- Home
- Mungeli
-
मुंगेली : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा है कि वर्तमान मे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है । संदिग्ध मरीजो का सेम्पल जांच हेतु प्रेषित किया गया है।
ऐसी स्थिति मे पॉजिटिव पाये जाने वाले व्यक्तियों के नाम , पता वाट्सअप अथवा सोशल मीडिया मे प्रसारित करना घोर लापरवाही के श्रेणी मे आता है। उन्होने पॉजिटिव पाये जाने वाले व्यक्तियों के नाम , पता वाट्सअप अथवा सोशल मीडिया मे प्रसारित करने वालो और संबंधित एडमिन के विरूद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होने जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधितो को निर्देश दिये। -
मुंगेली जिले में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी पर चरित्र शंका के संदेह में धारदार हथियार से हमला करने की घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि पति पत्नी गुरूवार की दोपहर को खेत मे काम करने गाये थे इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया जिससे आवेश में आकर पति बराती साहू, 50 वर्ष ने अपनी पत्नी पार्वती साहू 45 साल पर हमला कर दिया इस हमले में महिला का एक हाथ कटकर अलग हो गया है हमले के बाद आरोपी पति ने कीटनाशक दवाई खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। घायल महिला के चीख के आवाज से आसपास में काम कर रहे लोगो ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी दोनों को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच में जुट गई है।
-
मुंगेली : लापरवाही और बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के मामले में कलेक्टर ने लोरमी तहसीलदार को सस्पेंड किया है बताया जा रहा है कि लोरमी तहसीलदार एमएन चंद्रा पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही और बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने का आरोप है इसी के चलते उनपर यह कार्रवाई हुई है.
-
मुंगेली : आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. प्रो. प्रभुदत्त खेड़ा जी द्वारा संचालित अभयारण्य शिक्षण समिति द्वारा मुंगेली जिले में स्थापित उ. मा. शाला के बच्चों ने आज विधानसभा देखी और सदन की कार्यवाही का अवलोकन किया।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा बच्चों के साथ का यह अनुभव सुखद रहा। सभी बच्चे ख़ूब पढ़ें, आगे बढ़ें, तरक्की करें।