- Home
- Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खैरागढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 04 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसंबर को शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने आज गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में गौरव दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गौरव दिवस के दिन जिले के सभी गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, जिले में संचालित हाट-बाजारों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य की जनता के नाम संदेश भी देंगे।