- Home
- खेल
-
मुम्बई : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल सत्र में जीत के साथ ही अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस भी 8वें से छठे स्थान पर पहुंच गयी है।
नंबर एक स्थान पर अभी भी 12 अंकों के साथ ही राजस्थान रॉयल्स बकररार है।केकेआर 7 मैचों में 5 जीत के बाद 10 अंकों लेकर दूसरे स्थान पर आ गयी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जाइंट्स 8-8 अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर फिसल गयी है। गुजरात टाइटंस छह अंकों के साथ ही छठे नंबर पर जबकि मुंबई 6 अंकों के साथ 7वें तथा दिल्ली इतने ही अंकों के साथ 8वें स्थान पर आ गई है। पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर और आरसीबी 2 अंक लेकर अंतिम स्थान पर खिसक गयी है। (एजेंसी) -
SPORT NEWS : अभी भारत में आईपीएल खेल रहे अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अगर उनके साथ खेलने से मना करता है तो कुछ नहीं किया जा सकता। राशिद ने कहा कि सीए को ये भी देखना चाहिये कि क्रिकेट अफगान लोगों को खुशी के अवसर देता है। उन्होंने कहा कि सीए ने जिस पकार अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से मना किया है उससे देशवासियों को दुख हुआ है क्योंकि अब उन्हें खेल देखने का अवसर नहीं मिलेगा। ।
वहीं इससे पहले सीए ने तालिबान सरकार के महिलाओं के साथ भेदभाव के आरोप में साल 2023 में ही अफगानिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उसने इस साल के अंत में यूएई में होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से भी मना कर दिया हालांकि राशिद सहित अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई घरेलू लीग में खेल रहे हैं।
राशिद ने कहा, ‘मैं और सभी खिलाड़ी क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि अफगानिस्तान में लोगों के लिए खुशी का यही एक तरीका यही है और अगर आप इसे भी उन्हें नहीं दोगे तो लोग किसी भी चीज का जश्न नहीं मना सकेंगे। गौरतब है कि पिछले साल राशिद ने आस्ट्रेलिया के उनके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार के बाद बिग बैश लीग से हटने की धमकी दी थी। इस 25 साल के गेंदबाज के कई आस्ट्रेलियाई मित्र हैं लेकिन उन्होंने उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं की है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी के साथ इसके बारे में चर्चा नहीं की क्योंकि मुझे उनके साथ ये सारी चीजें चर्चा करने का मौका नहीं मिला क्योंकि ये आपके हाथ में नहीं है बल्कि इस पर आपका कोई नियंत्रण ही नहीं है। यह दो देशों की बात है और बतौर खिलाड़ी आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। बल्कि हम यही कर सकते हैं कि जब भी हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिले, हम पूरे गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करें। (एजेंसी) -
-ईडन गार्डंस पर रविवार को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा मैच
Sport News : । दो बार की आईपीएम चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डंस पर रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के खिलाफ उतरेगी केकेआर का लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। ईडन गार्डंस पर केकेआर का इस आईपीएल सीजन का पहला मैच होगा । मैच रविवार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। लखनऊ और केकेआर दोनों टीमों ने तीन तीन जीत दर्ज की है। केकेआर को वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण पर अत्यधिक निर्भरता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साबित होगा । चेन्नई ने पिछले मैच में केकेआर को सात विकेट से हराया ।ऊंगली की चोट के कारण नीतिश राणा यह मैच भी नहीं खेल सकेंगे । वेंकटेश अय्यर तीन मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाये और एकमात्र अर्धशतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ लगाया । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में वह तीसरे नंबर पर उतरे लेकिन पिछले दो मैचों में सातवें और पांचवें नंबर पर उतरे। रमनदीप सिंह ने भी प्रभावित नहीं किया । मिचेल स्टार्क गेंदबाजी में नाकाम रहे हैं और उन्होंने पहले दो मैचों में 100 रन दिए हैं।
दूसरी ओर लखनऊ को अपने तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खलेगी जो मांसपेशी में खिंचाव के कारण बाहर हैं । उनकी जगह मैच खेल रहे अरशद खान दिल्ली के खिलाफ मैच में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर सके। मोहसिन खान भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। केकेआर के खिलाफ क्विंटोन डिकॉक और केएल राहुल को बड़ी पारियां खेलनी होगी । वहीं मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । उनके पास रवि बिश्नोई और कृणाल पंड्या जैसे बेहतरी स्पिनर हैं जो केकेआर के लिए खतरा बन सकते हैं।ये हैं केकेआर और एलएसजी टीमें
टीमें :लखनऊ सुपर जाइंट्स (एमएसजी) : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान। (एजेंसी) -
Sport News : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोक्रपियता और कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब धोनी की नेट वर्थ 1040 करोड़ रुपये से भी ऊपर निकल गयी है। धोनी को आजकल विज्ञापन के अलावा कई कारोबारों से कमाई होती है। धोनी के फार्महाउस हैं जहां सब्जियों के साथ ही कई प्रकार के फल भी होते हैं।इसके अलावा वह सेवन नाम से एक कपड़ों का ब्रांड भी चलाते हैं। उनकी एक एक स्पोर्ट कंपनी भी है, इसके अलावा करोड़ों के विज्ञापनों भी उनके पास है। इसके अलावा धोनी कई और कारोबार भी कर रहे हैं। हससे उन्हें हर साल करोड़ों रुपये की आय होती है। धोनी का रांची में एक होटल भी है। इसका नाम होटल माही रेजीडेंसी है।
इसके अलावा धोनी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ मिलकर बैंगलोर में एक एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल भी खोला है। इस स्कूल में बीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है। यहां विशेषज्ञों की सलाह और उनके मार्गदर्शन पर ही पाठ्यक्रम तैयार किया जाता है। धोनी ने कई जगह निवेश भी किया है।उन्होंने बेवरेज ब्रांड सेवन इंक ब्रियू में भी निवेश किया है। इसके अलावा उनका पैसा चॉकलेट की कंपनी में भी लगा है। ये कॉप्टर 7 नाम से बाजार में चॉकलेट बेचती है। कुल मिलाकर देखा जाये तो धोनी से खेल से हुई कमाई का निवेश कई क्षेत्रों में किया है। जिसके कारण उनकी कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। (एजेंसी) -
Sport News : टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज ईशान किशन के पास इस आईपीएल सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का अंतिम अवसर है। अब देखना है कि वह इसका कितना लाभ उठा पाते हैं। अभी तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पहले तीन मैचों में उनके नाम केवल 50 रन ही है और अगर वह इसी प्रकार खेलते रहे तो वापसी उनके लिए संभव नहीं होगी।आईपीएल के बाद भारतीय टीम सीधे ही टी20 विश्व कप में जाएगी। ईशान दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सीरीज के बाद ही भारतीय टीम से बाहर हो गये थे। इसके कारण उन्हें केन्द्रीय अनुबंध भी नहीं मिला। उन्होंने जिस प्रकार अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले लिया था उससे चयनकर्ता नाराज हो गये थे। वह इसके बाद विदेश में छुट्टी मनाते भी दिखे। इसके बाद बीसीसीआई के रणजी खेलने के आदेश को भी उन्होंने नहीं माना। इसकी जगह वह आईपीएल के लिए अभ्यास करते दिखे।ईशान ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लगातार टीम के साथ बने रहे और टी20 टीम का अहम हिस्सा थे। एकदिवसीय में उन्होंने दोहरा शतक लगाया पर इसके बाद वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाये। इसके बाद आईपीए में वह मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अब तक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। आईपीएल में अगर वह अधिक से अधिक रन बनाते हैं तो उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावना है।(एजेंसी)
-
अनिल बेदागपारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए "जिगरबाज खेल महासंग्राम" का आयोजन
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के घाटकोपर पश्चिम के विभाग अध्यक्ष गणेश चुक्कल द्वारा जिगरबाज खेल महासंग्राम का भव्य आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। इस संदर्भ में जिगरबाज खेल महासंग्राम का पोस्टर और थीम सॉन्ग पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर द्वारा लॉन्च किया गया। टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय क्रिकेट दोनों में प्रसिद्धी प्राप्त करने वाले दिलीप वेंगसरकर ने इस जिगरबाज खेल महासंग्राम के लिए गणेश चुक्कल को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि गणेश चुक्कल द्वारा जिगरबाज खेल महासंग्राम का आयोजन 5 मार्च से 10 मार्च तक घाटकोपर के दत्ताजी सालवी ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसकी तैयारी महीनों से जारी थी। यह स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम होगा जहां खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के घाटकोपर पश्चिम विभाग के विभाग अध्यक्ष गणेश चुक्कल द्वारा पहली बार घाटकोपर मुंबई में 'जिगरबाज खेल महासंग्राम' का आयोजन किया जा रहा है। इस जिगरबाज खेल महासंग्राम का आयोजन उस पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोमोट के लिए किया जा रहा है जो महाराष्ट्र की मिट्टी में निहित हैं, यह पहल आज की तकनीक और सोशल मीडिया के जाल में फंसते जा रहे युवक को नई दिशा की ओर मोड़ने के लिए है।
घाटकोपर में ओलंपिक खेलों को जानने के उद्देश्य से, ओलंपिक खेलों में भाग लेने के अवसर की तैय्यारी के लिए इस का आयोजन बेहद लाभकारी होगा। इस से आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए उत्सव का माहौल होगा, वरिष्ठ नागरिकों का मनोरंजन होगा और पारंपरिक खेल, गीत का वातावरण भी रहेगा। यहाँ लोग एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं और महिलाएं अपनी कला का आनंद ले सकती हैं। नई पीढ़ी को पारंपरिक खेलों के बारे में समझाने के लिए, जिगर बाज खेल महासंग्राम का आयोजन किया जा रहा है।पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए "जिगरबाज खेल महासंग्राम" का आयोजन
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के घाटकोपर पश्चिम के विभाग अध्यक्ष गणेश चुक्कल द्वारा जिगरबाज खेल महासंग्राम का भव्य आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। इस संदर्भ में जिगरबाज खेल महासंग्राम का पोस्टर और थीम सॉन्ग पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर द्वारा लॉन्च किया गया। टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय क्रिकेट दोनों में प्रसिद्धी प्राप्त करने वाले दिलीप वेंगसरकर ने इस जिगरबाज खेल महासंग्राम के लिए गणेश चुक्कल को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि गणेश चुक्कल द्वारा जिगरबाज खेल महासंग्राम का आयोजन 5 मार्च से 10 मार्च तक घाटकोपर के दत्ताजी सालवी ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसकी तैयारी महीनों से जारी थी। यह स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम होगा जहां खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के घाटकोपर पश्चिम विभाग के विभाग अध्यक्ष गणेश चुक्कल द्वारा पहली बार घाटकोपर मुंबई में 'जिगरबाज खेल महासंग्राम' का आयोजन किया जा रहा है। इस जिगरबाज खेल महासंग्राम का आयोजन उस पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोमोट के लिए किया जा रहा है जो महाराष्ट्र की मिट्टी में निहित हैं, यह पहल आज की तकनीक और सोशल मीडिया के जाल में फंसते जा रहे युवक को नई दिशा की ओर मोड़ने के लिए है।
घाटकोपर में ओलंपिक खेलों को जानने के उद्देश्य से, ओलंपिक खेलों में भाग लेने के अवसर की तैय्यारी के लिए इस का आयोजन बेहद लाभकारी होगा। इस से आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए उत्सव का माहौल होगा, वरिष्ठ नागरिकों का मनोरंजन होगा और पारंपरिक खेल, गीत का वातावरण भी रहेगा। यहाँ लोग एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं और महिलाएं अपनी कला का आनंद ले सकती हैं। नई पीढ़ी को पारंपरिक खेलों के बारे में समझाने के लिए, जिगर बाज खेल महासंग्राम का आयोजन किया जा रहा है। -
मुम्बई : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खेल के तीनों ही प्रारुपों में शानदार गेंदबाजी के कारण टीम में अपनी जगह बनाये रखी है। शमी पिछले एक दशक से अधिक समय से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख स्तंभ रहे हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई खिलाड़ियों की कप्तानी में खेला है पर वह महेन्द्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं।
शमी के अनुसार जितनी सफलता टीम को धोनी के समय मिली है। उतनी किसी कप्तान के दौर में नहीं मिली। शमी ने धोनी के नेतृत्व में पदार्पण करने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में भी खेला है। वहीं अब वह रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रहे हैं। वह विराट की कप्तानी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे हैं।
शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बात करें तो गुजरात टाइटन्स (जीटी) में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भी खेला है। इसी टीम ने साल 2022 में खिताब जीता और 2023 में फाइनल में जगह बनाई थी। अपने सर्वश्रेष्ठ कप्तान के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा कि सबका रुख अलग-अलग होता है।साथ ही कहा कि ये चीजें तुलना से शुरू होती हैं पर आप वही कहेंगे जो सबसे सफल रहा है। तो मेरे लिए वह धोनी हैं क्योंकि कोई भी उनके जितना सफल नहीं हुआ है। शमी टखने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल के बाद से ही खेल से दूर हैं। उन्होंने 2023 विश्व कप में सबसे अधिक 24 विकेट लिए थे।(एजेंसी) -
Test Cricket 2024 : भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने पारी में 200 रन का आंकड़ा पार किया हो, वहीं टीम को कोई अन्य बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया हो। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में जारी दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ टीम इंडिया की लाज बचाई है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 396 रन बोर्ड पर लगाए।
इनमें 209 रनों का योगदान तो सिर्फ यशस्वी का था, मतलब भारतीय पारी के 50 प्रतिशत से अधिक रन यशस्वी के बल्ले से निकले हैं। वहीं भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तो छोड़े, 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। यशस्वी के इस दोहरे शतक के साथ एक अजीबो-गरीब संयोग जुड़ गया है और इसके तार वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से जुड़े हैं। आइए जानते हैं-
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली, उनके बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 34 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने पारी में 200 रन का आंकड़ा पार किया हो, वहीं टीम को कोई अन्य बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया हो।
वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में यह दूसरी घटना है जब किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा हो और टीम का बल्लेबाज 34 से अधिक रन ना बना पाया है। सबसे पहले ये घटना 2005 में वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में घटी थी, जब ब्रायन लारा ने 226 रन बनाए थे और ड्वेन ब्रावो 34 रनों के साथ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
इसी के साथ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरी घटना है जब किसी बल्लेबाज द्वारा डबल सेंचुरी जड़ने के बाद भी टीम 400 से अधिक रन नहीं बना पाई हो। सबसे पहले ये घटना सितंबर 1983 में घटी थी, जब अनशुमन गायकवाड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ जलंधर में 201 रनों की पारी खेली थी और पूरी टीम 374 ही रन बना पाई थी। इस बार यशस्वी जायसवाल ने 209 रन बनाए और पूरी टीम 396 पर ढेर हो गई।(एजेंसी) -
World Cup : विश्व क्रिकेट में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कमाल किया औऱ 131 रन बनाने में सफल रहे, इसके अलावा विराट कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन ने 47 रन की पारी खेली।। भारत के कप्तान रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जमाने में सफलता हासिल की।रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित ने 84 गेंद का सामना किया जिसमें 16 चौके और 5 छक्के लागाने में सफल रहे। रोहित को राशिद खान ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। भारत को अफगानिस्तान ने 273 रनों का टारगेट दिया था। जिसके बाद भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।(एजेंसी) -
Indian Bowler : तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। अर्शदीप ने यह उपलब्धि मेजबान आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एंड्रयू बलबिरनी का विकेट लेने के साथ ही हासिल की। भारत की ओर से टी20 अंतराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर कुलदीप यादव के नाम हैं।
अर्शदीप ने 33 मैच में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कुलदीप यादव ने केवल 29 मैचों में ही अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे। भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। अर्शदीप के नाम इस मैच से पहले तक टी20 में 49 विकेट थे।
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आखिरी टी20 मैच 23 अगस्त को डबलिन में खेलेगी। भारतीय टीम की नजर आयरलैंड को इस मैच में हराकर उनका क्लीन स्वीप करने पर होगी। अर्शदीप के अभी 50 विकेट हैं और कुलदीप के 52।, ऐसे में अगर अर्शदीप अगले टी20 मैच में दो से ज्यादा विकेट ले लेते हैं तो वह कुलदीप से आगे निकल जाएंगे क्योंकि कुलदीप इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं है। (एजेंसी) -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाईट और पवेलियन बनाने के लिए 2 करोड़ रूपए की घोषणा
मुख्यमंत्री 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शामिल