- Home
- Bastar
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनीष गढ़पायले
जगदलपुर : रविवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दरभा ब्लॉक के छिंदबहार निवासी रामधर को एक लाख रुपये का चेक सौंपा। रामधर की सुपुत्री रुक्मणी सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं में छिंदबहार में अध्ययनरत थी, जिसकी अध्ययन अवधि के दौरान बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।राज्य सरकार की योजना के तहत विधायक जैन ने पीड़ित पिता रामधर को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। जैन ने उन्हें ढांढ़स बंधाते पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। प्राप्त चेक राशि का सदुपयोग करने व जीवित बच्चों की परवरिश पर ध्यान देने कहा। चेक सौंपने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दरभा राजेश उपाध्याय, मृत बालिका के चाचा परसुराम तथा अन्य मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
89 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
बस्तर : विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने शुक्रवार 07 अक्टूबर को बस्तर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर जिलेवासियों को 173 करोड़ रुपए से अधिक के 89 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल जगदलपुर के सिरहासार चौक में आयोजित कार्यक्रम में 77 करोड़ 38 लाख रुपए से अधिक लागत के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण और 95 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 67 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल बस्तर प्रवास के दौरान मुख्य रूप से पुराना बस स्टैण्ड के पास एक करोड़ 55 लाख 10 हजार रुपए की लागत से निर्मित सी-मार्ट का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 109 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से आमागुड़ा चोलनार में निर्मित स्टापडेम, 02 करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बस्तर विश्व विद्यालय जगदलपुर में निर्मित 100 सीटर बालक छात्रावास, 12 करोड़ 84 लाख 63 हजार रुपए की लागत से बनाई गई 12.80 किलोमीटर लंबी नियानार-बिरनपाल मावलीपद मार्ग, 03 करोड़ 11 लाख 27 हजार रुपए की लागत से निर्मित 06 किलोमीटर लंबी डोडरेपाल से चितापुर मार्ग, 09 करोड़ 14 लाख 25 हजार रुपए की लागत से निर्मित मावलीपदर से मारेंगा बायपास मार्ग, 09 करोड़ 18 लाख 62 हजार रुपए की लागत से निर्मित बास्तानार से मुतनपाल मार्ग, 03 करोड़ 84 लाख 80 हजार रुपए की लागत से निर्मित उलनार से छोटेबदाम वाया पराली मार्ग, 06 करोड़ 22 लाख 03 हजार रुपए की लागत से निर्मित सरगीपाल रेलवे कालोनी से नानगुर वाया पोड़ागुड़ा बिल्लोरी मार्ग, 17 करोड़ 26 लाख 40 हजार रुपए की लागत से धुरगुड़ा में निर्मित प्रयास आवासीय विद्यालय का भवन, 04 करोड़ 84 लाख 82 हजार रूपए की लागत से इच्छापुर में 50 सीटर प्री-मेट्रिक, धरमपुरा में 50 सीटर पोस्ट-मेट्रिक कन्या छात्रावास, करपावण्ड में 50 सीटर प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन और 01 करोड़ 27 लाख 53 हजार रुपए की लागत से करंजी में निर्मित स्टापडेम का का लोकर्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके साथ ही यहां 12 करोड़ 90 लाख 78 हजार की लागत से 16.80 किलोमीटर लंबी तोकापाल से करंजी मार्ग, 02 करोड़ 36 लाख 46 हजार रुपए की लागत से 12 किलोमीटर लंबी करंजी खोटलापाल 06 करोड़ 08 लाख 65 हजार रुपए की लागत से 07 किलोमीटर लंबी छोटे देवडा से आवराभाटा जैतगिरी पाहुरबेल मार्ग, 13 करोड़ 94 लाख 54 हजार रुपए की लागत से 18 किलोमीटर लंबी बस्तर बकावण्ड मार्ग, तोकापाल और दरभा में 02 करोड़ 96 लाख 54 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इग्लिश मिडियम स्कूल विभिन्न निर्माण एवं जीर्णाेद्धार कार्य (पुराना हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर), 02 करोड़ 48 लाख 20 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल धरमपुरा में विभिन्न निर्माण एवं जीर्णोंद्धार कार्य (पुराना हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर), 01 करोड़ 97 लाख 59 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल नानगुर में विभिन्न निर्माण एवं जीर्णोंद्धार कार्य (पुराना हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर), 01 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय, डिमरापाल जगदलपुर में पिडिया आईसीयू वार्ड का निर्माण, 66 लाख़ 98 हजार रुपए की लागत से बाबुसेमरा में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य, 49 लाख 96 हजार रुपए की लागत से भीमराव अम्बेडकर स्कूल कैम्पस जगदलपुर में विभिन्न निर्माण कार्य, 39 लाख 72 हजार रुपए की लागत से माँ दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर में ज्योति कलश भवन के जीर्णाेद्धार का कार्य, 02 करोड़ रुपए की लागत से माहरा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 49 लाख 99 हजार रुपए की लागत से भतरा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 98 लाख 24 हजार रुपए की लागत से अनुपमा चौक का विकास, 05 करोड़ 39 लाख रूपए की लागत से कोठियागुड़ा, अलनार, बिन्ता और गढ़िया में हायर सेकेण्डरी स्कूल नवीन भवन निर्माण, नारायणपाल और कावड़गांव में 90 लाख रूपए की लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण और 48 लाख 26 हजार रूपए की लागत से छेटेदेवड़ा में मिनी स्टेडियम निर्माण, 72 लाख 04 हजार रुपए की लागत से टाकरागुड़ा और उसरीबेडा में सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना, कुम्हली का निर्माण एवं विस्तार कार्य, धुरागांव और बडांजी में 86 लाख 30 हजार रुपए की लागत से सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना का निर्माण एवं विस्तार, 59 लाख 33 हजार रुपए की लागत से डोंगरीपारा अलवा में स्टापडेम निर्माण कार्य, 66 लाख 93 हजार रुपए की लागत से सुदर्शन पारा में स्टापडेम निर्माण, 01 करोड़ 03 लाख 96 हजार रुपए की लागत से कोण्डालूर स्टापडेम
निर्माण कार्य, 22 लाख 28 हजार रुपए की लागत से विकासखण्ड बकावण्ड में 23 नग निर्मित स्टापडेमों में करीशटर लगाने का कार्य, 18 करोड़ 07 लाख रुपए विकासखण्ड बस्तर में 21 स्टापडेमों में करीशटर कार्य, 25 लाख 49 हजार रुपए की लागत से विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में 21 स्टापडेमों में करीशटर कार्य, 03 करोड़ 51 लाख 34 हजार रुपए की लागत से ग्राम चोकर में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 02 करोड़ 23 लाख 37 हजार रुपए की लागत से ग्राम चोंडीमेटावाड़ा में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 03 करोड़ 61 लाख 38 हजार रुपए की लागत से ग्राम नेतानार में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 93 लाख 28 हजार रुपए की लागत से ग्राम सरगीपाल में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 03 करोड़ 58 लाख 17 हजार रुपए की लागत से ग्राम सतोषा में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 73 लाख 10 हजार रुपए की लागत से इतवारी बाजार, महारानी अस्पताल, जगदलपुर में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य के साथ ही अन्य कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके साथ ही सिरहासार चौक में स्थित शहीद स्मारक परिसर में 12 लाख 83 हजार रुपए कंी लागत से निर्मित झारा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजगदलपुर, 26 जनवरी 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने दो जगदलपुर प्रवास के दौरान आज दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित राजा रुद्र प्रतापदेव् टाऊन क्लब और वाचनालय का लोकार्पण किया, जिसका जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य लगभग 43 लाख रुपए की लागत से किया गया है।इस दौरान उन्होंने हल्बी एवं गोंडी भाषा मे प्रकाशित पुस्तक बालीफूल का विमोचन किया। इसके अलावा उन्होंने बस्तर की पारंपरिक लोककथा पर बनने वाली फिल्म मंुदरा मांझी की शूटिंग का क्लैप देकर शुभारंभ भी किया। श्री बघेल ने कोरोना काल मे बेहतर शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करने वाले 36 शिक्षकांे को भी शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर इस अवसर पर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने टाऊन क्लब का अवलोकन कर नवीनीकरण के कार्य की सराहना की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं युवोदय के वालंटियरों के साथ बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद एवं संभगायुक्त श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिश अधिछक श्री जितेंद्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दंतेवाड़ा जिले को दी 251 करोड़ रूपए के विकास कार्याे की सौगात
छिंदनार पुल से ग्रामीणों की राहें हुई आसान, अंदरुनी इलाकों में पहुंचने लगी बुनियादी सुविधाएंमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार में इन्द्रावती नदी पर 47 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित पुल को आज जनता को समर्पित किया। इस नवनिर्मित पुल की लम्बाई 712 मीटर और 8.40 मीटर है। इस पुल के बन जाने से अब छिंदनार इलाके के ग्रामीणों का रास्ता उफनती इन्द्रावती भी नहीं रोक सकेगी। पुल न होने की वजह बरसात के दिनों में इन्द्रावती नदी के उस पार स्थित कई गांवों का जन-जीवन और आवागमन पूरी तरह थम जाता था, इस पुल के निर्माण से लोगों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलने लगी है। मुख्यमंत्री ने छिंदनार में आयोजित कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले को लगभग 251 करोड़ रूपए के 814 कार्याे की सौगात दी है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, विधायक श्रीमती देवती कर्मा, श्री विक्रम मंडावी, सांसद श्री दीपक बैज सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।इंद्रावती नदी पर पुल बनने से गांवों के विकास की गति तेज हुई है। बुनियादी सुविधाओं की पहुंच बढ़ी है। जन-जीवन सहज हुआ है। इन्द्रावती नदी के पार के नक्सल प्रभावित ग्राम चेरपाल, तुमरीगुण्डा, पाहुरनार, कौरगांव सहित अन्य गांव में विकास और बुनियादी सुविधाओं की पहुंच तेज हुई है जिससे लोगों के जीवन में एक नया बदलाव दिखाई देने लगा है। पुल निर्माण का वर्षों पुराना सपना पूरा होने से इन्द्रावती नदी के उस पार के गांव में उत्सव और हर्ष का माहौल है।
गौरतलब है कि इन्द्रावती नदी में बरसात के दिनों में बाढ़ आने पर ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। पुल बन जाने से अब पार के गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विकास में तेजी आई है। गांवों में बिजली भी पहुंच गई है। मरीगुंडा ग्राम पंचायत में 2 करोड़ की लागत से 18 पारों में 18 ट्रांसफार्मर लगाकर शतप्रतिशत घरों को विद्युतीकृत किया गया है, जिससे 410 हितग्राहियों को लाभान्वित हुए हैं। इन्द्रावती नदी के उस पार स्थित सभी गांवों के घरों में बिजली पहुंचाने के लिए 3 करोड़ 91 लाख रूपए की स्वीकृत दी गई है, जिससे पाहुरनार गांव के विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। चेरपाल गांव में विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत अंदरूनी इलाके के गांव में हर घर-नल से जल पहुंचाने के काम में भी तेजी आई है।जिला प्रशासन द्वारा गांव में शिविर लगाने और ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने में गति आई है। इन्द्रावती नदी पार के गांवों में 632 हितग्राहियों का श्रम कार्ड बनाया जा चुका है, जिससे उन्हें कई योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान हुई है। गांव में अब आवश्यकता के अनुरूप 108 संजीवनी एक्सप्रेस एवं 102 महतारी एक्सप्रेस धड़ल्ले से आने-जाने लगी हैं। डॉ खूबचंद बघेल आयुष्मान योजना अंतर्गत लगभग 2829 लोगों का आयुष्मान कार्ड तथा 45 दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए लोगों को टीका लगा दिया गया है। पुल बन जाने से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ देने और दिलाने के लिए शासन और जनता के बीच की दूरी मिटी है। सिंचाई एवं फसल उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। इन्द्रावती नदी के उस पार स्थित ग्राम पंचायतो में कुल 1656 लोगों को राशनकार्ड का लाभ मिलने लगा है। दन्तेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नारायणपुर जिले के 356 हितग्राही को राशन दन्तेवाड़ा से प्रदान किया जा रहा है। इन्द्रावती पर पुल निर्माण से समग्र विकास को गति और ग्रामीणों का जीवन गतिशील हुआ है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने बस्तर प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रीड़ा परिसर का अवलोकन किया और निर्माण कार्यों को प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। मुख्यमंत्री ने क्रीड़ा परिसर में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के बाद बस्तर के खेल शिक्षकों से भी मुलाकात की।धरमपुरा क्रीड़ा परिसर का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो रहा है। क्रीड़ा परिसर को खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। क्रीड़ा परिसर में 400 मीटर के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर हो रहा है। ट्रेक के निर्माण में विश्व के सबसे एडवांस मटेरियल का उपयोग हो रहा है। ट्रेक में इस्तेमाल होने वाला वी मैक्स नाम का मटेरियल स्विट्जरलैंड में निर्मित होता है।
बस्तर जिले के धरमपुरा में 27 एकड़ क्षेत्र में अत्याधुनिक खेल परिसर को विकसित किया जा रहा है। इस खेल परिसर में 16 करोड़ 56 लाख की लागत से 4 बडे खेलों के लिए अलग-अलग मैदान तैयार किया जा रहे हैं। यहां पर एथलेटिक्स, तीरंदाजी, व्हालीबाल, हैंडबाल, खो-खो, कबड्डी के लिए इंडोर स्पोर्ट हॉल का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। क्रीड़ा परिसर में एक अलग खेल मैदान के साथ ही लॉन्ग जंप, हाई जंप के लिए भी अलग से स्थान सुरक्षित किया गया है ताकि इन खेलों के खिलाड़ियों को भी बेहतर खेल का मैदान मिल सके।
धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में 7 करोड़ 46 लाख की लागत से 400 मीटर के 8 लेन एथलेटिक्स ट्रेक, 4 करोड़ 72 लाख की लागत से 200 मीटर के 6 लेन प्रैक्टिस एथलेटिक्स ट्रेक तथा तीरंदाजी सह ट्रेनिंग सेंटर तथा 4 करोड़ 38 लाख की लागत से मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स हॉल का निर्माण हो रहा है। इन निर्माणाधीन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर बस्तर संभाग के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान में खेलने का अनुभव मिलेगा और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी निखार आएगा।
क्रीड़ा परिसर में तैयार हो रहे पैवेलियन में एक साथ 1550 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां पर खेल देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है, जिसमें एक साथ 340 चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। क्रीड़ा परिसर में एथलेटिक्स ट्रेक के निर्माण हो जाने से यहां पर ट्रेक एंड फील्ड के सभी स्पर्धाओं का आयोजन हो सकेगा।
छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एथलेटिक्स के 400 मीटर मेन ट्रेक के साथ ही 200 मीटर के वार्मअप सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण भी किया जा रहा है। वर्तमान में यह सुविधा छत्तीसगढ़ में सिर्फ बस्तर में ही उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, क्रेडा अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम आर निषाद, नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर श्री रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक एवं खेल जगत जे जुड़े लोग उपस्थित थे।
-
जगदलपुर : वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने महतारी एक्सप्रेस 102 कर्मचारियों का कार्य भी बड़ा दिया है| आजकल कोरोना संक्रमण के डर से लोग अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों में जाने से कतरा रहे हैं तो कर्मचारियों को पहले उनकी समझाइश भी करनी पड़ रही है | बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी कोरोना वारियर बनकर अपनी विशेष भूमिका निभा रहे हैं। यहां 102 के कर्मचारी संक्रमित क्वारंटाइन सेंटरों में भी पहुंचकर मरीजों सहित गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में जुटे है। साथ ही अस्पतालों में उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर उन्हें घर तक पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने में जुटे हैं।
महतारी एक्सप्रेस 102 के पायलट और ईएमटी की टीम 24 घंटे सेवा दे रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव में महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी हर बार उपयोग में लाने से पहले एम्बुलेंस को सेनेटाइज कर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते है। साथ ही डिलेवरी महिलाओं के अलावा क्वारंटाइन मरीज को अस्पताल पहुंचाने व घर पहुंचाते समय 102 महतारी एक्सप्रेस को प्रत्येक बार सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक मरीजों को संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए समझाइश देते हुए ग्लब्स व मास्क पहनाया जाता है।
बस्तर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर भानपुरी सीएचसी के अंतर्गत आने वाले मुंडागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महतारी एक्सप्रेस के पायलट रामफल बंजारे ने बताया सूदूर जंगल के इलाकों में पहुंच विहिन मार्गों से होकर डिलवरी के लिए गर्भवती महिला का लेबर पेन होने की सूचना कॉल सेंटर से मिलने पर एम्बुलेंस लेकर 30 मिनट में हितग्राही के घर पहुंचने की कोशिश रहती है। पायलेट श्री बंजारे ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 20 से 25 किमी की दूर गांव होता है। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे की डयूटी करते हैं। वे चार साल से पायलट यानी एम्बुलेंस के ड्राइवर की नौकरी कर रहे हैं। ईएमटी घनश्याम बर्मन ने कहा ये उनका सौभाग्य है ऐसे दुरस्थ अंचल में जरुरतमंदों तक दिन रात कभी भी इमेंरजेंसी सेवा देते हैं। जब किसी गांव में पहुंचते हैं तो लोग डॉक्टर साहब कहकर पुकारने लगते हैं। मरीज की गंभीर हालत में लोगों उनकों किसी फिल्म नायक की तरह समझ कर सम्मान देते हैं।
लॉकडाउन के दौरान मई महीने में पारापुर भंडामपुर ( चित्रकोट) निवासी फूलो बाई (28) के प्रसव पीड़ा का कॉल आया| जैसे ही महतारी एक्सप्रेस की टीम पहुंची इमेंरजेंसी मेडिकल टेक्निशयन घनश्याम बर्मन ने महिला की जांच की । प्रसव पीड़ा ज्यादा होने की वजह से मितानिन और स्थानीय महिलायों की मदद से घर पर ही डिलवरी करवाई गयी| प्रसूता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बच्चा व जच्चा स्वस्थ्य होने पर एम्बुलेंस की टीम लोहांडीगुड़ा अस्पताल लेकर आयी जहाँ प्रभारी चिकित्सक द्वारा जांच व प्रसव बाद की दवाईयां दी गई। दूसरी टीम में गजेंद्र सिंह ईएमटी व पायलट मयाराम धुव्र महतारी एक्सप्रेस में सेवा देते हैं।
वहीं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मुंडागांव पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक रोशन वर्मा (आरएमओ) ने बताया रेफरल केस में 50 किमी दूरी के दायरे में जिला मुख्यालय जगदलपुर में सिविल अस्पताल व मेडिकल कॉलेज तक इमेंरजेंसी में सेवा देकर मरीजों की जान बचाने का कार्य करते हैं। इन एम्बुलेंस से गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए उन्हें हॉस्पिटल तक मुफ्त लाया जाता है और वापस घर तक छोड़ा जाता है| महिने में 10 से 12 नार्मल डिलवरी कराया करवाई जाती है। डिलवरी के बाद जच्चा – बच्चा की जांच के बाद टीकाकारण भी किया जाता है।
आरएमओ रोशन वर्मा ने बताया पिछले साल 179 सुरक्षित डिलवरी करवाई गयी थी । एम्बुलेंस की सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की 2 प्रतिशत मामलों को रेफर किया जाता है। श्री वर्मा ने बताया कोरोना संक्रमण को लेकर सहमें लोग जब अस्पताल आने से कतरा रहे हैं तब महतारी एक्सप्रेस की टीम ने मोर्चा संभाला और गर्भवती महिलाओं को समझाकर अस्पताल में संस्थागत डिलवरी कराने प्रोत्साहित किया। - जगदलपुर : कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली के माध्यम से निर्देषानुसार खनिज विभाग के जांच दल द्वारा 25 मई को बस्तर जिले के बकावण्ड तहसील के बजावण्ड क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुए 04 वाहन चालकों के विरूद्ध खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्रभारी खनि अधिकारी ने बताया कि अवैध परिवहन के तहत् 04 प्रकरण को बिना वैध अभिवहन पास के चालकों द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया है। उक्त सभी प्रकरणों को छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के तहत् दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग के द्वारा जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहनकर्ताओं को निर्देषित किया गया है, कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दण्डनीय अपराध है। अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध विभाग के द्वारा कर्रवाई की जाएगी। -
बस्तर : आज एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमित शख्स मिलने की खबर आ रही है अब बस्तर जिले में एक कोरोना संक्रमित शख्स मिला है जो कि कांकेर का रहने वाला है और प्रवासी मजदूर है। वह पिछले दिनों मुंबई से लौटा है युवक का लक्षण के आधार पर रैपिड टेस्ट के बाद RT-PCR टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट आई है जिसमें युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 57 हो गयी है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 59 मरीज स्वस्थ्य होकर अब अपने घरों में लौट चुके हैं। प्रदेश में अभी तक आये कुल केसों की बात करें तो अब तक 116 कोरोना संक्रमित प्रदेश में मिले हैं.
- बस्तर : कृषि विभाग के सचिव तथा कांकेर जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज जिले में संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों तथा कृषि व उद्यानिकी विकास की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने आज प्रातः ग्राम बागोडार के किसान द्वारिका साहू के खेत में लगाये गये चना एवं गेहूॅ की कतार बोनी का अवलोकन किया तथा लाभकारी फसलों की खेती करने के लिए उसकी प्रशंसा करते हुए उसे उद्यानिकी फसलों की भी खेती करने और मछली पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उसके खेत के किनारे खाली जमीन में पपीता का पौधा लगाने हेतु उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक को निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने विष्णु पटेल के बाड़ी में की जा रही सब्जी की खेती का भी अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने गांव के किसानों द्वारा परम्परागत घुरवा का उन्नयन कर बनाये गये स्मार्ट घुरवा का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, कृषि विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार नागेश, सहायक संचालक उद्यानिकी व्ही..के. गौतम सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी का अवलोकन
प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने ग्राम माकड़ी खूना में पशुधन विकास विभाग द्वारा लगाये गये उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में देशी गाय का कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न गिर, शाहीवाल, जर्सी, एचएफ इत्यादि नस्ल के बछड़ों का प्रदर्शन किया गया। बछड़ोें को कृमि की दवा नहीं पिलाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने संबंधित सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी जितेन्द्र लोन्हारे का एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे एवं पशुधन विकास विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी के अवलोकन पश्चात प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आंगनबाड़ी केन्द्र माकड़ी खूना का भी अवलोकन किया तथा केन्द्र में दर्ज बच्चों एवं उनके पोषण स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में 13 बच्चे दर्ज तथा 08 गर्भवती माताओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है। प्रभारी सचिव ने रसोई कक्ष का भी अवलोकन किया तथा पकाये गये भोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
सेंदार नाला डायवर्सन का निरीक्षण
प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम परसोदा पहुंचकर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे सेंदार नाला डायवर्सन का निरीक्षण किया। कार्यपालन अभियंता आर.आर. वैष्णव ने बताया कि उक्त डायवर्सन से 1215 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। डायवर्सन की सिंचाई नहर का निर्माण जून माह तक पूर्ण हो जाने की जानकारी उनके द्वारा दी गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटतरा का आकस्मिक निरीक्षण
जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने ग्राम कोटतरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह आयुष केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया एवं केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में जाकर सुविधाओं की जानकारी ली। चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध होने तथा शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव होने और प्रतिदिन की 30 से 35 ओपीडी होने की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके भी उपस्थित थे। -
जगदलपुर के आयुर्वेद कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुमार ध्रुव पिता जोधन ध्रुव निवासी सिंघनपुर अपनी माँ का पेंशन जो उसी विभाग में पदस्थ थी (जिसकी मौत हो चुकी है ) पेंशन के लिए आवेदन किया था मगर उसका काम अटका दिया जा रहा था जब प्रार्थी ने इस बारे में बाबू से बात कि तो बाबू ने 5 हजार की मांग की थी. इसकी शिकायत प्रार्थी सुरेश कुमार ने एसीबी जगदलपुर को की थी और आज रिश्वत की रकम लेते हुए आयुर्वेद कार्यालय के बड़े बाबू अब्दुल अजीजुर रहमान खान पिता सलीम खान 5000 हजार के साथ पकड़े गए.