- Home
- खेल
- D Gukesh vs Ding Liren World Chess Championship 2024: डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने 11वीं बाजी में मौजूदा विश्व चैंपियन डी लिरेन को हराकर लगातार चले आ रहे ड्रॉ के सिलसिले को तोड़ा. इस चैंपियनशिप में अब सिर्फ 3 बाजियां और खेली जानी बाकी है. भारतीय खिलाड़ी ने विपक्षी पर एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है.नई दिल्ली : ग्रैंड मास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर अग्रसर हैं. उन्होंने सिंगापुर में जारी वर्ल्ड चेस चैंपियनिशप के 11वें राउंड में मौजूदा विश्व चैंपियन डी लिरेन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले दोनों के बीच लगातार 8 बाजी ड्रॉ रही. गुकेश ने रविवार को ग्यारहवें दौर में लिरेन हराकर 6-5 की बढ़त हासिल कर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. क्लासिकल प्रारूप में खेली जा रही इस 14 दौर की प्रतियोगिता में अब केवल तीन बाजियां खेली जानी बाकी हैं. भारतीय खिलाड़ी के इस जीत से छह अंक हो गए हैं जबकि चीन के खिलाड़ी के पांच अंक हैं.
जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक बनाएगा, वह विश्व चैंपियनशिप का विजेता बन जाएगा. इस तरह से यह जीत 18 वर्षीय डी गुकेश (D Gukesh) के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. डिंग लिरेन (Ding Liren) पर समय का दबाव था. चीन के खिलाड़ी ने इस दबाव में गलतियां की जिसका फायदा उठाकर गुकेश ने प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की. गुकेश की जीत लगातार सात और कुल मिलाकर आठ ड्रॉ के बाद आई है.
1 दिन में 3 हार… ऑस्ट्रेलिया से दुबई तक मचा हाहाकार, अर्श से फर्श पर भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: जो खुद लाचार… वो भारत के बहिष्कार की दे रहा धमकी, अफरीदी की सुनिए गीदड़-भभकी
गुकेश ने लिरेन को चौंकायागुकेश ने घोड़े को आगे बढ़ाकर शुरुआत की लेकिन लिरेन ने बेनोनी ओपनिंग अपनाकर उन्हें हैरान कर दिया. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने यह चाल अपनी रणनीति के तहत नहीं चली और ऐसा करने का तात्कालिक निर्णय लिया. पांच चाल के बाद ही गुकेश को एक घंटे की बढ़त हासिल हो गई तथा इस तरह के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऐसी स्थिति से बाहर निकलना मुश्किल होता है.
गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने के करीबलिरेन पर समय कम होने का यह दबाव स्पष्ट दिख रहा था. और ऐसे में उन्होंने गलतियां की. चीन के खिलाड़ी के पास जब केवल सात मिनट बचे हुए थे तब उन्होंने 28वीं चाल में बड़ी गलती की और इसके तुरंत बाद ही हार स्वीकार कर ली.लिरेन ने इस प्रतियोगिता में शुरुआती बाजी जीतकर बढ़त बनाई थी लेकिन गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार सात बाजियां ड्रॉ रही थी. विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश भारत के दूसरे वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं. अगर वह खिताब जीतने में सफल रहे तो सबसे युवा खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. (एजेंसी) - India Likely Playing XI for 3rd test : भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे. एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के वापसी के संकेत दिए हैं.नई दिल्ली : भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहद अहम है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी जीत टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट पक्का करेगा. पर्थ में शानदार जीत के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किए जाने की बात कही. उनका कहना था कि टीम के दरवाजे दिग्गज के लिए हमेशा खुले हैं.
पहले टेस्ट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की थी. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर एक कड़ा सबक सिखाया. इस हार के बाद तीसरे टेस्ट से पहले भारत को कई मुद्दों पर विचार करना होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय है वहीं जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी चर्चा होगी. तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा जो तेज और उछाल भरी पिचों के लिए जाना जाता है. हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव लगभग तय हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की कमी खली है. जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरी ओर दवाब बनाने के लिए मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा काफी नहीं हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे टेस्ट में भारत प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया का वीजा तैयार है बीसीसीआई को एनसीए से मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार है.
शमी आए तो कौन होगा बाहरभारत उम्मीद करेगा कि मोहम्मद शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरें और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल हों. अगर शमी फिट होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा. शमी, हर्षित राणा की जगह प्लेइंग XI में आ सकते हैं. इसी दौरे पर डेब्यू करने वाले इस युवा ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है लेकिन अभी काफी सुधार की जरूरत है. भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए आर अश्विन को टीम में शामिल किया था लेकिन कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए. अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हो सकती है.
भारत की संभावित इलेवनयशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी या हर्षित राणा या आकाश दीप, मोहम्मद सिराज (एजेंसी) -
एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि उनकी टीम छह दिसंबर से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कैरी ने कहा कि गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन-रात के इस मैच में बुमराह सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों का सामना सामना करने वह बेहतर रणनीत के साथ उतरेंगे।
बुमराह ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेकर मेजबान टीम की बल्लेबाजों को ढ़हा दिया था। कैरी ने कहा,‘‘ बुमराह निश्चित तौर पर शानदार गेंदबाज हैं और वह पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है पर हमारे बल्लेबाज भी किसी भी आक्रामण का जवाब देने का तरीका खोज ही लेते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमने उसकी गेंदबाजी का आंकलन किया है।
उम्मीद है कि हम उसके पहले दूसरे स्पेल का सामना करने में सफल रहेंगे। हमने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखा था कि किस तरह से ट्रैविस हेड ने उसे जवाब दिया था।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है। हम केवल बुमराह ही नहीं, उनके अन्य गेंदबाजों का सामना करने के लिए तरीका खोज लेंगे। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ उतरी थी और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।’’वहीं जोश हेज़लवुड के बल्लेबाजों को लेकर दिये बयान के बाद जहां टीम में दरार की बात की जा रही है वहीं कैरी ने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि ड्रेसिंग रूम में किसी तरह का कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और मैदान पर उतरने के बाद उनका लक्ष्य शतक लगाना रहता है। (एजेंसी) - रोहतक : पिछले महीने माह ही हॉकी को अलविदा भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल आजकल जूनियर महिला टीम की कोच के तौर पर काम कर रही हैं। इसी को लेकर रानी ने कहा, ‘‘सब जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा और मैंने इससे काफी कुछ सीखा। वे युवा लड़कियां थीं जो मेरे जैसी ही पृष्ठभूमि से आती हैं। उनकी परेशानियों को समझना और उनका मार्गदर्शन करना आसान था।’’उन्होंने कोच के तौर पर अपने अनुभव के बारे में कहा,‘‘मैंने उनसे कहा कि अगर मैं सफल हो सकती हूं तो आप भी हो सकती हो। उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत है और मैंने उनके साथ अपने अनुभव साझा करके उन्हें वह मार्गदर्शन देने का प्रयास किया है।’’ वह आगामी हॉकी इंडिया लीग में सूरमा हॉकी क्लब के लिए मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में भी काम करेगी।
इसमें पहली बार महिलाओं का टूर्नामेंट भी होगा। रानी ने साल 2008 में 14 साल की उम्र में ओलंपिक क्वालीफायर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। इसलिए उन्हें पता है कि एक युवा खिलाड़ी किस तरहके दबाव का अनुभव करता है। उन्होंने कहा,‘‘मैं सूरमा क्लब की मेंटर बनने जा रही हूं इसलिए मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उस भूमिका को निभाने का प्रयास करुंगी। युवा खिलाड़ियों पर मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रदर्शन करने का बहुत दबाव होता है।में इसमें उनकी मदद करना चाहूंगी। वहीं सीनियार हॉकी टीम को इस पूर्व कप्तान कहा है कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय टीम ने एक प्रकार से 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है। इससे पता चलता है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। रानी ने कहा, ‘‘एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की जीत हमारी महिला हॉकी टीम को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। यह अच्छी शुरुआत है। इससे तय है कि कोच हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’(एजेंसी) - अनिल बेदाग
डेविड वार्नर, जेसन होल्डर के साथ आईएलटी20 सीज़न3 का अभियानमुंबई : भारत की प्रमुख मीडिया एवं मनोरंजन कंपनी, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 11 जनवरी, 2025 को शुरू हो रहे डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के तीसरे संस्करण के लिए बहुप्रतीक्षित मार्केटिंग अभियान का अनावरण किया। टीवीसी में दुबई कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी स्टार डेविड वार्नर और अबू धाबी नाइट राइडर्स से वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर, प्रतिभाशाली अभिनेता देवेन भोजानी और आनंद तिवारी शामिल हैं, जो आईएलटी 20 का जादू बिखेरने करने के लिए इससे जुड़े हैं।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की जीवंत पृष्ठभूमि वाले इस टीवीसी में वार्नर और होल्डर दिखते हैं, जिसमें आकर्षक दृश्य, हल्का-फुल्का हास्य और क्रिकेट का दमदार एक्शन है और इस तरह इस लीग के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को होने वाले अनुभव और मनोरंजन प्रस्तुत किया गया है। 'दुनिया भर के टी20 हीरो आ रहे हैं अपना जलवा दिखाने' की टैगलाइन और #दिखाएंगेअपनाजलवा के सोशल मीडिया अभियान के साथ यह टीवीसी इस टूर्नामेंट के उत्साह को दर्शाता है और मशहूर खिलाड़ियों का सम्मान करता है। यह लीग अपनी वैश्विक प्रतिष्ठा और टी20 की प्रमुख क्रिकेट प्रतिभाओं की भागीदारी को एक मंच पर लाकर दर्शकों को सबसे मुश्किल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी होने के लिए खिलाड़ियों को अपना पूरा दम लगाते हुए देखने का मौका देती है।
डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार ने इस विज्ञापन अभियान के बारे में कहा,"दुनिया की सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली टी20 लीगों में से एक के लिए इस तरह के आकर्षक विज्ञापन अभियान का हिस्सा बनना बेहद सम्मान की बात है। यह अभियान प्रशंसकों को टूर्नामेंट देखने के लिए उत्साहित करने वाले रोमांचक अनुभव की झलक प्रदान करता है। पिछले सीज़न की तरह, हमें विश्वास है कि यह लीग दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय, इमर्सिव अनुभव प्रदान करेगी।”
जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने कहा,“ऐसे रोमांचक विज्ञापन अभियान का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है जो क्रिकेट के लिए वैश्विक जुनून को एक मंच पर लाता है। टूर्नामेंट का नया संस्करण प्रशंसकों के लिए शानदार प्रतिस्पर्धा और यादगार पलों का वादा करता है और मैं इस मार्की टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं।”
श्री आशीष सहगल, मुख्य विकास अधिकारी, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू विभाग, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड ने कहा,"हम इस अभियान के लॉन्च से बहुत खुश हैं, जो इस प्रमुख वैश्विक खेल आयोजन की पृष्ठभूमि के रूप में संयुक्त अरब अमीरात की सांस्कृतिक जीवंतता को उजागर करता है। डेविड वार्नर और जेसन होल्डर जैसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों के साथ-साथ प्रतिभाशाली अभिनेता देवेन भोजानी और आनंद तिवारी को पेश कर हम अपने दर्शकों को विश्व स्तरीय मनोरंजन प्रदान करना चाहते हैं। टूर्नामेंट को दिखाने के लिए और अधिक चैनल पेश कर हमारा एक ऐसा नवोन्मेषी और इमर्सिव अनुभव तैयार करना चाहते हैं जो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को पसंद आए।" - 22 दिसंबर से बड़ौदा में होने वाली वनडे सीरीज में टीम पहनेगी नई जर्सीनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में बीसीसीआई दफ्तर में टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी का अनावरण किया। इंडिया टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर से बड़ौदा में होने वाली वनडे सीरीज में नई जर्सी पहनेगी। हरमनप्रीत ने एक वीडियो में कहा कि आज जर्सी का अनावरण करना सम्मान की बात है और मुझे वास्तव में खुशी है कि आप जानते हैं, हम पहले व्यक्ति हैं जो वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ इस जर्सी को पहनने जा रहे हैं। जर्सी का लुक पसंद आया। यह वास्तव में सुंदर है हमें एक विशेष वनडे जर्सी मिली है।
टीम इंडिया 15 दिसंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगा। इसके बाद नवी मुंबई और वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वन-डे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा। जनवरी में राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। टीम इंडिया 15, 17 और 19 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा, जिसके बाद 22, 24 और 27 दिसंबर को वडोदरा में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 10, 12 और 15 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। ये दोनों वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगी, जो भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन प्लेटफॉर्म है। (एजेंसी) - IPL 2025 Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने 182 खिलाड़ियों को खरीदा, जिंकर 600 करोड़ से भी ज्यादा पैसे खर्च हुए.IPL 2025 Squads Players List With Price: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिनमें से सिर्फ 182 प्लेयर ही बिक पाए हैं. सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर नीलामी में 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम रहीं, जिन्होंने सभी 25 स्लॉट भर लिए हैं. ऋषभ पंत लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. यहां आप देख सकते हैं कि मेगा ऑक्शन के दोनों दिनों के बाद सभी 10 टीमों का स्क्वाड कैसा दिखता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), रसिख सलाम (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), मनोज भांडगे (30 लाख रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये) ), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये), अभिनंदन सिंह (रुपये) 30 लाख), स्वास्तिक चिकारा (30 लाख रुपये) रिटेन - विराट कोहली, यश दयाल, रजत पाटीदार
मुंबई इंडियंस (MI)ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रायन रिकेल्टन (1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये), विल जैक्स (9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह गजनफर (4.80 करोड़ रुपये), मिचेल सेंटनर (2 करोड़ रुपये), रीस टॉपली (75 लाख रुपये), अश्विनी कुमार (30 लाख रुपये), राज अंगद बावा (30 लाख रुपये), श्रीजीत कृष्णन (30 लाख रुपये), लिजाद विलियम्स (75 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख रुपये), बेवन जैकब्स (30 लाख रुपये), वीएस पेनमेत्सा (30 लाख रुपये), रॉबिन मिंज ( 65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा (50 लाख रुपये) रिटेन - सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)रविचंद्रन अश्विन (9.75 करोड़ रुपये), डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़ रुपये), रचिन रवींद्र (4 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़ रुपये), खलील अहमद (4.80 करोड़ रुपये), नूर अहमद (10 करोड़ रुपये), विजय शंकर (1.20 करोड़ रुपये), सैम कर्रन (2.40 करोड़ रुपये), अंशुल कंबोज (3.40 करोड़ रुपये), गुरजपनीत सिंह (2.20 करोड़ रुपये), नाथन एलिस (2 करोड़ रुपये), दीपक हुडा (1.70 करोड़ रुपये), मुकेश चौधरी (30 लाख रुपये), शेख रशीद (30 लाख रुपये), वंश बेदी (55 लाख रुपये), आंद्रे सिद्धार्थ (30 लाख रुपये), श्रेयस गोपाल (30 लाख रुपये.), रामकृष्ण घोष (30 लाख रुपये), कमलेश नागरकोटी (30 लाख रुपये), शेख रशीद (30 लाख रुपये) रिटेन - ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पाथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी
गुजरात टाइटंस (GT)जोस बटलर (15.75 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (9.50 करोड़ रुपये), कगिसो रबाडा (10.75 करोड़ रुपये), वाशिंगटन सुंदर (3.20 करोड़ रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (2.60 करोड़ रुपये), गेराल्ड कोएट्जी (2.40 करोड़ रुपये), आर साई किशोर (2 करोड़ रुपये), गुरनूर सिंह बराड़ (1.30 करोड़ रुपये), मोहम्मद अरशद खान (1.30 करोड़ रुपये), जयंत यादव (75 लाख रुपये), इशांत शर्मा (75 लाख रुपये), ग्लेन फिलिप्स (2 करोड़ रुपये), करीम जनत (75 लाख रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (30 लाख रुपये), निशांत सिद्धू (30 लाख रुपये), महिपाल लोमरोर (1.70 करोड़ रुपये), कुमार कुशाग्र (65 लाख रुपये), अनुज रावत (30 लाख रुपये), मानव सुथार (30 लाख रुपये) रिटेन - राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), आवेश खान (9.75 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (7.50 करोड़ रुपये), मिशेल मार्श (3.40 करोड़ रुपये), एडेन मार्करम (2 करोड़ रुपये), आकाश दीप (8 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4.20 करोड़ रुपये), शहबाज अहमद (2.40 करोड़ रुपये), शमार जोसेफ (75 लाख रुपये), एम सिद्धार्थ (75 लाख रुपये), युवराज चौधरी (30 लाख रुपये), प्रिंस यादव (30 लाख रुपये), आकाश सिंह (30 लाख रुपये), दिग्वेश सिंह (30 लाख रुपये), हिम्मत सिंह (30 लाख रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (30 लाख रुपये), राजवर्धन हंगरगेकर (30 लाख रुपये), मैथ्यू ब्रीत्जके (75 लाख रुपये), आर्यन जुयाल (30 लाख रुपये) रिटेन - निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आयुष बदोनी
पंजाब किंग्स (PBKS)श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये), युजवेंद्र चहल (18 करोड़ रुपये), अर्शदीप सिंह (18 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (4.20 करोड़ रुपये), नेहल वाढ़ेरा (4.20 करोड़ रुपये), हरप्रीत बराड़ (1.50 करोड़ रुपये), मार्को जानसेन (7 करोड़ रुपये), प्रियांश आर्य (3.80 करोड़ रुपये), जोश इंगलिस (2.60 करोड़ रुपये), अजमतुल्लाह उमरजई (2.40 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये), आरोन हार्डी (1.25 करोड़ रुपये), जेवियर बार्टलेट (80 लाख रुपये), कुलदीप सेन (80 लाख रुपये) ), पायला अविनाश (30 लाख रुपये), सूर्यांश शेडगे (30 लाख रुपये), मुशीर खान (30 लाख रुपये), हरनूर पन्नू (30 लाख रुपये), प्रवीण दुबे (30 लाख रुपये), विष्णु विनोद (95 लाख रुपये), विशाल विजयकुमार (1.80 करोड़ रुपये), यश ठाकुर (1.80 करोड़ रुपये) रिटेन - शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्खिया (6.50 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़ रुपये), रहमनुल्लाह गुरबाज (2 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (3 करोड़ रुपये), वैभव अरोड़ा (1.80 करोड़ रुपये), स्पेंसर जॉनसन (2.80 करोड़ रुपये), रोवमैन पॉवेल (1.50 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (75 लाख रुपये), मोईन अली (2 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (1.50 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (75 लाख रुपये), अनुकूल रॉय (40 लाख रुपये), लवनिथ सिसोदिया (30 लाख रुपये), मयंक मारकंडे (30 लाख रुपये) रिटेन- रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)ईशान किशन (11.25 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (10 करोड़ रुपये), हर्षल पटेल (8 करोड़ रुपये), एडम जैम्पा (2.40 करोड़ रुपये), राहुल चाहर (3.20 करोड़ रुपये), अभिनव मनोहर (3.20 करोड़ रुपये), अथर्व तावडे (30 लाख रुपये), सिमरजीत सिंह (1.5 करोड़ रुपये), ईशान मलिंगा (1.20 करोड़ रुपये), ब्रायडन कार्स (1 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (1 करोड़ रुपये), कामिंदु मेंडिस (75 लाख रुपये), जीशान अंसारी (40 लाख रुपये), अनिकेत वर्मा (30 लाख रुपये), अथर्व तावडे (30 लाख रुपये) रिटेन - पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी
दिल्ली कैपिटल्स (DC)केएल राहुल (14 करोड़ रुपये), मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़ रुपये), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (6.25 करोड़ रुपये), टी नटराजन (10.75 करोड़ रुपये), फाफ डु प्लेसिस (2 करोड़ रुपये) , दुश्मंता चमीरा (75 लाख रुपये), विप्रज निगम (50 लाख रुपये), दर्शन नलखंडे (30 लाख रुपये), मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये), डोनोवन फरेरा (75 लाख रुपये), माधव तिवारी (40 लाख रुपये), त्रिपुराना विजय (30 लाख रुपये), मनवंत कुमार एल (40 लाख रुपये), अजय मंडल (30 लाख रुपये), समीर रिजवी (95 लाख रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), आशुतोष शर्मा (3.80 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (2.20 करोड़ रुपये ) रिटेन - अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
राजस्थान रॉयल्स (RR)जोफ्रा आर्चर (12.50 करोड़ रुपये), महीश तीक्षणा (4.40 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (6.5 करोड़ रुपये), नितीश राणा (4.20 करोड़ रुपये), फजल हक फारूकी (2 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (80 लाख रुपये), युद्धवीर चरक (35 लाख रुपये), वैभव सूर्यवंशी (1.10 करोड़ रुपये), अशोक शर्मा (30 लाख रुपये), कुणाल राठौड़ (30 लाख रुपये), क्वेना मफाका (1.50 करोड़ रुपये), आकाश मधवाल (1.20 करोड़ रुपये), कुमार कार्तिकेय (30 लाख रुपये) रिटेन - संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा (एजेंसी) - IPL 2025 Unsold Players List: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे. हालांकि, इनमें से सिर्फ 182 प्लेयर ही नीलामी में बिके हैं.IPL 2025 Mega Auction Unsold Players List: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार और सोमवार को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हुई. इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 182 खिलाड़ी खरीदे. हालांकि, नीलामी के लिए 577 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे. ऐसे में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. नीलामी में विश्व क्रिकेट के 15 स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान रह गई.
देखें आईपीएल 2025 ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट
केन विलियमसन- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपयेस्टीव स्मिथ- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपयेजॉनी बेयरस्टो- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपयेडेरिल मिचेल- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपयेपृथ्वी शॉ- बेस प्राइस- 75 लाख रुपयेसरफराज खान- बेस प्राइस- 75 लाख रुपयेशाई होप- - बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपयेकेशव महाराज- बेस प्राइस- 75 लाख रुपयेमुस्ताफिजुर रहमान- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपयेनवदीप सैनी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपयेडेविड वॉर्नर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपयेमयंक अग्रवाल- बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपयेशार्दुल ठाकुर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपयेजूनियर एबी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपयेशिवम मावी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
ऋषभ पंत बिके सबसे महंगे
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा भारत के श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. माना जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कप्तान भी बन सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी रहे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम ऑक्शन में जब आया तो पूरा विश्व हैरान रह गया. महज़ 13 साल के इस खिलाड़ी पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. अंत में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह आईपीएल के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बन गए हैं.(एजेंसी) - लियोनल मेसी अगले साल यानी 2025 में भारत आ सकते हैं. केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने खुलासा किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए केरल आएगी.नई दिल्ली : दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की फैन फॉलोइंग विदेश में नहीं बल्कि भारत में भी करोड़ों की संख्या में है. उनको देखने के लिए फैंस पागल रहते हैं. भारतीय फैंस के पास मौका होगा कि वह मेसी की झलक ले. केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार (20 नवंबर) को खुलासा किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी.
तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने एतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की केरल की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा. “इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा दी जाएगी.
बता दें कि मेसी ने आखिरी बार 2011 में भारत में खेला था जब अर्जेंटीना ने वेनेजुएला के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लिया था. यह मैच गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी को भारत में अलग ही दर्जा दिया जाता है. भले भारत में क्रिकेट का बोलबाला है लेकिन मेसी की बात आती है तो लोग अपने आप फुटबॉल की तरफ आकर्षित हो जाते हैं. (एजेंसी) - भारत ने फाइनल में चीन को हराकर लगातार दूसरी बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया. भारत की ओर से दीपिका ने इकलौता गोल दागा. हॉकी टीम की चैंपियन बनने के बाद बिहार सरकार और हॉकी इंडिया ने धनवर्षा कर दी. भारतीय टीम ने ओवरऑल तीसरी बार चैंपियन बनी है. उसने कोरिया के सर्वाधिक 3 बार ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियाई ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से हराया. भारत की ओर से एकमात्र गोल दीपिका ने दागा. भारतीय टीम ने ओवरऑल तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. मेजबान टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. बिहार सरकार ने महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने का फैसला किया. चीन की टीम ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. भारतीय लड़कियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया.
बिहार सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान राजगीर हॉकी स्टेडियम में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे.’ मुख्य कोच हरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी स्टाफ को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया जबकि बाकी सहयोगी स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे.’
हॉकी इंडिया खिलाड़ियों को 3-3 लाख देगा हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी को 3 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर देने का ऐलान किया. इसके अलावा हॉकी महासंघ ने सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्यों को 1.5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. विजेता बनने पर भारतीय टीम को एशियन हॉकी फेडरेशन की ओर से 10,000 अमेरिकी डॉलर मिले.
दीपिका बनीं गोल्डन गर्ल
पिछले साल रांची में और 2016 में सिंगापुर में यह खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने जबर्दस्त तालमेल और संयम का परिचय देते हुए चीन को हाशिये पर रखा. पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया. दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया. इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला. (एजेंसी) - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. भारत आखिरी बार साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेला था. जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. हम जानेंगे कि उस सीरीज में भारत का कौन सा खिलाड़ी टीम के लिए मैचविनर और कौन संकटमोचक बना था.नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. आखिरी बार भारत ने साल 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेला था. जहां भारत ने 2 मैच जीते थे और सीरीज पर भी कब्जा जमाया था. आज हम आपको उन्हीं चार मैचों की कहानी बताने जा रहे हैं. हम बताएंगे कि सभी चार मैचों में क्या हुआ था और कौन कौन से खिलाड़ी भारत के लिए कमाल कर पाए थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए थे. पहला मैच एडिलेड में खेला गया था. एडिलेड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाए. पहले दिन विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होंने 74 रन बनाए. पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. उपकप्तान रहाणे ने भी 42 रनों की पारी खेली थी.
गेंदबाजों के जाल में फंसे ऑस्ट्रेलियाई
मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा अश्विन ने 3 और सिराज ने भी 2 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रन ही बना सकी थी. भारत के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. जबकि अश्विन, जडेजा और बुमराह ने दो दो विकेट लिए. उमेश यादव को एक सफलता मिली. हालांकि उमेश यादव मैच के तीसरे दिन ही चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए. भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 70 रन चाहिए थे. जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.
पंत-पुजारा ने किया था कमाल
तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. जो ड्रॉ रहा था. इस मैच में चोटिल हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने तकरीबन 3 घंटे तक बल्लेबाजी की और 259 गेंदें खेलकर इस मैच को बचा लिया है. . बल्लेबाजी के दौरान हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39) दोनों ही चोटिल थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी ‘दीवार’ बनकर क्रीज पर जमे रहे और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से सिडनी टेस्ट की जीत छीन ली. इससे पहले पांचवे दिन ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) ने शानदार पारी खेली. विराट कोहली तीसरा टेस्ट नहीं खेले थे.
सुदंर और शार्दुल ने बचाई लाज
गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 369 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने अपने 6 विकेट 186 रन पर गंवा दिए थे. भारत पहली पारी में 336 रन ही बना सका था. जिसमें वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के क्रमश: 62 और 67 रन शामिल थे. भारत अभी भी 33 रन पीछे था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. जिसके बाद भारत को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने इस स्कोर को 3 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 91 रन की पारी खेली थी, वहीं पुजारा ने 56 और पंत ने 89 रन बनाए थे.(एजेंसी) - भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार 19 नवंबर को सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत चीन से होगी.नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार 19 नवंबर को सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल में भारतीय महिला टीम की भिड़ंत चीन से होगी. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 5 मैच जीते हैं. सलिमा टेटे की अगुवाई वाली भारत सेमीफाइनल में पहुंचा. जापान की गोलकीपर यू कुडो को कुछ बेहतरीन बचाव के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जापान अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बता दें कि भारत अब बुधवार को खिताबी मुकाबले में चीन से खेलेगा. चीन ने पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया था.
भारत के लिए इस जीत की हीरो दीपिका रही. दीपिका ने टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बाद अब तक 10 स्ट्राइकर के साथ स्कोरिंग चार्ट में बढ़त हासिल की है. उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक जीता जिससे भारत को एक सफल गोल मिला. इससे पहले रविवार को भी दीपिका ने जापान के खिलाफ शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंने (47वें और 48वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में दो दो गोल दाग दिए जबकि उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला था. (एजेंसी) -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंदरूनी क्षेत्रों के युवा खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
बीजापुर और भैरमगढ़ में बस्तर ओलंपिक का ब्लॉक स्तरीय आयोजन
18-21 नवंबर तक आयोजित होंगी विविध स्पर्धाएं
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर आयोजित बस्तर ओलम्पिक की स्पर्धाओं में बीजापुर के सुदूर क्षेत्रों के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। बस्तर ओलंपिक के तहत ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा का शुभारंभ आज बीजापुर और भैरमगढ़ ब्लाक हुआ। अंदरूनी क्षेत्रों के हजारों खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सुशासन के सूर्याेदय के साक्षी बने हैं। बीजापुर के मिनी स्टैडियम एवं भैरमगढ़ में ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाएं आज 18 से शुरू हुई है, जो 21 नवंबर तक चलेंगी। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। बस्तर ओलंपिक में 14-17 वर्ष एवं 17 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी गोला फेक, तवा फेक, लंबी कूद, लंबी दौड़, रिलेरेस, बैडमिंटन, फुटबाल, कबड्डी, तीरंदाजी, कराटे, वॉलीबाल, रस्साकसी में हिस्सा ले रहे हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहुर एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ आज बीजापुर के मिनी स्टेडियम में हुआ। अतिथिगणों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल, एसडीएम बीजापुर श्री उत्तम सिंह पंचारी, सीईओ जनपद पंचायत श्री गीत कुमार सिंहा सहित अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। - जलज को कई रिकार्ड बनाने के बाद भी जगह नहीं मिलने से हैरानमुम्बई : दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अब लगता है कि भारतीय टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी अहम नहीं रहा गया। हरभजन ने ये बात घरेलू क्रिकेट में कई रिकार्ड बनाने वाले जलज सक्सेना को भारतीय टीम में अबतक जगह नहीं मिलने पर कही है। हरभजन ने कहा कि जलज अभी 36 साल के हो गये हैं और ऐसे में अब उनके सभी अवसर समाप्त हो गये हैं। उन्होंने शानदार रिकार्ड के बाद भी जलज जैसे खिलाड़ियों की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी है। इस पूर्व स्पिनर ने चयनकर्ताओं से पूछा है कि क्या रणजी ट्रॉफी अब पहले की तरह चयन के लिए जरुरी नहीं रहा क्योंकि जलज को 19 साल तक घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के बाद भी एक बार भी भारतीय टीम में अवसर नहीं दिया गया।
यहां तक कि जलज को भारत ए टीम में जगह के लिए भी योग्य नहीं समझा गया जबकि इस क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट और 6 हजार रन बनाये हैं। उन्होंने कहा कि इस किकेटर ने अपनी घरेलू टीमों के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह पहले मध्यप्रदेश जबकि अब केरल के लिए खेल रह है। हाल ही में बंगाल के खिलाफ मैच में जलज ने 84 रन बनाये थे। । जलज की इतने बेहतर प्रदर्शन के बाद भी उपेक्षा पर कई लोग नाराज हैं।जिससे हरभजन भी सहमत हैं। उन्होंने कहा कि, कम से कम भारत ए के लिए तो उन्हें जगह मिलनी ही चाहिए थी। आज लोग आईपीएल से टीम में आ रहे है पर रणजी में रिकार्ड कायम करने वाला जग हासिल नहीं कर पाया। इससे साफ है कि रणजी में खेला अब भारतीय टीम में जगह पाने के लिए पर्याप्त नहीं है। जलज ने मध्यप्रदेश के लिए 2005 में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। 143 मैचों में उनके नाम 6795 रन और 14 शतक है। इसके अलावा 2.74 की प्रभावशाली इकॉनमी से 452 विकेट भी उनके नाम हैं। (एजेंसी) - दुबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि वह बॉर्डर-गावसकर सीरीज में जमकर रन बनायेंगे। पोंटिंग ने कहा कि विराट एक शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और केवल कुछ मैचों के आधार पर ही उनके फार्म पर सवाल नहीं उठाये जा सकते हैं। साथ ही कहा कि विराट पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जबरदस्त वापसी करेंगें। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि विराट ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में काफी रन बनाये हैं। विराट हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में असफल रहे थे जिसके कारण भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।उसके बाद से ही विराट आलोचकों के निशाने पर हैं। विराट कीवी टीम के खिलाफ 6 पारियों में 100 रन भी नहीं बना पाये।
पोंटिंग ने कहा कि मैंने विराट के बारे में पहले भी कहा था। आप महान खिलाड़ियों पर इस प्रकार से सवाल नहीं उठा सकते। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह एक महान क्रिकेटर है। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वह इस सीरीज में धमाकेदार वापसी करें तो किसी को हैरान नहीं होनी चाहिये। विराट ने इस साल की शुरूआत से 6 टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं जो 2011 में पदार्पण के बाद से उनका न्यूनतम औसत है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी 10 साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं। पोंटिंग ने कहा कि मैंने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा। इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने केवल 2 टेस्ट शतक लगाए। यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाए हों। (एजेंसी) - 2024 में भारतीय टीम की 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत, बढ़ेगा आत्मविश्वासनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर अपना फॉर्म को जारी रखा। इस मुकाबले में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की है, जो कि 2024 में उनकी 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत थी। टीम इंडिया ने इस साल टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस जीत के साथ उनका जीत औसत 95.6 फीसदी हो गया, जो इस साल शानदार फॉर्म को दर्शाता है। भारत ने अब तक 2024 में 22 मैचों में जीत हासिल की है और इसका जीत प्रतिशत इस फॉर्मेट में टीम की सबसे बेहतरीन स्थिति है। इस साल के सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम युगांडा है, जिसने 2023 में 29 मैच जीते थे। भारत की टी20 टीम की पिछले साल भी फॉर्म पर थी, लेकिन इस साल का रिकॉर्ड उससे बेहतर है।
डरबन में खेले गए पहले मैच में, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 202 रन बनाए। संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 21 रन और तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 141 रनों पर समेट दिया। पेसर आवेश खान ने भी दो विकेट झटके। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी तीन मैच 10, 13, और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। इस बीच भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से मिली हार के बाद आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश कर रही है और अब उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने पर है। (एजेंसी) - नई दिल्ली : ऐडीलेड के मैदान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर ढाया नतीजा सीरीज में आगे तल रही आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे वनडे मैच में शुरुआत से ही बैकफुट पर रहना पड़ा. पाकिस्तान आज 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा और हर गेंदबाज ने ये तय किया कि आस्ट्रेलिया पर शिकंजा शुरुआत से ही कसा रहे.
एडिलेड में दूसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड को सीन एबॉट की जगह मौका मिला। पाकिस्तान की बात करें तो नसीम शाह को क्रैम्प के कारण पहले वनडे में मैदान छोड़ना पड़ा था, वो अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे . पाकिस्तान के इरादे बहुत साफ थे वो रफ्तार से आस्ट्रेलिया को चुनौती देना चाहते जिसमें वो शुरुआत से कामयैब भी हुए.
पाक पेसर्स का पराक्रम
ऐडीलेड की पिच पर घास थी और उछाल भी जिसको देखकर किसी भी तेज गेंदबाज के मुंह में पानी आ जाए फिर ऐसे में शाहीन शाह, हैरिस रउफ , नसीम शाह और हसनैन अपने आपको कैसे रोक पाते. तीसरे ओवर में शाहीन ने मैकगर्क को और 7वों ओवर में शॉर्ट को आउट करके आस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी . खराब खुरुआत का फायदा उठाते हुए हैरिस रउफ ने आस्ट्रेलिया को उबरने नही दिया. रउफ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलिएन भेजा और तय किया कि आस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर ना बना पाए . रउफ ने कुल पांच विकेट चटकाए . रउफ की गेंदों में गजब का उछाल था जिसका कोई तोड़ किसी भी कंगारू बल्लेबाज के पास नहीं था.
बिखर गई आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
मेलबान के बाद अब ऐडीलेड में भी कंगारू बल्लाबजों के पास पाक पेसर्स के लिए कोई प्लान नहीं था . अनुभवी स्टीव स्मिथ को छोड़कर सभी बल्लेबाज उछाल और रफ्तार के सामने बेबस नजर आए. हालात ये थे कि ज्यादातर बल्लेबाज दहाई अंक तक तो पहुंचे पर उसको बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वर्ल्ड कप के हीरो मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके कुछ ऐसा ही हाल सभी बल्लेबाजों का रहा. नतीजा ये कि आस्ट्रेलियाई पारी सिर्फ163 सिमट गई . मजे की बात ये है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को समेटने में सिर्फ 35 ओवर लिए.(एजेंसी) -
नई दिल्ली : भारतीय बॉक्सर मंदीप जांगड़ा सुपर फेदरवेट बॉक्सिंग के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने ब्रिटेन के कोनोर मैकिंटोश को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन (डब्ल्यूबीएफ) का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है. जांगड़ा ने अपने प्रोफेशनल करियर में केवल एक हार का सामना किया है. ब्रिटिश बॉक्सर के खिलाफ मुकाबले में अधिकतर राउंड में उनका पलड़ा भारी रहा.
31 वर्षीय मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड में खेले गए मुकाबले में शुरू से ही दमदार मुक्के जमाए और पूरे 10 राउंड में अपना दमखम बरकरार रखा. दूसरी तरफ ब्रिटिश मुक्केबाज को गति बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा. कॉनर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जांगड़ा ने अधिकतर राउंड में बढ़त बनाए रखी.
मंदीप जांगड़ा ने बाद में कहा, ‘यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है. मैंने इसे हासिल करने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं देश का नाम रोशन कर सका.’ हरियाणा के रहने वाले मंदीप जांगड़ा ने 2021 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू किया था. उम्मीद है कि यह खिताब अधिक भारतीय मुक्केबाजों को पेशेवर बनने के लिए प्रेरित करेगा.
मंदीप जांगड़ा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खिताब देश के अन्य बॉक्सर्स के लिए रास्ता खोलेगा और वे प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना करियर बनाने का फैसला भी करेंगे. हमारे बॉक्सर अच्छे हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अगर उन्हें अच्छे प्रमोटर और मैनेजर मिलें तो वे विश्व चैंपियन बन सकते हैं.’ मंदीप जांगड़ा ने अपने प्रोफेशनल करियर में अभी तक 12 मुकाबलों में से 11 जीते है. इनमें सात नॉकआउट जीत शामिल हैं. उन्होंने एमेच्योर बॉक्सर के रूप में 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.(एजेंसी) - नई दिल्ली : भारत के युवा रेसलर चिराग चिकारा नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. चिराग ने अल्बेनिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल में किर्गिस्तान के रेसलर एब्डीमिक काराचोव को कठिन मैच में 4-3 से हराकार इतिहास रच दिया. चिकारा वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे रेसलर हैं. इससे पहले भारत के अमन सहरावत वर्ल्ड चैंपियन बने थे. चिराग के वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर आसान नहीं रहा. चिराग की यात्रा सपनों की ताकत, परिवार के समर्थन और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. इस रेसलर के दादा ने अपनी पूरी पेंशन पोते के डाइट और ट्रेनिंग में लगा दिया.
चिराग चिकारा (Chirag Chikkara) का जन्म हरियाणा के सोनीपत के छोटे से गांव जुआं में हुआ था. 11 वर्ष की उम्र में उनके परिवार ने उनका वजन बढ़ता हुआ देखा और उन्हें फिट रखने के लिए स्थानीय अखाड़े (कुश्ती अकादमी) में डालने का निर्णय लिया. चिराग के पिता दिनेश चिकारा इलेक्ट्रिशियन हैं. उनके चाचा वीरेंद्र ने यह कदम पारिवारिक परंपरा के रूप में नहीं, बल्कि चिराग के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उठाया, क्योंकि फैमिली में किसी और ने कभी कुश्ती नहीं खेली थी. चिराग को जब उनके पिता और चाचा अखाड़े ले गए तो इस रेसलर को वहां जाना पसंद नहीं था. हालांकि बाद में चिराग के वहां कई दोस्त बन गए और वही अखाड़ा उनके घर जैसा लगने लगा. कुछ सप्ताह बीत जाने के बाद चिराग को रेसलिंग में दिलचस्पी होने लगी. इसके बाद वह रेसलिंग में इंटरनेशनल लेवल पर छाप छोड़ने का सपना देखने लगे.
चिराग के दादा रिटायर्ड टीचर हैं
चिराग चिकारा के लिए रेसलिंग का सफर आसान नहीं रहा. क्योंकि रेसलिंग में अच्छी डाइट और प्रोपर ट्रेनिंग की जरूरत होती है. जो चिकारा की फैमिली के लिए अफोर्ड करना आसान नहीं था. इसके बावजूद उनकी फैमिली से जितना बन पड़ा उन्होंने इस खिलाड़ी को सपोर्ट किया. चिराग के दादा जी दयानंद चिकारा रिटायर्ड टीचर हैं. यहां तक उन्होंने अपनी पेंशन पोते के डाइट और ट्रेनिंग पर खर्च कर दिए. चिराग ओवर ऑल तीसरे भारतीय रेसलर हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ. इससे पहले अमन सहरावत और रितिका हूडा वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं.
चिराग चिकारा के कोच कुलदीप सिंह हैं
शुरुआत में चिराग चिकारा ने गांव में ट्रेनिंग की. इसके बाद उन्हें कोच कुलदीप सिंह के साथ सोनीपत में इंडियन नेवी रायपुर अखाड़ा में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया. जहां उन्हें प्रैक्टिस के लिए बेहर सुविधाएं और पार्टनर मिले. कुलदीप सिंह की देखरेख में चिकारा ने अपनी स्किल सुधारी खासतौर पर डिफेंस और स्टेमिना पर काम किया. (एजेंसी) - नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इंडियन सुपर लीग के मुकाबले के लिए तैयार है. इसकी मेजबानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे जिसे लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सबकुछ साफ कर दिया है. स्टेडिय में पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ के दो दिन का म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ और इसके बाद वहां बड़े पैमाने पर गंदगी फैलने के बाद खिलाड़ियों के रोष के बीच स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को कहा कि स्टेडियम को साफ कर दिया गया है.
स्टेडियम में शनिवार और रविवार को ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. दोनों ही दिन इस कॉन्सर्ट में लगभग 40,000 फैंस आए. यह पहली बार नहीं है जब इस स्थल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो. इससे पहले यहां ब्रायन एडम्स (2004) और रिकी मार्टिन (1998) जैसे टॉप इंटरनेशनल स्टार के संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. दोसांझ के कार्यक्रम के बाद के प्रभावों की खिलाड़ियों द्वारा कड़ी आलोचना की गई है.
सोशल मीडिया पर आलोचना के वायरल होने के बाद साइ ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रतियोगिता क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र को पुराने रंग रूप में ले आया गया है. साइ ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मुख्य एरिना 31 अक्टूबर 2024 को पंजाब एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच की मेजबानी करने के लिए बेहतर स्थिति में होगा. टर्फ को मैच खेलने की स्थिति में ला दिया गया है.’’
इससे पहले दिल्ली के मध्यम दूरी के धावक बेअंत सिंह ने स्टेडियम के ट्रैक और फील्ड क्षेत्र की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया जो कचरे, शराब के कंटेनरों और क्षतिग्रस्त एथलेटिक्स उपकरणों से अटा पड़ा था. बेअंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यहीं पर एथलीट ट्रेनिंग करते हैं लेकिन यहां लोग शराब पीते हैं, नाचते हैं और पार्टी करते हैं. इस तरह की चीजों की वजह से स्टेडियम 10-10 दिन बंद रहेगा. एथलेटिक्स के उपकरणों जैसे बाधा दौड़ की बाधाओं को तोड़कर इधर-उधर फेंक दिया गया है.’’
यह स्टेडियम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है क्योंकि पंजाब एफसी इसे अपने घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करता है. गुरुवार को उनका चेन्नईयिन एफसी के साथ मैच है. (एजेंसी) -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन मंत्री ने खिलाड़ियों से मिलकर किया उत्साहवर्धन और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रतिभागियों में दिखा उत्साह, सभी को पसंद आ रही है छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाजी
रायपुर : राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन छत्तीसगढ़ ने 14 स्वर्ण पदक जीतकर लगातार अपना दबदबा कायम रखा। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 37 स्वर्ण, 20 सिल्वर, 14 ब्रोंज पदक जीते हैं। छत्तीसगढ़ अभी पदक तालिका में 279 पॉइंट प्राप्त कर कुल 71 पदक जीतकर प्रथम स्थान पर है।
प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन 100 मीटर रेस वुमन ओपन कैटेगरी में केरल की अनु आर. ने गोल्ड जीता। वहीं 100 मीटर रेस वुमन वेटेरन कैटेगरी में छत्तीसगढ़ की अनीता कोर्रम ने पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सुशीला पैकरा ने 800 मीटर वॉक वुमन ओपन और थोटा संकीर्तना ने 1500 मीटर रेस वुमन ओपन में गोल्ड मेडल हासिल किया।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से मिलकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खेल अधोसंरचना का तेजी से विकास किया जा रहा है, वहीं खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ उनके खेलों को निखारने के लिए अवसर दिया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने खेल और प्रतिभागियों के आवास और भोजन के साथ ही आवागमन सहित अन्य व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती शालिनी रैना ने बताया कि इस भव्य आयोजन को लेकर सभी प्रतिभागियों में जोश और उत्साह है। रायपुर के विभिन्न स्पोर्ट्स ग्राउंड में आज अनेक विधाओं की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छत्तीसगढ़ में इस बार 2920 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिनमें 2331 पुरुष और 585 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतिभागियों में उत्साह है और छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाज़ी की प्रशंसा की जा रही है। राज्य की संस्कृति और खान-पान की विशेषताएँ सभी को भा रही हैं।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1992 से हो रहा है, और यह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार आयोजित हो रहा है। यह प्रतियोगिता वनों के संरक्षण पर आधारित है और इसमें वनरक्षक से लेकर विभाग के अधिकारी भी भाग ले रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : क्रिकेट का जुनून भारत में ही नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक राज्य और जिले में देखी जा सकती है। इस जुनून में जशपुर की बेटियॉ भी नजर आ रही हैं। जशपुर की बेटियां ना सिर्फ राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराने लगे हैं। ऐसे ही कहानी जशपुर की क्रिकेट खिलाड़ी आकांक्षा रानी की है। जो विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से है। आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अंडर-15 में बीसीसीआई ट्रॉफी खेल चुकी है। इस बार आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अभी अंडर-19 में बीसीसीआई टी20 ट्रॉफी खेलने के लिए आई है। जिसमें खेलते हुए आकांक्षा रानी ने छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे अधिक रन बनाई है।
आकांक्षा रानी जशपुर जिले में संचालित प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई की पुत्री है। उनकी माता ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई। आकांक्षा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है। फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की बच्चियों की ओर देखा तो सभी में अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को पाया और ठान लिया की वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी।
उन्होंने आगे बताया कि छात्रावास में ही अभ्यास पिच का निर्माण करवाया और बच्चों के लिए बेहतर क्रिकेट सामग्रियां भी ली और अपनी बेटी एवं उसके कोच के माध्यम से बच्चियों की ट्रेंनिग चालू की। जल्द ही इसका परिणाम सामने आने लगा एक-एक कर छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी और प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 03 बालिकाओं का चयन अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छे प्रदर्शन के द्वारा रजत पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 दल में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है। जो आगामी महिला अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में सम्मिलित होगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित 27वें वन खेलकूद महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान श्री सूर्य कुमार यादव का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने श्री यादव को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके खेल कौशल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने श्री यादव की खेल भावना और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस मौके पर सूर्य कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए राज्य में खेल के क्षेत्र में प्रगति की प्रशंसा की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का होगा आयोजन
देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी
प्रत्येक टीम में होंगे 6 सदस्य
रायपुर : मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज नवा रायपुर के मेफेयर स्थित गोल्फ कोर्ट में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप प्री-लांच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का भी चयन किया जाएगा। इससे अन्य खेलों के साथ गोल्फ खेल के लिए लोगों में रूचि बढ़ेगी। नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया रहा है। इस आयोजन में देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार की भी सहभागिता होगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि एक स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। इसके लिए सभी को किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना जरूरी है। नवा रायपुर पर्यटन के रूप में भी विकसित हो रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही यहां की हरियाली को भी प्रमोट किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बादाम के पौधे का वृक्षारोपण भी किया।
नेशनल गोल्फ फेडरेशन के संस्थापक एवं महासचिव आर्यवीर आर्या ने इस आयोजन के संबंध में कहा कि गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) खेल, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विजन भारत 2047 के लिए काम करने प्रतिबद्ध है। स्टार्टअप और राज्य पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ राज्य को बढ़ावा देने के लिए स्थल पर अपने स्टॉल लगा सकते हैं। नवा रायपुर में चैंपियनशिप का आयोजन होने से नवा रायपुर के गोल्फकोर्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने का प्लेटफार्म तैयार होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को लेकर बना परसेप्शन भी बदलेगा।
विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
चैंपियनशिप के लिए पहला पुरस्कार 10 लाख रुपए और वाउचर एवं ट्रॉफी तथा रनरअप पुरस्कार 6 लाख रुपए और वाउचर एवं ट्रॉफी दिया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत कैडी टूर्नामेंट से होगी। इसमें पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 60 हजार रुपए, तीसरे के लिए लिए 40 हजार, चौथे के लिए 30 हजार और पांचवे नंबर पर आने वाले को 20 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। अन्य पुरस्कारों में विजेता ग्रास को आईफोन 16 प्रो मैक्स, विजेता नेट को आईफोन 16 प्रो दिया जाएगा। आयोजन के पहले दिन 24 अक्टूबर को कैडी टुर्नामेंट, 25 अक्टूबर को प्लांटेशन ड्राइव, 26 अक्टूबर को सुबह 6 बजे सभी टीमों के खिलाड़ी जुटेंगे और 27 अक्टूबर 2024 को समापन समारोह होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
77 की उम्र में लगाई 10 किलोमीटर दौड़
रायपुर : जिले में जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत लोगो क़ो जल और पर्यावरण क़ो संरक्षित रखने का संदेश देने प्रदेश और जिले के नागरिकों ने गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन में अपनी सहभागिता निभायी।मैराथन में 10 किलोमीटर के एन्डुरन्स रन में धमतरी निवासी सुकलाल अवड़े का बहेतरीन जज्बा दिखाई दिया। सुकलाल अवड़े ने बताया कि उनकी उम्र 77 वर्ष कि है और वे धमतरी के रहने वाले है। उन्होंने पहली बार मेराथन में हिस्सा लिया और इस दौड़ क़ो समय पर पूरा करके बहुत ख़ुश है। उन्होंने बताया कि वे बेडमिंटन के खिलाडी है और वे 47 साल से बेडमिंटन खेल रहे है।अपनी फिटनेस के श्रेय उन्होंने संयमित खानपान, व्यायम, नशे से दूरी और कड़ी मेहनत क़ो दिया। श्री सुकलाल अवड़े ने बताया कि इस वर्ष बेस्ट मोटिवेशनल प्लेयर 2024 का अवार्ड रेलवे द्वारा चारोदा में दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के कुशल नेतृत्व में धमतरी जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिये किए जा रहे प्रयासों को सराहा।