ब्रेकिंग न्यूज़

सोने और चांदी के भाव सारे रिकॉर्ड को तोड़े...

Gold and Silver Prices : इस सप्ताह सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सोने व चांदी के वायदा पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शुक्रवार को नए शिखर पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव 72 हजार और चांदी के वायदा भाव 84 हजार रुपये के स्तर को पार कर चुके हैं। वै‎श्विक बाजार में भी सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव 2,400 डॉलर पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव की शुरुआत शुक्रवार को तेज रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 345 रुपये की तेजी के साथ 71,999 रुपये के भाव पर खुलकर 795 रुपये की तेजी के साथ 72,439 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई।

एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 392 रुपये की तेजी के साथ 83,239 रुपये के भाव पर खुलकर 1,034 रुपये की तेजी के साथ 83,881 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। सोने के वायदा भाव सार्वज‎निक उच्च स्तर पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर सोना 2,389.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

पिछला बंद भाव 2,372.70 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 33.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,405.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 28.53 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 28.25 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.69 डॉलर की तेजी के साथ 28.94 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।(एजेंसी)

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook