- Home
- Kabirdham
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुल 13 प्रकरण कायम किया गया आरै 24 जगह छापेमारी कार्यवाही किया गया।
आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही के दौरान 17.45 बल्क लीटर (96 पाव) देशी प्लेन शराब जप्त किया गया
कवर्धा : कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में शराब की अवैध बिक्री पर आबाकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले दो दिनों में शराब की अवैध बिक्री पर 13 प्रकरण कायम किया गया आरै 24 जगह छापेमारी कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर व जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.पी.एस दर्दी के मार्गदर्शन में 7 और 8 अक्टूबर को जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 13 प्रकरण कायम किया गया आरै 24 जगह छापेमारी कार्यवाही किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही के दौरान 17.45 बल्क लीटर (96 पाव) देशी प्लेन शराब जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध कुल (2) गैर जमानतीय प्रकरण धारा-34(1) क,34(2), 59(क) 34(1)ख- 1 प्रकरण ,36(क)- 5 प्रकरण,36(ब)-5 प्रकरण कायम किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी श्री दर्दी ने बताया कि 07 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम भालूचुवा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब का धारण, विक्रय किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उक्त ग्राम में रेड कार्यवाही में कमल हसन लहरे के रिहायशी मकान से 6.480 लीटर (36पाव) देशी प्लेन शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) व 59(क) का प्रकरण कायम किया गया तथा वृत्त कवर्धा में आदर्श नगर में वार्ड नंबर 06 में रामेश्वर ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर के रिहायशी मकान से 17 पाव 3.06 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त कर 34(1)ख आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया तथा देर रात को कवर्धा शहर के ढाबों की सघन जांच में रामभरोषा ढाबा, मंगलू ढाबा, सोनू ढाबा और पंजाबी ढाबा के विरुद्ध 36(क) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया।
उन्होंने बताया कि तथा 8 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम धोबघट्टी में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब का धारण, विक्रय किया जा रहा है। उक्त ग्राम में रेड कार्यवाही में फन्नीराम चंद्राकर के रिहायशी मकान से 5.940 लीटर (33 पौवा) देशी प्लेन शराब बरामद किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध 34(1) क, 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया तथा इसी दिन 36(सी) के 05 प्रकरण और 36(क) का एक प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, योगेश सोनी, तुलेश कुमार देशलहरे, मनीष साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक छोटेलाल अर्मो, लोकनाथ साहू, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, अमर पिल्ले नगर सैनिक राजेश धुर्वे, शेखरनाथ योगी, महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे और वाहन चालक डायमंड साहू, राजेश कौशिक, अनिल लहरे, संजय कोशले का महत्वपूर्ण योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महाराष्ट्र एवं गोवा में अब लगाई जाएगी ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ की दुकान
राज्य में वनधन विकास केन्द्रों द्वारा 130 से भी अधिक उत्पाद तैयार
कवर्धा में लगाया जा रहा शहद प्रसंस्करण का संयंत्र
उत्पादों की गुणवत्ता के लिए कानपुर के विशेषज्ञ सलाहकारों की ली जा रही मदद
कवर्धा : छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश के अन्य राज्यों में भी अब ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ ब्रांड के उत्पादों की मांग होने लगी है। ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ के उत्पाद की शुद्धता एवं गुणवत्ता के चलते छत्तीसगढ़ से बाहर महाराष्ट्र एवं गोवा राज्य में भी इसके विक्रय के लिए दुकानें लगाई जाएगी। जहां छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे। इस तरह अब छत्तीसगढ़ हर्बल की धूम देश के अन्य राज्यों तक पहुंच रही है।
गौरतलब है कि ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ ब्राड के अंतर्गत राज्य लघु वनोपज संघ के वन धन विकास केन्द्रों द्वारा उत्पादित 130 से भी अधिक उत्पाद है और कलेक्टर सेक्टर के अंतर्गत कार्यरत स्व सहायता समूह के 90 से भी ज्यादा उत्पाद हैं। ये उत्पाद अभी छत्तीसगढ़ में 32 संजीवनी दुकानों, धनवंतरी दुकानों, सी.एस.सी दुकानों, अमेजन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से बाजार में उपलब्ध है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ने विपणन के क्षेत्र में एक नयी उपलब्धि हासिल की है। अब छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद महराष्ट्र एवं गोवा राज्य में भी दुकानों में विकय के लिए उपलब्ध होंगे।
इस दिशा में नेचरो मेडेक्स प्रा. लि. पुणे का चयन संघ द्वारा ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ के उत्पादों को महराष्ट्र एवं गोवा राज्य में विपणन के लिए प्रथम चरण में किया जा चुका है। अन्य राज्यों से भी निजी निवेशकर्ता और वितरक ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ के उत्पाद की राज्य में सफलता को देखते हुए अपनी रूचि प्रदर्शित कर रहे हैं, जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ ने भारत के विभिन्न प्रदेशों से विपणन के लिए राज्य स्तरीय संवितरकों की इच्छुक पार्टियों से रूचि आमंत्रित की हैं।महाराष्ट्र एवं गोवा में राज्य स्तरीय संवितरक के चयन के फलस्वरूप अब वहां के निवासियों को ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ ब्रांड की अनमोल शुद्धता का आनंद नजदीकी रिटेल दुकानों से प्राप्त करने का लाभ मिलेगा। देश के अन्य राज्यों में भी संवितरक की पहचान/संवितरक के चयन की प्रक्रिया कमिक रूप से जारी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में देश में ‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ की बढ़ती हुए मांग को देखते हुए वन धन विकास केंद्रों के विकास एवं आधुनिकीकरण की प्रक्रिया जारी है।
इस संबंध में प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला ने बताया कि कवर्धा वन धन विकास केंद्र में शहद प्रसंस्करण के लिए एक नया संयंत्र लगाया जा रहा जा रहा है। इसी तरह आसना जगदलपुर में नवीन उन्नत काजू प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की जा रही है। धमतरी के दुगली में एलोविरा उत्पादों को बनाने के लिए तथा बरोण्डा, रायपुर में प्रीमियम जामुन जूस को बनाने के लिए इकाईयों की स्थापना की जा रही है। इसी प्रकार अन्य वन धन विकास केंद्र इकाईयों में आई.आई.टी कानपुर के विशेषज्ञ सलाहकारों की राय लेकर सुधार किया जा रहा है एवं आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिससे कि उत्पादों की उच्च स्तरीय गुणवत्ता अनवरत बनी रहे।
छत्तीसगढ़ हर्बल्स के अंतर्गत विगत दो वर्षों से दीपावली के अवसर पर गिफ्ट पैक बाजार में लाया जा रहा है। इस बार भी छत्तीसगढ़ के लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद आकर्षक पैकेजिंग में उपलब्ध होते हैं, जिसमें गुणवत्ता और शुद्धता की गारंटी है। ये गिफ्ट पैकेट शीघ्र संजीवनी दुकानों, बड़े निजी रिटेल दुकानों, सी मार्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से विक्रय हेतु उपलब्ध हो होंगे।
वनोपज से बने हर्बल उत्पाद
‘छत्तीसगढ़ हर्बल’ ब्रांड में छत्तीसगढ़ के वनों से आदिवासी महिलाओं द्वारा संग्रहित और उनसे तैयार किए गए उत्पादों का विक्रय किया जाता है, जिसका उद्देश्य आदिवासियों एवं अन्य वनवासियों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान है। हर्बल ब्रांड में भृंगराज तेल, नीम तेल, हर्बल साबुन, च्यवनप्राश, शुद्ध शहद, सेनेटाइजर, हर्बल हवन सामग्री, बीज तेल, आंवला जूस, बेल शर्बत, जामुन जूस, महुआ आर.टी.एस, महुआ स्क्वैश, हर्बल कॉफ़ी, आंवला लच्छा, अचार, पाचक, कैंडी, बेल मुरब्बा, चाय उपलब्ध हैं। जबकि महुआ के लड्डू, जैम, कुकीज़, अचार, चिक्की, चंक्स और इमली के ब्रिक्स, कैंडी, कौंचपाक, इमली सॉस एवं जामुन चिप्स, मसाला गुड़ पाउडर एवं आयुर्वेद चूर्ण के विभिन्न उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में, हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे-श्री अकबर
कवर्धा : प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने गुरूवार को कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम परसवारा, रघुनाथपुर और ग्राम खैरझिटीकला में 3 विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए चेक वितरण किया। श्री अकबर ने विपत्तिग्रस्त परिवारों के घर पहुंचकर उनका दुख-दर्द बांटा और अपनी संवेदना प्रकट की। वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है। उन्होंने विपत्तिग्रस्त परिवार से चर्चा करते हुए कहा कि एक विधायक होने के नाते सदैव आपके सभी दुख-दर्द में शामिल रहूंगा और नियमानुसार योजनाओं का लाभ के माध्यम से सदैव समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करता रहूंगा।मंत्री श्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत कवर्धा तहसील के ग्राम परसवारा निवासी रोशन पटेल की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री मनोज पटेल (मृतक के पिता) को, ग्राम रघुनाथपुर निवासी तिरेखा नारंग की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री गेंदलाल नारंग (मृतिका के पति) को और ग्राम खैरझिटीकला निवासी धनैयाबाई की आगजनी से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री चिंताराम (मृतिका के पुत्र) को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत चार-चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इसी तरह मंत्री श्री अकबर ने ग्राम कुण्डपानी निवासी श्री अशोक यादव को आकाशीय बिजली गिरने से उनके 7 नग मवेशी, 3 नग दूधारू गाय, 1 नग बछड़ा, 3 नग गाय की मृत्यु हो जाने पर 90 हजार रूपए और ग्राम शीतलपानी निवासी श्री शेर सिंह बैगा को उनके 1 नग बैल की विषैले जीव के काटने से मृत्यु होने पर 20 हजार रूपए प्राकृतिक आपदा के तहत चेक वितरण किया। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल , जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री धनुकराम वर्मा, पार्षद श्री अशोक सिंह, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू, श्री गोरेलाल चंद्रवंशी, ग्राम खैरझिटी के सरपंच श्री पवन चंद्रौल, श्री लेखा राजपुत, श्री रजपाल साहू, श्री सीताराम साहू, श्री केवल चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने शोक संतप्त परिवार से भेंट-मुलाकात करते हुए कहा कि किसी भी परिवार के लिए हर सदस्य का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परिवार का चाहे वह छोटा या बड़ा या घर का मुखिया हो अकास्मात रूप से परिवार को छोड़कर चले जाना उस परिवार के लिए एक अपूर्णिय क्षति होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की अपूर्णिय क्षति को पूर्ति तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंत्री श्री अकबर ने कहा-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी 162 नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित किए जा रहे है
“कृष्ण कुंज“ मानव जीवन के सांस्कृतिक महत्व को आगे बढाएंगा-विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर
कबीरधाम : भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कृष्ण कुंज योजना के तहत कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में जिले का पहला कृष्ण कुंज का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर द्वारा किया गया। मंत्री श्री अकबर ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी 162 नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित जा रहे है। जन्माष्टमी के अवसर पर कवर्धा के समनापुर मार्ग के कृष्ण कुंज में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा सांस्कृतिक महत्व के पौधे जैसे चंदन, रूद्राक्ष, बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के एवं जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, गंगा बेर, शहतूत, तेंदू ,चिरौंजी, अनार, कैथा, नीम, गुलर, पलास, अमरूद, सीताफल, बेल, आंवला के पौधो का रोपण किया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि कवर्धा सहित जिले के पांच नगरीय निकाय सहसपुर लोहारा, पंडरिया, बोड़ला और पाण्डातराई में भी इस महत्वकांक्षी योजना के तहत कृष्ण कुंज विकसित किए जा रहे है। वर्चुअल लोकार्पण अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, एसडीओ श्री एमएस डोंगरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री लक्ष्मी नरायण सोनी सहित पाषर्द श्री अशोक सिंह, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री सुनील साहू, श्रीमती सुशीला धुर्वे, श्री संजय लांझी, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक सहित कवर्धा शहर के गणमान्य नागरिक, वन विभाग, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने ‘कृष्ण-कुंज’ योजना के उद्देश्यों को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री के श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप “वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, अपने सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उन्हें विशिष्ट पहचान देने के लिए इसका नाम ‘कृष्ण-कुंज’ रखा गया है। विगत वर्षों में शहरीकरण की वजह से हो रही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से इन पेड़ों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। आने वाली पीढ़ियों को इन पेड़ों के महत्व से जोड़ने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ की पहल की जा रही है। उन्होंने ने कहा कि सांस्कृतिक विविधताओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ का हर एक पर्व प्रकृति और आदिम संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इनके संरक्षण के लिए ही यहां के तीज-त्यौहारों को आम लोगों से जोड़ा गया और अब ‘कृष्ण-कुंज’ योजना के माध्यम से इन सांस्कृतिक महत्व के पेड़ों को सहेजने की अनुकरणीय पहल हो रही है। जो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर कल की ओर ले जाएगी और एक नए छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगी।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य के सभी चिन्हांकित 162 नगरीय निकायों में वन विभाग के माध्यम से आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्ण कुंज एक साथ विकसित किए जा रहे है। राज्य शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को विशेष ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में 2 करोड़ 20 लाख पौधो का रोपण किया जाएगा। जिसमें 1 करोड़ पौधा वन विभाग द्वारा और 1 करोड़ 20 लाख पौधा पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत जहां से भी पौधो की मांग आ रही है उसके आधार पर वन विभाग द्वारा घर तक पहंुचाकर उनकों पौधा देकर पौधारोपण के प्रति प्रेरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की प्रमुख नंदियों के दोनों तरफ जहां-जहां स्थान उपलब्ध है वहां 100 मीटर तक की चौड़ाई में पौधारोपण किया जाएगा।
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर 162 स्थलों को ’कृष्ण कुंज’ का लोकार्पण हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य हरियर छत्तीसगढ़, स्वस्थ छत्तीसगढ़ और पर्यावरण से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ है। उन्होंने बताया कि ’कृष्ण कुंज’ के माध्यम से हमारा छत्तीगढ़ राज्य हरियर और स्वस्थ बनेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ’कृष्ण कुंज’ की सौगात देकर हम सभी नगरवासियों को बहुत ही गौरवान्वित महसुस किए है। उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चंदन, रूद्राक्ष, बरगद, पीपल, कदंब जो पर्यावरण की संतुलन बनाएं रखता है और हमे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है साथ ही धार्मिक महत्वपूर्ण पौधा आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, गंगा बेर, शहतूत, तेंदू ,चिरौंजी, अनार, कैथा, नीम, गुलर, पलास, अमरूद, सीताफल, बेल, आंवला के पौधो का रोपण आज किया गया है। उन्होंने कहा कि ’कृष्ण कुंज’ को हम भगवान श्री कृष्ण को समर्पित करते है।
उल्लेखनीय है कि अब तक राज्य के 162 स्थलों को ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हांकित किया गया है। 162 स्थलों को ’कृष्ण कुंज’ पौधारोपण भी बड़ी उत्साह के साथ किया गया। कृष्ण कुंज को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सभी निकायों में एकरूपता प्रदर्शित करने के लिए वन विभाग द्वारा बाउंड्रीवाल गेट पर लोगो का डिजाईन एक समान तैयार किया गया है। कार्यक्रम का संचालन श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने किया। आभार प्रदर्शन एसडीओ वन विभाग श्री एमएस डोंगरे ने किया।
-
34 कंपनियों के प्रतिनिधि हुए शामिल
कवर्धा : भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा से संबद्ध गन्ना उत्पादक कृषकों के व्यापक हित में ईथेनॉल प्लांट की स्थापना की जा रही है। पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप से इसकी स्थापना की जाएगी। ईथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए निवेशक के चयन के लिए दो चरण में (आरएफक्यू एवं आरएफपी) कार्रवाई की जा रही है। प्लांट स्थापना के लिए आज चिप्स कार्यालय में प्री-बिड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 34 कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के पंजीयक श्री हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त पंजीयक श्री डी.पी. टावरी, सहायक पंजीयक श्री विकास खन्ना, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा के प्रबंध संचालक श्री भूपेन्द्र ठाकुर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री ओ.पी. बन्जारे, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री सुमीत सरकार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रथम चरण में आरएफक्यू (रिक्वेशट फॉर क्वालीफिकेशन) के लिए चार जून को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में आज चिप्स कार्यालय रायपुर में प्री-बिड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में 14 कम्पनियों के 25 प्रोप्राइटर, प्रतिनिधि उपस्थित हुए और 20 कम्पनियों के प्रोप्राइटर, प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाने की ओर से नियुक्त प्रोजेक्ट कन्सलटेन्ट ई एण्ड वाय एल.एल.पी. द्वारा प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियों का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रोजेक्ट में भाग लेने के लिए तकनीकी, वित्तीय मापदंड और ईथेनॉल निर्माण के लिए कच्चा माल (सी-हैवी मोलासेस, बी-हैवी मोलासेस, सुगर केन जूस) की उपलब्धता, बिड पैरामीटर, प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कनसेशन अवधि आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। समस्त निवेशकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। निवेशकों की ओर से प्रस्तुत प्रश्नों के समाधान का प्रकाशन 19 जून को चिप्स की वेबसाईट http://eproc.cgstate.gov.in (ईप्रोक डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट आईएन) के माध्यम से किया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप मॉडल के लिए सबसे अधिक राशि की बोली लगाने वाले निवेशकों को मापदण्डों की पूर्ति करने पर चयनित किया जाएगा। -
जशपुरनगर 01 जून : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल ने आज वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से 28 जिले के कलेक्टरों को कोरोना वायरस संक्रमण एवं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जशपुर जिले से कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर चेतन साहू, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, सीएमएचओ श्री पी. सुथार, सीएमओ श्री बसंत बुनकर, डीपीएम श्री गनपत नायक उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने क्वारेंटाईन सेंटरों के व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने वाीडियो कांफ्रेस के माध्यम से क्वारेंटराईन सेंटर में रहने वाले लोगों की अवधि पूर्ण करने के बाद स्वास्थ्य की अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही छोड़ने के निर्देश दिए है। घर लौटने के बाद श्रमिक अगले 10 दिनों तक होम क्वारेंटाईन में रहने एवं इसके दिशा निर्देशों का पालन करने भी कहा गया है। साथ ही आगामी 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की संभवना है जिसे देखते हुए तैयारी सुनिश्चित करने कहा गया है। नगरीय क्षेत्रों में खोल गए ठेलों के मध्य दुरियां बनाकर रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से हाॅट-पाॅट से लौटे श्रमिकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए है। कौशल और प्रशिक्षण के आधार पर स्थानीय स्तरपर भी युवाओं को रोजगार की व्यवस्था किए जाने के लिए भी कहा गया है।
उन्होंने जिले में आईशोलेसन सेंटर बढ़ाने के निर्देश दिए है। साथ ही ई-पास के द्वारा ही लोगों को आने जाने की सुविधा देने के निर्देश दिए है। कोरोना संेटर में बाहर से आने वाले लोगों का सेम्पल लेकर अनिवार्य रूप से टेस्टिंग करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही कांन्टेक्ट ट्रेसिंग को भी अधिक संख्या में करने के निर्देश दिए गए है। आगामी दिनों में आॅटो, टैक्सी के परिवहन-आवागमन की छुट दी जा सकती है जिसके तहत् सीमित संख्या में परिवहन करने की छुट रहेगी। उन्होंने जिले के क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले मजदूर मनरेगा के तहत् कार्य करना चाहते हैं तो उन्हें भी रोजगार देने कहा गया है ताकि उन्हें भी रोजगार से जोड़ा जा सकें। रेड जोन वाले क्षेत्रो में सोशल डिस्टेंश और कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ मास्क का भी उपयोग करने के लिए लोगों को निर्देश दिए जाए। जिन क्वारेंटाईन सेंटरों में पाॅजिटिव मरीज पाए जा रहे उन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन में रखा जाए। -
महासमुंद 02 अप्रैल 2020/ कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को अप्रैल मई और जून में मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा ।
जिला नोडल अधिकारी श्री सुशील कुमार मुराठीया ने बताया कि महासमुंद जिले में उज्जवला योजना के 177829 ग्राहक हैं । उन्होंने बताया कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते में अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण मूल्य अग्रिम रूप से हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है । एक उज्ज्वला ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार होगा । वह रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है । हर उज्जवला ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सिस्टम में अपडेट होना जरूरी है । घर बैठे रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाइल नंबर से करें । उज्ज्वला के ग्राहक भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं । गैस संबंधी दिक्कत आने पर इमरजेंसी नंबर 1906 पर कॉल करें । वितरकों के पास सिलेंडर का पर्याप्त स्टॉक है ।जिले में उज्ज्वला गैस योजना के सफल संचालन हेतु एवम किसी भी प्रकार की समस्या के लिए *जिला नोडल अधिकारी, सुशील कुमार मुराठिया मोबाइल नंबर 9407302513* से सम्पर्क किया जा सकता है। - कवर्धा : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्थापित किये गए पे-प्वाइंट बैंक सखी से ग्रामीणों को अब अपने गांव और घर के पास ही सुविधाएं मिलने लगी है। संचालित बैंकों की सेवाएं ग्रामीणों के घर तक पहुंच गई है। केवल खाता खोलने को छोड़कर बाकी लेन-देन के सभी कार्य बीसी सखी बड़ी सुगमता से कर रहीं है। बीसी (बिजनेस करेसपाॅन्डेंस) सखी के द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं में जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सीधे लाभान्वित हो रहे है। इन्हें अपने घर से दूर बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रहीं है। कबीरधाम जिले में 92 बीसी सखी अपनी सेवाएं दे रही हैं जो जिले के विभिन्न बैंको से जुड़कर ग्रामीणों को सुविधाएं दे रही है। जिले की सभी 461 ग्राम पंचायतों में सुविधाओं का विस्तार हो चुका है। प्रत्येक 5 ग्राम पंचायत पर एक बीसी सखी अपनी सेवाएं दे रही है।
जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाये गए स्व.सहायता समूह की महिला सदस्य के द्वारा बीसी सखी का कार्य किया जा रहा है। बीसी सखी को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर बैंकों से एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों के द्वारा पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दिया गया है। एन.आर.एल.एम.योजना के द्वारा सभी बीसी सखी को फिंगर प्रिंट स्कैनर (बायोमैट्रिक डीवाइस) उपलब्ध कराया गया है। इसकी सहायता से बीसी सखी अपने बैंकिंग क्षेत्र के पेंशन हितग्राहियों का अंगूठा स्कैन कर पेंशन की राशि वरिष्ट नागरिकों को उनके घर में ही दे रही है। इस सुविधा से ग्रामीणों को शहर तक आने की जरूरत नहीं तथा आने जाने में होने वाला व्यय एवं उस दिन का काम छोड़ने से होने वाला नुकसान भी रूक गया है।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूह की महिलाओं को इस कार्य के लिए कमीशन के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मैदान से लेकर दुर्गम जंगलों तक मिलने वाली इस सुविधा से ग्रामीणों में बहुत उत्साह है, क्योंकि वृद्धा अवस्था पेंशन हो या सामाजिक सुरक्षा पेंशन अथावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का मजदूरी भुगतान गांव में ही सहजता से ग्रामीणों को मिल रहा है। ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करते हुए रोजगार के अवसर के साथ आजीविका संर्वधन किया जाए।
इसका ही परिणाम है कि विगत दो माह में बीसी सखी के लिए महिलाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कर तैयार किया गया जिसका परिणाम है की आज वे घर-घर जाकर ग्रामीणों को शासकीय योजना से लाभान्वित कर रही है। जनपद पंचायत कवर्धा में 20, जनपद पंचायत बोड़ला में 25, जनपद पंचायत स.लोहारा में 18 एवं जनपद पंचायत पण्डरिया में 29 बीसी सखी के काम से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो गयी है जो बैंको की लेन-देन में सीधे जुड़कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचा रही है। - कबीरधाम : आज मंगलवार (31 दिसंबर) को कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत मवेशियों से भरे दो ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है साथ ही अवैध मवेशी तस्कर के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा एक ट्रक में 18 और दूसरे ट्रक में 30 मवेशी सवार थे। कुल 48 मवेशियों दोनों ट्रकों से जब्त किए गए हैं। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।