- Home
- Mahasamund
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना के लिए जताया आभार
महासमुंद : छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से निर्माण श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। महासमुंद ज़िले में इस योजना में 26 श्रमिक सियान पंजीकृत है। अब तक परीक्षण उपरांत 10 श्रमिक सियान को 20-20 हज़ार की एक मुश्त राशि प्रदाय की गई है। शेष श्रमिक सियान के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है।तुमगांव के श्री रामजी साहू श्रमिक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की सहायता राशि 20 हजार रुपए उनके बैंक खाते में आ चुका है। उन्होंने इस योजना को श्रमिक सियानों के लिए बहुत ही लाभकारी कहा है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद हाथ-पैर भी निर्माण कार्य में साथ नहीं देते। इस कारण निर्माण कर्ता भी हम जैसे लोगों को काम देने में आनाकानी करते है। राज्य शासन की यह योजना हम जैसे श्रमिकों के लिए वरदान बनी है और खाते में 20 हजार रुपए की राशि हमारे और हमारे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए उन्होंने शासन का आभार जताया और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद कहा।
छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की सदस्यता छत्तीसगढ़ भवन और सन्निर्माण कर्मकार नियोजन तथा सेवा शर्त अधिनियम 1946 के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके निर्माण श्रमिकों की मंडल की सदस्यता स्वतः ही समाप्त हो जाती है। ऐसे में निर्माण श्रमिक जो मंडल की सदस्यता से निवृत्त होने वाले हैं उनके बेहतर जीवन यापन के उद्देश्य से निवृत्त होने से पूर्व मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके निर्माण श्रमिकों को मंडल की सदस्यता से निवृत्त होने से पहले बेहतर जीवन यापन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 10,000 रुपए की एकमुश्त राशि प्रदान की जा रही थी। लेकिन नए वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर के चावड़ी में मजदूरों से भेंट करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करना होगा। अधिक राशि प्राप्त कर श्रमिक अपना जीवन यापन उच्च तरीके से कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंदों के लिए राशि स्वीकृत किए है। जिसमें महासमुंद जिले के ग्राम भोरिंग निवासी श्रीमती मोंगरा आवड़े, श्री शत्रुहन सेन, श्री रेखराम साहू, श्री नागेश्वर वैष्णव, श्री मेघराज साहू, श्री विनय कुमार साहू, श्री राहुल आवड़े, श्री रेख राम साहू एवं श्री कार्तिक राम साहू के लिए राशि स्वीकृत किए है। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अंर्तला निवासी श्री कश्यप कर तथा पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम भगत देवरी की श्रीमती नायक के लिए राशि स्वीकृत किए है।
संबंधित हितग्राही को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड और स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच3एन2) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक तीव्र श्वसन संक्रमण है। यह सीजनल वायरस के कारण होता है। उन्होंने बताया कि कुछ महीनों में दुनिया में सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच3एन2) के प्रकरण बढ़ रहे हैं। भारत में हर वर्ष सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच3एन2) के 2 पीक, पहला जनवरी, मार्च तथा दूसरा मानसून के बाद देखने को मिलते हैं। इसमें मार्च के अंत में कमी आ सकती है। उन्होंने छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों की जिसमें को-मॉर्बिडिटी हो उन्हें खासतौर पर इस सीजनल इन्फ्लूएंजा से सतर्क रहने की जरूरत है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि इसके लक्षण के बारे में बताया कि मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमणों के लक्षण सामान्य बुखार, सर्दी, जुकाम, गले में खराश, सांस लेने, गले में तकलीफ होना या निमोनिया जैसे लक्षण हो सकते है। आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने, छींकने या बात करने पर निकलने वाले बूंदो से फैलता है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गां और को-मॉर्बिडिटी समस्या वाले व्यक्तियों का संक्रमित होने का अधिक खतरा होता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसके बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि व्यक्ति साबुन एवं पानी से अच्छी तरह हाथ धोएं, मॉस्क पहनें और भीड़ वाली जगहों से बचे, खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को ढंके, आंखों और नाक को बार-बार न छुंए, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थां का सेवन करें, डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक ना लें, सार्वजनिक जगहों पर न थूकें, बुखार और बदन दर्द हो तो पैरासिटामाल लें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य सरकार के खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर राशन कार्ड धारकों को दो माह अप्रैल और मई 2023 के लिए चावल एकमुश्त वितरण किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। यह वितरण माह मई 2023 में किया जाएगा। जिले के सभी राशन कार्ड धारियों को माह अप्रैल एवं मई हेतु पात्रतानुसार चावल का आबंटन एकमुश्त उचित मूल्य के दुकानों से किया जाएगा। इसके लिए चावल एवं अन्य राशन सामग्री, आवश्यक वाहनों की व्यवस्था एवं भण्डारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्र में सुरक्षित भण्डारण स्थल चिन्हांकन व राशन सामग्री का सुरक्षित भण्डारण करने कहा है।कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देश में दो माह की चावल वितरण की सूचना सभी राशन कार्ड धारियों को ग्राम पंचायत/वार्ड में मुनादी कराकर, मीडिया के माध्यम से, अन्य प्रचार-प्रसार माध्यम से करने कहा है। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री भी शक्कर, नमक, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना माहवार पात्रतानुसार वितरण होगा। जिले की प्रत्येक उचित मूल्य के दुकानों में चावल उत्सव के आयोजन की तिथि के दिन राशन कार्ड धारियों को दो माह का चावल वितरण करने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंदों के लिए राशि स्वीकृत किए है। जिसमें जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड नम्बर 7 नयापारा की श्रीमती ऋषि वर्मा एवं वार्ड नम्बर 13 मंडी रोड महासमुंद की श्रीमती सुशीला कुर्रे, ग्राम परसकोल के श्री सुखुदास, ग्राम भोरिंग के श्री हरि राम साहू, श्री मनीष कुमार साहू, श्रीमती दीपिका टण्डन एवं श्रीमती प्रतिभा कोसरिया, ग्राम बरोंडाबाजार के श्री सचिन कुमार गायकवाड़, श्रीमती अश्वनी एवं श्रीमती अहिल्या गायकवाड़ के लिए राशि स्वीकृत किए है। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम बांसकाटा की श्रीमती चेतन बाई एवं श्री दिलीप कुमार गिलहरे, ग्राम कन्हारपुरी के श्री प्रमेन्द कुमार कुर्रे तथा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम मोहदा अमरकोट के श्री लिलेन्द्र साहू एवं श्री सूरज पटेल के लिए राशि स्वीकृत किए है।
संबंधित हितग्राही को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड और स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 17 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11:00 बजे से 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्युरिटी लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 70 पद के लिए 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 10500-15000 मासिक वेतन पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंदों के लिए राशि स्वीकृत किए है। जिसमें महासमुंद जिले के भलेसर रोड वार्ड नम्बर 29 निवासी श्री बिरझा मानिकपुरी एवं वार्ड नम्बर 6 मचेवा की कु. झरना ठाकुर के लिए राशि स्वीकृत किए है।
संबंधित हितग्राही को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड और स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लभरा खुर्द बीज निगम के पास महासमुंद में 20 मार्च को सुबह 9ः00 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। योजनांतर्गत आयोजित किए जाने वाले अप्रेन्टिसशीप मेला में पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर अधिक से अधिक उद्योग, प्रतिष्ठानों का पंजीयन किया जा सकता है। ताकि आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सके। मेले में जिले के समस्त उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेंट रखने के लिए शामिल हो सकते है। साथ ही आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है। अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज सहित 20 मार्च को संस्था में उपस्थित हो सकते है। अप्रेंटिसशिप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थी तथा उद्योग/प्रतिष्ठान का पोर्टल में स्पाट पंजीयन की सुविधा आई.टी.आई. कैम्पस में रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था महासमुंद में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य स्तरीय पैरा योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री तोरण यादव ने कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर से भेंट की। कलेक्टर ने श्री तोरण को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह जिले की सौभाग्य की बात है कि जिले में खिलाड़ी जिले के बाहर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन कर रहें हैं। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 11-12 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय पैरा योगासन प्रतियोगिता में श्री तोरण यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से 100 खिलाड़ियों ने पैरा योगासन में शामिल हुए थे। इससे पहले श्री तोरण यादव ने आयोजित वर्ल्ड भुजंगासन की ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होकर लगातार 20 मिनट होल्ड कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तब वह शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र थे।
जिला रायगढ़ में यह प्रतियोगिता नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन के द्वारा छत्तीसगढ़ के पैरा योगासन खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ पैरा योगासन प्रमोशन कमेटी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पात्र लोगों को लाभ देने तय की 31 मार्च की डेट लाइन
महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में बसना, पिथौरा के राजस्व अधिकारियों को पात्र लोगों को नगरीय क्षेत्र में स्थित 7500 वर्ग फीट भूमि तक अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन का नियमानुसार लाभ देने की धीमी रफ्तार पर स्पष्ट और कड़े शब्दों में अपनी कार्यप्रणाली में सुधार और तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। ताकि संबंधित को शासकीय भूमि का वास्तविक मालिकाना हक मिले। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को निर्धारित गाइड-लाइन अनुसार राशि जमा कर अतिक्रमण भूमि के व्यवस्थापन योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने 31 मार्च की डेट लाइन देते हुए पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने कहा।
उन्होंने कहा कि यह राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसमें किसी प्रकार की भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लोगों के लंबित समय सीमा के राजस्व प्रकरण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वनाधिकार पत्र आदि का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले राजस्व के कामकाज की समीक्षा में भी राजस्व संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार तुरंत निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जल्द ही इसी माह छत्तीसगढ़ के सभी महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) का शुभारम्भ किया जाना है। इसके लिए महासमुंद जिले के सभी विकासखण्डों में चयनित दो-दो रिपा के सभी सिविल कार्य 20 मार्च तक पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने बिजली विभाग को भी संबंधित गौठानों में स्थापित रिपा की बिजली हेतु डिमांड ड्राफ्ट आज शाम तक भेजने के निर्देश दिए। ताकि मशीनों की टेस्टिंग और पानी आदि की व्यवस्था पूरी हो जाए। उन्होंने कहा कि रिपा के लिए पहले से ही राशि मंजूर की जा चुकी है।इस कार्य को गति दें और रिपा का मूल्यांकन भी कर लें। उन्होंने कहा कि रिपा कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। डिप्टी कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण और तैयारियों की जानकारी देते हुए महासमुंद जिले के सभी 1074 मतदान केन्द्रों का वेरिफिकेशन करने को कहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा हेतु बत्तख पालन की हुई शुरूआत
महासमुंद : छत्तीसगढ़ में विगत वर्षों में स्कूली शिक्षा में व्यापक बदलाव आने लगा है। वहीं सरकारी स्कूलों की छबि को और बेहतर तथा इसे असरकारी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अभिभावकों के इच्छानुसार सरकारी स्कूलों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसके साथ ही चालू शिक्षा सत्र से बस्ता विहीन स्कूल का प्रयोग भी शुरू हुआ है। इस दिन बिना स्कूल बैग के स्कूल पहुंचे बच्चों को स्थानीय कारीगरों, मजदूरों, व्यवसायियों के काम दिखाने की व्यवस्था है। विभाग द्वारा बच्चों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
सुघ्घर पढ़वईया योजना अंतर्गत महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखण्ड के शहरी पांच विद्यालयों प्राथमिक शाला झिलमिला, लक्ष्मीपुर, बोडेसरा, लमकेनी और कसडोल स्कूल का चयन हुआ है। बीआरसी श्री सतीश स्वरूप पटेल ने बताया कि हाल ही में थर्ड पार्टी के रूप में डाईट महासमुंद द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया था। टीम द्वारा विद्यालयों के बच्चों के स्तर का आंकलन के साथ राज्य स्तरीय प्रश्न पत्र के आधार पर डिजिटल माध्यम से भी विद्यार्थियों का आंकलन किया गया।