- Home
- Janjgir-Champa
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही
जांजगीर-चांपा : जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच अभियान के दौरान अवैध खनिज परिवहन करते पाए गए 36 वाहनों को जप्त किया गया है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के दिशानिर्देशन में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जाँच की गई। इस दौरान जांजगीर तहसील क्षेत्र में खनिज का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर खनिज रेत के 5 हाईवा एवं 4 ट्रैक्टर, खनिज मिट्टी (ईट) के 1 ट्रैक्टर, खनिज कोयला के 1 ट्रेलर एवं खनिज निम्न श्रेणी चूनापत्थर के 5 ट्रेलर, 1 हाईवा, 1 ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस लाईन जांजगीर में तथा 1 हाईवा रेत को जप्त कर सिटी कोतवाली जांजगीर में सुरक्षार्थ रखा गया है।इसी प्रकार चांपा तहसील क्षेत्र में महुदा एवं कुदरी बैराज क्षेत्र से 2 ट्रैक्टर रेत एवं 3 ट्रैक्टर निम्न श्रेणी चूनापत्थर (गिट्टी) के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर चांपा थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। अकलतरा तहसील क्षेत्र में 1 ट्रेलर, 1 हाईवा एवं 1 ट्रैक्टर खनिज निम्न श्रेणी चूनापत्थर (बोल्डर/जीरा/गिट्टी) के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर थाना अकलतरा में, पामगढ़ तहसील क्षेत्र में 1 हाईवा रेत एवं 3 ट्रैक्टर रेत, 01 ट्रैक्टर मिट्टी (ईट) को जप्त कर थाना पामगढ़ में सुरक्षार्थ रखा गया है। शिवरीनारायण तहसील क्षेत्र में 1 ट्रैक्टर रेत के वाहन जप्त कर थाना शिवरीनारायण में सुरक्षार्थ रखा गया है। नवागढ़ तहसील क्षेत्र में 1 ट्रैक्टर मिट्टी (ईट), 1 ट्रैक्टर निम्न श्रेणी चूनापत्थर (गिट्टी) को जप्त कर थाना नवागढ़ में सुरक्षार्थ रखा गया है। 1 ट्रैक्टर मिट्टी (ईट) को कलेक्टर परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। इस प्रकार कुल 36 वाहनों पर कार्यवाही की गयी। सभी वाहन मालिकों, वाहनों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, छत्तीसगढ़ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् कार्यवाही की गई है।उल्लेखनीय है कि 22 नवम्बर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व). तहसीलदार जांजगीर की टीम द्वारा भी जांजगीर क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध परिवहन के 4 प्रकरण दर्ज किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा। अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक- श्री आदित्य मानकर, प्रभारी खनिज निरीक्षक श्री पी०डी० जाडे, पुलिस निरीक्षक- श्री विवेक पाण्डेय, रामकुमार जैन, उप-निरीक्षक- श्री सनत मात्रे, श्री अविनीश श्रीवास शामिल रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौमूत्र से बने उत्पाद ब्रह्मास्त्र और जीवामृत से किसान हो रहे अधिकाधिक लाभान्वित
किसानों को खर्चीले रासायनिक कीटनाशकों से मिल रही मुक्ति
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। इसी का नतीजा है कि जांजगीर-चांपा जिले में अब तक प्रदेश में सर्वाधिक गौमूत्र की खरीदी की गई है।कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिला 9 हजार 2 सौ 28 लीटर गौमूत्र खरीदी के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में जिले में गौमूत्र से फसलों में कीटनियंत्रक और वृद्धि के लिए ब्रह्मास्त्र और जीवामृत उत्पाद तैयार किया जा रहा है, जिससे जिले के किसान अधिकाधिक लाभान्वित हो रहे हैं। जिले में वर्तमान में 106 किसान गौमूत्र से बने उत्पाद जीवामृत एवं ब्रह्मास्त्र का लाभ ले रहें हैं। जिससे जिले के किसानों को खर्चीले रासायनिक कीटनाशकों से मुक्ति मिल रही है और वे जैव कीटनाशकों का उपयोग कर लाभन्वित हो रहे है।कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अकलतरा के तिलई गौठान एवं विकासखण्ड नवागढ़ के खोखरा गोठान में चार रूपये प्रति लीटर की दर से अब तक 7 हजार 216 लीटर गोमूत्र खरीदी की जा चुकी है तथा गौमूत्र से बने उत्पाद ब्रह्मास्त्र का 106 किसानों के खेतों में प्रयोग कराया गया है। विकासखण्ड अकलतरा के तिलई गोठान के आरती स्व सहायता समूह की महिलायें गौमूत्र से जीवामृत वृद्धिवर्द्धक और ब्रह्मास्त्र कीटनाशक बना रही है। महिलाओं ने यहां जीवामृत 200 लीटर एवं ब्रह्मास्त्र 9 सौ 11 लीटर बनाकर 8 सौ 64 लीटर उत्पाद विक्रय से कुल 51 हजार 200 रूपये लाभ प्राप्त कर लिया है। इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ के खोखरा गोठान में सागर स्व-सहायता समूह की महिलायें गोमूत्र से कीटनाशक बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने अबतक 9 सौ 74 लीटर ब्रह्मास्त्र (कीट नियंत्रक) एवं 400 लीटर जीवामृत (वृद्धिवर्धक) बनाकर विक्रय कर 64 हजार 700 रुपये का लाभ प्राप्त कर लिया है।
ब्रह्मास्त्र और जीवामृत उत्पाद का उपयोग करने वाले अकलतरा विकासखंड के ग्राम तिलई निवासी किसान देवराज कुर्मी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा उनके गांव के किसानों को इसके फायदे के संबंध में संगोष्ठी, कृषक परिचर्चा एवं मुनादी के द्वारा दी गई, इससे प्रभावित होकर उन्होंने अपने 3 एकड़ धान फसल में 3 बार 15-15 दिन के अंतराल में कीटनियंत्रण हेतु जैव कीटनाशक ब्रम्हास्त्र का छिड़काव किया है। इससे उन्होंने कीटों पर प्रभावी नियंत्रण पाया है तथा उनके फसल का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है।
इसी तरह अकलतरा विकासखंड के ग्राम तिलई के किसान खिलेंद्र कौशिक (पिता रथराम कौशिक) बताते हैं कि इस वर्ष उन्होंने 4.50 एकड़ में धान फसल लगाया है। जिसमें 1 एकड़ में गौमूत्र से तैयार वृद्धिवर्धक का उपयोग किया है। इससे उनके धान फसल का स्वास्थ्य अच्छा है। पौधों में बढ़वार व कंसो की संख्या अन्य वर्षो की अपेक्षा अधिक है। इससे रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव से बचाव एवं भूस्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ भूमि में जीवांश में वृद्धि होने से उत्पादन लागत में कमी आयी है तथा फसल स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ लगातार स्थिर उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने की अच्छी संभावना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जांजगीर-चाम्पा : छत्तीसगढ़ी बोली की अपनी एक अलग पहचान है। शब्दों में मिठास होने के साथ अपनापन का भाव लिए यह बोली, बोलने और सुनने वालों के बीच एक अलग ही संबंध विकसित करती है। छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ियों की अस्मिता और स्वाभिमान को संरक्षित करने के साथ यहाँ की गौरवशाली परम्पराओं, तीज-त्यौहारों, संस्कृति को भी पुनर्जीवित कर आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी सरकार की यह झलक जिला प्रशासन में भी स्पष्ट देखी जा सकती है। जिले में सरकार के मंशानुरूप आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने जनदर्शन का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की छत्तीसगढ़ी में संवाद का हो गे बबा..., दई ऐति आ न..., ऐति आ बबा..., जैसे शब्द यहाँ आने वालों को न सिर्फ अपनापन का अहसास करा रहे हैं। उनकी समस्याओं के निराकरण होने की गुंजाइश को बढ़ाने के साथ सरकार के प्रति विश्वास को भी बढ़ाने का काम भी यह छत्तीसगढ़ी संवाद कर रही है।
जांजगीर-चाम्पा जिले में हर सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट में किया जाता है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा 4 जुलाई से अपनी पदस्थापना के पश्चात 11 जुलाई से हर सोमवार को लगातार जनदर्शन ले रहे हैं। चूंकि वे छत्तीसगढ़ में पले-बढ़े और पढ़े हैं, ऐसे में वे छत्तीसगढ़ियों और छत्तीसगढ़ी बोली से भलीभांति वाकिफ़ है। जनदर्शन और किसी ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में वे किसी भी ग्रामीण और आम नागरिकों से सरल और सहज भाव से छत्तीसगढ़ी में बातचीत करते हैं। कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के दौरान अनेक ग्रामीण आते हैं। वे सीधे कलेक्टर से मिलने में हिचकिचाते भी हैं। संकोचवश कई ग्रामीण आवेदन लेकर कलेक्टर को दूर से देखते रहते हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा की नज़र उन पर पड़ती है तो वे स्वयं ही ग्रामीणों को अपने पास आने के लिए बुलाने लगते हैं। छत्तीसगढ़ी में ए बबा ऐति आ न, का हो गे बबा, ऐ दई आ न..का आवेदन हवय, बता न.., ए नोनी लान आवेदन ल.., तोर का हो गे बबा, का समासिया हे..., का हो गे जी.., हो जाही... चिन्ता झन कर, कहा चलत हे केस...। कुछ ऐसे ही शब्दों का प्रयोग कर वे ग्रामीणों के संकोच को पल में दूर करते हुए उनकी समस्याओं को बहुत करीब से जानने की कोशिश करते हैं और उन्हें सही रास्ता बताते हुए समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करते हैं। वे आवेदनों को पढ़कर संबंधित अधिकारियों को भी तत्काल फोन लगाकर सूचित करते हैं और आवेदक के आने पर उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश देते हैं। कलेक्टर की इस आत्मीयता भरे संवाद से हताश और निराश होकर जनदर्शन में आए ग्रामीणों और आवेदकों को एक सही जानकारी मिल पाती है और शासन-प्रशासन सहित किसी विभाग के योजनाओं को लेकर उनके भीतर बना भ्रम भी एक सकारात्मक सोच में बदल जाता है।
जनदर्शन में 65 आवेदन प्राप्त
कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गई। अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर उसके निराकरण की मांग की। अधिकांश आवेदन राजस्व, आर्थिक सहायता, पेंशन, शिकायत एवं व्यक्तिगत से संबंधित थे। जनदर्शन में आवेदक श्री राजेश यादव ने पटवारी द्वारा गलत व त्रुटिपूर्ण सीमांकन करने के शिकायत की। आवेदक अशोक कुमार ने आरबीसी 6-4 की स्वीकृत राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। इसी तरह ग्राम सुलौनी की नानकुन बाई ने जमीन पर बहु के नाम पर करने की शिकायत, ग्राम तिलाई की रजिना बंजारे ने सहायता राशि दिलाने, ग्राम नवांगांव के कन्हैयालाल राठौर ने धान के खरीफ फसल के हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम पड़रिया दल्हा के संतकुमार ट्रायसाइकिल, ग्राम पचोरी वासियों ने रोड किनारे बेजा कब्जा हटाने, संगीता नेताम ने रोजगार, ग्राम झरफ निवासी महेश्वरीबाई ने ट्रायसाइकिल के संबंध में आवेदन दिया। जनदर्शन में आज कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनसंपर्क विभाग के गोपाल दुबे, शिवशंकर चौहान और देवेन्द्र कुमार यादव भी सम्मानित
जांजगीर-चाम्पा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चाम्पा जिले के जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जन संपर्क के संचालक श्री सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि हमारे विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी कमलज्योति ने बिना थके और सोये ग्राम पिहरीद में राहुल के रेस्क्यू के दौरान लगातार काम किया। घटना स्थल पर उपस्थित होकर कमलज्योति ने सटीक जानकारी हम तक समय पर पहंुचाई। इन्ही जानकारी के आधार पर ऑफिशियल हैंडल से 100 से भी अधिक ट्विट किये गए जो किसी भी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग से ज्यादा है। हमने इस अभियान में लगातार न्यूज चैनलों को सकारात्मक और सच्ची ख़बरें पहुंचाई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना बन गई थी। रेस्क्यु में लगी टीम ने जो किया है वह बधाई के पात्र है। कमलज्योति ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान समय पर जानकारी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता थी। इसलिए वे लगातार चार दिनों तक घटना स्थल पर उपस्थित होकर पल-पल का अपडेट उच्च स्तर पर देते रहें।उल्लेखनीय है कि जांजगीर जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति ने ग्राम पिहरीद में घटनास्थल पर उपस्थित होकर दिन-रात घटना के अपडेट मीडिया सहित अधिकारियों को उपलब्ध कराते रहे। समय पर लेख व स्टोरी तैयार कर के भी लोगों में एक सकारात्मक माहौल बनाया। इसी तरह जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति के साथ लगातार साथ रहे छाया चित्रकार गोपाल दुबे, वाहन चालक शिवशंकर चौहान और सहायक ग्रेड 3 देवेन्द्र कुमार यादव का भी सम्मान मुख्यमंत्री ने किया।
-
जांजगीर-चांपा : जिले के बीस किलोमीटर लंबे नहर मार्ग में छायादार पौधे लगाए जाएंगे, जिले के सभी गोठानों में फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। मनरेगा के तहत 8 लाख 73 हजार फल और छायादार पौधे तैयार किए गए हैं। जिले में मनरेगा के माध्यम से वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। इससे जिले में हरियाली आएगी वहीं मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकेगा।
जिले में मनरेगा के तहत विभिन्न प्रजातियों के 8 लाख 73 हजार फलदार, छायादार पौधे लगाने की स्वीकृति वन , रेशम विभाग को मनरेगा से दी गई है। पौधों का रोपण सार्वजनिक स्थानों, सरकारी स्कूल, कॉलेज, भवनों, सड़क किनारे, गौठान, चारागाह, ब्लॉक प्लांटेशन, सहित उन स्थानों पर भी किए जाएंगे जहां पर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। आगामी वर्षों में इन फलदार वृक्षों से महिला स्व सहायता समूहों, ग्रामीणों की आजीविका भी निर्मित होगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण बचाने, सुरक्षित रखने के लिए पौधा रोपण जरूरी है। इस वर्ष बारिश में पौधे लगाने का काम बड़े पैमाने पर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में किया जाएगा। पौधरोपण किए जाने के पूर्व गड्ढे खोदने की तैयारियां चल रही हैं। जिपं सीईओ ने बताया कि क्रियान्वयन एजेंसी रेशम विभाग के माध्यम से 238 हेक्टयेर में 7 लाख 37 हजार पौधे रोपे जाएंगे। वन विभाग द्वारा करीब 1 लाख 35 हजार 300 के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के माध्यम से गौठान और चारागाहों में भी पौधरोपण होगा। उद्यानिकी विभाग को 2 लाख 25 हजार पौधे तैयार करने की मंजूरी दी गई है, जिन्हें अगले वर्ष पौधरोपण करने के लिए लिया जाएगा।
रेशम विभाग कराएगै अर्जुन पौधों का रोपण-
मनरेगा से 7 लाख 37 हजार पौधे की मंजूरी रेशम विभाग को अर्जुन के पौधा रोपण करने के लिए दी है। इसमें मनरेगा के साथ ही रेशम विभाग अपने विभागीय मद से भी राशि खर्च करेगा। अर्जुन के पौधरोपण होने से जिले में कोसा का उत्पादन बढ़ेगा, जिससे आगामी वर्षों में कोसा कारोबार से जुड़े लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा। रेशम विभाग के माध्यम से 238 हेक्टेयर क्षेत्र में अर्जुन के पौधे जनपद पंचायत अकलतरा, बलौदा, सक्ती, जैजैपुर, पामगढ़, नवागढ़, मालखरौदा में लगाए जाएंगे, जिन्हें ब्लाक प्लाटेंशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
वन विभाग नहर किनारे बीस किलोमीटर मार्ग में करेगा पौधों का रोपण-
क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग के माध्यम से पौधों की नर्सरी तैयार की गई है। पौधे तैयार होने के उपरांत बलौदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नैला से पकरिया नहर किनारे 10 किलोमीटर क्षेत्र में 10 हजार पौधे एवं सक्ती क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मसनिया से डुडगा नहर के किनारे 10 किलोमीटर क्षेत्र में 10 हजार नीम, आम, पीपल, बरगद, इमली के पौधे रोपित किए जाएंगे । करीब 1 लाख 33 हजार पौधे नीम, शीशम, मुनगा, सीताफल, इमली, आम, नीबू, जामुन, अमलवास, कटहल, करंज, गुलमोहर, अमरूद, आंवला, कोसम, महुआ आदि छायादार एवं फलदार पौधे गौठान एवं चारागाह में रोपे जाएंगे।उद्यान विभाग को आगामी वर्ष के लिए 2 लाख 25 हजार पौधों की नर्सरी लगाने की स्वीकृति दी गई है। सीताफल, पपीता फल, मुनगा के साथ ही गुलमोहर, पेल्टाफार्म के पुटपुरा, अमोरा, मुड़पार, चारपारा, करनौद, डोड़की, कचंदा, भुतहा, चुरतेली की नर्सरी में तैयार किए जा रहे हैं। - पीएचसी में सीमित संसाधनों के बाद भी महीने 50 से अधिक नार्मल डिलवरी के साथ सुरक्षित प्रसव
जांजगीर-चांपा : आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के रुप में विकसित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राहौद क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में नए-नए किर्तीमान गढ रहा है। यहां के मेडिकल स्टॉफ की टीम की आपसी तालमेल की वजह से अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए 24 घंटे प्रसव की सुविधाएं प्रदान करती है। लॉकडाउन के दौरान 12 मई को 24 घंटे में 10 नार्मल डिलवरी के साथ स्वस्थ्य जच्चा बच्चा की सुरक्षा प्रदान करने का रिकार्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बनाया है। स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर चिकित्सकीय सेवा के लिए जिला स्तर पर वर्ष 2015 में और राज्य स्तर पर वर्ष 2016 में कार्याकल्प सम्मान से पुरस्कृत भी किया जा चुका है।
बीएमओ पामगढ डॉ सौरभ यादव ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाला यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुल 15 स्टॉफ और सीमित संसाधनों के बावजूद मात्र 5 सालों से गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराने के लिए क्षेत्र में पहचान बना ली है। यहां महीने में औसत 50 से अधिक नार्मल डिलवरी होने के साथ ही जनवरी से दिसंबर तक वर्ष 2019 में कुल 608 संस्थागत प्रसव कराया गया है। लॉकडाउन के दौरान भी यहां के मेडिकल स्टॉफ ने एक जनवरी 2020 से 31 मई 2020 तक 227 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया है जबकि पामगढ सीएचसी में महिने में औसत 70 डिलवरी और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन 15 से 20 नार्मल डिलवरी कराने का रिकार्ड है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राहौद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश दिनकर (आरएमओ) ने बताया, 6 बिस्तरों वाला अस्पताल के अंतर्गत 4 उपस्वास्थ्य केंद्र राहौद, महका, बुंदेला व धरदेई के अंतर्गत आने वाले 12 ग्राम पंचायतों के लगभग 27,000 की ग्रामीण आबादी को शासन के मंशानुरुप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। अस्पताल में सालभर आने वाले ओपीडी मरीज की संख्या 25000 तो आईपीडी में 900 से अधिक मरीजों का भर्ती होने पर इलाज किया गया। राहौद क्षेत्र के अलावा भी ग्राम मेंऊ , रसौटा, डोंगाकोहरौद, कोसीर व सिल्ली से भी गर्भवती महिलाओं को लेकर परिजन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हैं।
प्रभारी चिकित्सक आरएमओ श्री दिनकर ने बताया, अस्पताल में दो एएमओ, 3 स्टॉफ नर्स, एक एएनएम, एक फार्मासिस्ट, एक लैब असिस्टैंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, योग प्रशिक्षक, वार्ड व्याय, आया बाई, सफाई कर्मी,चौकीदार सहित अन्य अस्पताल के स्टॉफ यहां आने वाले मरीजों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। श्री दिनकर ने बताया, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी एम्बुलेंस, आरओ वॉटर दान में प्राप्त हुआ है। राहौद नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा एक्सरे मशीन दान स्वरुप अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए दिया गया है जिसका लाभ क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा। इससे निजी अस्पतालों में लगने वाले खर्च से बचत होगी। वहीं शासन द्वारा अस्पताल परिसर में स्टॉफ क्वाटर का निर्माण कार्य भी शासन द्वारा स्वीकृत हो गया है।
-
जांजगीर-चांपा जिले के बिरगहनी गांव में एक महिला के द्वारा अपने पति से झगड़े के बाद अपने दो बच्चों की गला घोटकर हत्या करने की खबर आ रही है मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बिरगहनी गांव में रहने वाले दम्पति के बीच सोमवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । जिसके बाद पत्नी ने अपने तीन बच्चे में से दो की हत्या कर लाश दूसरे के घर के शौचालय में छिपा दिया था। वहीे अपने तीसरे बच्चे को मारने के लिए उसे पैरा में दबा दिया लेकिन गनीमत रही कि बच्ची की जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। कल भी किसी बात को लेकर दोनों के झगड़ने की आवाज आ रही थी इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
-
जांजगीर-चाम्पा : जिले के पामगढ़ में आज एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत की रकम लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है आरोपी आरआई शिवक ठाकुर ने पामगढ़ तहसील के खरौद निवासी कोमल पांडेय से सीमांकन करने के एवज में रिश्वत के रूप में 7 हजार रुपए की मांग की थी जिसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी की टीम से किया था और आज रकम लेते हुए आरआई को गिरफ्तार कर लिया गया.
- जांजगीर-चाम्पा : कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड 03 श्री मनीराम खाण्डेकर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री खाण्डेकर का मुख्यालय तहसील कार्यालय जांजगीर निर्धारित किया गया हैं। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ छुट्टी अधिनियम 1989 के अधीन छुट्टी/आपात छुट्टी मंजूरी हेतु नस्ती विलंब से प्रस्तुत करने पर यह कार्यवाही की गयी। इस संबधं में कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था। सहायक ग्रेड 03 श्री खाण्डेकर द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। उक्त कृत्य पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में जान बूझकर लापरवाही बरतने, शासकीय कार्यो में रूचि नहीं लेने, उच्च अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के तहत कार्यवाही की गयी। - जांजगीर-चाम्पा : नावापारा के डभरा घोघरी रोड के पास आज गुरुवार (5 दिसंबर) को एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जिससे गुस्स्साए लोगों ने सड़क जाम किया मिली जानकारी के अनुसार डभरा घोघरी रोड के कॉलेज मोड पर आज बाइक से कॉलेज आ रहे छात्र को ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे छात्र दिलेश्वर साहू निवासी नवापारा मालखरौदा की मौत हो गई घटना से गुस्साए छात्रों ने शराब भट्टी बंद करने को लेकर सड़क जाम किया करीब तीन घंटो तक डभरा से चन्द्रपुर हसौद खरसिया मार्ग बंद रहा