ब्रेकिंग न्यूज़

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग - 24 अप्रैल 2024

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

रायपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु राज्य में 20 प्रवर्तन एजेंसी के नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए हैं, 20 प्रवर्तन एजेंसी निम्नानुसार हैं:- पुलिस विभाग, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, आबकारी विभाग, सीजीएसटी, डीआरआई, एनसीबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ, भारतीय विमानन प्राधिकरण, राज्य विमानन विभाग, राज्य कर (एसजीएसटी), राज्य परिवहन विभाग, भारतीय डाक विभाग, वन विभाग, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी, फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ़ इंडिया राज्य में 01 जनवरी 2024 से ही प्रलोभन रोकने की कार्यवाही चल रही है जिसका विवरण निम्नानुसार है:-



प्रमुख जिले जहाँ सबसे ज्यादा जब्ती की कार्यवाही की गई है वो इस प्रकार हैं:-


प्रवर्तन एजेंसी अनुसार जब्ती की जानकारी निम्नानुसार है:-

 

2. उपरोक्त जब्ती में 1.54 करोड़ रुपये की नगदी एवं सामग्री वैध दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर रिलीज किया जा चूका है।

 
3. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण में 811 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग करवाई गयी । द्वितीय चरण में 3243 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग करवाई जाएगी एवं तृतीय चरण में 7856 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग करवाया जावेगा । छत्तीसगढ़ राज्य में 11910 मतदान केंद्र में वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। 11910 में कुल 23810 कैमरा लगाए जायेंगे। फेज 01 में 1622 कैमरा के माध्यम से मोनिटरिंग की गई, इसी प्रकार फेज 2 में 6486 कैमरा एवं फेज 03 में 15712 कैमरा के माध्यम से मोनिटरिंग की जाएगी।

4. वेबकॉस्टिंग की मानिटरिंग हेतु राज्य स्तर पर कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यहां पर 16 एलईडी स्क्रीन लगाये गए हैं। वेबकॉस्टिंग की विडियो रिले को यहां स्क्रीन पर डिस्प्ले कर मानिटरिंग एवं सुपरविजन (पर्यवेक्षण) किया जावेगा । राज्य स्तर पर मानिटरिंग के दौरान जो भी प्वाइंट्स हैं वह जिला के कंट्रोल रूम में सूचित किया जावेगा एवं जिला में मैदानी स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान किया जावेगा ।
 
5. तृतीय चरण के 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित 58 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली दिनांक 19 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप से फीज की जा चुकी है। इन 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1,39,01,285 है, जिसमें पुरूषों की संख्या 69,33,121 महिलाओं की संख्या 69,67,544 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 620 है। इस चरण में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3,98,416 है।
 
6. इस प्रकार तीनों चरणों को मिलाकर राज्य के सभी 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली अंतिम रूप से फ्रीज होने के पश्चात् मतदाताओं की कुल संख्या 2,06,58,430 हो गई है। जिसमें पुरूषों की संख्या 1,02,38,947 महिलाओं की संख्या 1,04, 18,751 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 732 है। राज्य में 18-19 आयुवर्ग के कुल 6,08,050 (2.94 प्रतिशत) मतदाता एवं 20-29 आयुवर्ग के 47, 88,334 (23.18 प्रतिशत) पंजीकृत हैं। कुल 20,237 सेवा मतदाता पंजीकृत है।

7. द्वितीय एवं तृतीय चरण में अर्हता तिथि 01 अप्रैल होने से कुल 11,727 ऐसे मतदाता भी इस बार मतदान देंगे जिनकी उम्र 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हुई है।
 
8. द्वितीय चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 6567 जिसमें 6565 मूल मतदान केंद्र
एवं 02 सहायक मतदान केंद्र है एवं तृतीय चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 15701 है जिसमें 15587 मूल मतदान केन्द्र एवं 114 सहायक मतदान केन्द्र सम्मिलित है।
 
9. तृतीय चरण के ऐसे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जहां दो या तीन बैलेट यूनिट लगेगी, उन जिलों में अतिरिक्त बीयू की व्यवस्था एवं परिवहन हेतु आदेश जारी कर दिया गया है तथा आने वाले दो दिवस में इसका परिवहन संबंधित जिलों में पूर्ण कर लिया जावेगा। अंतरण पश्चात् इन मशीनों की FLC की जावेगी जिस दौरान उपस्थित रहने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को जिला स्तर से सूचित किया जा रहा है।

10. आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत राज्य में अब तक प्रचार प्रसार संबंधी विभिन्न अनुमतियों से संबंधित कुल 2081 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें 1815 स्वीकृत एवं 189 निरस्त किये गये है। शेष 77 आवेदन प्रक्रियाधीन है।
 
11. आचार संहिता के दौरान बैनर, पोस्टर निकालने की कार्यवाही की जानकारी निम्नानुसार है :-

  • बैनर               - 73,225
  • पोस्टर्स            - 1,16,669
  • वॉल राइटिंग   -1,41,697
  • अन्य               - 99,017
  • कुल              - 4,30,608

12. द्वितीय चरण अंतर्गत कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 09 मतदान केन्द्रों हेतु 72 मतदान कर्मी वं महासमुंद लोकसभा क्षेत्रांतर्गत गरियाबंद जिले में 02 मतदान केन्द्रों के 15 मतदान कर्मियों को P-2 अर्थात आज दिनांक 24.04.2024 को हेलिकॉप्टर के माध्यम से मतदान केन्द्र में भेजा जा चुका है।
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook