-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 05 कार्यों के लिए 15 लाख 59 हजार 801 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा की जाएगी।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिरेझर शास.हाई.स्कूल में मरम्मत कार्य के लिए 1 लाख 80 हजार रूपये, ग्राम पंचायत नगपुरा शास. मद से निर्मित भवन विष्णु टंडन के घर के पास मरम्मत कार्य के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पुरई सार्वजनिक निषाद भवन के पास चबुतरा एवं टाईल्स कार्य के लिए 4लाख रूपये, ग्राम पंचायत विनायकपुर बाजार चौक में गौठान के पास ओपन सार्वजनिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख 79 हजार 801 रूपये एवं ग्राम पंचायत कातरो सार्वजनिक मानस चबुतरा के पास सीमेंटीकरण कार्य के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 10 कार्यों के लिए 33 लाख 32 हजार 449 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त, नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 70 हुड़को भिलाई शहीद चौक शिव मंदिर के समीप पेयजल हेतु एक नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये, सेक्टर 06 भिलाई ए मार्केट गुडिया मण्डप के समीप डोमशेड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रूपये, वार्ड 70 हुडको भिलाई के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये एवं सेक्टर 06 श्री गुरू संघ सेक्टर 06 भिलाई के समीप शेड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार 739 रूपये स्वीकृत की गई है।इसी प्रकार वार्ड 69 हॉस्पिटल सेक्टर मेंटनेंस ऑफिस के समीप डोमशेड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपये, वार्ड 66 सेकटर 7 पूर्व भिलाई में पेयजन हेतु 01 नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये, वार्ड 40/41 छावनी राधा कृष्ण मंदिर के समीप भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, वार्ड 49 सुभाष नगर खुर्सीपार भिलाई चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के समीप पेयजल हेतु 1 नग बोर खनन कार्य के लिए 1 लाख रूपये, वार्ड 48 जोन 03 खुर्सीपार भिलाई स्थित एकता नगर नेताजी मार्केट में पेयजल हेतु 01 नग बोर खनन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य के लिए 1 लाख 32 हजार 958 रूपये एवं सेक्टर 1 सड़क 24 स्थित पेयजल हेतु 01 नग बोर खनन कार्य के लिए 99 हजार 902 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-जिले के 79 हजार 170 कृषकों को 17 करोड़ 53 लाख रूपए का हुआ भुगतान
दुर्ग : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यवतमाल महाराष्ट्र में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 16वीं किस्त की राशि का हस्तांतरण किया गया। उप संचालक कृषि श्री एल.एम. भगत से मिली जानकारी अनुसार जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसमें संयुक्त संचालक कृषि, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीकण, कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा के 80 कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा के 70 कृषक, विकासखण्ड स्तर में 134 कृषक तथा ग्राम स्तर पर 1001 कृषक उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा कृषकों को बैंक खाते को आधार सीडिंग कराने व इससे प्राप्त होने वाले लाभ एवं पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध केवायसी मॉडूयल के माध्यम से बैंक खाता सत्यापन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के 79 हजार 170 कृषकों को 17 करोड़ 53 लाख रूपए के 16वीं किस्त की राशि का भुगतान उनके खाते में सीधे आधार बेस्ड प्रणाली के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी होने के दिन को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाना गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिले के आवेदकों के लिए 17 मार्च 2024 को कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के उपसंचालक श्री आर.के. कुर्रे के अनुसार उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक आवेदकों का निःशुल्क ऑनलाइन मॉक टेस्ट 2 मार्च 2024 को स्थान- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई (महिला आई.टी.आई. के सामने नया भवन) में दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया जायेगा। मॉक टेस्ट देने हेतु इच्छुक आवेदक उक्त स्थान व समय पर उपस्थित हो सकते है। आवेदक को अग्निवीर वायुसेना के आवेदन उपरान्त प्राप्त एकनालेजमेंट एवं रोजगार कार्यालय का पंजीयन क्रमांक साथ लेकर आना होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इसका अवलोकन कर इसकी कार्य प्रणाली से अवगत हो रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रतिदिन लोग मशीन को देखकर दिलचस्पी के साथ इसकी जानकारी ले रहे हैं और साथ ही अपना नाम, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। संपूर्ण मशीन का सेट इस प्रकार जमाया गया है जिस प्रकार मतदान के दौरान ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाता है।मशीन के सेट में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीपी पेट मशीन लगा हुआ है। लोगों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी इन कर्मचारियों द्वारा दी जाती है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि लोग मशीनों की जानकारी हासिल कर बेझिझक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। कोई भी व्यक्ति कार्यालयीन समय में आकर मशीनों का अवलोकन कर प्रक्रिया समझ सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : प्रयास आवासीय विद्यालय (कन्या) मालवीय नगर चौक, हनुमान मंदिर के पास जीई रोड दुर्ग में 6वीं की कक्षा में प्रवेश हेतु वर्ष 2024-25 के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग के अनुसार अनुसुचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राएं जो ग्रामीण/नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत है तथा 5वीं में अध्धयनरत है, छत्तीसगढ़ राज्य में मान्य अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का हो, इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो, वही छात्र परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। उक्त परीक्षा हेतु 7 फरवरी 2024 तक आवेदन प्रस्तुत करने वाले समस्त पात्र विद्यार्थियों को अपने मूल अभिलेख (समस्त प्रमाण पत्रों) के साथ 10 मार्च 2024 को सुबह 10.30 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रद्दी पेपर कतरन विक्रय हेतु 07 मार्च 2024 तक पृथक पृथक मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। इस संबंध में आवश्यक शर्तें व जानकारी हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग में संपर्क किया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा- राजश्री इंजीनियरिंग में लगने वाले एयरटेल टॉवर को हटाने की मांग
-जनदर्शन में प्राप्त हुए 150 आवेदन
दुर्ग : जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगां से अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता और बड़े इत्मीनान से सुना। लोगों के आवेदन पर समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आज 150 आवेदन प्राप्त हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-आईआईटी, सोलर पॉवर प्लांट, ईएसआईसी हॉस्पिटल के बाद चौथी बड़ी सौगात
-पूरे देश में सैकड़ों रेल्वे स्टेशन और अंडर ब्रिजों का हुआ भूमि पूजन और लोकार्पण; दुर्ग, भिलाई नगर और भिलाई तीन स्टेशन और कुकदा अंडर ब्रिज भी शामिल
-प्रधानमंत्री मोदी ने 41,000 करोड़ के 2000 से अधिक रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर राष्ट्र को किया समर्पित
-अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी
-प्रधानमंत्री जी छतीसगढ़ राज्य में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों का शिलान्यास तथा 83 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास और राष्ट्र को किया समर्पित
दुर्ग : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दोपहर 12ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में आज प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए ’शहर के केंद्र’ के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-परिजनों से मुलाकात कर, ढाढ़स बंधाया
-शहीद का पार्थिव देह गृह ग्राम जिला बलिया रवाना
-अंतिम संस्कार गृह ग्राम असनवार में होगा
दुर्ग : प्रदेश के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज भिलाई पहुंचकर, शहीद जवान राम आशीष यादव के पार्थिव देह पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजली दी। उन्होने शहीद जवान के भिलाई स्थित निवास गृह में शहीद राम आशीष की धर्मपत्नि श्रीमती मंजू यादव और पुत्र उपेन्द्र, हर्ष और लाल यादव से मुलाकात कर इस दुखद घटना पर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। साथ ही शासन स्तर पर हर संभव सहयोग कर भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि विगत दिवस बीजापुर जिले में गस्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। उनका पार्थिव देह आज दोपहर 12.30 बजे चापर विमान से भिलाई लाया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के 22 कार्यो के लिए 93 लाख 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री भूपेश बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा की जाएगी।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक भवन निर्माण (गोंडवाना पारा में) ग्राम अमेरी के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, आहाता निर्माण सामुदायिक भवन यादव पारा में ग्राम अरमरीखुर्द के लिए 3 लाख रूपए, संविधान चौक निर्माण व सौंदर्यीकरण ग्राम असोगा के लिए 2 लाख 30 हजार रूपए, सार्वजनिक चौक सौंदर्यीकरण कार्य ग्राम उफरा के लिए 3 लाख रूपए, कलामंच निर्माण स्कूल में ग्राम उमरपोटी के लिए 3 लाख रूपए, शेड निर्माण शीतला मंदिर के पास ग्राम करगा के लिए 5 लाख रूपए, आहाता निर्माण सामुदायिक भवन आदिवासी पारा ग्राम खुडमुड़ी के लिए 5 लाख रूपए, सार्वजनिक चबूतरा निर्माण स्टील बाउंड्री सहित ग्राम खोला के लिए एक लाख 50 हजार रूपए,शेड निर्माण सार्वजनिक शहीद वीर नारायण चौक ग्राम खोला के लिए 3 लाख रूपए, सार्वजनिक युवा सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम गोंडपेण्ड्री के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, कक्ष निर्माण ग्राम घुघुवा (ज) के लिए 3 लाख रूपए स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पचरी निर्माण सामुदायिक भवन के पास तालाब ग्राम छाटा के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, कलामंच निर्माण वार्ड क्रं 17 ग्राम जमराव के लिए 3 लाख रूपए, सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम तर्रीघाट के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम देमार के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, सामुदायिक भवन देवांगन पारा में ग्राम सुरपा के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए,किचन शौचालय एवं शेड निर्माण सामुदायिक भवन आदिवासी पारा ग्राम बटरेल के लिए 3 लाख रूपए, कलामंच निर्माण बाजार चौक ग्राम बोरेंदा के लिए 3 लाख रूपए, सी.सी.रोड निर्माण मुख्य मार्ग से (चंदूलाल साहू के घर से तामेश्वर साहू के घर तक) ग्राम भनसुली (के) के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम महुदा के लिए 6 लाख 50 रूपए, सी.सी.रोड निर्माण मुख्य मार्ग से शत्रुहन सिंगौर के घर तक ग्राम मोतीपुर के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, सी.सी.रोड निर्माण ग्राम रवेली के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकार करेगी मदद - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी- 50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए सौर ऊर्जा का होगा उपयोग
- भिलाई चरौदा में प्रारंभ हुआ 50 मेगावट का सोलर प्लांट
दुर्ग : आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्रालय अंतर्गत 583 करोड़ रूपए के 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया, जिसमें 280 करोड़ रूपए की लागत से 50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा, हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। भिलाई चरौदा में भारतीय रेल का सबसे अधिक सोलर क्षमता वाला प्लांट है। इससे आसपास के लोगों को बिजली मिलेगी। भारत सरकार का लक्ष्य सोलर पावर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का भी है।उनका लक्ष्य हर घर को सूर्य घर बनाना है। हर परिवार को घर में बिजली बनाकर वहीं बिजली बेचकर कमाई का साधन बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना में एक करोड़ परिवारों के लिए घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए सरकार मदद देगी। इससे परिवारों को हर वर्ष हजारों रुपए की कमाई होगी। उन्होंने हमारे अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाने पर जोर दिया। सोलर पंप के लिए खेत के किनारे बंजर जमीन पर छोटे-छोटे सोलर प्लांट लगाने के लिए भी सरकारी मदद देगी।50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट भिलाई की उपलब्धियांनेट कार्बन जीरो की दिशा में अर्थात हरित ऊर्जा का प्रयोग करते हुए कार्बन उत्सर्जन कम करने हेतु प्रभावी भूमिका निभाएगा इससे सौर ऊर्जा के माध्यम से ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके चलते कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में 86 हजार 34 टन की कमी प्रति वर्ष न्यूनतम सौर ऊर्जा शुल्क 2 रुपए 91 पैसा 25 सालों के लिए 20 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत रेलवे की खाली जमीन का नवीनीकरणीय ऊर्जा के लिए बेहतर उपयोग होगा। यह प्लांट 50 मेगावाट का प्लांट है और यह करीब 194 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसका रेलवे के परिचालन में इस्तेमाल होता है। यह यहां से कुछ दूर पावर ग्रिड का 400 के.व्ही. का सबस्टेशन उपलब्ध है। इस प्लांट को चलाने के लिए आरएमसीएल एक रेलवे की कंपनी है। रेल एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा डिजाइन पर यह प्लांट बना हुआ है।राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाडेण्य ने कहा कि आज सोलर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लोकार्पण किया गया। आज हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम अपने इस दुर्ग नगर में रहते हैं। दुर्ग नगर और भिलाई स्टील प्लांट बहुत सी रेल की तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। हम सौभाग्यशाली अपने आप को मानते हैं कि हम ऐसे नगर में रहते हैं। मेरी बहुत सारी शुभकामनाएं है कि हम इसी प्रकार से अपने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आगे बढ़े और हमारे प्रधानमंत्री जी इसी प्रकार से देश की सेवा करते रहे इन्हीं शब्दों के साथ धन्यवाद जय भारत जय छत्तीसगढ़। डीआरएम श्री संजीव कुमार ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का रेल कैपिटल है। सोलर प्लांट से विकसित भारत और आज का भारत बदल रहा है। बदलते भारत की तस्वीर हम सब देखेंगे।देश के प्रधानमंत्री जी जिस मूल मंत्र को लेकर भारत को आगे बढ़ने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार से पिछले 10 वर्षों में लगातार भारत को आगे बढ़ाने की कोशिश के साथ नई सोच और नए विचार के साथ सबका साथ सबका विकास के इस मूल मंत्र के साथ उन्होंने देश को एक नई पहचान दी है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाडेण्य, कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आदेश पारित किया गया है कि ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशनकार्ड जारी नहीं है, उन्हें भी पात्रतानुसार राशनकार्ड जारी करने हेतु आदेशित किया गया है। खाद्य नियंत्रक के अनुसार खाद्य विभाग एवं श्रम विभाग समन्वय कर राशनकार्ड जारी करने हेतु प्रयासरत् है। अतएव ऐसे सभी पंजीकृत हितग्राही जिन्हें अन्त्योदय या प्राथमिकता राशनकार्ड अभी तक जारी नहीं हुआ है, वे अपने स्थानीय निकाय ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर ई-श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता के छायाप्रति के साथ शीघ्र आवेदन पत्र प्रस्तुत करें ताकि उन्हें राशनकार्ड जारी किया जा सके।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दुर्ग जिले में आनलाईन राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य एफ.पी.एस माडयूल एवं सिटीजन-एप के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक 3,67,893 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आनलाईन आवेदन किया है जो कि कुल राशनकार्डों का 77.52 प्रतिशत है। 1,06,687 कार्डधारियों द्वारा अब तक आवेदन नहीं किया गया है। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 25 फरवरी 2024 तक ही किये जानें का प्रावधान है। शेष राशनकार्डधारी निर्धारित समय के पूर्व नवीनीकरण आवेदन पूर्ण करा लें। खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दिपांकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशनकार्डों पर खाद्यान्न वितरण हेतु नया वर्जन सीजी पीडीएस-वी 3.3 लागू किया गया है।नवीनीकरण एवं माह के प्रथम सप्ताह में राशन वितरण दोनों कार्य पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित होने से विभागीय सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने के कारण से नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई थी अब चूंकि राशन वितरण का कार्य समाप्ति की ओर है। अतः नवीनीकरण का कार्य में विलंब होने की संभावना नही है। शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से नवीनीकरण के अलावा राशनकार्डधारी स्वयं सिटीजन एप के माध्यम से नवीनीकरण का कार्य कर सकते है। कलेक्टर द्वारा समय-समय पर नवीनीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।नगर निगम आयुक्त, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नवीनीकरण का कार्य की सतत रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये है। जिले में संचालित सभी शा.उ.मू. दुकान के संचालकों को नवीनीकरण करने हेतु डीलर एप दिया गया है। किसी राशनकार्डधारी को नवीनीकरण के कार्य में समस्या आ रही है तो वे खाद्य विभाग से उचित मूल्य दुकान संचालकों अथवा स्थानीय निकायों के माध्यम से संपर्क कर सकते है। यदि दुकानदार नवीनीकरण करने में लापरवाही करता है तो राशनकार्डधारी सीधे ही जिला खाद्य कार्यालय के अधिकारियों सहायक खाद्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षकों को अपनी समस्या बता सकते है। इस हेतु निम्नलिखित नम्बरों पर 9425555833, 9827193180 (भिलाई), 9907408108 (रिसाली), 6265276006(जामुल), 9479149431 (भिलाई), 9479059572(दुर्ग ), 9479039306 (कुम्हारी, चरोदा) संपर्क किया जा सकता है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा गुरूवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के लगभग 200 अधिकारियों, संकुल समन्वयकों, व्यायाम शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया। इस रैली में विभाग द्वारा न केवल मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया, अपितु हेलमेट पहनकर जन-जन को यह भी संदेश दिया गया कि “जान है तो मतदान है“ हमें वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।इस रैली के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया कि लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र जरूर जाए और वाहन से जाए तो हेलमेट अथवा सीट बेल्ट जरूर लगाएं। इस रैली में यातायात विभाग (पुलिस) का योगदान सराहनीय रहा। इस रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत-दुर्ग श्री अश्वनी देवांगन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के बाद डी.एस.पी. ट्रैफिक श्री सतीश सिंह ठाकुर द्वारा यातायात सुरक्षा शपथ एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल द्वारा मतदान करने हेतु सभी को शपथ दिलाया गया। यातायात निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला द्वारा रैली के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त की गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में किसानों एवं उद्यमियों के विशेष मांग पर मुर्गी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी के निर्देशन में विभिन्न जिलों से आए हुए 38 प्रतिभागियों, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.जी.के.दत्ता, निदेशक जैव प्रौद्योगिकी डॉ.एम.के.अवस्थी, डॉ.के.मुखर्जी, डॉ.केशब दास, डॉ.धीरेंद्र भोंसले, प्राध्यापको, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, उपकुलसचिव डॉ.एम.के. गेंदले, कुलपति जी के निज सहायक श्री संजीव जैन एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।इस प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों द्वारा मुर्गी पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे छत्तीसगढ़ में मुर्गी पालन की संभावनाएं, छत्तीसगढ़ की जलवायु के लिए उपयुक्त नस्ल, उनके आवास एवं सामान्य प्रबंधन, कुक्कुट आहार का प्रबंधन, मुर्गियों में रोग प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार, मुर्गियों में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियां उनका टीकाकरण, रोकथाम, कम लागत में मुर्गी घर का निर्माण, उनकी प्रजनन व्यवस्था, ब्रूडिंग, चूजा, ग्रोवर एवं लेयर पालन तथा प्रबंधन पर जानकारियां दी गई। छत्तीसगढ़ तथा भारत सरकार द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे नेशनल लाइव स्टॉक मिशन एवं नाबार्ड घोषित योजनाएं आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन की प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ राज्य में रुरल इंडस्ट्रियल पार्क के अंतर्गत मुर्गी पालन में संभावनाओं के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा सारगर्भित व्याख्यान दिया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23 एवं बी.व्ही.एस.सी.एण्ड एच.के प्रथम वर्ष के बुकलेट का भी विमोचन किया गया। इस बुकलेट का प्रकाशन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अनुसूचित जाति उपयोजना के वित्तीय सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में मुर्गी पालन की असीम संभावनाएं हैं। विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु कुक्कुट जर्मप्लाज्म का वितरण विभिन्न परियोजना द्वारा लगातार किया जा रहा है।भविष्य में कुक्कुट पालन व्यवसाय को काफी आगे जाना है, बस आवश्यकता है सिर्फ कुशल प्रबंधन एवं तकनीकी जानकारी की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एस के तिवारी ने अपने व्याख्यान में कहा कि मुर्गी पालन हेतु किसानों को हमेशा तकनीकी सहयोग महाविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट पालन हेतु बटेर, टर्की एवं वन राजा तथा कड़कनाथ मुर्गी चुजों का वितरण भी किया जाता रहा है। विगत 5 वर्षों में एक लाख से अधिक चुजों का वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम प्रशिक्षण आयोजक डॉ.ओ.पी.दीनान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति किरण बरवा द्वारा किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए एक कार्य के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद श्री विजय बघेल द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा की जाएगी।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसाखुर्द के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण), अहिवारा एवं भिलाई नगर सहित तीनों क्षे़त्रों हेतु 8 विकास कार्यों के लिए कुल 57 लाख 17 हजार 116 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) के लिए विधायक श्री ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित 1 विकास कार्य हेतु 2 लाख़ 99 हजार 596 रूपए, विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के लिए विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित 1 विकास कार्य हेतु 3 लाख 70 हजार रूपए एवं विधानसभा क्षेत्र भिलाईनगर में 6 विकास कार्यों के लिए विधायक श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित 50 लाख 47 हजार 520 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विस क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) अंतर्गत वार्ड क्र. 07 में तामेश डेलीनिड्स के पीछे शिव मंदिर के पास पेवर ब्लॉक एवं तार फेंसिग लगाने हेतु 2 लाख़ 99 हजार रूपए, विस क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत ग्राम सहगांव में प्राथमिक शाला प्रांगण में चेकर टाईल्स कार्य हेतु 3 लाख 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार विस क्षेत्र भिलाई नगर के 6 विकास कार्यों में भिलाई नगर अंतर्गत वार्ड न. 60 सेक्टर-5 स्थित सड़क नं. 40-41 के मध्य डोम शेड निर्माण कार्य हेतु 19 लाख 98 हजार रूपए, सेक्टर 06 स्थित तेलगु क्रिश्चन समाज (बैप्टिस्ट) चर्च के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 9 लाख 99 हजार 758 रूपए, वार्ड क्र. 63 सेक्टर 06 मलयालय ग्रंथालय के समीप डोम शेड निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपए, सेक्टर 8 गोल मार्केट के पास सार्वजनिक सामुदायिक मंच निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार 762 रूपए, वार्ड क्र. 59 क्रास स्ट्रीट 4 के पास शेड निर्माण कार्य हेतु 3 लाख एवं सेक्टर 10 देना बैंक के पीछे शिव मंदिर में मंच निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : भारतीय थल सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हेतु 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए 17 मार्च 2024 को कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। दुर्ग जिले के निवासी ऐसे आवेदक जिसने अग्निवीर वायु हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के माध्यम 15 फरवरी 2024 से ऑनलाइन कोचिंग प्रदान किया जायेगा।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक श्री आर. के. कुर्रे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के 6 शिक्षकों को चिन्हांकित किया है। दुर्ग जिले के जो आवेदक इस ऑनलाइन कोचिंग में भाग लेना चाहते है वे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप आईएएफ अग्निवीर दुर्ग कोचिंग में व्हाटसएप लिंक ीजजचेरूध्ध्बींजण्ूंजेंचचण्बवउध्श्रि5ल0न्इ4्रहच2्ररववकज्रव्ूब पर अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से 14 फरवरी 2024 तक जुड़ सकते है।तथा उक्त व्हाट्सएप पर जुड़ने के पश्चात आवेदक को अग्निवीर वायु हेतु ऑनलाइन आवेदन सब्मिशन पश्चात प्राप्त पावती की छायाप्रति प्रेषित किया जाना आवश्यक है। आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी उपस्थित हो कर आवेदन एवं उक्त पावती जमा कर सकते है। उक्त जानकारी व्हाट्सएप नं. 9131235525 पर भी प्रेषित कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- महतारी वंदन योजना ऑनलाईन एन्ट्री पर फोकस करें अधिकारी
- ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल का हो पुख्ता प्रबंध
- राजस्व प्रकरणों की समयावधि में हो निराकरण
- कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि निर्वाचन हेतु पोलिंग परसोनल इन्ट्री सिस्टम साफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री करने 15 फरवरी 2024 अंतिम तिथि निर्धारित है। सभी विभाग के डी.डी.ओ. उक्त तिथि तक अधिकारी-कर्मचारियों की उक्त साफ्टवेयर में एन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों की एन्ट्री नहीं होना है, उन्हें चुनाव संबंधित अन्य दायित्व सौंपे जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में चुनाव कार्य से किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों को छूट नहीं दी जाएगी। आगामी माह की 8 तारीख को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चत करें कि संबंधित मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा इस संबंध में सूची चस्पा की गई है की नहीं। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में लंबित प्रकरणां की विभागवार समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महतारी वंदन योजना अंतर्गत अब तक ढ़ाई लाख आवेदन हुए जमाकलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत अब तक जमा आवेदन और दस्तावेज सत्यापन की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान अगवत कराया कि जिले में योजना अंतर्गत अब तक लगभग ढ़ाई लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। दस्तावेज सत्यापन का कार्य सेक्टर सुपरवाइजरों को सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा कि जिले में योजना का सुचारू संचालन नगरीय निकाय, जनपद पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से होना है। नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में प्राप्त आवेदनों का ऑनलाईन एन्ट्री समय पर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजना से संबंधित लॉगिन आईडी सुरक्षित हो, इस पर अधिकारी विशेष ध्यान देवें।
ग्रीष्म ऋतु को ध्यान रखते हुए पेयजल का हो पुख्ता प्रबंधकलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेजयल का पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किया जाए, इस हेतु अधिकारी अभी से तैयारी प्रारंभ कर देवें। उन्होंने पेयजल स्रोतों के माध्यम से एफ.टी.के. क्लोरीनेशन एवं पानी टंकी सफाई की जानकारी ली। पीएचई विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि 2417 पेयजल स्रोतों को फील्ड टेस्ट किट से परीक्षण की गई है। 3430 हैण्डपंप में क्लोरीनेशन व 127 पानी टंकी की सफाई हो गई है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने पानी टंकी में सफाई की तिथि व क्लोरीनेशन की तिथि एवं आगामी सफाई कब होनी है, इसकी तिथि उल्लेखित करने के निर्देश दिए।
राजस्व प्रकरणों की समयावधि में हो निराकरणकलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राजस्व अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आरबीसी-6-4 के प्रकरणों में साप्ताहिक प्रगति लाने तथा अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, व्यपर्वतन, नजूल, खाता में आधार प्रविष्टी, डिजीटल हस्ताक्षर, नक्शा बटांकन के प्रकरण समयावधि के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्हांने जिले में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने कहा। बैठक में उन्होंने पीएम विश्वकर्मा और आयुष्मान कार्ड की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 11 हजार फार्म जमा हो चुके हैं। नगरीय निकायों एवं जनपद स्तर पर इसका सत्यापन होना है। योजना अंतर्गत चयनित आवेदकों का व्ही.टी.पी. के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त व्ही.टी.पी. चयन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले में अब तक बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण आर.एच.ओ. के माध्यम से कराने सी.एम.एच.ओ. को निर्देशित किया।
17 फरवरी को कैंसर जांच शिविर एवं जिला स्तरीय राजस्व समाधान शिविर का आयोजनबैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार 17 फरवरी को जिला अस्पताल दुर्ग में सरवाईकल कैंसर एवं चेस्ट कैंसर जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्त शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शनिवार 17 फरवरी को दुर्ग स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला स्तरीय राजस्व समाधान शिविर का आयोजन होगा। उक्त शिविर में राजस्व संबंधी विभिन्न प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला स्तरीय राजस्व शिविर में सभी विभागों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर विभागों को प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में ए.डी.एम. श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे एवं श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन, नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी सहित सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, सभी जनपद सी.ई.ओ. एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रमाण पत्र व शपथ पत्र के सत्यापन का कार्य अनुविभागीय दंडाधिकारी भिलाई नगर छावनी द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार सभी अनुभाग स्तर पर प्राप्त प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र सत्यापन का कार्य संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा बैठक ली
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभागृह में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर ने मुख्य रूप से स्थानीय महिला स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित योजनाओं एवं शालाओं में सुरक्षित किचन-सह-भंडार की उपलब्धता व शालाओं में पोषण वाटिका किचन गार्डन विकसित करने के संबंध में समीक्षा की। शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकाय के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ संचालित करने को कहा।समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों में किचन गार्डन नही है वहां स्कूल के प्राचार्य से समन्वय बनाकर किचन गार्डन व सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने किचन भंडार की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन स्कूलों में किचन भंडार जर्जर है उसका शीघ्र मरम्मत कर अपूर्ण भंडार कक्ष को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी.एम. पोषण) महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जाता है तथा सहायिका के माध्यम से छात्रों को खाना परोसा जाता है। उन्होंने शाला स्तर पर शालेय स्टाफ तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि बाजारों से जो हरी सब्जियां खरीद के लाते हैं उसके स्थान पर हरी सब्जी का प्रबंध किसानों के खेतों से किया जाए, ताकि बच्चों को ताजी हरी सब्जियां प्राप्त हो सके। साथ ही शाला के बच्चों को परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी.एम. पोषण) योजना अन्तर्गत शालाओं में गरम भोजन तैयार कर छात्रो को दिये जाने की व्यवस्था के तहत शालाओ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी.एम. पोषण) का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वसहायता समूह तथा दुर्ग विकासखंड के नगरीय क्षेत्र में स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जाता है एवं भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में एन0जी0ओ0 (अक्षय पात्र फाउण्डेशन सेक्टर 06 भिलाई) द्वारा संचालन किया जाता है। सभी शासकीय, स्थानीय निकाय, अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत उपस्थित विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाता है। समूह द्वारा रसोईयो के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए स्थानीय मीनू एवम् मौसम अनुसार हरी सब्जी की उपलब्धता के आधार पर खाना तैयार कर छात्रों को प्रतिदिवस दिया जाता है। कलेक्टर ने इस संबंध में कहा कि स्थानीय किसानो के बाड़ी से सब्जी लिया जाए, ताकि बच्चों को ताजी हरी सब्जियां प्राप्त हो सके।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2024 को राज्य के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर-किशोरियो को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल 400 मि.ग्रा. की गोली का सेवन कराया गया है। मॉप दिवस 15 फरवरी 2024 का आयोजित किया जायेगा। जिसमें कार्यक्रम के दौरान छुटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जा रहा है। कृमिनाशक दवा खिलाने में कोई बच्चे छुटे न इसका विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल सहित सभी विकासखण्ड के ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- दुर्ग, धमधा, पाटन, भिलाई-3, बोरी, अहिवारा तहसील मुख्यालय परिसर मेंदुर्ग : राजस्व से संबंधित मामलों के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान हेतु प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने प्रदेश के समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल, तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। उक्त निर्देश के तहत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 03 फरवरी माह के प्रथम शनिवार को समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर राजस्व विभाग का जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसमें नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, नक्शा बटांकन, किसान किताब वितरण, डिजिटल सिग्नेचर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जेंडर प्रविष्टि सहित आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के आवेदन लेकर समाधान किया गया है।अब द्वितीय शनिवार यानी 10 फरवरी को तहसील स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन दुर्ग, धमधा, पाटन, भिलाई-3, बोरी, अहिवारा तहसील ऑफिस परिसर में आयोजित होगा। जिसमें अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डुप्लीकेट किसान किताब, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार सहित अन्य राजस्व के मामले सुलझाए जाएंगे। साथ ही इस शिविर में विकासखण्ड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहकर अपने-अपने विभागों को प्राप्त आवेदनों का समाधान करेंगे। लोगों से अपील की गई है कि वे इस तहसील स्तरीय शिविर में आकर राजस्व संबंधी अपनी समस्या रखकर समाधान पाए।साथ ही खातेदारों से यह भी अपील की गई है कि वे अपने भूमि के खाते को शुद्ध रखने, उसमें किसी भी लेकर की अद्यतन जानकारी पा सके उसके लिए शिविर में आकर, अपने क्षेत्र के पटवारियों के माध्यम से अपने राजस्व अभिलेख में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जेंडर, किसान किताब की प्रविष्टि अनिवार्यतः करावे। उक्त प्रविष्टि खाते में हो जाने के बाद राजस्व अभिलेखों में होने वाली प्रत्येक परिवर्तनों की जानकारी उनके मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भविष्य में मिलने लग जायेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा- 1 लाख 20 हजार 741 फार्म जमा हुएदुर्ग : महतारी वंदन योजना शासन की महती योजना है। राज्य शासन व्दारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सदा सुधार परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना के तहत् जिले में पात्र महिला हितग्राहियों से फार्म जमा करने की प्रकिया आज तीसरे दिन भी जारी रहा। जिसमें महिलाओं में योजना का लाभ लेने के लिए काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। अब तक 1 लाख 20 हजार 741 फार्म जमा हुए है।महतारी वंदन योजना का आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के व्दारा निःशुल्क वार्ड/ग्राम पंचायत में दिया जा रहा है, वही आवेदिकाओं व्दारा आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पुनः आंगनबाड़ी केन्द्रों में जमा किया जा रहा है, जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदनों का सत्यापन कर उसे महतारी वंदना योजना के सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन एन्ट्री किया जा रहा है। अब तक 401 फार्म अपडेट हो चुके है। आवेदन को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है। फर्जी साइट भी वायरल हो रहा है। हितग्राहियों को सचेत किया गया है कि इस तरह फर्जी साइट में फार्म न भरें।