- Home
- Dhamtari
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पचमढ़ी एडवेंचर केम्प में स्काउट गाइड ने किये ये साहसिक गतिविधियां
धमतरी : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेई के मार्गदर्शन में राज्य मुख्यालय के पत्र क्रमांक 133/ स्का. गा./ रा. सं. आ. (गा.)/ 2023 रायपुर के तहत धमतरी जिला के स्वामी आत्मानंद विद्यालय से 06 स्काउट गाइड व एक प्रभारी की टीम को जिला सचिव डी. के. साहू, स्काउट डीओसी नेमलाल गंगेले, गाइड डीओसी मंजूषा साहू, मोहित राम बनपेला ब्लॉक सचिव धमतरी के नेतृत्व में पंचमढ़ी म. प्र. पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर हेतु भेजा गया था।