ब्रेकिंग न्यूज़

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

रायपुर : आगामी लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 01.05.2024 को जिला दण्डाधिकारी रायपुर श्री गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री ओ.पी. शर्मा, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारियों सहित प्रशासनिक अमला, लोकसभा चुनाव ड्यूटी हेतु उपलब्ध अर्द्धसैनिक बल सी.आर.पी.एफ एवं एस.एस.बी की 18 कम्पनियों सहित रायपुर पुलिस के सैकड़ों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

रूट क्रमांक 01 - पुलिस लाईन, आर.आई गेट, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक, फाफाडीह चौक, भनपुरी चौक, व्यासतालाब तिराहा, बुधवारी बाजार, सिंघानिया चौक, रिंग रोड नं.02, रिलायंस पेट्रोल पंप, झाबक पेट्रोल पंप, गोंदवारा मार्ग, भारतमाता चौक, गुढ़ियारी थाना, पहाड़ी चौक, रामनगर, कोटा, जगन्नाथ चौक, महोबा बाजार चौक, सरस्वती नगर थाना, एन.आई.टी. के सामने, आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने, गीतानगर टर्निंग, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी, अग्रसेन चौक, आमापारा, आजाद चौक, कंकाली पारा, सदर बाजार, कोतवाली, कालीबाड़ी, धमतरी गेट, पुलिस लाईन वापस। 
 
Open photo

रूट क्रमांक 02 - पुलिस लाईन, धमतरी गेट, सिद्धार्थ चौक, संतोषी नगर चौक, भाठागांव चौक, नीलकंठेश्वर मंदिर, भगत सिंह चौक, कैलाशपुरी ढाल, मठपारा, बजरंग चौक, दूधाधारी मठ, महाराजबंध तालाब किनारे, कुशालपुर अंडर ब्रिज, चंगोराभाठा, चंगोराभाठा बाजार चौक, रायपुरा चौक, सुंदर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती थान, तात्यापारा चौक, राठौर चौक, गुरूनानक चौक, मौदहापारा मस्जिद, के.के. रोड, जयस्तम्भ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, कालीबाड़ी चौक, धमतरी गेट, पुलिस लाईन वापस।
 
Open photo
 
रूट क्रमांक 03 - पुलिस लाईन, आर.आई गेट, पी.डब्ल्यू.डी. चौक, नेताजी चौक, संतकंवर चौक, राजेन्द्र नगर ब्रिज चौक, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल चौक, केनाल रोड, अमलीडीह चौक, कटोरा तालाब चौक, श्याम नगर रोड, गुरूद्वारा चौक, तेलीबांधा चौक, आवंति विहार ब्रिज के नीचे, गायत्री नगर, खम्हारडीह थाना चौक, अनुपम नगर चौक, लोधीपारा चौक, मंडीगेट, नारायणा हॉस्पिटल, पारस नगर तिराहा, देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम, देवेन्द्र नगर चौक, मेकाहारा चौक, शास्त्री चौक, बंजारी चौक, महिला थाना चौक, पुलिस लाईन वापस।
 
फ्लैग मार्च के दौरान तीनों टीम के द्वारा रूट में पड़ने वाले सभी चौक-चौराहों, बस्ती एवं व्यस्त इलाको में पैदल मार्च की गई इसी दौरान जिला दण्डाधिकारी रायपुर श्री गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा भी मरीन ड्राईव से होते हुए आवंती नगर तक पैदल मार्च की गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook