ब्रेकिंग न्यूज़

जिला के गौरव जगदीश हीरा साहू की कृति छत्तीसगढ़ी सम्पूर्ण रामायण का हुआ विमोचन

 सुर गंगा सांस्कृतिक, साहित्यिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) के अध्यक्ष/संचालक तथा शा.उ.मा. वि.डमरू के व्याख्या जगदीश हीरा साहू की कृति छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण रामायण (सचित्र) का विमोचन छंद के छ परिवार के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर कवर्धा में आयोजित प्रदेश स्तरीय पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय छंदमय छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में किया गया। उन्हें इस सर्वोच्च कृति हेतु नवोदित छत्तीसगढ़ी छंदकार सम्मान से नवाजा गया। आयोजन में मुख्य अतिथि दिलराज प्रभाकर आई.एफ. एस. वनमंडलाधिकारी कवर्धा थे। अध्यक्षता समयलाल विवेक ने की। विशिष्ट अतिथि "छंद के छ" के संस्थापक अरुण कुमार निगम, रमेश चौहान उपस्थित थे। जगदीश साहू की इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, बलौदाबाजार जिला मुख्य आयुक्त अजय राव, जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, राज्य मुख्यालय आयुक्त श्रीमती वन्दना तिवारी, नरेश केशरवानी, नीरज वाजपेयी, खोडसराम कश्यप, साहित्य जगत के चोवाराम वर्मा बादल,मनीराम साहू, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू, नरेंद्र वर्मा, केदारनाथ, संतोष फरिकार,मोहन निषाद, वंदना गोपाल शर्मा, तुलेश्वरी धुरंधर, सुमन शर्मा बाजपेयी सहित उनके विद्यालय परिवार से प्राचार्य भानूराम श्रेय, मुंशीराम साहू, कृपासिंधु बघमार, राजेश साहू, मनोहर साहू, स्मिता चन्देल, लता वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook