- Home
- Raipur
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश में विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज 7 विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने के कारण किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और कर्ज के कारण मौत का शिकार हो रहे थे छत्तीसगढ़ सरकार पूरे भारतवर्ष में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ बोनस देने वाली पहली सरकार है जिससे सभी वर्गों के आय में वृद्धि हुई है उन्होंने कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हैप्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का प्रचार करना है भाजपा द्वारा हमारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका जवाब हमें देना होगा रायपुर दक्षिण विधानसभा का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित किया गया l महात्मा गांधी व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चला l