- Home
- Kanker
-
शहीद गणेश राम कुंजाम की प्रतिमा स्थापित होगी और उनके नाम पर प्रवेश द्वार बनाया जायेगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी और प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज कांकेर जिले के तहसील चारामा अंतर्गत ग्राम गिधाली पहुंचकर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए गणेश राम कुंजाम के घर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हमारे प्रदेश का नवयुवक देश की सुरक्षा में शहीद हुआ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहीद गणेश राम कुंजाम के परिवार के एक सदस्य उनकी बहन कुमारी गंगा कुंजाम को शासकीय सेवा में तृतीय श्रेणी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जायेगी तथा शहीद श्री गणेश कुंजाम की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा तथा उनके नाम पर प्रवेश द्वार भी बनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के पालन में ग्राम गिधाली के प्राथमिक विद्यालय को शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर किया गया है।शहीद श्री गणेश कुंजाम के पिता ईतवारूराम कुंजाम एवं माता श्रीमती जागेश्वरी बाई तथा उनके चाचा तिहारूराम कुंजाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 20 लाख रूपये और भारत सरकार द्वारा 40 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है, जिसे बैंक में सुरक्षित जमा रखा गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी और आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त सहायता राशि का सदुपयोग करने के लिए समझाईश दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं चारामा एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना मण्डावी, जनपद सदस्य सत्कार पटेल, ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के सरपंच बिरेन्द्र मण्डावी, ठाकुरराम कश्यप, नरेन्द्र यादव, देवानंद कोरेटी, हिरेन्द्र साहू, महेन्द्र नायक, ग्राम पटेल सखाराम दर्रो एवं दुर्गाराम कांगे सहित ग्रामीणजन मौजूद थे। -
कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में आज शुक्रवार (5 जून) को जवानो से भरी टाटा सूमो वाहन हादसे का शिकार हो गया जिससे वाहन में सवार हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह व बिस्वकर्मा तिवारी, कांस्टेबल सागर अशाक लहरे व राशिद अहमद और एसएसबी का चालक विक्रम घायल हो गए। वाहन में कुल 5 जवान सवार थे मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक वाहन अंतागढ़ नारायणपुर मुख्य मार्ग पर गोंडबिनापाल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ टाटा सूमो वाहन का चालक ट्रक को साइड दे रहा था। तभी उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे सूमो वाहन चार-पांच बार पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें भिलाई रेफर किया गया है। बाकी जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
-
कांकेर पुलिस ने एक और नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है इस तरह अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि ये सभी शहरों से नक्सलियों को विभिन्न तरीके से सहयोग प्रदान कर रहे थे एसपी कीर्तन राठौर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
-
कांकेर जिले के विकासखंड दुर्गूकोंदल में स्थापित गौठानों में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत पैरादान का कार्य उत्साह पूर्वक किया जा रहा है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एल. फाफा ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड में 19 निर्मित गौठानों में पशुओं के लिए पैरा एकत्र किया जा रहा है, ग्रामीणों ने महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं की प्रेरणा से पैरा दान करने बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हंै। पैरादान से गांव के निर्मित गौठानों में पैरा इकट्ठा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित ग्राम हिंगनपुरी के गौठान में अब तक 25 ट्राली पैरा ग्रामीणों एवं महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा एकत्रित किया गया है। ग्राम के सत्यम स्व-सहायता समूह, शिवम स्व-सहायता समूह एवं बजरंग स्व-सहायता समूह की महिलाएं रमुला बाई गावड़े, कुमारी सलाम, गोदावरी पटेल के नेतृत्व में समूह के सदस्यों के माध्यम से इकट्ठा किया गया है। गौठान समिति के अध्यक्ष शिवलाल धु्रवा, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, लता पटेल, हीरो सलाम, सीताबाई गोटा, समरोबाई धु्रव, चैतीबाई धु्रव, प्रभातीन पटेल द्वारा लोगों को गौठान में पैरादान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही गौठान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से, हाटकोंदल, कर्रामाड़, तरहुल, पेड़ावारी, लोहत्तर, मंगहुर, मेड़ो, चाहचाड़, हानपतरी, आमाकड़ा, राऊरवाही, तराईघोटिया, पाऊरखेड़ा, कोदापाखा, भंडारडिगी, डांगरा, कांेडे, सिवनी, गोयदा के गौठानों में पशुओं की देखभाल के लिए पैरा की व्यवस्था दान के रूप में इकट्ठा की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा इस संबंध में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और पैरा को गौठानों में दान करने की अपील भी की जा रही हैै।
इस कार्य मेें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव, स्वसहायता समूह के सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। जिसे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत अपनी पुरानी परंपरा को स्थापित करने सरकार की लक्ष्य को पूरा करने में ग्रामीणजन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक कार्य कर रहे हैं, जिससे गौठानों में पशुओं को आसानी से साल भर चारा उपलब्ध हो सकेगा।
