- Home
- Mahasamund
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरपंच एवं पंच के लिए 17 दिसम्बर एवंजनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसम्बर को होगीमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु आम सूचना प्रकाशित करने कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए है। आम सूचना का प्रकाशन कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा किया गया है।जिले के विकासखंड पिथौरा, बसना, सरायपाली, बागबाहरा एवं महासमुंद के पंच एवं सरपंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण कार्यवाही संबंधित विकासखंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 17 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। कार्यवाही के समय सर्व साधारण की जानकारी एवं नियमानुसार आरक्षण की कार्यवाही में साक्ष्य के रूप में उपस्थिति के लिए सूचना प्रकाशित की गई है।
इसी तरह सभी विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली के जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा तथा जिले के जिला पंचायत सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में 19 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस तारतम्य में प्रत्येक विकासखण्ड में 21 दिसम्बर को किसान सम्मेलन आयोजित किया जाना है। आयोजन हेतु कृषि विभाग को नोडल विभाग तथा सहकारिता विभाग को सहायक नोडल विभाग बनाया गया है। उप संचालक कृषि श्री एफ. आर कश्यप ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को आयोजन के लिए समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवम आयुर्वेद दिवस (29 अक्टूबर) पर आरंभ किए गए देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत जिले में नागरिकों का परीक्षण जारी है। अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी प्रकृति के अनुसार उचित सलाह देना है। यह अभियान 26 नवंबर (संविधान दिवस) से 25 दिसंबर 2024 (पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक चलेगा। इसी क्रम में आज जिला पंचायत महासमुंद में सीईओ श्री एस.आलोक, श्री रेखराज शर्मा सहित सभी कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। इससे पहले 11 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय महासमुंद में अधिकारियों और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर ने बताया कि जिले में 25 शासकीय आयुर्वेद चिकित्सक और 4 निजी चिकित्सक इस अभियान में सेवा दे रहे हैं। अब तक 2500 नागरिकों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे 25 दिसंबर 2024 तक अपने नजदीकी आयुष केंद्रों या निजी आयुर्वेद चिकित्सालयों में जाकर परीक्षण करवाएं। यह अभियान जिले के विभिन्न केंद्रों जैसे महासमुंद, रायतुम, खट्टी, बिछिया, मुनगासेर, तोषगांव, मल्दामाल आदि स्थानों पर संचालित हो रहा है।परीक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने वात, पित्त, कफ की प्रकृति के अनुसार जीवन शैली सुधारने और गैर-संचारी रोगों से बचाव के लिए ऋतुचर्या, दिनचर्या और योग का पालन करने की सलाह दी। डॉ. सर्वेश दुबे और डॉ. रागिनी गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षण प्रक्रिया में गाइडलाइंस समझाते हुए जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई। जिला आयुष विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में भाग लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के बाग़बाहरा विकासखण्ड में जनपद पंचायत सभागार में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बाग़बाहरा ब्लॉक की चिन्हित 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों, प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन (एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव टीम) के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए ग्राम पंचायतों, समुदायों और शिक्षकों के बीच सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना था। कार्यशाला में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी (एस.एम.सी.) और बिल्डिंग ऐज लर्निंग ऐड (बाला) जैसे शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों को एल.एस.डी.जी. की 9 प्रमुख थीमों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शिक्षा सुधार योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। प्रतिभागियों ने शिक्षा सुधार के लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी और बच्चों के समग्र विकास हेतु सामूहिक योजनाओं की तैयारी पर जोर दिया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बेहतर समन्वय और ठोस कार्ययोजनाओं को अपनाने पर बल दिया। इस कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन की टीम के सुरेंद्र कुमार, ऋचा साहू प्रोग्राम लीडर, और महेंद्र आर्य डिस्ट्रिक्ट लीड ने प्रशिक्षण प्रदान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन के मंशानुरूप, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में कृषक उन्नति योजना के तहत धान खरीदी अभियान जोर-शोर से चल रहा है। यह अभियान किसानों को उनके धान को समर्थन मूल्य पर बेचने की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदने की प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने का कार्य कर रहा है। नोडल अधिकारी श्री आशीष शर्मा ने बताया कि जिले में 11 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 64,029 किसानों से 3,25,283.84 टन धान खरीदी गई है। इसके बदले में किसानों को 748 करोड़ 15 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।इसके साथ उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केंद्रों में अब तक एक करोड़ 39 लाख 93 हजार से अधिक बारदाना प्राप्त हो चुका है। इसमें 75 लाख 59 हजार 258 नया बारदाना, 45 लाख 91 हजार 307 बारदाना मिलरों से प्राप्त हुआ है, जबकि 15 लाख 31 हजार 50 बारदाना पीडीएस से प्राप्त हुआ है। किसानों से भी 3 लाख 11 हजार 570 बारदाना प्राप्त किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उपार्जन केंद्रों में अब तक कुल 86 लाख 33 हजार 686 बारदाने का उपयोग किया गया है, और वर्तमान में 53 लाख 59 हजार 499 बारदाना शेष है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेह के निर्देशन में व श्री समीर पांडेय जिला कार्यक्रम अधिकारी महासमुंद के मार्गदर्शन में 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्ययोजना अनुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को महासमुंद की परियोजना समन्यवक राजेश्वरी साव द्वारा उपस्थित स्कूली छात्र/छात्राओं को चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्पॉन्सर शिप योजना के बारे में उपस्थित गांव की महिलाओं व गांव गांव के नागरिको को विस्तार से जानकारी दिया गया तथा पोषण आहार के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात सुश्री खिलेश्वरी चक्रधारी जिला मिशन समन्वयक के द्वारा हाड़ाबंद के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्कूली छात्र/छात्राओं को बाल संरक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 10 मार्च 2024 को “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का शुभारंभ किया गया था। उक्त बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के प्रभावी रोकथाम हेतु जिले में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 2बी के अनुसार ऐसा विवाह जिसमें वर (जिसकी आयु 21 वर्ष से कम) तथा वधु (जिसकी आयु 18 वर्ष से कम) अवयस्क या बच्चे हो, तब उसे बाल विवाह माना जाएगा।बाल-विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है जिसके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या प्रेम प्रसंग कारण हो सकते हैं, जिन्हें विमर्श में लेकर उन कारणों को पूर्णतः समाप्त कर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक है। बाल विवाह बच्चों के अधिकारों और उनके विकास को प्रभावित करता है। यह विकास को बाधित करने वाली गंभीर समस्या है जिसके पूर्ण रोकथाम हेतु सामाजिक, कानूनी और आर्थिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना एवं इस कुप्रथा से होने वाले दुष्परिणामों को जन-जन को समझाना महत्वपूर्ण है, ताकि इसे प्रभावी तरीके से रोका जा सके और बच्चों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सके।
18 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष, यदि 18 वर्ष से कम आयु की किसी महिला से विवाह करता है तो उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपय तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा असमें सहायता करता है उसे 2 वर्ष तक का कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह को बढ़ावा देता है अथवा उसकी अनुमति देता है, बाल विवाह में सम्मलित होता है उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। किसी भी महिला को कारावास का दण्ड नही दिया जा सकता है। बाल विवाह के रोकथाम हेतु समस्त छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया एवं बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम हेतु शपथ भी दिलाई गयी।
जिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री खेमराज चौधरी ने भी जानकारी दी। तत्पश्चात श्रीमती कीर्ति यदु, केश वर्कर, सखी वन स्टॉप सेंटर के द्वारा वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विक्रमसिंग सिंदर एवं श्रीमती डीगेश्वरी साहू (जेंडर विशेषज्ञ), कुलेश्वर राम ध्रुव एवं श्रीमती चित्रलेखा साहू (वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ), सुनीता देशमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व सहायता समूह, समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा।इसी तरह मंगलवार को देव संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र अंतर्गत 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित छात्र/छात्राओं को मानव अधिकार दिवस की शपथ दिलाई गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, कविता पाठ और पूर्व प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सरपंच श्री साहू ने प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। इसके साथ ही, एवीएम सेंटर के आसपास की सफाई कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। युवाओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं संस्था संचालकों ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवाओं को प्रदान की और उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रशिक्षक एवं महिला प्रशिक्षणार्थी मौजूद थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय रिव्यु समिति की बैठक 19 दिसम्बर 2024 को आयोजन किया जाएगा। यह बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में शाम 4ः30 बजे से आयोजित होगी। बैठक में जिले के बैंकिंग विकास के आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही शैक्षिक ऋण स्वीकृति, मुद्रा लोन प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पात्र खाता धारकों के नामांकन को बढ़ाने, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा योजना, क्रेडिट कार्ड एवं शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाओं के मार्गदर्शन में ग्राम कोसरंगी के आर्ष गुरुकुल गौशाला में गौपूजन कार्यक्रम एवं निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 33 पशुओं का उपचार किया गया तथा 432 पशुओं को लम्पी स्किन डिजीज (एल.एस.डी.) बीमारी से रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त, 07 निकृष्ट पांडों का बधियाकरण कार्य भी सफलतापूर्वक किया गया। गौपूजन कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पशुओं की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना था, बल्कि ग्रामीणों में पशुपालन एवं गौसंवर्धन के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिथौरा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 दिसंबर 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।जिसमें रक्तचाप (बीपी), शुगर, सिकल सेल, कुष्ठ रोग, हीमोग्लोबिन की जांच, टीबी स्क्रीनिंग, नेत्र परीक्षण एवं टीकाकरण तथा उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ, डॉ. बी. बी. कोसरिया ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है और इसका उद्देश्य जनसामान्य को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने एवं मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान में सोमवार को शाला विकास समिति अध्यक्ष हिरेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नितिन जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी, प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसी कई रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। अतिथियों ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महतारी वंदन योजना, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, स्वरोजगार, साइकिल योजना जैसे समाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के प्रयासों को सराहा।
इसके अलावा, 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कक्षा 9वीं के छात्र समीर और छात्रा देविका ने पोस्टर के माध्यम से मानव अधिकारों के महत्व को समझाया। कक्षा 10वीं की छात्रा भारती जांगड़े ने मानव अधिकार दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने मौलिक अधिकारों के साथ कर्तव्यों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की व्याख्याता स्वाति सोनी ने किया।इस दौरान प्राचार्य हीरासिंग नायक ने सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता कुमत राम ध्रुव, सुषमा बड़ा, अमरीका साहू, सीताराम साहू, मधुलाल गायकवाड, हिरेंद्र देवांगन, सुनील कुमार शुक्ला, विजय कुमार वर्मा, हेराल्ड सिन्हा, कविता चंद्राकर, टोकेश्वरी धीवर, कुसुमलता साव, सना मुमताज आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी तरह आश्रम छात्रावासां में भी खेलकूद, क्विज एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला महासमुन्द में संविदा भर्ती के तहत आयोजित कौशल परीक्षा के प्राप्तांक जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए वाहन चालक (एनटीईपी), सेकेट्रियल असिस्टेंट (डीपीएमयू ), जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट (पीएडीए), एवं जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट (यूएचडब्ल्यूसी) पदों के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्राप्त अंकों का विवरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में जानकारी अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में आज जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों द्वारा अपनी मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा गया। सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बारी-बारी से लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जन चौपाल में आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। सीईओ श्री एस. आलोक ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषि विभाग द्वारा ग्राम हाड़ाबंद और ग्राम चुरकी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कृषकों को सम्मानित किया गया और उन्हें संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में उन्नत कृषकों को कृषक उन्नति योजना के तहत उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान कृषि विभाग ने रबी फसलों जैसे गेहूं, चना और सरसों की खेती के विषय में कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।संगोष्ठी में उपस्थित कृषकों ने अपनी समस्याओं को विभाग के समक्ष रखा, जिनका तत्काल समाधान किया गया। कृषकों को कृषि के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के बारे में भी जानकारी दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बागबाहरा मनबाय में आयोजित होगा “अस्पृश्यता निवारणार्थ एवं सद्भावना शिविरमहासमुंद : आगामी 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मनबाय ग्राम पंचायत सोनापुटी में ’’“अस्पृश्यता निवरणार्थ एवं प्रचार-प्रसार सद्भावना शिविर“ का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों के कल्याण एवं उनके प्रति अस्पृश्यता के कलंक को मिटाना है। इस कार्यक्रम में ’’निबंध और भाषण प्रतियोगिता’’ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उच्च विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।निबंध का विषय “अस्पृश्यता उन्मूलन हेतु संवैधानिक प्रावधान एवं उनका व्यावहारिक जीवन में प्रभाव“ और भाषण का विषय “अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक है“ रखा गया है। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और सामग्री के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि द्वारा शिविर का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे किया जाएगा, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों पंथी नृत्य, सुवा नृत्य, और रावत नाचा का प्रदर्शन होगा। प्रातः 11 से 12 बजे तक छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 12 से 01 बजे अस्पृश्यता निवारण और सामाजिक सद्भावना पर चर्चा, दोपहर 01 से 02 बजे सहभोज का आयोजन, जहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ भोजन करेंगे।तत्पश्चात दोपहर 03 बजे से 03:30 बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। दोपहर 03:30 से 04:30 बजे तक पंचायत और समाज सेवा विभाग द्वारा गीत, संगीत और नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात भाषण और निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार तथां समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।इस आयोजन में ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने ’’अस्पृश्यता उन्मूलन, शिक्षा, चिकित्सा, और सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान’’ दिया है। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सद्भावना और समानता का संदेश दिया जाएगा, ताकि समाज में भेदभाव और असमानता को समाप्त किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 16 दिसम्बर 2024 को महासमुंद जिले के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी । सुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से होगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकारों को अपने निर्धारित समय में उपस्थित होना आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन के मंशानुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत कृषक उन्नति योजना के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का अभियान तेजी से चल रहा है। यह अभियान किसानों को उचित मूल्य पर धान बेचने की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने का कार्य कर रहा है। नोडल अधिकारी श्री आशीष शर्मा नेबताया कि 10 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 54426 किसानों से 274341.76 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 631 करोड़ 52लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 31 लाख 8 हजार से अधिक बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 71 लाख 72 हजार 258 नया बारदाना है। 41 लाख 6 हजार 907 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 22 हजार 402 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 7 हजार 109 बारदाना प्राप्त हुआ है। 73 लाख 48 हजार 692 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 57 लाख 59 हजार 984 बारदाना शेष है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : देश का प्रकृति परीक्षण’ अभियान पूरे देश में 26 नवम्बर से जारी है जो कि 25 दिसम्बर 2024 तक समस्त आयुष संस्थाओं में होगा। संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार व जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में समस्त आयुष संस्थाओं में प्रकृति परीक्षण का कार्य सक्रिय रूप से जारी है। जिले में कार्यरत निजी चिकित्सक जो कि आयुर्वेद की प्रैक्टिस कर रहे हैं और आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में राज्य में पंजीकृत हैं उनके यहां भी यह प्रकृति परीक्षण पूर्णरूप से निःशुल्क है।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनुसुइया अग्रवाल का 9 दिसम्बर को प्रकृति परीक्षण किया गया व वहाँ के विद्यार्थियों को कार्यशाला आयोजित करके प्रकृति परीक्षण की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को भी इस बारे में जानकारी दी गई। शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक महासमुंद में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.सर्वेश दुबे द्वारा प्रकृति से संबंधित कार्यशाला में व्याख्यान दिया गया। पॉली क्लिनिक महासमुंद में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. रागिनी गुप्ता व नर्सिंग सिस्टर श्रीमती मेरी रोस खाखा उपस्थित रहीं।
जी एन एम ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्य व वहाँ के विद्यार्थियों द्वारा सक्रिय रूप से प्रकृति परीक्षण कराया गया। अब तक जिले में 1500 से अधिक लोग अपना प्रकृति परीक्षण करवा चुके हैं। आयुर्वेद के सिद्धांत के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के प्रकृति का निर्धारण उसके गर्भ में रहने के दौरान ही हो जाता है और वह प्रकृति पूरे जीवन अपरिवर्तनीय रहती है। प्रकृति परीक्षण के उपरांत व्यक्ति को उसके प्रकृति के अनुसार आहार विहार आदि की जानकारी उसके मोबाइल में तत्काल प्राप्त हो जाती है, प्रकृति के प्रमाणपत्र के साथ साथ। प्रकृति प्रमाणपत्र पूरे जीवन उस व्यक्ति के आयुर्वेद की चिकित्सा के समुचित निर्धारण में उपयोगी रहेगा।
प्रकृति परीक्षण 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के प्रत्येक नागरिक का किया जा रहा है। हर वह व्यक्ति जो कि एंड्रॉयड मोबाइल के साथ है आयुष की संस्थाओं में जाकर अपने प्रकृति का परीक्षण करवा सकता है। अनेको गैर संचारी रोग जैसे कि मोटापा, मधुमेह, गठिया आदि रोगों को प्रकृति परीक्षण के उपरांत प्राप्त आहार विहार को अपनाकर रोक सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में सात प्रकार के दैहिक प्रकृति व 16 प्रकार के मानस प्रकृतियों का वर्णन मिलता है। प्रकृति से व्यक्ति के मनोभावों व भविष्य में होने वाले मानसिक रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। विद्यार्थियों को उनके कैरियर चयन में भी सहायक हो सकता है प्रकृति का समुचित निर्धारण। सभी नागरिकों को भारत सरकार के इस मुहिम में भाग लेना चाहिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से मिलने वाली राशि से महिलाओं ने सुकन्या समृद्धि योजना के खोले खातेमेरी बिटिया की बेहतर भविष्य सुरक्षित करने में महतारी वंदन बनी मददगार - प्रीति, मनीषा, गायत्रीमहासमुंद : राज्य सरकार एक वर्ष पूर्ण करने जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है। राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस राशि से महिलाएं न केवल अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि भविष्य के लिए भी सुनहरे सपने गढ़ने का काम कर रही है।महासमुंद शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों ने प्रतिमाह मिलने वाली राशि के बेहतर सदुपयोग के लिए एक नई सोच गढ़ी है। महिलाएं अपनी लाड़ली बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए योजना से मिलने वाली राशि को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने और राशि जमा करने के लिए सदुपयोग में ला रही है। आज स्थानीय महासमुंद के ईमली भाठा वार्ड नम्बर 2 में शहरी महिलाएं एकत्रित होकर सुकन्या समृद्धि योजना के फॉर्म भरकर बचत की शुरुआत कर दी है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोस्टमैन को आमंत्रित कर 36 खाता खुलवाए गए। विभाग की पर्यवेक्षक शीला प्रधान ने बताया कि ऐसी 36 महिलाओं के फॉर्म आज भरने की शुरुआत की गई जो अपनी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए बचत करना चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण कई बेटियां इस योजना से वंचित होने के कगार पर थी लेकिन महतारी वंदन योजना से उन्हें नई सोच मिली और अपने बेटियों के नाम मिलने वाली राशि को जमा करने के लिए तैयार हुई। आज फॉर्म भरने आई वार्ड नम्बर 2 की हितग्राही श्रीमती प्रीति दीवान ने बताया कि उनकी बिटियां ढाई वर्ष की है और उनके लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत फॉर्म भर रही है। यह गुड़िया के लिए पहली जमा राशि होगी। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में अपनी बिटियां की भविष्य के प्रति हमेशा चिंता रहती थी। लेकिन यह राशि मेरे लिए मददगार साबित हुई और मैं अपनी बिटिया के नाम पर खाता खुलवा रही हूं।
उम्मीद है कि इस राशि से बिटिया की पढ़ाई और शादी में मदद मिलेगी। इसी तरह वार्ड नम्बर 2 की श्रीमती मनीषा यादव ने बताया कि उनकी गुड़िया डेढ़ वर्ष की है। इससे पहले मिलने वाली राशि को वह घरेलू कार्य में खर्च कर देती थी। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के प्रयास से यह प्रेरणा मिली की मैं अपने बिटियां के नाम से राशि जमा कर सकूं। इसी तरह श्रीमती गायत्री देवांगन की एक बिटियां का भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत फॉर्म भरा गया है। उनकी एक बेटी का पहले से सुकन्या समृद्धि योजना में खाता है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपनी दूसरी बेटी के नाम बचत नहीं कर पा रही थी। इस अवसर पर सभी महिला हितग्राहियों का तिलक लगाकर और आरती कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।
उल्लेखनी है कि सुकन्या समृद्धि भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करना और उनके शिक्षा एवं विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी। जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए ।यह खाता किसी भी डाकखाने और निर्धारित सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है। योजना के तहत जमा की जाने वाली रकम पर वार्षिक ब्याज अन्य जमा योजनाओं से अधिक आकर्षक ब्याज दर पर है। हर वर्ष जमा की जाने वाली रकम की न्यूनतम सीमा 250 रुपये और अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये हैं। एक महीने में या एक वित्त वर्ष के दौरान रकम जमा करने की बारम्बारता की कोई सीमा नहीं है। अभिभावक द्वारा 14 वर्षों तक किए गए निवेश के आधार पर ही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज का लाभ प्राप्त होता है -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को किया गया सम्मानितमहासमुंद : राज्य सरकर गठन के 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 के मध्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के आयोजित किया जाएगा। उक्त निर्देश के परिपालन में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा आशियाना वृद्धाश्रम दलदली रोड़ महासमुन्द में वृद्धजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन, विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी।वृद्धजनों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से वृद्धजन अत्यधिक खुश हुए और अपने दीर्घायु जीवन के अनुभव बताएं। इसी तरह जिले की आश्रम छात्रावास में बालिकाओं के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खो-खो, कबड्डी एवं अन्य स्थानीय खेलों को सम्मिलित किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 09 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डुबने से मृत्यु होने पर जिला मुख्यालय महासमुंद वार्ड नम्बर 7 नयापारा के मृतक श्री विमल कावले, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमगावं के मृतक श्री दुर्गा प्रसाद सोनी, ग्राम भोरिंग के मृतक श्री गगनदीप जलक्षत्री, ग्राम तुमगांव के मृतक श्री समारू यादव, ग्राम दर्रीपाली के मृतक श्री विष्णुप्रसाद, ग्राम लभराकला की मृतिका श्रीमती देवबती ध्रुव एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम राजासेवैयाखुर्द के मृतक श्री दीपक कुमार डड़सेना के निकटम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए है। इसी तरह आग में जलने से मृत्यु होने पर कुम्हार पारा महासमुंद की मृतिका श्रीमती त्रिलोका प्रजापति तथा सांप के काटने से मृत्यु होने पर बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चन्दरपुर के मृतक श्री पुरूषोत्तम साहू के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पति के गुजर जाने और बेटियों की शादी के बाद महतारी वंदन की राशि ही मेरी सबसे बड़ी पूंजीमहासमुंद : पति के गुजर जाने के पश्चात मैं व्यक्तिगत तौर पर असहाय हो गई थी। तब मुझे बेटियों का सहारा था लेकिन कुछ समय पश्चात बेटियों की शादी भी करनी पड़ी। मेरे पास न कोई कमाकर देने वाला था और न ही कमाई का कोई पुख्ता जरिया था। ऐसे में महतारी वंदन की राशि मेरी सबसे बड़ी पूंजी और विश्वास बनकर खड़ा हुआ। ये उद्गार महतारी वंदन योजना की हितग्राही लीला ध्रुव के है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में संचालित महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान करने तथा उन्हे आत्मनिर्भर कारगर माध्यम बन गया है।समाज के सभी वर्गों के महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होने के कारण यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रहा है। इसका उदाहरण जिले के महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा में देखने को मिला है। यहाँ निवासरत 49 वर्षीय एकाकी लीला ध्रुव बाई ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए बताया कि शासन ने इस योजना का लाभ दिलाकर बहुत बड़ा उपकार किया है।
मुझे प्रति माह महतारी वंदन योजना के तहत 01 हजार रुपये मेरे बैंक खाते में प्राप्त होता है। मैं अपने घर में अकेले ही रहती हूँ। लगभग 10 वर्ष पूर्व पति के निधन के पश्चात आर्थिक समस्या से जुझना पड़ रहा था। अभी मार्च माह से महतारी वंदन योजना आने से मुझे महीने के खर्च के लिए किसी का मुंह ताकना नहीं पड़ता। मैं पूरे आत्मसम्मान के साथ अपनी जीवन व्यतीत कर रही हूं। छोटी मोटी स्वास्थ्यगत समस्याओं के लिए भी पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती। पति के गुजर जाने के पश्चात बेटियों की शादी भी बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे मैंने खेत बेचकर पूरा किया। ऐसी स्थिति में न मेरे पास कमाने वाला था और न ही कमाई का जरिया। लेकिन पिछले 10 माह से इस चिंता से छुटकारा मिल गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हम महिलाओं के लिए इस योजना का संचालन कर बेहतर काम किया है। लीला ध्रुव ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली राशि जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा है। अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है। उसने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि जमा होने से हम महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हुआ है। इससे वह प्रसन्नचित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रही है। बिमला बाई ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 34 हजार से अधिक लखपति दीदीयों का चिन्हांकनमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लखपति दीदी योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योजना के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। ज्ञात है कि जिले में 34 हजार 700 लखपति दीदीयों का चिन्हांकन किया गया है। इनको बेहतर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण दिया जा रहा है।इस दौरान, कलेक्टर ने योजना के तहत वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, ऑनलाइन मैपिंग, और ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, समस्त जनपद सीईओ एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में कहा कि हर विकासखंड में महिलाओं के समूहों में से उन सक्रिय और स्थायी आजीविका से संबंधित महिला सदस्यों की पहचान की जाए जो अपने आजीविका में सतत वृद्धि कर रही हो और अपने परिवार के जीवन यापन और आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हो। उन्होंने यह भी कहा कि इन महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए और उनके उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर ब्रांडिंग की दिशा में कदम उठाए जाएं, चाहे वह कपड़ा हो या खाद्य उत्पाद।सभी विभागों से समन्वय कर उनको अधिक से अधिक रेजगार से जोड़ा जाए। उनके बेहतर प्रशिक्षण से रोजगार के अन्य विकल्पों को तलाश कर इनके उत्पादों को बाजार से जोड़ें। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना वास्तव में महिला समृद्धि का प्रतीक है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बताया कि लखपति दीदी स्व सहायता समूह की ऐसी सदस्य है जिसकी सलाना पारिवारिक आय एक लाख रुपए या इससे अधिक हैं। लखपति दीदी अपनी आय के लिए नहीं बल्कि स्थायी आजीविका को अपनाने और संसाधनों को प्रभावी रूप से प्रबंधित करके जीवन का योग्य स्तर प्राप्त करने के लिए समुदाय हेतु एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देशधान खरीदी सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देशमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सोमवार को समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित सम्मेलन, सम्मान समारोह और विविध आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं की पहुंच जन-जन तक हो इसके लिए नियमित तौर पर जनता से जुड़कर कार्य करते रहें।बैठक में धान खरीदी की समीक्षा भी की गई। उन्हेंने कहा कि धान खरीदी किसी भी शर्त में बंद न हो। उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने एक दो दिन के भीतर संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। मार्कफेड और नान के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह के अंतिम दो दिवस शनिवार और रविवार को धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि 100 दिवस के इस अभियान में टीबी और कुष्ठ उन्मूलन के लिए अधिकाधिक प्रयास करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए है। अन्य संबंधित विभाग को आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा गया है।कलेक्टर ने 70 वर्ष आयु से अधिक व्यक्तियों के लिए आयुष्मान वय वंदन योजना से लाभ उठाने के लिए पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यां के गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी निर्माण एजेंसियों को उन्होंने कहा कि समय सीमा में गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए निर्माण किया जाए तथा शिकायत की स्थिति निर्मित न हो।
विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी 14 दिसम्बर को होने वाले लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निपटाने कहा गया है। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन व अवैध शराब विक्रय आदि की समीक्षा की और इसे रोकने कड़े कदम उठाने कहा गया है।बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने किसान वृक्ष मित्र योजना के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसानों को निःशुल्क पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को निःशुल्क पौधे प्रदान किए जायेंगे जिसके लिए आवेदन किया जा सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में किसानों को उचित मूल्य दिलाने और खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में बीती रात राजस्व विभाग और मंडी टीम द्वारा तेंदुकोना में किराना व्यवसायी अशोक पिता रामरतन के गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान गोदाम में 2500 बोरा धान रखा पाया गया। राजस्व विभाग और मंडी टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धान को जब्त कर लिया और उक्त व्यक्ति को जांच की कार्यवाही पूरी होने तक अभिरक्षार्थ सुपुर्द कर दिया। विभाग द्वारा आगे की जांच के बाद उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अशोक और उनके परिवार द्वारा इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है तथा जांच के दौरान वे आवश्यक दस्तावेजों का प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है।