- Home
- Bemetara
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अभ्यर्थी उनके एजेंट मुख्य प्रवेश द्वारा से अन्दर आयेंगे, वाहन पार्किंग बाहर होगीमतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश द्वार 02 से आयेंगेउनके वाहन पार्किंग व्यवस्था धान खरीदी स्थल के पास होगीमतगणना स्थल पर मोबाइल, धूम्रपान पूर्णत: प्रतिबंधितकलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
बेमेतरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान के बाद जिला प्रशासान मतगणना की तैयारी की व्यवस्था में जुट गया है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना आगामी 3 दिसम्बर 2023 (रविवार) को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर के अन्दर बनाये गये मतगणना कक्ष में सबेरे आठ बजे से होगी। कृषि उपज मंडी में रविवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की जा रही है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा आज शाम मतगणना स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उनकी साथ अपर कलेक्टर एवं सम्पूर्ण कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी डॉ. अनिल बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी साथ में थे। कलेक्टर ने टेबल व्यवस्था पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था मीडिया सेंटर तथा मतगणना स्थल की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। बे-मौसम बारिश की संभावना को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।