- Home
- Surguja
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा -हासिम खान
जिला न्यायालय सूरजपुर में प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
सूरजपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया अवयरनेस एवं आउटरीच अभियान के समापन दिवस एवं बाल दिवस पर जिला न्यायालय सूरजपुर में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। माननीय श्री हेमन्त सराफ जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात रैली को रवाना किया गया। प्रभात फेरी जिला न्यायालय परिसर से शुरू होकर अग्रसेन चौक होते हुए केतका रोड नेहरू पार्क तक जाकर वापस न्यायालय सूरजपुर तक किया गया।उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त पैन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत 12 नवंबर 2021 को जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिले के विभिन्न स्कूलों में संपन्न कराया गया था। प्रतियोगिता में निबंध, चित्रांकन, स्लोगन एवं शार्ट फिल्म निर्माण प्रतियोतिगा शामिल रही। पैन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के समापन दिवस 14 नवंबर एवं बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपस्थित प्रतिभागियों को श्री हेमन्त सराफ जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती प्रेरणा आहिरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हाथों से प्रसस्ती पत्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजर से चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम शशिकान्त, द्वितीय हरिशंकर, तृतीय देवचन्द्र सिंह एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम संतोष चन्द्र दास, द्वितीय शुशील कुमार सिंह, तृतीय शिवकुमार तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अनुप सिंह, द्वितीय हरिश कुमार सिंह, तृतीय शैलेन्द्र सिंह को प्रदान किया गया। बाल दिवस पर जिला न्यायाधीश ने कार्यक्रम में आये समस्त बच्चों को न्यायालय का भ्रमण कराया एवं न्यायालय के कार्यप्रणाली के बारे में बच्चों को जानकारी दी। -
सुभाष गुप्ता
चैक-चैराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनटाइजर का उपयोग करने दिए निर्देश।जवानों को सोशल डिस्टेनसिंग में रहकर ड्यूटी करने दी निर्देश।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने ड्यूटी में तैनात जवानों को खाने-पीने, विटामिन सी की दवा देने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश।पुलिस अधिकारी, कर्मचारी विषम परिस्थिति में निरंतर ड्यूटी पर है तैनात।कोरोना वायरस को लेकर पुलिस बरत रही सतर्कता।सूरजपुर: शनिवार 28 मार्च 2020 को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री रतनलाल डांगी ने सूरजपुर पहुंचकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में एहतियात बरतते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा सहित पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में आईजी श्री रतनलाल डांगी ने कहा कि संक्रमण रोकने किए गए लाॅक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था और जन सुविधा को ध्यान में रखा जाए, शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरी सुविधाओं व परिवहन बाधित न हो इसकी लगातार मानिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि थाना-चौकी की साफ-सफाई की व्यवस्था को और पुख्ता की जावें, लाॅक डाउन का पालन करवाते हुए नागरिकों से शालीनतापूर्वक वार्तालाप करने के निर्देश दिए।सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे आईजी सरगुजा श्री रतनलाल डांगी व एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने सूरजपुर नगर के अग्रसेन चौक, सुभाष चौक, कृष्णपुर नाकाबंदी प्वाईन्ट सहित अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस बल का जायजा लिया। आईजी सरगुजा ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करते देख प्रसन्नता जाहीर की। उन्होंने जवानों से कहा कि सोशल डिसटेनसिंग का पालन करें, लोगों से सुरक्षित दूरी बनाये रखे, मास्क, सेनिटाईजर आदि के उपयोग के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन की जावे।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने लाॅकडाउन के दौरान पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी जो विषम परिस्थिति में निरंतर फिक्स प्वाईन्ट, नाकाबंदी एवं पेट्रोलिंग ड्यूटी मजबूती से डटकर कर रहे है, उन्हें स्वच्छ जल, पोषण युक्त खाद्य पदार्थ एवं विटामिन सी की दवा देने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। निर्देश के तहत् थाना-चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिस के जवानों को पोषण युक्त खाद्य पदार्थ, स्वच्छ पानी व विटामिन सी की दवा उपलब्ध करा रहे है ताकि पुलिस के जवान स्वस्थ्य रहकर ड्यूटी कर सके। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जिले के सभी जवानों को शुद्ध पानी, खाद्य पदार्थ व विटामिन ’’सी’’ की दवा दी जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस राजपत्रित अधिकारी को कहा कि अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर पुलिस बल का मनोबल बनाए रखें एवं शासन के निर्देशों का पालन करवाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील है कि वो लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें। बहुत आवश्यक होने पर केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले। सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करें और बार बार अपने हाथ धोते रहें। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करन व संक्रमण से बचने सेनेटाइजर से हाथ धोने की समझाईश दे। -
मनेन्द्रगढ़-विष्व में फैली महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही बीवेयर वेलफेयर एषोसियन की महिलाओं ने देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल एंव प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के अपील उपरांत प्रदेष के मुख्यसचिव एंव जिला कलेक्टर डोमन सिंह के अवहान एंव संस्था के संस्थापक अभिनव पी द्विवेदी के निर्देष पर मास्क तैयार कर निःषुल्क वितरण का कार्य कर रही है। बीवेयर वेलफेयर एषोसियन के द्वारा समूचे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिस जवानों,कालरी कर्मचारियों को मास्क वितरित कर घरों से ना निकलने की अपील बीवेयर वेलफेयर एषोसियन के द्वारा की जा रही है। टीम की सदस्य सुषीला दास के द्वारा भी पिछले दिनों खोंगापानी में मास्क तैयार कर वितरण किया गया । इस दौरान वार्ड पार्षद सरिता सिंह एंव सुधीर सिंह ने भी अपनी ओर से योगदान दिया।
-
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर 26 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना महामारी में बचाव व रोकथाम कार्य व जनसहभागिता के लिए अपील करते हुए आमजनों से सहयोग करने के लिए अपील की गई है।कलेक्टर दीपक सोनी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की इस गंभीर स्थिति में इसके रोकथाम एवम् बचाव के लिए जिले एवं बाहर के सेवानिवृत्त डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाॅफ, नर्स कर्मचारी तथा स्वैच्छाग्राहियो से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना की इस महामारी को रोकने के लिए सहयोग की भावना से आगे आएं तथा जो भी व्यक्ति या सेवानिवृत्त डॉकटर जनसेवा में अपना योगदान देना चाहते है वे नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग वर्मा संपर्क नंबर 9630087323 पर संपर्क कर अपना नाम पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे समाजसेवी संगठन जो इस महामारी के रोकथाम में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते हैं वे सेनेटाइजर, मास्क, राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए सामने आ सकते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सोनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जिले के सक्षम व्यक्तियों को दान देने के लिए अपील किया है। -
*सभी छात्र ध्यान दे*।
ये अफवाह काफी तेज़ी से फैल रही है कि कोरोना वायरस के वजह से सरगुजा महाविद्यालय परीक्षाएं नही होंगी और छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगले वर्ष में प्रवेश मिलेगा। हम आपको बताना चाहते है कि ऐसा अभी तक कोई आदेश उच्च शिक्षा विभाग से नही आया है ना ही संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा ये आदेश जारी किया गया है। चुकी स्थिति उतनी गंभीर नही हुई है हमारे क्षेत्र में इसलिए अभी तक परीक्षाओ को स्थगित ही किया गया है।आप घर पर रहे सुरक्षित रहे और लगातार पढाई करते रहे।इस भृम में बिल्कुल न रहे कि परीक्षाएं नही होंगी।जैसे ही कोई सूचना या आदेश जारी होगा हम आपको सूचित कर देंगे।तब तक आप घर पर रहे है पढाई जारी रखे।रचित मिश्राजिलाध्यक्षछत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) सरगुजामो. 7898630309 - अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने आज हरी झंडी दिखाकर दो नए एंबुलेंस 108 को सरगुजा के सुदूर अंचल लखनपुर एवं सीतापुर के लिए रवाना किया।
सीतापुर एवं लखनपुर के लिए रवाना करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि अब सरगुजा जिले को 4 मएम्बुलेंस मिल चुके हैं और शेष नया एम्बुलेंस भी बहुत जल्द मिल जाएगा। समस्त पुराने एंबुलेंस को बदल दिया जाएगा। - डी०के० सोनी अधिवक्ता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद वेदव्रत सिरमौर तत्कालीन जन सूचना अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरगुजा के विरुद्ध राज्य सूचना आयोग ने 2000 रुपए का अर्थदंड देने का आदेश पारित किया उक्त राशि की वसूली हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दिया निर्देश
सरगुजा : डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यतकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्रदान करने का आवेदन दिनांक 28/6/2016 को प्रस्तुत कर महेंद्र प्रसाद द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने के संबंध में की गई रिपोर्ट के संबंध में जानकारी की मांग किया गया था। जिसमें जन सूचना अधिकारी के निर्देश पर सहायक जन सूचना अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र दिनांक 30/6/2016 के माध्यम से शिकायत शाखा प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सरगुजा को प्राप्त पत्र भेजकर 2 दिन के भीतर जानकारी मंगायी गई थी। जिस पर शिकायत प्रभारी द्वारा जन सूचना अधिकारी को दिनांक 22/8/2016 के माध्यम से उक्त संबंध में अवगत कराया गया कि आपके द्वारा शिकायत पत्र कब एवं कहां प्रस्तुत की गई है स्पष्ट नहीं होने से संबंधित को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।जानकारी नहीं मिलने के कारण शिकायतकर्ता द्वारा धारा 18 के तहत राज्य सूचना आयोग में शिकायत प्रकरण क्रमांक सी/532/2016 दिनांक 19/9/2016 को प्रस्तुत किया गया था।
उक्त शिकायत प्रकरण को माननीय राज्य सूचना आयोग ने पंजीबद्ध करते हुए तत्कालीन जन सूचना अधिकारी वेदव्रत सिरमौर उप पुलिस अधीक्षक सरगुजा जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद में पदस्थ है को नोटिस जारी किया गया तथा विधिवत सुनवाई करते हुए यह पाया गया कि वेदव्रत सिरमौर जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया तथा प्रस्तुत जवाब समाधनकारक प्रतीत नहीं होना पाया गया तथा जानकारी विलंब से भी प्रदान करने के कारण 13 दिन विलंब के लिए प्रतिदिन 250 रुपए के हिसाब से 3250 रुपए अर्थदंड अधिरोपित किए जाने का प्रावधान के तहत दिनांक 30/10/2019 शिकायत प्रकरण क्रमांक सी/532/2016 में आदेश पारित करते हुए राज्य सूचना अधिकारी श्री वेदव्रत सिरमौर तत्कालीन जन सूचना अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा को दोषी मानते हुए 2000 रुपए क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया गया।
डी के सोनी अधिवक्ता नवापारा अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़9826152904,9713002913 -
अंबिकापुर नगर निगम में भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है अजय तिर्की को महापौर चुना गया है इस तरह से अब 10 में से 9 नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा हो गया है. वहीं 1 नगर निगम कोरबा में महापौर, सभापति के लिए मतदान होना बाकी है. अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के 27, भाजपा के 20 और 1 निर्दलीय पार्षद चुना गया था. निर्दलीय पार्षद ने अपना समर्थन कांग्रेस को दिया है इस तरह से कांग्रेस के पक्ष में कुल 28 वोट पड़े और उन्होंने महापौर के पद पर कब्जा जमाया भाजपा का 1 वोट रिजेक्ट होने से प्रबोध मिंज को 19 वोट ही हासिल हो पाया. बता दें कि रायपुर,दुर्ग,धमतरी,चिरमिरी,रायगढ़,बिलासपुर,राजनांदगांव, जगदलपुर में कांग्रेस का महापौर है अब अंबिकापुर भी इस गिनती में आ गया यानि कुल 9 नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बने हैं.
-
(राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर भी विचार विमर्श)
प्रतापपुर/अम्बिकापुर। नगर के आजाक कन्या विद्यालय प्रतापपुर में छात्राओं को एड्स बीमारी से जागरूक करने के उद्देश्य से 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का भी संयुक्त आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार कन्या विद्यालय के व्याख्याता और रेडक्रॉस प्रभारीद्वय सुजीत कुमार मौर्य और श्रीमती ज्योति सिंह ने विद्यालय की छात्राओं को एड्स की लाइलाज बीमारी के संबंध में उससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां साझा की। इस संबंध में छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने बताया कि इस गंभीर बीमारी से भारत मे वर्तमान में लगभग 50 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। लाइलाज इस बीमारी से जागरूकता से ही बचा जा सकता है। उन्होंने विभिन्न पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से एड्स क्यों होता है; उसके लक्षण; बचाव के उपाय और इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
2 दिसम्बर विश्व कप्यूटर साक्षरता दिवस पर संबोधित करते हुए उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने अध्ययन के साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा को ग्रहण करने का यत्न करें क्योंकि आज के संचार क्रांति के युग मे कैरियर तथा तकनीकि कार्यों की आवश्यकता के लिए इसका ज्ञान एक जरूरत बन गया है। इस अवसर पर व्याख्याता ज्योति सिंह ने छात्राओं को 2 दिसंबर राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के संबंध में भी विस्तार से समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण राष्ट्रीय समस्या बना हुआ है।
चाहे वायु प्रदूषण हो, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण या ध्वनि प्रदूषण ; हमे अपने स्तर से इनसे निपटने के उपाय करने होंगे। कचरे का उचित निपटान, शौचालय का इस्तेमाल, वृक्षारोपण और उपभोक्तावादी संस्कृति पर नियंत्रण से एक हद तक इसे रोक जा सकता है। इस अवसर पर छात्राओं ने एड्स बीमारी से दूर रहने, पर्यावरण बचाने और कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया।