- Home
- टेक्नोलॉजी
- अनिल बेदागवंडरशेफ ने लॉन्च किया चेफ मैजिक : ऑल-इन-वन किचन रोबोट
मुंबई : प्रीमियम किचन उत्पादों की कंपनी वंडरशेफ ने शेफ मैजिक नामक एक अत्याधुनिक उत्पाद पेश किया है। ये एक किचन रोबोट है जो घर पर खाना पकाने का अनुभव पूरी तरह से बदल देगा। इसमें 200 से ज्यादा रेसिपी पहले से लोड की गई हैं जिसे आप अपने स्मार्टफोन जैसे टचस्क्रीन से चुन सकते हैं। आपको बस स्क्रीन पर रेसिपी चुननी है, फिर मशीन बताएगी कि किस सामग्री को डालना है। वो सामग्री का वजन लेगी और फिर खुद ही सारी प्रक्रियाएं जैसे मिलाना, काटना, उबालना, भूनना, ब्लेंड करना आदि करेगी।
वंडरशेफ के संस्थापक और CEO रवि सक्सेना ने कहा, " हमने शेफ मैजिक से 3 साल में 200 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है। ये उत्पाद विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा। अमेरिका और कनाडा के लिए अलग वोल्टेज की मशीन भी बनाई गई है। हम जून से वैश्विक बाजारों में इसको उपलब्ध करवाएंगे।उन्होंने आगे बताया , "शेफ मैजिक एक कनेक्टेड डिवाइस है। हम इस डिवाइस को सक्रिय रखेंगे और ग्राहकों की पसंद के अनुसार हर हफ्ते ताज़ा रेसिपी जोड़कर अनुभव को और ज्यादा रोचक बनाएंगे। ये नई रेसिपी हमारे ग्राहक चेफ मैजिक को उनके वाई-फाई से कनेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं। सभी मशीनों को नियमित रूप से रेसिपी अपडेट मिलता रहेगा।
शेफ मैजिक में शेफ संजीव कपूर द्वारा 200 से ज्यादा भारतीय और विदेशी व्यंजनों की रेसिपियां लोड की गई हैं। यह एक ऐसा विकल्प हैं जो दुनिया भर में रहने वाले भारतियों के लिए विकसित किया गया है। यह लोकप्रिय भारतीय खाद्यों से लेकर वेगन, जैन, कॉन्टिनेंटल, थाई, चाईनीज़ , इटलियन, मेक्सिकन और अन्य वैदिक रेसिपी तक कवर करता है। इसमें शाकाहारी, जैन, आयुर्वेदिक, मधुमेह और दिल के मरीजों के लिए भी विशेष रेसिपियां शामिल की गई हैं।
रवि सक्सेना ने बताया कि आज के समय में लोग बाहर का खाना ज्यादा खाते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक है। शेफ मैजिक से घर पर आसानी से स्वादिष्ट और स्वस्थ खाना बनाया जा सकता है। हमारा लक्ष्य हमेशा से ही ऐसे उपकरण विकसित करना रहा है जो घर पर खाना पकाना आसान और आनंददायक बना दें।शेफ संजीव कपूर ने कहा, "भारतीय लोग जीवन शैली की बीमारियों जैसे मोटापा, हृदय समस्या, और मधुमेह से पीड़ित हैं। आजकल युवा बहार के खाने का ज्यादा सेवन करने लगे हैं। बाहरी खाने की नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। शेफ मैजिक ने खाना बनाने को न केवल आसान बनाया है, बल्कि इसे रोचक भी बनाया है जिसे कोई भी आसानी से घर पर अपनी पसंद का खाना बना सकता है। वंडरचेफ में हम स्वस्थ भारत की ओर काम कर रहे हैं।"
शेफ मैजिक में मोबाइल ऐप भी है जिससे दूर से ही मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है। आप रेसिपी चुन सकते हैं और बाकी का काम मशीन खुद करेगी। आप अपनी रेसिपियां भी सेव कर सकते हैं। - पुराना स्टॉक खाली करने के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह डिस्काउंट MY2023 के प्री-फेसलिफ्ट EV पर दिया गया है।
Tata Motors : भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का पूरी तरह से दबदबा है। इस दबदबे को जारी रखने और पुराना स्टॉक खाली करने के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन EV पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह डिस्काउंट MY2023 के प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV पर दिया गया है।इसके अलावा, टाटा ने पॉपुलर पंच EV को छोड़कर अपने कई कारों पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है। अगर ग्राहक मार्च महीने में नेक्सन EV को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 3.15 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर आपकी सिटी और स्टॉक अवेलेबिलिटी पर डिपेंड करता है। आइए जानते हैं कंपनी के डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से।
3 लाख रुपये से अधिक का होगा फायदाबता दें कि टाटा डीलर प्री-फेसलिफ्ट Nexon EV Prime प्राइम पर सीधे 2.30 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। जबकि टाटा Nexon EV Max पर ग्राहकों को 2.65 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। बता दें कि नेक्सन EV प्राइम 30.2kWh बैट्री पैक से लैस है जो 129bhp की पावर और 312 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है। जबकि नेक्सन EV मैक्स 40.5kWh की बैटरी से लैस है जो 143bhp की पावर और 437 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
टिगोर EV पर भी 1.05 लाख रुपये का डिस्काउंटदूसरी ओर साल 2023 में मैन्युफैक्चर्ड हुई सभी प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV वेरिएंट पर कंपनी 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस दे रही है। जबकि 2024 मॉडल पर 20,000 रुपये का ग्रीन बोनस है। हालांकि, फेसलिफ्टेड मॉडल पर कोई भी कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं है। वहीं, कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर EV पर भी 1.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस छूट में 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।(एजेंसी) -
एजेंसी
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज 10 प्रोडक्ट पेज के जरिए यह घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि विंडोज 10 होम और प्रो डाउनलोड 31 जनवरी, 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के लिए बूरी खबर है। कंपनी अपने विंडोज 10 होम Windows 10 Home और Windows 10 प्रो के डाउनलोड की बिक्री बंद करने की तैयार कर रही है। 31 जनवरी से बाद यूजर्स इन दोनों विंडोज को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि 31 जनवरी, 2023 विंडोज 10 डाउनलोड और इसकी लाइसेंस-की बिक्री का आखिरी दिन होगा। हालांकि, कंपनी अक्टूबर 2025 तक विंडोज 10 के लिए सिक्योरिटी अपडेट देना जारी रखेगा। वहीं 14 अक्टूबर, 2025 से विंडोज 10 का समर्थन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
2025 तक मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेटटेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज 10 प्रोडक्ट पेज के जरिए यह घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि विंडोज 10 होम और प्रो डाउनलोड 31 जनवरी, 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, पीसी को वायरस, स्पाईवेयर और अन्य मैलवेयर से बचाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को 14 अक्टूबर, 2025 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।
हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि ग्राहक विंडोज 10 होम और विंडोज 10 प्रो को आधिकारिक साइट से उपरोक्त टाइम विंडो तक खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने विंडोज 10 प्रोडक्ट पेज के लिए एक अपडेट जारी किया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहकों के पास विंडोज 10 के लिए खरीद विकल्पों की लेटेस्ट जानकारी हो।
माइक्रोसॉफ्ट Window 11 पर कर रहा फोकस
दरअसल, कंपनी अपने लेटेस्ट विंडोज 11 पर फोकस कर रहा है। बता दें कि कंपनी ने विंडोज 10 को पहली बार 2015 में लॉन्च किया था, जबकि विंडोज 11 को अक्तूबर 2021 में लाया गया है। यही कारण है कि कंपनी अक्टूबर 2025 से पूरी तरह से विंडोज 10 का समर्थन बंद करने वाली है।
गूगल क्रोम के ये वर्जन हुए बंद
हाल ही में कंपनी ने विंडोज 7 और विंडोज 8/8.1 के लिए क्रोम सपोर्ट को बंद कर दिया है। क्रोम 109 आखिरी वर्जन अपडेट था। इसके अलावा WebView 2 के लिए समर्थन भी 10 जनवरी को समाप्त हो गया, इसकी घोषणा माइक्रोसॉफ्ट एज 109 के लॉन्च के साथ हुई। बता दें कि इन डिवाइस में क्रोम को अभी भी चलाया जा सकेगा, लेकिन कंपनी इसके लिए कोई भी सिक्योरिटी अपडेट जारी नहीं करेगी। -
एजेंसी
Tecno Camon 19 Pro Mondrian : के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है। टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन को तीन रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है।
टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन लॉन्च कर दिया है।टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन के साथ रंग बदलने वाला बैक पैनल मिलता है। टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है। टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन को तीन रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का RGBW+ (G+P) लेंस है।टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन की कीमतटेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। यह फोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन की बिक्री अमेजन इंडिया से 22 सितंबर से होगी। SBI बैंक के कार्ड के साथ 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यह फोन स्काई, साइबरपुंक और ड्रिमी कलर में खरीदा जा सकेगा।
टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन की स्पेसिफिकेशनटेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन में 6.8 इंच की IPS LCD फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा। इस फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 8.6 है। फोन का बैक पैनल पॉलीक्रोमैटेकिक फोटोआइसोमर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसकी मदद से फोन का बैक पैनल रौशनी पड़ने पर रंग बदलता है।
टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन का कैमराCamon 19 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। फोन में दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट मोड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। टेक्नो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन की बैटरी टेक्नो कैमन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 124 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा है। वहीं एक बार की चार्जिंग के बाद 37 दिनों के स्टैंडबाय का भी दावा है। -
एजेंसी
Lava Blaze 5G की आज यानी 15 नवंबर को भारत में पहली सेल है। Lava Blaze 5G देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। Lava Blaze 5G की पहली झलक इसी साल अगस्त में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में देखने को मिली थी और अब करीब दो महीने बाद Lava Blaze 5G को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Lava Blaze 5G की बिक्री अमेजन इंडिया से आज दोपहर 12 बजे से होगी। Lava के इस फोन को ऑफर के तहत सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। Lava Blaze 5G इस सेगमेंट का पहला फोन है जिसमें आप यूट्यूब को बैकग्राउंड में प्ले कर सकेंगे।Lava Blaze 5G की कीमतLava Blaze 5G की कीमत 10,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 9,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन कलर में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके साथ जियो की ओर से कई सारे फायदे भी मिलेंगे। फोन के साथ होम रिपेयर सर्विस भी मिलेगी यानी यदि आपका फोन खराब होता है तो कंपनी घर से लेकर जाकर रिपेयर करेगी और फिर घर पर डिलीवरी देगी।Lava Blaze 5G की स्पेसिफिकेशनLava Blaze 5G में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है । Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलता है और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ वाइडलाइन एल1 का भी सपोर्ट है यानी आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे।Lava Blaze 5G का कैमराफोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI सेंसर है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) भी मिलता है। अन्य दो लेंस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Lava Blaze 5G की बैटरीलावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। Lava Blaze 5G के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 8 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा। -
एजेंसी
इनफीनिक्स जीरो 5G 2023 की मार्केट में एंट्री हो गई है। फोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर लगा है। इनफीनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन- Infinix Zero 5G 2023 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इनफीनिक्स जीरो 5G का सक्सेसर है। कंपनी ने अभी फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इनफीनिक्स का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन वाइट, ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 120Hz डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा कई शानदार फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। खास बात है कि इस फोन में 5जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट भी मिलता है, जिससे जरूर पड़ने पर इसकी टोटल रैम बढ़ कर 13जीबी तक की हो जाती है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है। -
एजेंसी
फोल्डेबल फोन Huawei Pocket S में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले और Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
स्मार्टफोन ब्रांड Huawei ने अपने नए फोल्डेबल फोन Huawei Pocket S को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। बता दें कि Huawei Pocket S, P50 पॉकेट के बाद कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है, इसे कंपनी ने पिछली साल ही लॉन्च किया है। नया फोन स्ट्रिप्ड-डाउन स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। फोन को Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में...
Huawei Pocket S की कीमत
Huawei Pocket S को ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, मिंट ग्रीन, सकुरा पिंक, प्रिमरोजज गोल्ड और आइस क्रिस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को सिंगल 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया गया है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 5,988 (लगभग 68,000 रुपये), 256 जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 6,488 (लगभग 73,700 रुपये) और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत RMB 7,488 (लगभग 85,000 रुपये) है।Huawei Pocket S की स्पेसिफिकेशन और फीचर्सफोल्डेबल फोन Huawei Pocket S में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2,790x1,188 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। बैक पैनल पर 1.04 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है। फोन के साथ Snapdragon 778G प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन Harmony OS 3 पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।Huawei Pocket S का कैमरा और बैटरीHuawei Pocket S के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं फोन के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है जो 40W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। -
एजेंसी
नए Apple iPad Pro 2022 और iPad 2022 आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Amazon से इन्हें 14 हजार रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है। देखें कीमत, फीचर्स और ऑफर की पूरी डिटेल
Apple ने पिछले हफ्ते 11-इंच और 12.9-इंच iPad Pro (2022) और रीडिजाइन किए गए iPad (2022) की घोषणा की। ये टैबलेट अब पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध गए हैं। दोनों नए iPad Pro (2022) मॉडल ऐप्पल M2 चिप के साथ आते हैं, जबकि रीडिजाइन iPad (2022) में Apple A14 बायोनिक चिपसेट मिलता है। ऐप्पल के ये नए टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स iPadOS 16 पर चलते हैं। iPad Pro (2022) सटीक स्केचिंग और बहुत कुछ के लिए उनकी स्क्रीन के ऊपर 12 मिमी तक मंडराने वाली Apple Pencil का पता लगा सकता है।
iPad Pro (2022) की कीमत और उपलब्धता11 इंच के आईपैड प्रो (2022) की कीमत बेस वाई-फाई मॉडल के लिए 81,900 रुपये है और वाई-फाई प्लस सेल्युलर वेरिएंट के लिए कीमत 96,900 रुपये से शुरू होती है। ये दोनों वेरिएंट ऐप्पल इंडिया स्टोर के साथ-साथ Amazon पर भी लिस्ट हैं।
इसी तरह, 12.9 इंच का आईपैड प्रो (2022) की कीमत वाई-फाई वेरिएंट के लिए 1,12,900 रुपये से शुरू होती है और वाई-फाई प्लस सेल्युलर मॉडल की शुरुआती कीमत 1,27,900 रुपये है। इस टैबलेट को ऐप्पल इंडिया स्टोर और अमेजन से भी खरीदा जा सकता है।
आईपैड प्रो (2022) टैबलेट स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर्स में आते हैं। उन्हें 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश किया गया है। आप अमेजन पर उपलब्ध एक्सचेंज ऑफर के जरिए 14,050 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। -
Ars Technica की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने इन एप्स को McAfee की रिपोर्ट के बाद प्ले-स्टोर से हटा दिया है। इन एप्स की लिस्ट में QR कोड स्कैनर, टॉर्च और तमाम तरह के माप करने वाले एप्स शामिल थे।
Google ने अपने प्ले-स्टोर से ऐसे 16 मोबाइल एप्स को हटा दिया है जो यूजर्स के स्मार्टफोन की बैटरी और इंटरनेट डाटा को तेजी से खत्म कर रहे थे। इन एप्स की पहचान एक सिक्योरिटी एजेंसी ने की है। सिक्योरिटी एजेंसी की रिपोर्ट के बाद गूगल ने इन एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया है। ये एप्स लोगों के डाटा को भी बैकग्राउंड में एक्सेस कर रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक इन एप्स को 20 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है। Ars Technica की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने इन एप्स को McAfee की रिपोर्ट के बाद प्ले-स्टोर से हटा दिया है। इन एप्स की लिस्ट में QR कोड स्कैनर, टॉर्च और तमाम तरह के माप करने वाले एप्स शामिल थे।
गूगल द्वारा हटाए गए एप्स की लिस्ट-BusanBus-Joycode-Currency Converter-High-Speed Camera-Smart Task Manager-Flashlight+-K-Dictionary-Quick Note-EzDica-Instagram Profile Downloader-Ez Notesइस लिस्ट में 11 एप्स ही हैं। अन्य 5 एप्स के नाम की जानकारी एजेंसी ने नहीं दी है। McAfee की जांच में पता चला कि एक बार फोन में डाउनलोड हो जाने के बाद ये यूजर्स को फर्जी विज्ञापन वाले पेज पर भी लेकर जाते थे। इन वेबसाइट लिंक के जरिए यूजर्स का डाटा चोरी किया जाता था। इन एप्स में adware कोड जैसे com.liveposting और com.click.cas पहले से ही मौजूद थे। -
एजेंसी
Dell XPS 13 Plus 9320 में 13 इंच की फोर साइडेड इनफिनिटी एज अल्ट्रा एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core 28W प्रोसेसर मिलता है।
Dell ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप Dell XPS 13 Plus 9320 को लॉन्च कर दिया है। Dell XPS 13 Plus 9320 के साथ इनफिनिटी एज डिस्प्ले दी गई है। डेल के इस लैपटॉप में इंटेल 12th जेन 28W प्रोसेसर है जिसके साथ एक्सप्रेस चार्ज, आई सेफ टेक्नोलॉजी और पहले के मुकाबले बेहतर स्पीकर मिलेगा। बता दें कि डेल ने इस लैपटॉप को पहली बार CES 2022 में लॉन्च किया था।
Dell XPS 13 Plus 9320 की कीमतDell XPS 13 Plus 9320 की कीमत 1,59,990 रुपये है। यह कीमत ADL-P Ci5-1240P 12 कोर के साथ 16 जीबी रैरम और 512 जीबी मॉडल की है, वहीं ADL-P Ci7-1260P 12 कोर, 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,79,990 रुपये है। डेल के इस लैपटॉप की बिक्री 23 जुलाई से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू होगी।
Dell XPS 13 Plus 9320 की स्पेसिफिकेशनDell XPS 13 Plus 9320 में 13 इंच की फोर साइडेड इनफिनिटी एज अल्ट्रा एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core 28W प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप में कैपेसिटिव टच के साथ जीरो लैक्टिक कीबोर्ड और ग्लास टचपैड भी मिलता है। इस लैपटॉप में चार स्पीकर भी हैं और दावा है कि एक घंटे से कम में ही बैटरी 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। -
सैमसंग ऐसा फोन लॉन्च करने जा रहा जिसमें हीरे के साथ-साथ बेशकीमती पत्थर जड़े होंगे. इस फोन की कीमत इतनी होगी जितने में एक घर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या कुछ होगा इसमें खास.
आपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम जिस फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल सैमसंग इस 11 अगस्त को Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है. वहीं लग्जरी ब्रांड कैवियर Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 का अल्ट्रा-प्रीमियम वेरियंट पेश करेगा, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. इनमें हीरे और बेशकीमती पत्थर लगाए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत के बारे में.
Galaxy Z Flip 3 Caviar Editionकैवियर Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन CATRINA CALAVERA के नाम से लॉन्च होगा. इसमें 419 कीमती पत्थर जड़े हैं. इसके अलावा हीरे, सफायर और व्हाइट गोल्ड का भी यूज किया गया है. इसकी सिर्फ 20 यूनिट की तैयार की जाएंगी. फोन की कीमत 46,460 डॉलर यानी करीब 35 लाख रुपये होगी. ये फोन गोल्डन वायलेट, पर्ल रोज और पर्ल बेंक्वेट डिजाइन में पेश किया जाएगा. इसे खरीदने के लिए ग्राहक क्रेडिट कार्ड, Apple Pay के साथ-साथ बिटक्वाइन पेमेंट कर सकते हैं.
Galaxy Z Fold 3 Caviar EditionGalaxy Z Fold 3 के अल्ट्रा प्रीमियम एडिशन की बॉडी में टाइटेनियम का यूज किया जाएगा. टाइटेनियम के अलावा कंपनी इसमें रूबी का इस्तेमाल करेगी. फोन के बैक में एक स्कल डिजाइन किया गया है, जिस पर टाइटेनियम लगा होगा. सैमसंग के इस फोन की 90 यूनिट्स बनाई जाएंगी. फोन की कीमत 10,770 डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये तक होगी. - iPhone X के बाद कंपनी ने टच आईडी फीचर को हटा दिया था, लेकिन अब नई रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि कंपनी आईफोन 14 सीरीज में टच और फेस आईडी दोनों एक साथ दे सकती है.
Apple जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Apple iPhone 13 को लॉन्च करने जा रहा है. वहीं इस सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी की 14 सीरीज के स्मार्टफोन में यूज किए जाने वाले नए पेटेंट का खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक कंपनी 14 सीरीज में टचाईडी और फेसअनलॉक दोनों फीचर के साथ दे सकती है. Cupertino बेस्ड कंपनी ने पिछले दिनों आईफोन और मैकबुक के लिए इंटीग्रेटिंग बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन वाला नया पेटेंट दिया है. इसके बाद आने वाले आईफोन्स में टचआईडी एक बार फिर मिलने की खबरों को और बल मिल गया है.
iPhone 14 सीरीज में हो सकते हैं टच आईड और फेसअनलॉक
ये पहली बार नहीं है जब ऐपल की आने वाली सीरीज में टचआईडी और फेसअनलॉक जैसे फीचर मिलने की बात सामने आई हो. इससे पहले भी इसको लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आई है है. रिपोर्ट की मानें तो ये फीचर अगले साल लॉन्च होने वाली Apple iPhone 14 सीरीज में देखने को मिलेंगे.
iPhone X के बाद वाले फोन में नहीं है टचआईडी
आईफोन के अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक फीचर पहले ही अपने फोन में दे चुकी हैं. Apple ने iPhone X के बाद लॉन्च होने वाला सभी स्मार्टफोन्स में टच आईडी फीचर को हटाकर सिर्फ फेस आईडी फीचर ही सिक्योरिटी के लिए दिया था.
iPhone 13 सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च
वहीं Apple अगले महीने यानी सितंबर में अपनी iPhone 13 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. आईफोन के शौकीन लोगों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. लॉन्च को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं. ऐपल कंपनी इस सीरीज से जुड़े लीक्स को लेकर काफी परेशान है. दरअसल इसके लॉन्च से पहले ही इसके कवर बाजार में आ गए हैं, जिसे कंपनी ने नहीं खरीदने की सलाह दी है.
- नई दिल्ली : इंटरनेट सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google ने Chrome यूजर्स के लिए दो नये फीचर्स को रोलआउट किया है। Google Chrome ने यूजर्स को लेटेस्ट Chrome 92 अपडेट दिया है, जिससे Google पर सर्चिंग पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएगी।जैसा कि मालूम है कि Pegasus साफ्टवेयर से जासूसी की खबरों आ रही है। ऐसे में ज्यादातर टेक कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए नये अपडेट जारी कर रही हैं।
क्या होगा फायदा
Chrome 92 अपडेट के बाद Googel Chrome आपको मैलेशियस वेबसाइट से प्रोटेक्ट करने का काम करेगा।साथ ही नये अपेडड के बाद क्रोम तेजी से इमेज प्रोसेसिंग करेगा।इससे फोन, लैपटॉप या फिर टैबल की बैटरी जल्द खराब नहीं होगी। नये अपडेट के बाद यूजर्स फोन, लैपटॉप और टैबलेट के माइक्रोफोन, लोकेशन, कैमरा और साइट के परमिशन पर नजर रख सकेंगे।
हर वेबसाइट परमिशन की मिलेगी जानकारी
नये अपडेट के बाद Google Chrome यूजर को परमिशन को लेकर ज्यादा कंट्रोल मिलेंगे। मतलब यूजर्स को क्रोम एड्रेस बार के लेफ्ट साइड लॉक आइकन पर टैप करना होगा, जहां से यूजर्स हर एक वेबसाइट के परमिशन को देख सकेंगे। इस पर टैप करने पर एक पैनल ओपन होगा, जहां परमिशन सेक्शन दिखेगा।
जहां आप देख सकेंगे कि आखिर किस वेबसाइट को परमिशन दी गई है। अगर आप चाहें, तो इस परमिशन को बदल सकेंगे। इस फीचर को सबसे पहले एंड्राइड फोन और टैबलेट में दिया गया था। बाद में इसे अन्य प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया गया है।
सेफ्टी चेक का लगा पाएंगे पता
Chrome ब्राउजर यूजर्स एड्रेस बार में क्लिक करके सेफ्टी चेक का पता लगा पाएंगे। इसके लिए एड्रेस बार में सेफ्टी चेक टाइप करके सर्च करना होगा। इस तरह पासवर्ड की सिक्योरिटी का पता लगा पाएंगे। साथ ही मैलेशियस एक्सटेंशन को स्कैन कर सकेंगे। इसी तरह सिक्योरिटी सेटिंग में बदलाव करके manage Synn की सेटिंग को बदल सकेंगे। - व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं अपनाने वाले ग्राहकों के लिए सेवाएं सीमित नहीं होंगी. कंपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी अपनाने के लिए ग्राहकों को बाध्य नहीं करेगी.
नई दिल्ली : व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि कंपनी ने अपनी इच्छा से प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाई है. व्हाट्सएप ने ये भी कहा कि कंपनी तब तक ग्राहकों को नई प्राइवेसी पॉलिसी चुनने के लिए मजबूर नहीं करेगी जब तक कि डेटा प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं हो जाता. प्राइवेसी पॉलिसी नहीं मानने वाले ग्राहकों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.
दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप और उसकी पेरेंट कंपनी फेसबुक की एक याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ CCI की जांच में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया गया था. दरअसल, 23 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के सिलसिले में फेसबुक और मैसेजिंग ऐप से कुछ सूचना मांगने वाले सीसीआई के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. -
रिलायंस जियो के जियो फोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी जियो फोन नेक्स्ट की कीमत नहीं बताई है। एनालिस्ट्स का मानना है कि JioPhone Next की कीमत 2500-3,000 रुपये के बीच हो सकती है। Google की पार्टनरशिप में बनाया जा रहा जियो का किफायती 4G स्मार्टफोन रेडमी, रियलमी, माइक्रोमैक्स, लावा जैसी कंपनियों के एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
भारत में अभी करीब 30 करोड़ फीचर फोन यूजर
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस की आक्रामक प्राइसिंग, आकर्षक डेटा पैकेज के साथ शानदार स्पेसिफिकेशंस जियो फोन नेक्स्ट की सफलता में अहम रोल निभा सकते हैं। भारत में फिलहाल 85 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं, इनमें से करीब 55 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं। जबकि बाकी 30 करोड़ फीचर फोन यूजर्स हैं।जियो के नए डिवाइस के लिए संभावित मार्केट 30 करोड़ का है, इसके लिए अड्रेसबल मार्केट 14-15 करोड़ होने की उम्मीद है। इसमें से 6-6.5 करोड़ जियोफोन यूजर्स (कुछ साल पहले लॉन्च हुए) अपग्रेडेशन के लिए जा सकते हैं। यह बात साइबरमीडिया रिसर्च ने कही है।
सीएमआर में इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप के हेड प्रभु राम का कहना है, 'जियो और गूगल को न केवल स्मार्टफोन अफॉर्डेबिलिटी के मुद्दे को देखना है, बल्कि कंज्यूमर्स के लिए 3Vs-वॉइस, वर्नाकुलर और विडियो- को भी सॉल्व करना है।' TechArc के फाउंडर और चीफ एनालिस्ट फैसल कावूसा का कहना है, 'भारत में स्मार्टफोन की पहुंच 42.20 फीसदी है। यहां संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं, लेकिन यह टेक्नोलॉजी इश्यू से कहीं ज्यादा इकनॉमिक इश्यू है। इसका मतलब है कि हमें किसी तरह इस अनकनेक्टेड बेस को इंटरनेट से जोड़ना होगा।'
जियोफोन नेक्स्ट Android के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर चलेगा। यह फोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट करेगा। अगर फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो यह गूगल असिस्टेंट, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन समेत कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। -
नई दिल्ली : Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10i 5G को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। फोन को बीते माह जनवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद फोन जोरदार बिक्री हासिल हुई है।
Mi 10i 5G स्मार्टफोन ने बिक्री के सारे रिकॉरड तोड़ दिये हैं। Mi 10i 5G फोन को मात्र तीन हफ्तों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेल मिली है। Mi 10i 5G फोन को भारत में पहली बार 7 जनवरी 2021 को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया था।
Google रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में Mi 10i 5G को Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इससे फोन की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Mi 10i 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन 120 Hz इंटेलिजेंट AdaptiveSync डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 750 5G का सपोर्ट दिया गया है। वही पावरबैकअप के लिए 4,820mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
फोन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामले में बेस्ट है। लॉन्चिंग के पहले हफ्ते में यह Amazon का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया था। मनु कुमार जैन - Xiaomi India हेड कीमत
Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB 64GB रैम वेरिएंट 20,999 रुपये में आएगा। वही 6GB 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में आएगा। जबकि 8GB 128GB वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। फोन Pacific Sunrise, Atlantic Blue और Midnight Black कलर ऑप्शन में आता है।
Mi 10i की स्पेसिफिकेशन
Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।इसके अलावा डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 750G प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह हैंडसेट MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो शाओमी ने Mi 10i स्मार्टफोन में गोल आकार का क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 108MP का सैमसंग HM2 सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो नाइट मोड 1.0, AI पोट्रेट मोड और AI ब्यूटीफाई जैसे फीचर सपोर्ट करता है।
Mi 10i स्मार्टफोन में 4,820mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 30 मिनट में 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।वहीं, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Mi 10i की स्पेसिफिकेशन
Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 750G प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह हैंडसेट MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे की बात करें तो शाओमी ने Mi 10i स्मार्टफोन में गोल आकार का क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 108MP का सैमसंग HM2 सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो नाइट मोड 1.0, AI पोट्रेट मोड और AI ब्यूटीफाई जैसे फीचर सपोर्ट करता है।
Mi 10i स्मार्टफोन में 4,820mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 30 मिनट में 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। - WhatsApp ने इस महीने कई नए फीचर को लॉन्च किया है. अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं की व्हाट्सऐप जल्द डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर भी ला सकता है. Wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन यूज करने टेस्टर्स के लिए कॉल सुविधा शुरू कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp ने कुछ लोगों के लिए बीटा वर्जन पर कॉलिंग सर्विस शुरू कर दी है. Wabetainfo ने बीटा में आए वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिसमें वॉइस और वीडियो कॉल बटन मोबाइल की तरह चैट हेडर पर दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब भी आपके पास व्हाट्सएप वेब पर कॉल आयेगा तो एक अलग विंडो पॉप अप होगी, जिसके उपयोग से आप आने वाली कॉल को स्वीकार, अस्वीकार या अनदेखा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अभी व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन से ही मुमकिन है। वीडियो और वॉयस कॉल का सपोर्ट चीज़ों को और भी सहज बनाने का काम करेगा, क्योंकि यूज़र्स को अपने डेस्कटॉप व लैपटॉप पर काम के बीच कॉल व वीडियो कॉल करने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्हें कॉल करने के लिए डेस्कटॉप व लैपटॉप से फोन की तरफ स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि वॉट्सऐप वेब वर्जन पर पहले से मेसेंजर के लिए सपॉर्ट उपलब्ध है। विडियो और वॉइस कॉल ऑप्शन आने के साथ ही एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। व्हाट्सएप ने इस फीचर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है और न ही यह बताया है कि इसे पब्लिक के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा। - Nokia PureBook X14 लैपटॉप में अल्ट्रा लाइट, पावरफुल और इमर्सिव फीचर्स मिलेंगे. डॉल्बी विजन एटमॉस का यूज किया जाएगा. साथ ही यह डिवाइस इंटेल कोर आई5 10 जेनरेशन पर बेस्ड होगा.
र्टफोन कंपनी Nokia ने अब भारत में अपना लैपटॉप लेकर आ रही है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक टीजर के जरिए दी है. नोकिया अपने लैपटॉप यहां ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी. Flipkart पर Nokia का अपकमिंग लैपटॉप Nokia PureBook X14 लिस्ट किया गया है. इससे पता चला है कि ये लैपटॉप सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा. लेकिन अभी इस लैपटॉप के लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
मिलेंगे ये फीचर्सFlipkart पर Nokia PureBook X14 की फोटो भी शेयर की गई है. साथ ही बताया गया है कि इस लैपटॉप में अल्ट्रा लाइट, पावरफुल और इमर्सिव फीचर्स मिलेंगे. ये कब लॉन्च हो इसको लेकर भले ही कोई जानकारी नहीं मिली हो लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसको लेकर जल्द जानकारी देगी.
फ्लिपकार्ट पर किया गया लिस्टपिछले दिनों खबर आई थी कि Nokia PureBook के नौ मॉडल लॉन्च कर सकती है, लेकिन अभी मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ Nokia PureBook14 ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. नोकिया के लैपटॉप में डॉल्बी विजन एटमॉस का यूज किया जाएगा. साथ ही यह डिवाइस इंटेल कोर आई5 10 जेनरेशन पर बेस्ड होगा.
एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी होगा लॉन्चनोकिया का इस लैपटॉप के अलावा नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन 15 दिसंबर चीन में लॉन्च किया जा सकता है. चीन में एंड्राइड गो के साथ लॉन्च होने वाला ये नोकिया का पहला फोन होगा.
इनसे होगा मुकाबलाNokia PureBook X14 का मुकाबला Lenovo और Dell जैसे ब्रांड से होगा. Dell Vostro Core i5 10th Gen मॉडल की कीमत इस समय फ्लिप्कार्ट पर 48,990 रुपये है. यह 8GB रैम और 1TB HHD/256 GB SSD के साथ है और इसमें विंडो 10 होम और MS ऑफिस के साथ मिलता है. इसके अलावा इस लैपटॉप का वजन 1.66 किलोग्राम है. इस लैपटॉप में 14 इंच का Full HD LED डिस्प्ले मिलता है. - Redmi Note 9 Pro का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन को एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिलना शुरू हो चुका है। अभी तक शाओमी कंपनी का ये फोन यानि रेडमी नोट 9 प्रो एंड्रॉयड 10 पर ही चल रहा था लेकिन अब कंपनी ने इस फोन के लिए भी एंड्रॉयड 11 का अपडेट देना शुरू कर दिया है।
डमी नोट 9 प्रो को मिला नया अपडेट शाओमी कंपनी धीरे-धीरे इस अपडेट को रेडमी नोट 9 प्रो के सभी स्मार्टफोन्स में अपडेट कर देगी। इस फोन को लॉन्च के वक्त कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड 10 के साथ MIUI 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया था लेकिन सितंबर के महीने में कंपनी ने इस फोन में MIUI 12 का अपडेट दिया था। अब कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉयड 11 का अपडेट देना भी शुरू कर दिया है।
इस अपडेट का साइज इस अपडेट का साइड 2.3 जीबी है। हालांकि अभी तक इस अपडेट के आने के बाद फोन में क्या बदलाव होगा, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। हमें जैसे ही इस बात की जानकारी मिलेगी तो हम आपको विस्तार में जरूरर बताएंगे। बहराल, हमारे हिसाब से इस अपडेट के बाद फोन में कंपनी सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट करेगी।इसके अलावा कंपनी इस फोन के डार्क मोड को भी कुछ खास फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है। इसके अलावा कंपनी इस फोन के डिस्प्ले के लिए भी कुछ खास और कस्टम फीचर्स को अपडेट कर सकती है। बता दें कि नए अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न MIUI V12.0.1.0.RJWINXM है।
इस फोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में कंपनी ने एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी है। इस फोन के डिस्प्ले में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया है। इस फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया है।
इस फोन का कैमरा सेटअप इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा के साथ 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो 120 डिग्री के फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो शूटर के साथ आता है। इसके अलावा इसका चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने RAW फोटोग्राफी का सपोर्ट भी दिया है। इन सबके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है। -
नए Infinix Hot 10 को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये रखी है जोकि इसका एक प्लस पॉइंट है.
बजट सेगमेंट में Infinix ने अपना दमदार स्मार्टफोन Infinix Hot 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है. पंचहोल डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी. आइए जानते हैं नए Infinix Hot 10 की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.
कीमत और उपलब्धतानए Infinix Hot 10 को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये रखी है जोकि इसका एक प्लस पॉइंट है. इस फोन की बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. - Vivo ने V20 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V20 SE लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने Vivo V20 और V20 Pro लॉन्च किया था. इस फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ और जानकारी.Vivo V20 SE स्पेसिफिकेशंसVivo V20 SE में 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 1080x2400 पिक्सल्स है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. वीवो के इस फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में एंड्रॉयड 10 के साथ फनटच ओएस दिया गया है. फोन में 4100 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ्लैशचार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.कैमराकैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ मॉड्यूल में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.कीमतVivo V20 SE को मलेशिया में लॉन्च किया गया है. यहां इसकी कीमत 1,199 MYR (करीब 21,300 रुपये) तय की गई है. ये प्राइस डिवाइस के इकलौते 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. ये फोन दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ग्रेविटी ब्लैक और ऑक्सीजन ब्लू कलर ऑप्शंस शामिल हैं.Realme 7 pro से होगा मुकाबलाVivo V20 SE का मुकाबला Realme 7 pro से होगा. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है. Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं. ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा. इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं.
- नई दिल्ली : भारत में अभी 5G कनेक्टिविटी शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इससे पहले ही कई 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। भारत में OnePlus Nord से लेकर Realme X50 Pro 5G तक दर्जनों 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। ऐसे में कई यूजर्स हैं जिनका सोचना है कि 5G अभी तक आया ही नहीं है तो 5G स्मार्टफोन खरीदने का क्या फायदा।लेकिन जैसे ही 5G कनेक्शन भारत में दस्तक देगा, सबसे पहले इन स्मार्टफोन के यूजर्स उसका लाभ उठा सकेंगे। ऐसे में आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको भारत में उपलब्ध होने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके लिए किसी एक का चयन करना होगा। तो चलिए नजर डालते हैं 5G स्मार्टफोन की लिस्ट पर।
को पिछले दिनों ही भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Octacore Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 5G कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है। खास बात है कि 5G सपोर्ट के साथ ही यह स्मार्टफोन किफायती कीमत में उपलब्ध है।इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जबकि 32MP + 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4115mAh की बैटरी उपलब्ध है।Realme X50 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला सबसे पहला 5G स्मार्टफोन है और इसमें Snapdragon 865 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और हाईएंड वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। इसमें 64MP + 8MP + 12MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें भी यूजर्स को ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलेगा। जिसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है।
भारत में यह स्मार्टफोन 5G और 4G दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 5G मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQoo 3 5G का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। 5G सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 4440mAh की बैटरी मिलेगी।Samsung Galaxy S20+ और S20 Ultra दोनों ही 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। भारत में Galaxy S20+ की कीमत 77,999 रुपये है। जबकि Galaxy S20 Ultra की कीमत 97,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन को Exynos 990 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। Galaxy S20+ में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि Galaxy S20 Ultra में 40MP के फ्रंट कैमरा मौजूद है।को भी भारतीय बाजार में 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस हैं जो कि 5G मॉडल पर काम करता है। OnePlus 8 की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये और OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। - Redmi K30 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है। नया मॉडल पहले से लॉन्च किए गए Redmi K30, Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition के बाद लॉन्च हुआ है। रेडमी के30 अल्ट्रा में 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है और यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट पर काम करता है। यह पहला K30 स्मार्टफोन है, जो नए डायमेंसिटी प्रोसेसर पर काम करता है। अन्य तीनों Redmi K30-सीरीज़ मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं। Redmi K30 Ultra भी मौजूदा मॉडल्स की तरह डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस आता है और इसमें 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।Redmi K30 Ultra priceरेडमी के30 अल्ट्रा के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,500 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 23,600 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 26,800 रुपये) है। हाई-एंड मॉडल में 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज शामिल है, जो चीन में 2,699 चीनी युआन (लगभग 29,000 रुपये) में बेचा जाएगा। डिवाइस तीन रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है, जो मूनलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और मिंट ग्रीन हैं।Redmi K30 Ultra specificationsस्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) रेडमी के30 अल्ट्रा Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो शामिल है। यह 7एमएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस है।
Redmi K30 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा (50 मिलीमीटर फोकल लेंथ), 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी को 20-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
रेडमी के30 अल्ट्रा में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है (बॉक्स के अंदर भी 33W चार्जर मिलता है)। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-मोड 5जी (एनएसए + एसए), वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 163.3x75.4x9.1 मिलीमीटर और वज़न 213 ग्राम है। बोर्ड पर सेंसर में डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल और हॉल सेंसर शामिल हैं। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन के साथ आता है जो ऑडियो ज़ूम फीचर को सक्षम करता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर दूर से ही स्पष्ट ऑडियो कैप्चर कर सकता है। - रियलमी ने अपने फोन C11 (Realme C11) की बुधवार से फिर फ्लैश सेल शुरू की है. यह सेल रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू की गई है. इसके साथ ही फोन पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी के साथ कंपनी ने पेश किया गया है. इस फोन का प्राइस 7,499 रुपए है. माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. अच्छे फीचर्स होने और कीमत ज़्यादा नहीं होने से इस फोन की डिमांड है. इसकी पहली सेल में सिर्फ 1 मिनट में 1.5 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी.
कीमत पर 10 प्रतिशत तक छूट
फ्लिपकार्ट से फोन खरीदते समय आप यदि एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. स्पेशल प्राइस के तहत इस पर 1500 रुपए की एक्सट्रा छूट दी जा रही है.
ये हैं खास फीचर्स
इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ 720x1600 पिक्सल डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 के साथ आता है. साथ ही इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा भी है. साथ ही 5000mAh बैटरी दी गई है. कंपनी दावा कर रही है कि है कि इस फोन की बैटरी 40 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. - मुंबई : अगर आप भी शॉट वीडियो मेकिंग एप्प TikTok का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। प्ले स्टोर पर TikTok की यूजर्स रेटिंग कुछ ही दिनों में 4.7 स्टार से घटकर अचानक 1.2 स्टार पर आ गई थी, लेकिन गूगल ने टिकटॉक की मदद करते हुए अब तक 80 लाख से ज्यादा नेगेटिव रिव्यूज़ को प्ले स्टोर से हटा दिया है, जिसके बाद टिकटॉक की रेटिंग फिर से 4.4 स्टार पर पहुंच गई है।
NDTV गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स ने टिकटॉक पर #IndiansAgainstTikTok का हैशटैग यूज करना शुरू कर दिया था। यह हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगा, जिसके बाद यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 1.2 तक पहुंचा दी। ऐसे समय में गूगल ने टिकटॉक की मदद करते हुए यूजर्स के रिव्यू डिलीट कर दिए और फिर से इसकी रेटिंग को 4.4 स्टार पर पहुंचा दिया।
आपको बता दें कि गूगल ने जो गाइडलाइन्स पोस्ट की हैं उनके मुताबिक अगर लोग गूगल प्ले स्टोर पर नेगेटिव कमैंट्स और रेटिंगस करते हैं तो वे उन्हें बेझिझक रिमूव कर सकती है।