- Home
- खेल
-
IND Vs ENG: टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से मात दी है. इस जीत के साथ ही इंडिया पहले टेस्ट की हार का बदला लेने में कामयाब हो गया है.
इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 227 रन से गंवा दिए था. टीम इंडिया के लिए इस जीत के असली हीरो आर अश्विन रहे जिन्होंने मैच में ना सिर्फ 8 विकेट लिए बल्कि शानदार शतक भी जड़ा.
IND Vs ENG 2nd Test Match : इंडिया ने आर अश्विन के शतक और 8 विकेट की बदौलत इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 164 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने 60 रन खर्च कर पांच विकेट लिए. इसके अलावा आर अश्विन तीन विकेट और कुलदीप यादव दो विकेट लेने में कामयाब रहे.
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोईन अली ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के सहारे सर्वाधिक 43 रन, कप्तान जोए रूट ने 92 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन, डेनियल लॉरेंस ने 26, रोरी बर्न्स ने 25, ओली पोप ने 12 रन बनाए.
482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड चौथे दिन दो सेशन भी नहीं खेल पाया है. लंच ब्रेक के थोड़ी देर बाद ही रूट 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की हार महज औपचारिकता रह गई थी और इंडिया ने लंच ब्रेक के 20 मिनट बाद ही मैच जीत लिया.
इंडिया ने किया कमाल का प्रदर्शन
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर ही इंडिया ने मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया था. इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली और इंडिया पहली पारी में 329 रन बनाने में कामयाब रहा.
इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 134 रन पर समाप्त हो गई थी और इंडिया 195 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा था. इंडिया ने दूसरी पारी में अश्विन के शतक की बदौलत 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 482 रन की चुनौती रखी.
इससे पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा. -
IND Vs AUS Brisbane Test: ब्रिस्बेन टेस्ट में सिराज के पांच विकेट की बदौलत इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रन पर समेट दिया है. इंडिया के सामने सीरीज अपने नाम करने के लिए 328 रन की चुनौती है.
IND Vs AUS 4th Test : ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में इंडिया को जीत के लिए 328 रन की चुनौती मिली है. चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से सिराज ने 71 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.
दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे. डेविड वार्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27, पैट कमिंस ने नाबाद 28 रन बनाए.
सिराज पहली बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब हुए. शार्दुल ठाकुर ने भी चार विकेट हासिल किए. इसके अलावा एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला.
बारिश की वजह से प्रभावित हो रहा है मैच
बारिश की वजह से ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक जल्दी लिया गया. बारिश की वजह से आधे घंटे के खेल का नुकसान हुआ. इससे पहले दूसरे दिन बारिश की वजह से आखिरी सेशन का खेल नहीं हो पाया था. आखिरी दिन भी ब्रिस्बेन में भारी बारिश के आसार हैं इसलिए मैच का नतीजा आने की संभावना बेहद कम है.
बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि इंडिया मेलबर्न टेस्ट अपने नाम करने में कामयाब रहा. सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से तय होगा. -
IND Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
IND Vs AUS Boxing Day Test Match: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन उनका फैसला उस वक्त ही गलत साबित हो गया जब बर्न्स बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद वेड ने 30 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वह भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अश्विन का शिकार हो गए.
स्मिथ ने इस मैच में भी निराश किया. स्टीव स्मिथ जीरो रन बनाकर ही अश्विन का शिकार बने. 2016 के बाद यह पहला मौका था जब स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में खाता नहीं खोल पाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी सेशन में पांच विकेट गंवाए. भारत की ओर से बुमराह ने चार, अश्विन ने तीन, सिराज ने दो और जडेजा ने एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा रन लाबुशेन ने बनाए. लाबुशेन भी हालांकि 48 रन बना पाए और उन्हें सिराज ने अर्धशतक पूरा करने का मौका नहीं दिया. इसके अलावा हेड ने 38 रन की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई.
-
टीम इंडिया को विदेशी धरती पर खेले गए अपने पहले डे नाइट मुकाबले में बेहद ही करारी हार का सामना करना पड़ा है. 36 रन पर ऑलआउट होने की वजह से टीम इंडिया के आत्मविश्वास पर बेहद बुरी चोट पहुंची है.
आस्ट्रेलिया ने भारत को गुलाबी गेंद से डे-नाइट प्रारूप में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट से हरा दिया. मैच की चौथी पारी में आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन बनाने थे जो उसने दो विकेट खोकर 21 ओवरों में बना लिए. इसी के साथ उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. उसके गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर ढेर कर दिया था. भारतीय टीम दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने तीसरे दिन बेहद निराश किया और मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना पाई.
मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हो गए जिसके कारण भारतीय पारी नौ विकेट पर 36 पर ही समाप्त कर दी गई. यह टेस्ट में भारत का एक पारी में न्यूनतम स्कोर है. इसी के चलते आस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य ही मिला जो उसने आसानी से हासिल कर लिया.
मैथ्यू वेड (33) रन आउट हुए. मार्नस लाबुशैन (6) को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. जोए बर्न्स 63 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टीव स्मिथ एक रन पर नाबाद लौटे.
भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर समेटने में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस का अहम योगदान रहा. हेजलवुड ने पांच विकेट लिए और कमिंस ने चार.
यह इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली का अंतिम टेस्ट था. अब वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे. -
नई दिल्ली : महिला टी 20 विश्व कप नवंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाना था। हालांकि, इस साल खिलाड़ी अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने तनाव और अन्य कारकों के कारण गुरुवार (19 नवंबर) को विश्व कप को फिर से करवाने का फैसला किया है।
आईसीसी ने गुरुवार को एक बड़े फैसले के साथ 2022 महिला T20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है। आईसीसी ने पहले 2022 में टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया था। लेकिन अब प्रतियोगिता को और आगे बढ़ा दिया गया है। आईसीसी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, महिला T20 विश्व कप अब 2023 में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट 9 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल मैच 26 फरवरी, 2023 को होगा।
वर्ष 2022 में, राष्ट्रमंडल खेलों सहित 3 प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिला क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगी। तो टी 20 विश्व कप 2023 में आयोजित किया जाएगा। आईसीसी ने गुरुवार को एक और बड़े फैसले के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग के आधार को बदल दिया है। नए आईसीसी नियमों के तहत, अब टीमों को प्रतिशत अंक जीतने के आधार पर रैंक दिया जाएगा। आईसीसी के फैसले के बाद, भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहा और ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर रहा।
बतादें कि इससे पहले 2022 में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए महिला क्रिकेट टीमों की क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया की बुधवार को घोषणा कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने इसकी घोषणा की। 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त किया जाएगा। -
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मर्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सैमुअल्स को आखिरी बार दिसंबर 2018 में वेस्टइंडीज की टीम की ओर से खेलते हुए देखा गया था। हाल ही में सैमुअल्स बेन स्टोक्स के साथ विवाद को लेकर चर्चा में थे।
बता दें कि सैमुअल्स ने 2012 और 2016 टी-20 विश्व कप का हिस्सा थे। दोनों ही विश्वकप के फाइनल मैच में सैमुअल्स ने सर्वाधिक रन बनाए थे जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली थी।दोनों ही विश्वकप में सैमुअल्स सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। बता दें कि मर्लोन सैमुअल्स उस वक्त विवादों में घिर गए थे जब विश्वकप जीत के बाद वह मीडिया के सामने आए और उन्होंने टेबल पर पैर रखकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया था।
मर्लोन सैमुअल्स ने कुल 71 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 32.64 के औसत से उन्होंने कुल 3917 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक लगाए, 7 शतक लगाया और 24 अर्धशतक लगाया। सैमुअल्स ने टेस्ट क्रिकेट में 41 विकेट भी अपने नाम किए हैं। सैमुअल्स ने 207 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमे उन्होंने 5606 रन बनाए और 10 शतक के साथ 30 अर्धशतक लगाया।
वनडे में सैमुअल्स के नाम 89 विकेट हैं। मर्लोन सैमुअल्स ने टी-20 क्रिकेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। सैमुअल्स ने कुल 67 मैच खेले जिसमे उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए और कुल 1611 रन बनाए, साथ ही उन्होंने 22 विकेट भी टी-20 क्रिकेट में लिए हैं। सैमुअल्स आईपीएल का भी हिस्सा रहे हैं। लेकिन उन्होंने सिर्फ 16 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 161 रन बनाए और एक अर्धशतक लगाया जबकि 9 विकेट भी हासिल किए। -
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई में खेले जा रहे IPL 2020 में अभी मजबूत स्थिति में है, लेकिन इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका मैच विनिंग प्लेयर रिषभ पंत के रूप में लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अगले कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। यहां तक कि रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी रिषभ पंत की कमी दिल्ली कैपिटल्स को काफी खली।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और पिछले कई सालों से मैच फिनिशर के तौर पर खेलते आ रहे रिषभ पंत हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान हैं और वे अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहेंगे। इस बात की पुष्टि खुद उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने की है। मुंबई के खिलाफ अपने सातवें मैच में मिली हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि रिषभ पंत कम से कम एक सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को अपने सातवें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रिषभ पंत की कमी खली, क्योंकि टीम आखिर में तेजी से रन नहीं बना पाई थी, जिसके लिए पंत जाने जाते हैं। पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को मौका दिया गया था, लेकिन वे ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे। वहीं, अजिंक्य रहाणे भी अपने आइपीएल 2020 के पहले मैच में नाकाम रहे।
शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था। उस मैच में रिषभ पंत चोटिल हुए थे और रविवार को मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर से जब पूछा गया कि पंत की वापसी कब होगी तो उन्होंने कहा, "हमें कोई आइडिया नहीं है कि रिषभ पंत की वापसी कब होगी। मैंने डॉक्टर से बात की तो उन्होने कहा कि उन्हें एक सप्ताह के लिए आराम करना होगा। मुझे आशा है कि वह वास्तव में मजबूत होकर वापसी करेंगे।" -
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने होने वाले महिला आईपीएल चैलेंज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भारतीय महिला खिलाड़ियों को उनके चयन के लिए सलाह दी गई है। महिला टी 20 चैलेंज आईपीएल के तेरहवें सत्र के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में भी आयोजित किया जाएगा।इसमें तीन टीमें होंगी। टूर्नामेंट के लिए लगभग 30 भारतीय महिला खिलाड़ियों को 13 अक्टूबर को मुंबई आने के लिए कहा गया है। हालांकि, संगरोध प्रतिबंधों के कारण, सभी तीन टीमों की पूर्व तैयारी पर सवाल उठाया जा रहा है।
देश के विभिन्न हिस्सों से मुंबई पहुंचने पर खिलाड़ियों को एक सप्ताह से अधिक समय तक संगरोध में रहना होगा। इस बीच उनके पास कई कोरोना परीक्षण होने वाले हैं। उसके बाद, 22 अक्टूबर को सभी खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे।इसके बाद वे 6 दिनों के लिए वहां क्वारेंटाइन के लिए रहेंगे। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी खिलाड़ियों को जैव-सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "सभी महिला खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है।" उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है। अंडर -19 क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों को भी चुना गया है। इसलिए उन्हें काफी अनुभव मिलेगा।मिताली राज और झूलन गोस्वामी, जो अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, टूर्नामेंट में भी खेलेंगे। " महिला टी 20 चैलेंज के सभी चार मैच शारजाह में खेले जाने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों ने पिछले 6 महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है। -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' को दिया गया है। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने इसमें रुचि लेने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया था। एएनआई न्यूज एंजेसी के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल 2020 टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' को 222 करोड़ रुपये में दिए गए हैं।
बीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते 2020 आईपीएल के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया था।
रोहित शर्मा, विनेश फोगाट समेत 4 को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुना गयाइसके बाद बहुराष्ट्रीय कंपनी टाटा ग्रुप, शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी 'अनअकैडमी' और फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' ने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल करने के मद्देनजर औपचारिक रूप से रुचि जताने संबंधित दस्तावेज (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) यानी ईओआई सौंपे थे।
खबरें यह भी थीं कि योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि भी इस बोली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रायोजक के लिए बोली लगाएगी, लेकिन शनिवार को हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में रामदेव ने इस बात का खंडन किया था कि उन्हें आईपीएल के प्रायोजक के लिए बोली लगाई है। उन्होंने कहा, ''इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पतंजलि तभी सामने आएगी जब कोई भी अन्य भारतीय कंपनी प्रायोजन के लिए तैयार नहीं होगी। अभी वित्तीय स्तर पर कोई कागजी कार्रवाई नहीं हुई है।''
टाइटल प्रायोजन आईपीएल के व्यवसायिक राजस्व का अहम हिस्सा है, जिसका आधा भाग सभी आठों फ्रेंचाइजी में बराबर बराबर बांटा जाता है। वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे। अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकती है। -
एजेंसीमेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रस्तावित 3 मैचों की टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. इस टी-20 सीरीज के मैच टाउंसविले, केर्न्स और गोल्ड कोस्ट में 4, 6 और 9 अक्टूबर को खेले जाने थे.
सीए ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया है, 'क्रिकेट वेस्टंडीज के साथ मिलकर हमने अक्टूबर में क्वींसलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है.'
उन्होंने कहा, 'इसे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर आयोजित किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप को अब 2021 या 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.'
ऑस्ट्रेलिया का अगला अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम इंग्लैंड के साथ सीमित ओवरों की सीरीज है जिसमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज है जिसकी शुरुआत 4 सितंबर से होनी है. वेस्टइंडीज ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जहां उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था -
नई दिल्ली : बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में उम्र और मूल निवास संबंधी धोखाधड़ी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। हालांकि, उसने ऐसा फर्जीवाड़ा करने वाले खिलाड़ियों को गलती सुधारने का एक मौका भी दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020-21 सीजन के लिए अपनाए गए नए उपायों के तहत Voluntary Disclosure Scheme (स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना) लागू की है।
इस योजना में कहा गया है कि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पूर्व में अपनी जन्मतिथि में हेरफेर किया है या फिर फर्जी आयु प्रमाण पत्र जमा किया है, यदि वे स्वैच्छिक रूप से गलती स्वीकार करते हैं तो उन्हें निलंबित नहीं किया जाएगा। यदि वे अपनी वास्तविक जन्मतिथि का खुलासा करते हैं तो उन्हें उपयुक्त आयु वर्ग में हिस्सा लेने की मंजूरी भी दी जाएगी।
सोमवार को बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, खिलाड़ियों को 15 सितंबर 2020 से पहले अपनी वास्तविक जन्मतिथि का खुलासा करना होगा। इसके लिए उन्हें सपोर्टिंग डाक्युमेंट्स (संबंधित दस्तावेजों) के साथ एक हस्ताक्षरित पत्र/ईमेल बीसीसीआई के आयु सत्यापन विभाग को भेजना होगा।
बयान के मुताबिक, यदि पंजीकृत खिलाड़ी तथ्यों का खुलासा नहीं करते हैं और बीसीसीआई द्वारा नकली/हेरफेर किए गए जन्मतिथि दस्तावेजों को जमा करने के दोषी पाए जाते हैं, तब उन्हें 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। दो साल का निलंबन पूरा होने के बाद भी उन्हें BCCI के साथ-साथ राज्य क्रिकेट बोर्डों द्वारा आयोजित किसी भी आयु वर्ग वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।
बयान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से कहा गया है, हम सभी आयु समूहों में एक समान प्लेइंग फील्ड प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीसीसीआई उम्र में धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। आगामी घरेलू सीजन में भी सख्त उपायों की शुरुआत हो रही है। जो लोग स्वेच्छा से अपने खराब आचरण का खुलासा नहीं करेंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा। नए नियम 2020-21 सीजन से लागू होंगे।डोमिसाइल फ्रॉड (मूल निवास में धोखाधड़ी) रोकने के लिए भी बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाया है। बयान के मुताबिक, डोमिसाइल फ्रॉड करने वाले क्रिकेटरों पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा, चाहे वे सीनियर पुरुष या महिला खिलाड़ी ही क्यों न हों। Voluntary Disclosure Scheme डोमिसाइल फ्रॉड करने वाले क्रिकेटरों पर लागू नहीं होगी। -
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को जन्म दिया है। हार्दिक के परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन पर उनके लाखों फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, पांड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम अपने बच्चे के साथ धन्य हैं। बता दें, हार्दिक ने अपने पोस्ट में अपने बेटे की हाथ की तस्वीर डाली है।गौरतलब है कि हार्दिक के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक 11 टेस्ट मैचों की 18 इनिंग्स में 532 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे की बात करें तो उन्होंने 54 मैचों की 38 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 29.9 की औसत से 957 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। टी20 की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 40 मैचों की 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं। -
एजेंसीनई दिल्ली : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई को ‘कुप्रबंधन, असंतोषजनक प्रदर्शन और मैनेजरों के साथ दुर्व्यवहार के कारण बर्खास्त कर दिया है. स्टेनिकजई का एसीबी के साथ तीन साल का अनुबंध था. अफगानिस्तान के 50 ओवरों के विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें पिछले साल जुलाई में नियुक्त किया गया था.अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में भी एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. एसीबी के चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने स्टेनिकजई को भेजे गए पत्र में कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि यह पत्र इसकी पुष्टि करता है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर आपका अनुबंध समाप्त कर दिया गया है. एसीबी में आपका आखिरी दिन 29 जुलाई 2020 है.’उन्होंने कहा, ‘आपके अनुबंध को बीच में समाप्त करने का कारण कुप्रबंधन, असंतोषजनक प्रदर्शन और मैनेजरों के साथ दुर्व्यवहार है.’ एसीबी ने बयान में कहा कि स्टेनिकजई को इससे पहले मौखिक और लिखित चेतावनी भी दी गई थी.
-
लंदन : वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उस तरह के खिलाड़ी हैं जिसकी हर टीम को जरूरत होते हैं और उनमें भविष्य में कप्तान बनने की भी संभावना है। आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिये इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। वह कोरोना वायरस जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये माफी मांग ली थी।
ब्रेथवेट ने बीबीसी स्पोटर्स से कहा, ‘हर टीम को एक एक्स फैक्टर की जरूरत होती है । मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम में वह एक्स फैक्टर आर्चर है और केविन पीटरसन उस एक्स फैक्टर को लेकर आए हैं।' उन्होंने कहा, ‘आप उम्मीद करते हैं कि अधिकांश टीमें 75 प्रतिशत सही ही करती हैं यानी जो किताबों में लिखा होता है। सही खाना, समय का पालन, क्या करना और क्या नहीं करना।'
ब्रेथवेट ने आगे कहा, ‘हर टीम को अपने तरीके से काम करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत होती है। एक्स फैक्टर की जो नियमों की किताब के हिसाब से नहीं चलता और अपने हिसाब से काम करता है।' उन्होंने कहा, ‘कुछ समय पहले तक वैसा किरदार बेन स्टोक्स का था। अब उसमें एक कप्तान देखा जा रहा है। इसी तरह जोफ्रा भविष्य में वह बन सकता है जो अभी स्टोक्स है।' -
चेन्नई : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को 150000 डॉलर इनामी लीजेंड्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के पीटर स्विडलर के खिलाफ 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा। मैग्नस कार्लसन चेस टूर में पहली बार हिस्सा रहे आनंद ने बेस्ट आफ फोर बाजी के मुकाबले में पहली तीन बाजी ड्रॉ खेली लेकिन उन्हें अंतिम बाजी में हार का सामना करना पड़ा।
मई में आनलाइन नेशन्स कप में हिस्सा लेने के बाद वापसी कर रहे आनंद और स्विडलर तीन बाजी के बाद 1.5-1.5 से बराबरी थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अंतिम बाजी में हार के साथ मुकाबला गंवा दिया। अनुभवी बोरिस गेलफेंड ने पहले दिन उलटफेर करते हुए दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के डिंग लिरेन को 3-1 से हराया।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के कार्लसन ने नीदरलैंड के अनीष गिरी को 3-1 से शिकस्त दी जबकि रूस के इयान नेपोमनियाची और हंगरी के पीटर लेको भी जीत दर्ज करने में सफल रहे। नेपामनियाची ने व्लादिमीर क्रैमनिक जबकि लेको ने वैसिली इवानचुक को हराया सभी राउंड रोबिन मैच बेस्ट आफ फोर मुकाबले हैं। -
भाषा की रिपोर्ट-नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया है. आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी इस बात की जानकारी दी. आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "आईसीसी आज इस बात की पुष्टि करती है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है."
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लंबे समय से यह आशंका जताई जा रही थी कि इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है और अंतत: आईसीसी ने इस पर मुहर लगा दी. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आयोजन इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में किया जाना था.
आईसीसी ने साथ ही अगले तीन पुरुष टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट- आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021, अक्टूबर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2022, अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023, भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा."
बयान में कहा गया है, "आईबीसी (आईसीसी की सहायक कंपनी) बोर्ड लगातार बदल रही स्थितियों पर नजर बनाए रखेगा और सभी तरह की जानकारी एकत्रित करता रहेगा ताकि भविष्य में टूर्नामेंट के मेजबान को लेकर फैसला किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि 2021 और 2022 में खेल सुरक्षित और वैश्विक स्तर पर सफल तरीके से आयोजित किया जा सके."
बयान के मुताबिक, "आईबीसी बोर्ड अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2021 को लेकर भी स्थिति पर नजर रखे हुए है. इस बीच हालांकि टूर्नामेंट की प्लानिंग जारी रहेगी."
आईसीसी की वित्तीय और वाणिज्य मामलों की समिति के अध्यक्ष एहसान मनी और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के बार-बार यह कहे जाने के बाद कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन असंभव है, आईसीसी ने इस पर अंतिम फैसला लेने से पहले लंबा इंतजार किया.
सीए के चेयरमैन एडिंग्स और मनी जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं, ने मीडिया से पहले ही कहा था कि टी-20 विश्व कप का आयोजन बायो सिक्योर वातावरण में नहीं किया जा सकता. -
नई दिल्ली: बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अधिकारी यह जानकर स्तब्ध रह गए कि गुजरात से नहीं आने वाले छात्रों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए एसोसिएशन में भर्ती कराया जा रहा था। इसे और भी चौंकाने वाली बनाने के लिए, भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुनाफ पटेल का नाम भी घोटाले के साथ जोड़ा गया है। बीसीए, पिछले कुछ वर्षों में खेल को एक 'व्यवसाय' बनाने के आरोपों को झेल रहा है। ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां एसोसिएशन से उसके गलत कामों के लिए पूछताछ की गई है जैसे कि निजी क्रिकेट अकादमियों के 'पसंदीदा' खिलाड़ियों को चुनना। इस तरह की घटनाओं ने पिछले कुछ वर्षों में BCA की छवि को धूमिल करने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
हाल ही में हुए घोटाले की बात करें तो एक गैर-गुजरात निवासी शिवम भारद्वाज का फर्जी दस्तावेजों के जरिए बीसीए में दाखिला हुआ था। अंडर -16 स्तर पर बाद में पता चला कि भारद्वाज की उम्र 16 वर्ष से अधिक थी। इस मामले की और जांच की गई और उनके दस्तावेजों जैसे स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र और आधार कार्ड को संदर्भ के लिए जांचा गया। जिस स्कूल का उल्लेख किया गया था वहां किसी शिवम भारद्वाज नाम के छात्र नेअध्ययन नहीं किया था। इसके अलावा, भारद्वाज का आधार कार्ड भी फर्जी निकला, जिससे बीसीए के अधिकारी सदमे में आ गए। वर्तमान में, भारद्वाज एसोसिएशन में अंडर -19 टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं
मामले की जांच करते समय, यह पता चला कि दस्तावेज फर्जी थे। इसके अलावा, छानबीन के दौरान मुनाफ पटेल का नाम भी तस्वीर में आया। जांच ने सुझाव दिया कि मुनाफ पटेल ने भारद्वाज को बीसीए में दाखिला लेने में सहायता की थी। सब उनके दिशानिर्देशों के तहत हुआ। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बीसीए अपनी धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए मुनाफ या भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज करेगा। बीसीए 23 जुलाई को अपनी सामान्य बोर्ड बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है जहां बहुत सारी चीजें सामने आएंगी। केवल समय ही बताएगा कि क्या मामला दब जाएगा या बीसीए सख्त कार्रवाई करेगा और जालसाजी के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगा। -
नई दिल्ली : जाने माने क्लब क्रिकेटर और दिल्ली की अंडर 23 टीम के पूर्व सहयोगी स्टाफ संजय डोभाल का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार (29 जून) की सुबह निधन हो गया है। उनके परिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। डोभाल 53 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सिद्धांत राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता है और छोटा बेटा एकांश दिल्ली की अंडर 23 टीम में है। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने संजय डोभाल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने टि्वटर की प्रोफाइल फोटो बदल दी है।
डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया, ''डोभाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और उन्हें पहले बहादुरगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जांच में वह पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद हालात बिगड़ने पर उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया। उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।'' फिरोजशाह कोटला मैदान पर जाना माना चेहरा संजय डोभाल दिल्ली के क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने सोनेट क्लब के लिए क्रिकेट भी खेला। गंभीर और मन्हास ने ट्विटर के जरिये प्लाज्मा डोनेशन की अपील भी की थी। आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने डोनर का इंतजाम किया था।
डोभाल ने एयर इंडिया के लिए खेलने के बाद जूनियर क्रिकेटरों को कोचिंग देना शुरू किया। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना, दिल्ली के दिग्गज खिलाड़ियों मदन लाल और मन्हास ने उनके निधन पर शोक जताया है।