- Home
- Balrampur
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूचना मिलने पर टोल फ्री नम्बर पर करें शिकायतबलरामपुर : वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जिले के समस्त नागरिकों को सूचित करते हुए कहा है कि तोते एवं अन्य अनुसूचित पक्षियों को कैद में रखना तथा इनकी खरीदी/बिक्री करना वन्य जीव(संरक्षण) अधिनियम 1972 यथा संशोधित मई 2022 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। जिसमे 03 वर्ष का कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास तोते एवं अन्य अनुसूचित पक्षी व वन्य जीव है, वे पक्षियों व वन्य जीवों को सात दिवस के भीतर वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री निखिल सक्सेना मोबाईल नम्बर 91319-7़6612 से संपर्क स्थापित कर उन्हें सौंप दंे, या फिर अपने निकटतम चिड़ियाघर को दें। ऐसे पक्षी जो स्वस्थ्य रूप में हैं, जिन्हे प्राकृतिक रहवास क्षेत्र में छोड़ा जा सकता है, उन्हें यथाशीघ्र छोड़ दंे। साथ ही उन्होंने किसी स्थान पर पक्षियों एवं वन्यजीव की खरीदी-बिक्री या फिर घरों में पालन किया जाता है तो टोल फ्री नम्बर 18002337000 पर सूचना दिया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट इन पर ऑनलाईन की जा रही है।
जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु 09 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2024, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 16 सितम्बर से 14 नवम्बर 2024, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 16 सितम्बर से 21 नवम्बर 2024 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्यक्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। इसलिये सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सक्रिय बैंक खाता व आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही घर-घर तकबलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ कर उत्थान की ओर अग्रसर किया जा रहा है। उनके बसाहटों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़कें जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर उनके जीवन शैली में बदलाव लाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के कुशल नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में शिविरों का आयोजन कर छूटे हुए लोगां का आयुष्मान, आधार, राशनकार्ड, केसीसी, सिकल सेल जांच, पीएम जनधन योजना, आवास योजना, महतारी वंदन योजना, मातृ वंदन योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् विकासखण्ड राजपुर के अमडीपारा, घटगांव, आरा, बादा, विकासखण्ड शंकरगढ़ के कोठली, करासी, नवाडीह, घुघरीकला, उमको, विकासखण्ड कुसमी के भुलसीखुर्द, अमरपुर, जिगनियां, चुनचुना, पुदांग, चैनपुर, हंसपुर, कोरंधा, जवाहरनगर, सोनपुर, धनेशपुर, नवाडीहखुर्द, सबाग, चरहटकला में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को केन्द्र व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न विभाग के द्वारा शिविर स्थल पर स्टॉल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने शिविर स्थल पर कैंप लगाकर उपस्थित लोगों का निःशुल्क बीपी, शुगर, सिकल सेल, टीबी आदि की जांच की दवाई का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचने व इसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता एवं इस विशेष पिछड़ी जनजाति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास हो और वे समाज में आगे बढ़ सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने शासन-प्रशासन प्रतिबद्धसुरजन कोरवा को मिला आवास का सहाराबलरामपुर : राज्य शासन के द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान कर उन्हे विकास के पथ पर अग्रसर करना है। जिले में पहाड़ी कोरवा समुदाय का एक विशेष स्थान है। जहां शासन-प्रशासन के प्रयासों से पीवीटीजी परिवारों को बेहतर जीवन शैली के लिए मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास जारी है।वैसे तो एक तरह से देखा जा सकता है कि पीवीटीजी परिवारों की स्थितियों में सुधार के लिए कई पहल किए गए हैं। लेकिन जब से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का सुशासन आया तब से पहाड़ी कोरवा परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पीवीटीजी बसाहटों में पहल तेज हुई है। जहां पीवीटीजी समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि प्रधानमंत्री न्याय महाभियान अंतर्गत पहाड़ी कोरवा सदस्यों को शासन की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनमन आवास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड, आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
इन्हीं योजनाओं से लाभान्वित श्री सुरजन कोरवा पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वे बताते हैं जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पचायत सरगढ़ी के ग्राम गोविन्दपुर के निवासी है। पक्के मकान से पहले वो लकड़ियों और पैरा से बनाए गए झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पत्नी और बेटा रहते थे। बेटे की असामायिक मृत्यु हो जाने से घर की हालात और भी खराब हो गई।एक तरफ बेटे के जाने का दुःख और दूसरे तरफ घर की परिस्थितियां उनके मन को चिंतित कर रही थी। लकड़ी और पैरा से बने घर में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था, जहां एक तरफ जीव-जन्तु का डर वहीं दूसरी ओर मौसम की मार पेरशानियों को कम नहीं कर रही थी। आगे वे बताते हैं कि मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए असहाय थे। तब पीएम जनमन के तहत उनको पक्का आवास मिला।
श्री सुरजन ने जनमन अभियान से हुए परिवर्तन के बारे में बताया कि आज उनका खुद का पक्का आवास है। वे कहते हैं हम जैसे आदिवासी जनजातियों के लिए प्रधानमंत्री संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। सुरजन के पास आज आधार कार्ड भी है जिसके माध्यम से अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम है और जनमन शिविरों में भी जाकर योजनाओं की जानकारी लेते हैं। ताकि शासन की योजना का लाभ उठा सकें।वर्तमान परिदृश्य में पीएम जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा को लाभान्वित किया जा रहा है। वंचित वर्ग भी शिविरों में पहुंचकर हो रही क्रियाकलापों से जुड़ने लगे हैं। शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण निर्णय एवं नीतियों से निचले स्तर पर पीएम-जनमन से हुए परिवर्तन परिलक्षित हो रही है। जहां शासन पीवीटीजी समुदायों को अवसर प्रदान करते हुए लाभ देने दृढ़ संकल्पित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर होगी विभिन्न गतिविधियां आयोजितबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में बैठक ली गई। कलेक्टर ने कहा कि विभागों के समन्वय से नगरीय निकाय क्षेत्रों को पर्यावरणीय दृष्टि से हरा भरा,स्वच्छ व सुंदर बनाना है। इस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।अभियान के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रों में तीन बिन्दुओं के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है।2024 का यह अभियान विशेष रूप से प्लास्टिक कचरे के उन्मूलन, स्वच्छ पेयजल और सामुदायिक शौचालय निर्माण पर केंद्रित रहेगा। स्वच्छता के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ के प्रति भी जागरूक किया जाएगा ताकि स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
16 परीक्षा केन्द्रों में 5507 परीक्षार्थी होंगे शामिलबलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितंबर 2024 को बलरामपुर जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड राजपुर एवं रामचन्द्रपुर अंतर्गत 16 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसमें 5507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में में अपलोड कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02ः15 तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे प्राप्त कर सकेंगे एवं परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को अपना फोटोयुक्त मूल परिचय पत्र जैसे - मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटो युक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने डिप्टी कलेक्टर श्री शशि कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी (मोबाइल नम्बर 93011-42622) नियुक्त किया है। परीक्षार्थियों किसी भी प्रकार की असुविधा होने तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए श्री मनोज पैकरा, सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 91658-22782, श्री यशवंत कुमार सहायक नोडल अधिकारी मोबाइल नम्बर 97701-17498, श्री एन.के. देवांगन, समन्वयक, मोबाइल नम्बर 70004-28325, श्री योगेश कुमार राठौर सहायक समन्वयक मोबाइल नम्बर 80853-20561 से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के 24 क्लस्टर में गठित समस्त संकुल स्तरीय संगठन के अधिकारियों की बैठक कर बिहान योजना अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य हेतु क्लस्टर संगठनों को क्रियान्वयन एजेंसी निर्धारित कर स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य एवं महिला लखपति पहल की विस्तृत समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण एवं ट्री गार्ड लगाने का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले संकुल संगठन की सराहना भी की गई एवं जिन संकुल स्तरीय संगठनों के कार्य अपूर्ण हैं उन्हें आगामी 07 दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वृक्षारोपण हेतु पौधों का आगामी 03 वर्षों तक सतत देखरेख एवं निगरानी करते हुए शत-प्रतिशत पौधों को जीवित रखने हेतु लक्ष्य दिया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमील ने जिन क्लस्टर संगठनों के द्वारा वृक्षारोपण हेतु बेहतर कार्य किये जा रहे उन्हें रूचि अनुसार पौधों की नर्सरी तैयार करने के लिए स्थल चिन्हांकन एवं प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। लखपती महिला पहल अंर्तगत महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी लेते हुए निकट भविष्य में आने वाले अवसरों का चिन्हांकन कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों का चयन करने का सुझाव दिया। उन्होंने समूह के सदस्यों को अपनी रूचि अनुसार कृषि, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, ब्युटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग एवं ट्रेडिंग जैसे विभिन्न गतिविधियों को अपनाकर अपने आय को बढ़ाते हुए महिला लखपती बनने हेतु प्रोत्साहित किया।समूह सदस्यों को अपने गतिविधि का चयन कर बिहान के अमले को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। जिससे वित्तीय सहायता एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता होने पर विभिन्न योजनाओं से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुविधाएं सभी को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जिले के समस्त संकुल संगठन के अधिकारी, वृक्षारोपण कार्य से सम्बद्ध महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम जनमन अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं की पहुंच हो रही सुनिश्चितपहाड़ी कोरवाओं को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभबलरामपुर : जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों बाहुल्य क्षेत्रों में पीएम जनमन अंतर्गत शिविर आयोजित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीवीटीजी परिवारों और बस्तियोंतक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पस्ता, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खैराड़ी, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत गौतमपुर, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लाऊ में आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में आयोजित होने वाले शिविरों में प्रमुखता से ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही लाभान्वित भी किया जा रहा है।
शिविरों में दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी
शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में महिला बाल विकास द्वारा मातृ वंदना, महतारी वंदन योजना की जानकारी देने के साथ योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण, खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड बनवाने, नाम जुड़वाने, खाद्यान वितरण संबंधी शिकायतो का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन वितरण, स्वास्थ्य जांच, सिकलसेल जांच, टीकाकरण, बीपी, शुगर, टीबी, हीमोग्लोबिन जांच के साथ दवाई वितरण के साथ ही मौसमी बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया के संबंध में बताया गया।
कच्चे व झोपड़ीनुमा मकानों में रहवासी पहाड़ी कोरवाओं को मिली आवास की स्वीकृति
प्रदेश सरकार द्वारा पीएम जनमन योजना विशेष रूप से पहाड़ी कोरवा परिवारों के उत्थान के लिए बनाई गई है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। शिविर में आए हुए ग्राम पस्ता के कठरापारा निवासी श्री माले कोरवा बताते हैं कि उन्हे पीएम जनमन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है, कुछ समय पश्चात् मेरे पास भी पक्का मकान होगा। उन्होंने पहाड़ी कोरवा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया कि बढ़ती महंगाई में हमारे लिए खुद का आवास बनाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन सरकार की ऐसी योजनाओं से कच्चे व झोपड़ीनुमा मकानों से निकलकर बेहतर जीवन के लिए आवास मिलना किसी वरदान से कम नहीं है। इसी प्रकार कठरापारा के रहने वाले पुसना कोरवा ने भी पीएम जनमन अंतर्गत आवास स्वीकृति की खुशियां साझा करते हुए देश के मुखिया का आभार व्यक्त किया -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा सड़क दुर्घटना मद मृतकों के परिवारजनों तथा घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में मांग के अनुसार राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा तहसीलदारों से प्राप्त मांग के आधार पर 5 हितग्राहियों के लिए तहसीलों को राशि जारी की गई है। जिसमें तहसील रामानुजगंज के 01 हितग्राही के लिए 25 हजार रुपये तथा तहसील वाड्रफनगर के 04 हितग्राहियों के लिए 01 लाख रुपये की राशि जारी की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार प्रदेश के युवाओं के हित में छत्तीगढ़ रोजगार एप्प विकसित किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं को त्वरित रोजगार सहायता उपलब्ध कराना है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प गूगल प्ले स्टोर एवं विभागीय वेबसाइट ई-रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ रोजगार एप की मदद से रोजगार सहायता हेतु पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन के नवीनीकरण किया जा सकेगा।सत्यापन आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। इस एप के उपयोग से आवेदकों को भौतिक सत्यापन हेतु जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन के पंजीयन पत्र डाउनलोड करने तथा विभिन्न प्रकार के रिक्तियों की अद्यतन सूचना एवं जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैंप की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सहभागी बनने की अपीलबलरामपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जागव बोटर ’’जाबो’’ अन्तर्गत 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाया। इस दौरान कलेक्टर श्री एक्का ने आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाये जाने व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में स्वयं के नाम, परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली मेंहै कि नही यह सुनिश्चित करने तथा यदि नही है, तो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को अवगत कराते हुये, नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में सहभागी बनने अपील किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सयुंक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री शशि चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.एन.के. देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा सहित जिले स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट कार्य करने पर 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप व 17 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से किया गया सम्मानितबलरामपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं छत्तीसगढ़ी महतारी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।ततपश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला स्तर के 03 शिक्षकों को को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्डों में कार्यरत कुल 17 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार व शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप लोगों के हाथों में देश का उज्ज्वल भविष्य है। उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि आप लोग सड़क की भांति एक जगह स्थिर रहकर बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचने का मार्ग प्रसस्त करते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण के समय के अनुभव को भी साझा किया कि किस तरह से उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर आज देश सेवा कर रही हैं।जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप शासकीय स्कूलों में भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने नवाचार करते हुए देश को आगे बढ़ाना है और उसका माध्यम शिक्षक हैं, जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को आकार देकर सुंदर वस्तु बनाता है उसी की भांति आप सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका उज्जवल भविष्य बनाएं।
जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि जीवन में शिक्षक पढ़ाने के साथ अच्छे और बुरे में भी फर्क सिखाते हैं और अच्छा जीवन मिलना गुरु की देन है। गुरु अज्ञानता को दूर कर जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश का उजाला फैलाते हैं। ऊंचाइयों में जाने के लिए गुरु ही मार्गदर्शन देता है। उन्होंने शिक्षा के बदलते दौर के साथ आधुनिकता की युग में नई तकनीकों का उपयोग कर बच्चों को और बेहतर शिक्षा देने की बात भी कही। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सभी को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकों से कहा कि आप सभी लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर 03 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्डों में कार्यरत 18 शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पुरस्कार के तहत जिला स्तर पर विकासखण्ड कुसमी के पूर्व माध्यमिक शाला करकली के प्रधान पाठक श्री मंगना राम, विकासखण्ड शंकरगढ़ के पूर्व माध्यमिक शाला मनोहरपुर के प्रधान पाठक श्री विशम्भर दास, एवं विकासखण्ड वाड्रफनगर के पूर्व माध्यमिक कन्या शाला वाड्रफनगर के शिक्षक एल बी. श्रीमती चन्द्रमुखी मेहता को चेक राशि, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार में विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा के प्रधान पाठक श्रीमती मिनल सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला नवाडीह कला के प्रधान पाठक श्रीमती मधु पाण्डेय, शासकीय प्राथमिक शाला जुडनियापारा के प्रधान पाठक श्री अमित कुमार, विकासखण्ड राजपुर के शासकीय प्राथमिक शाला जमुनियां के प्रधान पाठक श्री देवसाय साण्डिल्य, शासकीय प्राथमिक शाला चटकपुर के सहायक शिक्षक श्रीमती सरोजनी कुजूर, शासकीय प्राथमिक शाला चोवापारा के सहायक शिक्षक श्री शत्रुघन केवट, विकासखण्ड कुसमी के शासकीयप्राथमिक शाला बाजार पारा कुसमी के सहायक शिक्षक श्री बसंत गुप्ता, शासकीय प्राथमिक शाला बालक कुसमी के सहायक शिक्षक श्रीमती प्रियंका तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला बरड़ीह के सहायक शिक्षक श्री वृद्धिचंद्र कुजूर, विकासखण्ड शंकरगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला घुघरी खुर्द के सहायक शिक्षक श्री राकेश कुमार सिन्हा, शासकीय प्राथमिक शाला टुडूवा के सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप एवं शासकीय प्राथमिक शाला पतराटोली के सहायक शिक्षक श्री खेदू राम, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के शासकीय प्राथमिक शाला बुद्धटोला के सहायक शिक्षकश्रीमती अशोकमुनी सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर के सहायक शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला सेलिया पारा के प्रधान पाठक श्री देवराज सिंह, विकासखण्ड वाड्रफनगर के शासकीय प्राथमिक शाला अमड़ीहा के सहायक शिक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला कोयामपारा के सहायक शिक्षक श्री सूर्यप्रकाश पण्डो को सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सहभागी बनने की अपीलबलरामपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जागव बोटर ’’जाबो’’ अन्तर्गत 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाया। इस दौरान कलेक्टर श्री एक्का ने आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाये जाने व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में स्वयं के नाम, परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली मेंहै कि नही यह सुनिश्चित करने तथा यदि नही है, तो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को अवगत कराते हुये, नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में सहभागी बनने अपील किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सयुंक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री शशि चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.एन.के. देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा सहित जिले स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुकान संचालन के लिए नये आवेदन आमंत्रितबलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कण्डा के शासकीय उचित मूल्य दुकान को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उक्त उचित मूल्य दुकानों को नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था, स्व-सहायता समूह जो उचित मूल्य दुकान कण्डा का संचालन करना चाहते हैं तो वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 18 सितम्बर 2024 शाम 05 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात् आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यशाला आयोजन कर दी गई प्रकरणों के निराकरण करने की जानकारीबलरामपुर : राज्य शासन के ऐसे मृत कर्मचारी जिनकी भर्ती शुद्ध रूप से एनपीएस में हुई थी तथा मृत्यु भी एनपीएस में ही हो गई है, उन सभी मृतकों के परिजनों को परिवार पेंशन स्वीकृति किया जाना है। इस संबंध में राज्य शासन के द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह के द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न कार्यालयों में ऐसे प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया बताई गई।राज्य शासन के निर्देशानुसार परिवार पेंशन भुगतान के पूर्व ऐसे मृत कर्मचारियों के प्रकरणों में एनपीएस अंतर्गत जमा धनराशि को पहले शासकीय खजाने में सेटलमेंट कराना होगा जो ईडब्लूआर के माध्यम से की जावेगी। श्री सिंह के द्वारा ईडब्लूआर प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दी गई तथा ऐसे सभी मृत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों से अपील की गई है की वे इस प्रक्रिया में अपना सहयोग दें तथा संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित फॉर्म शीघ्रता से भर लें ताकि शासन के मंशानुरूप उन्हें शीघ्र परिवार पेंशन का लाभ मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामों में शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभबलरामपुर : जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के अंचल क्षेत्रों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले के विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लिलौटी व चिलमा, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम करजी व डिगनगर, विकासखण्ड कुसमी के चैनपुर व धनेशपुर तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम भरतपुर व जोकापाठ में पीएम जनमन अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनपद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आमजनो को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। पिछड़े जनजातीय समुदायों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसी के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी को शिविर का लाभ अवश्य लेना चाहिए जिससे प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थित में उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो।
शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। स्टॉल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं की महत्वता को बताते हुए के राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैंन कार्ड, बैंक खाता, आवास , नल-जल योजना, किसान क्रेडिड कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत करा लाभ भी दिया गया।साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण के रूप में बीपी, शुगर, सिकल सेल,आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता एवं इस विशेष पिछड़ी जनजाति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास हो और वे समाज में आगे बढ़ सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वितबलरामपुर : जिले में ’’संपूर्णता अभियान’’ अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक योजना के तहत् विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत भरतपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन शासन द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं और सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिविर में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अध्यक्ष श्री शिव शंकर मरावी, विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश कश्यप, डीपाडीह खुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सीईओ श्री संजय दुबे सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।
शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शिव शंकर मरावी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई। उन्होंने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए सभी से इसे रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की। शिविर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में सीधा संवाद किया और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन के माध्यम से ग्रामवासियों को न केवल आवश्यक दस्तावेज और सेवाएं प्राप्त हुईं, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रति उनकी जागरूकता भी बढ़ी।शिविर में विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के लिए आवेदन स्वीकार किए गए। शिविर में 43 लोगों के आधार कार्ड, 25 आयुष्मान कार्ड, 3 किसान सम्मान निधि योजना, 1 किसान क्रेडिट कार्ड, 2 पीएम मातृ वंदना योजना, और 10 राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए। इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 75 लोगों की सिकल सेल जांच भी की गई। सिकल सेल एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि इस बीमारी के लिए समय पर जांच और उपचार आवश्यक है, और इसके प्रति जागरूक रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ज्ञातव्य है कि आकांक्षी विकासखण्ड, वे विकासखण्ड हैं जो पिछड़े व सामाजिक आर्थिक संकेतकों से प्रभावित हैं। ऐसे क्षेत्रों के विकास के लिए नीति आयोग द्वारा 04 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक 03 महीने का ‘‘संपूर्णता अभियान‘‘ आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य देश भर के आकांक्षी जिलों और आकांक्षी ब्लॉकों में 06 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करना है। इस ‘‘सम्पूर्णता अभियान‘‘ के तहत देश के सभी आकांक्षी ब्लॉकों में 06 चिन्हित केपीआई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।इसके अंतर्गत पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत तथा ब्लॉक में कुल स्व-सहायता समूहों का प्रतिशत शामिल है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी आम चुनाव के लिए वार्डवार और सभी ग्राम पंचायतों के वार्डवार तैयार की गई निर्वाचक नामावली के मुद्रण हेतु 24 सितंबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक पृथक-पृथक मुहरबंद निविदा प्रस्ताव आमंत्रित की गई है।निविदा फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर से कार्यालयीन दिवस एवं समय के दौरान प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी गई निविदाएं कार्यालय में 24 सितंबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिर्धारित शिविर स्थानों में करा सकते हैं अपना आधार पंजीयन05 सितंबर तक आयोजित होगा शिविरबलरामपुर : मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पीएम जनमन योजना अंतर्गत सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोग को मुख्य धारा से जोड़ने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पीवीटीजी समुदायों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत विशेष रूप से पिछड़े जनजाति समूह की सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए पीएम जनमन के तहत शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आधार से वंचित छुटे हुए पहाड़ी कोरवा सदस्यों का आधारकार्ड बनाने हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छुटे हुए पहाड़ी कोरवा सदस्य निर्धारित शिविर में जाकर अपना आधार पंजीयन करा सकते हैं।यह शिविर 05 सितंबर तक चिन्हांकित स्थानों में आयोजित किया जाएगा। लोग अपने नजदीकी केंद्र में जाकर अपना और अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड पंजीयन करा सकते हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पस्ता, सरगवां, गोविंदपुर, सबाग, इदरीकला, सुखरी, भोंदना, विनायकपुर, अमेरा, पटना, हरगवां, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, कर्रा, डिगनरग, अखोराखुर्द, अमदरी, मुरका, लाउ, पहाड़खडुवा, उफिया, कोटागहना, घोरघड़ी, अमड़ीपारा, भदार, भिलाईखुर्द में आयोजित शिविर में पहाड़ी कोरवाओं का आधार कार्ड पंजीयन किया गया। अब उन्हें भी शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।निर्धारित स्थानों में आयोजित होगा आधारकार्ड बनाने शिविर
जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु 04 सितंबर को विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलमा, सरगवां, गोविंदपुर, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सबाग, चटनीया, कुरडीह, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत भोंदना, करासी, जोकापाठ, जम्होर, भुनेश्वरपुर, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत झिंगो, लाउ, पतरापारा, अलखडीहा, बाड़ीचलगली, बादा, आरा, सेवारी, करजी, पहाड़खडुवा, उधवाकठरा में शिविर का आयोजन होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से करें सम्पर्कबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि कई जिलों में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। इस संबंध में उन्होंने बताय है कि जिले में अभी तक स्वाइन फ्लू के मरीज नहीं मिले हैं व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क होकर कार्य कर रही है। डॉ. सिंह ने स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह वायरस के कारण होने वाला श्वसन रोग है। जो सूअरों के श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है। यह मौसमी फ्लू की तरह संक्रामक है। एच-1 एन-1 वायरस के कारण, मनुष्यों में फैलने वाले स्वाइन फ्लू वायरस का मुख्य मार्ग आपका चेहरा है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति छिकता या खांसता है और वायरस संभावित स्लेष्म सतहों में प्रवेश करता है। यह तब भी फैल सकता है जब कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित किसी चीज को छूता है और बाद में अपनी नाक, मुंह या आँख को छूता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
इसके लक्षण सामान्य फ्लू के लक्षणों जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, शरीर में दर्द, सिर दर्द, ठण्ड लगना, दस्त की शिकायत और थकान के जैसे होते है। स्वाइन फ्लू की स्थिति गंभीर होने पर निमोनिया, सांस लेने सम्बन्धित समस्याए हो सकती है। अस्थमा और डायबिटीज के मरीजों को स्वाइन फ्लू होने पर गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। इन्फ्लुएंजा की तरह ही स्वाइन फ्लू का भी प्रसार होता है। किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छिकने के बाद हवा में फैले वायरस से लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ सकते हैं। संक्रमित मरीज द्वारा छुई चीजों के संपर्क में आने से भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने से लेकर बीमारी होने के 07 दिन बाद तक वायरस फैल सकता है।
स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय
लोगों को स्वच्छता का पालन करना चाहिए, नाक को ढकना, खासते समय रुमाल या टिसु पेपर का ऊपयोग करना, फ्लू के संक्रमण से वचने के लिए आँख, नाक या मुंह को छूने से बचना, भीड़ वाली जगहों पर जाना से वचना, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर मास्क पहनना और हाथों को अच्छे से साफ़ करना चाहिए।
फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत जाएं अस्पताल
स्वाइन फ्लू के उपचार में देरी नही होनी चाहिए, क्योंकि इससे जोखिम बढ़ सकता है और मृत्यु का खतरा हो सकता है। उच्च रक्तचाप, मधुमेह के रोगियों के शरीर के कमजोर होने या गर्भावस्था, वरिष्ठ नागरिकों को भी इससे अधिक सावधान रहना चाहिए। फ्लू के ऐसे लक्ष दिखने पर तुरन अस्पताल जाना चाहिए।
इस तरह रखे अपना ध्यान
पानी,जूस और गर्म सूप जैसे तरल पदार्थों का सेवन निर्जलीकरण को रोकने में मदद करेगा। स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों को अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण से लड़ने व मजबूत बनाने के लिए आराम करने के साथ भरपूर नींद लेनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए। कोई भी लक्षण दिखे तुरन अस्पताल जाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी विकासखंडों चिकित्सा अधिकारी को दिशानिर्देश जारी किये गए है। साथ ही जिला अस्पताल में अलग से स्वाइन फ्लू वार्ड भी बनाया जा रहा है, उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाऐसा करते पाये जाने पर की जाएगी नियमानुसार कार्यवाहीबलरामपुर : राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के आदेश के अनुसार नदी-नालों में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं। आदेश के अनुसार प्रदेशों के अंतर्गत प्रवाहित नदियों में जाने वाले समस्त नालों में बार-मेस स्थापित करते हुए उनके निरंतर सफाई किये जाने एवं प्लास्टिक प्राप्त होने पर प्राधिकृत रिसाइक्लर्स के माध्यम से उक्त प्लास्टिक का निस्तारिकरण करना है। साथ ही नदियों एवं तालाबों के पूजा घाट पूजा सामग्री एवं फूल, पालिथिन नहीं फेकना है।ऐसा करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी किया जाएगा। चिन्हांकित क्षेत्रों में एनजीटी के निर्देशों एवं मानक संचालन प्रक्रिया के बोर्ड लगाना है। पूजा और मूर्तियों के विसर्जन में चढ़ाए गये फूलों और मालाओं को फेकने की संभावना वाले क्षत्रों का मासिक निरीक्षण कर जागरूकता शिविर का आयोजन कर सामग्री फेकने से नदी में होने वाले प्रदूषण से आमलोगों को जागरूक करना है।साथ ही पूजा सामग्रिायों एवं मूर्तियों के विसर्जन हेतु उपयुक्त स्थान की पहचान कर पृथक घाट विकसित करना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के आदेश के अनुसार जिले में उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने निर्देशित किया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के 02 लाख 14 हजार 601 महिलाओं के खाते में अंतरित हुई राशिपहाड़ी कोरवा श्रीमती हिरामणी ने की योजना की प्रशंसा, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर महतारी वंदन योजना के 07वीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किये। गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत् सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी 02 लाख 14 हजार 601 महिलाओं को 07वीं किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में राशि हस्तांतरित हुई।
बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सरगवां की निवासी पहाड़ी कोरवा श्रीमती हिरामणी ने बताया कि महतारी वंदन योजना की 07वीं किस्त के रूप में आज मेरे खाते में 01 हजार रुपये जमा हो गये हैं। श्रीमती हिरामणी ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन बनाने की योजना है। आगे वे बताती हैं कि उनके पति खेती व मजदूरी का कार्य करते हैं। हमारा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार के पालन-पोषण तथा शिक्षा में ध्यान नहीं दे पाती थी। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से हर माह मेरे बैंक खाते में 1000 हजार रुपये आ जाते हैं, जिसका उपयोग मैं परिवार की छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने में करती हूं। उन्होंने बताया कि उन्हें विगत 06 माह से योजना के तहत राशि प्राप्त हो रही है।
जिसका उपयोग वे अपने एवं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करती हैं। साथ ही हिरामणी ने बताया कि वह सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी के लिए बैंक पैसे भी जमा कर रही है। उन्होंने महतारी वंदन योजना को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा बताया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से अब प्रतिमाह 1000 रुपए खाते में जमा हो रहा है, जिससे महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहीं हैं। जिससे वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पा रहे हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए उपयोगी एवं लाभप्रद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया है कि थाना बलरामपुर में 02 चारपहिया वाहन पुराना अल्टो व महिन्द्रा जीप जो लावारिस हालत में है। उक्त वाहनों के संबंध में जिस किसी व्यक्ति के नाम में पंजीकृत हो तो वाहन स्वामी अपने रजिस्ट्रेशन पंजी के साथ तथा बिना पहचान योग्य चारपहिया वाहन के संबंध में पहचान चिन्ह एवं दस्तावेज लेकर न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर के कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।वाहनों की सूची संबंधित थाने व कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। समाचार प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर वाहनों के मालिकाना हक के संबंधित किसी प्रकार की दावा आपत्ति नहीं पाए जाने के स्थिति में एक पक्षीय/नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष धान/मक्का उपार्जन के लिए नवीन किसान पंजीयन व रकबा संशोधन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया है कि कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल से समिति मॉड्यूल से नए किसानों का पंजीयन किया जाएगा, जो किसान खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान बेचने हेतु पंजीयन कराये थे उन्हें पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।कृषक पंजीयन कराने हेतु आवेदन प्रपत्र-1 के साथ आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नम्बर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ जमा कर पावती प्राप्त करेंगे। एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल पर किसान पंजीयन अवधि के दौरान किसान का या उसके एक नॉमिनी का आधार नंबर लिया जाएगा। किसानों से धान खरीदी करने के लिए संभावित अपवाद के निराकरण हेतु बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए विश्वसनीय व्यक्ति प्रत्येक खरीदी केन्द्र हेतु रखा जाएगा। किसान यदि गत वर्ष पंजीकृत नॉमिनी में परिवर्तन कराना चाहता है तो समिति स्तर पर संशोधन की कार्यवाही करा सकता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिला प्रवास पर विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान बूढ़ा बगीचा में पीएम जनमन अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया।तत्पश्चात् उन्हांेने अधिकारियो की बैठक लेकर साैंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने को कहा, साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, अनुविभागीय अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, शिवनाथ यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।