- Home
- Baloda Bazar
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मृत हाथी के मामले में तत्परता से कार्रवाई
दो आरोपियों को भेजा गया जेल
बलौदाबाजार : राज्य के बलौदाबाजार वनमंडल के देवपुर परिक्षेत्र अंतर्गत गिधपुरी परिसर में विगत दिवस एक नर हाथी मृत पाया गया, वनमंडलाधिकारी द्वारा 03 डॉक्टरों के दल का गठन कर उक्त मृत हाथी का शव परीक्षण कराया गया, परीक्षण उपरांत हाथी की मृत्यु विद्युत करंट से होना पाया गया।घटना स्थल का मुआयना करने पर तार नुमा फंदा पाया गया, जिससे पता चलता है कि हाथी की मृत्यु उक्त तार नुमा फंदे में संचालित विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई है। जिसमें वन अपराध अधिनियम के तहत 07 नवंबर 2022 के तहत प्रकरण दर्ज की गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला तथा मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री जे. आर. नायक और वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए तार फंदा लगाने वाले की पतासाजी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों श्री नकुल पिता रामेश्वर भोई, ग्राम पकरीद तथा श्री जोहित पिता नारायण बरिहा, ग्राम पकरीद से पुछताछ की गई। जिस पर उक्त व्यक्तियों द्वारा फंदा लगाना स्वीकार किया गया। दोनो अपराधियों के विरुद्ध वन्यप्राणी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही कर जिला न्यायालय बलौदाबाजार में पेश किया गया। जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड के द्वारा 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गौरतबल है कि लोगों को जागरूक करने हेतु विभाग द्वारा डॉग स्क्वाईड की मदद ली जा रही है एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी, एन.जी.ओ. जो इस कार्य में पहले उदन्ती- सीतानदी टायगर रिजर्व में कार्य कर चुके हैं, उनकी मदद भी ली जा रही है। वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए विभाग द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। - बलौदाबाजार : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिला के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 22 जनवरी बुधवार को बालौदाबाजार में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।यह कैम्प जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यमइस प्लेसमेन्ट कैम्प में निम्न कंपनियो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान में रिक्त विभिन्न पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा।
जिसमें नियोजक नवकिसान बायो प्लांटेक बिलासपुर द्वारा सेल्स आफिसर के 26 पद, योग्यता 12वीं पास, वेतन आठ हजार तीन सौ से पंद्रह हजार तक,एचआर आफिसर के 2 पद हेतु योग्यता एमबीए उत्तीर्ण, वेतन बीस हजार तक एवं एग्रीकल्चर आफिसर के 2 पद, योग्यता बीएससी एग्रीकल्चर, वेतन दस से पंद्रह हजार तक देय होगा। इनका कार्यक्षेत्र बिलासपुर होगा। नियोजक यूरेका फोबर्स लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स ट्रेनी के दस पद, योग्यता 12 वी पास वेतन आठ हजार तक देय होगा।इनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, परिचय पत्रआईडी कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय बालौदाबाजार-भाटापारा में संपर्क भी कर सकते है। - बलौदाबाजार :माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनो को साकार करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम में पहली बार युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर शहर में किया जा। 12 से 14 जनवरी तक चलने वाले युवा महोत्सव साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित होगा। जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित प्रतिभागी अपने हुनर व कौशल का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि 12 जनवरी को युवाओ के प्रेरणा स्वरूप स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के अनुरूप छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका होगा जब युवाओं को भारतीय संस्कृति के साथ साथ छत्तीसगढी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य, लोक खेल लोकगीत आदि पारंपरिक खेलों का एक साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती प्रीति बंछोर ने बताया युवा महोत्सव के लिए बलौदाबाजार भाटापारा जिला से कुल 309 प्रतिभागी विभिन्न विधाओ सहित खेलो में भाग लेंगे। इसमे 115 महिला,194 पुरूष शामिल है।
बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 33 कसडोल से 56,भटगांव से 42 पलारी 78 बलौदाबाजार से 86 सिमगा विकासखण्डों से 11 प्रतिभागी भाग ले रहे। इनका चयन पूर्व में जिला स्तर पर कर लिया गया था।लोकनृत्य, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा,रॉउत नाचा, लोकगीत एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, बासुरी वादन,तबला वादन,हारमोनियम,गिटार, मणिपुरी, कत्थक, भरतनाट्यम फुगड़ी, भौरा, गेड़ी दौड़, पारम्पारिक वेशभूषा, चित्रकला निबन्ध वाद विवाद, क्विज फूड फेस्टिवल,कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओ में बलौदाबाजार भाटापारा जिला के प्रतिभागी भाग लेंगे। पारम्परिक वेशभूषा में जिला का प्रतिनिधित्व करने वाली बलौदाबाजार निवासी गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या श्री मती वंदना तिवारी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो छत्तीसगढी संस्कृति,व छत्तीसगढी खेल से संबंधित है जिसे आज की नई पीढ़ी भूलती जा रही है इसको सहजने का एक सहरानीय प्रयास सरकार के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा मैं आज 50 साल से अधिक उम्र के पड़ाव में युवा उत्सव में भाग लेने रही हु जो मुझे पुनर्जन्म जैसा अहसास होता है। उन्होंने बताया कि मैं छत्तीसगढ़ के शान और लोक संस्कृति के पुरोधा पद्म विभूषण श्री मती तीजन बाईं के जैसा वेशभूषा धारण करूंगी। युवा महोत्सव में भाग लेने से निश्चित ही मुझमें जोश और उत्साह का संचार होगा। उसी तरह एक अन्य प्रतिभागी भाटापारा निवासी ऊषा धुव्र ने कहा मैं बचपन से फुगड़ी खेलती थी परन्तु अब नही खेलती थी, जब पता चला कि फुगड़ी की प्रतियोगिता हो रहा तब मैंने इसमे भाग लिया व जिला में प्रथम स्थान पाकर आज जिला का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं। मै कभी सपने में भी नही सोच पाती की फुगड़ी जैसे छत्तीसगढ़ी लोक खेलो का भी प्रतियोगिता सरकार के माध्यम से किया जाएगा।
इसके लिए उन्होंने सरकार की सोच को बधाई दिया कि कोई तो है जो हमारी छत्तीसगढी खेलो के बारे में सोचते है व बढ़ावा दे रहे है। उसी तरह बलौदाबाजार निवासी आँचल सिंह भी उन प्रतिभागियों में शामिल है जो छत्तीसगढ़ में रहकर मणिपुरी नृत्य में भाग ले रही है। जिसे देखकर हम निश्चित ही यह कह सकते है की यह हमारी भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता का पहचान स्वरूप है। युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सारी तैयारी पूरी हो गई है। सभी प्रतिभागी जिला केंद्र से सुबह 11 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी। इनके जाने के लिए बसों की व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया जा चुका है। - बलौदा बाजार : धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में आज प्रशासनिक टीम ने बिलाईगढ़ के आधा दर्जन राईस मिलों में छापामार कार्रवाई की। जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। भिनौदा के शिवम राईस मिल में लगभग 177 क्विंटल अवैध धान एवं 75 क्विंटल चावल का अवैध संग्रहण पाया गया। मण्डी अधिनियम की धाराओं के तहत राईस मिल के खिलाफ कार्रवाई किया गया है।
इसके साथ ही आज जय दुर्गा राईस मिल कोदवा, कमलादेवी राईस मिल तिलईपाली, कमलादेवी राईस मिल प्रोजेक्ट (अरवा) तिलाईपाली एवं शिवम राईस मिल भिनौदा का जांच किया गया। जांच में प्रमुख तौर से स्टॉक सत्यापन, मण्डी टैक्स एवं सौदा पत्रक का सत्यापन किया गया। टीम में प्रमुख रूप से एसडीएम श्री के.एल.शोरी, तहसीलदार श्री अमित श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार चन्द्रा सहित मण्डी, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल थे।
-
अकलतरा विकासखंड के अतंर्गत संचालित मातारानी उच्च मा वि अकलतरी का 10 वी एवम 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 वी में कृष्ण कुमार ने 93.16% अंको के साथ प्रथम एवम कक्षा 12 वी में गणित संकाय में पंकज कुमार यादव ने 85% अंक और कला संकाय में कु रूखमणी साहू ने 84% अंक एवम विज्ञान संकाय से कु आँचल डोंगरे 78% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम रहे । विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ लीलाधर साहू एवम विद्यालय प्राचार्य श्री समेलाल साहू जी ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनकी लगन, कड़ी मेहनत एवम शिक्षकों के मार्गदर्शन को बताया।