट्वीट कर। - मुंबई : अभी हाल ही में खबरें आईं थी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं, हालांकि अब आलिया भट्ट का इस पर रिएक्शन आया है. आलिया भट्ट ने इन खबरों को गलत बताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस पोस्ट में लिखा, " उन सभी आर्टिकल्स के लिए जो कह रहे हैं कि मैंने खुद को फिल्म के सेट पर चोट पहुंचा ली है. यह सब सच नहीं है. वह एक पुरानी चोट थी, जो थोड़ी देर के लिए उभर गई थी, हालांकि एक दिन घर में आराम करने के बाद वह ठीक हो गई. कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ. मेरे साथ क्या हुआ है, उस पर लंबे-लंबे आर्टिकल लिखने से पहले कृप्या मुझ से एक बार पूछ लें."
आलिया भट्ट (Alia Bhatt Injured) ने आगे लिखा, "कुछ दिन आराम करने के बाद मैं वापस एक्शन में आ गई हूं और आज से मैं शूट शुरू कर रही हूं." आलिया भट्ट का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें, 'गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी. यह फिल्म इसी साल 11 सितंबर को रिलीज होगी.
-
नई दिल्ली: माइकल जैकसन (Michael Jackson) की तरह डांस करने की वजह से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) उर्फ बाबा जैकसन अब टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer)' में नजर आएंगे. बता दें, युवराज का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था, इस वीडियो में युवराज बिल्कुल माइकल जैकसन की तरह मून वॉक करते नजर आ रहे थे. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) उनके डांस से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने युवराज के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.
ऋतिक रोशन ने युवराज का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "सबसे स्मूद एयरवॉकर, यह आदमी कौन है?" ऋतिक रोशन के अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी युवराज के वीडियो को शेयर किया था. हालांकि, अब अपना टैलेंट युवराज 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में दिखाएंगे. इस अपकमिंग डांस रियलिटी शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस जज करेंगे. 'इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer)' को भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ होस्ट करेंगी. - मुंबई : आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार अभिनीत फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। यहां आयुष्मान और जितेन्द्र की जोड़ी साथ नजर आ रही है, और साथ ही है पूरा परिवार। फिल्म की झलक काफी दिलचस्प है। बता दें, फिल्म का ट्रेलर भी आज ही रिलीज किया जाएगा। समलैंगिक रिश्ते पर बनी यह फिल्म अपने पहले टीजर से ही सुर्खियों में है। फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।
फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द कुमार के साथ नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुऋषि, सुनीता राजवर अहम किरदारों में हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर कैमियो रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को हितेश केवल्या ने लिखा है और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। जबकि प्रोड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार। हमेशा अपनी फिल्मों के कंटेंट को लेकर सराहना पाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। आयुष्मान का कहना है कि ये फिल्म महत्वपूर्ण संदेश देती है और पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है।
आयुष्मान ने कहा, "एक इंटरटेनर होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनको इंटरटेन करना चाहता हूं। मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके। एक कलाकार के तौर पर उन्हें आपकी फिल्मों का आंनद लेते और विचार-विमर्श करने के साथ एक संदेश अपने साथ घर ले जाते हुए देखने से बेहतर भाव कुछ और हो ही नहीं सकता है.." - बेंगलुरू : आयकर अधिकारियों ने कोडुगु जिले के विराजपेट में दक्षिण भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के आवास और छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आयकर अधिकारियों ने सेरेनिटी मैरेज हॉल में भी छापे मारे जिसका मालिक उनका ही परिवार है.
सूत्रों के मुताबिक, आयकर अधिकारी गुरुवार सुबह तीन कारों में बेंगलुरु से विराजपेट पहुंचे. उस समय अभिनेत्री घर पर नहीं थीं और शूटिंग के लिए बाहर गयी हुयी थीं. आयकर अधिकारियों के वहां पहुंचने पर अभिनेत्री के माता-पिता निवास पर मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश से संबंधित दस्तावेज एकत्र और सत्यापित किए जा रहे हैं. रश्मिका ने कन्नड़ और तेलुगू की कई फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी नयी फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' अभी सिनेमाघरों में चल रही है. इसमें उन्होंने लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता महेश बाबू के साथ अभिनय किया है.
- नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर लेले' (Mr Lele) का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में वरुण धवन का अंदाज काफी अलग लग रहा है. पोस्टर में वरुण धवन के हाथ में बंदूक और कमर पर बेल्ट बांधे नजर आ रहे हैं. वरुण धवन के इस पोस्टर पर हर कोई खूब कमेंट कर रहा है, लेकिन इन सबमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के रिएक्शन ने सबका खूब ध्यान खींचा है. दरअसल, श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन की फिल्म मिस्टर लेले का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और ऐसा कमेंट किया, जिसे पढ़कर किसी को भी हंसी आ जाएगी.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने वरुण धवन का पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "ऐसा लग रहा है कि तुमने मेरे पापा का कच्छा चुरा लिया है. जबरदस्त है ये चिरकुट." श्रद्धा कपूर के साथ-साथ और भी कई बॉलीवुड कलाकारों ने वरुण धवन के पोस्टर पर कमेंट किया है. अर्जुन कपूर ने मिस्टर लेले का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "नटखट बालक." तो वहीं बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने वरुण धवन के पोस्टर पर कमेंट किया, "नाश्ते में खाए ये दूध और केले, खतरों से खेले ये बिल्कुल अकेले." - नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक' के निर्माताओं को एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को श्रेय (क्रेडिट) देने का गुरुवार को निर्देश दिया. अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश पंकज शर्मा ने कहा कि वकील अपर्णा भट्ट के सहयोग को मान्यता देना जरूरी है.
न्यायाधीश ने कहा कि अदालत का मानना है कि अंतरिम रोक की मांग वाली वादी की याचिका में आधार है और स्क्रीनिंग के दौरान वास्तविक फुटेज और तस्वीर में यह पंक्ति लिख उनके काम को मान्यता दी जाए कि ‘‘ महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन एवं शारीरिक हिंसा के खिलाफ अपर्णा भट्ट की लड़ाई जारी है.'
वकील अपर्णा भट्ट ने आवेदन दायर करते हुए कहा कि कई वर्षेां तक अग्रवाल के मामले का अदालत में प्रतिनिधित्व करने और फिल्म बनाने में मदद करने के बावजूद फिल्म में उन्हें कोई श्रेय (क्रेडिट) नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि फिल्मकारों ने फिल्म लिखने और उसकी शूटिंग में उनकी मदद ली लेकिन फिल्म में उन्हें कोई श्रेय नहीं दिया. -
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खिलाफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर कई लोग भड़काऊ ट्वीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बार वजह बना है अक्षय कुमार का नया टीवी एड. इस एड के चलते अब अक्षय कुमार के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी गई है. दरअसल अक्षय कुमार ने निरमा पाउडर एड शूट (Nirma TV AD) किया है. जिसमें अक्षय कुमार एक मराठा योद्धा बने है जो जंग जीतने के बाद राज्य में आता है तो उसके खराब कपड़े देख उसकी रानी नाराज हो जाती हैं. जिसके बाद ये योद्धा और उसकी पूरी सेना खुद ही निरमा पाउडर से अपने कपड़े धोते हैं.
इस एड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय और निरमा कंपनी को आड़े हाथ ले रहे हैं. उनका आरोप है कि अक्षय और कंपनी ने मराठा इतिहास का मजाक बनाने की कोशिश की है. ऐसे में अक्षय को इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिसके बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अक्षय कुमार और निरमा पाउडर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है.