- Home
- Durg
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- निराश्रित महिलाओं को मनरेगा से जोड़नें के लिए स्थानीय स्तर पर किए जाएगा सर्वे, ताकि हो सके उनका आर्थिक विकासदुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज जिला पंचायत के संबंधित अधिकारियों के साथ तय की गई समीक्षा बैठक में गौठानों की वस्तु स्थिति के उपर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने गौठानों के लिए नियुक्त किए गए नोडल को नियमित रूप से गौठानों का भौतिक परिक्षण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को गौठान में स्थित पशुधन के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करनें की बात कही। जिसमें पशु के लिए आहार और पानी जैसी बुनियादि सुविधाओं को प्राथमिकता की श्रेणी में रखने को कहा।कलेक्टर नें मनरेगा के तहत् किए जा रहे कार्यों पर भी समीक्षा कि जिसमें उन्होंने स्वीकृत कार्यों में गति लाने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। उन्हांेने मनरेगा के तहत् ज्यादा से ज्यादा निराश्रित महिलाओं को कार्य मिल सके इसके लिए बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को लोकल स्तर पर सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया। ताकि निराश्रित महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। मनरेगा श्रमिकों के भुगतान में किसी भी प्रकार का विलंब न हो इसके लिए भी उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- चिटफंड पर विधि पूर्ण हो कार्यवाही निवेशकों को वापस मिले उनकी राशिदुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, भू-अर्जन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दूरस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा भुगतान की स्थिति इत्यादि पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारीयों को इन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने चिटफंड के लंबित प्रकरणों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए निवेशकों को राशि वापस दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी को विधि पूर्ण कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी निकायों के आयुक्त एवं सी.एम.ओ. उपस्थित थे।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 74 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं। राजीव गांधी आश्रय पट्टा वितरण के तहत नगरीय निकाय दुर्ग के अंतर्गत शत-प्रतिशत वितरण किया गया। सभी नगरीय निकायों का कुल प्रतिशत देखा जाए तो पट्टा वितरण में 93 प्रतिशत रिकार्ड दर्ज किया गया। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए बाजार स्थल में पार्किंग व्यवस्था, शौचालय एवं सीसी टी.वी. कैमरा की जानकारी लेते हुए अधूरे कार्य को पूर्ण करने कहा। उन्होंने नगरीय निकायों में वृक्षारोपण हेतु टी गार्डन एवं पौधे की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य मार्ग, शासकीय बिल्ंिडग, मार्केट एवं घर-घर में सभी खाली जगहों में पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें, ताकि शहर में चारो तरफ हरियाली हो। कलेक्टर ने वृक्षारोपण के कार्य को जून माह से प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करने को कहा।वेंडिंग जोन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी वेंडिंग जोन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने एवं आम जनता के लिए सुविधायुक्त बनाया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। साथ ही इसे संुंदर बनाने के लिए वेंडिंग जोन के आसपास छोटे-छोटे पौधे लगाया जाए और इस तरह उनका रंग-रोगन किया जाए की आम जनता उसकी ओर आकर्षित हो। उन्होंने निकायवार मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी भी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-लगभग 150 युवाओं को ढाबा रीपा केंद्र से मिलेंगे रोजगार के अवसर
-ढाबा रीपा स्थल पर गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट द्वारा रिव नैक टी शर्ट, पोलो टी शर्ट, स्पोर्ट्स और नॉर्मल बनियान का होगा उत्पादन
-उत्पादन के विक्रय हेतु रेवर्साे व एसिसेंट कोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ किया गया अनुबंध
दुर्ग : दुर्ग विकासखंड के ढाबा अंतर्गत 4 एकड़ क्षेत्र में 2 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की स्थापना की गई है। रीपा के अंतर्गत गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित किया गया है, जिसमें 2 डोमशेड, शौचालय-2 (महिला/पुरुष), एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल, घेरा तथा मुख्य द्वार का निर्माण किया गया है। रीपा के अंदर एक प्रशासनिक क्षेत्र का निर्माण किया गया है जिसमें बैंकिंग सुविधा हेतु क्योस्क, इंटरनेट सुविधा हेतु वाईफाई कनेक्शन राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है एवं रीपा परिसर के मध्य में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।रीपा केंद्र में रिव नैक टी शर्ट, पोलो टी शर्ट, स्पोर्ट्स और नॉर्मल बनियान का उत्पादन सुनिश्चित किया गया है। इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीन रीपा स्थल पर उपलब्ध कराए गए है। इसके साथ ही क्षेत्र की मांग के अनुरूप निकट भविष्य में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में नए उत्पादों को भी स्थान दिया जाएगा। इस यूनिट से आसपास के क्षेत्र में कुल 150 लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस उद्यम के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेवर्साे व एसिसेंट कोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ अनुबंध भी किया गया है। इससे बनने वाले उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जा रहा है ताकि उत्पाद की खपत को सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोज़गार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : नगर पालिका निगम भिलाई अंतर्गत 5 रिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 13 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। नगर पालिका निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47 राधाकृष्ण मंदिर, वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकर नगर, वार्ड क्रमांक 02 स्मृति नगर, वार्ड क्रमांक 52 सेक्टर 04 एवं वार्ड क्रमांक 36 खुर्सीपार जोन 1 सहित 5 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें रिक्त है। खाद्य नियत्रंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन उ.मू. की दुकानों का आबंटन ऐसे अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को किया जाना है, जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हों तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो।दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक स्थानीय वार्ड में कार्यरत संस्थाएं क्रमशः स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम एवं वन सुरक्षा समितियां 13 जून 2023 तक कार्यालयीन समय तक स्वयं अथवा अधिकृत व्यक्ति अथवा साधारण डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा), दुर्ग में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र समस्त वांछित दस्तावेजों सहित विहित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात विभिन्न स्त्रोतों से कार्यालय को प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समय सीमा की बैठक में विभिन्न कार्यों पर समीक्षा की। जिसमें उनके द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् शिक्षा विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से जिले में चल रहे स्कूलों की मरम्मत व जीर्णाेद्धार के संबंध में जानकारी मांगी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चलने वाले कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। ताकि इसी सत्र से स्कूली बच्चे स्कूलों की बेहतर अधोसंरचना का लाभ ले सके। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् प्रारंभ व अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा भी की और अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों को लेकर चल रही प्रतिनियुक्ति और भर्ती प्रक्रिया के कार्य को शीघ्र मूर्तरूप देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पोषण के दायरे में लाने के लिए अंडे के वितरण के संबंध में जानकारी महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी से मांगी। उन्होंने अंडे को भोजन के रूप में सहमति दे चुके चिन्हांकित परिवार के बच्चों को अंडे के वितरण के लिए शीघ्र रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देशित किया। जिसमें पाटन के तेलीगुंडरा में स्थित एग प्लांट से प्रतिदिन बच्चों को अंडा मुहैया कराया जाएगा।बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मनी भोई, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीइओ श्री अश्वनी देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री विनय सोनी, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, नगर निगम आयुक्त दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर, आयुक्त नगर निगम रिसाली श्री आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम भिलाई चरौदा श्री अजय त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- श्री महेश्वरी राम यादव ने बाड़ी योजना के तहत प्राप्त आय से खरीदा एक जोड़ी बैलदुर्ग : ग्राम पोटिया में साग सब्जी एवं फलदार वृक्षों से भी किसान खेती कर व्यवसाय कर रहे हैं। इससे पहले किसानों के लिए इस तरह की योजनाएं नहीं थी। अब बाड़ी योजना के अंतर्गत किसानों को खेतों में सब्जी एवं फलदार वृक्ष उगाने पर अतिरिक्त आय हो रही है।ग्राम पोटिया निवासी श्री महेश्वरी राम यादव बाड़ी योजना का लाभ लेकर अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाड़ी योजना के तहत उनके पास खेती लायक उपयुक्त जमीन के लिए उद्यानिकी विभाग से व्यावसायिक जानकारी एवं मार्गदर्शन लेकर वे खेती बाड़ी का कार्य करने लगे। उन्होंने बताया कि शासन की बाड़ी योजना का लाभ लेकर अतिरिक्त आय के साथ-साथ पोषण स्तर में सुधार आया। इस कार्य को श्री यादव ने 2022 में प्रारंभ किया और आज वह 45 से 46 हजार रूपए की आय अर्जित कर चुके हैं। शासन की ओर से समय-समय पर उन्हें खेती बाड़ी के लिए खाद, बीज उपलब्ध कराया जाता है। बाड़ी योजना के तहत अपने बाड़ी में भिंड्डी, पत्ता गोभी, प्याज भाजी एवं अन्य सब्जी-भाजी को स्थानीय बाजारों में बेचकर प्राप्त आय से उन्होंने खेती किसानी के लिए एक जोड़ी बैल खरीदा है। कार्य का विस्तार करते हुए वे एक एकड़ में नेपीयर घास की खेती भी कर रहे हैं।श्री महेश्वरी राम यादव बहुत ही मेहनती व्यक्ति है। वह खेती बाड़ी के साथ-साथ राजमिस्त्री का कार्य भी करते हैं। श्री यादव कठोर परिश्रम कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए बेहतर स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग कुमार दुबे, श्री हरवंश मिरी एवं श्री दीपक कुमार निकुंज द्वारा जिले में कार्यभार ग्रहण करने पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला कार्यालय दुर्ग के अंतर्गत राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्यविभाजन किया है। साथ ही संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों का लिंक अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बजरंग कुमार दुबे संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी - उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग (सामान्य निर्वाचन), कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्रीमती योगिता देवांगन संयुक्त कलेक्टर को भू-अर्जन शाखा, विभागीय जांच अधिकारी, काउन्टर शाखा, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जानकारी प्रस्तुत करना, जनसूचना अधिकारी, सूचना के अधिकार अधिनियम जिला कार्यालय दुर्ग, जिला कार्यालय में विभिन्न बैठकों का आयोजन, फाइल फोल्डर, कार्यवाही विवरण तैयार करना आदि व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्य, नोडल अधिकारी राजीव गांधी आश्रय योजना 2019 एवं पट्टाधृति अधिनियम 1984, नोडल अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग/महिला एवं बाल विकास विभाग, नोडल अधिकारी, बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापना, जिला कार्यालय दुर्ग, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व ।श्री गोकुल राम रावटे संयुक्त कलेक्टर को जिला जनगणना शाखा,सीएसआर मद शाखा, प्रभारी अधिकारी, नगरीय निकाय, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, नोडल अधिकारी कौशल विकास, नोडल अधिकारी, कॉल सेंटर शाखा जिला कार्यालय दुर्ग, वरिष्ठ लिपिक 1. 2. 3 शाखा/पासपोर्ट शाखा, जवाहर नवोदय विद्यालय, बोरई/केन्द्रीय विद्यालय/नेहरू युवा केन्द्र/शिक्षा के अधिकार कानून के अन्तर्गत, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्री विपुल कुमार गुप्ता संयुक्त कलेक्टर को पाटन अनुभाग के अंतर्गत पाटन तहसील हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा), पाटन अनुभाग के अंतर्गत पाटन तहसील हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, भू-अर्जन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, छ.ग. लोक न्यास अधिनियम 1951 के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता, कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये, अन्य कार्य। श्री विनय कुमार सोनी संयुक्त कलेक्टर को धमधा अनुभाग के अंतर्गत धमधा तहसील हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा), धमधा अनुभाग के अंतर्गत धमधा तहसील हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, भू-अर्जन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, छ0ग0 लोक न्यास अधिनियम 1951 के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता, कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये, अन्य कार्य।श्री मुकेश रावटे संयुक्त कलेक्टर को दुर्ग अनुभाग के अंतर्गत दुर्ग तहसील हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग (ग्रामीण) दुर्ग ग्रामीण के अंतर्गत थाना उतई/अण्डा क्षेत्र के द.प्र.सं. की धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98, 133 के तहत दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, दुर्ग (शहर) दुर्ग शहर के अंतर्गत थाना दुर्ग, मोहन नगर पुलगांव एवं जी.आर.पी. दुर्ग क्षेत्र के द.प्र.सं. की धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 96, 133 के तहत दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, छ.ग. लोक न्यास अधिनियम 1951 की धारा 34 (क) के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता (दुर्ग अनुभाग हेतु), कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण(दुर्ग अनुभाग हेतु), लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही (दुर्ग अनुभाग हेतु), पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण (दुर्ग अनुभाग हेतु), पदेन सचिव, रविशंकर स्टेडियम/मानस भवन, दुर्ग, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याें का दायित्व।श्री प्रवीण कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर को भू-अभिलेख शाखा एवं डायवर्सन शाखा, मुख्यमंत्री घोषणा शाखा, चिटफंड कंपनी के प्राप्त आवेदनों के निराकरण, वेब इन्फारमेशन मैनेजर, जिला वेबसाईट दुर्ग, चिप्स परियोजना/च्वाईस सेंटर शाखा/स्वान परियोजन/वीडियो कान्फ्रेसिंग प्रणाली का संचालन, नोडल अधिकारी, इंग्लिश मीडियम स्कूल, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्री हरवंश सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर को लायसंस शाखा, सिविल सूट. व्यवहारवाद शाखा, सहायक अधीक्षक, सामान्य शाखा, सांख्यिकी लिपिक शाखा, नोडल अधिकारी, मानव अधिकार आयोग से प्राप्त प्रकरण, नजूल एवं नजूल जांच शाखा, भू-आबंटन शाखा/नागरिकता प्रमाण पत्र/प्रमाण पत्र व शपथ पत्र सत्यापन, जिला कार्यालय में विभिन्न बैठकों का आयोजन, फाइल फोल्डर, कार्यवाही विवरण तैयार करना आदि व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्य, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर को राजस्व अभिलेखागार/आंग्ल अभिलेखागार शाखा, पी.जी. पोर्टल शाखा/लोक सुराज अभियान/पी.जी.एन. एवं शासन से प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों का निराकरण, शिकायत एवं सर्तकता अधिकारी/जिला जनदर्शन शाखा, नोडल अधिकारी, व्यापम एवं परीक्षा प्रभारी, परीक्षा शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्रीमती लता युगल उर्वशा डिप्टी कलेक्टर को आवास आबंटन शाखा, स्वेच्छानुदान एवं जनसंपर्क शाखा, बाढ़ राहत, राहत एवं पुर्नवास शाखा, सूखा राहत शाखा, मुख्यमंत्री सहायता/संजीवनी कोष शाखा, सहायक अधीक्षक, राजस्व/राजस्व लेखापाल/राजस्व मोहर्रिर शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्री महेश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), अधीक्षक/वित्त स्थापना शाखा एवं पेंशन नोडल अधिकारी, जिला नाजरात शाखा, परिसीमन (पंचायत एवं नगरीय निकाय), प्रपत्र एवं लेखन सामाग्री/लायब्रेरी शाखा, मुख्य प्रतिलिपि शाखा, प्रेषक शाखा/मुद्रलेखन शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यों का दायित्व।श्री जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर को अनुभाग मिलाई-3 हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत सम्मिलित थाना के द.प्र.सं. की धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98, 133 के तहत् दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, अनुभाग भिलाई-3 हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर राजस्व प्रकरणों का निराकरण, अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत छ.ग. लोक न्यास अधिनियम 1951 की धारा 34(क) के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता, अनुभाग मिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, अनुभाग मिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण,अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत भू-अर्जन अधिनियन के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, भिलाई नगर, भिलाई नगर के अंतर्गत थाना भिलाई नगर भिलाई भठठी, नेवई क्षेत्र के द.प्र.सं. कर धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98. 133 के तहत् दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी, छावनी के अंतर्गत थाना छावनी. सुपेला, खुर्सीपार, जामुल क्षेत्र के द.प्र.सं. कर धारा 107/116, 151, 109 110, 145, 97, 98, 133 के तहत दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, नोडल अधिकारी,डीएमएफ शाखा, प्रोटोकाल शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याें का दायित्व। श्री लवकेश ध्रुव डिप्टी कलेक्टर को संबद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, दुर्ग नोडल अधिकारी, गोधन न्याय योजना/नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी योजना रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रिपा) योजना/जल जीवन मिशन योजना। श्री उत्तम कुमार ध्रुव डिप्टी कलेक्टर (परि.) को जिला दुर्ग स्थिति विभिन्न विभाग/कार्यालयों का प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
लिंक अधिकारी -
संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग कुमार दुबे के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल राम रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल राम रावटे के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार वर्मा के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकंुज, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकंुज के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत को नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- सामुदायिक बाड़ी का विकास ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के स्वास्थ्य एवं रोजगार की दिशा मिल का पत्थर साबित हो रही
- 278 हेक्टेयर में साग-सब्जी उत्पादित कर महिलाओं ने 94 लाख से अधिक की आय अर्जित की
दुर्ग : पाटन के ग्राम अरसनारा में सामुदायिक बाड़ी में उद्यानिकी फसल (सब्जी-भाजी) का उत्पादन भगवती स्व सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। स्व सहायता समूह की दीदी श्रीमती पूर्णिमा पंडरिया ने बताया कि विभाग द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ अनुदान स्वरूप शेडनेट हाउस, ड्रीप, सब्जी मिनीकीट, पत्तागोभी, बैंगन, पावर विडर प्रदाय किया गया है। उन्होंने बताया कि सब्जी-भाजी के उत्पादन से 94 लाख से अधिक की आय प्राप्त हो चुकी है। साथ ही पाटन के फेकारी, केसरा, बोरेंदा, बठेना, कौही एवं दुर्ग के चंदखुरी, गनियारी, पुरई, घुघसीडीह धमधा के पथरिया डोमा, चेटवा, संडी, कोड़िया व अन्य छोटी बड़ी बाड़ियों से महिलाएं आय प्राप्त कर रही हैं। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक बाड़ी का विकास ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के स्वास्थ्य एवं रोजगार की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रही है।“नरवा, गरवा, घुरुवा, बाड़ी“ के माध्यम से उद्यानिकी विभाग द्वारा अनूठी पहल की जा रही है, जिसमें सीमित क्षेत्र से अतिरिक्त आय अर्जित करने के साथ-साथ जिले में कुपोषण स्तर कम करने हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक बाड़ी का विकास वृहद स्तर पर किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में निवासरत नागरिकों को अपने गांव एवं घर पर ही ताजी एवं विष रहित पौष्टिक फल एवं सब्जियों उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त भोजन की थाली में पोषक खाद्य पदार्थ की संख्या में वृद्धि कर ग्रामीण परिवारों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से भी सशक्त किया जाना है।आंकड़ों के अनुसार दुर्ग जिले में वर्ष 2020-21 से सामुदायिक बाड़ियों में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा साग-सब्जी की खेती की जा रही है। जिले में वर्ष 2020-21 में कुल 34 सामुदायिक बाड़ियां थी, जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर छोटी, बड़ी 139 सामुदायिक बाड़ियां हो गई है। धमधा, पाटन एवं दुर्ग विकासखण्ड में 16 फल उद्यानों का निर्माण किया जा रहा है, जहां अमरूद, केला, पपीता आदि उगाया गया है, जिसमें 137 स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 278 हेक्टेयर में 4235.34 किं्वटल साग-सब्जी उत्पादित कर 94.40 लाख का आय अर्जित कर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवसाय के कई अवसर है। ग्रामीण महिलाएं शासन की योजनाओं का लाभ लेकर गौठान से जुड़कर महिलाएं सशक्त हो रही हैं। ऐसी ही एक कहानी है ग्राम पंचायत थनौद की।
ग्राम पंचायत थनौद की श्रीमती पूर्णिमा धनकर ने गौठान में मुर्गीपालन व्यवसाय कार्य करने की सोची। मुर्गीपालन व्यवसाय कम खर्चे मंे अच्छा खासा मुनाफा कमाने वाला व्यवसाय है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें काफी अधिक राशि की जरूरत नही पड़ती है। कम राशि की मदद से भी मुर्गीपालन का व्यवसाय किया जा सकता है। श्रीमती धनकर के साथ गौठान में दस और महिलाएं हैं जो व्यवसाय में उनका हाथ बटा रही हैं। श्रीमती धनकर ने कहा कि समूह की महिलाओं के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला तो यह काम और आसान हो गया।
उन्होंने बताया कि मुर्गीपालन से उन्हें लाखों का फायदा हुआ है और प्राप्त आमदनी से उन्होंने अपने बेटा-बेटी की शादी एवं स्कूटी खरीदी। साथ ही उनका हाथ बटा रही अन्य महिलाएं भी प्राप्त आय का उपयोग आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में कर रही है। उनके द्वारा 2020 में इस गतिविधि का प्रारंभ किया गया। मुर्गी फार्म का विस्तार कर हेचरी यूनिट की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ लेकर हम महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, जिससे हमारा जीवन स्तर भी काफी अच्छा हुआ है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- 51 हजार 362 प्रतिदिन श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया
- मनरेगा के कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक 72 प्रतिशत रही
दुर्ग : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में श्रमिकों को रोजगार देने की दिशा में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अवनीश कुमार के निर्देशन में श्रमिकों के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत आज श्रमिकों को रोजगार देने में दुर्ग जिला प्रदेश में पहले नंबर पर है। जिला पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत् स्वीकृत 927 निर्माण कार्य चल रहा है। 51 हजार 362 श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अमृत सरोवर, नवीन तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, नरवा बंधान, स्व.सहायता समूह के वर्क शेड निर्माण सहित विभिन्न कार्यों में मनरेगा के तहत श्रमिक कार्य कर रहे हैं। जिले में श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया।गौरतलब है कि धमधा विकासखंड के 319 कार्यों में 16 हजार 511 श्रमिक, दुर्ग विकासखंड के 248 कार्यों में 14 हजार 79 श्रमिक, पाटन विकासखंड के 360 कार्यों में 20 हजार 772 श्रमिक कुल जिले में 51,362 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।ग्राम पंचायत में मांग के आधार पर कार्य स्वीकृत हैं। श्रमिकों को नवीन मजदूरी दर 221 रूपए की राशि के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा के कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक 72 प्रतिशत रही है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक श्रमिक जिले में कार्यरत हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा 4 तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की गई है। इनमें सुश्री ख्याति नेताम को तहसीलदार दुर्ग, श्रीमती प्रेरणा सिंह को तहसीलदार धमधा, श्रीमती क्षमा यदु को जिला निर्वाचन(सामान्य) दुर्ग एवं श्री गुरूदत्त पंचभाये को अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) धमधा श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय का स्थानांतरण जिला रायपुर होने के फलस्वरूप नवीन पदस्थापना हेतु भारमुक्त करते हुए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) धमधा श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय का प्रभार श्री संयुक्त कलेक्टर श्री विनय कुमार सोनी को सौंपा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : राज्य शासन छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तरीय रामायण मानस मंडल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन जिला रायपुर में 27 से 29 मई तक आयोजित किया गया है।जिला दुर्ग में जिला स्तरीय आयोजित रामायण मानस मंडली प्रतियोगिता में विजेता दल के सदस्यों को उक्त कार्यक्रम स्थल में लेकर जाने एवं सुरक्षित वापस लेकर आने तथा समन्वस स्थापित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दुर्ग जिले के तहसील मुख्यालय धमधा में आज सिविल कोर्ट का शुभारंभ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय न्यायधीश गौतम भादुड़ी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायाधीश गौतम भादुड़ी ने कहा कि न्याय के लिए लोगों को अपने आप मे आत्मविश्वास बनाये रखना होगा। न्याय के लिए दूसरों की व्यथा को समझने का प्रयास होना चाहिए। साथ ही लोगों का न्याय पर भरोसा रहना चाहिए। मुख्य अतिथि न्यायधीश भादुड़ी ने यह भी कहा कि सिविल कोर्ट खुलने से न्यायालयीन प्रकिया लोगों की समय की बचत होगी। सिविल कोर्ट व्यवस्था से न्याय आपके द्वार की सोच साकार हो रही है।