- Home
- Bijapur
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बीजापुर : ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को आजीविका से जोड़कर उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामोद्योग के रेशम प्रभाग द्वारा संचालित टसर कृमि पालन योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के आजीविका का जरिया बनी है। राज्य के बीजापुर जिले में भी ग्रामीण कृमि टसर पालन योजना से जुड़कर आजीविका प्राप्त करने लगे हैं।
जिले में उपलब्ध टसर खाद्य पौधों पर टसर कीटपालन से 148 हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। वनखण्डों पर अथवा शासकीय टसर केन्द्रों में उपलब्ध खाद्य पौधों पर टसर कीटपालन योजना के माध्यम से पालित डाबा ककून उत्पादित किया जा रहा है। जिससे कृषक हितग्राहियों को स्वरोजगार उपलब्ध हो रहा है। वर्ष 2022-23 में 86,100 स्वस्थ डिम्ब समूह के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक प्रथम एवं द्वितीय फसल में इस जिले के अंतर्गत कुल 33,305 स्वस्थ डिम्ब समूह का पालन किया गया है तथा कोसे का उत्पादन प्रगति पर है। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022-23 में टसर खाद्य पौध संधारण एवं कृमिपालन कार्य से 2442 रोजगार मानव दिवसों का सृजन हुआ है, जिसमें 148 हितग्राही लाभान्वित हुए है। गौरतलब है कि टसर रेशम उत्पादन के माध्यम से वनांचल के आसपास रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लोगों को अपने मूल कार्यों के अतिरिक्त पूरक रोजगार प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा- जय प्रकाश ठाकुर
बीजापुर : नक्सली समर्थित प्रदर्शनकारी इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन फुंडरी पुलिया का विरोध करते हुए इंद्रावती नदी के ओर बढ़े । भीड़ में लाठी डंडा तीर धनुष एवम कुल्हाड़ी से लैस उग्र आंदोलन कारियों के द्वारा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट किया गया जिसमें से 3 मजदूर व उस मार्ग से गुजर रहे 1 ग्रामीन दिनेश नागेश गम्भीर रूप से घायल हो गए ।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस , प्रशासन व सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है । घायल इरफान अहमद को सिर में गम्भीर चोट आई है , अली अहमद को कलाई व घुटने में चोट आई है , आलम खान को पीठ व कोहनी में चोट आई है, ग्रामीण दिनेश नागेश को हाथ व पैर में चोट आई है, ।ग्रामीण व मजदूरों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में अपराध दर्ज किया जाकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बीजापुर :उनि मुरली ताती की हत्या की और पुलिस पार्टी पर ब्लास्ट करने में शामिल मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर गिरफ्तार थाना गंगालूर, डीआरजी व केरिपु 85/C की संयुक्त कार्यवाही पालनार, तुंगलवाया के जंगलों से किया गया गिरफ्तार????रोड़ निर्माण में लगी वाहनों का आगजनी व रोड़ में गढ्ढा खोद कर अवरूद्ध करने की घटना में शामिल कडेनार मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर गिरफ्तार, थाना बीजापुर जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ 85 ई कम्पनी चेरपाल की संयुक्त कार्यवाही।जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 02.02.2022 को थाना गंगालूर जिला पुलिस बल, डीआरजी, व सीआरपीएफ 85 का संयुक्त बल पालनार व तुंगलवाया की ओर एवं थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत थाना बीजापुर जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ 85 ई कम्पनी चेरपाल की संयुक्त बल कडेनार की ओर गस्त सर्चिंग पर निकली थी ।अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा गंगालूर थाना क्षेत्र से 01. माओवादी लक्ष्मण हेमला पिता लच्छु हेमला उर्फ दोरगा,( मिलिशिया प्लाटून कमांडर ) उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन तुंगलवाया पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर व बीजापुर थाना क्षेत्र से 02. आयतु ताती ( मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर )पिता बुज्जा ताती, उम्र 39 वर्ष, जाति मुरिया, साकिन लंकापारा कडेनार को पकड़ा गया ।01. माओवादी लक्ष्मण हेमला वर्ष 2018 में ग्राम गुण्डापारा पालनार में आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल। वर्ष 2020 में गंगालूर में रैली के दौरान पुलिस जवान के उपर बण्डा से हमला करने की घटना में शामिल था। वर्ष 2021 में ग्राम तोड़का नदी के पास पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट कर फायरिंग करने व मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था। उक्त माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में 02 स्थाई वारंट लंबित होना पाया गया ।02. माओवादी आयतु ताती वर्ष 2021 में ग्राम चेरकंटी से कडेनार वाली रोड़ को गढढा खोदने की घटना में शामिल। वर्ष 2022 में ग्राम चेरकंटी पटेलपारा में रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों की आगजनी की घटना में शामिल था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला बीजापुर के थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम बड़े सुकंनपल्ली व छोटे सुकंपल्ली, के मध्य जंगल में कोबरा 210 और माओवादियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में 01 पुरूष मिलिशिया सदस्य घायल अवस्था मे हथियार सहित विस्फोटक सामग्री के साथ बरामद
बीजापुर : दिनांक 29.01.2022 थाना तर्रेम अंतर्गत केम्प पेगडापल्ली से कोबरा 210 की टीम डी सी नीरज मिश्रा के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान में कोरसगुड़ा,आउटपल्ली ,लिंगगिरी सुकंनपल्ली की ओर निकली थी कि दिनांक 30.01.2022 के लगभग 13.00 बजे पुलिस बल जब बड़े सुकनपल्ली व छोटे सुकंपल्ली के जंगलों में पहुची तब पहले से घात लगाए सशस्त्र वर्दीधारी 5-6 नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुचाने , हथियार लूटने ,जान से मारने की नीयत से अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दिया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग खत्म होने के बाद सघन सर्चिंग करने पर घायल अवस्था मे 01 पुरुष मिला ,जिसके बाये हाथ पर चोट लगा हुआ था। जिसको नाम पता पूछने पर बदरू मोडीमय साकिन डल्ला बताया तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करना बताया। घटनास्थल से 2 भरमार बंदूक, कॉर्डेक्स वायर,बारूद,डेटोनेटर,बम फटाखा, नक्सल साहित्य ,पिट्ठू आदि बरामद हुआ। घायल मिलिशिया सदस्य को एम्बुलेंस से इलाज हेतु यूनिट हॉस्पिटल बासागुड़ा लाकर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में बेहतर इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। -
सुभाष गुप्दता- न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क के लिए लोग ऐसे तरस रहे थे कि जरूरत पड़ा तो अपने पट्टे की जमीन खुशी-खुशी दे दिये
बीजापुर : आवापल्ली से मुरदुंडा मार्ग पर मुरदुंडा के आश्रित बायगुड़ा पुसकुंटा, रायगुड़ा सहित छिलकापल्ली, पोलमपल्ली के लोग सड़क के लिए तरसते थे। जिला निर्माण समिति द्वारा 3.5 किलोमीटर का मुरूम सड़क निर्माण मुरदुंडा से रायगुड़ा तक कराया गया। जिसमें मुरदुंडा स्थित कैम्प के जवानों ने सड़क निर्माण में सक्रिय भूमिका निभायी, जिससे इन गांवों के 1500 ग्रामीणों को आवागमन सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। पहले सड़क नहीं होने से विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता था, ग्रामीणों को सड़क आवश्यकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तब जोगा मड़कम और तेलम लालू की पट्टे की जमीन सड़क में आ रही थी। तब इन दोनों ग्रामीणों ने हंसी-खुशी अपने जमीन दे दी।
सड़क निर्माण में मिट्टी मुरूम की आवश्यकता पड़ने पर कुछ किसानों ने अपने खेत से मिट्टी मुरूम उपलब्ध कराया। जिनमें बुधराम मड़कम भी शामिल था। मुरूम मिट्टी देकर अपना खेत भी सुधरवाया आज सड़क के बन जाने से ग्रामीणों एवं युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। एक युवा संदीप मड़कम ने सड़क बनने के बाद मोटरसाईकिल खरीदी और किराना का दुकान चला रहा है। संदीप ने बताया कि सड़क नहीं होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
अब मैं अपने दुकान के लिए किराना सामान आसानी से ले आता हूं मेरा जीविकोपार्जन में सड़क वरदान साबित हुआ है। महीने का 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी हो जाती है। ग्रामीण युवकों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला। शासन की महत्वाकांक्षी योजानाओं से जुड़कर अपना भविष्य संवार रहे हैं। जो लोग आवागमन की समस्या के कारण कृषि कार्य नहीं करते थे आज वे सभी अपने खेतों को सुधार कर कृषि कार्य में जुट गये है। कुछ समय पहले यहां सड़क नहीं होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में इतनी कमी थी कि आपातकालीन व्यवस्था की उपलब्ध नहीं हो पाती थी। एक बुजुर्ग ग्रामीण ने बताया कि पहले गंभीर मरीजों को खाट के सहारे पैदल मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता था फिर वहां से एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर ईलाज कराया जाता था किंतु अब स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर वृद्धि हुई है। इन सुदूर गांवों में एम्बुलेंस की पहुंच बनी और ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही है। ग्रामीणों की माने तो जिला प्रशासन से सड़क बनाकर गांव की समस्या का निराकरण किया, वह बहुत ही स्वागत योग्य है। बरसों पुराने सपना को जिला प्रशासन ने साकार किया। आज स्वास्थ्य सेवाओं सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। - बिलासपुर: बिलासपुर जिले से एक ह्र्दय विदारक घटना सामने आ रही है, बताया जा रहा है की युवक ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक ने पहले अपने माता-पिता और भाई-बहन की हत्या कर दी फिर खुद ही ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आ रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 22 वर्षीय हत्या का आरोपी मृतक रोशन सूर्यवंशी, 45 वर्षीय पिता रूपदास सूर्यवंशी, 40 वर्षीय माता संतोषी बाई, 14 वर्षीय बहन कामिनी, 15 वर्षीय भाई ऋषि और 20 वर्षीय भाई रोहित सूर्यवंशी के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके-ए-वारदात पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. -
बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 जवानो के शहीद होने की खबर आ रही है पहले खबर थी कि 4 जवान मुठभेड़ में घायल हो गए हैं वही घायलों में 2 जवानो के अब शहीद होने की खबर है वही 2 जवान घायल हैं सूत्रों के अनुसार घायलों में डिप्टी कमांडर भी शामिल है. डिप्टी कमांडर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बता दें कि कोबरा 204 बटालियन के जवानों की आज सुबह नक्सिलयों के साथ मुठभेड़ हो गई. ये जवान तिपापुरम कैम्प से आपरेशन के लिए निकले थे. तभी नक्सलियों ने जवानो पर हमला कर दिया था हमले में एक नक्सली भी मारा गया है.
-
बीजापुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने एवं अफवाहों से बचने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी ने बताया कि यह विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों को बीमारियों होती है, परन्तु कभी-कभी ये मनुष्यों में भी संक्रमण करता है। हाल ही में चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नए प्रकार के वायरस (कोरोना वायरस) के कारण निमोनिया के बहुत से प्रकरण पाए गए है। केरल राज्य के थिसुर जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित पहले सकारात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अभी हमारे जिले में इसके रोगी नहीं है परतु हम अलर्ट है इस प्रकार के मामले आने पर सैंपल की जांच हेतु मरीज का रक्त नमूना भेजने एवं मरीज के उपचार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय बीजापुर में की गई है। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने हेतु कोई टीका नहीं बना है।
लक्षण तथा बचाव के उपाय - इसके लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते है जिसके कारण इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बुखार के साथ जुखाम, सिरदर्द गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। यह रोग सवंमित व्यक्ति के खासने या छिकने पर हवा के माध्यम से सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे छुने या हाथ या हाथ मिलाने से सवंमित सामग्रियों के संपर्क में आने बाद आंख या नाक को छुने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। अतः सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें अपने हाथ साबुन से समय समय पर धोते रहे सामान्य सर्दी बुखार गले में खराश अथवा सिरदर्द होने से चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की।जिले में बहुत से लोग उच्च शिक्षा अथवा व्यवसायिक कार्यो से विदेश यात्रा करते है, वे सभी यात्री जिन्होंने 01 जनवरी 2020 के बाद चीन थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, ताइवान, अमेरिका, जापान, मलेशिया, फ्रांस, वियतनाम, कम्बोडिया, कनाडा नेपाल या श्रीलंका की यात्रा की हो और उनमें बुखार सर्दी या सांस लेने में तकलीफ होने के लक्षण दिखाई दे अथवा यात्रा से वापस आने के 28 दिवस के भीतर भी उपरोक्त लक्षण उत्पन्न होते है तो वे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच अवश्य कराने की अपील की।कोरोना वायरस के संबंध में अधिक जानकारी हेतु राज्य सर्विलेस इकाई छत्तीसगढ़ के लैडलाइन नम्बर 0771-223509 अथववा मोबाइल नम्बर 9713373165 या टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते है। जिला स्तर पर भी अधिक जानकारी हेतु सीएमएचओं डॉ बी.आर. पुजारी मोबाईल नम्बर 7587192565, 9399823803 अथवा जिला सर्विलेस अधिकारी डॉ पी विजय मोबाईल नम्बर 9491177538, 6260780416 पर संपर्क कर सकते है। -
बीजापुर। पंचायत चुनाव में जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप में उसूर के खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह ठाकुर को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के डी कुंजाम ने शो कॉज नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बी ई ओ सस्पेंड हो जाएंगे। सुत्र के मुताबिक़ 31 दिसंबर को सी ई ओ ने ilmidi नाम निर्देशन केंद्र का निरीक्षण किया। बी ई ओ इस केंद्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वे 31 दिसंबर को नदारद थे। नियुक्ती आदेश से परिणामों की घोषणा तक बी ई ओ का केंद्र में रहना आदेशात्मक है। सचिवों के प्रतिवेदन अनुसार बी ई ओ पहली जनवरी को भी गैर हाज़िर पाए गए। कलेक्टर के डी कुंजाम ने इसे घोर लापरवाही मानते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके निलंबन की कारवाई की जाएगी।
-
बीजापुर जिले के आवापल्ली के पास CRPF के जवानों से भरी जीप दुर्घटना का शिकार हो गया बताया जा रहा है कि जीप तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गया जिससे जीप बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद जीप बेकाबू होकर पलट गई इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है घटना महादेव घाट के पास की बताई जा रही है. बहरहाल इस हादसे में बाइक सवार भी सुरक्षित है उसे ज्यादा चोट नहीं आई है और न ही जवानो को चोट आई है ।
-
सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ मामले में सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार, सोनी सोढ़ी और वकील और ग्रामीणों ने पूर्व सीएम रमन सिंह, मुकेश गुप्ता, तत्कालीन बस्तर आईजी लांगकुमेर, CRPF डीआईजी एस. एलांगो, एसपी प्रशांत अग्रवाल, टीआई इब्राहिम खान और 190 CRPF कोबरा जवानों के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचे हुए हैं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिए एक फैसले का तर्क देकर अभी एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े है. एसडीओ विनोद मिंज का कहना है कि इस मामले में शासन को पत्र भेजा जाएगा, जो निर्णय आएगा उसके बाद एफआईआर दर्ज करेंगे.