- Home
- खेल
-
वेस्टइंडीज को दूसरे ODI में 44 रन से हराया
नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारत ने 44 रन से जीता और सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया, क्योंकि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी मेजबान भारतीय टीम ने जीता था।
इस मैच की बात करें तो कीरोन पोलार्ड की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज की कप्तानी निकोलस पूरन ने की, जिन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान पूरन का ये फैसला पहली पारी को देखते हुए सही साबित हुआ, क्योंकि टीम इंडिया 50 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 237 रन बना सकी थी।
वहीं, 238 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन बना सकी और मुकाबला 44 रन से हार गई। इसी के साथ वनडे सीरीज भी मेहमान टीम ने गंवा दी है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगाा।
-
एजेंसीनयी दिल्ली: SA vs IND 2nd ODI: शुक्रवार को दूसरे वनडे में सात विकेट से हारने के साथ ही टीम इंडिया ने मेजबानों के हाथों वनडे सीरीज भी गंवा दी है. इससे पहले कमजोर मानी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में मात दी थी. और अब वनडे में मुंह की खाने के बाद करोड़ों फैंस और मीडिया में खासा गुस्सा है. एक निजी चैनल से बातचीत में दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार के कारणों पर रोशनी डाली है.गेंदबाजों को लेकर जतायी चिंता |गावस्कर ने कहा कि खेल में हार और जीत चलती रहती है, लेकिन हार का अंतर जो है, वह चिंता की बात है. पहले हमारे गेंदबाज जो शुरुआत में या स्लॉग ओवरों में विकेट चटकाते थे, वह अब नहीं हो रहा है. सनी बोले कि शुरुआती दोनों वनडे में पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी, लेकिन जिस तरह से टीम की हार हुयी है, वह चिंता की बात है.
स्पिनरों ने की गलतीसनी बोले कि यहां पिच पर गेंद घूम रही थी और गेंद बल्ले पर धीमी आ रही थी. और अगर ऐसी पिचों पर आपको विकेट लेनी है, तो आपको गेंदों में गति लानी पड़ती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चहल ने ऐसा नहीं किया और जब दक्षिण अफ्रीकियों की एक बार लय बन गयी, तो इसे तोड़ना मुश्किल हो गया. भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सके और यह नाकामी रही.
खेल शैली बदलनी होगीक्या हम पुराने दौरे से वनडे खेल रहे हैं, पर गावस्कर ने कहा कि यह सही है. टी20 खेलने के तरीके बदले हैं, लेकिन यह ऊर्जा भारतीय वनडे टीम में नहीं दिखी है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों डिकॉक और जानेमैनन मलान ने टी20 शैली में बल्लेबाजी की, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं था. पूर्व दिग्गज ने कहा कि शुरुआती दस ओवरों में तीस गज के घेरे के दौरान दो फील्डर ही घेरे के बाहर रहते हैं. वनडे में ऐसा शुरुआती दस ओवरों में होता है, तो टी20 में शुरू के छह ओवरों में, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इसका फायदा नहीं उठाया. गावस्कर ने कहा कि केए राहुल ने रन जरूर बनाए, तो उनके कई कैच भी छोड़े गए. अगर गेंद सीम हो रही है या स्विंग हो रही है, तो धीमापन समझ में आता है, लेकिन अगर वनडे में आप छह रन प्रति ओवर की दर से रन नहीं बनाते हैं, तो इससे टीम का फायदा नहीं होता.
केएल राहुल का बचावकेएल राहुल की कप्तानी और उनकी गलतियों के बारे में कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने बढ़िया बल्लेबाजी की. किसी कप्तान के गुणों का पता फील्डिंग के दौरान पता चलता है. अगर कोई भी कप्तान होता, तो उसके लिए मुश्किल होती. हालांकि, स्टंप छूटा, कैच भी फिसला. उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि अश्विन को पहले लाया जाता या चहल को शुरुआती दस ओवरों में लाया जाता, लेकिन ऐसा आप कह सकते हैं, लेकिन सच यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने बढ़िया बल्लेबाजी की.
बदलावों को लेकर सुझावतीसरे मुकाबले में बदलाव के सुझाव पर गावस्कर ने कहा कि अश्विन ने दूसरे मैच में पच्चीस रन बनाए. बैटिंग में उम्दा किया. मुझे लगता है कि अगले मैच में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को खिलाया जाना चाहिए. अगर ऐसा होगा, तभी खिलाड़ियों के बारे में पता चलेगा. और विंडीज जब सीरीज खेलने आ रही है, तो उससे पहले यह अच्छी बात होगी.
-
एजेंसीनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. दिग्गज स्पिनर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए. हाल ही में खबर आई थी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में वह किसी टीम के सहायक पद पर नजर आ सकते हैं. फिलहाल हरभजन सिंह का अगला कदम क्या होगा यह भविष्य में पता चलेगा.
बता दें सिंह ने देश के लिए 103 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 32.5 की एवरेज से 417 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनके उन्होंने क्रिकेट के मैदान में 16 बार चार और 25 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया. टेस्ट क्रिकेट में सिंह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 84 रन खर्च कर आठ विकेट है.टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 236 वनडे मैच खेलते हुए 227 पारियों में 33.4 की एवरेज से 269 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 28 T20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में 24.5 की एवरेज से 25 सफलता प्राप्त की.
गेंदबाजी के अलावा उन्होंने निचले क्रम में देश एक लिए अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया. सिंह ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 145 पारियों में 18.2 की एवरेज से 2224 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और नौ अर्धशतक निकला. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए वनडे प्रारूप में 128 पारियों में 13.3 की एवरेज से 1237 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 13 पारियों में 13.5 की एवरेज से 108 रन बनाए हैं.
1998 में खेला था अपना पहला टेस्टपंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।
2016 एशिया कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला था2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। -
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज में केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टिम साउदी को कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 17 नवंबर से शुरू होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि विलियमसन टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे और टी-20 मैचों में भाग नहीं लेंगे। भारत दौरे में कीवी टीम को तीन टी-20 के बाद दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। विलियमसन का ध्यान टेस्ट मैचों पर ज्यादा है इसलिए वो टी-20 सीरीज में भाग नहीं ले रहे हैं।
भारत दौरे पर न्यूजीलैंड पहला टी-20 17 नवंबर को जयपुर में, दूसरा टी-20 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को तीसरा टी-20 कोलकाता में खेलेगा। इसके बाद 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन दिसंबर से शुरू होगा।
टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे विलियमसनकेन विलियमसन न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे और अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। वहीं टिम साउदी टी-20 में टीम कप्तानी करेंगे और 21 नवंबर के बाद टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। साउदी के अलावा काइल जेमिसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर टी-20 और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी 21 नवंबर के बाद टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं जो कीवी खिलाड़ी टी-20 टीम में नहीं हैं वो टेस्ट की तैयारी करते रहेंगे। लोकी फर्ग्यूसन अपनी चोट से लगभग उबर चुके हैं और टी-20 सीरीज में वो न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हो सकते हैं।
लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं विलियमसनकेन विलियमसन काफी लंबे समय से बायो बबल में हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के दूसरे फेज में हैदराबाद टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप में हिस्सा लिया और 14 नवंबर को फाइनल खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अगले ही दिन भारत दौरे पर आ गई। वर्ल्डकप के दौरान विलियमसन की कुहनी में चोट भी थी, इसके बावजूद वो मैच खेल रहे थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को उनके वर्कलोड पर ध्यान देना होगा वरना उनकी बल्लेबाजी पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि टी-20 सीरीज में ब्रेक मिलने से विलियमसन को थोड़ी राहत मिलेगी।
-
एजेंसीनई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. BCCI ने ट्विटर पर राहुल द्रविड़ को नया कोच बनाए जाने की जानकारी दी है. रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ की अब कोच पद पर नियुक्ति हो गई है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे, तभी राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का कोच पद संभालेंगे.
शास्त्री के रिकॉर्ड से BCCI नाखुश
रवि शास्त्री के रहते हुए अचानक टी20 वर्ल्ड कप के बीच में राहुल द्रविड़ की नियुक्ति ये बताती है कि BCCI रवि शास्त्री के खराब रिकॉर्ड से नाखुश थी. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले हेड कोच बेनेंगे. बीसीसीआई ने द्रविड़ को वर्ल्ड कप 2023 तक भारत का कोच नियुक्त किया है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होगा शास्त्री का अनुबंध
रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच पद से हट जाएंगे. शास्त्री 2017 में पहली बार टीम इंडिया के कोच बने थे. टीम ने उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के कई बड़े देशों में कमाल का खेल दिखाया, लेकिन शास्त्री के कार्यकाल में भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया, जिसके चलते उन्हें और कोहली को लगातार निशाने पर लिया जाता था. शास्त्री ने फैसला किया था कि वो वर्ल्ड कप के बाद अपने अनुबंध को नहीं बढ़ाने देंगे.
कितनी होगी राहुल द्रविड़ की सैलरी?
टीम इंडिया का कोच बनने पर राहुल द्रविड़ को 10 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा. राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज से यह जिम्मेदारी संभाल लेंगे. टीम इंडिया को नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड ने 3 टी20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. -
एजेंसीनई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली तीन विकेट से हार के बाद कहा कि सिर्फ सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
पूर्व कीवी क्रिकेटर ने माना कि इस पिच पर स्ट्रोक खेलना कठिन था और बड़े शॉट लगाने के लिए काफी प्रयास की जरूरत पड़ रही थी। दिल्ली ने सीएसके को 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन के स्कोर पर रोका और फिर अंतिम ओवर में दो गेंदें शेष रहते मुकाबला जीता।
फ्लेमिंग ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र बल्लेबाज नहीं थे जिन्होंने संघर्ष किया। स्ट्रोक लगाने के लिए यह कठिन पिच थी। जब 137 रन बनाना मुश्किल हो रहा हो ऐसे में बड़े शॉट्स खेलने के लिए यह कठिन था। पारी के अंत में दोनों टीमों ने संघर्ष किया।”
उन्होंने कहा, “फिलहाल जो दिक्कत है वो यह कि तीनों ग्राउंड में विभिन्न वातावरण में ढलना और पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना। यहां इरादे की कमी नहीं थी और हमने कुछ गलतियां की। दिल्ली की टीम का अंतिम पांच ओवर में गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन था।”
फ्लेमिंग ने कहा कि टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव पर आकर लगातार दो हार मिलना टीम के लिए खतरे की घंटी है। अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई टीम का आखिरी मैच 7 अक्टूबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाना है। -
मीडिया रिपोर्टनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर सफेद बॉल क्रिकेट के लिए आने वाले समय में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अक्तूबर और ऩवंबर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इसकी जानकारी दी।
सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 32 साल के विराट कोहली जो इस समय भारत के तीनों प्रारूपों के कप्तान हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कैप्टन रहे हैं, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को शेयर करने का फैसला किया है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों में रोहित और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी बातचीत की है।
विराट खुद छोड़ेंगे कप्तानी !इन सूत्रों का कहना है कि तीनों प्रारूपों की कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर उसका ज्यादा असर पड़ा है। उधर कोहली का भी यही मानना है कि उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और अधिक स्पीड की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक विराट खुद कप्तानी से हटने का फैसला करेंगे, वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरतों से वाकिफ हैं, इसी के चलते उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है। आगामी साल 2022 और 2023 में भारत को दो विश्व कप खेलने हैं जिनके चलते विराट की बल्लेबाजी को अहम माना जा रहा है।
टेस्ट में जारी रख सकते हैं कप्तानी
सूत्रों ने अखबार से बात करते हुए आगे कहा, विराट कोहली को भी लगता है कि सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में उनकी जिम्मेदारियां हैं जिनका असर उनकी बैटिंग पर पड़ रहा है, इसके लिए उन्हें खुद को तरोताजा रखने की आवश्यकता है क्योंकि उनके पास टीम को देने के लिए काफी कुछ बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, अगर रोहित शर्मा वनडे और टी-20 की कप्तानी संभालते हैं तो विराट टेस्ट में अपनी कप्तानी जारी रख सकते हैं, विराट अभी 32 साल के हैं और वह आने वाले 5-6 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं।
2014 में विराट अचानक बने थे कप्तान
विराट कोहली को साल 2014 में टेस्ट का कप्तान बनाया गया। उस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया जिसके बाद विराट को टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद एमएस धोनी ने 2017 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया तब कोहली तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने। विराट कप्तान के तौर पर काफी सफल रहे हैं उन्होंने 65 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिनमें 38 मुकाबले जीते है। इसके अलावा 95 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करते हुए विराट ने 65 मैचों में भारत को जीत दिलाई। वहीं, 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने भारत के लिए 29 मैच अपनी कप्तानी में जीते हैं। -
एजेंसी
साउथ अफ्रीका : साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अब छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. स्टेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है. स्टेन ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया था. अब साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज ने वनडे और टी-20 से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिय़ा है. दक्षिण अफ्रीका के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने 265 मैचों में 23.37 की औसत से 699 इंटरनेशनल विकेट लिए, उन्होंने 93 मैचों में 439 टेस्ट विकेट, 125 मैचों में 196 वनडे विकेट और 47 मैचों में 64 टी20 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.
स्टेन ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तो वहीं वनडे में साल 2005 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ मैच खेलकर डेब्यू किया था. टी-20 में स्टेन ने अपना डेब्यू 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर किया था.
फैन्स के बीच 'स्टेन गन' नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के लिए कमाल की गेंदबाजी की. स्टेन साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज हैं. अपने रिटायरमेंट पोस्ट में स्टेन ने फैन्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.
स्टेन ने अपने पत्र में लिखा '20 साल की ट्रेनिंग, मैच, यात्राएं, जीत, हार, भाईचारा, खुशियां. बहुत सी यादें हैं कहने के लिए. बहुत से चेहरे हैं शुक्रिया अदा करने के लिए. आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.' स्टेन के रिटायर लेने से साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजी की एक महान युग समाप्त हो गया है. -
टोक्यो : पूल-ए महिला हॉकी मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हारकर दूसरी जीत दर्ज की। टोक्यो ओलंपिक में भारत की यह दूसरी जीत है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा क्योंकि साउथ अफ्रीका बार-बार भारत की लीड को तोड़ रहा था।
खास बात यह रही कि वंदना कटारिया ने ओलंपिक में नया इतिहास रच दिया है। वंदना ने तीन गोल दागे हैं। यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय महिला हाॅकी प्लेयर ने ओलंपिक में किसी एक मुकाबले में गोल करने की हैट्रिक लगाई हो।
उन्होंने 17वें और 49वें मिनट में तीन गोल करते हुए अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ टीम की क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी कायम है, लेकिन उन्हें शाम को होने वाले ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच पर नजरें रखनी होंगी। इस मैच में यदि आयरलैंड हार जाती है तो भारतीय टीम को अंतिम-8 में खेलने का मौका मिल जाएगा।
पहला क्वार्टर 1-1 पर छूटा। वंदना कटारिया ने चाैथे ही मिनट में गोल दाग दिया था। फिर 15वें मिनट में अफ्रीकी टीम ने गोल दाग दिया। हालांकि दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने पकड़ बनाई थी, लेकिन कुछ गलतियां हुईं जिस कारण अफ्रीकी टीम को पहले हाफ का खेल खत्म होने तक 2-2 की बराबरी करने का माैका मिल गया।
भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर जबरदस्त शुरुआत की। नेहा गोयल के गोल की मदद से भारत ने बढ़त 3-2 की बना ली। लेकिन फिर अफ्रीकी टीम ने गोल कर मैच 3-3 पहुंचाया।
अंत में मैच के 49वें मिनट में वंदना कटारिया ने अपना तीसरा गोल करते हुए भारत को 4-3 की बढ़त बना दी। इसके बात साउथ अफ्रीका को अंत तक गोल करने का माैका नहीं मिला। साउथ अफ्रीका के लिटैरिन ग्लास्बी (15वें), कप्तान एरिन हंटर (30वें) और मारिजेन मरैस (39वें) ने गोल दागे। -
भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को पहला मेडल दिला दिया है। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और रजत पदक जीतकर देश का खाता भी खोला। उन्होंने महिलाओं की 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चीन की हाऊ झिहू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने फाइनल प्रयास में 117 किलो का वजन उठाया और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। उन्होंने दूसरे प्रयास में 115 किलो का वजन उठाया। हालांकि पहले प्रयास में वह केवल 110 किलो भार ही उठा पाई थी। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक दिलाया था।
वहीं गोल्ड जीतने वाली चीन की होऊ झीहुई ने कुल 210 किग्रा (94 किग्रा + 116 किग्रा) का भार उठाया। इंडोनेशिया की आइशा विंडी केंटिका ने कुल 194 किग्रा (84 किग्रा + 110 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता।
मीराबाई 2017 में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (48 किलो) की चैंपियन बनी थीं। उन्होंने इस साल अप्रैल में में 86 किलो स्नैच और वर्ल्ड रेकॉर्ड 119 किलो वजन उठाकर खिताब जीता था। उन्होंने कुल 205 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
यह पदक मीराबाई के लिए इसलिए मायने रखता है क्योंकि 2016 में हुए रियो ओलंपिक के उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने वाली इकलौती वेटलिफ्टर मीराबाई का रियो ओलंपिक में क्लीन एंड जर्क में तीन में से एक भी प्रयास वैलिड नहीं हो पाया था, जिससे 48 किग्रा में उनका कुल वजन दर्ज नहीं हो सका था।
पांच साल पहले के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने वापसी की और 2017 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में और फिर एक साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपने आलोचकों को चुप कर दिया। -
IND Vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज में फिर से बदलाव हो गया है. दोनों टीमों के बीच अब पहला वनडे 18 जुलाई से खेला जाएगा.
IND Vs SL: भारत और श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में कोरोना वायरस की वजह से फिर से बदलाव हो गया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी. इससे पहले शुक्रवार को सीरीज के 17 जुलाई से शुरू होने का दावा किया गया था. लेकिन अब दूसरी बार सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बदला हुआ शेड्यूल जारी किया जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होना था. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो मेंबर्स की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरीज पर खतरा मंडराने लगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी. लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया.
18 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
शुक्रवार को वनडे सीरीज के 17 जुलाई से शुरू होने की जानकारी मिली थी. अब यह साफ हो गया है कि वनडे सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से हालांकि सीरीज का बदला हुआ शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 18 जुलाई को, दूसरा वनडे 20 जुलाई को और तीसरा वनडे 22 जुलाई को खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. टी20 सीरीज का आगाज 24 जुलाई से होगा. दूसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई और सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जा सकता है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आज शाम या रविवार सुबह तक सीरीज का बदला हुआ शेड्यूल जारी कर सकता है. -
एजेंसी
ICC World Test Championship Final 2021, India vs New Zealand: भारत ने द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के पांचवें दिन तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया को वर्षा से बाधित इस मुकाबले में 32 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर ढेर हुई और उसने 32 रनों की बढ़त ली. स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन और कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को अबतक दो विकेट मिले हैं.विराट कोहली ने इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है. कोहली अब तक इन मैचों में 535 रन बना चुके हैं, जबकि संगकारा के नाम 531 रन हैं.
ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-535 रन – विराट कोहली
531 रन – कुमार संगकारा
509 रन- रिकी पोंटिंग
इस मुकाबले में उतरते ही विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुके हैं. कोहली का बतौर कप्तान यह 61वां टेस्ट मैच है, जबकि माही ने 60 टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. कोहली ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज भी जीती हैं.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था. आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ था. बारिश के कारण पहले दिन का खेल भी बाधित रहा था जिस कारण इस मुकाबले के लिए बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है. -
एजेंसीनई दिल्ली : मैच फिक्सिंग के शक में गुरुवार को गिरफ्तार की गई रूस की टेनिस खिलाड़ी याना सिजिकोवा (Yana Sizikova) को पुलिस ने रिहा कर दिया है. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को पेरिस में फ्रेंच ओपन डबल्स मैच खेलने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि उनसे पूछताछ की गई लेकिन कोई आरोप नहीं लगाए गए थे. वह हालांकि जांच के दायरे में हैं.
सिजिकोवा ने पूछताछ के दौरान इन आरोपों का खंडन किया है और उनके वकील ने बताया कि वह मानहानि का दावा ठोंकने की सोच रही हैं. अभियोजन पक्ष ने कहा कि सिजिकोवा को रिश्वत देने और सुनियोजित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो 2020 में हुए थे.
पेरिस अभियोजन पक्ष के कार्यालय ने बताया है कि मैच फिक्सिंग का यह मामला पिछले साल का है. इस खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग में शामिल होने के संदेह में इस खिलाड़ी को गिरफ्तार किया था. हालांकि अभियोजन पक्ष ने इस खिलाड़ी की पहचान जाहिर नहीं की थी लेकिन फ्रांस के अखबार ‘ली पैरिसिएन’ने अपने सूत्रों के आधार पर यह खुलासा किया था कि यह खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में 765वीं रैंकिंग पर काबिज रूस की याना सिजिकोवा ही हैं.
फ्रांस पुलिस की सट्टेबाजी धोखाधड़ी और मैच फिक्सिंग में विशेषज्ञता इकाई ने पिछले साल अक्टूबर में जांच शुरू की थी. यह इकाई पहले बेल्जियम अधिकारियों के साथ भी पेशेवर टेनिस के निचले स्तर के संदिग्ध फिक्स मैचों की जांच में काम कर चुकी है. -
एजेंसीनई दिल्ली : पहलवान की हत्या के आरोप में फरार चल रहे भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार मंगलवार को अदालत से कोई राहत नहीं मिल पाई. कुश्ती में भारत के लिए दो ओलंपिक पदक जीत चुके सुशील ने दिल्ली की जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. रोहिणी की जिला अदालत ने इसे खारिज कर दिया. पुलिस ने इस याचिका का विरोध करते हुए अदालत में बताया कि वह इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं.
बीजिंग और लंदन ओलंपिक में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीत चुके सुशील छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. अदालत के न्यायाधीश जगदीश कुमार ने इस मामले को लेकर राहत देने से मना कर दिया. सुशील ने अपने वकील कुमार वैभव के जरिए अंतरिम जमानत याचिका में कहा था, ‘निराधार आरोपों के जरिए आवेदक की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. सुशील में अपनी अर्जी में यह दलील दी थी कि पीड़ितों के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं, जिसके बाद हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने साथ ही यह भी दावा किया था कि उनका कथित रूप से हुई गोलीबारी से कोई लेना-देना नहीं है. सुशील की तरफ से सीनियर वकील सिद्धार्थ लूथरा ने दलीलें पेश कीं.
सुशील काफी दिनों से फरार हैं. पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपी बनाए जाने के बाद चार मई से ही उनका कोई अता-पता नहीं है और इसी बारे में फीडबैक और सूचना पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी. अदालत ने 15 मई को सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम दिल्ली) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा था, ‘सुशील कुमार के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.’ सुशील कुमार, भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं और छत्रसाल स्टेडियम में विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी (ओएसडी) के रूप में तैनात हैं, जहां कथित तौर पर आपसी विवाद के बाद धनखड़ को मार दिया गया था. -
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने तूफानी बल्लेबाजी की। पृथ्वी शॉ ने तो पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया। उन्होंने 6 गेंद पर लगातार 6 चौके धमाकेदार चौके लगाए और इतिहास रच दिया।
दरअसल, कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। 20 ओवर में कोलकाता ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 27 गेंद पर 43 रन की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया।
बता दें कि कोलकाता के खिलाफ पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के पहले ओवर में 25 रन बटोरे। इस ओवर में उन्होंने 6 गेंदों पर लगातार 6 चौके लगाए। किसी भी सीजन में पारी के पहले ही ओवर में इस तरह से लगातार छह गेंद पर चौके लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। शिवम मावी की पहली गेंद वाइड थी, जिसके बाद पृथ्वी ने लगातार 6 गेंदों को चौके के लिए बाउंड्री पार भेजा।
6 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाजपृथ्वी आईपीएल में किसी एक गेंदबाज के ओवर की हर गेंद को चौके के लिए भेजने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2012 में अजिंक्य राहणे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक ओवर में हर गेंद पर चौके लगाए थे। 2021 में पृथ्वी ने कोलकाता के खिलाफ ऐसा ही कमाल कर दिखाया। इसके साथ पृथ्वी आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया। वह 18 गेंद पर 50 रन बनाकर टूर्नामेंट के इतिहास में दिल्ली की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक बनाने के मामले में ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप के दूसरे स्थान पर हैं।
...और शिवम मावी ने दबाया पृथ्वी का गलाबता दें कि पृथ्वी शॉ की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद पृथ्वी शॉ और शिवम मावी आपस में बात करते दिखे। उस दौरान शिवम मावी ने मजाक में पृथ्वी शॉ का गला भी दबाया। शॉ और शिवम मावी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
-
एजेंसी
नई दिल्ली : आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गया है। आरसीबी के खिलाड़ी डेनियल सैम्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद सैम्स को तुरंत एकांतवास में रख दिया गया है जहां मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। इससे पहले टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
आईपीएल 2021 में डेनियल सैम्स चौथे क्रिकेटर हैं जो करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले नितीश राणा, अक्षर पटेल और देवदत्त पडीक्कल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं सैम्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दूसरे क्रिकेटर हैं जो कोविड-19 की चपेट में आए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया कि सैम्स की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फ्रेंचाइजी के मुकाबिक चेन्नई के होटल में डेनियल सैम्य का कोरोना टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट के लिए किया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, 2 अप्रैल को सैम्स की चेन्नई के होटल कोरोना जांच की गई और उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। वहीं 7 अप्रैल को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सैम्स को पृथकवास में रख दिया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल की रिपोर्ट 22 मार्च को पॉजिटव आई थी। उसके बाद से उन्हें उनके बेंगलुरु स्थित घर में क्वारंटीन कर दिया गया था। पडीक्कल टीम में तभी शामिल होगें जब उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी। अब ये दोनों खिलाड़ी आरसीबी की तरफ से कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। इससे कप्तान विराट कोहली कि चिंता बढ़ना लाजिमी है। आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विजेता इंडिया लीजेंड्स टीम को प्रदान की ट्राफी
दर्शकों के साथ मैच का लिया आनन्द
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के फायनल मैच की विजेता टीम इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर को ट्राफी प्रदान की और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर इस सीरीज का आयोजन किया गया, जिसमें 6 देशों की लीजेंड्स टीमों ने हिस्सा लिया।
मैच के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनने का संदेश दिया गया। इस पूरी सीरीज के दौरान खिलाड़ियों ने अपने रोमांचक खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शकों को छत्तीसगढ़ के क्रिकेट स्टेडियम में विभिन्न देशों के लीजेंड्स खिलाड़ियों का खेल कौशल देखने का मौका मिला।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके पहले स्टेडियम में दर्शकों के साथ मैच का आनन्द लिया। सीरीज का फायनल मैच इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। -
BCCI ने आईपीएल 2021 के लिए भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विशेष छूट दी है. बोर्ड ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.
IPL 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के लिए भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विशेष छूट दी है. बोर्ड ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं.
बीसीसीआई ने बायो बबल को लेकर जारी गाइडलाइंस में कहा है कि आईपीएल 2021 के लिए भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को क्वारंटीन में जाना नहीं पड़ेंगा. वे सीधे अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के बायो-बबल में प्रवेश कर सकेंगे. हालांकि, इन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी के टीम होटल में टीम बस या फिर चार्टड फ्लाइट से आना होगा.
एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में जा सकेंगे खिलाड़ी
बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को भी छूट दी है, जो अपनी नेशनल टीमों के साथ पहले से बायो बबल में है. वो भी सीधे अपनी फ्रेंचाइजियों के बायो-बबल में प्रवेश कर सकेंगे. इसका फायदा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को होगा. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 02 अप्रैल तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बायो बबल में रहेंगे. इसके बाद वो सीधे आईपीएल के अपने कैंप में आ सकेंगे. उन्हें भी क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी.
बता दें कि इस वनडे सीरीज में क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी नगिदी जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि, इन्हें भारत चार्टड फ्लाइट से आना होगा.
12 बायो-बबल बनाए जाएंगे
आईपीएल के 14वें सीज़न के लिए 12 बायो बबल बनाए जाएंगे, जिसमें से आठ बायो बबल टीमों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए होंगे. वहीं दो बायो बबल मैच अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट के लिए और दो बायो बबल ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर और क्रू के लिए होंगे.
टीम मालिकों को सात दिनों के लिए रहना होगा क्वारंटीन
बीसीसीआई ने कहा है कि जो टीम मालिक बायो बबल में आना चाहते हैं, उन्हें अपने होटल रूम में 7 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा. बीसीसीआई प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए चार सिक्योरिटी स्टाफ नियुक्त करेगी. यह सिक्योरिटी स्टाफ बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट के नियमों पर निगरानी रखेंगे.
लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे खिलाड़ी
बीसीआई ने आईपीएल 2021 में भी लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं गेंद के स्टैंड में जाने या मैदान से बाहर जाने पर उसे सैनिटाइज किया जाएगा.