केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि विमान हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं। हम सभी केंटकी वासियों से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध कर रहे हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन एजेंसियों की प्रतिक्रिया सराहनीय है।
- Home
- विदेश
-
America Plane Crash: अमेरिका के लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में दर्दनाक विमान हादसा हो गया, उड़ान भरने के बाद ही एक UPS कार्गो प्लेन क्रैश हो गया। जानकरी के अनुसार, UPS एक पार्सल कंपनी है। UPS का यह MD-11 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई।
-
आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसमें हमारी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज होती है। कई बार नाम, पता या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी गलत अपडेट हो जाती है या हमें उसे बदलना होता है। UIDAI की आधिकारिक ऐप या वेबसाइट के जरिए कई अपडेट किए जा सकते हैं। वहीं कभी तकनीकी कारणों से वेबसाइट या ऐप पर काम अटक जाए, तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी अपडेट करवा सकते हैं। आइए जानते हैं आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करवाने का आसान तरीका क्या है:
आधार कार्ड अपडेट करवाने का पूरा प्रोसेस
अगर ऑनलाइन माध्यम से आपका काम नहीं हो पा रहा है, तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आधार सेंटर पर अपडेट करवा सकते हैं:
Step 1: अपॉइंटमेंट लें
- सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट लें।
- आप सेंटर पर जाकर या UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
- Appointment वाले दिन सेंटर पर जाएँ।
Step 2: करेक्शन फॉर्म भरें
- आधार सेंटर पर पहुँचने के बाद आपको वहाँ से करेक्शन/अपडेट फॉर्म लेना होगा।
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे—अपना नाम, आधार नंबर और वह जानकारी जो आप अपडेट करवाना चाहते हैं, उसे सही से भरें।
Step 3: Documents जमा करें
- फॉर्म भरने के बाद, आपको उस जानकारी से संबंधित Proof Document फॉर्म के साथ अटैच करना होगा। उदाहरण के लिए यदि आप पता बदलवा रहे हैं, तो पते का वैध प्रमाण पत्र लगाएँ।
- इसके बाद अपनी बारी का इंतजार करें।
Step 4: Verification और अपडेट
- आपकी बारी आने पर संबंधित अधिकारी सबसे पहले आपका Verification करेंगे। इसके लिए आपके बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट/आइरिस) लिए जाते हैं।
- जरूरत पड़ने पर आपकी फोटो भी क्लिक की जाएगी।
- दस्तावेज वेरिफाई होने और सब कुछ सही पाए जाने पर अधिकारी आपकी जानकारी को अपडेट कर देते हैं, जिसके लिए एक निर्धारित फीस ली जाती है। शुल्क जमा करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी। कुछ दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड में वह जानकारी अपडेट हो जाएगी।
-
देश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मानसून के विदा हो जाने के बावजूद कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर से दक्षिण तक बादल छा गए हैं और मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और हरियाणा समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में फिर बरसेंगे बादल
इस साल राजस्थान में मानसून सीज़न के दौरान रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई थी। मानसून के विदा होने के बाद कुछ दिनों तक सूखा मौसम रहा, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बादल छा गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश का सिलसिला अब भी जारी
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में मानसून के दौरान शुरू हुई भारी बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश देखी जा रही है। IMD ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने और गरजने की संभावना भी जताई गई है।
इन राज्यों में भी बरसेंगे झमाझम बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, सौराष्ट्र, कच्छ और हरियाणा शामिल हैं। इन राज्यों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, आंधी-तूफान और बिजली गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
-
मुंबई। राज्य चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। मतदान 2 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। इन चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से पूरी की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने आज (4 नवंबर) प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।
आचार संहिता लागू
महाराष्ट्र निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज से आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में 29 महापालिकाएं, 32 जिला परिषदें, 42 नगर पंचायतें, 336 पंचायत समितियां और 246 नगरपालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। पहले चरण में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में पात्र 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव पहले कराए जाएंगे। इन चुनावों में कुल 86,859 पार्षदों और 288 अध्यक्षों का चयन किया जाएगा। 246 नगर परिषदों में से 10 नवगठित नगर परिषदें शामिल हैं, जबकि 236 नगर परिषदों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।
राज्य में कुल 147 नगर पंचायतें हैं, जिनमें से 42 नगर पंचायतों के लिए इस बार चुनाव होंगे। इनमें 15 नवगठित नगर पंचायतें हैं, जबकि 27 नगर पंचायतों का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है। शेष 105 नगर पंचायतों का कार्यकाल अभी बाकी है। नगर परिषदों में सदस्यों की संख्या 20 से 75 के बीच होती है, जबकि नगर पंचायत में कुल 17 सदस्य होते हैं।
-
India China Trade : भारत और चीन के बीच ट्रेड को लेकर रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं। भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधरने के संकेत मिल रहे हैं और व्यापार की दीवार टूटती नजर आ रही है। इसी कड़ी में भारत सरकार अब चीन और दूसरे देशों से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, जूते, रोजमर्रा के घरेलू सामान, स्टील और कच्चे माल जैसे सामानों के आयात से जुड़े लंबित प्रस्तावों को जल्द ही मंजूरी देने की तैयारी कर रही है।
यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि साल 2020 की शुरुआत में चीन के साथ सीमा पर हुई झड़पों के बाद भारत ने ऐसे आयात पर रोक लगा दी थी लेकिन अब जब रिश्ते बेहतर हो रहे हैं और हाल ही में GST में कटौती के बाद कई उपभोक्ताओं में वस्तुओं की मांग बढ़ी है। जिसके चलते सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला किया है।
ओक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत चीन और अन्य देशों में बने सामानों को भारत में लाने के लिए वहां की कंपनियों को जरूरी सर्टिफिकेशन दिया जाएगा, जिससे निर्यात तेजी से हो सकेगा। पिछले हफ्ते उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने निर्माताओं से उन कंपनियों का विवरण मांगा है जहां विदेशी निर्माताओं के सर्टिफिकेशन स्कीम में देरी हो रही है।
स्थानीय मांग पूरी करने में मिलेगी मदद
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले इस विभाग ने सभी जरूरी जानकारी भी मांगी है। इसी तरह का एक संदेश उद्योग निकायों और संघों को भी भेजा गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘हम जल्द ही चीन सहित कई देशों के सप्लायर्स के लिए लाइसेंस जारी करना और उनका नवीनीकरण करना शुरू कर देंगे। हम इस प्रक्रिया को शुरू करेंगे और आवेदनों का मूल्यांकन हर मामले के आधार पर करेंगे।’केंद्र सरकार उद्योगों को सप्लाई बढ़ाने और त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करना चाहती है। 22 सितंबर से टैक्स में कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनियों ने कीमतें कम कीं, जिसके बाद कारों और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री में भारी उछाल आया। इस वजह से कई सामानों का स्टॉक खत्म हो गया। प्रीमियम कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े स्क्रीन वाले टीवी, डिशवॉशर, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर के लिए पहली बार ऐसा हो रहा है कि ग्राहकों को कई हफ्तों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से किसी भी निर्माण इकाई (चाहे वह भारत में हो या विदेश में) का अप्रूवल लेना जरूरी है। यह उन तैयार उत्पादों, उनके पुर्जों और कच्चे माल के लिए है जो क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) के तहत आते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर जूते और यहां तक कि B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) प्रोडक्ट भी शामिल हैं।
BIS अप्रूवल अनिवार्य
सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में BIS के अधिकारियों की एक टीम विदेशी निर्माण इकाइयों का दौरा करती है। जहां स्थानीय फैक्ट्रियों के लिए अप्रूवल तुरंत मिल जाते थे, वहीं विदेशी प्लांट्स के लिए यह प्रक्रिया काफी धीमी थी। चीन में बने सामानों के लिए तो लगभग कोई अप्रूवल नहीं मिल रहा था, जिससे भारत में सप्लाई चेन बाधित हो रही थी।
व्यापार को लेकर बढ़ रही नजदीकी
यह नया फैसला भारत-चीन व्यापार वार्ता में फिर से जुड़ाव का संकेत माना जा रहा है। इससे पहले चीन ने 6 महीने के अंतराल के बाद भारत को भारी दुर्लभ पृथ्वी चुम्बक का निर्यात फिर से शुरू किया था। इस कदम से इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के घरेलू निर्माताओं पर दबाव कम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा और वहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद सीधी उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और भारत ने चीनी व्यापार वीजा जारी करना भी शुरू कर दिया है।
-
यूपी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रही है। वहीं 6 नवंबर को पहले चरण के चुनाव को लेकर बिहार की सीमा से लगते तीन किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानें इस हफ्ते दो दिन बंद रहेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले में बिहार की सीमा से लगे तीन किलोमीटर की दूरी में स्थित शराब की सभी दुकानें 4 नवम्बर की शाम 6 बजे से छह नवम्बर की शाम छह बजे तक बंद रहेगी। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में कहा जा रहा कि, 14 नवंबर को भी मतगणना स्थल से तीन कि.मी. के क्षेत्र में स्थित शराब की सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। इस दौरान सभी बार, ठेके और शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि, इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी अनुभाग-2 के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि, यदि नियमों का उल्लंघन हुआ और शराब की कोई भी दुकान खुली पाई की तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-
नई दिल्ली। BSF Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। बीएसएफ की ओर से जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिसके तहत कुल 391 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें पुरुषों के लिए 197 और महिलाओं के लिए 194 पद खाली हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और कल यानी 4 नवम्बर 2025 को इसकी आखिरी तारीख है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जा कर आवेदन सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कैंडिडेट ने संबंधित स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
सैलरी
इसमें चयनित होने के बाद स्तर -3 के तहत 21,700 – 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, नियम के तहत समय-समय पर केंद्र सरकारी कर्मचारी को स्वीकार्य अन्य भत्ते भी देगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन करके पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
-
Foreign Tourists : भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि संस्कृतियों, परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य का ऐसा संगम है जो विश्वभर के यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां, दक्षिण के समुद्रतट, पूर्व के आदिवासी पर्वतीय क्षेत्र और पश्चिम का शाही वैभव, हर क्षेत्र में कुछ ऐसा है जो एक विदेशी सैलानी को मंत्रमुग्ध कर देता है। भारत विश्व के शीर्ष पर्यटन स्थलों में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के किन राज्यों में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं ? यह रिपोर्ट उन 5 राज्यों के बारे में है जहां हर साल लाखों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं और साथ ही इन राज्यों में की खासियत के बारे में भी जानेंगे जो इन्हें वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाता है।
- गोवा
गोवा एक ऐसा राज्य है जो न केवल भारतीय पर्यटकों बल्कि विदेशी सैलानियों का भी पसंदीदा स्थल है। यहां के खूबसूरत समुद्रतट, नाइटलाइफ, पुर्तगाली विरासत, चर्च और किले विदेशी सैलानियों को खास तौर पर आकर्षित करते हैं। गोवा की पार्टी संस्कृति और समुद्री खाना यूरोपीय और अमेरिकी पर्यटकों को खूब भाता है। विशेष रूप से नवंबर से फरवरी के बीच गोवा में विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जाती है। यहां हर साल रूस, यूक्रेन, इजराइल, ब्रिटेन और जर्मनी से हजारों पर्यटक आते हैं, जो लंबी अवधि तक यहां रुकते हैं।
- केरल
केरल अपने प्राकृतिक सौंदर्य, बैकवॉटर हाउसबोट्स, आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति और पारंपरिक कला-संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। विदेशी पर्यटक यहां खासतौर पर शांत वातावरण और हेल्थ वेलनेस के लिए आते हैं। एलेप्पी, कोवलम, थेक्कडी और मुन्नार जैसे स्थानों पर हर साल हजारों विदेशी पर्यटक आकर रुकते हैं। खासकर जर्मनी, फ्रांस, USA और जापान से आने वाले पर्यटक केरल के गांवों और पारंपरिक आयुर्वेद उपचार को करीब से महसूस करना चाहते हैं। केरल इंटरनेशनल टूरिज्म पॉलिसी के कारण यह राज्य विदेशी निवेश और ट्रैवल इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में काफी आगे है।
- राजस्थान
राजस्थान का नाम लेते ही महलों, किलों, रेगिस्तान और रंग-बिरंगी सांस्कृतिक विरासत की तस्वीर सामने आ जाती है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे शहरों में विदेशी सैलानी खास दिलचस्पी दिखाते हैं। यूरोपीय देशों से आने वाले टूरिस्ट यहां के रॉयल एक्सपीरियंस, कैमल सफारी और फोक डांस-मीजिक का आनंद लेने आते हैं। खास बात यह है कि विदेशी ट्रैवल ब्लॉगर और फोटोग्राफर भी राजस्थान को अपनी डॉक्यूमेंट्री और वीडियो के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन मानते हैं। यहां की भव्यता और रंगीन संस्कृति ने इसे भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्रों में शामिल कर दिया है।
- उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के लिए विश्वभर में विख्यात है। वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और आगरा ऐसे शहर हैं जो विदेशी सैलानियों को भारत की आत्मा से परिचित कराते हैं। ताजमहल को देखने हर साल लाखों विदेशी आते हैं। इसके अलावा वाराणसी की गंगा आरती, योग और साधना विदेशी पर्यटकों को गहरे स्तर पर प्रभावित करती है। बहुत से टूरिस्ट यहां महीनों तक ठहरते हैं, भारतीय दर्शन और संस्कृत पढ़ते हैं और खुद को आत्मिक रूप से जोड़ते हैं।
- हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियां, देवदार के जंगल और बौद्ध मठ विदेशी सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। खासकर धर्मशाला और मनाली जैसे स्थानों पर विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। धर्मशाला में दलाई लामा का आवास और तिब्बती संस्कृति विदेशी सैलानियों को आकर्षित करती है। साथ ही, बंजी जंपिंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांचक खेल भी हिमाचल को एडवेंचर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाते हैं। यहां हर साल कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूरोप के देशों से ट्रैवलर्स आते हैं जो वर्क फ्रॉम माउंटेन और वेलनेस टूरिज्म के लिए लंबे समय तक रुकते भी हैं।
-
बिहार - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया 6 नवंबर को होने वाली है और इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। राजधानी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी है और हर पक्ष जीत का दावा कर रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीतामढ़ी के बेलसंड में रैली को संबोधित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 505 एकड़ में औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि बेलसंड में 24 स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक के निर्माण का प्रस्ताव है और बाढ़ नियंत्रण के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
अमित शाह ने अपनी टिप्पणी में विपक्ष पर तीखा हमला भी किया। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी बयान मोदी नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की बात दोहराई और यह कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा-उद्योग से जुड़े कोरिडोर के विकास के बाद संबंधित उत्पादन बिहार से भी होगा।
रैली में अमित शाह ने विकास और सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता देते हुए अगले पांच वर्षों में विकासात्मक परियोजनाओं और भ्रष्टाचार विरोधी कदमों की बात कही। चुनावी माहौल में रैलियों और घोषणाओं के बीच विपक्षी दल भी अपने एजेंडे को लेकर सक्रिय हैं, जिससे आगामी दिनों में राज्य में राजनीतिक गतिविधियाँ और तीव्र होने की संभावना है।
-
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने 3,084 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। यह कार्रवाई 31 अक्टूबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई।
सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के बांद्रा स्थित पॉश पाली हिल का घर और दिल्ली का रिलायंस सेंटर शामिल है। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी जैसे शहरों में फैली जमीन, दफ्तर और फ्लैट भी अटैच किए गए हैं। कुल मिलाकर ग्रुप की 40 से अधिक संपत्तियों पर यह कार्रवाई की गई है।
दो वित्तीय कंपनियों पर केंद्रित जांच
ईडी की जांच का दायरा रिलायंस ग्रुप की दो वित्तीय कंपनियों—रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) पर केंद्रित है। जांच में सामने आया है कि इन कंपनियों ने जनता और बैंकों से प्राप्त धन का अनुचित उपयोग किया।
मामला वर्ष 2017 से 2019 के बीच का है, जब यस बैंक ने आरएचएफएल में लगभग 2,965 करोड़ और आरसीएफएल में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया था। ये निवेश बाद में डूब गए, जिससे हजारों करोड़ रुपये की बकाया राशि रह गई।
फंड डायवर्जन और नियमों का उल्लंघन
ईडी की जांच के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों का उल्लंघन करते हुए म्यूचुअल फंड से जुटाई गई रकम को अप्रत्यक्ष रूप से रिलायंस ग्रुप की कंपनियों को पहुंचाया गया। फंड को घुमाकर यस बैंक के जरिए इन कंपनियों में निवेश किया गया।
एजेंसी का कहना है कि यह एक योजनाबद्ध फंड डायवर्जन था। जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं—
- कॉर्पोरेट लोन को समूह की अपनी कंपनियों में स्थानांतरित किया गया।
- कई लोन बिना जांच और दस्तावेजों के, एक ही दिन में मंजूर किए गए।
- कुछ मामलों में लोन स्वीकृति से पहले ही रकम जारी कर दी गई।
- कई उधारकर्ता कंपनियां वित्तीय रूप से कमजोर थीं।
- लोन का उपयोग उसके घोषित उद्देश्य से हटकर किया गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस पर भी कार्रवाई तेज
ईडी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) से जुड़े मामले में भी जांच तेज कर दी है। एजेंसी के अनुसार, आरकॉम समूह की कंपनियों पर 13,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के दुरुपयोग का आरोप है। जांच में यह पाया गया है कि इस रकम का बड़ा हिस्सा फर्जी तरीके से अपनी ही कंपनियों में स्थानांतरित किया गया और लोन को चालू दिखाया गया।
एजेंसी का दावा है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक धन की रिकवरी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह रकम आम जनता और वित्तीय संस्थानों से जुड़ी है।
-
तेलंगाना-रंगारेड्डी: जिले के मिर्जागुड़ा में भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, यहां टीजीएसआरटीसी बस को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी है। हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वही कई घायल है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा तड़के सुबह 5 बजे के आसपास हुई है। कंकड़ से भरी लॉरी की टक्कर के बाद बस के ऊपर और अंदर भी कंकड़ भर गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि “रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खानपुर गेट के पास एक TGSRTC बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना हुई। कई यात्री घायल हुए हैं।
सीएम रेड्डी ने जताया दुख
सीएम रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। सीएम ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और आवश्यक राहत उपाय करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने सीएस और डीजीपी को बस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उन्हें बेहतर चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था करने का आदेश दिए है। सीएम ने मंत्रियों को दुर्घटना स्थल पर पहुंचने को कहा है।”
-
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बस ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवल्स ( टूरिस्ट बस) तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवल्स के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग बुरी तरह फंस गए। जिससे की इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। वहीं सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
बताया गया कि, हादसा जोधपुर में फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुआ है। जहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) से सूरसागर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस मतोड़ा में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। वहीं इस हादसे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है। जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
श्रीहरिकोटा। Successfully launches CMS-03: 2 नवंबर 2025 को ISRO ने खराब मौसम के बावजूद बड़ा कमाल कर दिखाया। घने बादल, तेज हवाएं और बारिश की आशंका होने के बाद भी LVM3-M5 रॉकेट ने CMS-03 (GSAT-7R) सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया।
यह भारत का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट (4410 किग्रा) है, जो अब नौसेना के लिए समुद्री इलाकों में सुरक्षित संचार और निगरानी को और मजबूत करेगा।
मौसम खराब था, फिर भी मिशन सफल
लॉन्च में देरी हुई क्योंकि मौसम लगातार खराब था। लेकिन जैसे ही थोड़ी सुरक्षित विंडो मिली, LVM3 ने उड़ान भरी और सिर्फ 50 मिनट में सैटेलाइट को उसकी सही कक्षा में पहुंचा दिया।
CMS-03: नौसेना की नई ताकत

-
हिंद महासागर में मजबूत सिग्नल देगा
-
जहाजों, पनडुब्बियों और ऑपरेशन सेंटर्स को तेज और सुरक्षित कनेक्शन मिलेगा
-
पूरी तरह भारत में बना हाई-टेक सैटेलाइट

ISRO चीफ का बयान
ISRO चीफ डॉ. वी. नारायणन ने कहा: “मौसम ने साथ नहीं दिया, लेकिन हमारी टीम ने हार नहीं मानी। LVM3 ने फिर देश को गौरवान्वित किया।”
देश में खुशी
प्रधानमंत्री और नौसेना ने मिशन की सफलता पर ISRO टीम को बधाई दी है।
-
-
पुणे। डिजिटल युग में ठग अब नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। सोशल मीडिया पर “मां बनने में मदद करो, 25 लाख दूंगी” जैसे लालच भरे विज्ञापन ने पुणे के 44 वर्षीय ठेकेदार को ऐसा फंसाया कि वह अपनी मेहनत की 11 लाख रुपये गंवा बैठा। मामला जितना अजीब है, उतना ही चौंकाने वाला भी — क्योंकि इस ठगी को अंजाम देने के लिए ठगों ने “प्रेग्नेंट जॉब कंपनी” नाम का एक फर्जी संगठन खड़ा कर दिया था।
सोशल मीडिया पर दिखा “प्रेग्नेंट जॉब” वीडियोपुलिस के अनुसार, पीड़ित ठेकेदार के मोबाइल पर “Pregnant Job” नाम का एक वीडियो आया। वीडियो में एक महिला गंभीर लहजे में कहती दिखाई दी, “मुझे एक ऐसा आदमी चाहिए जो मुझे मां बना सके। मैं उसे 25 लाख रुपये दूंगी। मुझे उसकी जात, रंग या पढ़ाई से कोई मतलब नहीं।” पहले तो यह ठेकेदार को अजीब लगा, लेकिन लाखों के इनाम का लालच देखकर उसने वीडियो में दिए गए नंबर पर फोन कर लिया। बस यहीं से शुरू हुआ साइबर ठगों का खेल“कंपनी” के नाम पर शुरू हुई रकम ऐंठने की कहानीफोन उठाने वाले शख्स ने खुद को “प्रेग्नेंट जॉब कंपनी” का असिस्टेंट बताया और कहा कि इस काम के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। उसके बाद आईडी कार्ड, मेडिकल डॉक्यूमेंट और पेमेंट प्रोसेस पूरा होगा।इसके बाद हर दिन नए-नए बहाने बनाकर पैसे मांगे जाने लगे — कभी “रजिस्ट्रेशन फीस”, कभी “वेरिफिकेशन चार्ज”, कभी “जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस” के नाम पर रकम ट्रांसफर कराई गई।100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन, 11 लाख रुपये गायबजांच में सामने आया है कि ठेकेदार ने सितंबर के पहले हफ्ते से लेकर 23 अक्टूबर तक करीब 100 से अधिक बार ऑनलाइन भुगतान किया। कभी UPI से, कभी IMPS से — कुल रकम लगभग ₹11 लाख तक पहुंच गई।शुरुआती दिनों में ठगों ने भरोसा दिलाया कि सब कुछ “प्रोसेस में” है और जल्द ही “महिला से मुलाकात” कराई जाएगी। लेकिन जैसे ही ठेकेदार ने अधिक सवाल पूछने शुरू किए, सामने वाला नंबर बंद हो गया और ठग गायब हो गए।पुलिस जांच में खुलासा — देशभर में फैल चुका है “प्रेग्नेंट जॉब स्कैम”पीड़ित ने अब बनर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की ट्रांजैक्शन डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है।एक जांच अधिकारी ने बताया —“यह ठगी सिर्फ पुणे तक सीमित नहीं है। देश के कई हिस्सों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालकर लोगों को भावनात्मक रूप से फंसाया जाता है और उनसे पैसे ऐंठे जाते हैं।”2022 से वायरल हो रहा है ठगी का यह “प्रेग्नेंट जॉब” फॉर्मूलासाइबर जांचकर्ताओं के मुताबिक, 2022 के आखिर से “Pregnant Job Service” या “Motherhood Job Agency” जैसे नामों से यह फर्जीवाड़ा चल रहा है। ठग पहले महिलाओं के वीडियो या तस्वीरें इस्तेमाल करते हैं, फिर पुरुषों को झांसे में लेकर उनसे रजिस्ट्रेशन और मेडिकल फीस के नाम पर मोटी रकम ऐंठते हैं।ठगी का यह नया तरीका समाज में फैली जिज्ञासा और लालच दोनों पर निशाना साधता है।साइबर पुलिस की चेतावनी•किसी भी प्रकार के “असामान्य” या “प्राइवेट नेचर” ऑफर पर क्लिक न करें।•अनजान लिंक, ऐप या वेबसाइट से दूर रहें।यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की ठगी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर बढ़ती साइबर अपराध की गंभीर चेतावनी है।“लालच का क्लिक, और मिनटों में खाली खाता” — यही है इस डिजिटल युग की नई ठगी का असली चेहरा। -
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस और आरजेडी दोनों की ओर से 40–40 स्टार प्रचारकों के नाम तय किए गए हैं।
कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची जारी – देंखे लिस्ट

कांग्रेस द्वारा जारी सूची में राष्ट्रीय नेतृत्व, लोकसभा नेतृत्व, राज्य प्रभारी, वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी और कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है।
कांग्रेस की सूची में उन वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है जिन्होंने पहले संगठन और सरकार में प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं।
इसके साथ ही युवाओं, महिला नेताओं और सोशल मीडिया प्रभाव वाले राजनेताओं को भी जगह दी गई है।
पार्टी ने पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया हैआरजेडी की ओर से भी 40 नाम घोषित
आरजेडी द्वारा जारी सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसद परिवार से जुड़े सदस्यों और प्रमुख चेहरे शामिल हैं।
स्टार प्रचारकों में महिलाओं की भी उचित हिस्सेदारी दी गई है।
पार्टी के संगठनात्मक और जनाधार वाले नेताओं को भी सूची में स्थान दिया गया है।नामांकन प्रक्रिया पूरी, अब प्रचार में आएगी तेजी
पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी पार्टी कार्यालयों में चुनावी रणनीति और सभा-रैली के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने का सिलसिला तेज़ हो गया है।
स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद अब बड़े नेताओं की सभाओं और रोड शो का शेड्यूल भी जल्द जारी होने की संभावना है। -
Bank Holidays Nov. 2025 : नवंबर की शुरुआत के साथ ही त्योहारों की रौनक अब धीरे-धीरे कम होने लगी है और लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में फिर से जुटने लगे हैं। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने की बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है। इस महीने कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें कुछ छुट्टियां पूरे देश में लागू होंगी, जबकि कुछ केवल राज्यों के हिसाब से रहेंगी। हालांकि, ग्राहकों की सुविधा के लिए नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं इन छुट्टियों के दौरान भी चालू रहेंगी।
नवंबर की बैंक छुट्टियां
1 नवंबर: आज छत्तीसगढ़, कर्नाटक और उत्तराखंड में बैंक बंद रहा। छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में राज्य उत्सव दिवस के रूप में स्थापना दिवस मनाया गया। जबकि उत्तराखंड में इगास-बगवाल पर्व के कारण बैंक बंद रहा।5 नवंबर: गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड, मिजोरम, ओडिशा, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
6-7 नवंबर: मेघालय में नोंगकरेम डांस फेस्टिवल और वांगला फेस्टिवल के कारण दो दिन बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर: संत और कवि कनकदास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
वीकली ऑफ के तहत, हर रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को भी बैंक नहीं खुलेंगे। इस हिसाब से 2, 8, 9, 16, 22, 23 और 30 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।
कुल मिलाकर, नवंबर में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम जैसे चेक क्लियर कराना हो, कागज़ जमा करने हों या किसी शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाना हो, तो पहले से अपनी योजना बना लें ताकि आपका काम रुके नहीं।
-
UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने 2026 एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें, 2026 में होने वाली सभी 27 भर्ती परीक्षाओं की डेट्स जारी की गई हैं। इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अभी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर जारी कैलेंडर चेक कर सकते हैं।
CDS नोटिफिकेशन 10 दिसंबर को, एग्जाम 12 अप्रैल को
जारी कैलेडर के अनुसार, NDA/NA I और CDS एग्जाम नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा। आवेदन 30 दिसंबर तक लिए जाएंगे। इसके लिए एग्जाम 12 अप्रैल 2026 को होगा। NDA/NA I और CDS II का नोटिफिकेशन 20 मई 2026 को जारी होगा और एग्जाम 13 सितंबर को आयोजित होगा।

-
तिरुवनंतपुरम: केरल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार करीब 6 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी हुई है, फिर भी मुख्यमंत्री चुनाव से चार महीने पहले नए वादों और योजनाओं की झड़ी लगा रहे हैं। राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अब जाकर जगे हैं। चुनाव से केवल चार महीने पहले! नौ साल से अधिक सरकार में रहने के बाद अचानक उन्हें गरीबों की याद आई है। जिन योजनाओं का वादा 2021 के सीपीएम घोषणापत्र में किया गया था, वे अब तक लागू नहीं हुईं।" ज़्यादा जानें यात्रा बीमा विज्ञान पत्रिका सदस्यता सरकारी नौकरी तैयारी छत्तीसगढ़ी संगीत एल्बमसंपादन सॉफ्टवेयर धार्मिक यात्रा पैकेज उन्होंने आगे कहा कि वे जनता की मदद के हर सच्चे प्रयास का स्वागत करते हैं, लेकिन यह सब चुनावी ड्रामा है जो लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। राजीव चंद्रशेखर ने तंज कसते हुए कहा, "सीएम ने वोट मांगते समय कहा था कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अब आखिरी चार महीनों में ही उन्हें काम याद आ रहा है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से तुलना करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने जो वादा किया, उसे पहले दिन से लेकर ग्यारहवें साल तक, 365 दिन निभाया है। चाहे वह पीएम किसान हो या आयुष्मान भारत योजना।" ज़्यादा जानें यात्रा बीमा गैजेटमनोरंजन इवेंट पास केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज केरल की अर्थव्यवस्था 'पॉन्जी स्कीम' की तरह चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेंशन का पैसा स्वास्थ्य योजनाओं में खर्च किया जा रहा है, एससी कल्याण फंड भ्रष्ट बिचौलियों को दिया जा रहा है, घर, पानी और स्कूलों के लिए रखा पैसा ब्याज चुकाने में जा रहा है। उन्होंने कहा कि 6 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड कर्ज के साथ राज्य के नए वादे पूरे होना असंभव हैं। और जब ये वादे पूरे नहीं होंगे, तब सीएम फिर वही पुराना बहाना बनाएंगे कि केंद्र सरकार ने पैसा नहीं दिया। ज़्यादा जानें भारतीय इतिहास की किताबें राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एक विकसित केरलम तभी बन सकता है जब राज्य में ईमानदारी, अच्छी नीतियां और बिना भ्रष्टाचार वाली सरकार हो। उन्होंने कहा, "ड्रामा, पीआर और भ्रष्टाचार से समृद्धि नहीं आती। यह सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका है।" उन्होंने कहा कि अगर वे वास्तव में गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू करें, जिससे 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मलयालियों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिल सके।















.jpg)
.jpg)







