- Home
- Durg
-
दुर्ग 27 फरवरी 2020/ : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह हेतु पात्र जोड़ों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ के मूल निवासी तथा खाद्यान्न एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकता एवं अंत्योदय कार्डधारी परिवारों की अधिकतम 02 बेटियों का विवाह कराए जाने का प्रावधान है। इस हेतु विवाह योग्य लड़कियों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं लड़कों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होना अनिवार्य है। साथ ही लड़का एवं लड़की का अविवाहित होना आवश्यक है। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाकर निर्धारित प्रारूप में मूल निवासी, राशन कार्ड धारक, जन्म प्रमाण-पत्र/अंकसूची जिसमें जन्म तिथि का उल्लेख हो तथा अविवाहित होने संबंधी शपथपत्र आदि अभिलेखों के साथ आवेदन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त योजना के तहत शासन द्वारा नव विवाहित जोड़ों का शासकीय व्यय पर विवाह संपन्न कराया जाता है।
इसके अतिरिक्त शासन द्वारा प्रत्येक नव विवाहित जोड़े को विभिन्न प्रकार की उपहार सामग्रियाॅं जैसे - वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र एवं चांदी की बिछिया, जीवनोपयोगी बर्तन सामग्रियाॅ तथा फर्नीचर आदि प्रदान किए जाते है। उपरोक्त पात्रता धारी परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु निःशुल्क आवेदन कर सकते है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में माह मार्च 2020 के प्रथम अथवा द्वितीय सप्ताह में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों तथा बाल विकास परियोजना अधिकारियों से प्राप्त किए जा सकते है। विवाह आयोजन तिथि के 03 दिवस पूर्व तक ही निर्धारित प्रारूप में आवश्यक अभिलेखों सहित प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर विचार किया जा सकेगा। -
दुर्ग : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दुर्ग विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित निबंध, पोस्टर एवं क्विज स्पर्धा में बड़ी संख्या में हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आयोजन स्थल शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने जानकारी दी कि आज महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता विषय पर केन्द्रित निबंध, पोस्टर एवं क्विज स्पर्धा का पृथक-पृथक आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित निबंध स्पर्धा में एक सैकड़े से अधिक विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने विज्ञान में महिलाओं की सहभागिता पर विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं की सहभागिता से विज्ञान में हुये उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया। एक घंटे की अवधि में विद्यार्थियों द्वारा लिखे गये विचार अत्यंत प्रषंसनीय रहें। निबंध प्रतियोगिता का निर्णय दुर्ग विष्वविद्यालय द्वारा अपने स्तर पर किया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता के दौरान हेमचंद यादव विष्वविद्यालय की ओर से सहायक कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, डाॅ. राजमणी पटेल, डाॅ.आर.पी. अग्रवाल, डाॅ. ए.आर.चैरे. डाॅ.एल.पी. वर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह तथा आयोजन समिति के डाॅ. सुचित्रा गुप्ता, डाॅ. तरलोचन कौर डाॅ. कृष्णा चटर्जी एवं डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव उपस्थित थे।
आज आयोजित द्वितीय स्पर्धा में वूमेन इन साइंस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस पोस्टर प्रतियोगिता में डेढ़ घंटे की अवधि में छात्र-छात्राओं को अपना पोस्टर स्वयं बनाकर पूर्ण करना था। विद्यार्थियों ने कल्पना चांवला से लेकर वर्तमान चंद्रयान अभियान तथा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान का बखूबी चित्रण किया। छात्राओं ने ग्रामीण अंचल में विज्ञान के जरिये किये जा सकने वाले कार्य जैसेः सौर उर्जा का उपयोग, पवन उर्जा, स्वच्छता अभियान में विज्ञान का अनुप्रयोग जैसे कार्यों में महिलाओं द्वारा किए जा सकने वाले सहयोग का अच्छा पोस्टर बनाया। पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक डाॅ. व्ही.एस.गीते से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी दक्षता का परिचय दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में डाॅ. गीते के साथ डाॅ. सतीष सेन, डाॅ. अलका मिश्रा आदि उपस्थित थे।
तृतीय सत्र में आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन क्विज स्पर्धा में महाविद्यालयों की संख्या अधिक होने के कारण प्रारंभिक चरण में स्क्रीनिंग राउण्ड लिखित प्रष्नों के माध्यम से श्रेष्ठ 4 टीमों को चयनित कर उनकी मौखिक क्विज स्पर्धा आयोजित की गयी। 5 विभिन्न राउण्ड में वूमेन इन साइंस विषय पर पूछे गये प्रष्नों में एक राउण्ड विजुवल राउण्ड था। किसी टीम द्वारा प्रष्नों का जवाब न देने पर वह प्रष्न दर्षकों हेतु पास कर दिया गया। दर्षकों ने क्विज स्पर्धा में भरपूर आनंद लिया। उच्च स्तरीय प्रष्न पूछे जाने के कारण प्रतिभागी टीम के सदस्यों को उत्तर देने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। क्विज स्पर्धा की संयोजक डाॅ. सुनीता मैथ्यू के अनुसार प्रतिभागी विद्यार्थियों की तैयारी सराहनीय थी। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रभारी प्राध्यापक एवं साईंस कालेज, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, दुर्ग विष्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव डाॅ. भूपेन्द्र कुलदीप तथा डाॅ. अजय सिंह भी उपस्थित थे। क्विज स्पर्धा के संचालन में आयोजन समिति के सदस्य डाॅ. सुनीता मैथ्यू, डाॅ. संजू सिन्हा, डाॅ. अभिषेक मिश्रा, डाॅ. दिलीप साहू, आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में 27 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे शोध छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के लिए पृथक-पृथक पावर प्वाइंट के माध्यम से मौखिक प्रस्तुतिकरण होगा। इस स्पर्धा के निर्णय हेतु हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा एवं रजिस्ट्रार डाॅ. सीे.एल. देवांगन स्वयं उपस्थित रहेंगे। - दुर्ग : जिले में विगत दिनों असामयिक वर्षा एवं ओला वृष्टि की स्थिति निर्मित हुई है, दिनांक 25.02.2020 को औसत वर्षा 27.7 मि.मी. हुई साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओला वृष्टि की जानकारी भी प्राप्त हुई है जिससे रबी फसलों को नुकसान होने की प्रबल संभावना है। रबी वर्ष 2019-20 में जिले में 47453 हेक्ट. क्षेत्र में रबी फसलों का क्षेत्राच्छादन जिसमें अनाज 13433 हेक्ट., दलहन 25935 हेक्ट., तिलहन 2280 हेक्ट. एवं 5804 हे. में साग सब्जी एवं अन्य क्षेत्राच्छादित हुआ है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम रबी वर्ष 2019-20 हेतु गेंहू (सिंचित/असिंचित), चना एवं राई फसले अधिसूचित है जिस हेतु 28948 हेक्टेयर क्षेत्र के 13334 कृषकों का फसल बीमा आवरण किया गया है।
फसल बीमा प्रावधानः- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित कृषकांे को फसल बोनी से कटाई के मध्य विषम परिस्थितियों में अधिसूचित फसल क्षति होने पर क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है। कंडिका-13 (ख) मौसम प्रतिकूलताओं के कारण फसल की मध्यावधि (बुआई से कटाई के मध्य की समयावधि) में नुकसान होने की स्थिति में फसल की अवधि में प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, शुष्क अवधि, बाढ़, जलप्लावन, कीट व्याधि, भू-रखलन, प्राकृतिक अग्नि दुर्घटनाओं एवं आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, आंधी, समुद्री तूफान, भंवर एवं बवंडर के कारण प्रभावित फसल की अनुमानित उपज, थे्रसहोल्ड उपज 50ः तक से कम आना संभावित हो तो संभावित क्षतिपूर्ति का 25ः तक दावा का भुगतान मौसम के दौरान ही किया जा सकता है। यह क्षतिपूर्ति भुगतान की राशि अंतिम उपज आधारित क्षतिपूर्ति राशि के साथ समायोजित की जावेगी।
यदि उक्त स्थिति अधिसूचना की परिशिष्ट-4 (क्राॅप कैलेण्डर) में फसलवार उल्लेखित सामान्य फसल कटाई प्रारंभ होने के 15 दिनों के पूर्व होती है तो उपरोक्त शर्त लागू नहीं होगी। कंडिका 13 (ग) स्थानीय जोखिमों यथा-ओलावृष्टि, भूस्खलन, जलप्लावन, बादल फटना और प्राकृतिक आकाशीय बिजली से अधिसूचित फसल में नुकसान होने की स्थिति में व्यक्गित बीमित कृषक को क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है। यदि किसी प्रभावित इकाई में 25ः से ज्यादा हानि होती है तो संयुक्त समिति द्वारा सैम्पल जांच कर उस इकाई में सीधे टोल फ्री नम्बंर पर या लिखित रूप से अथवा स्थानीय राजस्व/कृषि अधिकारियों, संबंधित बैंक अथवा जिला कृषि पदाधिकारी/राजस्व पदाधिकारी को लिखित रूप से निर्धारित समय-सीमा 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के ब्यौरे, क्षति की मात्रा तथा क्षति के कारण सहित सूचित करेंगे। कृषक द्वारा सूचित किये गये संस्था/विभाग द्वारा 48 घंटे के भीतर फसल के ब्यौरे क्षति की मात्रा तथा क्षति के कारण सहित बीमा कंपनी को सूचित किया जाएगा। धान सिंचित एवं धान असिंचित फसलों पर जलप्लावन से होने वाली क्षति इस घटक में शामिल नहीं होंगे।
सूचना किन्हे दें:- कृषक को क्षति पूर्ति का लाभ लेने हेतु बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इश्योंरेंस कंपनी के टोल फ्री नम्बर 1800-116-515 पर सीधे सूचना दे सकते है अथवा स्थानीय कृषि/राजस्व अधिकारी, संबंधित बैंक या जिला कृषि/राजस्व अधिकारी को लिखित रूप से निर्धारित समय-सीमा में 72 घण्टे के भीतर बीमित फसल के ब्यौरा जैसे क्षति की मात्रा एवं क्षति के कारण सहित सूचित कर सकते है। - दुर्ग : परियोजना दुर्ग षहरी के अंतर्गत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त अनन्तिम सूची जारी कर दिया गया है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 07 मार्च तक आमंत्रित किया गया है।
- दुर्ग : सनराईस सहकारी साख समिति पता चिचलगोंदी, थाना-अर्जुन्दा, जिला - बालोद के संचालक ईषवंत देवांगन एवं कसारीडीह दुर्ग कलीराम पारकर द्वारा आमजनता को अपने संस्था की विभिन्न लोक लुभावनी योजना बताकर लोगों से रुपए जमा कराकर धोखाधड़ी, छल-फरेब, कर राषि गबन किए जाने के कारण संस्था के संचालकों की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी। जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित आनन्द ने निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत निवेषों द्वारा जमा की गई राषि को प्रतिसंदाय किए जाने हेतु उक्त आदेष जारी किए है।
- दुर्ग : गृहमंत्री एवं विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ताम्रध्वज साहू ने जनसंपर्क निधि के अंतर्गत हितग्राहियों के लिये विभिन्न वाद्य यंत्रों के क्रय हेतु 1.00 लाख रुपए की राषि स्वीकृत की है। वाद्य यंत्र व पोषाक हेतु जय माॅ निकुम्भा जस व फाग परिवार निकुम, आमीन माता महिला मण्डल गनियारी, जय माॅ लक्ष्मी एवं खेल रामायण दषहरा समिति भाठापारा कोड़िया, प्रज्ञा स्व सहायता समूह कोटनी के लिए क्रमषः 10-10 हजार रुपए , वाद्य यंत्र हेतु षिवचर्चा महिला मण्डली नेवई वार्ड 42, षांति निकेतन मानस मण्डली रिसाली वार्ड 60, देवी भजन मण्डली पुरैना, सतगुरू पंथी नृत्य दल उमरपोटी के लिए क्रमषः 5-5 हजार रुपए की राषि स्वीकृत किया है। इसी प्रकार पोषाक हेतु ग्राम रिसामा, अण्डा, चन्दखुरी एवं खोपली के लिए 5-5 हजार रुयए की राषि स्वीकृत किया है। उसी प्रकार टेबल कुर्सी के लिए मरोदा टेन्ट को 10 हजार और जंजगिरी के लिए 5 हजार रुपए की राषि स्वीकृत किया है।
- दुर्ग : छत्तीसगढ़ षासन सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों के निगम मण्डलों को विभागों में रखें गये सामग्रियों का निश्पादन करने के निर्देष जारी किए गए है साथ ही विभाग में आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी करने के उपाय बनाने भी कहा है। इस संबंध में की गई कार्यवाही तथा कार्ययोजना 31 मार्च 2020 तक पूर्ण करने निर्देषित किया है।
- गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदप्रताप, वैदिक ने भी कार्यक्रम में की शिरकत, श्री वैदिक ने कहा कि जैसे गांधी राष्ट्रपिता, वैसे ही चंदूलाल जी छत्तीसगढ़ पिता
दुर्ग : स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की 25 वीं पुण्यतिथि तथा 100 वीं जयंती के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित कार्यक्रम में श्री चंद्राकर का पुण्य स्मरण किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर ऋषि परंपरा के व्यक्ति थे। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में ही अब तक हम लोगों ने यह रास्ता तय किया है। वे 96 देशों में घूमे लेकिन अपना ठेठ छत्तीसगढ़ीपन नहीं छोड़ा। सुबह का दातुन नहीं छोड़ा। बटकर की सब्जी और जिमीकंद का आनंद लेना नहीं छोड़ा। उनकी उपलब्धियां विस्तृत थीं लेकिन उनकी शालीनता ऐसी थी कि कभी इनकी चर्चा नहीं करते थे। बीएसपी की रेल मिल, गंगरेल बांध जैसी कई उपलब्धियों में उनका योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सार्वजनिक उपलब्धियों से हम सब परिचित ही हैं उनसे जुड़ी हुई कई स्मृतियां हैं। वे आधुनिक कृषि की बात उस समय करते थे जब लोग इसके बारे में सुनने से भी चकित हो जाते थे। इस क्षेत्र में फल और सब्जी के उत्पादन में जो वृद्धि हुई है उसमें उनकी सोच का बड़ा योगदान है। अपने लोगों से वे हमेशा जुड़े रहे और छोटे बड़े सभी से पत्र व्यवहार करते रहे। आखरी दिनों में जब मैं उनसे मिलने पहुंचा तो वे बेरला के एक नाई को पत्र लिख रहे थे। जब नाम याद नहीं आया तो उन्होंने लिख दिया बेरला के प्रसिद्ध नाई को पत्र मिले। यह पत्र पहुंच भी गया क्योंकि चंद्राकर जी बेरला में अक्सर उसके पास बैठते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नया रायपुर में सभी चैक चैराहों में छत्तीसगढ़ के विभूतियों की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही पाठ्यक्रम में भी इनकी जीवनी सम्मिलित की जाएगी। इस मौके पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपनी स्मृतियां साझा की। उन्होंने कहा कि अंजोरा में आयोजित कृषि मेला अंचल में कृषि के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए संघर्ष करने के साथ ही प्रदेश की अनेक उपलब्धियों में उनकी कड़ी मेहनत थी। इस मौके पर विधायक श्री अरुण वोरा, पूर्व विधायक श्री प्रदीप चैबे, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
दिल्ली के दिनों की याद साझा की वैदिक जी ने- इस मौके पर आए वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदप्रताप वैदिक ने श्री चंद्राकर के साथ अपनी स्मृतियां साझा की। उन्होंने बताया कि जब श्री चंद्राकर हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक थे तब वे नवभारत टाइम्स के संपादक थे और जयप्रकाश भारती नंदन के संपादक थे। बहादुरशाह मार्ग में रोज मुलाकात होती थी और इन मुलाकातों में मैने जाना कि कितने सहज शालीन और सबको साथ में रखकर चलने का व्यक्तित्व श्री चंद्राकर का था। वे भारतीय लोकतंत्र की शान थे। उनका चरित्र उज्ज्वल था। वे साधुओं की तरह थे। मास्को जैसे शहरों में भी उन्होंने शराब नहीं पी, मांसाहार नहीं किया, ऐसे व्यक्ति दुर्लभ होते हैं। मुझे तो लगता है कि जैसे गांधी राष्ट्रपिता थे वैसे ही चंदूलाल जी छत्तीसगढ़ पिता। मुझे लगता है कि उनके सम्मान में बड़ी प्रतिमा नए रायपुर में स्थापित की जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें अधिक जानने प्रेरित हो सके। श्री वैदिक ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि जब वे चंदूलाल जी की अंतिम यात्रा में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे तो श्री बघेल ही उन्हें लेने पहुंचे थे। उनकी शालीनता और विनम्रता उन्हें बड़ा बनाती है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित राज्यों के रूप में उभरेगा। -
दुर्ग। आज शनिवार (1 फरवरी) दोपहर अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि महिन्द्रा ट्रेव्हल्स की मिनी बस खैरागढ़ से दुर्ग आ रही थी तभी वह अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमड़ा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-
दुर्ग पुलिस ने नकली नोट छापने व उससे सौदा करने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी अनुसार आरोपी अहमद नगर वार्ड 22, कैंप-2 निवासी सलमान अंसारी अपने घर में नकली नोट छापता था और उस नकली नोट को मार्केट में खपाता था. आरोपी ने नोट छापने का तरीका एक टीवी सीरियल देखकर अपनाया था.
इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक शख्स ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया आरोपी सलमान अंसारी उन लोगों को अपना शिकार बनाता था जो ओएलएक्स पर विज्ञापन देते थे. ऐसा ही एक विज्ञापन सेक्टर-2 निवासी इंजानियरिंग की छात्रा ने अपने मोबाइल को बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया था आरोपी ने छात्रा से संपर्क करके उसे नकली नोट थमाकर मोबाइल फोन खरीद लिया छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की. भिलाई नगर के थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया कि उसने हैदराबाद में टीवी चैनल में नकली नोट कैसे बनाते हैं देखा था. इसके बाद वो घर पर कलर प्रिंटर्स लाया, उसमें असली नोट को स्कैन कर 500 नोट की हुबहू प्रिंट निकालने लगा. इस रकम का उपयोग वो ओएलएक्स एप पर विज्ञापन से हुए सौदे में करता था. -
मोहन नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आज गुरुवार (19 दिसंबर) को एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया पीड़ित मालवीय नगर दुर्ग निवासी बताया जा रहा है खबरों के अनुसार बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक के लिए निकला हुआ था इसी दौरान बाइक सवार युवक आए और बुजुर्ग को पुलिस चेकिंग के नाम पर उससे सोने की चैन और कीमती अंगूठी उतरवा लिया और फरार हो गया पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है पुलिस अज्ञात आरोपियों के तलाश में जुटी है.
- ड्वेन ब्रावो पहुंचे पाहंदा, गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं से की बातचीतमहिलाओं ने ब्रावो को बताया किस प्रकार से गौठान के माध्यम से बढ़ रहीं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर
दुर्ग : वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो कल दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के पाहंदा पहुंचे। उन्होंने यहां के गौठान में स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं ने ब्रावो को बताया कि किस प्रकार गौठान के माध्यम से उनके लिए आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर खुले हैं। ब्रावो के साथ दुभाषिये भी आए थे, जिनके माध्यम से वे अपनी बात महिलाओं से कर रहे थे। ब्रावो ने महिलाओं से कहा कि उनकी यह सोच है कि दुनिया महिलाओं की तरक्की से आगे बढ़ेगी। दुनिया को आगे बढ़ाना है तो महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना होगा। उन्हें ऐसे अवसर उपलब्ध कराने होंगे जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हों। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए आजीविकामूलक गतिविधियों को अपनाना होगा।
श्री ब्रावो को महिलाओं ने बताया कि गौठान के माध्यम से हमें यह अवसर मिला है। यहां बड़ी संख्या में पशु आते हैं, जिनके गोबर से वे कंपोस्ट खाद का निर्माण कर रही हैं। ब्रावो ने कहा कि दुनिया भर में जैविक खेती के लिए लोग आगे बढ़ रहे हैं। आप लोग यहां इसे अपना रहे हैं यह बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसे संसाधनों के साथ काम कर रहे हैं जो आपके बीच से ही हैं। ब्रावो ने महिलाओं को बताया कि उनका यहां आने का मकसद ऐसी महिलाओं से मिलना था जो अपने पैरों पर खड़ा होने आर्थिक अवसरों की तलाश में घर से निकली हैं। आपसे मिलने मैं इतने दूर अपने वतन से आपके पास आया हूँ। आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई है। आप लोगों ने मेरा इतना अच्छा स्वागत किया, इससे मैं अभिभूत हूँ। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने ब्रावो को पाहंदा स्थित गौठान के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यह गौठान नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना अंतर्गत बनाया गया है जो प्रदेश सरकार की योजना है। इस योजना के माध्यम से गोवंश के संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है ताकि पशुधन के उचित दोहन के माध्यम से किसानों की आय भी बढ़ाई जा सके और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए अपनी आय बढ़ा सकें। इसके लिए गायों के लिए उपयुक्त चारे की उपलब्धता के साथ ही नालों का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है। साथ ही सब्जियों के उत्पादन के लिए बाड़ी आदि भी लगाई जा रही है। इस तरह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संपूर्ण रूप से गति देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। ब्रावो ने इस पहल की प्रशंसा की।
-
दुर्ग : कांग्रेस ने दुर्ग नगरीय निकाय के लिए अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जारी की गई सूची में कई वर्तमान पार्षदों के नाम ही नहीं हैं यानि वर्तमान पार्षदों के टिकट कट गए हैं, वहीं कई पार्षदों के रिश्तेदारों को पार्टी ने टिकट दिया है. कुछ वार्डो में अभी भी कांग्रेस को सही उम्मीदवार की खोज है इसलिए उन्होंने उन वार्डो के लिए कोई उम्मीदवार फाइनल नहीं किया है दुर्ग के 60 में से 58 प्रत्याशी घोषित किये गए हैं,
सूची
1.लिखन साहू
2.पुष्पा देवांगन
3.आनंद कपूर ताम्रकार
4.सोनिया सिन्हा
5.सत्यवती पटेल
6.राजेश यादव
7.मनदीप भाटिया
8.अब्दुल गनी
9.बिजेंद्र भारद्वाज
10.सुष्मिता साहू
11.शिव कुमार वैष्णव
12.रविन्द्र महाजन
13.संजय कोहले
14.शंकर सिंह ठाकुर
15.पायल नेताम
16.देवश्री साहू
17.तेजबहादुर बंछोर
18.निर्मला साहू
19.कांसीराम रात्रे
20. अभी नाम नहीं
21.ज्ञानेंद्र देवांगन
22.पालन कुमार गाडा
23.सुखवंत कौर रंधावा(रानी)
24.किशन आहूजा
25.राजकुमार नारायणी
26.सत्यवती वर्मा
27.मनीष कुमार बघेल
28.मासुब अली
29.रामकली यादव
30.भोला महोबिया
31.मदन जैन
32.धीरज बाकलीवाल
33.मेनका वर्मा
34.कन्या ढीमर
35.गंगा साहू
36.ऋषभ जैन
37.श्रद्धा सोनी
38.सरस्वती सिन्हा
39.शकुन ढीमर
40.नजहत परवीन
41.हमीद खोखर
42.मनी बाई गीते
43.दीपक साहू
44.लक्ष्मण चंदनिया
45.कमला शर्मा
46.शकुन पाल
47.उजली सेनापति
48.महेश्वरी ठाकुर
49.राकेश शर्मा
50.ज्ञानदास बंजारे
51.पोषण लाल साहू
52.एमन साहू
53.भोजराज यादव
54.अनूप कुमार चंदनिया
55.शकुंतला राजपूत
56.लक्ष्मी ढीमर
57.जमुना साहू
58.बृजलाल पटेल
59. अभी नाम नहीं
60.जयश्री जोशी
- दुर्ग : पाटन के कुर्मी भवन में रामकृष्ण केयर अस्पताल द्वारा आयोजित ह्रदय रोग शिविर में पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित लोगों से मुलाकात कर स्वयं का भी ब्लड प्रेशर का जाँच करवाया जो बिल्कुल स्थिर था,उन्होंने कहा कि सभी को समय समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण करवाना चाहिये। रामकृष्ण केयर अस्पताल की सीईओ डॉ तनुश्री,कडियोलॉजिस्ट डॉ जावेद अली,मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अब्बास नकवी,डॉ मनोज सोनी,विकास तिवारी भी साथ थे।