- Home
- Bemetara
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शुद्ध पेयजल पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक : कलेक्टर श्री एल्मा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में सुबह जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध पेयजल सबसे प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने कहा कि स्कूलों, ऑगनबाड़ियों में बच्चों को और अन्य संस्थाओं में सभी को शुद्ध पेयजल मिलें, यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। यह काम समय-सीमा में हो यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) श्री आर.के. धनंजय ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रगति की जानकारी दी।कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी ऑगनबाड़ी, शाला-छात्रावास, आश्रम उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर उपलब्ध कराया जाना है। यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में बोर खनन के माध्यम से पेय जल की सुविधा पहले से है, उनमें सिंगल फेस पावर पम्प स्थापित कर छत के ऊपर पीवीसी पाईप के जरिए पेयजल एवं शौचालय हेतु रनिंग वाटर उपलब्ध कराया जाए। जिन स्कूल या संस्थाओं में बोर खनन से पेयजल की व्यवस्था या सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहां पर नलकूप का खनन कर रनिंग वाटर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में ऐसी संस्थाओं के नजदीक नल-जल योजना के पाईपों से जल प्रदाय व्यवस्था उपलब्ध है, वहां पर ग्राम पंचायतों द्वारा जरूरी नल कनेक्शन देकर भी संस्थाओं में रनिंग पेय जल की व्यवस्था की जा सकती है।कलेक्टर श्री एल्मा ने बैठक में इसके अलावा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की । जल जीवन मिशन योजना के तहत् प्रमुख रूप से योजनाओं की समीक्षा की गई । जल जीवन मिशन के योजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति, कार्यो में किये गये व्ययों का अनुमोदन, नवीन निविदाओं में प्राप्त न्यूनतम दरों की स्वीकृति जिला स्तरीय प्रयोगशाला हेतु आवश्यक सामाग्री प्रदाय दरों की स्वीकृति, सिविल व मेकेनिकल के द्वारा नलकूप खनन अति शीघ्र पूर्ण किये जाने एवं कुम्हीगुड़ा समूह जल प्रदाय योजना के शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलकूप की निविदा जारी करने हेतु अनुमोदन हुआ। बैठक में जिला पंचायत सीण्ईण्ओण् श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी उपवन मण्डलाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यपालन अभियंता (जल संसाधन) जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने रेट्रोफिटिंग एवं एकल ग्राम योजना के तहत् ग्राम पंचायतों में फ्लो कंट्रोल वाल्व के संबंध में ज्यादा जागरूकता फैलाने योजनाओं संबंधी आई.एम.आई.एस. की ऑनलाईन प्रगति समयावधि में दर्ज करने एवं योजनाओं के हस्तांतरण के पश्चात् ग्रामीणों को शुध्द पेयजल प्राप्त हों तथा जल के महत्व के बारें में व्यापक प्रचार.प्रसार करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा ज़िले के 4888 लाभ पात्र युवाओं के खाते में अब तक छह किस्त की राशि 6 करोड़ 19 लाख 19 हज़ार 500 सौ रुपये अंतरित की गयी
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ के 01 लाख 35 हजार 104 शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित किया। बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अभी तक छः किस्तों में हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है।वही बेमेतरा ज़िले की बात करें तो ज़िले के 4641 शिक्षित पात्र बेरोज़गार के खाते में माह अप्रैल से अगस्त तक पाँच माह में 4 करोड़ 96 लाख 97 हज़ार 500 सौ रुपये की राशि संबंधित के बैंक खातों में आयी आयी थी। ज़िले में सितंबर माह की बात करे तो 247 आवेदन पात्र पाए गये इनके खाते में 6 लाख 17 हज़ार 500 रुपये आये। बेमेतरा ज़िले में आज सिर्फ़ माह सितंबर में 4888 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 22 लाख 20 हज़ार रुपये अंतरित हुए।बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत ज़िले के 4888 शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में छह किस्त की राशि 6 करोड़ 19 लाख 17 हज़ार 500 रुपये की राशि आ चुकी है।बेमेतरा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र जोशी, ज़िला कौशल विकास प्राधिकरण, रोज़गार कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी सहित बेरोज़गारी भत्ता पात्र युवा, लाइवलीहुड से कौशल प्रशिक्षण ले रहे युवा और प्रशिक्षण उपरांत प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी कर रहे युवा वीडियो कन्फ़ेंसिंग के ज़रिए जुड़े।मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना भर नहीं है। बल्कि हमारा लक्ष्य उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना भी है। उन्होंने कहा कि योजना के हितग्राहियों के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई हैए ताकि वे अपने कौशल को निखारते हुए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छः माह पहले जब ये योजना शुरू हुई थी तो कई लोगों के मन में शंकाएं थीं। हालांकि बेरोजगारी भत्ता योजना सफलतापूर्वक लागू हुई और आनलाइन माध्यम से बेरोजगारी भत्ता सीधे हितग्राहियों के खाते में पहुंच रहा है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीआई के 109 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 920 पद विज्ञापित किए गए थे जिनमें से 82 पदों के लिए पहले ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसी तरह से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज छात्रावास अधीक्षक के पद के लिए भी 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर पी एस एल्मा द्वारा बुधवार को जिले के चार विपत्तिग्रस्त परिवार को चार-चार लाख रुपये की मान से 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरूप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है।संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नांदघाट के ग्राम कातलबोड़ निवासी कुंतीबाई की पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर परिजन उत्तम सिहं को चार लाख रुपये व तहसील नांदघाट के ग्राम संबलपुर निवासी रामजी बघेल का सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन पुन्नीबाई बघेल (पत्नी) को चार लाख रुपये व तहसील भिंभौरी के ग्राम भिंभौरी निवासी कु. रूबी साहू का सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन बलराम साहू को चार लाख रूपए एवं तहसील नांदघाट के ग्राम घूरसेना निवासी संतोष यादव का तालाब में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन शिवकुमार यादव को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों / आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विकासखण्ड नवागढ़ में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयुष्मान भवः कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में स्वास्थ्य मेला एवं प्रतिदन स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है, इसी क्रम में बीते दिवस 26 सितंबर दिन मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमे जिला स्तर से डॉ. खगदेव साहू एम डी मेडिसिन, डॉ एस पी कोसरिया स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकुर कुंडू अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. निराला शिशु रोग विशेषज्ञ एवं ब्लॉक स्तर से डॉ. विकास पांडेय, आरएमए रामकुमार महिलांगे, प्रकाश निर्मम के द्वारा 230 लोगों का बी.पी, शुगर,anc जांच, मातृत्व एवं शिशु रोग की जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया गया।साथ ही आयुष्मान कार्ड, 48 आभा कार्ड भी बनाया गया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम एम रजा के मार्गदर्शन में खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक सी के देवांगन , विकासखण्ड डेटा प्रबंधक रवि डॉनडे, खंड प्रशिक्षण अधिकारी ए शेख ,समस्त सेक्टर प्रभारी अधिकारी एवं सुपरवाइज़र के माध्यम से समस्त आवश्यक व्यवस्था एवं निगरानी रखा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ०ग०) के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के रिक्त पद फार्मासिस्ट ग्रेड 02, दिव्यांग श्रेणी -01 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष" 25 पद एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला-06 पद ड्रेसर ग्रेड-दो 01 पद पर मेरिट कम अनुसार चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में किया गया है। अभ्यर्थी उक्त चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का अवलोकन कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को आज सोमवार 25 सितम्बर को ग्राम परसदा सकरी बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आवास न्याय योजना कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम किरकी को स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर गांव के सरपंच केवल सिंह वर्मा एवं सचिव रोशन कुमार साहू को स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर श्रीमती पद्मनी भोई साहू ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला बेमेतरा के समन्वयकगण उपस्थि थे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्राम पंचायत किरकी के सरपंच एवं सचिव को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकंट्रोल रूम मे कार्य संपादित के लिए 24×7 तैनात रहेंगे कर्मचारी
बेमेतरा : कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा. के आदेशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टरेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित की गई । कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07824-222103 है | कंट्रोल रूम मे 24×7 कार्य संपादन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई हैं | नियंत्रण कक्ष में विधान सभावार दूरभाष संख्या निर्धारित की गई है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बेमेतरा : बेमेतरा जिला सत्र एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक का आज जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल. टंडन, सिविल सर्जन, डॉ. एस. आर. चुरेंद्र, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश, अधिवक्तागण कर्मचारी उक्त अवसर पर श्रीमती निलीमा सिंह बघेल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री पंकज सिन्हा, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), श्री उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण उपस्थित थे ।जिला एवं सत्र न्यायाधीश शास्त्री ने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में आज प्राथमिक चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया गया है। जहां न्यायालय के अधिवक्ता गण, ऑफिस स्टॉफ, न्यायालय कामकाज व पेशी में आने वाले पक्षकारों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं की सुविधा प्राथमिकी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। सीएमएचओ डॉ, जी.एल. टंडन, ने बताया कि यह प्राथमिक चिकित्सा क्लिनिक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आकस्मिक चिकित्सा (इमरजेंसी मेडिकल) स्वास्थ्य सुविधाएं न्यायालय परिसर में दी जाएगी। वही अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे ने इसका स्वागत करते हुए माननीय उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय का धन्यवाद किया हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनचौपाल में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 105 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल में आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 105 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम सारंगपुर निवासी उत्तम कुमार देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा वार्ड नं. 12 सिघौरी निवासी भागीरथी रजक ने वृद्धा पेंशन योजना लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम ग्राम जेवरा व ग्राम रांका के समस्त किसानों ने करही जलाशय से किसानों की फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बैजी निवासी सादबाई ने ग्रामीण आवास न्याय योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया ।