- Home
- Bemetara
- बेमेतरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे सवेरे 9 बजे प्रदेश के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बेमेतरा जिले के नगर पंचायत-मारो के वार्डों के आरक्षण के कार्यवाही संपादित कीइस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा श्री होरी सिंह ठाकुर, सीएमओ मारो श्री कोमल सिंह सहित मारो के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
बेमेतरा : कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित उद्यम समागम जिला स्तरीय कार्यशाला मे शामिल होने के उपरांत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत 05 महिला स्व-सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन किया, और समूह को शाबाशी दी।
इन समूह मे जय मां अम्बे स्वसहायता समूह जैतपुरी, ज्योति स्वसहायता समूह एरमसाही, जय सतनाम स्वसहायता समूह कटई, आर्शिवाद स्वसहायता समूह लोहडंगिया एवं मा शाकम्बरी स्वसहायता समूह देवरी शामिल है। इन समूहों द्वारा साबुन, हेण्डवाॅश, पेन, वर्मी कम्पोष्ट फिनाईल, गमला आदि निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल आधारित स्वरोजगार एवं कौशल आधारित मजदूरी हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर गरीबी दूर करने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना चलाई जा रही है। इस मौके पर विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी, विधायक बेमेतरा आशिश कुमार छाबड़ा, बंशी पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा उपस्थित थे।
- अनुदान का प्रावधान-उद्योग मंत्री श्री लखमा
बेमेतरा : वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आज मंगलवार को बेमेतरा मे जिला स्तरीय कार्यशाला में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा शिरकत की और उन्होने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि औद्योगिक नीति 2019-24 वर्तमान में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति दूसरे विकसित राज्यों से भी अच्छी है।
जिसमें स्टील और आयरन उद्योगों को जिला बेमेतरा में 100 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। इसके साथ ही मंत्री द्वारा छ.ग.राज्य में हुए 104 एमओयू की जानकारी भी प्रदान की गई, जिसके माध्यम से राज्य में निवेश तथा हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मंत्री द्वारा जिले में फूड पार्क निर्माण की प्रगति से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में फूडपार्क हेतु भूमि उद्योग विभाग को प्राप्त हो चुकी है तथा चंदनू व रवेली में फूडपार्क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया। वर्तमान नीति में जिले का विकास छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासियों द्वारा किया जायेगा तथा रोजगार भी स्थानीय निवासियों को मिलेगा।
उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला ‘‘उद्यम समागम’’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, बीजापुर विधायक श्री विक्रम मंडावी, बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बेरला क्षेत्र के विकास की संभावनाओं सहित पूरे जिले में औद्योगिक माहौल बनाने हेतु उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बेमेतरा कृषि उत्पादक जिला है, जिसमें अनेक खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की संभावनाएं हैं। मंत्री ने काॅटन जिनिंग प्लांट का उल्लेख करते हुए जिले में हो रहे औद्योगिक विकास हेतु उद्योग विभाग को बधाई दी तथा बताया कि चंदनू एवं रवेली फूडपार्क खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु मिल का पत्थर साबित होगा। -
छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति हिन्दुस्तान मे सबसे बेहतर-उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा
उद्योग विभाग द्वारा बेमेतरा मे ‘‘उद्यम समागम‘‘ का आयोजन
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा की अध्यक्षता मे, जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगांे को बढ़ावा देने हेतु वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आज मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘उद्यम समागम‘‘ का आयोजन जिला मुख्यालय बेमेतरा के एक निजी स्कूल मे किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप मे विधायक बेमेतरा श्री आशिष कुमार छाबड़ा एवं विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे कृषि आधारित उद्योग लगाने की काफी संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार द्वारा फल,फूल सब्जी एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु अनेक प्रावधान किये गये है। जिसकी जानकारी आज कार्यशाला के माध्यम से दी जा रही है।
केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने कहा कि आदिवासी बहुल जिलों की भांति बेमेतरा जिले मे यदि कोई उद्यमी अपना उद्योग स्थापित करना चाहते है, उन्हे सरकार द्वारा सबसिडी दी जायेगी। उनके लिए यह सुनहरा अवसर है, अन्यथा सबसिडी का लाभ आने वाले वर्षों मे नही मिल सकेगा।छ.ग. देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हॅब बन सकता है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की फिजां शांत है, यहां के लोग एवं जनमानस परिश्रमी है। छ.ग. मे पानी है, खनिज, उर्जा एवं कायला प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध है। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के काल मे माह सितम्बर मे छ.ग. मे 23 प्रतिशत जीएसटी का संग्रहण हुआ, यह अपने आप मे एक कीर्तिमान है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार द्वारा एक नयी औद्योगिक नीति बनाई गई है, जिससे प्रदेश का समावेशी विकास एवं युवा आत्मनिर्भर एवं परिपक्व हो सके। छ.ग. मे रोजगार के अवसर कैसे देना है, भूपेश सरकार के नेतृत्व मे एक नयी औद्योगिक नीति का निर्माण किया गया।
हिन्दुस्तान की सबसे अच्छी उद्योग नीति छ.ग. की है। श्री लखमा ने कहा कि हमने देश के अन्य राज्य आन्ध्रप्रदेश कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात की उद्योग नीति देखी है, उनसे बेहतर छ.ग. की उद्योग नीति है। बेमेतरा एक मैदानी जिला है, जो-जो उद्यमी यहां अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उन्हे आदिवासी बहुल बस्तर की भांति सबसिडी का लाभ मिलेगा।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गौठान को आजीविका के केन्द्र के रुप मे विकसित कर रही है। महिला स्व-सहायता समूहों को गौठान गतिविधियों से जोड़कर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।
विधायक बीजापुर श्री मण्डावी ने कहा कि उद्यम समागम का लाभ बेमेतरा जिले वासियों को मिलेगा। भविष्य मे उद्योग स्थापित होने से स्थानीय युवाओं को स्व-रोजगार मिलेगा। एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के लिए मै उद्योग विभाग को धन्यवाद देता हूं।विधायक आशिष छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा एक नया जिला है, यहां उद्योग धंधे की व्यापक संभावना है। उद्योग के लिए यहां स्थान भी चिन्हीत कर लिया गया है। बेमेतरा जिले मे कृषि आधारित उद्योग लगने की काफी संभावनाएं है।
उद्योग विभाग के अपर संचालक श्री प्रवीण शुक्ला ने भी संबोधित किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री कमल सिंह मीणा ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में फूडपार्क हेतु कुल 118.41 हे. भूमि उद्योग विभाग को प्राप्त हुई है, तथा ग्राम-चंदनू में प्रथम चरण में 60 एकड़ भूमि पर फूडपार्क निर्माण के लिए प्लाॅन तैयार किया जा रहा है।
जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु भूमि आबंटन, उद्योग स्थापना की प्रक्रिया एवं नियमों संबंधी जानकारी कार्यशाला में दी गई। सीआईटीकोन रायपुर से आये श्री प्रसन्न निमोनकर ने पाॅवरपाईंट प्रजेंटेशन के जरिए उद्योग स्थापना के संबंध मे जानकारी दी।कार्यशाला मे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी श्री विमल कुमार बैस के अलावा सर्वश्री बंशी लाल पटेल, अवनिश राघव, टीआर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। - बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा धान खरीदी के लिए बारदानों की संभावित कमी की पूर्ति के लिए पीडीएस के बारदानों से खरीदी करने की अनुमति दी गई है।अतिरिक्त बारदानों की प्रतिपूर्ति के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह फरवरी 2021 के खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण माह जनवरी में ही करने की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य के सभी जिलों के खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारियों से खाद्यान्न वितरण पश्चात पीडीएस के बारदानों को धान खरीदी के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर द्वारा गत दिनों आदेश जारी कर राज्य के समस्त जिला विपणन अधिकारियों को खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन के लिए बारदाना उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार राज्य में धान खरीदी के लिए भारत सरकार से नये जूट बारदानों की बहुत कम आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए किसानों के पुराने जूट बारदानों में भी धान खरीदी की अनुमति दी गई है। अब तक हुई धान खरीदी में उपयोग किए गए बारदानों की समीक्षा करने पर यह पाया गया है कि प्रायः समितियों में मिलर, एचडीपीई, पीपी व अन्य किश्म के बारदाने उपलब्ध होने के बावजूद किसान बारदाने में खरीदी की जा रही है।
आगामी सप्ताह की धान खरीदी में उपलब्ध एचडीपीई, पीपी एवं एक भर्ती एचडीई, पीपी बारदानों का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाए। आगामी सप्ताह के अंत में किसी भी जिले में नए एचडीपीई, पीपी के बारदाने समितियों, गोदामों में शेष नहीं होने चाहिए। मिलरों से प्राप्त होने वाले पुराने बारदानों की लक्ष्य के अनुसार पूर्ति कराएं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों की सभी समितियों को धान उपार्जन के लिए उपलब्ध मिलर व एचडीपीई, पीपी बारदानों का उपयोग उनके द्वारा नहीं किया जाता है, तो उनके पास इन शेष बारदानों की वापसी नहीं किया जाएगा और शेष बारदानों की राशि की कटौती संबंधित समितियों से की जाएगी।
किसानों के द्वारा अब तक उपलब्ध कराए जा चुके पुराने जूट बारदानों के भुगतान के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार प्रस्ताव देने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को निर्धारित दर पर अविलम्ब भुगतान भुगतान किया जा सके। - बेमेतरा : छ.ग. मोटरयन प्रदूषण जांच केन्द्र योजना 2001 के अन्तर्गत बेमेतरा जिले मे मोटरयान प्रदूषण की जांच हेतु प्रदूषण केन्द्र की स्थापना एवं प्राधिकार पत्र प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियांे से 28 जनवरी 2021 को कार्यालयीन समय तक निर्धारित प्रारुप मे आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित आवेदन प्रारुप-1, अहर्ता, फीस एवं आमंत्रित स्थान की जानकारी जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट बेमेतरा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन मे देख सकते हैं। - बेमेतरा : छ.ग. राजपत्र (असाधारण) प्राधिकरण से प्रकाशित अधिसूचना 22 अक्टूबर 2020 में परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा छ.ग. मोटरयान कराधान अधिनियम 1981 (क्र 25 सन 1991) की धारा-21 की उपधारा (1) के तहत विभागीय अधिसूचना 28 मार्च 2020 के द्वारा राज्य सरकार ने एक मुश्त निपटान (ओटीएस) व्यवस्था के अन्तर्गत उक्त अधिनियम की धारा-15 के प्रावधान के अनुसार कर शास्ति एवं ब्याज की वसूली योग्य राशि में 30 सितम्बर 2020 तक छूट प्रदान किया गया था।
चंूकि कोविड-19 महामारी से विषय परिस्थितियां उत्पन्न हो रही है। अतएव राज्य सरकार द्वारा उक्त अवधि को 01 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक अस्थाई रुप से वृद्धिकृत किया गया है।उक्त उल्लेखित शास्ति में छूट केवल एक मुश्त निपटान योजना अवधि तक होगी। परंतु एक मुश्त निपटान योजना की समाप्ति के पश्चात् शास्ति सहित पूर्ण वसूली की जायेगी। - बेमेतरा : प्रदेश के वाणिज्यि एवं उद्योग विभाग द्वारा मंगलवार 19 जनवरी को सवेरे 11 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा के एलांस पब्लिक स्कूल मे जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन किया गया है।इसके मुख्य अतिथि कृषिएवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे होंगे। अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे। विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे एवं विधायक बेमेतरा आशिष कुमार छाबड़ा होंगे।
- बेमेतरा : कलेेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर वर्ष 2021 के लिए बेमेतरा जिला स्थित सभी सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है इनमें-10 सितम्बर 2021 शुक्रवार गणेश चतुर्थी, 10 अक्टूबर गुरुवार दशहरा (महानवमी) एवं 05 नवम्बर शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धनपूजा) पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंको के लिए लागू नहीं होगा।
- बेमेतरा : राज्य शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2021 के अवसर पर बेमेतरा जिले के सभी शासकीय भवनों पर एक दिन के लिए रोशनी किया जायेगा।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने सर्व जिला प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिये हैं।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत जिले के चयनित गौठानों मे चल रही विभिन्न गतिविधियों के प्रगति के संबंध मे समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठान को आजीविका के ठौर के रुप मे विकसित करने को कहा।
बीते दिनों दृष्टि सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान जिलाधीश ने कृषि एवं संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि समस्त गौठानों मे अधिक से अधिक वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन करने तथा वर्मी कल्चर (केचुआ उत्पादन) तैयार किये गये वर्मी कम्पोष्ट के उठाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार तथा कृषकों को प्रोत्साहित करने निर्देशित किया गया है।
सहायक संचालक उद्यान को समस्त गौठानों मे उत्पादित वर्मी कम्पोष्ट को क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। चयनित गौठान ग्रामों मे सामुदायिक बाड़ी हेतु तत्काल कार्ययोजना प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया।सहायक संचालक मत्स्य को विकासखण्ड के चयनित आदर्श गौठानों मे स्व सहायता समूह के माध्यम से पछली पालन करने निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री तायल द्वारा संबंधित विभागो को आपस में सामंजस्य बैठाकर योजना को सुचारू रूप से सफल बनाने निर्देेशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यान, सहायक संचालक मत्स्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बेमेतरा/साजा/बेरला/नवागढ़, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., अनुविभागीय कृषि अधिकारी बेमेतरा, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी बेमेतरा, सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेमेतरा/साजा/बेरला/नवागढ़ उपस्थित रहें। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने समय सीमा की बैठक के साथ-साथ जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में गठित जिला स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक ली।बीते दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत अब जन्म-मृत्यु का पंजीयन अब ऑफलाईन अथवा मैन्यूअल नहीं होगा। जन्म अथवा मृत्यु का अब ऑनलाईन पंजीयन किया जाएगा।
इसके लिए भारत सरकार महारजिस्ट्रार नई दिल्ली द्वारा साफटवेयर तैयार किए गए है, इन साफटवेयर के माध्यम से ही ऑनलाईन पंजीयन करना अनिवार्य किया गया है।कलेक्टर ने ऑनलाईन पंजीयन के लिए जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने जिला रजिस्टार व जिला योजना सांख्यिकीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को जन्म-मृत्यु के पंजीयन के आंकडे मिलान करने और सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।इस अवसर पर सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व जनपद पंचायत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।जिला योजना सांख्यिकीय अधिकारी व जिला रजिस्टार श्री राजकुमार ओगरे ने बैठक में बताया कि भारत सरकार के महारजिस्टार नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं जारी साफ्टवेयर के माध्यम से ही जन्म अथवा मृत्यु का पंजीयन किया जाएगा।
जन्म अथवा मृत्यु का ऑन लाईन पंजीयन करने के लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल और नगरीय निकायों को आईडी और पासवर्ड दिए गए है, जहां ऑनलाईन पंजीयन किए जा रहे है।
इसके अलावा अब गांव स्तर पर उपस्वास्थ्य केन्द्र और सचिव को ग्राम स्तर का आईडी पार्सवर्ड दिए गए है। उन्होने बताया कि एक वर्ष पहले एक जनवरी 2020 से लेकर अब तक अगर किन्ही परिस्थतिवश जन्म अथवा मृत्यु का पंजीयन नहीं हो पाया है तो वह भी संबंधित सचिव से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। उन्होने बताया कि इसके लिए संबंधित ग्राम स्तर पर कोटवार के माध्यम से मुनादी करा कर पंजीयन करवा सकते है। - बेमेतरा : बेमेतरा जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगांे को बढ़ावा देने हेतु वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा मंगलवार 19 जनवरी 2021 को सवेरे 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘उद्यम समागम‘‘ का आयोजन एलान्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में किया जा रहा है।
कार्यशाला में वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि रहेंगे। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री कमल सिंह मीणा ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में फूडपार्क हेतु कुल 118.41 हे. भूमि उद्योग विभाग को प्राप्त हुई है, तथा ग्राम-चंदनू में प्रथम चरण में 60 एकड़ भूमि पर फूडपार्क निर्माण के लिए प्लाॅन तैयार किया जा रहा है।
जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु भूमि आबंटन, उद्योग स्थापना की प्रक्रिया एवं नियमों संबंधी जानकारी कार्यशाला में प्रदान की जायेगी। शासन द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन देने हेतु नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन कर उद्योगों को देय अनुदान का प्रतिशत बढ़ाया गया है, जिस पर उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी जानकारी प्रदाय की जायेगी।
बेमेतरा जिला कृषि प्रधान जिला है, इसके चलते यहाॅं कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योगों की काफी संभावनाएं है। शासन द्वारा फल, फूल, सब्जी व अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रावधान किए गये हैं, जिसकी जानकारी कार्यशाला में प्रदान की जायेगी। उद्योगपति तथा उद्योग स्थापना के इच्छुक व्यक्ति उक्त कार्यषाला में शामिल होकर उद्योग स्थापना हेतु शासन की नीतियों, नियमों व प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। - बेमेतरा : जिले मे चालू धान खरीदी सीजन के दौरान 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्रों मे 13 जनवरी तक 04 लाख 99 हजार 33 मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया। किसानों से धान खरीदी शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक होगी। धान खरीदी इस माह 31 जनवरी 2021 तक चलेगी।
- बेमेतरा : जिला बेमेतरा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव, श्री अरूण बरोका, मिशन संचालक, श्रीमती इफ्फत आरा का एक दिवसीय आगमन कार्यक्रम था, जिसके तहत जिले के ओ.डी.एफ. प्लस जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम ठेलका का निरीक्षण किए एवं स्वच्छता ग्राही समूह के सदस्यों से बातचीत कर मिशन के कार्य गांव में संचालित होने के बारे में जानकारी लिए एवं उचित दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रत्येक विकासखंड से 10-10 सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों को ओडीएफ प्लस के 8 आयामों के बारे विस्तृत जानकारी दिये एवं ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर रखने के लिए ग्राम पंचायतों को प्रेरित किये।विदित हो कि जिले के समस्त ओ.डी.एफ. प्लस गांवों का निरीक्षण करने केन्द्रीय टीम आए थे एवं कलेक्टर श्री शिवअनंत तायल से योजनाओं से संबंधित चर्चा किये एवं उचित दिशा निर्देश प्रदान किए।
साथ ही पुरूषोत्तम पंडा, राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) इनके साथ साजा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा के क्रांति धु्रव, जिला एवं ब्लाॅक के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक एवं सभी ओडीएफ प्लस ग्राम के सरपंच, पंच, ग्रामवासी एवं स्वच्छताग्राही उपस्थित रहे। -
बेमेतरा : राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वंदना भेले के निर्देशानुसार 04 जनवरी 2021 से मोतियाबिंद आॅपरेषन शुरू किया गया, जिसमें 07 मोतियाबिंद मरीजो का जांच किया गया, जिसमें से 02 मरीजों का मोतियाबिंद आॅपरेशन डाॅ. समता रंगाारी नेत्र सर्जन द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। अन्य मारीजों को बल्ड शुगर एवं बीपी की दवाई देकर अन्य दिवस में बुलाया गया।
अभी तक 10 मोतियाबिंद मरीजों का आॅपरेशन किया जा चुका है। कोविड-19 को देखते हुए माह में मोतियांबिंद आॅपरेषन हेतु प्रत्येक सोमवार व बुधवार को भर्ती एवं मंगलवार व गुरूवार को आॅपरेशन का दिन निर्धारित किया गया है।
जिसके लिए विकासखण्ड खण्डसरा के लिए प्रथम सप्ताह एवं विकासखण्ड बेरला के लिए द्वितीय सप्ताह तथा विकासखण्ड साजा के लिए तृतीय सप्ताह व विकासखण्ड नवागढ़ के लिए चतुर्थ सप्ताह मोतियाबिंद मरीजों की भर्ती एवं आॅपरेशन दिवस निर्धारित किया गया है।
- बेमेतरा : कोविड-19 की टीकाकरण की तैयारियों के संबंध मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शाम प्रेसवार्ता ली। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जिला बेमेतरा के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली बैच 333 वायल बुधवार को पहुंच चुकी है।जिला बेमेतरा के 26 केन्द्रों मे प्रथम बैच मे कुल 5452 लोगों को टीकाकृत किया जायेगा जिनका नाम कोविन पोर्टल मे पंजीयन किया गया है।
कोविड वैक्सीन के लिए हितग्राहियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदाय की जायेगी। शुभारंभ कार्यक्रम हेतु तीन संस्थाओं का चयन किया गया हे। जिला चिकित्सालय भवन के पीछे सीएसएसडी भवन मे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ शामिल है।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित प्रेसवार्ता मे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. वंदना भेले, कोविड अस्पताल प्रभारी डाॅ. ज्योति जसाठी, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के साथी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीन का भण्डारण प्लस 2 से प्लस 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना है। सभी कोल्ड चैन पाइंट मे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिला वैक्सीन स्टोर मे सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड वैक्सीन हेतु प्रत्येक सेंटर मे कुल 05 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें कुल 150 लोगों को सम्मिलित किया गया है।
प्रत्येक टीम मे 02 टीकाकर्मी 01 सुरक्षाकर्मी, 01 सत्यापनकर्ता एवं मोबिलाईजर, एक निगरानीकर्ता रहेंगें। कोविन पोर्टल मे पंजीकृत निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के स्वास्थ्यकर्मी, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की विकासखण्ड वार जानकारी इस प्रकार है। बेमेतरा 2015, बेरला 1160, नवागढ़ 1041, साजा 1236 है। शुभारंभ कार्यक्रम के दिन 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। प्रत्येक केन्द्र मे 100 डोज लगाये जायेंगे।
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के बाद उसे आधा घण्टे की निगरानी मे रखा जायेगा और 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगेगा। यह वैक्सीन भारत मे निर्मित है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन खुले मार्केट एवं निजी अस्पतालों मे उपलब्ध नही है।
शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं सफाई कर्मचारियों को यह टीका लगाया जायेगा। इसके पश्चात पुलिस विभाग और 50 वर्ष से अधिक आयु समूह के नागरिकों को लगेगा। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी एवं मास्क है जरुरी। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सह अभिहीत अधिकारी के मार्ग दर्शन में, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला- बेमेतरा की टीम द्वारा 11 जनवरी व 13 जनवरी 2021 को दाढ़ी, थानखम्हरिया में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के तहत खाद्य प्रतिष्ठानो जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई दुकान,किराना दुकान इत्यादि से विभिन्न खाद्य पदार्थों का कुल 105 नमूना स्तर जांच हेतु संग्रहित किया गया जिसे मौके पर प्राथमिक परीक्षण कर 93 खाद्य पदार्थों को मानक, 01 असुरक्षित एवं 11 मिथ्याछाप का परिणाम प्राप्त हुआ है। असुरक्षित खाद्य पदार्थों को मौके पर चलित खाद्य परीक्षण की टीम द्वारा नष्ट कराया गया।
खाद्य प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोंरेंट इत्यादि संचालित करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं/विक्रेताओं को प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति/पंजीयन के संबंध में जानकारी दिया गया व बिना खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन के संचालित खाद्य करोबारकर्ताओं को अति शीघ्र अनुज्ञप्ति/पंजीयन हेतु आॅनलाइन आवेदन करने निर्देश दिया गया।
अन्यथा बिना खाद्य अनुज्ञप्ति के संचालन करते पाये जाने पर नियमानुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत् कार्यावाही करने की जानकारी दी गई।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा, श्री राजू कुर्रे, जितेन्द्र नेले व नमूना सहायक श्री वरूण पटेल द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। -
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शाम यहां जिला अस्पताल परिसर मे स्थापित जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चैन भण्डार गृह पहुंचकर कोरोना वायरस कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्राप्त दवाई का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने दवा के भण्डारण एवं सुरक्षा के संबंध मे जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। डाॅ. एसके शर्मा ने बताया कि फिलहाल 333 वायल प्राप्त हुआ है जो कुल 3330 खुराक है। एक वायल (शीशी) मे 10 लोगों के टीकाकरण किया जायेगा।
16 जनवरी से टीकाकरण 3 स्थान पर (बेमेतरा जिला अस्पताल, बेरला और नवागढ़ सीएचसी) मे प्राथमिकता अनुसार प्रारंभ होगा।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं सफाई कर्मचारियों को यह टीका लगाया जायेगा। इसके पश्चात पुलिस विभाग और 50 वर्ष से अधिक आयु समूह के नागरिकों को लगेगा।
- बेमेतरा : छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर के आदेश द्वारा दिये गये पद के अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रे्रजी माध्यम) विद्यालय कन्या देवकर वि.ख.साजा जिला बेमेतरा में निम्नांकित पदो का संविदा नियुक्ति निम्नांकित शर्तो पर की जाती है। चयनित अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रे्रजी माध्यम) विद्यालय कन्या देवकर में 23 जनवरी 2021 तक कार्यभार ग्रहण कर सकते है निर्धारित तिथि के बाद आदेष स्वमेव निरस्त माना जावेगा। संबंधित चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण करते समय मूल दस्तावेजो की छायाप्रति प्रस्तुत करेंगे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रे्रजी माध्यम) विद्यालय देवकर मे चयनित अभ्यर्थी के पद एवं नाम इस प्रकार हैं-व्याख्याता हिन्दी अविनाश यादव एवं नीलीमा ठाकुर, व्याख्याता संस्कृत कुंजबिहारी डड़सेना, व्याख्याता अंग्रेजी वासुदेव जाना एवं गौरव कुमार ठाकुर, व्याख्याता रसायन हिन्दी माध्यम बीना सहारे, व्याख्याता गणित हिन्दी माध्यम पूर्णिमा साहू, व्याख्याता जीवविज्ञान हिन्दी माध्यम मयूरी सिंह, व्याख्याता भौतिक शास्त्र हिन्दी माध्यम सोबिया बानो , व्याख्याता राजनीति विज्ञान (हिन्दी माध्यम) खोरबहरा, व्याख्याता अर्थशास्त्र/भूगोल (हिन्दी माध्यम) निहारिका केशरवानी, व्याख्याता रसायन अंग्रेजी माध्यम अंजू कुमारी, व्याख्याता गणित अंग्रेजी माध्यम प्रियंका राजपूत, व्याख्याता जीवविज्ञान अंग्रेजी माध्यम शालिनी राघव, व्याख्याता भौतिक शास्त्र अंग्रेजी माध्यम देवेन्द्र चंदन, व्याख्याता सामाजिक अध्ययन (अंग्रेजी माध्यम) जे.शालिनी बी., व्याख्याता वाणिज्य (अंग्रेजी माध्यम) बरखा ठाकुर, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम) नमीता सिंह इन सभी का संविदा नियुक्ति मानदेय राशि 38100रु. है।
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम) पायल राठी, शिक्षक हिन्दी/संस्कृत (हिन्दी माध्यम) कुंजबिहारी डड़सेना, शिक्षक अंग्रेेजी (अंग्रेजी माध्यम) इति चैबे, शिक्षक गणित (अंग्रेजी माध्यम) ईश्वर कुमार साहू, शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) ठालेश्वर कुमार वर्मा इन सभी का संविदा नियुक्ति मानदेय राशि 35400 रु. है।
सहायक शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम) गुंजन साहू, सहायक शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम) वंदना, सहायक शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम) वेदप्रकाश सिह, सहायक शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) मौसमी धनगर, सहायक शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) आकांक्षा आनंद इन सभी का संविदा नियुक्ति मानदेय राशि 25300रु. है।
व्यायाम शिक्षक योगेश मानदेय राशि 38100रु. ग्रंथपाल (अंग्रेजी माध्यम) प्रगति जायसवाल मानदेय 22400 रु., कम्प्यूटर शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) पूनम घृतलहरे मानदेय 35400रु. प्रयोगशाला सहायक (अंग्रेजी माध्यमं) विनायक कर्ष, अक्षिता दुबे एवं नीरज सिह मरकाम, सहायक ग्रेड-02 पराग जादव इन सभी का संविदा नियुक्ति मानदेय राशि 25300रु. है। सहायक ग्रेड-03 पराग जादव मानदेय 19500 रु. होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि शर्तें इस प्रकार है, संविदा नियुक्ति छ.ग.सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन रहेंगे। पद पूर्णतः अस्थायी होंगे। शासन के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय पदच्युत किया जा सकेगा। संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को नियमित कर्मियों के समान आकस्मिक एवं ऐच्छिक अवकाश की पात्रता हेागी, किन्तु अन्य किसी भी प्रकार का अवकाश नही दिया जावेगा।
आकस्मिक अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश पूर्ण महिनों के लिए आनुपातिक आधार पर दिए जावेंगे। किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नही करेगा ना ही उस पद के विरूद्ध उस व्यक्ति विशेष को नियमित भर्ती के समय कोई प्राथमिकता/छूट दी जावेगी।अभ्यर्थी का कार्य संतोषप्रद न होने पर एक माह का नोटिस देकर उनकी सेवाएं/प्रतिनियुक्ति समाप्त की जा सकेंगी। नियुक्त व्यक्ति भी एक माह का नोटिस देकर सेवा से त्याग पत्र दे सकता है। चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य किये जायेंगे। भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
आपका कार्य व्यवहार एवं परीक्षा परिणाम प्रदर्शन के आधार पर भी आपकों पदच्युक्त किया जा सकेगा। संविदा नियुक्ति छ.ग.सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 4 (1) के अन्तर्गत उल्लेखित संविदा नियुक्ति पदो पर प्रथम बार तीन वर्ष कालावधि के लिए की जाती है तथापि राज्य सरकार आवश्यकता के आधार पर तथा संविदा पर नियुक्ति व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन करने के पश्चात संविदा नियुक्ति की कालावधि एक बार में अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाते हुए संविदा नियुक्ति का नवीनीकरण का निर्णय ले सकेंगे।
संविदा नियुक्ति छ.ग.सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के उपनियम (2) के अन्तर्गत उल्लेखित मामलों को छोड़कर संविदा सेवा में सिर्फ एकमुश्त राशि वेतन के रूप में देय होगी। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, मंहगाई भत्ता, क्षतिपूर्ति भत्ता, गृहभाड़ा भत्ता इत्यादि नही दिया जावेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नही होगी। - बेमेतरा : भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विश्व के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम एआई फॉर यूथ में देश के केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों को नवीनतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से रू-ब-रू कराने तथा उनके द्वारा समाज के समस्याओं का एआई के उपयोग से समधा न धुंडने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया।
जून महीने में लॉकडाउन के समय जब स्कूल बंद थे तब राज्य के हजारों बच्चो ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण इंटेल के विशेषज्ञ इंजीनियर ने दिया,जिसके बाद चयनित छात्रों से प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियास आमंत्रित किए गए।
देश भर से प्राप्त कुल आइडियास में से युवा दिवस के अवसर पर विभाग के एमडी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने फेस 2 के लिए टॉप 100 छात्रों के परिणाम जारी किए।इनमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है,जिनमें से सात छात्र महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के हैं। एक शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर से तथा एक शासकीय स्कूल बेमेतरा से हैं।
फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिनमे चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा तथा उनमें से टॉप 30 को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।
चयनित छात्रों के नाम-वैभव देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, धीरज यादव शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा जिला महासमुन्द, घनश्याम निषाद, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, यमुना यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, हिमांशी देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, परमेश्वरी यादव शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, गोपिका देवांगन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्राजिला महासमुन्द, अंजलि निर्मलकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा जिला बेमेतरा, अंकिता नामदेव, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर शामिल है। -
बेमेतरा : भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विश्व के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम एआई फॉर यूथ में देश के केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों को नवीनतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से रूबरू कराने तथा उनके द्वारा समाज के समस्याओं का एआई के उपयोग से समधान ढूंढने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एआई फॉर यूथ प्रोग्राम के लिए कुल पंजीकृत 52 हजार 628 विधार्थियों में से प्रथम स्तर में 11 हजार 466 छात्रों ने प्रशिक्षण लिया। देश के 35 राज्य से 2 हजार 536 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। देश भर में 2 हजार 441 छात्रों से 2 हजार 704 आइडियाज जमा किए गए।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर विभाग के एमडी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने फेस 2 के लिए टॉप 100 छात्रों के परिणाम जारी किए।इनमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है। जिसमे बेमेतरा जिले से कु. अंजलि निर्मलकर पिता श्री गुमान निर्मलकर कक्षा 12वी (गणित) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा विकासखंड बेरला में अध्ययनरत है का चयन हुआ।
फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिनमे चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा तथा उनमें से टॉप 30 को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।कु. अंजलि निर्मलकर के इस उपलब्धि के लिए बेमेतरा जिले के जिलाधीश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक जिला मिशन समन्वयक श्री कमल नारायण शर्मा राजीव गाँधी शिक्षा मिशन बेमेतरा ने भी कु. अंजलि निर्मलकर की उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने और आगामी 26 जनवरी की तैयारी के संबंध मे समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होने सर्वप्रथम कोविड-19 टीकाकरण के संबंध मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। इसके पश्चात् गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक व्यवस्था और बेरिकेट के संबंध मे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से चर्चा की और समारोह मे आने वाले नागरिको के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, और समारोह मे जिन-जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है उसका निर्वहन करने को कहा।
उन्होने सर्वविभाग के कार्यालय मे झण्डा फहराने का कार्यक्रम 7ः30 बजे तक सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए पूर्ण करने को कहा और जिन-जिन विभागों द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारी जो अच्छा कार्य किये हो उन्हे 26 जनवरी को सम्मानित किया जाना है, इसकी सूची 20 जनवरी तक कलेक्टर कार्यालय मे प्रस्तुत करने को कहा।
जिलाधीश ने वर्तमान मे चल रहे शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के अधूरे भवन निर्माण, बाॅउन्ड्री वाॅल और प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके पश्चात जिलाधीश ने खाद्य विभाग के अधिकारी से अब तक हुए धान खरीदी और उठाव की जानकारी ली और उन्हे जल्द से जल्द समस्त 113 धान खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। - बेमेतरा : छ.ग. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर के जिला बेमेतरा प्रवास के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त स्टाफ, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं अध्यक्ष/सदस्य बालक कल्याण समिति बेमेतरा के साथ कल बैठक की गई।
अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे द्वारा जिले के बच्चों का समुचित विकास कर विभागीय अधिकारियों की चर्चा की जिला के अंतर्गत वर्तमान समय में बच्चों की शिक्षा जिला में किस प्रकार दी जा रही है, उनकी भोजन व्यवस्था पर चर्चा की गई बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पाॅक्सो एक्ट 2012 के मामलें में प्रस्तुत बालिका का स्थ्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था दुरूस्त करने तथा महिला डाॅक्टर की तैनाती आवश्यक करने का निर्देश दिये गये, पुलिस विभाग से जिले में पाॅक्सो एक्ट 2012 के कुल मामलों की समीक्षा कि गई तथा बच्चों को आर्थिक सहायता (क्षतिपूर्ति राशि) जल्द से जल्द पीडिता को लाभ दिये जाने की पुलिस विभाग को निर्देश दिये जिससे बच्चों को परिवार एवं समाज सुरक्षा एवं संरक्षण मिले।
अध्यक्ष के द्वारा जिले में भिक्षावृत्ती, बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्रहक के कार्य में लिप्त बच्चों को उपरोक्त विभागों से समन्वय बनाकर रेस्क्यू एवं पूर्नवास हेतु बच्चों की सुरक्षा एवं सरंक्षण देने तथा नियोक्ता करने वाले को कड़ी कार्यवाही करें। जिससे बच्चों से कार्य कराने वालों को भय एवं डर पैदा हो, जब सती प्रथा को समाप्त किया जा सकता है, तो बाल श्रम, भिक्षावृŸिा, अपशिष्ट संग्रहक को भी समाप्त किया जा सकता है।
