- Home
- Narayanpur
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नारायणपुर : आज दिनांक 13.10.2022 को नारायणपुर पुलिस ने सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम पिता स्व0 जाड़ा पोड़ियाम उम्र 25 वर्ष निवासी कोडोली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उल्लेखनीय है कि आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स, श्री अभिषेक पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशानुसार थाना ओरछा से जिला बल, डीआरजी एवं छसबल की संयुक्त टीम दिनांक 12.10.2022 को साप्ताहिक बाजार ओरछा में बाजार प्रबंध ड्यूटी पर रवाना होकर बाजार का कार्डन कर रहे थे, तभी पुलिस पार्टी को देखकर 03 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास किये, जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करने पर 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली। तलाशी लेने पर कमर में रखे 01 नग देशी गुप्ती जप्त किया गया। पूछताछ करने पर नक्सली संगठन में काम करना तथा रेंगाबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर के पद पर सक्रिय रूप से कार्य करना बताया।