ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : पैन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के समापन दिवस व बाल दिवस पर

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा -हासिम खान 

 
जिला न्यायालय सूरजपुर में प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
 
No description available.

सूरजपुर :  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया अवयरनेस एवं आउटरीच अभियान के समापन दिवस एवं बाल दिवस पर जिला न्यायालय सूरजपुर में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। माननीय श्री हेमन्त सराफ जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात रैली को रवाना किया गया। प्रभात फेरी जिला न्यायालय परिसर से शुरू होकर अग्रसेन चौक होते हुए केतका रोड नेहरू पार्क तक जाकर वापस न्यायालय सूरजपुर तक किया गया।
 
उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त पैन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत 12 नवंबर 2021 को जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिले के विभिन्न स्कूलों में संपन्न कराया गया था। प्रतियोगिता में निबंध, चित्रांकन, स्लोगन एवं शार्ट फिल्म निर्माण प्रतियोतिगा शामिल रही। पैन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के समापन दिवस 14 नवंबर एवं बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपस्थित प्रतिभागियों को श्री हेमन्त सराफ जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती प्रेरणा आहिरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हाथों से प्रसस्ती पत्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजर से चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम शशिकान्त, द्वितीय हरिशंकर, तृतीय देवचन्द्र सिंह एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम संतोष चन्द्र दास, द्वितीय शुशील कुमार सिंह, तृतीय शिवकुमार तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अनुप सिंह, द्वितीय हरिश कुमार सिंह, तृतीय शैलेन्द्र सिंह को प्रदान किया गया। बाल दिवस पर जिला न्यायाधीश ने कार्यक्रम में आये समस्त बच्चों को न्यायालय का भ्रमण कराया एवं न्यायालय के कार्यप्रणाली के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook