- Home
- Gariaband
- गरियाबंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ग्राम सुराजी योजना तथा गोधन न्याय जैसे महत्वपूर्ण योजना संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि स्थानीय संसाधन से जैविक खेती और जैविक खाद के निर्माण को बढ़ावा दिया जाए। रासायनिक खाद के बेतरतीब उपयोग से धरती की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है।
ऐसे में जैविक खाद और जैविक दवाईयों का प्रचलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मिशन में ग्रामीण महिलाए भी पीछे नहीं है। जनपद पंचायत छुरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूचि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के विकासखण्ड छुरा अंतर्गत ग्राम रानी परतेवा के तिग्गा क्लस्टर के ग्राम संगठन जय गंगा मैया के जय मां सरस्वती समूह की सक्रिय सदस्य श्रीमती गायत्री साहू द्वारा इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।
बिहान के सीएसएमएस परियोजना के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए एनपीएम शाॅप के माध्यम से ग्राम स्तर पर विभिन्न जैविक दवाईयों तथा खाद का निर्माण और उपयोग किया जा रहा है। सदस्य गायत्री साहू द्वारा बताया गया कि वे नाडेप खाद, केचुआ खाद, घना जीवामृत, नीमास्त्र, अग्नास्त्र, बेसरम पत्री दवाई, डण्डी दवाई, अमृत पानी तथा अमृत खाद का निर्माण स्वयं कर रही है। निर्माण के साथ-साथ इन जैविक दवाईयों का उपयोग स्वयं के बाडी एवं खेत में लगे फसल के बीमारी एवं कीटो से बचाव हेतु कर रही है। गायत्री ने बताया कि इन दवाईयों का निर्माण स्थानीय संसाधनों से किया गया है तथा निर्माण लागत लगभग नहीं के बराबर है।
दवाईयां बिहान के दुकान के माध्यम से विक्रय भी हो रहा है, जिससे यह अतिरिक्त आय का स्त्रोत बन गया है। इन दवाईयों की कीमत प्रति बोतल 50 से 80 रूपये तक है, यह कीमत बाजार में मिलने वाले रासायनिक दवाई से बहुत ही कम है। उन्होंने बताया कि इस एनपीएम शाॅप के माध्यम से वे 5-6 हजार रूपये प्रत्येक सीजन में कमा लेती है। साथ ही साथ गायत्री द्वारा दूसरे ग्रामों, विकासखण्ड व जिले में इसके निर्माण हेतु प्रशिक्षण भी दे रही है। - गरियाबंद : गरियाबंद जिले में आज एक ह्र्दय विदारक घटना सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कोदोबतर मीडिल स्कुल में प्रधान पाठक ने अपने गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है|
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है प्रधान पाठक का नाम कार्तिक राम साहू बताया जा रहा है| - गरियाबंद : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के गरियाबंद जिले में प्रतिदिन एक लाख 6 श्रमिकों को काम मिल रहा है । मजदूरों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करने वाली योजना मनरेगा के तहत आज जिला गरियाबंद के 313 ग्राम पंचायतों में चल रहे एक हजार 882 कार्यों में एक लाख 6 हजार 856 श्रमिक कार्यरत है, जिला गठन के बाद पहली बार एक ही दिन में एक लाख से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं। कार्य स्थल में सोशल डिस्टेंसिंग और एक मीटर की दूरी के नियमों का पालन भी किया जा रहा है।
कोरोना के संकट में शासन द्वारा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार के प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप जिले में रोजगार का सृजन किया जा रहा है। इससे मजदूरों को काम के साथ-साथ आमदनी भी मिल रहा है। संकट के इस दौर में मनरेगा ग्रामीण मजदूरों के लिए सहारा बना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अनुसार जिले में मनरेगा का क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जा रहा है। जिला में इस सत्र में 63 लाख 27 हजार 337 मानव दिवस का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 14 लाख 53 हजार 504 मानव दिवस अर्जित कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत कुल 127 गौठान का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण के 48 गौठान को पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 43 हजार 865 मवेशी रह रहे हैं। द्वितीय चरण में 77 गौठान बनाये जायेंगे। इसी तरह घुरूवा योजना के तहत 5 हजार वर्मी नाडेप और कम्पोस्ट पिट बनाये जायेंगे। - गरियाबंद : जिले के अंतर्गत एक कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने के परिपेक्ष्य में नगर पंचायत राजिम के वार्ड क्रमांक-1, पंडित श्यामाचरण शुक्ल चैक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन में स्थित देशी व विदेशी मदिरा दुकाने आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेगी। इस आशय के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री श्याम धावड़े द्वारा जारी किये गये है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार देशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेगी।
-
गरियाबंद जिले के गांव में आज क्षेत्र के लोगों ने नाबालिग से रेप की घटना के मामले में आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए रैली निकाली और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. बताया जा रहा है कि गांव की महिलाओं के साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने रैली में हिस्सा लिया बता दें कि एक नाबालिग से गांव के ही 22 वर्षीय युवक के द्वारा रेप करने की खबर प्रकाश में आई थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
- गरियाबंद : जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। वहीं प्रशासनिक अमले द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध धान जब्त किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश के परिपालन में एस.डी.एम देवभोग भुपेन्द्र साहू के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस अमला द्वारा देवभोग विकासखंड के ग्राम डुमरपीटा में महेन्द्र पिता बालीराम के मकान से 734 बोरा और कांशीराम पिता मधुवा के घर/कोठार से 275 बोरा धान संदेह के आधार पर जब्त किया गया है। जब्त धान पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
-
गरियाबंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ कलाकार स्व. मिथलेश साहु के दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गरियाबंद पहुंचे थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय मिथिलेश साहू के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस दौरान वे भावुक हो गए और अपनी आंखों से बहते आंसू को रोक न सके बता दें कि स्व. मिथलेश साहु छत्तीसगढ़ कलाकार थे उन्होंने कई प्रसिध्द छत्तीसगढ़ी गीत गाए हैं जिनमे 'फूल हासन लागे ओ डारी', 'आजा न गोरी अब झन तरसा' जैसे प्रसिध्द गीत हैं