- Home
- खेल
- World Cup : विश्व क्रिकेट में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कमाल किया औऱ 131 रन बनाने में सफल रहे, इसके अलावा विराट कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन ने 47 रन की पारी खेली।। भारत के कप्तान रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जमाने में सफलता हासिल की।रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित ने 84 गेंद का सामना किया जिसमें 16 चौके और 5 छक्के लागाने में सफल रहे। रोहित को राशिद खान ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। भारत को अफगानिस्तान ने 273 रनों का टारगेट दिया था। जिसके बाद भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।(एजेंसी) -
Indian Bowler : तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। अर्शदीप ने यह उपलब्धि मेजबान आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एंड्रयू बलबिरनी का विकेट लेने के साथ ही हासिल की। भारत की ओर से टी20 अंतराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर कुलदीप यादव के नाम हैं।
अर्शदीप ने 33 मैच में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कुलदीप यादव ने केवल 29 मैचों में ही अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे। भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। अर्शदीप के नाम इस मैच से पहले तक टी20 में 49 विकेट थे।
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आखिरी टी20 मैच 23 अगस्त को डबलिन में खेलेगी। भारतीय टीम की नजर आयरलैंड को इस मैच में हराकर उनका क्लीन स्वीप करने पर होगी। अर्शदीप के अभी 50 विकेट हैं और कुलदीप के 52।, ऐसे में अगर अर्शदीप अगले टी20 मैच में दो से ज्यादा विकेट ले लेते हैं तो वह कुलदीप से आगे निकल जाएंगे क्योंकि कुलदीप इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं है। (एजेंसी) -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाईट और पवेलियन बनाने के लिए 2 करोड़ रूपए की घोषणा
मुख्यमंत्री 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शामिल