- Home
- खेल
-
नई दिल्ली : ऐडीलेड के मैदान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर ढाया नतीजा सीरीज में आगे तल रही आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे वनडे मैच में शुरुआत से ही बैकफुट पर रहना पड़ा. पाकिस्तान आज 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा और हर गेंदबाज ने ये तय किया कि आस्ट्रेलिया पर शिकंजा शुरुआत से ही कसा रहे.
एडिलेड में दूसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड को सीन एबॉट की जगह मौका मिला। पाकिस्तान की बात करें तो नसीम शाह को क्रैम्प के कारण पहले वनडे में मैदान छोड़ना पड़ा था, वो अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे . पाकिस्तान के इरादे बहुत साफ थे वो रफ्तार से आस्ट्रेलिया को चुनौती देना चाहते जिसमें वो शुरुआत से कामयैब भी हुए.
पाक पेसर्स का पराक्रम
ऐडीलेड की पिच पर घास थी और उछाल भी जिसको देखकर किसी भी तेज गेंदबाज के मुंह में पानी आ जाए फिर ऐसे में शाहीन शाह, हैरिस रउफ , नसीम शाह और हसनैन अपने आपको कैसे रोक पाते. तीसरे ओवर में शाहीन ने मैकगर्क को और 7वों ओवर में शॉर्ट को आउट करके आस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी . खराब खुरुआत का फायदा उठाते हुए हैरिस रउफ ने आस्ट्रेलिया को उबरने नही दिया. रउफ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलिएन भेजा और तय किया कि आस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर ना बना पाए . रउफ ने कुल पांच विकेट चटकाए . रउफ की गेंदों में गजब का उछाल था जिसका कोई तोड़ किसी भी कंगारू बल्लेबाज के पास नहीं था.
बिखर गई आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
मेलबान के बाद अब ऐडीलेड में भी कंगारू बल्लाबजों के पास पाक पेसर्स के लिए कोई प्लान नहीं था . अनुभवी स्टीव स्मिथ को छोड़कर सभी बल्लेबाज उछाल और रफ्तार के सामने बेबस नजर आए. हालात ये थे कि ज्यादातर बल्लेबाज दहाई अंक तक तो पहुंचे पर उसको बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वर्ल्ड कप के हीरो मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके कुछ ऐसा ही हाल सभी बल्लेबाजों का रहा. नतीजा ये कि आस्ट्रेलियाई पारी सिर्फ163 सिमट गई . मजे की बात ये है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को समेटने में सिर्फ 35 ओवर लिए.(एजेंसी) -
नई दिल्ली : भारतीय बॉक्सर मंदीप जांगड़ा सुपर फेदरवेट बॉक्सिंग के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने ब्रिटेन के कोनोर मैकिंटोश को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन (डब्ल्यूबीएफ) का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है. जांगड़ा ने अपने प्रोफेशनल करियर में केवल एक हार का सामना किया है. ब्रिटिश बॉक्सर के खिलाफ मुकाबले में अधिकतर राउंड में उनका पलड़ा भारी रहा.
31 वर्षीय मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड में खेले गए मुकाबले में शुरू से ही दमदार मुक्के जमाए और पूरे 10 राउंड में अपना दमखम बरकरार रखा. दूसरी तरफ ब्रिटिश मुक्केबाज को गति बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा. कॉनर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जांगड़ा ने अधिकतर राउंड में बढ़त बनाए रखी.
मंदीप जांगड़ा ने बाद में कहा, ‘यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है. मैंने इसे हासिल करने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं देश का नाम रोशन कर सका.’ हरियाणा के रहने वाले मंदीप जांगड़ा ने 2021 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू किया था. उम्मीद है कि यह खिताब अधिक भारतीय मुक्केबाजों को पेशेवर बनने के लिए प्रेरित करेगा.
मंदीप जांगड़ा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खिताब देश के अन्य बॉक्सर्स के लिए रास्ता खोलेगा और वे प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना करियर बनाने का फैसला भी करेंगे. हमारे बॉक्सर अच्छे हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अगर उन्हें अच्छे प्रमोटर और मैनेजर मिलें तो वे विश्व चैंपियन बन सकते हैं.’ मंदीप जांगड़ा ने अपने प्रोफेशनल करियर में अभी तक 12 मुकाबलों में से 11 जीते है. इनमें सात नॉकआउट जीत शामिल हैं. उन्होंने एमेच्योर बॉक्सर के रूप में 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.(एजेंसी) -
नई दिल्ली : भारत के युवा रेसलर चिराग चिकारा नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. चिराग ने अल्बेनिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल में किर्गिस्तान के रेसलर एब्डीमिक काराचोव को कठिन मैच में 4-3 से हराकार इतिहास रच दिया. चिकारा वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे रेसलर हैं. इससे पहले भारत के अमन सहरावत वर्ल्ड चैंपियन बने थे. चिराग के वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर आसान नहीं रहा. चिराग की यात्रा सपनों की ताकत, परिवार के समर्थन और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. इस रेसलर के दादा ने अपनी पूरी पेंशन पोते के डाइट और ट्रेनिंग में लगा दिया.
चिराग चिकारा (Chirag Chikkara) का जन्म हरियाणा के सोनीपत के छोटे से गांव जुआं में हुआ था. 11 वर्ष की उम्र में उनके परिवार ने उनका वजन बढ़ता हुआ देखा और उन्हें फिट रखने के लिए स्थानीय अखाड़े (कुश्ती अकादमी) में डालने का निर्णय लिया. चिराग के पिता दिनेश चिकारा इलेक्ट्रिशियन हैं. उनके चाचा वीरेंद्र ने यह कदम पारिवारिक परंपरा के रूप में नहीं, बल्कि चिराग के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उठाया, क्योंकि फैमिली में किसी और ने कभी कुश्ती नहीं खेली थी. चिराग को जब उनके पिता और चाचा अखाड़े ले गए तो इस रेसलर को वहां जाना पसंद नहीं था. हालांकि बाद में चिराग के वहां कई दोस्त बन गए और वही अखाड़ा उनके घर जैसा लगने लगा. कुछ सप्ताह बीत जाने के बाद चिराग को रेसलिंग में दिलचस्पी होने लगी. इसके बाद वह रेसलिंग में इंटरनेशनल लेवल पर छाप छोड़ने का सपना देखने लगे.
चिराग के दादा रिटायर्ड टीचर हैं
चिराग चिकारा के लिए रेसलिंग का सफर आसान नहीं रहा. क्योंकि रेसलिंग में अच्छी डाइट और प्रोपर ट्रेनिंग की जरूरत होती है. जो चिकारा की फैमिली के लिए अफोर्ड करना आसान नहीं था. इसके बावजूद उनकी फैमिली से जितना बन पड़ा उन्होंने इस खिलाड़ी को सपोर्ट किया. चिराग के दादा जी दयानंद चिकारा रिटायर्ड टीचर हैं. यहां तक उन्होंने अपनी पेंशन पोते के डाइट और ट्रेनिंग पर खर्च कर दिए. चिराग ओवर ऑल तीसरे भारतीय रेसलर हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ. इससे पहले अमन सहरावत और रितिका हूडा वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं.
चिराग चिकारा के कोच कुलदीप सिंह हैं
शुरुआत में चिराग चिकारा ने गांव में ट्रेनिंग की. इसके बाद उन्हें कोच कुलदीप सिंह के साथ सोनीपत में इंडियन नेवी रायपुर अखाड़ा में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया. जहां उन्हें प्रैक्टिस के लिए बेहर सुविधाएं और पार्टनर मिले. कुलदीप सिंह की देखरेख में चिकारा ने अपनी स्किल सुधारी खासतौर पर डिफेंस और स्टेमिना पर काम किया. (एजेंसी) -
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इंडियन सुपर लीग के मुकाबले के लिए तैयार है. इसकी मेजबानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे जिसे लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सबकुछ साफ कर दिया है. स्टेडिय में पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ के दो दिन का म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ और इसके बाद वहां बड़े पैमाने पर गंदगी फैलने के बाद खिलाड़ियों के रोष के बीच स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को कहा कि स्टेडियम को साफ कर दिया गया है.
स्टेडियम में शनिवार और रविवार को ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. दोनों ही दिन इस कॉन्सर्ट में लगभग 40,000 फैंस आए. यह पहली बार नहीं है जब इस स्थल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो. इससे पहले यहां ब्रायन एडम्स (2004) और रिकी मार्टिन (1998) जैसे टॉप इंटरनेशनल स्टार के संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. दोसांझ के कार्यक्रम के बाद के प्रभावों की खिलाड़ियों द्वारा कड़ी आलोचना की गई है.
सोशल मीडिया पर आलोचना के वायरल होने के बाद साइ ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रतियोगिता क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र को पुराने रंग रूप में ले आया गया है. साइ ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मुख्य एरिना 31 अक्टूबर 2024 को पंजाब एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच की मेजबानी करने के लिए बेहतर स्थिति में होगा. टर्फ को मैच खेलने की स्थिति में ला दिया गया है.’’
इससे पहले दिल्ली के मध्यम दूरी के धावक बेअंत सिंह ने स्टेडियम के ट्रैक और फील्ड क्षेत्र की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया जो कचरे, शराब के कंटेनरों और क्षतिग्रस्त एथलेटिक्स उपकरणों से अटा पड़ा था. बेअंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यहीं पर एथलीट ट्रेनिंग करते हैं लेकिन यहां लोग शराब पीते हैं, नाचते हैं और पार्टी करते हैं. इस तरह की चीजों की वजह से स्टेडियम 10-10 दिन बंद रहेगा. एथलेटिक्स के उपकरणों जैसे बाधा दौड़ की बाधाओं को तोड़कर इधर-उधर फेंक दिया गया है.’’
यह स्टेडियम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है क्योंकि पंजाब एफसी इसे अपने घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करता है. गुरुवार को उनका चेन्नईयिन एफसी के साथ मैच है. (एजेंसी) -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन मंत्री ने खिलाड़ियों से मिलकर किया उत्साहवर्धन और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रतिभागियों में दिखा उत्साह, सभी को पसंद आ रही है छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाजी
रायपुर : राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन छत्तीसगढ़ ने 14 स्वर्ण पदक जीतकर लगातार अपना दबदबा कायम रखा। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 37 स्वर्ण, 20 सिल्वर, 14 ब्रोंज पदक जीते हैं। छत्तीसगढ़ अभी पदक तालिका में 279 पॉइंट प्राप्त कर कुल 71 पदक जीतकर प्रथम स्थान पर है।
प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन 100 मीटर रेस वुमन ओपन कैटेगरी में केरल की अनु आर. ने गोल्ड जीता। वहीं 100 मीटर रेस वुमन वेटेरन कैटेगरी में छत्तीसगढ़ की अनीता कोर्रम ने पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सुशीला पैकरा ने 800 मीटर वॉक वुमन ओपन और थोटा संकीर्तना ने 1500 मीटर रेस वुमन ओपन में गोल्ड मेडल हासिल किया।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से मिलकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खेल अधोसंरचना का तेजी से विकास किया जा रहा है, वहीं खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ उनके खेलों को निखारने के लिए अवसर दिया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने खेल और प्रतिभागियों के आवास और भोजन के साथ ही आवागमन सहित अन्य व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती शालिनी रैना ने बताया कि इस भव्य आयोजन को लेकर सभी प्रतिभागियों में जोश और उत्साह है। रायपुर के विभिन्न स्पोर्ट्स ग्राउंड में आज अनेक विधाओं की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छत्तीसगढ़ में इस बार 2920 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिनमें 2331 पुरुष और 585 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतिभागियों में उत्साह है और छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाज़ी की प्रशंसा की जा रही है। राज्य की संस्कृति और खान-पान की विशेषताएँ सभी को भा रही हैं।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1992 से हो रहा है, और यह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार आयोजित हो रहा है। यह प्रतियोगिता वनों के संरक्षण पर आधारित है और इसमें वनरक्षक से लेकर विभाग के अधिकारी भी भाग ले रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : क्रिकेट का जुनून भारत में ही नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक राज्य और जिले में देखी जा सकती है। इस जुनून में जशपुर की बेटियॉ भी नजर आ रही हैं। जशपुर की बेटियां ना सिर्फ राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहराने लगे हैं। ऐसे ही कहानी जशपुर की क्रिकेट खिलाड़ी आकांक्षा रानी की है। जो विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से है। आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अंडर-15 में बीसीसीआई ट्रॉफी खेल चुकी है। इस बार आकांक्षा रानी छत्तीसगढ़ के लिए अभी अंडर-19 में बीसीसीआई टी20 ट्रॉफी खेलने के लिए आई है। जिसमें खेलते हुए आकांक्षा रानी ने छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे अधिक रन बनाई है।
आकांक्षा रानी जशपुर जिले में संचालित प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई की पुत्री है। उनकी माता ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई। आकांक्षा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है। फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की बच्चियों की ओर देखा तो सभी में अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को पाया और ठान लिया की वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी।
उन्होंने आगे बताया कि छात्रावास में ही अभ्यास पिच का निर्माण करवाया और बच्चों के लिए बेहतर क्रिकेट सामग्रियां भी ली और अपनी बेटी एवं उसके कोच के माध्यम से बच्चियों की ट्रेंनिग चालू की। जल्द ही इसका परिणाम सामने आने लगा एक-एक कर छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी और प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 03 बालिकाओं का चयन अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छे प्रदर्शन के द्वारा रजत पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 दल में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है। जो आगामी महिला अंडर-17 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में सम्मिलित होगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित 27वें वन खेलकूद महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारतीय T20 क्रिकेट टीम के कप्तान श्री सूर्य कुमार यादव का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने श्री यादव को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके खेल कौशल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने श्री यादव की खेल भावना और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस मौके पर सूर्य कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए राज्य में खेल के क्षेत्र में प्रगति की प्रशंसा की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का होगा आयोजन
देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी
प्रत्येक टीम में होंगे 6 सदस्य
रायपुर : मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज नवा रायपुर के मेफेयर स्थित गोल्फ कोर्ट में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप प्री-लांच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का भी चयन किया जाएगा। इससे अन्य खेलों के साथ गोल्फ खेल के लिए लोगों में रूचि बढ़ेगी। नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया रहा है। इस आयोजन में देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार की भी सहभागिता होगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि एक स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। इसके लिए सभी को किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना जरूरी है। नवा रायपुर पर्यटन के रूप में भी विकसित हो रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही यहां की हरियाली को भी प्रमोट किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बादाम के पौधे का वृक्षारोपण भी किया।
नेशनल गोल्फ फेडरेशन के संस्थापक एवं महासचिव आर्यवीर आर्या ने इस आयोजन के संबंध में कहा कि गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) खेल, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विजन भारत 2047 के लिए काम करने प्रतिबद्ध है। स्टार्टअप और राज्य पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ राज्य को बढ़ावा देने के लिए स्थल पर अपने स्टॉल लगा सकते हैं। नवा रायपुर में चैंपियनशिप का आयोजन होने से नवा रायपुर के गोल्फकोर्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने का प्लेटफार्म तैयार होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को लेकर बना परसेप्शन भी बदलेगा।
विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
चैंपियनशिप के लिए पहला पुरस्कार 10 लाख रुपए और वाउचर एवं ट्रॉफी तथा रनरअप पुरस्कार 6 लाख रुपए और वाउचर एवं ट्रॉफी दिया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत कैडी टूर्नामेंट से होगी। इसमें पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 60 हजार रुपए, तीसरे के लिए लिए 40 हजार, चौथे के लिए 30 हजार और पांचवे नंबर पर आने वाले को 20 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। अन्य पुरस्कारों में विजेता ग्रास को आईफोन 16 प्रो मैक्स, विजेता नेट को आईफोन 16 प्रो दिया जाएगा। आयोजन के पहले दिन 24 अक्टूबर को कैडी टुर्नामेंट, 25 अक्टूबर को प्लांटेशन ड्राइव, 26 अक्टूबर को सुबह 6 बजे सभी टीमों के खिलाड़ी जुटेंगे और 27 अक्टूबर 2024 को समापन समारोह होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
77 की उम्र में लगाई 10 किलोमीटर दौड़
रायपुर : जिले में जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत लोगो क़ो जल और पर्यावरण क़ो संरक्षित रखने का संदेश देने प्रदेश और जिले के नागरिकों ने गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन में अपनी सहभागिता निभायी।मैराथन में 10 किलोमीटर के एन्डुरन्स रन में धमतरी निवासी सुकलाल अवड़े का बहेतरीन जज्बा दिखाई दिया। सुकलाल अवड़े ने बताया कि उनकी उम्र 77 वर्ष कि है और वे धमतरी के रहने वाले है। उन्होंने पहली बार मेराथन में हिस्सा लिया और इस दौड़ क़ो समय पर पूरा करके बहुत ख़ुश है। उन्होंने बताया कि वे बेडमिंटन के खिलाडी है और वे 47 साल से बेडमिंटन खेल रहे है।अपनी फिटनेस के श्रेय उन्होंने संयमित खानपान, व्यायम, नशे से दूरी और कड़ी मेहनत क़ो दिया। श्री सुकलाल अवड़े ने बताया कि इस वर्ष बेस्ट मोटिवेशनल प्लेयर 2024 का अवार्ड रेलवे द्वारा चारोदा में दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के कुशल नेतृत्व में धमतरी जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिये किए जा रहे प्रयासों को सराहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देशभर की पुलिस टीमों ने दिखाया दमखम
प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैम्पियनशिपरायपुर : भिलाई की मिनी स्टेडियम में चल रही प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप 2024-25 स्पर्धा में आज उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 03 गोल्ड, 05 सिल्वर तथा 04 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 33 केन्द्रीय और राज्य पुलिस की टीमें भाग ले रही है।
प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह 27 सितम्बर को संध्या 4.30 बजे से प्रथम वाहिनी, छसबल भिलाई में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री श्री विजय शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, सांसद श्री विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आज 25 सितम्बर को आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाओं में बीएसएफ की टीम ने 03 गोल्ड, एक सिल्वर सहित कुल 04 पदक प्राप्त किया। राजस्थान की पुलिस टीम ने 02 गोल्ड, 02 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल, छत्तीसगढ़ पुलिस 02 गोल्ड, 01 ब्रोंज सहित कुल 03 मेडल, एसएसबी ने 02 गोल्ड मेडल, पंजाब पुलिस ने 04 मेडल, उड़ीसा पुलिस 02 मेडल, सीआरपीएफ ने 02 मेडल जीते। महाराष्ट्र पुलिस 01 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही। इस चैंम्पियनशिप स्पर्धा ने पुलिस कर्मियों के बीच खेल भावना और उनके उत्साह को बढ़ावा मिला है। आयोजन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस आयोजन को बेहद सफल बनाया है।
मेडल सेेरेमनी में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं रीजनल हेड बैंक ऑफ बड़ौदा श्री दिवाकर प्रसाद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विजयी टीमों एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुलिस के जवान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ देश को गौरवान्वित करें - गृहमंत्री श्री शर्मा
प्रतियोगिता में 33 प्रदेश के 1141 प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल
योगा, वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग में होगी प्रतियोगिता
रायपुर : गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भिलाई में प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल ने की। वही दुर्ग शहर विधायक श्री गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में सम्मिलित हुए। प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रदेश के खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ की धरती में स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।यह आयोजन मिनी इंडिया भिलाई में किया जा रहा है, यहां पर देश के सभी प्रांतो के लोग निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि योगा, वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें पूरी मनोयोग की आवश्यकता होती है। खिलाड़ी के प्रतिभा के अनुसार खेल में हार-जीत बनी रहती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे स्वयं के लिए नही अपितु दर्शकों के लिए खेलें। गृहमंत्री श्री शर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पुलिस के जवान खिलाड़ी अपने प्रतिभा के बल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करें। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और प्रथम अखिल भारतीय वेट लिफ्टिंग कलस्टर 2024-25 की विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर ढंग से करते आ रहे हैं। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भी आप अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने भिलाई की धरा में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह आयोजन पहलीबार किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल के खिलाड़ी यहां शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जोर दिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा ने प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर स्पर्धा का प्रतिवेदन वाचन करते हुए कहा कि यह हर्ष एवं गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहलीबार अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में योगा, वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग शामिल है। जिसमें 33 प्रदेश के 1141 प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता भिलाई नगर के तीन स्पोर्टस् क्लबों में आयोजित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। यह आयोजन खेलों के दक्षता सुधारने का एक प्रयास है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि प्रतिभागी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए यहां से एक यादे लेकर जाएंगे।
पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पुलिस अनुशासन एवं कर्त्तव्य निष्ठता का परिचायक है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रदेश में पहलीबार आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल भावना का प्रदर्शन केवल मैदान में ही न हो, यह प्रदर्शन खिलाड़ी के जीवन में भी झलकना चाहिए। पुलिस महानिदेशक श्री जुनेजा ने मुख्य अतिथि से खेल की विधिवत् उद्घाटन करने हेतु अनुरोध किया। इससे पूर्व खिलाड़ी प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। खेल मशाल प्रज्जवलन के साथ खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना की शपथ ली गई।अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का शुभांकर का विमोचन, उल्लास एवं उमंग के प्रतीत आकाश में गुब्बारे छोड़े गये। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी गई। समारोह में संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, आमंत्रित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न प्रदेशों से प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रायपुर संभाग बना ऑल ओवर चौम्पियन
24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
रायपुर : 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का समापन आज रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक मार्चपास्ट भी किया। लोक सभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि हर्ष की बात है रायगढ़ में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और आप सभी को यहां खेलने का अवसर मिला।श्री राठिया ने जीतने वाली टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का एक अंग होता है, हारने वाली टीम को निराश न होकर खूब मेहनत करना चाहिए, जिससे अगली जीत आपकी होगी। आप सभी को खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है आप सभी छत्तीसगढ़ का नाम जरूर रोशन करेंगे। श्री राठिया ने कहा कि रायगढ़ को जोन बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अंचल के खिलाडिय़ों को एक अच्छा अवसर मिलने के साथ सुविधाओं में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न संभाग से आए बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
ऑल ओवर चौम्पियन बना रायपुर
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में रायपुर संभाग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चौम्पियन बना। इसी प्रकार व्हालीबॉल बालिका 19 वर्ष वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बस्तर संभाग तथा तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग प्रथम, द्वितीय बस्तर तथा बिलासपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा।इसी प्रकार 17 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर बस्तर, दुर्ग संभाग द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बस्तर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग रहा। टेबल टेनिस 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय बस्तर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा। टेबल टेनिस 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय रायपुर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा। -
अनिल बेदागपाकिस्तान को हराकर भारत का लहराया तिरंगामुंबई : बहुमुखी प्रतिभा के धनी भारतीय खिलाड़ी संग्राम सिंह ने एक बार फिर अपने देश को गौरवान्वित किया है, उन्होंने जॉर्जिया के त्बिलिसी में गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में अपने पहले एमएमए मुकाबले में महत्वपूर्ण जीत हासिल कर ये बता दिया है कि भारत की मिट्टी से बना ये लाल, जब मैदान में खेल के लिए उतरता हैं तब एक योध्या बनकर अपने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त कर देता हैं। संग्राम सिंह ने पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय फाइटर अली रजा निसार को केवल 1 मिनट और 30 सेकंड में सबमिशन के ज़रिए हराया। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उन्हें एमएमए मुकाबला जीतने वाला पहला भारतीय पुरुष पहलवान बनाती है, जो वैश्विक मंच पर भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
संग्राम सिंह सुर्खियाँ बटोरने के लिए नए नहीं हैं। कुश्ती में अपने उल्लेखनीय करियर के लिए माने-जाने वाले संग्राम कॉमनवेल्थ हैवीवेट कुश्ती चैंपियनशिप में रहे हैं और उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी पिछली जीतों में विश्व पेशेवर कुश्ती में कई जीत और प्रशंसाएँ शामिल हैं। उनकी कुश्ती यात्रा और भी प्रेरणादायक है क्योंकि उन्होंने अपनी युवावस्था में गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों पर काबू पाया, जिसमें रुमेटॉइड गठिया भी शामिल है, जिसके कारण उन्हें एक बार व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था। उनकी रिकवरी और चैंपियन पहलवान बनने का सफर उनके लचीलेपन और दृढ़ संकल्प की असाधारण भावना को दर्शाता है।
रिंग में अपने कौशल से परे, संग्राम सिंह को फिटनेस और स्वास्थ्य में उनके योगदान के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। वह फिट इंडिया आइकन* के रूप में कार्य करते हैं, जो सरकार के प्रमुख फिट इंडिया मूवमेंट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहाँ वे लाखों लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अतिरिक्त, वे विकसित भारत और स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो भारत के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में उनकी स्थिति को और मजबूत करता है।
अपनी हालिया MMA जीत पर विचार करते हुए, संग्राम ने विनम्रतापूर्वक कहा, "जीतना केवल अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के बारे में नहीं है; यह अपनी खुद की सीमाओं को पार करने के बारे में है। जब आपके पास दृढ़ संकल्प और सफल होने की इच्छा होती है तो उम्र केवल एक संख्या होती है।" 40 साल की उम्र में, संग्राम 93 किलोग्राम वर्ग में 17 साल छोटे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ खेल रहे थे, जिसने दिखाया कि अनुभव और मानसिक दृढ़ता युवावस्था और ताकत पर विजय प्राप्त कर सकती है। जैसे-जैसे वह नई ऊँचाइयों को छूते जा रहे हैं, संग्राम सिंह प्रेरणा का एक स्थायी स्रोत बने हुए हैं। व्यक्तिगत प्रतिकूलताओं पर काबू पाने से लेकर विश्व मंच पर भारत को गौरव दिलाने तक की उनकी यात्रा दुनिया भर के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए दृढ़ता और समर्पण का एक शानदार उदाहरण है। -
बेंगलुरु : दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरु हुआ। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फिट नहीं होने के कारण इंडिया डी की ओर से पहले राउंड में नहीं खेल पायेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार ईशान ग्रोइन इंजरी से पीड़ित हैं। बीसीसीआई कहा कि ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गये थे। बीसीसीआई ने उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है। दिलीप ट्रॉफी में चार टीमें भाग ले रही हैं इसमें शुभम गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल भी खेलेंगे।बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार ईशान की फिटनेस का ध्यान रखा जा रहा है। . वहीं सूर्यकुमार यादव भी बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते समय चोटिल होने के कारण इसमें नहीं खेल पायेंगे। उन्हें अनंतपुर में होने वाले इंडिया सी औरी इंडिया डी मैच में खेलना था अब वह फिटनेस हासिल करने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पहुंचे हैं। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल फरवरी में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं इस कारण वह भी इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। (एजेंसी)
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स न्यूजीलैण्ड में दिलाया रजत पदक, रायपुर की कुमार रीबा बेन्नी और बिलासपुर की कुमारी रूपाली साहू नेन्यूजीलैण्ड में लहराया भारत का परचमरायपुर : खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा के निवास कार्यालय में आज तलवारबाजी खिलाड़ी रूपाली साहू ने सौजन्य मुलाकात की। रुपाली साहू और रीबा बेन्नी ने 12 से 19 जुलाई, 2024 तक क्राईस्टचर्च न्यूजीलैण्ड में सम्पन्न जूनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को सिल्वर पदक दिलाया। खेल मंत्री ने इनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने राज्य का ही नहीं अपितु देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी खेल विधाओं के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। खेल मैदानों को उन्नत कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
ज्ञात हो कि रुपाली साहू और रीबा बेन्नी ने न्यूजीलैण्ड जाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया था। खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों रिबा बेन्नी को 4 लाख रुपए और रूपाली साहू को 3.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की अनुशंसा सहित प्रकरण राज्य शासन को प्रेषित किया था। खेल संचालक के प्रस्ताव पर खेल सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता और खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने स्वीकृति प्रदान् की। इन खिलाड़ियों ने तलवारबाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए बहुत परिश्रम किया है।अपने बेहतर प्रदर्शन और खेल तकनीक की योग्यता के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मैडल प्राप्त करने में सफल रहीं। खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। -
Sport News : अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है जब श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम से निकाला गया था. अनुशासनहीनता के आरोप थे इस खिलाड़ी पर. शायद चोट छिपाने के भी. ऐसा विवाद जिसमें क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से लेकर एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) तक अपनी-अपनी दलील दे रही थीं. श्रेयस भी सफाई दे रहे थे, लेकिन उनकी सुनी नहीं गई. उनसे एनुअल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया. किसी ने चेतावनी दी तो किसी ने सलाहियत. कहा- ‘कूल’ रहकर ही वापसी संभव है. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह खिलाड़ी तीन महीने के भीतर ही ना सिर्फ टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोकेगा, बल्कि कप्तानी की रेस में भी शामिल हो जाएगा.
कहते हैं जीत के हजार हीरो तो हार के हजार बहाने…
कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ भी यही है. 10 साल के बाद आईपीएल जीतने वाली इस टीम के हीरो गिनने बैठेंगे तो एक सांस में कई नाम गिन जाएंगे. सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, फिल सॉल्ट, मिचेल स्टार्क, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा… और श्रेयस अय्यर. कप्तान अय्यर का नाम इस लिस्ट में जल्दी नहीं आता. वजह जो भी हो लेकिन श्रेयस को वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे. हालांकि, उनके लिए राहत की बात यह है कि जब ज्यादातर दिग्गज केकेआर के दूसरे हीरों की दिल खोलकर तारीफ कर रहे थे तब रॉबिन उथप्पा से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अय्यर भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं.
मुझे लगता है कि वे भारत की कप्तानी करेंगे…
कोलकाता नाइटराइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्होंने ‘जियो सिनेमा’ पर पोस्ट मैच शो में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (श्रेयस) आने वाले समय में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. उन्हें पता है कि एक टीम कैसे हैंडल की जाती है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में कई नई बातें सीखी हैं, जो अब दिख रही हैं. वे गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित, अभिषेक नायर के साथ काम कर रहे हैं और इसका फायदा उन्हें मिला है.’
क्या शुभमन गिल से आगे निकल गए अय्यर…
जब इस शो में रॉबिन उथप्पा से पूछा जाता है कि क्या श्रेयस अय्यर कप्तानी की रेस में शुभमन गिल से आगे निकल गए हैं. जवाब में उथप्पा कहते हैं, ‘हां, कह सकते हैं. अय्यर तीनों फॉर्मेट में फिट हैं और ऐसी कोई वजह नहीं कि उन्हें कप्तानी की रेस में आगे ना माना जाए.’ इसी शो में अनिल कुंबले ने भी कहा कि श्रेयस ने जो कैरेक्टर दिखाया है और जिस तरह से अपने खिलाड़ियों को संभाला है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है. इस खिलाड़ी ने वह मैच्योरिटी दिखाई है जो सफल और लंबे क्रिकेट करियर के लिए जरूरी है.
बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल के ऐसे एकमात्र कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में दो अलग-अलग टीमें फाइनल खेली हैं. केकेआर को बतौर कप्तान चैंपियन बना चुके श्रेयस अय्यर 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल में पहुंचा चुके हैं. दिल्ली का कप्तान रहते हुए उन्हें चोट लग गई थी. इसके बाद ही उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया. (एजेंसी) -
लखनऊ से मैच हारने के बाद पंड्या बोलेSPORT NEWS : मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले सीजन का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स खेल और हार गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतकों की बदौलत 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी और 18 रन से हार गई। मैच हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह काफी मुश्किल रहा। हम अच्छी गुणवत्ता वाली क्रिकेट नहीं खेल सके। इसका खामियाजा हमें पूरे आईपीएल सीजन में उठाना पड़ा।
पंड्या ने कहा कि हमें हमेशा आगे आना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। लेकिन हां, हम गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके। यह बताना जल्दबाजी होगी कि पूरा सीजन एक तरह से गलत हो गया। हम इस खेल को दूसरे खेल की तरह पास कर सकते थे जो नहीं हो पाई। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार एक सीजन में 10 मुकाबले हारे हैं। इससे पहले 2022 सीजन में वह भी वह 10 मुकाबले हाने वाली टीम थी। यही नहीं, 2009, 2014 और 2018 में भी मुंबई इंडियंस ने 8-8 मुकाबले हारे थे।
हालांकि इस मैच के दौरान एक रिकॉर्ड भी बना। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 214 रन बनाए थे जोकि इस सीजन का 38वीं 200 प्लस स्कोर था। पिछले सीजन में 37 बार एक पारी में 200 प्लस रन बने थे। मुंबई को सीजन में चार ही जीत मिली। इनमें तीन जीत उसे घरेलू मैदान वानखेड़े में ही मिली। मुंबई ने सीजन में 7 मुकाबले घरेलू मैदान और 7 दूसरे मैदानों यानी एवे पर खेले थे। एवे में वह एक जीत और 6 हार अपने नाम दर्ज कर पाए जबकि होम ग्राउंड में वह 3 जीत और चार मुकाबले हारे। ( एजेंसी ) -
ऋषभ की वापसी , सैमसन भी शामिल
कुलदीप और चहल एकसाथ नजर आयेंगेT20 World Cup 2024 : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी आईसीसी टी20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे, वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की। टी20 विश्वकप एक जून से वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा।भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ युवा यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों को टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल नजर आएंगे।स्पिनरों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अवसर मिला है। बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह दी गयी है। तेज गेंदबाजों की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे उनके साथ युवा मोहम्मद सिराज को भी जगह मिली है। वहीं शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान रिजर्व खिलाड़ी रहेंगे।ऋषभ मुख्य विकेटकीपर होंगेइंडियन प्रीमियर लीग से वापसी करने वाले ऋषभ ने जोरदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप का टिकट हासिल किया। चयनकर्ताओं ने उनको प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है। वहीं संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं.शुभमन गिल-रिंकू सिंह रिजर्व मेंशुभमन गिल और रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन दोनों क्रिकेटरों को रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया गया है तेज गेंदबाज खलील अहमद और आवेश खान भी रिजर्व प्लेयर्स की सुची में शामिल हैं।हार्दिक पंड्या पर भरोसाचयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भरोसा बनाये रखा है। पंड्या को टीम का उप कप्तान बरकरार रखा गया है। हार्दिक पंड्या के अलावा टीम में शिवम दुबे भी ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए हैं। स्पिन ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह दी गई है।विश्वकप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 05 जून 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 09 जून 2024 को यहीं पर भारत और पाकिस्तान का मैच होगा।टीम इस प्रकार है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के मुकाबले05 जून : भारत बनाम आयरलैंड, नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क09 जून : भारत बनाम पाकिस्तान, नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क12 जून : यूएसए बनाम भारत, नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क15 जून : भारत बनाम कनाडा, सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क एंड ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल।