जांच के बिन्दु बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीडि़त था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये तथा बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? एवं अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह कलेक्टर कार्यालय स्थित न्यायालय कक्ष क्रमांक 25 मंे 22 फरवरी 2020 तक पेश कर सकता है।
- Home
- Bilaspur
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव करेंगे ध्वजारोहण
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारीबिलासपुर : जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय माहौल में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 8.59 बजे मुख्य अतिथि श्री साव का आगमन होगा।सवेरे 9 बजे श्री साव द्वारा ध्वजारोहण, सवेरे 9.02 राष्ट्रगान, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, सवेरे 9.15 बजे मुख्य अतिथि श्री साव द्वारा मुख्यमंत्री के सदेश का वाचन एवं उदबोधन किया जाएगा। सवेरे 9.35 बजे हर्ष फायर, सवेरे 9.40 बजे मार्च पास्ट, 9.55 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। सवेरे 10.30 बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीन दिवसीय चित्रों की प्रदर्शनी ने बयान की विभाजन की दास्तानबिलासपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा नगर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिंगराजपारा के प्रांगण में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बड़े ही अनोखे अंदाज में किया गया। इसके लिए नगर के ऐसे परिवार के लोगों को चिन्हित कर आमंत्रित किया गया जिन्होंने विभाजन की त्रासदी को भोगा है। ऐसे ही सम्माननीय नागरिक सरदार मंजीत सिंह अरोरा एवं श्री नानकराम मखीजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात विभाग की ओर से इन्हें शाल, श्रीफल और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन की विभिषिका दिवस मनाया जाने का निर्णय भारत सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता आसान नहीं थी, इसके साथ भीषण सांप्रदायिक हिंसा आई थी , जिसने 5 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली थी। इस विभिषिका के वास्तविक चित्रों को संग्रहित कर 52 पैनलों में संजोकर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है , ताकि विद्यार्थी और आम जनमानस स्वतंत्रता के मूल्य को समझ सके।इस अवसर पर दर्द भरी त्रासदी को याद करते हुए सरदार मंजीत सिंह अरोरा ने कहा कि विभाजन की विभिषिका कोरोना काल से भी ज्यादा भयावह थी। इस अवसर पर श्री नानक राम मखीजा ने बताया कि जब विभाजन हुआ तो वह 2 साल के थे और वह अपने परिवार के साथ वहां की खेती बाड़ी घर परिवार सब छोड़कर भारत आए थे, बहुत ही संघर्षों के बाद उनका परिवार आज मजबूत स्थिति में पहुंचा है। उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने प्रार्थना की कि ऐसा दौर दोबारा कभी ना देखना पड़े।कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद राम प्रकाश साहू ने कहा कि इन चित्रों के माध्यम से छात्रों को जहां अपना इतिहास जानने में मदद मिलेगी वहीं वह स्वतंत्रता का अभिप्राय भली भांति समझ सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजना संजय मसीह ने कहा कि यह बहुत ही अनोखा आयोजन है इससे हमारे विद्यार्थियों को और आम लोगों को आजादी के समय जो त्रासदी हुई थी उसकी जानकारी मिलेगी।कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के उद्देश्य से इसमें रंगोली ,चित्रकला , भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं और प्रश्न मंच जैसे कार्यक्रमों को जोड़ा गया है ताकि विद्यार्थी या प्रतिभागी जागरुक हो सके। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा एक स्टॉल लगाकर उनके विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर विभाग की सुपरवाइजर कुमारी संगीता यादव व परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल उपस्थित रहीं। इसी तरह भारतीय डाक विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एक स्टाल लगाकर उनके द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ देने की व्यवस्था रखी गई है।पोस्ट आफिस से सुनिता द्विवेदी व पालेश्वर साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय की 9वीं कक्षा की 100 छात्रों को निःशुल्क सायकिल वितरण किया गया और विद्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस लगभग 55 प्रतिभागी रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। 15 अगस्त को होंगी निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
135 बल्क लीटर गोवा शराब हुई जब्त
बिलासपुर : राज्य सरकार अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा 6 दिसम्बर को गश्त के दौरान सर्कल सिमगा क्षेत्र के शंकर नगर वार्ड सिमगा में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में मकान की विधिवत तलाशी लेने पर शयन कक्ष में 15 पेटी, मध्यप्रदेश निर्मित एवं विक्रय हेतु गोवा मदिरा पाव, प्रत्येक में 50 नग कुल 135 बल्क लीटर बरामद कर आरोपी अरुण गौतम पिता संतोष गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी शंकर नगर वार्ड सिमगा थाना सिमगा एवं अजय वैष्णव पिता अशोक दास उम्र 20 वर्ष निवासी शंकर नगर वार्ड सिमगा थाना सिमगा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क), 34 (2), 36, 59 (क) का प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ. समीर मिश्रा आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, डॉ. सुकांत पांडेय, विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक राधागिरी गोस्वामी, देवीप्रसाद तिवारी तथा ड्राइवर नीलकंठ की महत्वपूर्ण योगदान रही।
- बिलासपुर : 16 जनवरी से पूरे राज्य में कोविड की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इसमें पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाया जाना है। बिलासपुर में 18,508 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है| यहां अभी मात्र 11000 डोज कोविड वैक्सीन ही पहुंची है।कम मात्रा वैक्सीन पहुंचने के चलते सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैम्युअल ने यह निर्णय लिया है कि पहले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैम्युअल ने बताया ‘’कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। बनाए गए सभी 55 वैक्सीनेशन सेंटरों में इसे लगाया जाएगा। रायपुर से जो 11000 डोज वैक्सीन बिलासपुर पहुंची है उसे डिवीजनल वैक्सीन स्टोर में 2-8 डिग्री तापमान के बीच रखा गया है।
डब्ल्यूएचओ की टीम शुक्रवार को डिवीजनल वैक्सीन स्टोर को निरीक्षण करेगी।इसके बाद तय व्यवस्था के तहत इस वैक्सीन को अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक डिस्टीब्यूट करके दूसरे ड्रग वेयर हाउस में भेजा जाएगा, जिससे इसे आसानी समय रहते वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जा सके।‘’
कर्मचारियों को लाभ देने की प्लानिंगडॉ. सैम्युअल ने बताया ‘’ कलेक्टर और सीएमएचओ के निर्देश पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि विभाग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सबसे पहले इस वैक्सीन से लाभान्वित हों। उन्होंने बताया कि कोविन एप उनके द्वारा रजिस्टर किए गए नामों को शतप्रतिशत एक साथ उठाएगा।
ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि इन नामों में अधिक से अधिक उन लोगों प्राथिमका मिले, जो तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के हैं। जब तक इन 11000 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शेष लोगों के लिए भी वैक्सीन की खेप आ जाएगी, इससे उन्हें भी कोविड का टीका लगाया जा सकेगा। -
बिलासपुर : तख्तपुर के मेड़पार गांव में लगभग 50 पशुओं की मौत की खबर का रोका छेका अभियान से कोई संबंध नहीं है । राज्य में रोका छेका अभियान 30 जून को समाप्त हो गया है और रोका छेका अभियान के तहत जानवरों से फसलों को बचाने के लिये उन्हें खुले वातावरण में गौठान में रखे जाने के निर्देश थे ।
घटना की जो जानकारी मिली है उससे स्पष्ट ही रहा है कि स्थानीय व्यक्तियों ने पशुओं को एक भवन में बंद कर के रख दिया । यह ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित गोठान नहीं था । यह व्यवस्था गोठान की मूल परिकल्पना के ही विपरीत है और ऐसी घटनाओं से बचने के लिये ही सुराजी ग्राम योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में तीन एकड़ शासकीय भूमि में खुले वातावरण में गोठान बनाये जा रहे है ।
यह दुर्घटना इस बात की आवश्यकता को और प्रतिपादित करती है कि पशुओं की सुरक्षा के लिये गौठान कितने जरूरी है ।
कुछ समाचार माध्यमों में गलत तथ्य प्रचारित किये जा रहे है इससे बचना चाहिये । -
• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स
• कांटेन्मेंट एवं बफर जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में सुलभ होंगी सेवाएं
• कैंपेन मोड की सेवाएं दी जाएगी डोर टू डोर
• प्रसव संबंधी सेवाएं सभी क्षेत्रों में समान रूप से की जाएगी प्रदान
बिलासपुर 28 मई : कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन ने कई जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित किया है. भारत जैसे देश में जहाँ प्रतिवर्ष लगभग 2.5 करोड़ से अधिक प्रसव होते हैं, वहाँ कोरोना के बढ़ते प्रसार ने प्रसव संबंधी सुविधा प्रदायगी में सरकार के सामने चुनौतियाँ खड़ी किया है. लेकिन अब सरकार ने प्रजनन, मातृ, नवजात, शिशु, किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण (आरएमएनसीएचप्लसएन) सेवाओं को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी कर इस संबंध में विस्तार से दिशानिर्देश दिया है. पत्र के अनुसार आरएमएनसीएचप्लसएन की सेवाएं बफर जोन को छोड़कर एवं ग्रीन जोन में सुलभ होंगी जबकि प्रसव संबंधी सेवाएं अन्य क्षेत्रों की तुलना में कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में भी सामान रूप से उपलब्ध रहेगी. साथ ही महिलाएं, बच्चे एवं किशोरों के लिए महत्वपूर्ण सेवाओं को उनकी कोविड-19 स्थिति का बिना ख्याल किए प्रदान की जाएगी.
कैंपेन मोड की सेवाएं दी जाएगी डोर टू डोर:
पत्र में बताया गया है कि कैंपेन मोड की सेवाओं को वैकल्पिक माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी. स्थानीय परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इन सेवाओं की डोर टू डोर प्रदायगी पर बल दिया जाएगाजिसमें विटामिन ए, सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, राष्ट्रीय डीवर्मिंग डे एवं टेस्ट ट्रीट एवं टॉक कैंप फॉर एनीमिया जैसे कैंपेन मोड की सेवाएं शामिल होंगी.
प्रसव संबंधी सेवाएं कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में भी होगी उपलब्ध:
कांटेन्मेंट एवं बफर जोन के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव संबंधी सेवाएं पूर्वत जारी रहेगी. प्रसव पूर्व सेवाओं के तहत प्रसव पूर्व जांच, सशर्त वीएचएसएनडी(ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) एवं पीएमएसएमए(प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान) की सुविधा बफर जोन को छोड़कर एवं ग्रीन जोन में उपलब्ध रहेगीजबकि कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में वीएचएसएनडी एवं पीएमएसएमए का आयोजन नहीं होगा एवं प्रसव पूर्व जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाना होगा. प्रसव उपरांत देखभाल की सेवाएं बिना किसी अवरोध की बफर जोन को छोड़कर एवं ग्रीन जोन में उपलब्ध रहेगी. जबकि कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में प्रसव उपरांत देखभाल सेवाएं टेलीकंसल्टेशन के जरिए दी जाएगी.
नवजात एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को भी किया जाएगा नियमित:
नवजात एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदान की जाने सेवाएं जैसे स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट(एसएनसीयू), गृह आधारित नवजात देखभाल(एचबीएनसी), गृह आधारित बड़े बच्चों की देखभाल(एचबीवाईसी), राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) एवं पोषण पुनर्वास केंद्र(एनआरसी)बफर जोन से परे एवं ग्रीन जोन में पहले की तरह शुरू की जाएगीजबकि कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में ये सेवाएं कुछ विशेष शर्तों के साथ प्रदान की जाएगी. जिसमें कोविड-19 स्थिति का बिना ख्याल किये बीमार बच्चों को नजदीकी एसएनसीयू में सुविधा मिलेगी एवं एचबीएनसी/एचबीवाईसी सेवाओं को टेलीकंसल्टेशन के जरिए उपलब्ध करायी जाएगी. साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की जांच केवल अस्पताल में होगी, जहाँ प्रसव संबधी सेवाएं दी जा रही है. वहीं कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में उचित रेफरल प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए अति-कुपोषित बच्चों को नजदीकी पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किया जाएगा.
कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में मिलेगी सशर्त प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं:
प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के तहत फिक्स्ड डे सेवा, प्रसव या गर्भपात उपरांत नसबंदी, कॉपर-टी एवं प्रसव उपरांत कॉपर-टी सुविधा बफर जोन के बाहर एवं ग्रीन ज़ोन में पहले की तरह प्रदान की जाएगीलेकिन कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में सशर्त सेवाएं प्रदान की जाएगी. फिक्स्ड डे सेवा के तहत नसबंदी की सुविधा अस्पताल में दी जाएगी जहाँ प्रति दिन 10 लाभार्थियों को ही सेवा मिल सकेगी. प्रसव उपरांत या गर्भपात उपरांत नसबंदी सेवा उन्हीं महिलाओं को मिल सकेगी जो अस्पताल में पहले से होंगी एवं कॉपर टी एवं प्रसव उपरांत कॉपर टी की सुविधा की मांग करने पर यह सेवा अस्पताल में उपलब्ध होगी.
किशोरी स्वास्थ्य का भी रखा जाएगा ख्याल:
किशोरी के लिए वितरित की जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट एवं सेनेटरी पैड का वितरण बफर जोन के आलवा एवं ग्रीन जोन में पहले की तरह प्रदान करायी जाएगी एवं यहाँ एडोलसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लीनिक(एएफएचसी) खुली रहेंगीलेकिनकांटेन्मेंट एवं बफर जोन में एएफएचसी का संचालन टेलीकंसल्टेशन के जरिए होगा. -
- सोखने के साथ स्वच्छता और साइज भी है तय(मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई विशेष)
बिलासपुर 27 मई : मासिक धर्म में जिन सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल स्वच्छता और सुरक्षा के लिए किया जाता है वह पूरी तरह से सुरक्षित हो और उससे महिलाओं की सेहत पर बुरा असर भी न पड़े, इसके लिए सरकार ने मानक तय कर रखे हैं।
इंडियन ब्यूरोऑफ़ स्टैंडर्ड्स ने सैनेटरी पैड के लिए यह मानक मूलरूप से 1969 में प्रकाशित किया था जिस से फिर1980 में संशोधित किया गया । समय-समय पर इसमें बदलाव भी किए जाते रहे हैं।"सैनिटरी नैपकिन" या "सैनिटरीपैड" मासिक धर्म के दौरान रक्त को सोखने के लिए उपयोग किया जाता है। मासिक स्राव के मद्देनजर तय किए गए मानक के मुताबिक पैड्स एक उचित मोटाई, लंबाई और अवशोषण क्षमता वाले होने चाहिए। यानि सैनिटरी पैड का काम सिर्फ़ ब्लीडिंग को सोखना नहीं स्वच्छता (हाइजिन) के पैरामीटर पर भी खरा उतरना है। अमूमन जब सैनिटरी पैड खरीदते हैं तो ब्रांड वैल्यू पर विश्वास करते हुए पै़ड्स ख़रीद लेते हैं जबकि सैनिटरी पैड की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सख्त विनिर्देश तैयार किए गए हैं। आईएस 5405 में मानदंडों और नियमों का विस्तृत विवरण है, जिसका सैनिटरी पैड निर्माताओ कों पालन करना होता है।सैनिटरी पैड गुणवत्ता के लिए मानक –
- सैनिटरी पैड बनाने के लिए अब्सॉर्बेंट फ़िल्टर और कवरिंग का सबसे अधिक ख़्याल रखना होता है। कवरिंग के लिए भी अच्छी क्वालिटी के कॉटन का इस्तेमाल होना चाहिए।- फिल्टर मैटेरियल सेल्युलोज़पल्प, सेल्युलोज़अस्तर, टिशूज़ या कॉटन का होना चाहिए। इसमें गांठ, तेल के धब्बों, धूल और किसी भी चीज़ की मिलावट नहीं होनी चाहिए। यह आईएस 758 के अनुरूप होना चाहिए।- नैपकिन में कम से कम 60 मिलीलीटर और नैपकिन के वजन से 10 गुना तरल पदार्थ सोखने की क्षमता होना जरूरी है।- नैपकीनकाकवर (बाहरीपरत) कपास, सिंथेटिक, जालीऔर बिना बुने हुए कपडे का और स्वच्छ होना चाहिए I- निर्माता के नाम या ट्रेडमार्क के साथ सैनिटरी नैपकिन की संख्या हर पैकेट पर चिह्नित होनी चाहिए ।- सैनिटरी नैपकिन विभिन्न आकृतियों और डिजाइन के हो सकते हैं। नियमित पैड्स 210 एमएम, लार्ज 211 से 240 एमएम, एक्ट्रालार्ज 241 से 280 एमएम और एक्स एक्स एल यानि 281 से अधिक होना चाहिए।- सैनिटरी पैड की सतह चिकनी, नरम और आरामदायक होनी चाहिए जिससे त्वचा को इंफेक्शन और जलन न हो। पैड पर चिपकाने वाले पदार्थो को सही जगह चिपकना चाहिएं।- पैड्स डिस्पोजेबल होना चाहिए यानि उन्हें 15 लीटर पानी के कंटेनर में डाल दें तो पैड्स को विघटित होना चाहिए ।-आईएसओ 17088 : उत्पाद है या नहीं, बायोडिग्रेडेबल, कम्पोस्टेबल या ऑक्सी-डिग्रेडेबल है, इसकी जानकारी सैनिटरी नैपकिन के हर पैकेट पर अंकित किया जाए।-पैड्स की पैकिंग गत्ते का डिब्बाबोर्ड, पॉलीथीन, पॉलीप्रोपाइलीन, पॉलिएस्टरया अन्य जो पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करती हो उसी में होनी चाहिए।इस तरह पहचानें नैपकीन- बाजार से नैपकिन खरीदते समय नैपकिन की सोखने की क्षमता 60 मिलीलीटर से कम लिखी है और प्लास्टिक रहित नहीं लिखा है तो नैपकिन न खरीदे।- नैपकिन पर 60 मिलीलीटर पानी दो बार में 5-5 मिनट के अंतराल में धीरे-धीरे डालें तथा 10 मिनट के बाद नैपकिन का सूखापन हाथ से देखें।नैपकिन से पानी वापस नहीं निकलता है तो सोखने की क्षमता मानको के अनुसार है।- नैपकिन को छूकर उसकी सतह की पहचान करें कि उसकी सतह कितनी मुलायम है। कहीं पॉलिथीन का अगर प्रयोग हुआ है तो नैपकिन से हवा पास नहीं होगी। अतः ऐसा नैपकीन न खरीदें नहीं तो लालदाने और खुजली जैसी समस्या सूखेपन के बाबजूद हो सकती है । - बिलासपुर 15 मई : महिला एवं बाल विकास विभाग की विशेष पहल पर बच्चों को घर पर ही डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने और तनाव से दूर रखने के लियें चकमक अभियानचलाया जा रहा है ।इस अभियान का उद्देश्य छोटे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य और प्रकृति पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है।
चकमक अभियान लॉक डाउन में बच्चों को परिवार के साथ व्यस्त रहने और सक्रमण से बचाने का प्रयास है । जिला परियोजना अधिकारी,बिलासपुर नेहा राठिया ने बताया जिले के 2763 आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए चकमक अभियान के तहत सोमवार से शुक्रवार तक का सिलेबस राज्य द्वारा तय किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सोमवार को ड्रॉईंग स्केच या पेंट करते हैं जिसमें सूर्योदय की इंद्रधनुषिय निराली छटा दिखानी होती है जो प्रकृति से बच्चों को जोडती है। इसके अलावा मिट्टी से खिलौने बनाना, बच्चों को छत्तीसगढ़ी बाल गीत तथा अन्य गतिविधियां भी करायी जा रही है। बच्चों को यह गतिविधियाँ आकर्षित कर रही है । छत्तीसगढ़ी में जागरूकता के साथ साथ साफ-सफाई और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है ।मंगलवार को कागज पर अंगूठे से छापा लगाकर चित्र बनाना जिसमें पत्ते से आकृति बनाना और रंगोली बनाने जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । चकमक अभियान के माध्यम से अपनी और दूसरों की रक्षा करने के बारे में जैसे मास्क पहनना,और शारीरिक दूरी बना कर रखना आदि गतिविधि के माध्य्म से बताया जा रहा है । बुधवार को चित्र बनाओ रंग भरो करवाया जाता है और इस दिन मां-पापा, दादा-दादी भैया-दीदी के साथ बाल गीत गाने का कार्यक्रम आयोजित होता हैं। माता-पिता के साथ पेड़ पौधों की फोटो खींचकर अपनी आंगनवाड़ी दीदी को भेजने होते हैं और वहीं गुरुवार को पत्तों से आकृति बनाना, पेपर काटकर आकार बनाना और उसमें रंग भरने के साथ ही ‘क’ शब्द से शुरू होने वाली वस्तुएं इकट्ठा करनी होती है। शुक्रवार को अपना पसंदीदा गाना गाना या डांस करना, घर के बड़ों से कहानी सुनना और बिंदों को जोड़ कर चित्र बनाना होता है|चकमक अभियान लॉक डाउन में बच्चों को परिवार के साथ व्यस्त रहने और सक्रमण से बचाने का प्रयास है । महिला एवं बाल विकास विभाग यह चकमक कार्यक्रम यूनिसेफ (unicef) एवं मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स के साथ मिलकर चला रहा है। -
बिलासपुर। जिले के सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के सामने आज एक बाइक CSEB के 407 वाहन से टकरा गया जिससे बाइक में सवार 3 युवकों में से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वही तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है मिल रही जानकारी अनुसार आज दोपहर को सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के मेन गेट के बाहर एक CSEB के 407 वाहन खड़ी थी वह अंदर जाने के लिए खड़ी थी तभी एक बाइक में 3 युवक सवार होकर तेज रफ्तार से आ रहे थे और सीधे 407 वाहन से टकरा गए जिससे दो युवकों की मौत हो गई वही तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिम्स में दाखिल कराया गया है। युवकों की पहचान सीपत क्षेत्र के बनियाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.
- मनोज कुमार साकत पीथमपुर कि रिपोर्ट
पब्लिक पावंर पीथमपुर छत्तीसगढ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही /कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आदेश जारी कर नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में जिले में निम्न गतिविधियों को छूट प्रदान किया है।
जारी आदेश में उल्लेखित है कि पूर्व में जारी समेकित निर्देश के अंतर्गत कृषि उद्यानिकी गतिविधियों में निम्नानुसार अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति होगी। आयात/निर्यात हेतु पैक हाउस जैसी संरचनाएं, बीज एवं उद्यानिकी उत्पाद के निरीक्षक एवं ट्रीटमेंट सुविधाएं, कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों संबंधी शोध संस्थान, मधुमक्खी पालन के प्लाटिंग मटेरियल, मधुमक्खी काॅलोनी, शहद एवं अन्य सामग्रियों के अंतरराज्यीय एवं राज्य के भीतर परिवहन, छात्रों के लिये शैक्षणिक किताबों की दुकानें, बिजली के पंखे की दुकानें, व्यक्तियों के आवागमन के बारे में भारतीय बंदरगाह पर भारतीय नाविकों के जहाजों पर आवागमन के संबंध में निर्धारित एसओपी अनुसार प्रावधान किया गया है। वन कार्यालयों अंतर्गत वनों में वृक्षारोपण, वन संवर्धन एवं सहायक गतिविधियों, सामाजिक क्षेत्र में बेडसाईड अटेंडेंट तथा वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख हेतु उनके घरों में सेवाएं दे रहे केयर गिवर सम्मिलित हैं। पब्लिक यूटिलिटी में प्रीपेड मोबाईल रिचार्ज फेसिलिटीज शामिल है। आवश्यक वस्तुओं के प्रदाय के संबंध में शहरी क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां जैसे की ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्रियां दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट, आटा मिल, दाल मिल इत्यादि सम्मिलित है। बोर खनन की गतिविधियां (इस हेतु आवश्यक पास कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा परीक्षण कर जारी किया जाएगा।)।
दुकानों के संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा समय निर्धारित किया गया है। प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक सभी मंडियां, दुकान व ठेले (सब्जी, फल, अनाज, चिकन, मटन, मछली) कृषि मशीनरी विक्रय एवं स्पेयर पार्ट्स की दुकानें, खाद/उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज विक्रय, पशु चारा (चौपाया, मछली चारा), डेलीनीड्स, किराना, आटा चक्की, मोबाईल रिचार्ज दुकान एवं चश्मा दुकान, वाटर केन, पनीर एवं दूध से निर्मित मिठाईयो की दुकान खुली रहेगी।
प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक मिल्क पार्लर खुला रहेगा।
सप्ताह में प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 7 से अपरान्ह 1 बजे तक आटो मोबाईल, टायर एवं टायर पंचर की दुकान, इलेक्ट्रिकल, हार्डवेयर, स्टेशनरी, सेनेटरी (प्लंबर) आयटम, निर्माण सामग्रियों जैसे सीमेंट, सरिया आदि की दुकान खुली रहेगी।
सप्ताह में प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक बिजली पंखें की दुकाने खुली रहेंगी एवं बाकी दिवस घर पहुंच सेवा प्रदान करेंगे।
पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हाॅटस्पाॅट एवं कंटेनमेंट जोन घोषित होने की दशा में शासन द्वारा संपूर्ण लाॅकडाउन के संबंध में जारी निर्देश पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा इन अतिरिक्त गतिविधियों को निष्पादित करने की अनुमति हाॅटस्पाॅट एवं कंटेनमेंट जोन में नहीं होगी। -
बेमेतरा 04 अपै्रल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज कांट्रेक्टर एसोसिएशन बेमेतरा द्वारा जिला सहायता कोष मे एक लाख 73 हजार 100 रुपए का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा । शनिवार 04 अप्रैल को 08 दान-दाताओं द्वारा लगभग 2 लाख रुपए बैंक मे जमा की गई। जिसे मिलाकर अब तक 24 दान-दाताओं के जरिए 44 लाख रुपए की राशि जमा हो चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
-
नवनिर्मित जिले गौरेला मरवाही से खूबदास लहरे की रिपोर्ट
भारत देश के प्रधानमंत्री जब से संपूर्ण भारत में लाभ डाउन करने का आदेश व निर्देश जारी किया है तब से रोजमर्रा के जीवन जीने वाले गरीब परिवार एवं असहाय लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है इस हालात पर यदि कोई जनप्रतिनिधि समाजसेवी व पूंजीपति प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा यदि ऐसे परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है तो वह समाज के हितों में एक नए आयाम देखने को मिलता है एक तरफ गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत के द्वारा ग्राम पंचायतों में गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शक्ति से आदेश व निर्देश जारी किया गया है इस महामारी करोना कोविड 19 संक्रमण वायरस से देश जूझ रहा है जहां भुखमरी और बेरोजगारी बढ़ रही है वही बढ़ती समस्याओं को देखकर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के तहसील मरवाही से ग्राम पंचायत लोहारी निवासी खूब दादू लहरें व शुभम सिंह बघेल के द्वारा विकलांगों को घर में जा जाकर व गरीब असहाय महिलाओं को भोजन हेतु खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराएं इस काम से क्षेत्रवासी व ग्रामवासी तथा खाद्यान्न प्राप्त कर्ताओं ने दुआएं दी। -
बिलासपुर : केन्द्रीय जेल बिलासपुर में विचाराधीन बंदी जीतू वर्मा आत्मज राधे वर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष जाति लोधी निवासी वार्ड नं.-6, बाजारपारा, सकरी, थाना-सकरी, जिला-बिलासपुर छत्तीसगढ़ की उपचार के दौरान 22 जनवरी 2020 को प्रातः 05.00 बजे सिम्स अस्पताल बिलासपुर में मृत्यु हो गई है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर डिगेश पटेल द्वारा दण्डाधिकारी जांच की जायेगी।
-
बिलासपुर हाईकोर्ट ने बिलासपुर नगर निगम आयुक्त को अवमानना मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. दरअसल नगर निगम बिलासपुर के चार कर्मचारियों ने नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त प्रभाकर पांडे के खिलाफ अवमानना याचिका लगाई है. मामले की जानकारी अनुसार कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान वरिष्ठ कर्मचारियों को शासन के तय गाइडलाइन के अनुसार नियमितीकरण किए जाने का आदेश दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयुक्त ने कोर्ट के निर्देशों की सीधे तौर पर अवहेलना कर जूनियर और सर्विस ब्रेक कर्मचारियों को नियमित कर दिया.इसी को लेकर कर्मचारियों ने याचिका लगाई है.
-
बिलासपुर। कोटा बीईओ आफिस का बाबू चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची एसीबी टीम ने उसे सबूत के साथ गिरफ्तार किया। छात्र बीमा सुरक्षा राशि दिलाने के नाम पर मृत छात्र के पिता से बाबू ने रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ग्रामीण दिलहरण यादव की शिकायत पर एसीबी ने कारवाई की है। आरोपित बड़े बाबू बेदूराम कैवर्तय को रंगे हाथों एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आवेदक के पुत्र की पिछले दिनों पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई थी। उसकी छात्र सुरक्षा बीमा की राशि दिलाने के लिए आरोपति बाबू रकम की मांग कर रहा था।
-
बिलासपुर : अंतागढ़ टेप कांड मामले में आज बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई कोर्ट ने अजीत जोगी व अमित जोगी को राहत देते हुए अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है । ज्ञात हो कि अंतागढ़ विधानसभा चुनाव मामले में मंतूराम पवार की खरीद-फरोख्त को लेकर रायपुर में दोनों के खिलाफ कांग्रेस नेता किरणमई नायक ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
- बिलासपुर : पत्नी के द्वारा अंडा सब्जी नहीं बनाने के बाद हुए विवाद में पति-पत्नी दोनों की जान ले ली है यह आजिबो गरीब घटना पेंड्रा के मरवाही थाना इलाके के धनौरा गांव का है। बताया जा रहा है की शंकर नागवंशी काम से देर शाम घर लौटा और साथ लाये अंडे की सब्जी बनाने पत्नी को कहा लेकिन रात ज्यादा होने के अवेज में पत्नी शशि नागवंशी ने सब्जी को कल बनाने की बात कही जिसके बाद पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ दोनों को आपस में झगड़ते देख भतीजी ने अंडे की सब्जी बनाकर शंकर दो दे दिया.रात में खाना खाने के बाद दोनों सो गए. सुबह जब दोनों उठे तब पत्नी शशि खेत की तरफ शौच के लिए चली गई. पति भी पीछे-पीछे खेत की ओर गया. उसी दौरान पत्नी अचानक खेत में बने कुएं में कूद गई. जिसे देख पति शंकर भी उसे बचाने के लिए कुए में छलांग लगा दी. इस तरह दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई.मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुए में कांट डलवाया, तब दोनों का शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
-
बिलासपुर जिले के मोहतराई थाने के पास एक यात्री बस के पलटने की खबर आ रही है बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है लेकिन यह संख्या कितनी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है बताया जा रहा है कि यात्री बस कोरबा, दीपका से सवारी लेकर बिलासपुर आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई
-
नगर निगम बिलासपुर के महापौर पद के लिए कांग्रेस के रामशरण यादव को निर्विरोध चुन लिया गया है रामशरण यादव बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्र. 24 का चुनाव जीते हैं। बता दें कि भाजपा ने अपना कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया इसलिए कांग्रेस के रामशरण यादव निर्विरोध चुने गए इसी तरह सभापति शेख नजिरुद्दीन भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
-
बिलासपुर जिले के वार्ड क्रमांक 29 का निर्वाचन शून्य हो गया है बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार शेख गफ्फार ने वार्ड से जीत दर्ज की थी जिसकी हार्ट अटैक से निधन हो गया मतदान से पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था और उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई मतगणना के दिन वार्ड क्रमांक 29 से कांग्रेस प्रत्याशी स्व. शेख गफ्फार को विजयी घोषित किया गया था लेकिन अब वार्ड का निर्वाचन शून्य हो गया है बता दें शेख गफ्फार लगातार पांच बार कांग्रेस के पार्षद रहे हैं। वे बिलासपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
-
पंचायत सदस्य कौशिल्या ओटावी , जनपद सदस्य विभा नहरेल सरपंच भानु
ओटावी, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम पेन्डृ एवं कई कार्यकर्ता वहां उपस्थित थेखूब दास लहरे मरवाही कि रिपोर्टगुलाब सिंह राज ने कहा कि तत्काल मृतक महिला के परिवार को ₹25000 एवं मुआवजा की अग्रिम राशि राज सरकार उपलब्ध कराएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है मैं दुखिया परिवार के साथ हूं तथा सरकार इनके साथ है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही हाथी कारी रोड का निर्माण इस क्षेत्र में किया जाएगा जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा साथ ही साथ लोगों को एक अच्छे रोजगार बी उपलब्ध कराया जाएगा ,
सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि हमारी सरकार ऐसे दुर्घटनाओं के लिए एक ठोस कदम उठाने जा रही है और जो भी घटना हुआ है उससे मैं आहत हूं
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हमें जैसे जानकारी प्राप्त हुई है आम लोगों के हितों मे तुरंत समस्या के निदान कहा जाए मृतक महिला वापस तो नहीं आएगी पर इस क्षेत्र के सदैव तत् पर्ता से काम कर रहे हैं और करेंगे
जनपद सदस्य विभा नहरेल ने कहा कि या बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति करना असंभव है पर हम मृतक महिला के परिवार को निश्चय ही सरकार से मुआवजा राशि दिलाने का अपील करेंगे
शुभम पेन्द्रो ने कहा कि आदरणीय आए हुए हमारे अध्यक्ष महोदय वाह उनकी टीम ने सतर्कता दिखाई है मै तथा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जी रात भर ग्राम पंचायत बेल झरिया वाह कटरा ग्राम के लोगों को रात भर जाकर सतर्क व एकत्रित कर हाथियों से बचने के लिए सुझाव बताए हैं और हम दोनों यही लोगों के बीच सोए थे
-
अजीत जोगी के जाति के मामले में एक बार फिर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई HC ने हाई पावर कमेटी के द्वारा कोर्ट के समक्ष पेश किए गए सबूतों पर कहा कि यह दस्तावेज अधूरे हैं और कई चीजें रिपोर्ट से गायब हैं. कोर्ट ने शासन से जवाब मांगते हुए कहा की 'लिखित में बताएं कि आपने सारे दस्तावेज पेश किए हैं या नहीं इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार 16 दिसंबर को होगी इस मामले की सुनवाई जस्टिस आर.सी सामंत की कोर्ट ने की.
- मरवाही से खूबदास लहरेबिलासपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मरवाही श्री डॉक्टर नरेंद्र राय जी के अध्यक्षता में जिला व जनपद पंचायत स्तर के 2020 में होने वाले चुनाव को लेकर अहम बैठक की गई बैठक में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने अपने जिला व जनपद पंचायत के उम्मीदवारों का नाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मरवाही के समक्ष प्रस्तुत किए सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि आप लोगों की आवेदन को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपने स्तर पर विचार कर जनपद सदस्यों की उम्मीदवारी को घोषित करेगी वह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर संभवत होना है इसलिए इस चुनाव पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपने निर्णय प्रदेश के पदाधिकारी वह सरकार के कार्यकारिणी के लिए प्रस्तुत करेगीजहां पर जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया जाएगा साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सचिव राजेन्द्र ताम्रकार कोषाध्यक्ष अजय राय विधानसभा अध्यक्ष भोला नायक जिला महामंत्री नारायण शर्मा सरपंच संघ के अध्यक्ष व सरपंच बेचू अहिरेश महेंद्र सुकला प्रमोद परस्ते जिला सदस्य कौशल्या ओटावी . भानु ओटावी मालती वाखरे रेखा तिवारी विवेक पोर्ते यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम पेन्द्रो अनिल गुप्ता विशाल तथा सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने त्रियस्तारीय पंचायत चुनाव को लेकर अपना सुक्षाव दिये तथा 17/12/2019 को अगामी बैठक काग्रेंस कार्यालय मरवाही मे उम्मीदवार घोषित किया जाना तय किया गया है
-
बिलासपुर जिले के मरवाही वन मंडल में एक बार फिर हाथियों के दल के पहुँचने की खबर आ रही है गुरुवार रात को हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के लमना गांव पहुंच गया है. जिससे ग्रामीण काफी चिंतित हैं ग्रामीणों ने कह कि वह रात को सोए हुए थे तभी कुछ आवाजे आनी शूरु हुई और जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो बाहर में हाथियों का झुंड मौजूद था. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों की चहल पहल पर नजर रखे हुए है.
-
बिलासपुर : जिले के तोरवा पुल से आज एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं चला है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुल से छलांग लगाने वाले बुजुर्ग की पहचान कुदुदंड निवासी 65 वर्षीय रमजान खान के रूप में हुई है वह लम्बे समय से दिल की बीमारी व अन्य बीमारियों से त्रस्त था आज सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह वह अपने बड़े बेटे यूसूफ के यहां जाने के लिए निकला था वह 11 बजे के आसपास तोरवा पुल पर ऑटो से उतरा और नदी में छलांग लगा दी लोगों ने जब यह देखा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई। नदी में तलाशी के एक घंटे बाद भी बुजुर्ग का अता-पता नहीं चल पाया था खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया था.