- Home
- Sukma
- TWEET BY IPS DIPANSHU KABRA
सुकमा : सुकमा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सीआरपीएफ कोबरा डीआरजी जवानों के कैम्प आकर बीजा पंडुम मना रही हैं महिलाएं... छत्तीसगढ़ गवर्मेंट, सीआरपीएफ इंडिया और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा किये गये सामूहिक प्रयासों से आया बदलाव आप देख सकते हैं. यहां खौफ नहीं उम्मीद और उत्साह बसता है! -
सुकमा जिले में आज (13 मई) बुधवार को एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी सिदार्थ तिवारी और पुलिस के अधिकारियों के समक्ष इनामी एलजीएस कमांडर रघु और डिप्टी कमांडर लक्खे दंपत्ति समेत 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 लाख का इनामी नक्सली कोंटा एलजीएस कमांडर पोडियम गंगा उर्फ रघु, 3 लाख इनामी कोंटा एलजीएस डिप्टी कमांडर मुचाकी लक्खे, 1 लाख इनामी सीएनएम सदस्य सोड़ी रमेश उर्फ सोड़ी, जनताना सरकार अध्यक्ष हेमला भीमा शामिल है. सरेंडर करने वाले नक्सली लम्बे समय से नक्सलियों के साथ जुड़े हुए थे.
-
सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में कल शाम नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या करके शव चिमलिपेंटा के पास फेंक दिया। मृतक की पहचान नागेश के रूप में हुई है जो लम्बे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय था और साल 2012 में नक्सली संगठन छोड़कर आंध्रप्रदेश चला गया था। वह कुछ समय पहले चिमलिपेंटा वापस लौटा था इसकी भनक नक्सलियों को लग गई और नक्सलियों ने उसका अपहरण करके हत्या कर दी नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
-
सुकमा और बीजापुर सीमा पर जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर प्राप्त हो रही है मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में 2 जवानो के घायल होने की खबर आ रही है खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर फायरिंग होने की सूचना थी.
-
सुकमा जिले के सिंगनमड़गु और केडवाल के बीच सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना है जिसका शव बरामद किया गया है एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.