- Home
- Balod
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बालोद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में दल्लीराजहरा मार्ग के डौंडी थाना क्षेत्र के मरकाटोला में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने बालोद जिला प्रशासन के अधिकारियों कोे इस घटना में घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बालोद : गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा तीन साल पहले शुरू की गई मुख्यमंत्री सुपोषण योजना ने सकारात्मक परिणाम दिए हैं। इसे देखते हुए कई क्षेत्रों में नवाचार और उत्साह के साथ योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बालोद जिले में योजना को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में किन्ही कारणों से नहीं आ पाने वाली 650 महिलाओं को घर पहुंच टिफिन सेवा के माध्यम से गर्म पका भोजन देने की शुरूआत की गई है। इससे गर्भवती और शिशुवती माताओं के साथ उनके बच्चों की भी देखभाल हो रही है।
उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर 2019 से 6 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों और 15 से 49 वर्ष की एनीमिक महिलाओं की सेहत की देखभाल के लिए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई। इससे अब तक 2 लाख 10 हजार बच्चे कुपोषण के चक्र से बाहर आ गए हैं। यह कुपोषित बच्चों की संख्या का लगभग 50 प्रतिशत है। साथ ही लगभग एक लाख महिलाएं एनीमिया से मुक्त हो चुकी हैं। गर्भावस्था और शिशुवती माताओं के लिए पौष्टिक आहार बहुत जरूरी होता है। माता के माध्यम से यह आहार बच्चों को भी सेहतमंद रखता है। पोषक आहार की कमी से माता और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण के लक्षण आने लगते हैं। शारीरिक कमजोरी से बीमारी से संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे देखते हुए आंगनबाड़ियों में योजना के तहत स्थानीय पौष्टिक आहार और गर्म पका भोजन देने की शुरूआत की गई है।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत बालोद जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में टिफिन सेवा प्रारंभ कर दी गई है। ज्ञातव्य हो कि बालोद कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को प्राथमिकता से लेते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन करने नहीं आने वाली महिलाओं को घर पहुंच टिफिन की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए थे। इस पर त्वरित अमल करते हुए सभी गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को गर्म पका भोजन प्रदान किया जा रहा है। - बालोद : राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा विकास कार्यक्रम के तहत आज बालोद वन मंडल में कैम्पा मद के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा तथा राज्य योजना आयोग के सदस्य सुब्रमण्यम सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दल द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। दल द्वारा इस दौरान पहाड़ी की चोटी से घाटी तक देवरानी-जेठानी नाले के जल निकासी का पैदल चलकर मौके पर जायजा लिया गया और वहां सही ढंग से निर्माण कार्यों के संचालन पर इसकी सराहना की गई।
इस दौरान दल द्वारा निर्माणाधीन दो नग स्टाप डेम तथा मृदा क्षरण को रोकने के लिए कच्ची गैबियन संचरना का भी अवलोकन किया गया। साथ ही दल द्वारा यहां गुरूर वन परिक्षेत्र में निर्माणाधीन परकुलेशन टेंक को भी बहुत उपयोगी बताया गया। इनके निर्माण से क्षेत्र के आस-पास 3 हजार 500 हेक्टेयर भूमि का उपचारण होगा। दल द्वारा वर्तमान में कोविड-19 लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में वनवासी ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन तथा रोजगार सृजन के लिए बालोद वन मंडल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की गई। कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि निरीक्षण दल में मुख्य वन संरक्षक दुर्ग श्रीमती शालिनी रैना तथा एम.वेंकटाचलम और बालोद के वन मंडलाधिकारी श्रीमती सतोविशा सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी शामिल थे। -
बालोद नगरपालिका परिषद में आज अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए आपस में भिड़ने की वजह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से पहले नरेंद्र सांखला का नाम फाइनल होना बताया जा रहा है कार्यकर्त्ता आपस में धक्कामुक्की करने लगे और हालत मारपीट तक के बन गए थे इस मामले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैसा लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद बांटने का भी आरोप लगाया है.
-
(शनि सूर्यवंशी) पकरिया -तिलई निवासी शिक्षक राजकिशोर धिरही की छन्द बद्ध कविताएं आकाशवाणी बिलासपुर से रविवार 19 मई को 8.30 से 9: 30 बजे सुबह के कार्यक्रम में प्रसारित होगी। पर्यावरण से सम्बंधित विषयों पर आधारित बच्चो के लिए लिखी कविताएं रेडियो में सुना जा सकेगा। काव्य पाठ प्रसारण होने पर अनुभव तिवारी अमित धिरही दीपक तिवारी संतोष बंजारे धनसाय जोगी सुरेश मिर्चन्य चंद्रशेखर कोशले विजय प्रधान श्यामलाल पाटले अमलेश निराला राकेश टण्डन विकाश भारद्वाज सौम्या नवीन एव आसपास के इष्टमित्रों में हर्ष व्यक्त किया है।
-
सुर गंगा सांस्कृतिक, साहित्यिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) के अध्यक्ष/संचालक तथा शा.उ.मा. वि.डमरू के व्याख्या जगदीश हीरा साहू की कृति छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण रामायण (सचित्र) का विमोचन छंद के छ परिवार के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर कवर्धा में आयोजित प्रदेश स्तरीय पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय छंदमय छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में किया गया। उन्हें इस सर्वोच्च कृति हेतु नवोदित छत्तीसगढ़ी छंदकार सम्मान से नवाजा गया। आयोजन में मुख्य अतिथि दिलराज प्रभाकर आई.एफ. एस. वनमंडलाधिकारी कवर्धा थे। अध्यक्षता समयलाल विवेक ने की। विशिष्ट अतिथि "छंद के छ" के संस्थापक अरुण कुमार निगम, रमेश चौहान उपस्थित थे। जगदीश साहू की इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, बलौदाबाजार जिला मुख्य आयुक्त अजय राव, जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, राज्य मुख्यालय आयुक्त श्रीमती वन्दना तिवारी, नरेश केशरवानी, नीरज वाजपेयी, खोडसराम कश्यप, साहित्य जगत के चोवाराम वर्मा बादल,मनीराम साहू, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू, नरेंद्र वर्मा, केदारनाथ, संतोष फरिकार,मोहन निषाद, वंदना गोपाल शर्मा, तुलेश्वरी धुरंधर, सुमन शर्मा बाजपेयी सहित उनके विद्यालय परिवार से प्राचार्य भानूराम श्रेय, मुंशीराम साहू, कृपासिंधु बघमार, राजेश साहू, मनोहर साहू, स्मिता चन्देल, लता वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दी।