-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पचमढ़ी एडवेंचर केम्प में स्काउट गाइड ने किये ये साहसिक गतिविधियां
धमतरी : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेई के मार्गदर्शन में राज्य मुख्यालय के पत्र क्रमांक 133/ स्का. गा./ रा. सं. आ. (गा.)/ 2023 रायपुर के तहत धमतरी जिला के स्वामी आत्मानंद विद्यालय से 06 स्काउट गाइड व एक प्रभारी की टीम को जिला सचिव डी. के. साहू, स्काउट डीओसी नेमलाल गंगेले, गाइड डीओसी मंजूषा साहू, मोहित राम बनपेला ब्लॉक सचिव धमतरी के नेतृत्व में पंचमढ़ी म. प्र. पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर हेतु भेजा गया था।बता दें कि नेशनल प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल एडवेंचर केम्प के लिए स्काउट गाइड/ रोवर रेंजर को आमंत्रित कर अनेक साहसिक गतिविधियों में शामिल कर उनके अंदर अनेक क्षमताओं का विकास किया जाता है। जहां छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के शा. उ. मा. विद्यालय आमदी से प्रभारी सुश्री श्वेता गजेंद्र के साथ युक्ति देवांगन, निर्मल साहू सेजस चर्रा, रोशनी सोनी, दिव्या साहू, हर्ष गंजीर, चैतन्य साहू सेजस भैसमुंडी से इस राज्य स्तरीय एडवेंचर केम्प पचमढ़ी में शामिल रहे। वहां स्काउट गाइड अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लिए जहां जीवन में काम आने वाली अनेक कठिनाइयों से सामना कैसे करते हैं सीखा।
पचमढ़ी के एडवेंचर गतिविधियों से स्काउट गाइड के आत्मबल में होती है वृध्दि:- श्वेता गजेंद्र
भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित नेशनल एडवेंचर केम्प में शामिल धमतरी जिला के प्रभारी गाइडर सुश्री श्वेता गजेंद्र ने बताया कि पचमढ़ी में स्काउट गाइड ने अनेक गतिविधियों में भाग लेकर अपने अंदर के डर को दूर किया । इस केम्प में स्काउट गाइड ने बैलेंसिंग विथ लेग, टायर बैलेंस, रशियन टेंट क्रासिंग, बैलेंसिंग रोप विथ बम्बू, टुनेल क्रासिंग, स्विंग जम्प, टायर वाल, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, हॉर्स राइडिंग, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, स्काई साइकलिंग, जीप लाइन, बैलेंसिंग ब्रिज, लैडर क्लाइम्बिंग जैसे अनेक साहसिक गतिविधियों को प्रैक्टिकल कर कठिनाइयों से कैसे सामना करते है सीखा।
एडवेंचर शिविर में स्काउट गाइड में इस गुण का विकास होता है
भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित एडवेंचर केम्प में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पचमढ़ी के शिविर प्रभारी बिल्किश शेख व प्रशिक्षक धनराज के द्वारा खेल के सही तकनीकों और जरूरी कौशलों की जानकारी देते हैं। एडवेंचर की हर एक्टिविटी देखने में भले ही बेहद रोमांच हो लेकिन असल जिंदगी में काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसके अनेक गतिविधियों में हमें बहुत जोखिम उठाते हुए महीन डोर के सहारे चलकर अपने अंदर के डर को दूर करते हैं। इसमें स्काउट गाइड कई बार घबराए हुए, कई बार डरे हुए और कई बार उत्साही होकर अपने को संभालने की जिम्मेदारी भी उठाते हैं। इन गतिविधियों में उच्च स्तर के शारीरिक दमखम और विशेष कौशल की दरकार होती है।
इस केम्प में जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के 06 स्काउट गाइड के साथ एक जिला प्रभारी शामिल थे जिनके नेतृत्व में धमतरी जिला की टीम पचमढ़ी से नेशनल एडवेंचर केम्प से शामिल होकर सकुशल वापस हुए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन अमला का ऑपरेशन रेस्क्यू सफल
मामला नगरी के दुगली वन परिक्षेत्र के चारगांव का
धमतरी : वनांचल नगरी के दुगली वन परिक्षेत्र के ग्राम चारगांव में कल रात तकरीबन आठ बजे किसान श्री रमेश नेताम के खेत के कुएं में तीन हाथी गिर गए थे। इस बात की जानकारी मिलते ही वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय सहित वन अमला मौके पर पहंुचा। मौके पर खेत के चारों ओर लगभग 30 हाथी विचरण कर रहे थे। उनमें किसी तरह की बेचैनी नजर नहीं आ रही थी। इससे अनुमान लगाया गया कि खेत के कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से रात में ऑपरेशन रेस्क्यू नहीं करने का निर्णय लिया गया। लेकिन वन अमले ने दो जेसीबी, सर्च लाइट्स, रेत और लकड़ी के लट्ठे आदि की व्यवस्था कर ली थी, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जाए।
इस बीच सुबह पांच बजे कुएं में गिरे तीन हाथी में से दो हाथी नजदीक के सोलर संयंत्र के सहारे बाहर आ गए। तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था। इसके लिए वन अमले ने जेसीबी से कुएं के एक छोर को हटाया, ताकि वह हाथी उस छोर से निकल सके। थोड़ी देर में हाथी निकल आया। इस ऑपरेशन का नतीजा काफी संतोषजनक रहा। अब तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित और स्वस्थ हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला महिला एवं बाल विकास विभाग में
धमतरी : महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत ’सखी’ वन स्टॉप सेंटर में सेवा प्रदाता (केस वर्कर) के रिक्त पद की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाता से आगामी 14 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.dhamtari.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने किया त्वरित आपातकालीन कार्रवाई का पूर्वाभ्यासधमतरी 25 फरवरी 2022
प्रदर्शनकारियों ने अपनी कतिपय मांगों को लेकर काफी आक्रामक रूख अपनाया, फिर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों की समझाइश देने के बाद भी बलवाइयों द्वारा लगातार कानून का उल्लंघन किया जाने लगा व भीड़ उग्र होकर पथराव करने लगी, तो पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए उन पर पहले तो अश्रु गैस छोड़ी गई, इसके बाद भी जब वे अपनी कथित मांगों को लेकर हिंसात्मक रूख अपनाया तो उन पर पहले लाठियां भांजी गईं, फिर फायर ब्रिगेड के जरिए पानी की तेज धार छोड़ी गई। इतने पर प्रदर्शनकारी डंटे रहे, तो मजिस्ट्रेट की अनुमति से पुलिस के जवानों ने फायरिंग की जिसमें दो दंगाई घायल हो गए।यह कोई वाकया नहीं, बल्कि बलवा, उग्र आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रशासन की तैयारियों को लेकर ‘लॉ एण्ड ऑर्डर‘ की आपात स्थिति का मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया गया। आज सुबह आठ बजे रूद्री स्थित पुलिस लाइन ग्राउण्ड में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एस. एल्मा और एस.पी. श्री प्रशांत ठाकुर की मौजूदगी में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसपी के निर्देशानुसार पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इसका व्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया। इस दौरान दंगाई बने पुलिस के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर पहले तो नारेबाजी की। उसके बाद अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा उन्हें दी गई कि उक्त मांग का समाधान शासन स्तर ही किया जाना संभव है, इसलिए वे शांति का मार्ग अपनाएं। इसके बाद भी छद्म वेश में जवानों ने जब प्रशासनिक अधिकारियों की एक न सुनी और बलवाइयों ने चेतावनी को अनसुना कर पथराव व तोड़फोड शुरू कर दी, तो उच्चाधिकारी की अनुमति से उन पर क्रमशः अश्रुगैस के गोले, फिर लाठी चार्ज, तदुपरांत (मजिस्ट्रियल अनुमति से) रायफल पार्टी के जवानों ने फायरिंग का मॉक प्रदर्शन किया। इसके बाद एम्बुलेंस में घायलों को ले जाया गया तथा शेष बचे दंगाइयों को वाहन में डालकर उन्हें जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई के दौरान आईपीसी की विभिन्न धाराओं एवं अधिनियमों की भी जानकारी अधीनस्थ अधिकारियों को दी गई। इस सम्पूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन के संबद्ध अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें एडिशनल एसपी श्रीमती निवेदिता पॉल, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विभोर अग्रवाल, डीएसपी श्री मनीष चंद्रा एवं श्रीमती रागिनी तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक, आरक्षी निरीक्षक के. देवराजू सहित राजस्व विभाग के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के जवान शामिल थे। -
बेमेतरा - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आदेश जारी कर बेमेतरा शहर के सिंघौरी वार्ड एवं बेमेतरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम मुलमुला में कोरोना पॉजिटिव के एक-एक केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दोनो क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। सिंघौरी वार्ड एवं ग्राम मुलमुला के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बेमेतरा अजय कुमार चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीएम बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा होंगे।
जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
स्वास्थ्य विभाग रखेगा उच्च जोखिम में गर्भवती, बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल
धमतरी, 15 जून : जिले के कुरुद ब्लॉक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है जिसके अंतर्गत संभावित लक्षणों वाले लोगों को चार अलग-अलग आयु वर्गों में बाँट कर उच्च जोखिम वालों को विशेष स्वास्थय की सुविधा दी जायेगी| उच्च जोखिम वाले इन चारों आयु वर्गों में लोगों को अलग-अलग प्रपत्र में प्रत्येक परिवार का व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कर डाटा तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास उच्च जोखिम में गर्भवती महिलाएं, बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोगों जैसे कैंसर, टीबी, एड्स एवं अन्य रोगों से पीडि़त लोगों का एहतियात के तौर पर विशेष ख्याल रखा जाएगा|
इस महीने के 8 से 13 तक लगभग 90,788 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया जा चुका है। सर्वे में सर्दी के 653, खांसी के 669, और बुखार के 278 लोगों को पहचान कर तत्काल मेडिकल टीम द्वारा दवाई देकर उपचारित किया गया। कुरूद विकासखंड के बीएमओ डॉ. यू एस नवरत्न के निर्देशानुसार विकासखंड की बीईईटीओ डीएस ठाकुर, और बीपीएम रोहित पांडेय विकासखंड के परिवार सर्वे प्रक्रिया का नियमित पर्यवेक्षण कर रहे हैं।
सर्वे में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 21013, गर्भवती महिलाओं में 2235, 40 से 50 वर्ष उम्र के 38520 और 0 से 10 वर्ष उम्र के 28558 लोगों का डाटा जमा किया जा चुका है। बीएमओ डॉ. नवरत्न के अनुसार कोरोना से लड़ने उच्च जोखिम के आधार पर 4 आयु वर्ग में डाटा तैयार करने सर्वे का कार्य लगातार जारी है। सर्वे के दौरान स्वास्थ्य अमला द्वारा प्रपत्र 1- 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जो उच्च रक्तचाप ,शुगर अस्थमा, किडनी व कैंसर पीड़ित हो। प्रपत्र बी- गर्भवती व शिशुवती माताएं। प्रपत्र सी- 40 वर्ष या इससे अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जो उच्च रक्तचाप, शुगर, अस्थमा, किडनी व कैंसर के मरीज शामिल होंगे । इसके अलावा प्रपत्र डी - में 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी भरी जा रही है|
उन्होंने बताया कुरूद ब्लाक में लगभग 24,1651 लोगों का सर्वे किया जाना है| ब्लॉक की कुल जनसंख्या में 1 से 10 वर्ष के 45430 लोग, 40 से 60 वर्ष के 46155, 60 वर्ष के से अधिक 20057 और गर्भवती महिलाओं की संख्या 5432 है । सर्वे के कार्य में कुरूद एसडीएम योगिता देवांगन के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग एवं मितानिन के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। महिला एवं पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सेक्टर पर्यवेक्षक स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा अपने सेंटर के ग्रामों में परिवार सर्वेक्षण कार्य का परीक्षण किया जा रहा है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के निरीक्षण मे क्षेत्र के ग्रामों में परिवार सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
जिले के कलेक्टर जे.पी. मौर्य व सीएमएचओ डॉ. डी.के. तुर्रे के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों का सर्वे कर सूची तैयार कर रहा है। पीड़ित लोगों को घर पर ही दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गांव में 10 से 12 घरों के अंतर पर मुहल्लों के सार्वजनिक स्थानों में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन आदि का नंबर दीवारों पर लिखवाया जा रहा है ताकि नॉन- कोविड के जरूरतमंद मरीजों को टेलीमेडिसिन के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। -
लू-नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में बनाया गया ओआरएस कार्नर
धमतरी, 18 मई : गर्मी में मौसमी बीमारियों के साथ ही लू से बचाव के लिए उपाय करना जरुरी है। गर्मी बढ़ने पर धूप में या खुले में जाना लू लगने के लिहाज से खतरनाक हो सकता है।
धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व 26 उप स्वास्थ्य केंद्रों में बीएमओ डॉ. श्रीमती शारदा ठाकुर के निर्देश पर लू नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर ओआरएस कार्नर बनाए गए हैं। यह सुविधा समुदाय के लिए निशुल्क उपलब्ध है| डॉ ठाकुर ने बताया सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरएस कार्नर बनाया गया है । लू के उपचार के लिए मितानिन, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं चिकित्सक से मिलने की सलाह भी दी जाती है|
उन्होंने कहा लू से बचने के लिए पानी के साथ ओआरएस के घोल का सेवन बार-बार करते रहना चाहिए। ज्यादा जरुरी कार्य होने पर घरों से बाहर निकते वक्त धूप से बचाव के लिए चेहरे को ढकने के लिए गमछे का इस्तेमाल करना चाहिए। लू के लक्षणों में शरीर का तापमान बढने यानी बुखार आने की शिकायत पर चिकित्सक से सलाह लेकर ओआरएस का घोल पीना चाहिए। इन दिनों लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों का अपने घर वापसी के लिए दोपहर में सड़कों पर पैदल चलने से लू की चपेट में आने की समस्या हो सकती है।
डॉ. शारदा ठाकुर ने बताया लू लगने के किडनी, दिमाग और दिल पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे इन अंगों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। लू लगने के बाद नाड़ी और सांस की गति तेज हो जाती है। कई बार देखा गया है कि त्वचा पर लाल दाने भी हो जाते हैं। कई लोगों को लू लगने पर बार-बार पेशाब की भी शिकायत हो जाती है और शरीर में जकड़न हो जाती है। अगर अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाय या फिर सिर में तेज दर्द होना अचानक से शुरू होना लू लगने के लक्षण हैं।
डॉ. ठाकुर ने बताया, प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य का परीक्षण में कोरोना वायरस के संदिग्ध् मरीजों की टेम्प्रेचर जांच और स्वाब सेम्पल लिया जा रहा है। इसके अलावा पैदल अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों का भी लू के लक्षण पाए जाने पर लू नियंत्रण कक्ष में इलाज सुविधा रखा गया है। उन्होंने बताया कोविड-19 को लेकर सतर्कता बनाए रखते हुए मरीजों से सोशल डिसटेंसिंग का पालन और मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है।
धूप में निकलते वक्त छाते का इस्तेमाल करना चाहिए। सिर ढक कर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है। घर से पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें जैसे आम पना, शिकंजी, खस का शर्बत ज्यादा फायदेमंद है। तेज धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू लगने का खतरा कम रहता है। - धमतरी : भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए मदिरा दुकानों को 04 मई से संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले की सभी 26 (17 देशी एवं 09 विदेशी) मदिरा दुकानें सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक संचालित की जा रही हैं। कम्प्लीट लाॅकडाउन के तहत मई महीने में हर शनिवार तथा रविवार को मदिरा दुकानों में काउंटर बिक्री को बंद रखी गई है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान दुकानों में होने वाली भीड़ में कमी लाने के उद्देश्य से विक्रय सीमा में वृद्धि करते हुए देशी/विदेशी मदिरा की 4 बोतल तथा बियर की 6 बोतल निर्धारित की गई है। वहीं मदिरा दुकानों में नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों के द्वारा भारत सरकार की आरोग्य सेतु मोबाइल एप इंस्टाल किया गया है। दुकान परिसर में प्रवेश करने वाले ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मास्क धारण तथा सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करने लगातार समझाइश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीड़ नियंत्रण करने के लिए दुकानों में मजबूत बेरिकेटिंग तथा चूना मार्क किया जाकर ग्राहकों के बीच छह फीट की दूरी (02 गज की दूरी) सुनिश्चित की जा रही है। वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दुकान परिसर में मदिरापान को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है।
मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के दृष्टिगत डिलीवरी बाॅय के माध्यम से मदिरा प्रदाय की व्यवस्था जिले में प्रारंभ कर दी गयी है। मदिरा बुकिंग का वेबसाइट एड्रेस http://csmcl.in है, जिसमें जाकर डाउनलोड एप बटन पर क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP सर्च कर उसे एंड्राॅएड मोबाइल में इंस्टाल किया जा सकता है तथा मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा। पंजीयन उपरांत ग्राहक को लाॅगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट की एक विदेशी दुकान, एक देशी दुकान तथा एक प्रीमियम दुकान को लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की सभी मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक के द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है।
ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर सकता है। ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एम.एल. तक मदिरा डोर डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। ग्राहक के द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवाइजर के द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को स्वतः ओ.टी.पी. प्राप्त हो जाएगी। डिलीवरी बाॅय के द्वारा आॅर्डर की गई मदिरा प्रदान किए जाने पर उन्हें मदिरा का मूल्य तथा डिलीवरी चार्ज 120 रूपए का भुगतान करना होगा। भुगतान पश्चात् डिलीवरी पूर्ण करने के लिए ग्राहक को ओ.टी.पी. डिलीवरी बाॅय को प्रदान करना होगा। डिलीवरी बाॅय द्वारा आधार कार्ड चेक कर मदिरा की डिलीवरी की जा रही है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 400 से अधिक डोर डिलीवरी की सुविधा प्रदाय की जा चुकी है। -
बेमेतरा 26 मार्च 2020ः-जिला बेमेतरा में कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) से उत्पन्न परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में श्रम विभाग बेमेतरा द्वारा जिला में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल जिला बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिला श्रम पदाधिकारी एनके साहू ने बताया कि जिला स्तर में हेल्प लाइन नम्बर संकटापन्न जरूरत मंद पंजीकृत श्रमिकों/कर्मकारों की आवश्यकतानुसार तात्कालिक सहायता प्रदान करने हेतु जारी किया गया है। राज्य हेल्पलाइन नम्बर - 91098-49992 एवं 0771-2443809, जिला हेल्पलाइन नंबर - 94255-15738 एवं 99779-37722 उपरोक्त हेल्प लाइन के माध्यम से अपना शिकायत दर्ज करा सकते है। इनके अलावा श्रमिक 112, 104, 1100 नम्बर में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
- धमतरी : नगरी विकासखण्ड में पर्यटन के दृष्टिकोण से तेजी से विकसित हो रहे ग्राम जबर्रा में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को पूरी रात इस ग्राम में बिताकर ग्रामीण आजीविका और जीवन शैली को निकटता से अनुभव किया। उन्होंने लगभग 24 घण्टे ग्रामीणों के बीच बिताए। यहां निवासरत कमार जनजाति के युवक श्री राजकुमार के घर पर उन्होंने न सिर्फ पूरी रात बिताई, बल्कि उनके घर भोजन भी किया तथा आदिवासी संस्कृति सहित ग्रामीण परिवेश को नजदीक से जाना व परखा। साथ ही जबर्रा क्षेत्र में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा कर मुआयना किया।
कलेक्टर श्री बंसल मंगलवार की शाम अचानक ग्राम जबर्रा में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसी बीच कलेक्टर ने जबर्रा में ही रात्रि विश्राम की मंशा जाहिर की। यह सुन ग्रामीणों ने आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता जाहिर की। कलेक्टर ने कमार युवक श्री रामकुमार के घर पर रात्रि विश्राम (होम स्टे) किया तथा कड़कड़ाती ठंड में अंगीठी के अलाव का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने उक्त कमार युवक के घर रात्रि का भोजन भी किया, जिसमें चावल, उड़द की दाल, तिवरा की भाजी, जिमी कांदा और रखिया बड़ी का छत्तीसगढि़या स्वाद पहली बार चखा। इस दौरान देर रात तक कलेक्टर ग्रामीणों के बीच घिरे रहे। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी प्रमुख मांगें पूछी, जिस पर ग्रामीणों ने जबर्रा से चारगांव मार्ग और जबर्रा से मारागांव पहुंच मार्ग विकसित करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत करते हुए उक्त मार्गों के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है, जल्द ही उक्त मार्गों पर निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रारम्भ किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही जबर्रा पर्यटन का गठन किया जाएगा, जिसमें सैलानियों के ठहरने, भोजन और विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों की दर निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा आय-व्यय की जानकारी का पंजी संधारण किया जाएगा। साथ ही आगामी 15 फरवरी को ग्रामसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें इससे संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बातों-बातों में ग्रामीण परिवेश, रहन-सहन, जीवन शैली तथा संस्कृति को काफी नजदीक से जाना। इसके पीछे वजह यह रही कि ईको-टुरिज्म के तौर पर तैयार हो रहे सघन वनों के बीच बसे ग्राम जबर्रा और वहां के स्थानीय रहवासियों की जरूरतें, ग्राम स्तर पर ही मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, आजीविका के अवसर तलाश कर ग्रामीणों को स्वावलम्बी बनाने लगातार देश-विदेश से आ रहे सैलानियों को उनकी इच्छा के अनुकूल सुविधाएं स्थापित करने तथा सहित पर्यटन के अनुकूल प्राकृतिक रूप से माहौल तैयार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दुगली प्रवास के दौरान ग्राम जबर्रा में ईको-टुरिज्म स्थापित करने की घोषणा की गई थी, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए कलेक्टर ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि जबर्रा में अब तक एक हजार से अधिक देश-विदेश के सैलानी प्रवास कर चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि जबर्रा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा इसे और अधिक बढ़ावा देने युद्ध स्तर पर कवायद की जा रही है। इसके बाद कलेक्टर ने आज सुबह कमार परिवार के साथ नाश्ते में स्थानीय व्यंजन ’पानभात’ का स्वाद चखा। तदुपरांत आज दोपहर दुगली में शहद प्रसंस्करण इकाई का मुआयना किया तथा इसके उपरांत मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम सोनझरी और भण्डारवाडी के बीच स्थित झाबीपथरा नाला में कैम्पा मद से किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, निगम आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. गर्ग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जे.एल. ध्रुव, जिला पंचायत के ए.पी.ओ. श्री धरम सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान बताया गया कि ग्राम जबर्रा में पर्यटन बोर्ड की ओर से स्ट्रीट लाईट लगाई जाएंगी, जिसके लिए 14 लाख रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है। इसी तरह जबर्रा में गौठान निर्माण के लिए जिला पंचायत द्वारा पांच लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा नरवा प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न तटबंध, स्टॉपडेम एवं पहुंचमार्ग के लिए वन विभाग के कैम्पा मद से 50 लाख रूपए की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है। ग्राम के जंगलों में औषधीय पौधों के प्लांटेशन के लिए 10 लाख रूपए मनरेगा मद से मंजूर किए गए हैं। इसी तरह होम स्टे के उपकरण के लिए पर्यटन बोर्ड द्वारा तीन लाख रूपए की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा ग्रामीणों की आजीविका हेतु कृषि विभाग द्वारा रागी एवं मक्का बीज वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही उद्यानिकी एवं मछलीपालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम जबर्रा में किया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय मरम्मत एवं निर्माण के लिए चार लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। -
धमतरी में गंगरेल बांध में हुए नाव हादसे में लापता एक 5 वर्षीय बच्ची का शव आज गुरुवार को पुलिस की गोताखोर टीम ने बरामद की है बता दें कि मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव पटल गई थी। इसके कारण 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता थी। हादसा रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी में हुआ था। पीड़ित परिवार नारायणपुर से अकलाडोंगरी घूमने आया था। इस दौरान डैम में घूमने के दौरान तेज हवा के साथ लहर आई और पानी नाव में भरने से पलट गई थी।
-
अर्जुनी थाना क्षेत्र के डोड़की गांव में स्थित एक मकान में आज पति-पत्नी का शव फांसी पर लटकते हुए कमरे से बरामद हुआ दोनों की लाश एक ही फंदे पर लटक रही थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
-
धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के विजय देवांगन महापौर के पद पर विजयी हो गए हैं। उन्हें 40 में से 22 पार्षदों ने महापौर चुना। वही सभापति के लिए कांग्रेस के ही अनुराग मसीह को चुना गया उसे 40 में से 25 वोट हासिल हुए कहा जा रहा है कि 135 सालों बाद कांग्रेस को धमतरी शहर की सत्ता हाथ लगी है।
-
धमतरी : नगरपालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थानीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के हरफतराई मार्ग पर बंद पड़ी राइस मिल के गोदाम से कल सुबह 20 बोरियों में रखी गईं 1804 नग चिप रेंज की अंग्रेजी शराब की बोतलें (पौव्वा) जब्त कर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा की कार्रवाई की। जब्त 324.72 लीटर शराब की कीमत एक लाख 44 हजार 320 रूपए आंकी गई है। उक्त कार्रवाई के दौरान धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू की मौजूदगी में सीलबंद गोदाम की सील तोड़कर ताला आरोपी के पास रखी गई चाबी से खुलवाया गया, जिसके बाद बोरियों में रखी शराब की बोतलों की गिनती कर उनका पंचनामा तैयार कराकर आगे की विभागीय कार्रवाई की गई।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.के. जायसवाल ने बताया कि आज सुबह सिटी कोतवाली थाने से सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय रत्नाबांधा निवासी श्री दयाशंकर पिता श्री कुमुद तिवारी उम्र 31 वर्ष ने थाने में आज सुबह उपस्थित होकर सीलबंद गोदाम में रखी शराब की बोरियां स्वयं के द्वारा उक्त गोदाम में रखना बताया गया। इसके बाद आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर हरफतराई रोड स्थित बंद राइसमिल में लाया गया, जहां उनकी निशानदेही पर उनके पास रखी गई गोदाम की चाबी से ताला खोलकर वहां पाई गईं 20 नग बंद बोरियों को बरामद कर उनमें रखी शराब की बोतलों की गिनती की गई। इस पूरी कार्रवाई के दौरान धमतरी विधायक श्रीमती साहू तथा वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे। शराब से भरी बोतलों की गणना के पश्चात् सभी जब्त बोरियों का पंचनामा तैयार कराया गया तथा आरोपी श्री तिवारी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। इस दौरान पर आबकारी, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं शहर के वरिष्ठ नागरिक मौके पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 20 दिसम्बर की शाम को उक्त गोदाम में शराब की बोतलों से भरी बोरियां होने की शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थीं, जिस पर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त गोदाम को उसी दिन शाम को सील कर गोदाम के बाहर सुरक्षा हेतु पुलिस/आबकारी बल की तैनाती की गई। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के तहत 21 दिसम्बर को होने वाले मतदान को दृष्टिगत करते हुए धमतरी विधायक ने इस पर फौरी तौर पर कार्रवाई की मांग की थी। चूंकि उक्त बोरियां राइस मिल (निजी सम्पत्ति) में रखी गई थीं और उसके मालिक शहर से बाहर थे। इसलिए अगले दिन ताला बंद परिसर की तलाशी के लिए विभाग द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट से सर्च वारंट के लिए अर्जी पेश की गई थी, जिस पर न्यायालय द्वारा कतिपय बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। इसी दरम्यान आरोपी श्री तिवारी ने आज सुबह थाने में उपस्थित होकर खुद के द्वारा शराब रखे जाने की स्वीकारोक्ति की गई, जिसके बाद आज आरोपी की निशानदेही पर शराब जब्त कर प्रकरण आबकारी विभाग द्वारा विवेचना में लिया गया। -
धमतरी : कलेक्टर रजत बंसल ने आज बोड़रा स्थित लैम्प्स में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोड़रापुरी के किसान भगत द्वारा बेचने के लिए अमानक धान लाकर फड़ में रखा गया था। इस पर कलेक्टर ने काफी गहरी नाराजगी जताई और लैम्प्स प्रबंधक अमरनाथ साहू को निलंबित करने एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनीष मोहन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी खरीदी केंद्र में अमानक धान की खरीदी ना की जाए, इस पर संबंधित अधिकारी सतत निगाह रखे। उन्होंने साथ ही पटवारी, सचिव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मौके पर एस.डी.एम. धमतरी मनीष मिश्र भी उपस्थित रहे । -
धमतरी जिले के भखारा थाना इलाके के कनामुका में आज बुधवार (27 नवम्बर) की सुबह एक कार एक पेड़ से जा टकराया जिससे कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान जितेंद्र अग्रवाल धमतरी निवासी के रूप में हुई है वह एक राइस मिल संचालक था किसी काम से रायपुर जा रहा था घटना की वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए कुरूद भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है ।
-
धमतरी : ’छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी’ के क्रियान्वयन के लिए धमतरी जिले में पुरजोर कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले के चार विकासखण्डों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, रूर्बन मिशन और गौण खनिज मद से 7 करोड़ 5 लाख रूपए की राशि से 57 गौठान निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। मॉडल के तौर पर चार गोठान निर्माण धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुजगहन, मगरलोड विकासखण्ड के केकराखोली, कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हंचलपुर और नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुनईकेरा (देवगांव) बनाए जा रहे है। जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरझरा में 677 पशुओं की सुरक्षा के लिए लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में बनाए जा रहे गौठान से गांव की तस्वीर बदल रही है।
गौठान के समीप ही यादव समाज का सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी भवन है, जिसमें बाउंड्रीवॉल नहीं बनाया गया था। इससे भवनों की सुरक्षा चिंतनीय बनी हुई थी। पुराने पुल के टूटे हुए बेकार पड़ी सामग्री का उपयोग कर उक्त भवनों में बाउंड्रीवॉल बना दिया गया है। इससे जहां अब दोनों भवन भी सुरक्षित हो गए हैं, वहीं गांव की तस्वीर भी बदलने लगी है। नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के निर्माण से स्व सहायता समूह की महिलाओं और बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है।
ग्रामीणों द्वारा भी उत्साह के साथ गौठान निर्माण कार्य में योगदान दिया जा रहा है। गौठान में पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए कोटना टैंक निर्माण, सीपीटी नाली, पैरा संग्रहण के लिए मचान का निर्माण, आवश्यक समतलीकरण कार्य, अपशिष्ट निपटान के लिए कचरा टैंक निर्माण कार्य (नाडेप टैंक) किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पौधारोपण कार्य, चैन लिंक फेंसिंग कार्य, चरवाहा के बैठने का शेड, गौ-मूत्र एवं गोबर आदि एकत्रित कर उपयोगी सामग्री तैयार करने का कार्य भी किया जाएगा। गौठान निर्माण से जहां पशुओं का इधर-उधर भटकना और सड़क दुर्घटना में कमी आएगी वहीं फसल नुकसान होने से भी बचेगी।