- Home
- खेल
- नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश डी के जैन क्रिकेट बोर्ड से एक साल का विस्तार पाने के बाद बीसीसीआई के नैतिकता अधिकारी और लोकपाल के रूप में अभी बने रहेंगे। जैन को सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2019 में बीसीसीआई के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया था। बाद में उन्हें नैतिकता अधिकारी की अतिरिक्त भूमिका दी गई। उनका कार्यकाल इस साल 29 फरवरी को समाप्त हो गया था लेकिन पिछले सप्ताह ही उनका अनुबंध नवीनीकृत हुआ था।
"मैंने पिछले सप्ताह कार्यालय को फिर से शुरू किया और यह नैतिकता अधिकारी और लोकपाल के रूप में एक और एक वर्ष का कार्यकाल है। सीओवीआईडी -19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मैं वर्चुअल सुनवाई करूंगा। "जैन ने पीटीआई से कहा। जैन के पास अभी भी मामले लंबित हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व संपर्क अधिकारी मयंक पारिख के खिलाफ हितों के टकराव के बारे में अपना फैसला नहीं दिया है। पारिख के खिलाफ एक शिकायत यह थी कि उन्होंने मुंबई में छह क्लब चलाए।
जैन ने कहा, "पारिख का मामला लंबित है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।" 2019 में जैन का कार्यकाल केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से जुड़े "कॉफी विद करण" विवाद के साथ शुरू हुआ था, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुलाया गया था और चैट शो के दौरान महिलाओं पर ढीली टिप्पणी करने के लिए निलंबित कर दिया गया था। पूर्व क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य सचिन तेंदुलकर, अब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और VVS लक्ष्मण से जुड़े मामले भी उन्होंने देखें। इसी तरह की शिकायत विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के खिलाफ भी की गई थी, लेकिन बाद में उन्हें अनैतिक करार दिया गया। - मीडिया रिपोर्टलखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार की रात क्रिकेटर अक्षदीप नाथ की फोर्ड मस्टैंग कार अनियंत्रित हो गई। कार दो कारों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर जा टकरा गई। इस हादसे में अक्षदीप हादसे में बाल-बाल बच गए। वहीं, अन्य दोनों कारों के लोगों को भी चोटे नहीं आई। मामला गाजीपुर थाने पहुंचा, जहां तीनों पक्ष में सुलह हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षदीप खुद फोर्ड मस्टैंग कार चला रहे थे। बता दें कि अक्षदीप अंडर-19 इंडियन टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, क्रिकेटर अक्षदीप टेढ़ी पुलिया के पास है। इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात क्रिकेटर अक्षदीप की मस्टैंग जीटी कार बंधा रोड पर दो गाड़ियों से भिड़ गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। इस गाड़ी के टक्कर लगने से मारुति कार व हुण्डई कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक कार पर सवार लक्ष्मणपुरी निवासी अनुराग मिश्र ने बताया कि वह पुल से उतर ही रहे थे, तभी पीछे से एक गाड़ी ने तेजी से टक्कर मारी। इससे उनके पहिये का रिम वही टूट गया। इसी समय टक्कर मारने वाली गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गाड़ी के अंदर फंसे पांच लोग किसी तरह बाहर निकाले गए। राहगीरों की मदद से वह भी गाड़ी से निकले।
पुलिस अक्षदीप व उसके साथियों को थाने ले आई। वहीं मामले में अनुराग ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस के अनुसार, तीनों पक्षों के बीच देर रात समझौता हो गया, किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। एसीपी गाजीपुर अमित कुमार राय ने बताया कि तीन पक्ष थाने आए थे। इनकी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई थीं। इन्होंने आपस में समझौता कर लिया है। बताया कि हादसा किस कारण हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। साथ ही कहा कि अगर तहरीर मिलती है तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -
नई दिल्ली: कोरोनावायरस के इस मुश्किल दौर में खिलाड़ी जहां खेल से दूर हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने सारे फैन्स को हैरान कर डाला है।इस वीडियो में वॉर्नर मशीन के जरिए भुट्टा खा रहे हैं और इससे उनके आगे के दो दांत टूट गए। वार्नर ने फैन्स से अपील की है कि वो इस स्टंट को अपने घर पर बिल्कुल भी ट्राय ना करें। वहीं कमेंट्स में फैन्स ने अपील की है कि वॉर्नर इस तरह का वीडियो ना शेयर करें। वॉर्नर की भारत में भी काफी फैन फॉलोइंग है।
लॉकडाउन में वह टिकटॉक पर काफी ऐक्टिव हो गए हैं और अपने फैंस का वीडियो से भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इससे पहले डेविड वार्नर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अक्षय कुमार की फिल्म के गाने ‘बाला…बाला…बाला…’ पर डांस करते नजर आए थे। - कोलंबो. श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार 25 मई को यह जानकारी दी. मदुशनाका ने 2018 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए हैट्रिक ली थी. 25 साल के इस खिलाड़ी को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिए हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब रविवार को उन्हें पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी. पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मदुशनाका गाड़ी चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया. उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था. मदुशनाका ने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू पर हैट्रिक ली थी.
वह इसी साल इसी टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले थे, लेकिन चोट के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए. उन्हें निदाहास ट्रॉफी 2018 में भी चुना गया था, लेकिन चोट के चलते उन्हें बगैर मैच खेले बाहर होना पड़ा. - नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हाल ही विराट कोहली की कप्तानी के कुछ फैसलों पर सवाल उठाए हैं। कैफ ने टीम सिलेक्शन, कॉम्बिनेशन और फ्लॉप हुए खिलाड़ियों को बराबर मौके ना देने को लेकर विराट कोहली पर निशाना साधा है। कैफ का कहना है कि विराट कोहली का अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है। इस दौरान उन्होंने खासकर ऋषभ पंत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पंत का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है और इंटरनेशनल क्रिकेट में सही मौका नहीं मिल रहा है।
मोहम्मद कैफ ने हेलो एप के साथ एक लाइव सेशन में विराट कोहली की कप्तानी और फैसलों को लेकर बात की की। 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने तीनों फॉर्मैट में कमान संभाली। धोनी की कप्तानी सफलता के बाद विराट कोहली पर लोगों की नजरें टिकी थीं, लेकिन उनकी बैटिंग की करह कप्तानी उतनी शानदार नहीं रही है। विराट कोहली नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन को बदलने की आदत की वजह से आलोचना का शिकार होते रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत को दो बड़े आईसीसी इवेंट में नॉकआउट दौर पार करने के बाद हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में मोहम्मद कैफ ने जरूरत से ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने को लेकर विराट कोहली की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ''कोहली टीम चयन के साथ कई प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। कोहली ने कई संयोजनों की कोशिश की और यहां तक कि चयनित खिलाड़ियों ने भी पिछले विश्व कप के दौरान इतना प्रदर्शन नहीं किया। कोहली को अपनी टीम के चयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए। यदि किसी भी खिलाड़ी ने कुछ मैचों के लिए अपना फॉर्म खो दिया है, तब भी उसे उसका समर्थन करना चाहिए। कोहली को खिलाड़ी बनाने चाहिए। तभी वह एक अच्छी टीम बना सकता है।'' - विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोनावायरस के कारण थॉमस एंड उबेर कप को स्थगित कर दिया है. यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई के बीच खेला जाना था, लेकिन अब 15 से 23 मई के बीच खेला जाएगा. बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात का एलान किया.
बीडब्ल्यूएफ ने जारी किए गए बयान में कहा, "बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के मेजबान बैडमिंडन डेनमार्क के साथ बात कर यह फैसला लिया है कि कोरोनावायरस के कारण फैली भयानक स्थिति के चलते यह टूर्नामेंट अपनी तय तारीखों पर नहीं होगी."
बीडब्ल्यूएफ महासचिव जनरल थॉमस ने कहा, "खिलाड़ियों, अधिकारियों और बैडमिंटन समुदाय की स्वास्थ, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. यातायात पर पाबंदी, एकांतवास को लेकर लगाई गई पाबंदी की वजह से भी टूर्नामेंट को टालने का फैसला किया गया." -
दिल्ली पुलिस ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बॉक्सिंग कोच को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कोच का नाम संदीप मलिक (28) है। संदीप हरियाणा के सोनीपत जिले में बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चलाता है। संदीप पर एक महिला खिलाड़ी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप और फिर ट्रेन यात्रा के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए घटना और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि दिल्ली पुलिस उपायुक्त (डीसीपी रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने की। डीसीपी के मुताबिक, “शिकायतकर्ता 19 साल की महिला खिलाड़ी है। इस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में आयोजित हुई क्लासिक बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2020 में हिस्सा लिया था। घटना उसी दौरान की है।”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में पीड़िता के बयान पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, “मामला 13 मार्च 2020 को धारा 354ए (छेड़छाड़) और धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज किया गया। केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराया था। पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने एक समान बयान मिलने पर पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली।”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, “पीड़िता हरियाणा राज्य बॉक्सिंग टीम का हिस्सा थी। शिकायतकर्ता महिला खिलाड़ी, आरोपी बॉक्सिंग कोच के साथ जा रही टीम का हिस्सा थी। टीम में कई अन्य खिलाड़ी भी थीं। टीम 27 फरवरी 2020 को नई दिल्ली स्टेशन से दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकता के लिए रवाना हुई। ट्रेन की यात्रा के दौरान ही कोच संदीप मलिक ने शिकायतकर्ता महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। ट्रेन से शुरू हुआ यह सिलसिला कोलकाता पहुंचने पर पूरी चैंपियनशिप अवधि में भी बदस्तूर जारी रहा। बात चूंकि अकेले पड़ जाने की थी। साथ ही पीड़िता परदेस में थी। जहां उसका अपना कोई भी नहीं था। इसलिए वो आरोपी की हर बदतमीजी को मुंह बंद करके बर्दाश्त करती रही।”
डीसीपी (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया, “दिल्ली वापिस लौटने पर पीड़िता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाना पुलिस से संपर्क करके आपबीती बयान की। उसके बाद ही लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी को सोनीपत से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कोच संदीप मलिक ने आरोपों को कबूल भी कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वो सोनीपत में बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चलाता है। इस सेंटर में वह राष्ट्रीय स्तर के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देता है।” - नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के 13 वें सीजन की तारीखों में फेरबदल किया है। आपको बता दें कि 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल मुकाबले को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमों के साथ मिलकर काउंसिल नया कार्यक्रम तय कर सकता है।
बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल को स्थगित करने का फैसला शेयरधारकों और लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंताओं और संवेदनशीलता को देखते हुए किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक के सभी वीजा रद्द कर दिए थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि बिना विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी में ही आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन अब आईपीएल की तारीखों में बदलाव किया गया है। - दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित कराए जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर रोक लगाने का मामला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने वकील और याचिकाकर्ता मोहन बाबू अग्रवाल को नियमित पीठ में याचिका दाखिल करने को कहा है। याचिककर्ता ने कोरोन वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित करने की मांग की थी। वहीं बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि 15 देशों का वीजा रद्द होने के चलते कोई भी विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा।
आपको बता दें कि 29 मार्च से 24 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट पर कोरोना की मार पड़ने के आसार हैं। इस पर रोक लगाने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में भी एक अर्जी दी गई है। केरल हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने वाले वकील जी. एलेक्स बेनजीगर ने एक याचिका दाखिल की है। जस्टिस एमएम सुधींद्र और कृष्णन रामास्वामी की खंड पीठ इस पर गुरुवार को सुनवाई कर सकती है। याचिकाकर्ता का कहना है कि डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस को लेकर कोई खास दवाई या इसके खतरे से बचाव का इलाज मौजूद नहीं है। यह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है और यह एक महामारी जैसी स्थिति बना रहा है।
- नवी मुंबई में खेले जा रहे डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेल रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक और धमाकेदार शतक जड़ा है। हार्दिक ने 55 गेंदो पर 158 बनाए, जिसकी मदद से रिलायंस वन टीम ने भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में 238/4 का स्कोर बनाया। बैक सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी कर रहे पांड्या ने इस पारी के दौरान 6 चौके और 20 छक्के लगाए। भारतीय टीम में अपनी निचले क्रम के बल्लेबाज की भूमिका से अलग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पांड्या ने रिलायंस टीम को 10/2 के स्कोर से 238/4 तक पहुंचाया और नाबाद पवेलियन लौटे।
पांड्या ने सौरव तिवारी के साथ मिलकर 106 रन की मैचविनिंग साझेदारी बनाई। तिवारी ने 34 गेंदो पर 41 रन की पारी खेली। पांड्या इससे पहले सीएजी के खिलाफ मैच में शानदार पांच विकेट हॉल लेने के साथ 39 गेंदो पर शतक लगा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होना वाली वनडे सीरीज से पहले पांड्या का ये शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए राहत की खबर लाया है।
बीसीसीआई ने अभी तक तीन मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। चूंकि पहले टीम इंडिया के नए चयनकर्ताओं के नियुक्ति की जानी थी। लेकिन अब सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को एमएसके प्रसाद और गगन खोढ़ा के पदों पर नियुक्त किया जा चुका है। इस चयनसमिति का पहला काम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चुनने का होगा। हार्दिक के इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस सीरीज के जरिए वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
- कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि सिंतबर में होने वाले आगामी एशिया कप टूर्नमेंट का आयोजन दुबई में होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि, इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद एशिया कप की मेजबानी में बदलाव किया गया है। तीन मार्च को दुबई में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के लिए रवाना होने से पहले सौरभ गांगुली ने कहा, 'एशिया कप दुबई में आयोजित होगा और उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे। बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि उसे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि टूर्नमेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। इससे पहले, बीसीसीआई ने कहा था कि उसे टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान के साथ खेलने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उसके मुकाबले तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाए।
बता दें कि, सितंबर (2020) में प्रस्तावित एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौपी गई है, लेकिन बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर पाएगी। इसलिए टूर्नामेंट को दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया। - भारतीय महिला टीम ने मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड को तीन रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ओपनर शेफाली वर्मा की शानदार 46 रनों की पारी के बावजूद भारतीय टीम को निर्धारित ओवरों में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। शानदार फार्म में चल रही शेफाली ने 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा तानिया भाटिया ने 25 गेंदों का सामना करने के बाद तीन चौकों के सहारे 23 रन जुटाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करके टीम को थोड़ी मजबूती दी।
वहीं, स्मृति मंधाना ने 11 और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 10 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर विफल रही आरै केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वह बांग्लादेश के खिलाफ आठ और आस्टेलिया के खिलाफ केवल दो ही रन बना पाई थी। दीप्ति शर्मा ने आठ, वेदा कृष्णामूर्ति ने छह, शिखा पांडे ने नाबाद 10 और राधा यादव ने 14 रनों का योगदान दिया। शिखा और राधा ने आठवें विकेट के लिए 22 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेघ केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए। - भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. कीवी टीम का स्कोर 71.1 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 216 रन है. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग 14 और ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलीन डी ग्रांडहोम चार रन बनाकर नाबाद हैं. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज टॉम लाथम 30 गेंद में 11, टॉम ब्लंडल 80 गेंद में चार चौके की मदद से 30, कप्तान केन विलियमसन 153 गेंद में 11 चौके की मदद से 89, रॉस टेलर 71 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 44 और हेनरी निकोल्स 62 गेंद में दो चौके की मदद से 17 हैं.
भारत के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पहली पारी में 15 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर अबतक सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की है. शर्मा के अलावा टीम के लिए मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाया है.
इससे पहले आज भारत के लिए कल के नाबाद बल्लेबाज उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए. पंत जहां अपने व्यक्तिगत स्कोर में नौ रन का इजाफा करके एजाज पटेल के हाथों रन आउट हुए, वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपने 23वें अर्द्धशतक से महज चार रन से चूक गए. रहाणे पहली पारी में 138 गेदों का सामना कर पांच चौके की मदद से 46 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बनें. इन खिलाड़ियों के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने शून्य, इशांत शर्मा ने पांच, मोहम्मद शमी ने 21 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह तीन गेंद में बिना खाता खोले नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज गेंदबाज टिम साउथी ने जहां 20.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 49 रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त की, वहीं अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 39 रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त की. इन गेदबाजों के अलावा टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट झटका, वहीं एजाज पटेल ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रन आउट किया.
-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह फैसला तब आया है जब उमर अकमल लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिबंध से बच गए थे।
इस निलंबन के बाद अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को लंबित रखने वाली किसी भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे। वहीं पाकिस्तानी टी-20 लीग 'पाकिस्तान सुपर लीग' की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अकमल के बदले नया खिलाड़ी ढूंढने के लिए कह दिया है।
उमर अकमल पर पहले से ही फिक्सिंग का आरोप लगा हुआ है, जिसकी जांच जारी है। इस पर पीसीबी ने कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है। आज (20 फरवरी) की रात को 9 बजे से कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले क्वेटा की टीम को बोर्ड ने झटका दे दिया है। - नई दिल्ली : पहलवान सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन वर्ग में भारत का 27 साल का सूखा खत्म कर दिया है. दिल्ली में हो रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन उन्होंने 87 किलो भार वर्ग में किर्गिस्तान के अजत सलीदिनोचव को 5-0 से हराया. सुनील कुमार ग्रीको रोमन में स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. 2019 में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. तब चीन में हुई एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में उन्हें ईरान के हुसैन अहमद नौरी ने हरा दिया था. लेकिन इस बार उन्होंने स्वर्ण जीतने में कामयाबी पाई.
सुनील कुमार के अलावा मंगलवार को अर्जुन हालाकुर्की ने ग्रीको रोमन में 55 किलो भार वर्ग में कांस्यक पदक जीता. अर्जुन पहली बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में उतरे थे और पहली बार में ही उन्होंने पदक अपने नाम कर लिया. - नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत को फिर से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने टी20 सीरीज में मिली 5-0 की शर्मनाक हार के बाद वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की और भारतीय टीम को क्लीन स्वीप किया। 31 साल में पहली बार यह कारनामा देखने को मिला है जब भारतीय टीम को किसी विदेशी दौरे पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक के दम पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने मार्टिन गप्टिल (66), हेनरी निकल्स (80) के अर्धशतकों के दम पर 5 विकेट से जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर वनडे सीरीज में लगातार तीसरी बार फ्लॉप साबित हुआ। क्लीन स्वीप से खुद को बचाने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 8 रन के कुल योग पर ही अपने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (1) को गंवा दिया। मयंक को जेमीसन ने बोल्ड किया। powered by Rubicon Project कप्तान विराट कोहली (9) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 32 के कुल योग पर हामिश बेनेट की एक गेंद को छक्के के लिए क्लीयर करने के प्रयास में जेमीसन द्वारा सीमा रेखा पर लपके गए। कोहली ने 12 गेंदों का सामना कर एक छक्का लगाया।
भारत के लिये पृथ्वी शॉ ने आज अच्छा खेल दिखाया लेकिन 13वें ओवर की पहली गेंद पर अय्यर के साथ ताल-मेल में कमी के चलते रन आउट होकर वापस लौटे। पृथ्वी शॉ ने 42 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 62 (63 गेंद, 9 चौके) और लोकेश राहुल (112) ने पारी को संभाला और भारतीय पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान मनीष पांडेय ने भी 42 (48 गेंद, 2 चौके) रनों का अहम योगदान दिया। राहुल ने इसी बीच अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया। राहुल के लिए यह खास पल था क्योंकि वह न्यूजीलैंड में पांचवें या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2015 विश्व कप में सुरेश रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के स्टार हामिश बेनेट रहे, जिन्होंने 64 रन देकर चार विकेट लिए जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली। -
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है. ऑकलैंड में 22 रनों की हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी. पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.
दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया. रोस टेलर और काइले जैमीसन ने टीम इंडिया का खेल खराब किया. रोस टेलर ने नौवें विकेट के लिए काइले जैमीसन के साथ 51 गेंद में 76 रन की साझेदारी की. वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जैमीसन 24 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए. एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन था, लेकिन इन दोनों ने न्यूजीलैंड का स्कोर 273 रनों तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी, लेकिन आखिरी ओवरों में घटिया गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड पर अपनी पकड़ को ढीला कर दिया. 274 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 48.3 ओवरों में 251 रन पर ऑलआउट हो गई.
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली जबकि रोस टेलर ने 73 रन बनाए. हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए.
कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया. फॉर्म में चल रहे रोस टेलर के नाबाद अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आठ विकेट पर 273 रन बनाए. टेलर 74 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों के साथ 73 रन बनाकर नाबाद रहे. 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया 48 ओवर और 3 गेंदों में 251 रन पर ही आउट हो गयी. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 52, रविंद्र जडेजा 55 और नवदीप सैनी ने 45 रन बनाये. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
-
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बुधवार को भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत के 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 348 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली जबकि हेनरी निकल्स (78) और कप्तान टाम लैथम (69) ने भी अर्धशतक जड़े। भारत ने इससे पहले श्रेयस अय्यर (103), लोकेश राहुल (नाबाद 88) और कप्तान विराट कोहली (51) की पारियों की बदौलत चार विकेट पर 347 रन बनाए थे।
रॉस टेलर के शानदार नाबाद शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। -
भारत ने शुक्रवार यानी 31 जनवरी 2020 को हारी बाजी जीत ली और न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 का नतीजा भी सुपर ओवर में निकला। टीम इंडिया इस जीत के साथ सीरीज में 4-0 से आगे हो गई है। इस बार जीत के हीरो शार्दूल ठाकुर और केएल राहुल बने। शार्दूल मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साउदी ने की। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। उसके आखिरी 4 विकेट आखिरी ओवर में गिरे। दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने के कारण मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।
सुपर ओवर में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की। उनकी 6 गेंदों पर न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए। इस दौरान सीफर्ट रन आउट भी हो गए। भारत को जीत के लिए अगली 6 गेंदों पर 14 रन बनाने थे। उसकी ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने क्रीज संभाली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सुपर ओवर फेंकने का बीड़ा उठाया।
राहुल ने साउदी की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद भी उन्होंने सीमा रेखा के पार पहुंचा दी। हालांकि, तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए, लेकिन साइड चेंज हो गई थी, इसलिए विराट कोहली ने चौथी गेंद खेली। दूसरी ओर संजू सैमसन थे। विराट ने चौथी गेंद पर 2 रन लिए। पांचवीं गेंद को उन्होंने सीमा रेखा के पार भेजकर टीम की झोली में जीत डाल दी। -
हैमिल्टन: हिटमैन नाम से मशहूर उपकप्तान एवं ओपनर रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को हैरतअंगेज जीत दिला और श्रृंखला में 3- 0 की अजेय बढत दिलाई। जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी न्यूजीलैंड टीम को आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 179 रन पर रोक दिया जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंचा।
शमी ने 20वें ओवर में पहले केन विलियमसन और आखिरी गेंद पर रोस टेलर को बोल्ड करके मेजबान से शर्तिया जीत छीन ली। जसप्रीत बुमराह के डाले सुपर ओवर में कीवी कप्तान विलियमसन ने एक छक्का और एक चौका जबकि मार्टिन गुप्टिल ने एक चौका लगाया जिससे मेजबान ने 17 रन बना । भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल उतरे लेकिन पहली चार गेंद पर सिर्फ आठ रन बन सके। आखिरी दो गेंद पर दस रन की जरूरत थी और रोहित ने टिम साउदी पर दो गगनभेदी छक्के जड़कर भारत को जीत दिलाई। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली।
ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रन की सांझेदारी की। राहुल 19 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर डी ग्रैंडहोम 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर मुनरो के हाथों कैच आउट हुए। राहुल के बाद रोहित (40 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन) शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर बेनेट की 11वें ओवर की चौथी गेंद पर साउथी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर शिवम दुबे को भी अपना विकेट गंवाना पड़ा और वह मात्र 3 रन की छोटी पारी खेलकर सोढी के हाथों कैच आउट हो गए।
श्रेयस अय्यर आज पहले की तरफ प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाए और 16 गेंदों पर मात्र 17 रन ही बनाए जिसमें एक छक्का शामिल था। अय्यर 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर सीफर्ट के हाथों स्टंप्ड आउट हुए और इस दौरान सेंटनर गेंदबाजी पर थे। अंतिम विकेट कप्तान कोहली का गिरा और वह बेनेट की 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर साउथी के हाथों कैच आउट हुए। अंत में रविंद्र जडेजा (10) और मनीष पांडे (14) नाबाद वापस लौटे।
वही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि न्यूजीलैंड ने ब्लेयर टिकनर की जगह स्कॉट कुग्गेलैन को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। भारत ने आकलैंड में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की और वह पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। सेडन पार्क में लगातार तीसरे मैच में जीत से भारतीय टीम न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार टी20 श्रृंखला जीतने में सफल रहेगी। इससे पहले दो अवसरों पर वह यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रही थी। भारत 2008.09 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 0-2 से जबकि पिछले साल 1-2 से श्रृंखला हार गया था। -
आकलैंड : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. विजयी छक्का श्रेयस अय्यर ने जड़ा. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 29 बॉल में 58 रन बनाये. आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 203 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 204 का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया.
आज के मैच में न्यूजीलैंड की ओर से आज सबसे अच्छे खेल का प्रदर्शन कोलिन मुनरो ने 59, रोस टेलर ने 54 और कप्तान केन विलियमसन ने 51 रन बनाकर किया . कोलिन मुनरो और कप्तान केन विलियमसन के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क की छोटी बाउंड्री का पूरा इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में पांच विकेट पर 203 रन बनाये. मुनरो ने 42 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाये. वहीं विलियमसन ने 26 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेली. रोस टेलर 27 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहे.
जसप्रीत बुमराह (31 रन देकर एक विकेट) को छोड़कर भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. इससे पहले भारत ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम ने हरफनमौला शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा समेत छह गेंदबाजों का संयोजन उतारा .युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव पर और शार्दुल ठाकुर को नवदीप सैनी पर तरजीह दी गई .ऋषभ पंत को बाहर रखा गया .न्यूजीलैंड की शुरूआत तेज रही .मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने पावरप्ले में 68 रन बनाये.
भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में न्यूजीलैंड का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है .शार्दुल ठाकुर ने 44 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मोहम्मद शमी ने 53 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला .भारत ने पहले आठ ओवर में ही छह गेंदबाज आजमा लिये .दुबे ने गुप्टिल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जिनका कैच रोहित शर्मा ने लपका .इसके बाद विलियमसन मैदान पर आये और उन्होंने मुनरो के साथ 24 गेंद में 36 रन जोड़े .उन्होंने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया .
ठाकुर ने मुनरो को पवेलियन भेजा .इसके चार गेंद बाद रविंद्र जडेजा ने कोलिन डि ग्रांडहोमे (0) को आउट किया .न्यूजीलैंड का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 117 रन था लेकिन विलियमसन और टेलर ने 28 गेंद में 61 रन की साझेदारी कर डाली .टेलर ने तीन चौके और तीन छक्के लगाये .उन्होंने शमी के 16वें ओवर में 22 रन लिये और 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया .यह छह साल में टी20 क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक था.विलियमसन ने भी 25 गेंद में पचासा ठोका .दोनेां के बीच अर्धशतकीय साझेदारी सिर्फ 24 गेंद में पूरी हुई .विलियमसन को चहल ने आउट किया .टेलर ने न्यूजीलैंड को 200 रन के पार पहुंचाया .बुमराह को 20वें ओवर में फालोथ्रू के दौरान बायें टखने में चोट लगी और वह दर्द से कराहते दिखे .उन्होंने हालांकि तुरंत संभलकर आखिरी चार गेंद डाली .
- औरंगाबाद। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 3 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है, इन सभी पर एक ट्रेवल एजेंट को धोखा देने का आरोप है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक दानिश टूर्स एंड ट्रेवल के मालिक और जेट एयरवेज के पूर्व कार्यकारी साहेब वाय मोहम्मद ने इन तीनों पर 21 लाख रुपये के धोखाधड़ी का आरोप लगया है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने इस सभी आरोपों को फेक बताया है और आरोप लगाने वालों के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की बात कही है और इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
जबकि इस बारे में औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी एडी नागरे ने मीडिया को जानकारी दी कि अजहरूद्दीन और दो अन्य व्यक्तियों मुजीब खान और सुधीश अविकल के खिलाफ 22 जनवरी को FIR दर्ज की गई है, इनके खिलाफ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है, ट्रैवल एजेंट वाय मोहम्मद का कहना है कि सुधीश अविकल ने 9 नवंबर से 12 नवंबर 2019 के बीच खुद के लिए और अजहर के लिए दुबई, पेरिस, ट्यूरिन, एम्सटर्डम, म्यूनिखा, कोपेनहेगन, मैनचेस्टर और जगरेब के लिए टॉप एयरलाइंस से टिकट बुक कराई थी।
अविकल ने इस ट्रेवल एजेंसी के मालिक से मुलाकात कर कहा कि उनके पास अभी भुगतान के पैसे नहीं है लेकिन जाना जरूरी है इसलिए आप टिकट बुक कर दीजिए, ट्रेवल एजेंसी ने अजहरुद्दीन के सचिव मुजीब खान से बात करने के बाद टिकट बुक किए थे। सुधिश अविकल ने क्रोएशियन नेशनल बैंक के अपने अकाउंट से 13500 यूरो (1060000 रुपए) की एक किस्त देने का वादा किया था।
लेकिन जब मोहम्मद ने इस बारे में बैंक से बात की तो पता चला की कोई पैमेंट नहीं किया गया है।। उन्होंने इसके बाद अजहर और खान से बात करने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने बात करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद मोहम्मद ने इन तीनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआई आर दर्ज करा दी। -
मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ‘बरसों से गलत चीजों के कारण कटघरे में रहने के बाद' आईसीसी ‘स्पिरिट आफ क्रिकेट' पुरस्कार मिलने से वह हैरान हैं. कोहली को 2019 विश्व कप के दौरान दर्शकों को स्टीव स्मिथ की हूटिंग से रोकने के लिये यह पुरस्कार दिया गया. स्मिथ गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे.
एक समय ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान को लगभग धोखेबाज कहने से लेकर दर्शकों को उनका समर्थन करने के लिये कहने तक कोहली में काफी बदलाव आया है. स्मिथ के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, मैं हैरान हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला क्योंकि मुझे इतने साल गलत कारणों से लगातार कटघरे में रखा गया.
मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम में कोहली ने कहा कि लोगों को जरूरत से ज्यादा आलोचनात्मक होने से बचना चाहिये. उन्होंने कहा, कई बार हम किसी के शुरुआती दौर में उसके बारे में काफी आलोचनात्मक रवैया अपना लेते हैं. मैं नहीं चाहता कि टीम के युवा खिलाड़ियों को इससे गुजरना पड़े. हर किसी को खुद को समझने के लिये समय देना चाहिये. उस घटना के बारे में उन्होंने कहा, यह उसकी हालत को समझते हुए मैने किया था. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के हालात से निकलकर आये किसी व्यक्ति की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिये.
उन्होंने कहा, आप छींटाकशी कर सकते हैं और विरोधी टीम को हराने के लिये कई तरह की बातें कह सकते हैं, लेकिन किसी की हूटिंग करना सही नहीं है. मैं इसका पक्षधर नहीं हूं. अपने जुनून के लिये विख्यात कोहली पर एक समय दर्शकों को बीच की ऊंगली दिखाने के लिये मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था. वह दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों की हूटिंग किये जाने के सख्त खिलाफ है. -
नई दिल्ली: बिहार के नवादा जिले के बाढ़ की रहने वाली 19 साल की स्वीटी कुमारी ने रग्बी के जरिए दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. स्वीटी को हाल ही में महिला रग्बी की आधिकारिक वेबसाइट स्क्रमक्वींस ने 'इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द इयर' (2019) का अवॉर्ड दिया है. बता दें, स्वीटी यह अवॉर्ड पाने वाली देश की पहली महिला रग्बी खिलाड़ी हैं. स्क्रमक्वीन के मुताबिक इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से 10 लोगों को नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद पब्लिक पोल के आधार पर स्वीटी का नाम चुना गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीटी के इस सफर की शुरुआत एक एथीलीट के रूप में हुई. इसके बाद स्वीटी ने 100 मीटर की एक दौड़ में हिस्सा लिया. इस दौड़ को स्वीटी ने 11.58 सेकेंड में पूरा कर लिया और इसी दौरान उसकी मुलाकात एक रग्बी कोच से हुई. 14 साल की उम्र में स्वीटी ने इस खेल के बारे में जानकारी प्राप्त की और फिर एक टीम बनाई और राज्य चैम्पियनशिप में प्रवेश किया. तीन साल के अंदर वह राष्ट्रीय U17 टीम में थी, और पिछले साल उसे सीनियर नेशनल टीम में शामिल कर लिया गया.
वह शुरू से ही लोगों पर अपनी छाप छोड़ रही थी लेकिन 2019 में उसने सेवेंस और फिफ्टीन दोनों में एशिया पर एक बड़ा प्रभाव डाला. इसके बाद से ही स्वीटी को एशिया रग्बी द्वारा महाद्वीप के सबसे तेज खिलाड़ी के रूप में वर्णित किया जाने लगा है. स्वीटी की विस्फोटक गति और शक्ति के कारण ही भारत के अधिकांश सेवंस टूर्नामेंटों में उसने सबसे अधिक स्कोर हासिल किए. साथ ही उसने सिंगापुर के खिलाफ अच्छी स्कोरिंग से मैच में जीत हासिल की. स्वीटी ने बताया कि उसके पिता मजदूर हैं और मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं. स्वीटी ने कहा, ''मेरे पिता ने मुझे दूसरों से आगे रखा और मेरी हर तरह से मदद की. मैंने मेरे कोच से स्पाइक्स उधार देने के लिए कहा और खेल जीत कर साबित किया कि मैं उनकी हकदार हूं''.
-
तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2020 की नीलामी में मात्र चार खिलाड़ी खरीदे। पीयूष चावला, जॉश हेजलवुड, सैम कर्रन और साई किशोर को खरीदकर सीएसके ने अपने गेंदबाजी अटैक को मजबूत किया।
नीलामी से पहले 6 खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली चेन्नई टीम 14.60 करोड़ के कम बजट के साथ उतरी थी। गौरतलब है कि सीएसके ने इस नीलामी में एक भी बल्लेबाज नहीं खरीदा, हालांकि उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर कर्रन को स्क्वाड में शामिल किया है लेकिन किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई। सीएसके एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों के प्रति अपने विश्वास जताया।
नीलामी में खरीदे खिलाड़ी:
पीयूष चावला- 6.75 करोड़सैम कर्रन- 5.5 करोड़जॉश हेजलवुड- 2 करोड़साई किशोर- 20 लाख
चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड: नारायण जगदीशन, रितुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, रवींद्र जडेजा, एम विजय, एमएस धोनी, जॉश हेजलवुड, केदार जाधव, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कर्रन, मोनू कुमार, शेन वॉटसन, साई किशोर
नीलामी से पहले रिलीज किए गए खिलाड़ी: मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, ध्रुव शौरे, स्कॉट कुग्गेलेजिन, चैतन्य बिश्नोई
