-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर संशोधित आदेश जारी किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 02 एवं सेक्टर क्रमांक 21 को 2-2 भागों में विभक्त किया गया है।सेक्टर 2 के 11 मतदान केंद्रों हेतु श्री संजय सिंह श्रम अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय जिला दुर्ग को एवं सेक्टर 2ए के 8 मतदान केंद्रों हेतु श्री हृदेश शर्मा मार्केटिंग ऑफिसर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सेक्टर 21 के 6 मतदान केंद्रों हेतु श्री राजेश कुमार शर्मा सहायक जिला आबकारी अधिकारी को एवं सेक्टर 21ए के 12 मतदान केंद्रों के लिए श्री ईश्वरी लाल देशमुख उप अभियंता अ.वि.अ. लोक निर्माण विभाग सेतु उपसंभाग दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालोकसभा निर्वाचन-2024दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदान दिवस 07 मई 2024 को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक वर्ग के मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाकर इन मतदाताओं के द्वारा मांग किए जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था किया जाएगा। उक्त वाहन को ’’मतदाता रथ’’ का नाम दिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने मतदान के लिए दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को मतदाता रथ संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही एआरओ से मतदाता रथ के लाभार्थियों की केन्द्रवार जानकारी एकत्रित करने। रूट व समय अनुसार वाहनों की मांग आरटीओ को प्रेषित करने। मतदाता रथ की संख्या अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय से फ्लैक्स सूची मांग करने व आरटीओ से समन्वय कर वाहनों की प्राप्ति एवं संपूर्ण मतदान दिवस के दिन दिशा-निर्देशन एवं संचालन करने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार समस्त एआरओ को बीएलओ तथा सुपरवाइजर द्वारा मतदाता रथ का लाभ उठाने वाले मतदाताओं का बुथवार चिन्हांकन (केवल मांगे जाने पर)। चिन्हित मतदाताध्लाभार्थियों की बुथवार जानकारी मतदाता रथ नोडल को प्रेषित कर रूट अनुसार वाहन की मांग नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने और आवश्यकता के अनुरूप मतदाता रथ प्राप्त करने निर्देशित किया है। आरटीओ को मतदाता रथ नोडल अधिकारी की मांग अनुसार वाहन उपलब्ध कराने एवं उप संचालक जनसंपर्क को मतदाता रथ का प्रसार-प्रचार करने हेतु निर्देश दिए गये हैं। मतदाता रथ में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर प्रदर्शित किया जाएगा।
दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम्यता को दृष्टिगत रखते हुए इस दौरान उपयुक्त वाहन को मतदाता रथ के रूप में प्रयुक्त किया जाएगा। मतदाता रथ में व्हील चेयर तथा बैसाखी इत्यादि सहायक उपकरण भी आवश्यकता अनुसार रखा जाएगा। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम्यता को दृष्टिगत रखते हुए उनके मांग किये जाने पर मतदाता रथ के रूप में उपयुक्त वाहन का प्रयोग कर उन्हें निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा15 दिवस के भीतर एसडीएम कार्यालय में जानकारी या लिखित सूचना आमंत्रित
दुर्ग : जिले के महामाया केडिया रोड पत्थर खदान कुम्हारी में सड़क दुर्घटना के संबंध में दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ हो गई है। विगत 09 अप्रैल 2024 को समय 20.10 बजे महामाया पारा केडिया पत्थर खदान कुम्हारी में केडिया डिस्टलरी कंपनी के बस क्रमांक सीजी 07 सी 7783 के पत्थर खदान में गिरने से बस में बैठे लोगांें को चोटे आई तथा 12 लोगों की मृत्यु हो गई है।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त घटना के कारणों की दण्डाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 श्री महेश सिंह राजपूत द्वारा घटना की दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ कर दी गई है।
जांच के बिन्दु इस प्रकार है- सड़क दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई?, क्या घटना के तत्काल बाद मृतकों एवं घायलों को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था सुविधा उपलब्ध करायी गई?, सड़क दुर्घटना के इस घटना के लिए कोई जिम्मेदार तो नहीं है?, अन्य बिन्दु जो जांच अधिकारी उचित समझे? तथा इस दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, के संबंध में आवश्यक सुझाव? उक्त घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को जानकारी या लिखित सूचना देनी हो तो वे समाचार प्रकाशन के दिनांक से 15 दिवस के भीतर अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय भिलाई-3 में उपस्थित होकर जानकारी या लिखित सूचना दे सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादुर्ग : पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराये जाने हेतु राजनैतिक दलों के सभा/जुलूस/रैली के लिए अनुमति प्रदाय करने के लिए अधिकारियों को विधानसभावार नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है। मिली जानकारीअनुसार विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के नोडल अधिकारी श्री आशीष बंछोर अनु. अधिकारी पुलिस पाटन एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री वेदव्रत सिरमौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण होंगे। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार मिंज उप पुलिस अधीक्षक, अजाक एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीवेदव्रत सिरमौर अतिरिक्त पुलिस अधिकारी ग्रामीण (थाना उतई, अण्डा) और श्री अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग (थाना दुर्ग, पद्मनाभपुर, पुलगांव) होंगे।विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर के नोडल अधिकारी श्री चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग को, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर के नोडल अधिकारी श्री सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री सुखनंदन राठौरअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर के नोडल अधिकारी श्री हरीश कुमार पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी एवंपर्यवेक्षण अधिकारी श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर को, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा, 68 साजा (आंशिक) और 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए नोडल अधिकारी श्री संजय पुंढीर उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री वेदव्रत सिरमौर अतिरिक्त पुलिस अधिकारी ग्रामीण होंगे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को गेल इंडिया के महाप्रबंधक ने सौंपा चौक
जिले के 21 ग्रामों के स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में होगी शुध्द पेयजल की उपलब्धतादुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से गेल (इंडिया) के महाप्रबंधक नजीब कुरैशी ने मुलाकात की। गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी है और एशिया में शीर्ष गैस उत्पादकों में से एक है। यह एक महारत्न कंपनी है जो व्यवसायिक गतिविधियां जैसे गैस प्रोसेसिंग एवं तरलीकृत पेट्रोकेमिकल्स के उत्पादन और विपणन का कार्य करती है। देश के कई राज्यों के आर्थिक विकास में गेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके तहत राज्य के प्रमुख जिलों एवंशहरों को ट्रंक लाइन से जोड़ा जा रहा है जिससे औद्योगिक वाहनों और घरेलू खपत के लिए प्राकृतिक गैस की पंहुच को आगे बढ़ाया जा सकेगा। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल प्रदान करने के उद्देश्य से गेल (नागपुर-रायपुर-झाड़सूगुडा) पाइपलाइन के अन्तर्गत कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के तहत 21 ग्रामों के स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में परियोजना संचालित की जा रही है।जिसके लिए गेल (इंडिया) के महाप्रबंधक नजीब कुरैशी ने 50 लाख की परियोजना में पहली किस्त स्वरूप 25 लाख रूपए की राशि कलेक्टर सुश्री चौधरी को प्रदान की। इस दौरान श्री बाला चंद्रा उप महाप्रबंधक गेल (इंडिया) लिमिटेड एवं श्री सौरभ सिंह मुख्य प्रबंधक गेल (इंडिया) लिमिटेड मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत रेण्डमाईजेशन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीअरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, एआरओ श्री हरवंश मिरी, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड, एसडीएम पाटन श्री दीपक निकुंज एवं डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव उपस्थित रहें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु वीडियो निगरानी टीम का गठन किया गया है। वीडियो निगरानी दल प्रभारी के साथ वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई गई है।जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के लिए मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत पाटन श्री सौरभ वाजपेयी को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है, इनके साथ वीडियोग्राफर श्री पुरेन्द्र तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत उतई श्री राजेन्द्र नायक दल प्रभारी नियुक्त किया गया है, इनके वीडियोग्राफर श्री दुष्यंत कुमार सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64-दुर्ग शहर के लिए सहायक प्राध्यापक शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई श्री रितेश कुमार नायक को प्रभारी नियुक्त किया गया है, इनके वीडियोग्राफर श्री ईदुल हसन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के लिए सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय रिसाली श्री सतीश कुमार गोटा, इनके वीडियोग्राफर श्री गुलशन सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66-वैशाली नगर के लिए उप अभियंता नगर पंचायत अमलेश्वर श्री ढालेंद्र कुमार यादव, इनके वीडियोग्राफर श्री करण शर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67-अहिवारा के लिए मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पालिका परिषद अहिवारा सीमा बख्शी, इनके वीडियोग्राफर श्री आशीष यादव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68-साजा (आंशिक) के लिए सहायक अभियंता क्रेडा श्री दिनेश चंद्रा, इनके वीडियोग्राफर श्री चीनमय कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69-बेमेतरा (आंशिक) के लिए सहायक अभियंता कामधेनु विश्वविद्यालय श्री उल्लास अरविन्द देशमुख, इनके वीडियोग्राफर श्री यशवंत साहू की ड्यूटी लगाई गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉक्टर जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एके साहू के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु सीआईएसएफ उतई द्वारा 28 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।दुर्ग जिला रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल प्रभारी और अधिकारी नेहा नलवाया बाफना के मार्गदर्शन में काउंसलर एंथोनी, वरिष्ठ लैब तकनीशियन रोशन सिंह, लैब सुपरवाइजर रूपेश सर्पे, लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर, दिनेश, अमनशील, काजल, पैरामेडिकल छात्र नम्रता, सिद्धार्थ चतुर्थ श्रेणी हिमांशु चंद्राकर, अशोक मानिकपुरी, सीआईएसएफ से डॉ. इकबाल और जीवन दीप समिति से श्री प्रशांत डोनगांवकर, दिलीप ठाकुर, श्री सतीश चंद्र सुराणा आदि के विशेष सहयोग से कैंप का सफल सम्पादन किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं डॉ. जे.पी.मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में ग्रीष्म ऋतु के दौरान लू, उल्टी-दस्त, पीलिया, तथा वेक्टर जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया के रोकथाम व बचाव हेतु समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों तथा शहरी खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों, मैदानी स्तर के ए.एन.एम., स्टाफ नर्स, एम.पी.डब्लू, मितानिनों को निर्देशित कर तैयारियां की जा चुकी है। जिसके अंतर्गत जिले के महामारी संभावित ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें कुल 31 (विकासखंड पाटन-16, निकुम-03, धमधा-12) ग्राम/क्षेत्र शामिल हैं। महामारी से संबंधित राज्य से प्राप्त दिशा निर्देश अनुरूप सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के विभाग प्रमुखों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को उक्त ग्राम/क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने हेतु एवं संक्रामक बीमारियों को आईएचआईपी ऑनलाईन पोर्टल में रियल टाईम डाटा एंट्री किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम जिला स्तर पर 01 एवं विकासखंड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 38 टीम गठित हैं, कुल टीम की संख्या 39 है। जिसमें विकासखंड निकुम-14, धमधा-09, पाटन-07, शहरी दुर्ग-03, शहरी भिलाई-05 एवं चरोदा-01 टीम बनाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय करते हुए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं जलस्त्रोतों का शुद्धिकरण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक ग्राम/बसाहट के पेय जल स्त्रोतों की पहचान तथा मानचित्रीकरण कराने एवं नियमित रूप से जलशुध्द्किरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आम दिनों में कुओं में सप्ताह में एक बार ब्लीचिंग पाउडर डलवाने तथा जल जनित संक्रामक रोगों के प्रकोप होने की स्थिति में प्रतिदिन प्रभावित क्षेत्र के हर कुएं का ब्लीचिंग पाउडर से जलशुध्दिकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में पर्याप्त मात्रा में महामारी नियंत्रण हेतु आवश्यक सभी दवाईयाँ जैसे क्लोरिन टेबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, ओ.आर.एस. पैकेट, एन्टीबायोटीक्स, एन्टी एमेटीक्स, एन्टी मलेरियल्स एवं आई. व्ही. फ्लूइड्स के साथ-साथ एंटी स्नेक वीनम एवं एन्टी रेबीज सीरम आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। वर्तमान में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा सीजीएमएससी में दवाईयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संक्रामक बीमारियों के उपचार हेतु आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था जिसमें 10 पुरूष के लिए एवं 10 महिला के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिये गये है। संक्रमित मरीज की स्वास्थ्य गंभीर होने पर एम्बुलेंस द्वारा हायर सेन्टर रिफर किये जाने की भी व्यवस्था किये गये है। संक्रामक रोगो के प्रकोप होने पर उनका पैथालाजी जाँच जिला अस्पताल स्थित हमर लैब में जॉंच किये जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है व जिले के विभिन्न प्रायवेट लैब में भी महामारी संबंधित जॉंच सुविधा उपलब्ध है। सभी मितानिनों को उनकी दवा पेटी में आवश्यक दवाईयाँ ओ.आर.एस. पैकेट, क्लोरिन गोली, ब्लीचिंग पावडर, पैरासिटॉमाल गोली आदि दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया गया है।मलेरिया से बचाव हेतु सभी विकासखंडों को जनसंख्या का 12.5 प्रतिशत स्लाईड एवं मलेरिया आर.डी.किट का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें 70 प्रतिशत एक्टिव कलेक्शन एवं 30 प्रतिशत पेसिव कलेक्शन हेतु निर्देशित किया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से सकारात्मक प्रकरण के मिलने पर आरएफएस (रैपिड फीवर सर्वे) हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। मलेरिया, डेंगू एवं फाईलेरिया से नियंत्रण एवं बचाव हेतु सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी के तहत ब्रीडिंग साइड्स को नष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया है। डेंगू से बचाव हेतु डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है और डेेंगू के संभावित प्रकरण मिलने पर मरीज के घर के आसपास लार्वा नष्टीकरण एवं सभी नगर निगम की सहायता से वयस्क मच्छरों को नष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है।सभी विकासखंडों को जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा 01-01 फॉगिंग मशीन दिया गया है। प्रत्येक फाईलेरिया मरीजों को एम.एम.डी.पी. के तहत किट का वितरण किया गया है एवं साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया है। सभी संस्थाओं में आवश्यक दवाईयाँ एवं डेंगू मलेरिया की रैपिड किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी संस्थाओं द्वारा संभावित मरीजों की रैपिड किट के द्वारा निःशुल्क जॉंच की जा रही है। डेंगू के संभावित सकरात्मक प्रकरण मिलने पर सिरम सैम्पल जिला चिकित्सालय, दुर्ग में भेजकर डेंगू एलिजा जॉंच की जा रही है। जिस ग्राम में एपीआई एक से ज्यादा है वहॉं मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया है एवं सुपरवाईजर के माध्यम से आर.एच.ओ./मितानिन द्वारा फालोअप किया जा रहा है।संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सभी विकासखंडों को आई.ई.सी. प्रेषित किये गये हैं तथा विकासखंड स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा सेक्टर बैठक में प्रभारियों के द्वारा मैदानी स्तर के अमलों को सचेत रहने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत संपर्क एवं बैठकों के माध्यम से संक्रामक रोगों से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता स्वास्थ्य शिक्षा प्रदाय की जा रही है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम अंतर्गत आईडीएसपी के मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए महामारी होने पर उसके प्रभाव को नियंत्रित करने हेतु तत्काल इवेंट अलर्ट जारी करने एवं सभी बीमारियों की रिपाोर्टिंग प्रत्येक दिवस रियल टाईम में की जा रही है जिससे जिला सर्वेलेंस ईकाई द्वारा नियमित निगरानी की जाती है।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय बनाकर विकासखंडस्तर पर समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के वाटर कुलर व ओव्हर हेड टैंक के पानी की जॉंच प्रतिमाह किया जाना निर्देशित किया गया है तथा नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों को आपसी समन्वय स्थापित कर जल शुद्धिकरण किये जाने हेतु, पेयजल व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु समस्त तैयारियॉं करने हेतु कहा गया है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत आई.एच.आई.पी. ऑनलाईन पोर्टल में प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र से दैनिक रिपोर्टिंग की जाती है, जिसके अंतर्गत ए.एन.एम. द्वारा लक्षण आधारित डाटा एंट्री फार्म-एस के माध्यम से किया जाता है। साथ ही प्राथ.स्वा.केन्द्र, सामु.स्वा.के., जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रिजम्प्टिव फॉर्म एवं लैबोरेट्री फॉर्म में डाटा एंट्री किया जाता है। जिसकी नियमित समीक्षा जिला सर्विलेंस इकाई, दुर्ग द्वारा की जाती है। किसी क्षेत्र में किसी भी बीमारी के प्रकरण अधिक दर्ज होने पर तत्काल इवेंट अलर्ट जारी करने, रैपिड रिस्पांस टीम एक्टिव करते हुए संबंधित क्षेत्र में सर्वे एवं उपचार करने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।
आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें लू के लक्षण, लू से बचाव के उपाय, प्रारंभिक उपचार, अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था (ओ.आर.एस. कॉर्नर की स्थापना, स्वास्थ्य केन्द्र में कूलर आदि के माध्यम से ठंडी हवा का प्रबंध करना) करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक मरीज को लू से बचाव की जानकारी अनिवार्य रूप से दिये जा रहे है। जिले में लू के लक्षण, लू से बचाव, साथ ही लू लगने पर प्रारंभिक उपचार हेतु सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को आई.ई.सी. के माध्यम से जनसमुदाय में जनजागरूकता किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य संस्था में आने वाले लू के मरीजों की जानकारी ऑनलाईन आई.एच.आई.पी. पोर्टल में दर्ज करने हेतु निर्देश दिये गये हैं।किसी भी महामारी की सूचना मैदानी स्तर पर मितानिनों एवं फिल्ड वर्करों द्वारा अपने क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थाओं सहित जिला मुख्यालय को सूचना दी जाएगी। आम नागरिकों से महामारी नियंत्रण से बचाव हेतु साफ पानी पीने, पानी उबालकर पीने, साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करने एवं घर के आसपास साफ सफाई रखने तथा किसी को उल्टी-दस्त होने पर मितानिन से संपर्क करने एवं पानी सप्लाई की पाईप लाईन लिकेज होने से नगर निगम या ग्राम पंचायत व पीएचई विभाग से संपर्क करने तथा नल एवं पानी टंकी एवं हैंडपंप का क्लोरिनेशन कराना सुनिश्चित करने की अपील की गई है। जिससे कि मौसमी बीमारी की रोकथाम की जा सके।साथ ही नागरिकों से ग्रीष्म ऋतु के समय आवश्यक हो तभी घर से बाहर जाने एवं सिर में तौलिया अथवा कपड़ा बांधने, पर्याप्त पानी अथवा पेयपदार्थ का सेवन करने की अपील की गई है। इन महीनों में जल जनित रोग जैसे दस्त रोग, उल्टी दस्त ,हैजा टायफाईड बुखार तथा पीलिया जैसे रोगों की होने की संभावना अधिक होती है। अगर किसी को दस्त या उल्टियॉं लग जाएं तो तुरन्त उसे ओ.आर.एस.घोल , चीनी-नमक की शिकंजी, दाल का पानी तथा पानी जैसे तरल पदार्थ पिलाना शुरु कर देना चाहिए एवं उल्टी-दस्त बहुत अधिक हो तो रोगी को तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाना चाहिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा संसदीय क्षेत्र क्र. 07 दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन न्यायालय कलेक्टर, दुर्ग (कक्ष क्रमांक 4) में 12 अप्रैल 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन के प्रतिदिन की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रेषित किये जाने तथा 22 अप्रैल 2024 तक नाम वापसी, प्रतीक आबंटन एवं प्रारूप 7 क में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों के मतपत्र मुद्रण की जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। आदेशानुसार सभी अधिकारी/कर्मचारी नोडल अधिकारी नाम निर्देशन श्रीमती योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग, नाम निर्दिष्ट एआरओ तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सौंपे गये कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री नरसिंह साहू राजस्व निरीक्षक, श्री मूलचंद सोनबोईर राजस्व निरीक्षक, श्री सूर्यकांत निषाद पटवारी ग्राम पाउवारा एवं श्री जयंत ठाकुर पटवारी बठेना को नाम निर्देशन पत्रों में अभ्यर्थी/प्रस्तावक का मतदाता सूची से मिलानकर फ्लैग लगाने एवं फोटोकॉपी व चिन्हाकिंत कर नाम निर्देशन पत्र में संलग्न करने तथा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों को करने का दायित्व दिया गया है। श्रीमती रीना सोनी राजस्व निरीक्षक जुनवानी, श्री नितिन कुमार देवांगन सहायक ग्रेड 3 वन विभाग दुर्ग को निक्षेप राशि के लिये सी.जी.एस.टी. रसीद काटने, पंजी संधारण करने, प्राप्त निक्षेप राशि को जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिये गए कार्यों का निर्वहन करने का दायित्व सौंपा गया है।श्री नरसिंह पटेल सहायक ग्रेड 2 जिला कार्यालय दुर्ग, श्री आलोक नारंग साहयक गेड 2 एवं श्री रामगोपाल साहू सहायक ग्रेड 3 कार्यालय अ.वि.अ. दुर्ग को प्राप्त नाम निर्देशन पत्र का पंजी संधारण करने, प्रारंभिक जांच कर चेकलिस्ट से मिलान करने, जानकारी तैयार कर प्रेषित करने एवं अभ्यार्थियांे को समस्त प्रपत्र प्रतिदिन उपलब्ध कराने व निरर्हित सूची से मिलान करने का कार्य, फार्म ए व फार्म बी प्राप्त कर मिलान करने, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को पहचान पत्र जारी करने, अभ्यार्थियों को पावती तैयार कर चेकलिस्ट देना, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता के नमूना हस्ताक्षर, फोटो प्राप्त करना, सूचना जारी करना, समय-समय पर अवगत कराने एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।इसी प्रकार श्री हरवंश मिरी संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर वैशालीनगर भिलाई, डॉ. अंबरीश त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक शासकीय महा. मचांदूर एवं श्री भूपेंद्र गौतम डाटा एंट्री ऑपरेटर नगर पालिका निगम भिलाई को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी एवं द्वितीय जांच करने, चेक लिस्ट का मिलान करने एवं रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर पूर्व नाम निर्देशन पत्र व चेकलिस्ट की प्रतिदिन जांच करवाने, प्रत्येक दिन प्राप्त निर्देशन पत्रों का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिन्दी देवनागरी अनुरूप क्रमबद्ध करने एवं संविक्षा उपरांत अंतिम निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों (प्रारूप 7-ए) का वर्णक्रम अनुसार सूची तैयार करने, निरक्षर प्रस्तावक की स्थिति में अंगूठे का निशान प्रमाणित कराने, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों को करने का दायित्व दिया गया।श्री संदीप हलधर प्रोग्रामर खाद्य शाखा दुर्ग, श्री नितेश कुमार गुप्ता डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय प्र.मं.ग्रा.स.यो. दुर्ग, श्री राज सच्चर डाटा एंट्री ऑपरेटर नगर पालिक निगम भिलाई को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों की स्कैनिंग करने, ऑनलाईन अपलोड करने, रिपोर्ट तैयार करने, जानकारी भेजने, सूचना पटल पर चस्पा करने एवं समस्त कम्प्यूटर संबंधी कार्य संपादित करने, सर्विस वोटर्स के लिये ईटीपीबी में अपलोड कर मिलान कर जारी करने, प्रतिदिन भेजे जाने वाले प्रपत्रों को तैयार करने का दायित्व सौंपा गया। श्री चंद्रिका प्रसाद सोनकर, भृत्य कार्यालय जनपद पंचायत दुर्ग, श्री मेघनाथ साहू भृत्य जिला कार्यालय दुर्ग एवं श्री राजेश यादव भृत्य सूचना का अधिकारी शाखा दुर्ग को फोटोकॉपी करने, नोटिस बोर्ड में चस्पा करने, डाक भेजने एवं अन्य कार्य करने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों को करने का दायित्व दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : विगत 26 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई एवं आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश के बीच एमओयू किया गया। इस एमओयू को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. एम. के. वर्मा एवं आईआईटी मंडी के निदेशक डॉक्टर लक्ष्मीधर बेहरा द्वारा सम्पदित किया गया जिसके तहत अनुसंधान एवं अकादमिक गतिविधियों के विकास पर दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। इस एम ओ यू के तहत फैकल्टी एवं स्टाफ, दोनों संस्थानों में आवागमन कर शैक्षणिक एवं कंसल्टेंसी कार्यों का क्रियान्वयन कर सकेंगे। इसके तहत संयुक्त रूप से संस्थान के नियम अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट, पी. एच.डी. के छात्रों का सुपरविजन किया जाएगा।विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के बी. टेक. ऑनर्स के छात्र अपनी 6 माह की इंटर्नशिप स्टाइपेंड के साथ आईआईटी मण्डी में विषय विशेषज्ञों के मार्ग दर्शन में वहीं रहकर पूर्ण कर सकेंगे।संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट सेमिनार वर्कशॉप कॉन्फ्रेंस आदि आयोजित किया जा सकेंगे। इस प्रकार से विश्वविद्यालय के छात्रों को विश्व स्तर के प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक सुविधा मिल पाएगी साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के संसाधनों की उपयोगिता के अवसर मिलेगा। उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण एवं उन्नयन की सुविधा भी छात्रों को प्राप्त होगी जिसे आधुनिक जगत की आवश्यकता अनुसार इंडस्ट्री रेडी मानव संसाधन तैयार हो सके। विदित हो कि आई आई टी मंडी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डिजाइन और निर्माण केंद्र (C4DFED Lab) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डिजाइन और निर्माण पर बहु-विषयक अनुसंधान के लिए एक अद्वितीय विश्व स्तरीय सुविधा है। इस लैब में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फेब्रिकेशन, एडवांस्ड लिथोग्राफी एंड मैटेरियल्स फॉर सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज , फोटोनिक एंड फोटोवोल्टिक डिवाइस , टेस्टिंग एंड पैकेजिंग ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स ( MEMS, NEMS, BIO-MEMS, SENSORS), इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डिज़ाइन एंड सिमुलेशन स्थापित है । इस केंद्र में class 100, class 1000 और class 10000 स्तर की फेब्रिकेशन प्रयोगशालाएँ हैं जहाँ उच्च-स्तरीय परिष्कृत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण डिज़ाइन, निर्माण और लक्षण वर्णन उपकरण स्थापित हैं। यह एमओयू 5 वर्षों के लिये होगा । - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- ओला वृष्टि के कारण हुये फसल नुकसान का किसानों को मिलेगा मुआवजा
- ग्राम पंचायतों में पीएम सूरज के माध्यम से लगाया जाये सोलर
- जर्जर स्कूल भवन का किया जाये मरम्मत
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने धमधा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढ़ी, तुमाकला, घसरा व मुर्रा का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत तुमाकला एवं मुर्रा में शासकीय प्राथमिक शाला को मतदान केन्द्र के लिए चिन्हांकित किया गया है, जिसका आज कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के जर्जर भवन को मरम्मत कराने के निर्देश दिये। इस दौरान मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रांे को सर्व सुविधा युक्त बनाने को कहा। उन्होनें मतदान केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतदान के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।कलेक्टर ने ग्राम लिटिया में बाड़ी का निरीक्षण किया। बेमौसम बारिश व ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस तारतम्य में कलेक्टर ने ग्राम लिटिया में बाड़ी का निरीक्षण किया। खिलोराकला के सरपंच ने कलेक्टर को बताया कि इस बार तरबूज, पपीता बाड़ी में लगाया था, बारिश और ओला वृष्टि के कारण तरबूज, पपीता सब खराब हो गये। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को फसल मेें हुये नुकसान रकबा के हिसाब से मुआवजा राशि दिये जाने की कार्यवाही करने को कहा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रूहा में चना की फसल खराब हो जाने के कारण कृषकों को मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने आरबीसी-6-4 के अंतर्गत फसल क्षति हेतु किसानों को मुआवजा दिया जाये।कलेक्टर ने ग्राम तुमाकला में प्राथमिक शाला में शिक्षक की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया। गोढ़ी में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। जो मतदान के लिए निर्धारित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा मछली पालन, मुर्गीपालन कार्य की जानकारी ली। इसके अलावा घरेलू उपयोग हेतु सामग्री तैयार किया जाता है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओं को पंचायत के अंतर्गत स्वसहायता समूह के माध्यम से जो भी सामग्री तैयार की जाती है, उनकी मार्केटिंग एवं ब्रांडिग कराकर विक्रय कराने के निर्देश दिये। पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूर्रा जल मिशन योजना के अंतर्गत प्रगतिरथ कार्यों को देखा। कलेक्टर ने पंचायत भवनों मंे ंसोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने वाटर रिचार्ज सिस्टम को देखा और उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।ग्राम पंचायत मुर्रा, जनपद पंचायत धमधा का भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय की रेट्रोफिटिंग, सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग, शाला परिसर में स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। ग्राम के सभी वार्डों में जहाँ नाली की सुविधा नहीं है, वहाँ सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान श्री अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जानकारी दी गई कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्रा एवं आश्रित ग्राम में कुल 02 सेग्रीगेशन वर्कशेड निर्माण किये गये है, 07 सामुदायिक सोकपिट, 10 व्यक्तिगत सोकपिट, 01 रिचार्जपिट, 03 त्रि-स्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई, 02 सामुदायिक शौचालय, 320 व्यक्तिगत शौचालय, 09 सामुदायिक वर्मी नॉडेप, 10 व्यक्तिगत नॉडेप स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग का अभिशरण भी किया गया है। उक्त समस्त कार्यों में कुल 76.17 लाख रूपये के कार्यों की स्वीकृति कर राशि जारी की गई है। ग्राम पंचायत मुर्रा में ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के लिये राशि रू. 9.00 लाख से वाटरएड के द्वारा डिवाट्स सिस्टम तैयार किया गया है।जिसमें घरों से निकलने वाले पानी को नाली के माध्यम से इस डिवाट्स सिस्टम में जोड़ा जा रहा है। जिससे पानी का ट्रिटमेंट कर पानी का 3 प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। जिसमें पहला पानी को बागवानी के लिये पुनः उपयोग, दूसरा लिचपिट के माध्यम से भूजल स्तर संवर्धन किया जावेगा एवं तीसरा कृषि कार्य में उपयोग किया जा सकता है। डिवाट्स सिस्टम में फिल्टर होने के पश्चात् पानी का सी.ओ.डी. एवं बी.ओ.डी. निर्धारित मानक अनुसार प्राप्त होगा। भ्रमण के दौरान धमधा विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी श्री सोनल डेविड , डिप्टी कलेक्टर श्री महेश राजपूत, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्री गिशीर माथुरे, नागेश कुमार, सरपंच, वर्षा वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रा.यां.से., शुशील कुमार साहू, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी, सौरभ कुमार, जिला समन्वयक, हेमा देवांगन, सुरेश कापसे, संकुल समन्वयक वाटरएड रिपुसूदन उमरे, विकासखंड समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जनपद पंचायत धमधा, हुकुमचंद बंजारे, सचिव, ग्राम पंचायत मूर्रा उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- कृषकों से रू-ब-रू चर्चा कर फसल क्षति की ली जानकारी
- कलेक्टर सुश्री चौधरी ने मुआवजा/क्षतिपूर्ति देने की कार्यवाही शीघ्र तैयार करने अधिकारियों को दिये निर्देश
- बीमा कंपनी टोल फ्री नंबर 1800-266-0700 एवं 14447 तथा व्हाट्सप नंबर 7304524888 पर कृषक दे सकते हैं जानकारी
- 72 घंटे के भीतर देनी होगी फसल क्षति की जानकारीदुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विगत दो दिवस जिले में हुई बारिश से हुए फसल नुकसान की जायजा लेने आज किसानों के खेतों तक पहुंची। इस दौरान कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी भी साथ मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज विकासखण्ड धमधा से बारिश प्रभावित गांव तुमाकला एवं खिलोराकला का भ्रमण कर कृषकों से रू-ब-रू चर्चा कर फसल क्षति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कृषि एवं राजस्व विभाग के मैदानी अधिकारियों को प्रभावित गांवों में फसल क्षति का आंकलन शीघ्र पूर्ण कर कृषक सूची तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रकरण तैयार कर मुआवजा/क्षतिपूर्ति की देने कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया।ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी वर्ष 2023-24 हेतु गेंहू सिंचित, गेंहू असिंचित, चना एवं राई फसले अधिसूचित है। उक्त में 42253 हेक्टेयर क्षेत्र के 29408 कृषकों का फसल बीमा आवरण किया गया है। जिले में स्थानीय आपदा अंतर्गत असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि के कारण रबी फसलों यथा चना एवं गेंहू फसल को क्षति हुई है। जिसमें विकासखण्ड धमधा के 127 ग्रामों में 9769.17 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र में से चना फसल रकबा 4691.55 हेक्टेयर में लगभग 56 प्रतिशत एवं गेंहू फसल रकबा 5077.62 हेक्टेयर में लगभग 40 प्रतिशत क्षति हुई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने होली (जिस दिन रंग खेला जाय) पर मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च 2024 होली के अवसर पर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकाने एवं लायसंस अर्थात् सी. एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ कम्पोजिट) एफ. एल. 3 (होटल बार), एफ.एल.-3 (क), एफ.एल.-3 (ग), एफ.एल. 4 (असैनिक विनोद गृह), एफ.एल.-4क (व्यवसायिक क्लब), एफ.एल. 7/8 (सैनिक कैंटीन) एवं भण्डारण भाण्डागार भिलाई पूर्णतः बंद रहेंगे। आदेश का कड़ाई से पालन कराने कहा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई में बुधवार को स्वयं पाठ्यक्रमों (स्वयं कोर्सेस) के लिए “कंटेंट क्रिएशन फॉर स्वयं कोर्सेस” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ! कार्यशाला की शुरुआत सभी प्रतिभागियों के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह हुआ। इस कार्यशाला में प्राध्यापकों एवं विषय विशेषज्ञों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। कार्यशाला का उद्देश्य स्वयं पाठ्यक्रमों के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री तैयार करने में शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाना है, जिससे सम्बंधित विषय के क्षेत्र में सम्मानित वक्ताओं द्वारा आयोजित व्यावहारिक सत्र शामिल थे।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली में सह प्राध्यापक डॉ. शिखा राय ने कोर्स मटेरियल डिज़ाइन एवं वीडियो लेक्चर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की! डॉ शिखा ने पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में सभी आवश्यक पहलुओं को उदाहरण के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में श्री राणा प्रताप जी, अग्रणी शैक्षिक समाधान प्रदाता, सौर्या एडुनेक्स्ट ने भी प्रभावी सामग्री विकास के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण और उपकरणों पर ध्यान केंद्रित करने वाले विषयों के साथ प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब कार्यशाला में दिया।प्रतिभागियों को चर्चा में शामिल होने, विचारों का आदान-प्रदान करने और ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्मों के लिए आकर्षक और प्रभावशाली शिक्षण सामग्री डिजाइन करने के लिए नवीन रणनीतियों के बारे में सीखने का अवसर मिला।इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. संजय अग्रवाल, यू टी डी के निदेशक डॉ पी के घोष, स्वयं कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ हरीश घृतलहरे, स्वयं कोर्स के सभी कोऑर्डिनेटर्स एवं को- कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। इस ऑनलाइन कोर्स के लिए सामग्री निर्माण में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजकों की सराहना की गई ।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग एवं संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग के संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब विक्रय तथा निर्माण की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम घोरारी थाना रानीतराई जिला दुर्ग में आरोपी सरस्वती मारकण्डे व अकाश मारकण्डे के कब्ज से कुल 189.5 बल्क लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब एवम 1100 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया जाकर उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 34(1) प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।एक अन्य प्रकरण में प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम नवागांव में अवैध शराब विक्रय पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी हरिराम नवरंगे आत्मज नारायण सिंह के कब्जे से 6.6 बल्क लीटर विदेशी व्हिस्की मदिरा श्रीमति निर्मला ठाकुर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जप्त किया जाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण विवेचना में लिया गया। जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण एवं परिवहन के नियंत्रण हेतु आम नागरिकों की सहभागिता के लिए टेलीफोन शिकायत नम्बर उपलब्ध करायी गई है, जिसके अन्तर्गत आबकारी विभाग दुर्ग के कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर 24 ग 7 घण्टे सम्पर्क किया जा सकता है तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वाले आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी संजय नामदेव, सी.पी. सिंह, निर्मला ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक हरिश पटेल, भुवनेश्वर सिंह सेंगर, अनामिका टोप्पो, मुख्य आरक्षक दयाराम गोटे, प्रहलाद सिंह राजपूति एवं आरक्षक अशोक कुमार वर्मा, संदीप तिर्की का योगदान रहा। द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरापारा दक्षिण वार्ड -10, तहसील भिलाई-03 जिला दुर्ग निवासी श्री दयावंती देवी की विगत 04 मई 2022 को ’’टक्कर मारो और भाग जाओ’’ वाहन दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार कुन्दरापारा वार्ड नं 54 पोटियाकला तहसील व जिला दुर्ग निवासी अजय बघेल की विगत 19 फरवरी 2023 को ’’टक्कर मारो और भाग जाओ’’ वाहन दुर्घटना होने से उपचार के दौरान 20 फरवरी 2023 को मृत्यु हो गई थी।उक्त दोनो घटनाओं में मृतकों के परिजन को प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा स्व. दयावंती देवी के वैधानिक प्रतिनिधि श्री करमजीत सिंग सोनी (पुत्र) को 25 हजार रूपये एवं स्व. अजय बघेल के वैधानिक प्रतिनिधि श्रीमती राधिका बघेल (पत्नि) को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- 13 हजार से अधिक परिसम्पत्तियों से हटायी गई वॉल राईटिंग, बैनर एवं पोस्टर- आचार संहिता प्रभावशील होते ही सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही हुई शुरूदुर्ग : लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही जिले में नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही चल रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं जनपद क्षेत्रों में प्रशासनिक अमला द्वारा मुस्तैदी के साथ सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही की जा रही है। सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री हटायी जा रही है।आचार संहिता लगने से प्रथम 24 घंटे में 5 हजार 874 होर्डिंग्स, बैनर, वॉल राईटिंग एवं अन्य प्रचार सामग्री हटायी गई। उक्त तिथि को 2623 सार्वजनिक सम्पत्ति और 2351 निजी सम्पत्तियों को बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स एवं अन्य प्रचार सामग्रियों सेे मुक्त किया गया। इसी प्रकार 18 मार्च 2024 को 4451 सार्वजनिक सम्पत्ति और 3598 निजी सम्पत्ति में कार्यवाही कर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स एवं अन्य प्रचार सामग्री हटायी गई। सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही जिले के विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा तथा साजा व बेमेतरा के आंशिक क्षेत्र में युद्धस्तर पर की जा रही है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-विकसित भारत की तरह विकसित छत्तीसगढ़ एवं विकसित जिला बनाना हैः मुख्यमंत्री श्री साय
-विगत 3 माह में सरकार द्वारा किए गए कार्यों गतिविधियों पर की चर्चा
दुर्ग : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभागवार अधिकारियों से संबंधित विभागों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वर्तमान में चल रही योजनाओं से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठकनिर्वाचन कार्यों की प्रारंभिक तैयारियां शुरू करने के दिये निर्देशदुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी नें आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व के अनुसार प्रारंभिक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता के सुव्यवस्थित प्रबंधन, निर्वाचन व्यय अनुविक्षण, ईवीएम तथा शिकायत सेल, यातायात व्यवस्था, डाकमत पत्र होम वोटिंग, रूटचार्ट वाहन व्यवस्था, विडियोग्राफी सीसीटीवी कैमरा, एमसीएमसी समिति गठन, कर्मचारी कल्याण, ब्रेनलिपि मुद्रण, निर्वाचन प्रशिक्षण, समाग्री वितरण एवं वापसी केन्द्रों मे व्यवस्था और प्रेक्षकगणो के लिये जानकारियां तैयार करने के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर ने सर्व कार्यालय/ विभाग प्रमुख अधिकारियों को अवगत कराया है कि निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावशिल हो जायेगी। आचार संहिता प्रभावशिल होते ही सभी शासकीय, निगम मंडल, आयोग, राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम की अधिकारिक वेबसाइट्स से सभी जनप्रतिनिधियों के संदर्भ एवं तस्वीर तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही किया जाये। आचार संहिता लगते ही 24 एवं 48 घंटे के भीतर की जाने वाली कार्यवाही हेतु अभी से चिन्हांकित कर लिया जाये।निर्वाचन के दौरान फोर्स को ठहराने की व्यवस्था की कार्य योजना तैयार कर ली जाये। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम संबंधित बीएलओ की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में आवश्यक जानकारियां अभी से उल्लेखित कराना सुनिश्चि करें। उन्होंने कहा कि मतदान दल अथवा चुनाव कार्य में शासकीय सेवारत अधिकारी एवं कर्मचारी की ही डयूटी लगायी जायेगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को सक्रिय होकर चुनाव कार्य सम्पन्न करना हैं। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादुर्ग : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग नोडल के अंतर्गत दुर्ग जिले में स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं हेतु व्यवसाय-स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेट्रियल असिस्टेंट (हिन्दी/अंग्रेजी ) एवं सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस के लिए मेहमान प्रवक्ताओं के पात्र अभ्यर्थियों की गति कौशल परीक्षा लिया जाना है। उक्त कौशल परीक्षा आयोजन 14 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाईट कनतहण्हवअण्पद और हवअजपजपकनतहण्वतह के वेबसाईट पर देखी जा सकती है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 3 लक्ष्मी पारा नंदनी जामुल भिलाई-3 जिला दुर्ग निवासी श्री कौशल निषाद की विगत 30 मई 2021 को सांप काटने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम खोरपा भाठापारा तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री आदित्य वर्मा की विगत 05 नवम्बर 2023 को खदान गड्डे के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. कौशल निषाद की पत्नि श्रीमती झमिता निषाद को एवं स्व. आदित्य वर्मा के पिता श्री अंगद वर्मा को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम चंदखुरी के निवासी श्री धनीराम चंद्राकर/श्री तोरन लाल चन्द्राकर ने स्वयं की भूमि पर 0.664 हेक्टेयर का तालाब निर्माण कराया गया है, जिसमें लगभग 0.25-5.00 मैट्रिक टन मछली का उत्पादन किया जाता है। हितग्राही के द्वारा बायोफ्लॉक का निर्माण कर मछली का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही साथ कृषि एवं उद्यानिकी का कार्य भी किया जाता है। वर्तमान में हितग्राही के द्वारा विभिन्न योजना का लाभ लेते हुए पौण्ड लाइनर का भी निर्माण किया जा रहा है। हितग्राही को लाभान्वित आय तालाब निर्माण कर मत्स्य उत्पादन से प्रतिवर्ष 05-07 लाख तक की आमदनी हो रही है। हितग्राही ने बताया कि विभाग की योजनाओं का लाभ लेते हुए बेहतरीन आय का साधन है। साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी इस योजना का लाभ लेना चाहिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेश्राम के मार्गदर्शन में जिले में एक जुलाई 2023 से सिकल सेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया है। 0 से 40 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का सिकल सेल स्क्रीनिंग की जानी है। जिसके तहत दुर्ग जिले को एक जुलाई 2023 से मार्च 2024 तक 3,90,237 का लक्ष्य दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी एचडब्ल्यूसी, एसएससी, एसएसके एवं शिविर के माध्यम से सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जा रहा है।04 मार्च 2024 तक 3,54,430 (91 प्रतिशत) लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें 403 रोगी, 2251 वाहक पाए गये है। रोगियों का उपचार प्रारंभ कर दिया है। लक्ष्य के अनुरूप सिकल सेल स्क्रीनिंग का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, लगभग 35,807 शेष का स्क्रीनिंग 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा विशेष सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के क्रियान्वयन की सतत् समीक्षा की जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य पूर्ति की ओर अग्रसर है।
दुर्ग : भारतीय वायु सेना भारतीय गोरखा (नेपाल की एक जाति) पुरूष उम्मीद्वारों को 28 मार्च से 05 अप्रैल 2024 तक लाल परेड ग्राउंड, भोपाल, मध्यप्रदेश में भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए समूह ’वाई’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए रैली का आयोजन किया गया है।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक श्री आर. के. कुर्रे के अनुसार वैवाहिक स्थिति एवं जन्मतिथिः- चिकित्सा सहायक (10$2 उम्मीद्वारों के लिए) उम्मीद्वार अविवाहित होना चाहिए और उसका जन्म 24 जून 2003 और 24 जून 2007 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो । चिकित्सा सहायक (फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी वाले उम्मीदवारों के लिए) अविवाहित उम्मीद्वार का जन्म 24 जून 2000 और 24 जून 2005 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। विवाहित उम्मीद्वार का जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2003 (दोनो तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।शैक्षणिक योग्यताः-द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोडों से भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10$2 / इंडरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा (50 प्रतिशत अंकों से) उत्तीर्ण होनी चाहिए, तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोडों से गैर-व्यावसायिक विषयों (भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान) और अंग्रेजी के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यकम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण तवा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। उम्मीद्वारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन, विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10$2 इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा नामांकन के समय के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी अनिवार्य आवश्यकता होगी ।ग्रुप एवं ट्रेडः- केवल मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए ग्रुप वाई (गैर तकनीकी) में एयरमेन।रैली का समय एवं दिनांकःरैली स्थल पर रिपोंटिंग का समय 28 मार्च 2024, 31 मार्च 2024 और 03 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजे और रिपोर्ट करने का अंतिम समय 10ः00 बजे।कवर किये गये राज्य/जिलेः28 मार्च 2024 (केवल 10$2 वाले उम्मीद्वारों के लिए) मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के आवेदक तथा 03 अप्रैल 2024 (केवल फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएससी अर्हताधारी छत्तीसगढ़ राज्य के आवेदक उक्त नियत स्थान समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु वेबपोर्टल ूूण्ंपतउमदेमसमबजपवदण्बकंबण्पद पर लॉग इन कर सकते है।