- Home
- खेल
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुरुष वर्ग की टीम को मिला रजत पदक
महिला वर्ग की टीम ने जीता कांस्य पदक
रायपुर : 36 वे नेशनल गेम में आज छत्तीसगढ़ को दो पदक मिले हैं। पुरूष सॉफ्टबाल टीम को रजत और महिला सॉफ्टबाल टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ की टीम अब तक 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 कांस्य पदक जीते हैं।
छत्तीसगढ़ महिला सॉफ्टबाल टीम का मुकाबला आज सेमीफाइनल में केरल के साथ हुआ। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम केरल की टीम के 2-1 से पीछे रह गई और टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला वर्ग की टीम को पहली बार पदक प्राप्त हुआ है। इससे पहले महिला वर्ग की टीम एक बार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रह चुकी है।
फाइनल मैच में आज पुरुष वर्ग सॉफ्टबाल टीम का मुकाबला छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच हुआ। तीसरी इनिंग तक दोनों टीम बराबरी पर थी। चौथे इनिंग में महाराष्ट्र एक रन से आगे हो गई। पांचवी इनिंग में छत्तीसगढ़ की टीम कोई रन नहीं बना सकी और इस प्रकार महाराष्ट्र ने यह फाइनल मैच 1-0 से जीत लिया। फाइनल मैच में उपविजेता होने के कारण छत्तीसगढ़ को रजत पदक प्राप्त हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को जीत पर दी बधाई व शुभकामनाएंरायपुर : गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार 09 अक्टूबर का दिन एक बार फिर प्रदेश के लिए चमकीला रहा जब कयाकिंग के, के-वन 500 मीटर इवेंट में कौशल नंदिनी ठाकुर ने रजत पदक प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियो का यह अब तक का 11वां पदक है। राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही इस सफलता हेतु छत्तीसगढ़ केनोइंग कयाकिंग संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित काले, महासचिव अभिजीत मिश्रा, भारतीय कयाकिंग एंड केनोइंग संघ के सह सचिव एवं इन खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से टेक्निकल ऑफिसर प्रशांत सिंह रघुवंशी सीडीएम अतुल शुक्ला, डिप्टी सीडीएम रुपेंद्र सिंह चौहान ने बधाई देते हुए आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी।
7000 से ज्यादा खिलाड़ी 36 खेल विधा में हिस्सा ले रहे हैंगौरतलब है कि गुजरात के विभिन्न शहरों में 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। इसमें 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 से ज्यादा खिलाड़ी, 36 खेल विधा में भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय खेल में एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग और कयाकिंग, साइकिलिंग, बाड़ लगाना, फुटबॉल, जिमनास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जुडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बाउल, मल्लखंब, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, रोइंग, रग्बी, निशानेबाजी, सॉफ्ट बॉल, सॉफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु, योगासन आदि खेलों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कहा:- खेलते हुए अपनी फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर करें साझारायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ’छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से अपील करते हुये कहा है - यदि आप भी ‘छत्तीसगढिया ओलम्पिक’ में भाग ले रहे हैं, तो आपको खेलते हुए हम सब देखेंगे.. सभी खेलते हुए अपनी फोटो/वीडियो हैशटैग #CGOlympics2022, #KhelboChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि प्रतिभागी मुझे @BhupeshBaghelCG/@BhupeshBaghel/@BhupeshBaghelinc टैग/मेंशन भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का 6 अक्टूबर से शुभारंभ किया गया है।
इसका समापन विभिन्न छः स्तरों में होते हुए अंतिम चरण राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा। दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को एक ओर जहां मंच मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री पटेल ने दी बधाई
वुमेंस सिंगल्स बैडमिंटन में महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को
21-8, 22-20 से हराया
रायपुर : छत्तीसगढ़ की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप् ने गुजरात में चल रहें 36 वे नेशनल गेम में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को गोल्ड मैडल दिलाया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस स्वर्णीम उपलब्धि के लिए आकर्षी कश्यप को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आकर्षी ने छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने भी आकर्षी को बधाई देते हुए कहा कि आकर्षी ने संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को गोल्ड मैडल दिलाया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने आकर्षी कश्यप के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सूरत के दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन की वुमेंस सिंगल्स के फायनल मुकाबले में आकर्षी ने पहली वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को 44 मिनट के संघर्ष में हराकर विजेता का खिताब हासिल की। आकर्षी ने पहला सेट आसानी से 21-8 से जीत लिया। दूसरे सेट में हुए संघर्षपूर्ण मुक़ाबले मे आकर्षी ने 22-20 से जीतकर छत्तीसगढ़ को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाब रही। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आकर्षी ने कर्नाटक की तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से हराकर जीत हासिल की थी।
गुजरात में आयोजित 36 वीं राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अब तक 7 मेडल जीत चुके हैं। जिसमें दो गोल्ड, 3 सिल्वर और दो कांस्य पदक शामिल है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में आकर्षी कश्यप से पहले स्केटिंग स्पर्धा में अमितेष मिश्रा गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आकर्षी के गोल्ड मैडल जीतने पर राज्य बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं खेल संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। आकर्षी ने अपनी इस विजय के पश्चात आकर्षी ने छग शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छग ओलंपिक संघ, छग बैडमिंटन संघ को आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री करेंगे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक शुभारंभ
पहली बार छत्तीसगढ़ी खेलों का राज्यभर में आयोजन
गांव से लेकर शहर तक, युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक होंगे प्रतिभागी
राजधानी के इंडोर स्टेडियम में होगा शुभारंभ समारोह
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में करेंगे। कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में होगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। पारंपरिक खेलों की यह प्रतियोगिता गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 स्तरों पर होगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन से ग्रामीण अंचलों का खेल अब गांवों से निकलकर शहरों तक पहुंचेगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुरू होगी। इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी 2023 तक होगी। पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा के साथ ही टीम एवं एकल स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में होंगी। इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है।राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव द्वय श्री पारसनाथ राजवाडे और श्री विकास उपाध्याय के साथ ही विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग श्री जितेन्द्र मुदलियार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगातार कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन
रायपुर : 36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। इसी कड़ी में आज 3 अक्टूबर को एपी इवेंट में टीम चैम्पियनशिप के पुरूष वर्ग का मुकाबला हुआ। छत्तीसगढ़ टीम के फेंसिंग खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
एपी इवेंट की टीम चैम्पियनशिप में राज्य फेंसिंग के एपी इवेंट में श्री एस.एन. शिवा मगेश, श्री आर.एस. सर्जीन, श्री योगेश साहू, श्री सिराज खान की टीम ने क्वाटर फाइनल मुकाबले में दमन् दीव को 45-34 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस इवेंट में छत्तीसगढ़ की टीम का मुकाबला सेमीफायनल में एस. एस. सी. बी. से हुआ। इस दौरान एस.एस.सी.बी. से छत्तीसगढ़ की टीम 45-28 से पिछड़ गई और छत्तीसगढ़ की हिस्से में कांस्य पदक आया। टीम एपी के मुख्य कोच श्री अनूप चौधरी, श्री वी. जॉनसन सोलोमन एवं श्री प्रवीण कुमार गनवारे, टीम मैनेजर श्री अखिलेश दुबे रहे। एपी टीम के प्रदर्शन पर प्रदेश फेंसिंग के अध्यक्ष डॉ. एस. भारतीदासन, संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं प्रदेश फेंसिंग के महासचिव श्री बशीर अहमद खान, सीडीएम डॉ. अतुल शुक्ला व डिप्टी सीडीएम श्री रूपेंद्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ की टीम का 04 अक्टूबर को फाइल इवेंट में टीम चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग फायनल में खिताबी मुकाबला होगा। इसमें भी छत्तीसगढ़ टीम को पदक की उम्मीद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट का फाइनल राउंड कल
मास्टर्स कैटेगरी में 64 बोर्ड पर 128 खिलाड़ी होंगे आमने-सामने
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर हो रहा शतरंज का इंटरनेशनल टूर्नामेंट
15 देशों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में शतरंज के इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बीते 19 सितम्बर से शुरू हुए छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में मास्टर्स कैटेगरी में 10वां और फाइनल राउंड 28 सितम्बर को होगा। इसमें 64 बोर्ड पर 128 खिलाड़ी शह-मात देने आमने-सामने होंगे। इस दौरान करीब 5 खिलाड़ियों को नॉर्म मिलने की संभावना है। मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में हो रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल के निर्देश पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। दो कैटेगरी मास्टर्स और चैलेंजर्स समूह में भारत के विभिन्न राज्यों समेत 15 देशों के 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फीडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स समेत अन्य वर्गों के खिलाड़ी शामिल हुए।
इन देशों के खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत :छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भारत के अनेक राज्यों के शतरंज खिलाड़ियों के साथ ही रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कज़ाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल से शतरंज के महारथी और खिलाड़ी पहुंचे हैं।
इस तरह हैं परिणाम :अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) व अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त "मुख्यमंत्री ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स शतरंज स्पर्धा" के नवें चक्र में आज जॉर्जिया के ग्रैंड मास्टर लेवान पनसुलईया ने ईरान के अंतरराष्ट्रीय मास्टर तहवाज अराश को जल्दी ही ड्रा पर रोक खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। पनसुलैया के अब तक 9 में से 8 अंक हो गए हैं। प्रथम बोर्ड पर खेलते हुए जॉर्जियन ग्रैंड मास्टर लेवान पनसुलैया ने 10वीं चाल पर अपने वजीर को गंवाकर अंतरराष्ट्रीय मास्टर तहबाज के राजा पर आक्रमण कर दिया और लगातार शह देकर नियमानुसार बाजी को ड्रॉ कर खिताब की ओर कदम बढ़ा लिया।
दूसरे टेबल पर रूस के ग्रैंडमास्टर सैवचेन्को बोरिस (6अंक) व भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर अजय कार्तिकेयन (6अंक) के बीच "किंग्स इंडियन डिफेंस" पद्धति से बाजी खेली गई। सैवचेन्को ने 9वीं चाल में ही बाजी को उलझाकर अंतरराष्ट्रीय मास्टर अजय के लिए किले पर धावा बोल दिया लेकिन अजय कार्तिकेयन ने बेहतरीन बचाव किया और बाजी को उलझा दिया। ग्रैंड मास्टर ने अपने बेहतरीन खेल कौशल के बल पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर को 43वीं चाल में परास्त कर दिया और विजेता या उपविजेता की रेस में बने हुए हैं।
तीसरे टेबल पर मंगोलियन ग्रैंड मास्टर बैचूलून सेगमेड 6अंक एवं अंतरराष्ट्रीय मास्टर जय कुमार शेटे के बीच "क्वीन्स गेम बिट एक्सेपटेड वेरिएशन" की बाजी खेली गयी। ग्रैंड मास्टर बैचूलून ने दसवीं चाल पर पैदल का बलिदान कर अंतरराष्ट्रीय मास्टर जय कुमार के राजा को किलेबंदी करने से रोक दिया। अंतरराष्ट्रीय मास्टर विजय कुमार ने बचाव का भरपूर प्रयास किया परंतु ग्रैंड मास्टर ने धीरे-धीरे पकड़ को मजबूत बनाते हुए 57वीं चाल में जीत दर्ज की। इसके साथ बैचूलून के 7 अंक हो गए और वह विजेता या उपविजेता की रेस में बने हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय मास्टर एसवी श्रीनाथ राव (4.5 अंक) की बाजी चिदविलास सांई (4.5अंक) के साथ हुई, जिसमें 42वीं चाल पर बाजी ड्रॉ हो गई। छत्तीसगढ़ के ही एस. धनंजय (4.5 अंक) व आदित्य कृष्णा (4.5 अंक) के बीच हुई बाजी में धनंजय ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए आदित्य कृष्णा को 35वीं चाल में हरा दिया। रायपुर छत्तीसगढ़ रविकुमार के भी आज के 9वें चक्र के बाद 4.5 अंक हो गए हैं। स्पर्धा में आज खेल रहे वर्तमान अंडर 14 वर्ल्ड चेस चैंपियन के गोल्ड मेडल विजेता इलमपार्थी ए. आर. (5 अंक) व ग्रैंड मास्टर दीपन चक्रवर्ती (5 अंक) के मध्य हुई बाजी में जारी थी, जिसमें दोनों बराबरी पर चल रहे थे।महिला ग्रैंडमास्टर व वर्तमान महिला चेस चैंपियन दिव्या देशमुख (4.5 अंक) व महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर एम महालक्ष्मी के बीच हुई बाजी में लंदन सिस्टम ओपनिंग में दिव्या ने जीत के लिए भरपूर प्रयास किया, परन्तु 20वीं चाल पर की गई ऊंट के बदले घोड़े को मारने की गलती का खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा।
वहीं भारत के उत्सव चटर्जी 6 अंक व मित्रभ गुहा 6 अंक के बीच बाजी बराबर पर छूटी। ईरान के ओमीडी आर्य (5.5 अंक) व अंतरराष्ट्रीय मास्टर मोहम्मद नुबेर साह शेख (5.5 अंक) के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी, जबकि अंतरराष्ट्रीय मास्टर नीलेश शाह 5 अंक ने कैंडिडेट मास्टर मयंक चक्रवर्ती (5.5 अंक) को परास्त किया।
जॉर्जिया के ग्रैंड मास्टर लेवान पनसुलईया आगे :छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट के अंतर्गत अब तक 9 राउंड के मैच खेले जा चुके हैं। नियमत: प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली इन खिलाड़ियों को 10 राउंड के मैच खेलने होते हैं। अब तक हुए राउंड के आधार पर इस टूर्नामेंट में जॉर्जिया के ग्रैंड मास्टर लेवान पनसुलईया 9 में से 8 प्वॉइंट लेकर आगे चल रहे हैं। 9 राउंड के पश्चात प्रथम पांच स्थानों पर चल रहे खिलाड़ियों में रुस के सैवचेन्को बोरिस (7 अंक), मंगोलिया के बैचूलून सेगमेंट (7 अंक), ईरान के तहबाज अलावा (6.5 अंक), भारत के मित्रक गुहा (6.5 अंक) एवं उत्सव चटर्जी (6.5 अंक) शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में शतरंज के खेल को बढ़ावा मिलेगा :छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट के फाइनल राउंड से पूर्व पहुंचे ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्री नरेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह आयोजन बिना राज्य शासन के सहयोग से संभव नहीं था। इतने बड़े आयोजन की पहल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयासों और सहयोग को सराहा। श्री शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट के बाद यह तय है कि छत्तीसगढ़ में शतरंज के खेल को बढ़ावा मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : उत्साह, आनंद और सृजनशीलता का पर्याय होते हैं लोक खेल। स्थानीय सामाग्रियों की आसानी से उपलब्धता, खेल के स्थानीय तौर तरीके, रोचकता और मनोरंजन जैसे गुणों के कारण लोक खेल जन-जन में बेहद लोकप्रिय होते हैं। एक ऐसे समय जब बच्चों, किशोरों और युवाओं सहित नागरिकों की सारी दुनिया सिमटकर मोबाइल में समाते जा रही है और उनका बचपन का नैसर्गिक उत्साह, मुस्कान और सृजनशीलता का दायरा भी छोटा होता जा रहा है। ऐसे में उनकी दुनिया और खेल के मैदान को एक बार फिर से व्यापक बनाने की आवश्यकता सभी ओर महसूस की जा रही है। निश्चय ही लोक खेल इस दिशा में एक सार्थक कदम बन सकता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार जो लोककला, लोक संस्कृति और लोक खान-पान को लगातार बढ़ावा दे रही है, अब इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़कर लोक खेलों पर आधारित ’छत्तीसगढिया ओलम्पिक’ का आयोजन करने जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर बीते 6 सितम्बर को कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बाद छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का खाका तैयार कर लिया गया है। छह स्तरों में होने वाले ’छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ के आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। इन खेलों की शुरूआत आगामी 6 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी, जिसका समापन राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा।
दो श्रेणी में 14 तरह के खेले होंगे
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय एवं एकल श्रेणी में होगी। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक 2022-23 में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसे खेल शामिल किए गए हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है।गांव के क्लब से लेकर राज्य तक छह स्तरों पर होंगे आयोजन-
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छह स्तर निर्धारित किए गए हैं। इन स्तरों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिता के चरण होंगे। इसमें गांव में सबसे पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब का होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। फिर विकासखंड/नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गो में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक फिर 18-40 वर्ष आयु सीमा तक, वहीं तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक उम्र के लिए है।
छत्तीसगढ़ के ये पारम्परिक खेल न केवल ऋतुओं पर आधारित होते है, बल्कि कई बार अपने साथ-साथ लोकसंगीत और लोकगायन को भी लिए होते हैं, जिसके कारण ये खेल अपार रोचकता के साथ तेज गति, तेज दृष्टि, संतुलन, स्फूर्ति को बढ़ाते हुए शारीरिक और मानसिक मनोरंजन देते हैं। ये खेल इतने अधिक रोचक होते हैं कि गांवों के बच्चे अपने सारे सुख-दुख, गम शिकवे भूल कर इन खेलों के अभूतपूर्व आनंद की अनुभूति लेते हैं। तेजी से लुप्त होते जा रहे ऐसे खेल और बच्चों की मासूमियत एक बार फिर से लोक खेलों के माध्यम से वापस लौटाई जा सकती है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ’छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ की शुरूआत की जा रही है, आशा है इससे खेलों के प्रति एक उत्साह का वातावरण बनेगा और बच्चे एक बार फिर से खेलों के मैदान में दिखाई देंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया जा रहा है। मैच देखने के लिए दर्शकों के आवागमन की सुविधा के लिए बीआरटीएस बस का संचालन मैच के दिनों में किया जाएगा।
नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण के प्रबंधक (यातायात) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह बस सुविधा रेलवे स्टेशन डीकेएस भवन तेलीबांधा से होते हुए नवा रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक निर्धारित टिकट दर उपलब्ध होगी। 27 सितम्बर को दोपहर 3.30 बजे आयोजित मैच के लिए रायपुर से दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक तथा 27 सितम्बर को ही रात्रि 7.30 बजे आयोजित मैच के लिए शाम 5.30 बजे, 6.10 बजे तक 10 मिनट के अंतराल में बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। 28, 29 सितम्बर और 01 अक्टूबर को रात्रि 7.30 बजे आयोजित मैच के लिए शाम 5.25 बजे से 6.10 बजे तक 5 मिनट के अंतराल में क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए बस की सुविधा रहेगी।
प्रत्येक मैच समाप्ति के बाद बीआरटीएस बस में यात्रियों की क्षमता पूर्ण होने के बाद क्रिकेट स्टेडियम से रायपुर शहर के लिए प्रस्थान होगा तथा अंतिम बीआरटीएस बस रात 12.30 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रियों को निर्धारित टिकट क्रय करने पर ही बीआरटीएस बस का संचालन में यात्रा की पात्रता होगी। मैच के दिनों में यात्री की मांग अनुसार बीआरटीएस बसों के संचालन संख्या में कमी या वृद्धि की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर रहा इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन
राजधानी रायपुर में 15 देशों के 500 से अधिक खिलाड़ियों के बीच हो रहा शतरंज का मुकाबला
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों शह-मात के खेल के महारथियों का आमना-सामना हो रहा है। यहां छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भारत के विभिन्न राज्यों समेत 15 देशों के 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ी चेसबोर्ड पर अपने बौद्धिक कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह स्पर्धा दो कैटेगरी में आयोजित हो रही है, जिसमें मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में और चैलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा शगुन फॉर्म वीआईपी रोड रायपुर में खेली जा रही है। इसमें मास्टर्स कैटेगरी में 50 बोर्ड लाइव चलते हैं। वहीं इस कैटेगरी में 64 बोर्ड पर प्रतिदिन बिसात बिछती है। जबकि चैलेंजर्स कैटेगरी में रोजाना 120 से ज्यादा बोर्ड पर बिसात में शह-मात का खेल चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पूरा आयोजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ी में विभिन्न खेलों को लेकर वातावरण तैयार किया जा रहा है। यहां लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल के निर्देश पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा हो रहा है। इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फीडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स समेत अन्य वर्गों के खिलाड़ी शामिल हैं।
कुल 15 देशों से पहुंचे हैं शतरंज खिलाड़ी :
छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में भारत के अनेक राज्यों के शतरंज खिलाड़ियों के साथ ही रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कज़ाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल से शतरंज के महारथी और खिलाड़ी पहुंचे हैं। चेस बोर्ड पर अपनी हर एक चाल से विश्व रेटिंग सुधारने की कोशिश इन खिलाड़ियों की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 में दिख रहा खूब रोमांच
रायपुर में चल रहा बैडमिंटन का महामुकाबला, हर एक प्वॉइंट के लिए हो रही मशक्कत
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुकाबला मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 चल रहा है। इस दौरान खिलाड़ी एक-एक प्वॉइंट पसीना बहाते दिख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर हो रहा है। इसमें भारत समेत 12 देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। यहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में 20 सितम्बर से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले दो दिन क्वॉलीफाइंग मुकाबले हुए। साथ ही आज से मुख्य ड्रा के मैच भी शुरू हो चुके हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर अनेक नेशनल और इंटरनेशनल स्पर्धा खेल चुके खिलाड़ियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ में खेलों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी का निर्माण व सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ में खेलों के आयोजन की पहल भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में यहां 20 से 25 सितम्बर तक मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के साथ ही श्रीलंका, थाइलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जाम्बिया के 550 बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुँचे हैं। इस दौरान पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 15 हज़ार अमेरिकी डॉलर तय किया गया है।
इस तरह रहे पहले दिन के परिणाम :मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2022 के मुख्य ड्रा मुकाबलों के दौरान दूसरे दिन के परिणाम इस तरह रहे। इसमें –महिला वर्ग प्रथम दौर में - साक्षी फोगाट (भारत) ने तनिष्क मामिला पल्ली (भारत) को 21-16, 21-19 से, अन्वेषा गौड़ा (भारत) ने प्रणवी नटराजन (भारत) को 21-12,21-19 से, उन्नति हुड्डा (भारत) ने फ़रज़ा नज़रिन (भारत) को 21-7, 21-11 से, आद्या वरियथ (भारत) ने हीरल चौहान (भारत) को 21-15, 21-19 से, अनुरा प्रभुदेसाई (भारत) ने ममैक्या लंका (भारत) को 21-9, 21-19 से, इशरानी बरुआ (भारत) ने मेबल नमकोये (युगांडा) को 21-3, 21-6 से, गाओ जिन वेई (मलेशिया) ने द्रिथि यतीश (भारत) को 21-10, 21-8 से हराया।सामिया इमाद फारूकी (भारत) ने कनिका कंवाली (भारत) को 21-6, 21-13 से, लिखिता श्रीवास्तव (भारत) ने अनन्या अग्रवाल (भारत) को 21-14, 21-13 से, तृषा हेगड़े (भारत) ने चंद्र तनू चंद्रा (भारत) को 21-15, 11-21, 21-18 से, अष्मिता चालिहा (भारत) ने खुशी ठक्कर (भारत) को 21-19, 21-13 से, दीपाली गुप्ता (भारत) ने अंजना कुमारी (भारत) को 21-18, 21-11 से पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित की।मुख्य ड्रा महिला एकल का परिणाम -मालविका बंसोड़ (भारत) ने साद धर्माधिकारी (भारत) को 21-5,21-10 से, आकर्षी कश्यप (भारत) ने निक्की राप्रिया (भारत) को 21-6,21-7 से मात दी।
मिश्रित युगल द्वितीय दौर के परिणाम -वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन (भारत) की जोड़ी ने एस. सुनजीत और गौरी कृष्णा टी. आर. (भारत) को 21-18,22-20 से, ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो (भारत) की जोड़ी ने नितिन कुमार और मैनी बोरुआह (भारत) को 21-14, 21-14 से पराजित किया।
मुख्य ड्रा पुरुष एकल -छत्तीसगढ़ के सिद्धार्थ प्रताप सिंह (भारत) ने हेमंत एम.गौड़ा (भारत) को 21-16, 22-24, 21-12 से हराया।
खिलाड़ियों का है कहना :• बैडमिंटन में देश में पहली रैंकिंग के साथ खेल रही एन. सिक्की रेड्डी भी रायपुर में खेलने पहुंची हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ में हो रहे टूर्नामेंट को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत सारे प्लेयर्स के लिए इस तरह के टूर्नामेंट को खेलना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल सराहनीय है। यह देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों को लिए बेहतर अवसर है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया।• पुणे से आए वरुण कपूर ने कहा कि, वे 11 साल से बैडमिंटन खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ समेत देश के दूसरे राज्यों के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है। इससे यहां के खिलाड़ियों को बड़ी प्रेरणा मिलेगी। वहीं जो बैडमिंटन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए एक बड़े पायदान का काम करेगा।• मुंबई (महाराष्ट्र) से आयी युवा खिलाड़ी महक नायक ने बताया कि वे पिछले पांच साल से बैडमिंटन खेल रही हैं। इस टूर्नामेंट में उन्हें अपना विश्व रैंकिंग बढ़ाने का मौका मिला है। यह युवा खिलाड़ियों के लिए अपने खेल को सुधारने का अच्छा अवसर है। टूर्नामेंट में सुविधाओं को लेकर भी उन्होंने सरकार को सराहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 का आयोजन 20 से 25 सितंबर तक
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में पहली बार बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला
12 देशों के 550 खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल
रायपुर : छत्तीसगढ़ पहली बार बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले का गवाह बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला हो रहा है। मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 का आगाज कल 20 सितम्बर को होगा। वहीं यह आयोजन 25 सितम्बर तक चलेगा। बैडमिंटन के इस चैलेंज स्पर्धा में भारत के अलावा 11 अन्य देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी भागीदार बनेंगे। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष व महिला श्रेणी में कुल 550 खिलाड़ी शिरकत करने जा रहे हैं। खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में होगा।
मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 को लेकर आयोजक मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यह पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन स्पर्धा होने जा रही है। इसमें भारत के साथ ही श्रीलंका, थाइलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जाम्बिया के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुँचेंगे। बताया गया कि भारत समेत 12 देशों के 550 खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 20 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दो दिन यानी 20 व 21 सितंबर को क्वालीफ़ाईंग राउंड तथा 22 सितंबर से 25 सितंबर तक मुख्य ड्रा होंगे। इस दौरान पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल मुक़ाबले खेले जाएँगे। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 15 हज़ार अमेरिकी डॉलर तय किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पांच बार के विश्व चैंम्पियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथ आनंद, वोमेन ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी, ग्रैंडमास्टर रामेशम्भु होंगे शामिल
टूर्नामेंट में भाग लेंगे 15 देशों के 500 से भी ज्यादा शतरंज के खिलाड़ी
प्रदेश के रेटेड खिलाड़ियों को रेटिंग सुधारने और उपाधि पाने का मिलेगा मौका, विजेता होंगे चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी से पुरुस्कृत
खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजयी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन से शतरंज खेल को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए अवसर भी मिलेगा। इस टूर्नामेंट में पांच बार के विश्व चैंम्पियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथ आनंद, वोमेन ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी, ग्रैंडमास्टर रामेशम्भु शामिल होंगे।
राजधानी रायपुर में 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के 500 से भी ज्यादा शतरंज के खिलाड़ी 100 से अधिक अनुभवी मास्टर्स के मार्गदर्शन में हिस्सा लेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अलग अलग देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनमें अब तक रसिया, उक्रेन, जॉर्जिया, यू एस ए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है। इस टूर्नामेंट से देश, प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जी एम व आई एम नॉर्म एवं टाइटल प्राप्त करने का अवसर भी उपलब्ध होगा।
इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर विजेता ट्रॉफी दी जायेगी, इसके अलावा नगद राशि भी दी जायेगी। यह टूर्नामेंट दो कैटेगरी मास्टर्स और चौलेंजर्स के रूप में होगा, इसमें मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये, ट्रॉफी और चौलेंजर्स कैटेगरी में 12 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप प्रदान किए जायेंगे। इस टूर्नामेंट से जुड़े 50 गेम्स का लाइव प्रसारण विश्व स्तर पर किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस टूर्नामेंट को देख सकें।
चेस टूर्नामेंट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन देश में बहुत कम होते हैं, इस टूर्नामेंट में विभिन्न देशों के हाई रेटेड खिलाड़ी एक प्लेटफॉर्म में खेल का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे आयोजनों के अभाव के कारण खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय उपाधि प्राप्त करने के लिए कठिनाई होती है और उन्हें यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है। खिलाड़ियों को इस दौरान आर्थिक और मानसिक रूप से अनेकों परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। यह आयोजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उभरती प्रतिभाओं को मंच देने के लिए किया जा रहा है।
इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में शामिल होने 6 ग्रैंडमास्टर्स, 17 इंटरनेशनल मास्टर्स, 02 वीमेन ग्रैंडमास्टर्स, 08 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर्स, 05 फीडे मास्टर्स एवं 200 ईलो रेटेड खिलाड़ी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, इस टूर्नामेंट में और भी खिलाड़ियों के आने की संभावना है। इस टूर्नामेंट के मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया एवं चौलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा वीआईपी रोड स्थित शगुन फॉर्म में होगी, जिसे 10 चरणों में कराया जायेगा और हर दिन 1 मैच अपरान्ह 3 बजे से खेला जायेगा। वहीं चौलेंजर्स का मुकाबला शगुन फार्म में प्रति दिन दो-दो चरणों में सुबह 9 बजे एवं अपरान्ह 3 बजे से खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों के अनुभवी निर्णायक शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रूस के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको रायपुर पहुंचे
रायपुर : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन वृहद स्तर पर 18 से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल हों रहे है
प्रतियोगिता में भारत, रूस, उक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कज़ाकिस्तान , मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है। जिसमें 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स
मास्टर वर्ग में दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जॉर्जिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को टॉप वरीयता प्रदान की गई है। रूस के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको जिनको इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्रदान की गई है, का रायपुर आगमन हो चुका है। इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जीएम व आईएम नॉर्म एवं टाइटल प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन से ना केवल छत्तीसगढ़ राज्य अपितु पूरे भारत का नाम विश्व शतरंज के मानचित्र पर अवलोकित होगा।
इस स्पर्धा में विजेता ट्रॉफी के अलावा कुल 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है जो अब तक की सर्वाधिक इनामी राशि है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स व चैलेंजर्स के रूप में करायी जा रही है।
मास्टर्स केटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में 10 राउंड में संपन्न होंगी, जो कि प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे खेली जाएगी। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप विजयी खिलाडियों को दिए जाएंगे।
चैलेंजर्स केटेगरी की स्पर्धा शगुन फॉर्म वीआईपी रोड रायपुर में 9 राउंड में संपन्न होंगी। प्रातः 9 बजे व अपरान्ह 3 बजे खेली जाएगी। चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप विजयी खिलाडियों को दिए जाएंगे।
इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे साथ ही इस आयोजन में चेयरमेन फिडे एडवाइजरी बोर्ड श्री भरत सिंह चौहान,, खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ श्री गुरुचरण सिंह होरा एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ श्री राघवेंद्र सिंघानिया की उपस्थिति में संपन्न होगा।
मुख्य निर्णायकमहाराट्र के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ को अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा मुख्य निर्णायक का दायित्व सौपा गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक महाप्रबंधक एवं अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े उप मुख्य निर्णायक होंगे। इनको सहयोग करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 20 अनुभवी निर्णायकों का सहयोग प्राप्त होगा।
सीएम ट्रॉफी का लाइव प्रसारणइन स्पर्धाओं के चुनिंदा 50 खेलो का विश्व की प्रमुख चेस साइट के माध्यम से प्रतिदिन लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसका जिम्मा तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक श्री आनंद बाबू को दिया गया है जिन्होंने 44 वे विश्व शतरंज ओलिंपियाड में सफलता पूर्वक 700 लाइव गेम का प्रसारण कर विश्व कीर्तिमान बनाया था।
चेस बैस इंडिया के श्री निखलेश जैन चुनिंदा खेलो के लाइव कॉमेंट्री यूट्यूब के माध्यम से करेंगे। प्रतियोगिता पेयरिंग एवं परिणाम प्रतिदिन चेस एण्ड रिजल्टस डाट कॉम के माध्यम से देखा जा सकेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अक्टूबर माह से शुरू होगी खेल प्रतियोगिताएं
छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को मिलेगा शानदार अवसर
रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले माह अक्टूबर से शुरू होगा। खेलों के आयोजन की तैयारियों के लिए आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवं अपर मुख्य सचिव खेल विभाग श्रीमती रेणु जी पिल्ले शामिल हुई।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के सफल आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण तथा नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की प्रतियोगितायें छह स्तर पर आयोजित होंगी। इसमें राजीव युवा मितान क्लब, जोन स्तर, विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर होगी। प्रतियोगितायें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग होंगी। खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रत्येक स्तर पर आयोजन समितियां गठित की जायेंगी जो खेलों के आयोजन की व्यवस्था, मानिटरिंग एवं आवश्यक प्रबंधन करेंगी।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ की खेल विधाएं में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) बिल्लस, फुगडी, गेढ़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद शामिल हैं। खेल प्रतियोगितायें महिला और पुरूषों के लिए होंगी। इसमें 18 वर्ष तक आयु के लिए, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक वर्ग के लिए खिलाड़ियों की प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जनवरी 2023 में आयोजित युवा महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.एन.एक्का, खेल संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
-
एजेंसी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत लीजेंड्स की टीम सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेलेगी। युवराज, हरभजन के साथ पठान बंधु भी दमखम दिखाएंगे। आठ टीमों के कप्तान का ऐलान हो गया। सभी तैयारियों में जुट गए हैं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत लीजेंड्स की टीम सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेलेगी। युवराज, हरभजन के साथ पठान बंधु भी दमखम दिखाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका जोंटी रोड्स, ऑस्ट्रेलिया शेन वाटसन, न्यूजीलैंड रॉस टेलर, इंग्लैंड इयान बेल और श्रीलंका की टीम तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी में खेलेगी। आठ टीमों के कप्तान का ऐलान हो गया। सभी तैयारियों में जुट गए हैं। ग्रीन पार्क के अंदर मंच के साथ ही सीटों की साफ-सफाई तेज हो गई है। फ्लड लाइट में मैच कराए जाएंगे। जल्द ही टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी।
ये होंगी टीमभारत लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन और स्टुअर्ट बिन्नी।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्सशेन वाटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉग, ब्रेड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कलम फर्ग्यूसन, कैमरॉन वाइट, जार्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग, नैथन रेयरडॉन, चैड सेयर्स, नैथन रेयरडान।
न्यूजीलैंड लीजेंड्सरॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जैमी हाउ, जेसन स्पाइस, कायल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बांड, डीन ब्राउंली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, एरोन रेडमॉड, एनटॉन डेविच, क्रेग मैकमिलन, ग्रेथ हॉकिन्स, हमिश बेनिटी
इंग्लैंड लीजेंड्सइयान बेल (कप्तान), फिल मस्टरड, क्रिस ट्रमलेट, डैरन मैडी, मॉल लॉय, जेम्स टिनडॉल, रिक्की क्लार्क, स्टीफेन पैरी, जेड डर्नबैक, टिम एम्ब्रोस, डिमिट्री मास्क्रैनस, कृश शोफील्ड, निक कॉम्टन।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्सजोंटी रोड्स (कप्तान), अलवीरो पीटरसन, एड्रयू पुटिक, एडी लेई, गारनेट क्रूगर, हेनरी डेविड, जैकविस रुडाल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डर वैथ, लांस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतिनी, मोर्न वैन, टी शबाला, वरनॉन फिलैंडर, जेंडर डी ब्रायन।
वेस्टइंडीज लीजेंड्सब्रायन लारा (कप्तान), डैनजा हयात, देवेंद्र बिशु, ड्यवेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मारलॉन इयान ब्लैक, नारसिंह ड्योनारिन, सुलेमान बेन, डेरेन पॉवेल, विलियम परकिन्स, डेरियो बारथले, डेव मोहम्मद, क्रिसमर सेन्टॉकी।
बांग्लादेश लीजेंड्सशहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामुन उर रशीद, नजमुस सदत, धीमन घोष, डोर महमूद,, खालिद मसूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब हुसैन, एलियास सनी, मोहम्मद नजीमुद्दीन, अबुल हसन, तुषार इमरान।
श्रीलंका लीजेंड्सतिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीरारत्ने, महेला उडावाटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुनारत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कपुगेदेरा, चामिंडा वास, चतुरंगा डीसिल्वा, चिनतखा जयासिंघे, धमिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, इशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा , सनथ जयसूर्या, उपल थरंगा, थिसारा परेरा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए की है विशेष पहल
खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने छत्तीसगढ़ सरकार उठा रही ठोस कदम
खेल अकादमियों का हो रहा निर्माण, बन रहा खेल के लिए माहौल
रायपुर : छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन साल पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गठित सरकार ने "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" का नारा दिया था और इसे राज्य का ध्येय वाक्य भी बनाया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ने और खेलों को प्रोत्साहित के लिए "खेलबो, जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" का नारा भी दिया गया। इसी नारे के अनुरूप छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए माहौल भी बनाने की कवायद भी तेज हो गई और निरंतर खेल व खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया। वहीं राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर और बस्तर के नारायणपुर तक में खेल अकादमी को लेकर काम शुरू हो गए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरकार में आते ही यह जाहिर कर दिया था कि वे छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के लिए और हर क्षेत्र में काम करेंगे। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए उन्होंने सबसे पहला निर्णय किसानों के हित में लिया। वहीं गोधन न्याय योजना और ग्रामीण आजीविका पार्क जैसे निर्णयों ने ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया। मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत सर्वाधिक दिवस रोजगार व राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू की गई। माताओं, बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए भी समय-समय पर विभिन्न योजनाएं लायी गईं। इन सबके बीच युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में केन्द्रीत करने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार ने कवायद की।
राजीव युवा मितान क्लब का गठन :छत्तीसगढ़ राज्य की युवा शक्ति को मुख्य धारा से जोड़कर, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारंभ की गई। इसमें प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के वार्डों में कुल 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाने का लक्ष्य है। अब तक कुल 9917 युवा मितान क्लबों का गठन हो चुका है। प्रति क्लब 25 हजार रुपये प्रति तिमाही दिए जाने का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 33.325 करोड़ रुपये जिलों को जारी कर दिए गए हैं। राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर युवा खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों एवं जन-जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण :प्रदेश के सभी खेल अकादमियों के संचालन, खेल अधोसंरचनाओं का विकास एवं समुचित उपयोग तथा खेलों के समग्र विकास हेतु छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। खेलों को बढ़ावा देने समेत संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए प्राधिकरण के गवर्निंग बॉडी और एक्जिक्यूटिव बॉडी की बैठकें भी हो चुकी हैं। इसके साथ ही खेल प्रशिक्षकों के 08 पदों पर संविदा भर्ती की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। वर्तमान में 15 खेल संघ विभाग से मान्यता प्राप्त हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1.43 करोड़ रुपये अनुदान राशि भी जारी किया गया है। वहीं व्यायाम शाला निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 40.17 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
आवासीय खेल अकादमी का संचालन :छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात् पहली बार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आवासीय खेल अकादमी का संचालन प्रारंभ किया गया है। स्व. बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक की आवासीय अकादमी की स्थापना की गई है, जिसे भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की मान्यता दी गई है। एक्सीलेंस सेन्टर के लिए मैनपॉवर के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर, हेड कोच हॉकी, स्ट्रैंथ एण्ड कंडिशनिंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, यंग प्रोफेशनल एवं मसाजर (महिला) की नियुक्ति की जा चुकी है तथा शेष की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। गौरतलब है कि 1 जून 2022 से हॉकी की आवासीय अकादमी संचालित है, जिसमें 36 बालक एवं 24 बालिकाएं इस तरह कुल 60 खिलाड़ी प्रशिक्षणरत् हैं। तीरंदाजी तथा एथलेटिक खेल की अकादमी के लिए खिलाड़ियों के चयन ट्रायल लिए जा चुके हैं। आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी में प्रवेश हेतु खिलाड़ियों के चयन ट्रायल लिए जा चुके हैं। इसके साथ ही रायपुर में एनएमडीसी लिमिटेड के सहयोग से आवासीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की जा रही है।
गैर आवासीय खेल अकादमी की भी स्थापना :छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि राज्य का खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीत सकें। राज्य के प्रत्येक जिले में विभिन्न खेलों की गैर आवासीय खेल अकादमियां स्थापित करने का लक्ष्य है। वर्तमान में तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र शिवतराई (बिलासपुर), गैर आवासीय हॉकी एवं तीरंदाजी अकादमी, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर, गैर आवासीय बालिका फुटबॉल अकादमी स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम कोटा रायपुर, गैर आवासीय बालक एवं बालिका एथलेटिक अकादमी स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम कोटा रायपुर का संचालन किया जा रहा है।
खेलों के लिए बनेंगे सात लघु केन्द्र :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए की जा पहल के बीच छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना अंतर्गत विभिन्न खेलों के लिए सात लघु केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। इसमें जशपुर में हॉकी, बीजापुर में तीरंदाजी, राजनांदगांव में हॉकी, गरियाबंद में व्हॉलीबॉल, नारायणपुर में मलखम्ब, सरगुजा में फुटबॉल एवं बिलासपुर में तीरंदाजी के लिए खेल लघु केन्द्र की स्वीकृति मिली है। प्रत्येक लघु केन्द्र के लिए सात लाख रुपये के मान से कुल राशि 49 लाख रुपये संबंधित जिला कलेक्टरों को जारी किए जा चुके हैं। खेलो इंडिया लघु केन्द्र के माध्यम से स्थानीय सीनियर खिलाड़ी को प्रशिक्षक के रूप में रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सिंथेटिक टर्फ और ट्रैक का निर्माण :जब से छत्तीसगढ़ में खेल को लेकर राज्य सरकार ने प्रयास तेज किए हैं, केन्द्र की ओर से भी इसमें स्वीकृति दी जा रही है। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना अंतर्गत जशपुर में सिंथेटिक टर्फ युक्त हॉकी मैदान के लिए 5.44 करोड़ रुपये, अम्बिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के लिए 4.50 करोड़ रुपये, जगदलपुर बस्तर में सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउण्ड विथ रनिंग ट्रैक के लिए 05 करोड़ रुपये, महासमुंद में सिंथेटिक सतह युक्त एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए 6.60 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वहीं जगदलपुर बस्तर में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक, इस प्रकार कुल 11 पदक हासिल किये हैं।
-
अनिल बेदाग़
पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स को कमर्शियल पार्टनर के रूप में किया साइन
मुंबई : हेलेनिक क्रिकेट फेडरेशन 1996 से यूरोपीय क्रिकेट परिषद का सदस्य और 2017 से एक एसोसिएट आई सीसी सदस्य है, ने अगले 10 वर्षों के लिए पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स को वाणिज्यिक भागीदार के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है। 199 साल पुराने क्रिकेट इतिहास के साथ ग्रीस में क्रिकेट का घर कोर्फू, पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में अंतर्राष्ट्रीय टी10 इवेंट के शुभारंभ के माध्यम से द्वीप पर क्रिकेट के 200वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है।
पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में, एचसीएफ ओलंपिया टी 10 और ओलंपिया टी 20 के नाम से देश में नए 10 ओवर और 20 ओवर के क्रिकेट की शुरुआत करेगा। ग्रीस भर में क्रिकेट संस्कृति के निर्माण और नए प्रशंसकों और खिलाड़ियों के बीच रुचि पैदा करने की दृष्टि के साथ साझेदारी प्रकृति में विशिष्ट है।
पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स ने ओलंपिया टी10 और ओलंपिया टी20 के निष्पादन और प्रबंधन के लिए आईटीडब्ल्यू को भागीदार बनाया है।
एचसीएफ के अध्यक्ष श्री क्यारियाकोस कत्सोरस ने कहा, "हम अपने साथी के रूप में पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स का स्वागत करते हैं। उनका देश में नए क्रिकेट टूर्नामेंट बनाने का एक दृष्टिकोण है, जो ग्रीस में क्रिकेट के लिए हमारे दृष्टिकोण के साथ संरेखित करता है। हम एक महान साझेदारी की आशा करते हैं"
श्री अली अकबर खान, निदेशक पीएसएस ने कहा, "ग्रीस यूरोप में सबसे पुरानी क्रिकेट संस्कृतियों में से एक है जहां 19वीं शताब्दी के क्लब अभी भी कोर्फू में क्रिकेट खेल रहे हैं। हम एचसीएफ के साथ मिलकर काम करने और ग्रीस में नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट शुरू करने के लिए तत्पर हैं"
दोनों पक्ष इस सौदे के वास्तुकार श्री निकोलस फोरनारकिस, एचसीएफ के विकास सलाहकार, पिछले महीनों में उनके निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहते हैं।एचसीएफ इस साझेदारी को लेकर उत्साहित है और आगामी टूर्नामेंटों के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए तत्पर है।