- Home
- Bemetara
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चित्रकला, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता का आयोजनबेमेतरा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में आज 14 सितंबर 2024 को स्काउट गाइड कब बुलबुल द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसमें अलग अलग विकास खंड के शालाओं शा उच्च माध्य विद्यालय जेवरा, सेजस पूर्व व कन्या बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा,शा प्राथमिक व पूर्व माध्य शाला धनगांव, शा उच्च माध्य शाला गोंडगिरी, शा उच्च माध्य शाला बीजा , शा पूर्व माध्य शाला भैंसा, सेजस राठी द्वारा चित्रकला, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता का आयोजन किया गया। कब बुलबुल (18 साल से कम उम्र वाले बच्चे) स्काउट गाइड द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त जानकारी जिला संगठन आयुक्त फनेन्द्र कुमार लोधी द्वारा दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताईबेमेतरा : कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की अध्यक्षता में श्री गणेश विसर्जन और ईद ए मिलाद के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एक संयुक्त बैठक हुईं। इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के ज़िला अध्यक्ष और सदस्यगण, गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधि और जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन दोनों त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करना था।
बैठक में गणेश उत्सव के विसर्जन के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित मार्ग तय करने, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, ईद ए मिलाद के जुलूस के मार्ग, समय और आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। गणेश विसर्जन तय कुंडों में किया जाएगा। श्री रणबीर शर्मा ने सभी से अपील की कि वे दोनों त्योहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही और सभी आयोजन समितियों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन का समर्थन किया और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में त्यौहारों और सार्वजनिक आयोजनों में बढ़ते जा रहे डीजे के चलन और अन्य वजहों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया । इसमें सन 2017 में हाई कोर्ट द्वारा एक जनहित याचिका के मद्देनजर जारी किये गए गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने की बात कही गई है। राज्य शासन की जारी गाइड लाइन की प्रमुख बात यह है कि मिनी ट्रक, मेटोडोर, पिकप जैसे वाहनों पर साउंड सिस्टम फिट कर बजाने वालों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की जाएगी।ऐसे मामलों में बार-बार किसी वाहन द्वारा डीजे का परिवहन किया गया तो उसका परमिट रद्द किया जायेगा, और दोबारा नहीं दिया जाएगा। ऐसे वहां हाई कोर्ट के आदेश पर ही छूट सकेंगे। साथ ही इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अवमानना का प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। बैठक में समाज के लोगों ने श्री गणेश विसर्जन के साथ ईद-मिलादुन्नबी का पर्व के प्रदर्शन के दौरान डीजे या धुमाल नहीं बजाया जायेगा, साथ ही प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग भी नहीं करने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 17 सितंबर को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 8 बजे ज़िला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से शुरू होगी और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं बाज़ारों से होते हुए निकलेगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों, स्वास्थ्य शिविर, आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियां और अन्य स्वच्छता कार्यक्रम शामिल होंगे।
ज़िला प्रशासन ने नागरिकों से इस स्वच्छता दौड़ और अन्य स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता दौड़ के माध्यम से न केवल सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, बल्कि नागरिकों में समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों और अन्य संस्थानों ने भी अपनी भागीदारी निभायेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वच्छता दौड़ के साथ ही प्रशासन ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और नियमित रूप से सफाई में सहयोग दें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी लीबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बीते शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में वर्ष 2023-24 मे उपर्जित धान उठाव एवं कस्टम मिलिंग के चावल जमा के संबंध में समीक्षा की गयी। बैठक मे खाद्य अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक (नान), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, डिपो इंचार्ज (भा. खा.ना.) विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा भी की।उन्होंने खाद्य विभाग के अंतर्गत पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले में राशन कार्ड के नवीनीकरण और कितना वितरण की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि किसी कारणवश जिनके राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ वह किया जाये।राशन कार्ड का जल्द से जल्द वितरण भी किया जाये। ज़िला खाद्य अधिकारी ने ख़रीफ़ वर्ष 2023-24 में धान की उठाव जानकारी दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों और ज़िले के राइस मिलर्स से एक सप्ताह के भीतर चावल जमा करने के निर्देश दिये। नागरिक उन्होंने आपूर्ति निगम में जमा चावल हेतु ज़िला प्रबंधक नान को राइस मिलर्स से समन्वय बनाकर गति में तेज़ी लाने कहा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को गोदाम भंडारण क्षमता अनुसार कार्य में गति लाने और चावल जमा करने के निर्देश दिये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज रविवार को 15 सितंबर आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (TIIS24) भर्ती परीक्षा का कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले ज़िला मुख्यालय के शासकीय पीजी महाविद्यालय पहुँचे। वहां चल रही परीक्षा और व्यवस्था देखी। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी उनके साथ थे।बाद में कलेक्टर सरस्वती शिशु मंदिर, शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय, शास पूर्व माध्य शाला पिकरी तथा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित होना और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया। इस समय संयुक्त कलेक्टर श्री डी. आर. रात्रे और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, साथ थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में परीक्षा केंद्र प्रभारी को बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षक के दौरान शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय में 400 में 200 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए इसी प्रकार एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में 600 परीक्षार्थी में 305 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया था।साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी।परीक्षा के सफल संचालन एवं 16514 परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में 12 सितंबर से सभी ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत् 'वजन त्यौहार' चल रहा है। जो आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें शून्य से छः वर्ष के बच्चों का वजन कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु प्रत्येक सेक्टर के अंतर्गत विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है, साथ ही पर्यवेक्षक की ड्यूटी भी लगायी गई है।आयोजित किये जाने वाले 'वजन त्यौहार' में आयु (0 सें 6 वर्ष तक) के बच्चे, वजन तथा बच्चों की पोषण अभियान की गतिविधियों संबंधी जानकारी का निरीक्षण किये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा द्वारा जिले में कुल सेक्टर पर्यवेक्षक वार 136 क्लस्टर, सभी परियोजनाओं के अंतर्गत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों में "वजन त्यौहार" आयोजित किया जा रहा है।
बच्चों के वजन की एप्प में होगी ऑनलाइन एन्ट्री सुपोषित बनेगी कन्ट्री। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक ऑगनबाड़ी हेतु ग्राम स्तरीय एवं वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है दल के समक्ष ऑगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जा रहा है। इस हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। कुपोषण कुपोषण विषय पर जन जागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य जिले के प्रत्येक परियोजना केन्द्र, ऑगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड में पृथक पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्य योजना तैयार की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, द्वारा समस्त बाल विकास - परियोजनाओं के ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम का शुभांरभ बाल विकास परियोजना नॉदघाट अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र ग्राम कुरा (मुरकुटा) किया। जिसमें वजन त्यौहार, वजन त्यौहार सेल्फी जोन, पोषण चौपाल कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और कुपोषित ग्राम में 0 सें 6 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक, किशोरी बालिकाएँ तथा गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई एवं ऑगनबाडी केन्द्र संबलपुर, मुरता, छेरकापुर एवं पतोरा में क्रियान्वित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में सी. पी. शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा साजा परियोजना अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य, साफ- सफाई, टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जायेगा वही किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं का वजन व ऊचॉई लेकर पोषण की स्थिति का पता लगाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षार्थियों के लिए ज़िले में बनाये गये 64 परीक्षा केंद्र7800 परीक्षार्थियों ने दी भर्ती परीक्षा 8714 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितबेमेतरा : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज रविवार 15 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से अपरान्ह 02:15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित हुई। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत 16514 परीक्षार्थी शामिल होने थे। जिसमें से 7800 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 8714 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। ज़िला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी केंद्रों पर अधिकारियों की नामज़द ड्यूटी लगायी है।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच भी की जा रही सभी सकुशलबेमेतरा : पिछले दिनों से बेमेतरा ज़िले सहित आसपास के ज़िलों एवं अन्य जगह भारी बारिश के कारण जलाशयों,बांध का पानी खोले जाने से ज़िले से गुजरने वाली नदी,बरसाती नालों में पानी आने से निचले और तटीय गावों में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये। ज़िला प्रशासन की सतर्कता और समय रहते पहले ही लोगों को विभिन्न प्रचार-माध्यमों एसएल और मुनादी के ज़रिए सचेत कर दिया गया था। संभावित प्रभावित गावों के सुरक्षित स्थानों पर लोगों के लिए राहत शिविर भी खोले गये। जिनमें उन्हें शिप्ट किया गया।
ज़िले के नवागढ़ के बाढ़ प्रभावित ग्राम करमसेन बस्ती में लगभग 150 घर हैं, जिसमे मितानिन द्वारा समस्त घरो में क्लोरीन टैबलेट वितरण किया गया। स्वास्थ अमला प्रतिदिन घर भ्रमण कर सम्बन्धित के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है, वर्तमान में समस्त आवश्यक दवाइया वहाँ उपलब्ध है। ग्राम में 12 गर्भवती महिलाएं हैं । सभी का स्वास्थ्य भी ठीक है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि किसी भी महिला का प्रसव की तिथि इस माह सितम्बर में नही है, रेस्क्यू टीम के साथ अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमे डॉक्टर, सुपरवाइजर, आरएमए, आरएचओ है स्वास्थ्य जांच के लिए करम सेन जा रहें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल बेमेतरा में कल गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सभी हाई स्कूल के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक होने वाले "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2024 के गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। बैठक के दौरान प्राचार्यों को बताया गया कि प्रत्येक स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता शपथ व स्वच्छता के संबंध में जानकारी देवें तथा स्कूल में स्वच्छता पर आधारित निबंध, भाषण, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करना है साथ ही गाव मुहल्लों में जागरुकता रैली का भी आयोजन करना है।स्कूलों एवं कॉलेजों में सूखे एवं प्लास्टिक कचरे से वेस्ट टू आर्ट कलाकृति निर्माण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन करना है। विद्यार्थियों को कचरे का पृथक्करण, रिसायकलिंग तकनीक, सोकपीट, लिचपीट की तकनीकी जानकारी भी देना है। बैठक के दौरान प्राचार्यों से चर्चा किया गया कि स्कूल परिसर और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराना है। स्कूल परिसर के आसपास गन्दगी व कचरा इकट्ठा न हो इसका विशेष ध्यान देवें। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, कॉलेज एवं हाई-स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले मे ढोल ग्यारस त्योव्हार के उपलक्ष्य मे 14 सितंबर 2024 (शनिवार) एवं अन्नत चतुर्देशी 17 सितंबर 2024 (मंगलवार) के अवसर पर जिला बेमेतरा में स्थित समस्त स्थानीय निकायों में समस्त पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिले मे बनाये गए हैं कुल 64 परीक्षा केन्द्रबेमेतरा : छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 15 सितंबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे से अपरान्ह 02ः15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’’द’’ (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत 16514 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 1) शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा 2) शासकीय लक्ष्मण प्रसाद वैद्य कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा 3) शासकीय बालक उच्चमाध्य. विद्यालय, वेमेतरा 4) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा 5) ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा 6) एलॉन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा 7) स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा 8) एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा 9) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, बावामोहतरा 10) पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ग्राम बहेरा (कुसमी), पोस्ट बावामोहतरा (बेमेतरा) 11) शासकीय उच्च माध्य.विद्यालय, जेवरी (बेमेतरा) 12) जिला परियोजना आजिविका महाविद्यालय, चोरमट्टी (बेमेतरा) 13) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, जेवरा 14) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, कठियां रांका बेमेतरा 15) प्रेरणा विद्यालय, कठियां, बेमेतरा 16) शासकीय हाई स्कूल, लोलेसरा 17) शासकीय माध्यमिक स्कूल, पिकरी (बेमेतरा) 18) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय, बेमेतरा 19) शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, बेरला 20) शासकीय नवीन कॉलेज, बेरला 21) शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, बेरला 22) स्वामीआत्मानंद उत्कृष्ट अं. माध्यम स्कूल, बेरला 23) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट/3 अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कुसमी, बेरला 24) शास. उच्च. माध्य. विद्यालय, लेंजवारा (बेरला) 25) शासकीय उ.मा. विद्यालय, बारगांव, बेरला 26) शासकीय उ.मा. विद्यालय, सरदा तहसील-वेरला 27) शासकीय उ. मा. विद्यालय सोंढ़, विकासखण्ड बेरला 28) पं. देवी प्रसाद चौवे उ.मा. विद्यालय मोहभट्ठा, वेरला 29) रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि एवं विज्ञान केन्द्र महाविद्यालय, ढोलिया येमेतरा 30) पं. भगवती प्रसाद मिश्रा शास.उ.मा. विद्यालय, अंधियारखोर 31) शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय,नवागढ़ 32) शासकीय बालक उ. मा. विद्यालय, नवागढ़ 33) शासकीय बालिका उ. मा. विद्यालय, नवागढ़ 34) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रजी माध्यम स्कूल, नवागढ़ 35) न्यू गुरुकुल अंग्रजी माध्यम विद्यालय, नवागढ़ 36) गुरूकुल उ.मा. विद्यालय, नयागढ़ 37) ललित उ.मा. विद्यालय, नवागढ़ 38) शास.उ.मा. विद्यालय, झाल ब्लॉक नवागढ़ 39) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अं. माध्यम स्कूल, देवरबीजा ब्लॉक बेरला 40) शास. उ.मा. विद्यालय, बैजलपुर, तहसील वेमेतरा 41) शास. उ.मा. विद्यालय, तिलईकुड़ा, तहसील बेमेतरा 42) शास. उ.मा. विद्यालय, बीजा ब्लॉक साजा 43) शास. पं. देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय, साजा 44) शास. कन्या उ.मा.
विद्यालय, साजा 45) शास. मॉडल बालक उ.मा. विद्यालय, साजा 46) जीनियस पब्लिक स्कूल, साजा 47) कुमारी देवी चौबे महाविद्यालय कृषि एवं विज्ञान केन्द्र, साजा 48) डायमंड पब्लिक स्कूल, साजा 49) शास. बालक उ.मा. विद्यालय देवकर 50) स्वामी आत्मानंद शास, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, देवकर 51) सीएसए शास. उ. मा. विद्यालय नवागांवकला पोस्ट टिपनी, ब्लॉक साजा 52) शास. उ.मा. विद्यालय, खाती तहसील थानखम्हरिया 53) मिनीमाता शास. उ.मा. विद्यालय, कारेसरा, तहसील थानखम्हरिया 54) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 55)सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 56) स्व. ठाकुर महाराज सिंग शास. महाविद्यालय, थानखम्हरिया 57) ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, गातापार, तहसील थानखम्हरिया 58) शास. बालक उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 59) डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, जांता (ओड़िया) 60) शास. उ.मा. विद्यालय, ओड़िया ब्लॉक साजा 61) स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दाढ़ी 62) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, दाढ़ी 63) शास. उ.मा. विद्यालय, खण्डसरा 64) शास. उ.मा. विद्यालय, सेमरिया सम्मिलित हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 21 सितम्बर, 2024 नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु वृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन में श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा न्यायाधीश श्री विवेक केरकेट्टा की उपस्थिति में साजा बार अधिवक्ता संघ व राजस्व अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत सफलतम क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। अधिवक्ता संघ के द्वारा तालुका में अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।बैठक में सचिव महोदया द्वारा राजस्व अधिकारियों से अधिक से अधिक राजस्व प्रकरण को चिन्हांकित कर पक्षकारों को नोटिस तामिली करने एवं लोक अदालत में जनपद पंचायत से संबंधित नरेगा तथा धारा 92 पंचायत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों को भी लोक अदालत में रखे जाने का सुझाव दिया।बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री टी.आर. महेश्वरी, तहसीलदार श्री उईस्यानी के मानकर, जिला बेमेतरा के लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता श्री दिनेश तिवारी व श्री अमन दुबे व साजा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री पुरषोत्तम चौबे, श्री विनोद शर्मा, श्री उपेन्द्र दीवान सहित तालुका के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के समस्त आंगनबाडी केंद्रों में सफल आयोजन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सिसोदिया ने ली बैठकबेमेतरा : कल 12 तारीख (12 सितंबर) से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 23 सितंबर 2024 तक चलेगा। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष से कम बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा। उनके कुपोषण स्तर की का जांच की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी।उक्त कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आज को जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में सफल आयोजन करने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया बैठक ली।, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सी.पी. शर्मा एवं समस्त एकीकृत बाल विकास अधिकारी व समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित थे। हुए। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य,साफ सफाई,टीकाकरण के बारे भी लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।वही किशोरी बालिका और गर्भवती महिला का वजन व ऊंचाई लेने कहा गया।
श्री सिसोदिया ने कहा कि ’इस दौरान जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी दी जाये। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिल रहा है और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं उसका भी पता लगाया जाये। उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर पर किया जाएगा। प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।आयोजित होने वाले वजन त्यौहार में आयु व वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई तथा बच्चे की निःशक्तता संबंधी जानकारी भी संकलित की जाये। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है, एवं समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाये। इस हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाये।
कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर कुपोषित बच्चों की स्थिति का डेटाबेस तैयार किया जाये। कुपोषण विषय पर जन जागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य किए जाये। राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में पृथक-पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार की जाये। कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाइन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा। किशोरी बालिकाओं के एनीमिया के स्तर में सुधार लाने तथा एनीमिया के स्तर का आकलन किया जाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार से की चर्चाबेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट के दिशा-सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान 2024 के तैयारी के संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। कार्यशाला में उप संचालक पंचायत, सर्व जनपद पंचायत सीईओ, ई-जिला प्रबंधक, जिला समन्वयक व जिला सलाहकार एसबीएम सहित पंचायत सचिव उपस्थित थे।
सीईओ अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाया जायेगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस अभियान के दौरान जिले में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने पर बल दिया जाएगा। अभियान के दौरान पंचायत स्तर एवं जिला/जनपद पंचायत स्तर पर स्वच्छता संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान में जनभागीदारी, स्वभाव एवं संस्कार स्वच्छता शामिल किए गए हैं। इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान जिले भर में सफाई मित्रों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और अन्य हितकारको के लिए सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर आयोजित होंगे।
इन शिविरों में स्वच्छता हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। इस संबंध में सीईओ ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभियान में जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। अभियान के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के भवनों, व्यावसायिक परिसरों, बाजारो, शैक्षणिक संस्थाओं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब, रोड्स, हाईवे सहित अन्य जगहों पर स्वच्छता के लिए विविध गतिविधियां आयोजित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न योजनाओं और श्रेणी के तहत राशन वितरण की जानकारी ली, कहा लोगों की सुविधा का ध्यान रखेंबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बेमेतरा विकासखंड के ग्राम बीजाभाट स्थित पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में स्टॉक का अवलोकन किया तथा पंजियों की जांच कर व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए एवं स्वयं अपने हाथों से चावल के दानों की गुणवत्ता परखी ।उन्होंने कहा कि लोगों को राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं और श्रेणी के तहत राशन वितरण की जानकारी ली तथा उपस्थित लोगों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ पर फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लोगों की सुविधा का ध्यान रखें।कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पीडीएस के बेहतर संचालन में आमजनों के सुझाव आमंत्रित हैं। उनके द्वारा राशन प्राप्त करने से जुड़ी किसी समस्या अथवा शिकायत से अवगत होने के लिए दुकान में सुझाव या शिकायत पेटी की व्यवस्था करें। जिससे हितग्राहियों की बात प्रशासन तक पहुंच सके और उनका उचित निराकरण समय पर किया जा सके। इस दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 21 सितम्बर, 2024 नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु वृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा उपस्थिति में न्यायिक अधिकारीगण, आर्बिट्रेशन, बीमा, मोटर दुर्घटना दावा, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग बीएसएनएल तथा नगर पालिका परिषद अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित किया गया।उक्त बैठक में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हांकित करने व पूर्ण प्रयास कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकरण के लिए राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक बाउंस के मामले, मोटरयान अधिनियम से संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, निष्पादन, बीमा, भरण पोषण के प्रकरण, परिवार न्यायालय से संबंधित प्रकरण, सिविल विवाद, विद्युत, जलकर व सम्पत्ति कर, टेलीफोन, बैंक रिकवरी प्रकरण तथा राजस्व प्रकरणों को नियत किया गया है।
अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित पक्षकारगण के मध्य विवाद को वैकल्पिक समाधान के तहत सम्भावनाओं को तलाश करते हुए न्यायाधीशगण द्वारा प्रकरणों में पक्षकारों की दिन-प्रतिदिन प्री-सिटिंग कर लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा किये जाने का यथा संभव प्रयास किये जाने का निर्देश भी किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक प्रकरणों का चिन्हांकित करते हुए राजीनामा हेतु अधिक से अधिक प्रकरणों को नियत किया जावे। अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिली एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिला के आम जन मानस जिनको स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता है, उनको गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन को ध्यान में रखते हुए बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया l डीएचओ डॉ बसोड़ द्वारा जिला अस्पताल,पीएचसी कुसमी,पीएचसी चंदनू , बेमेतरा ब्लॉक में उप स्वास्थ्य केंद्र चोरभट्टी , उप स्वास्थ्य केंद्र अमोरा का औचक निरीक्षण किया गया।जिसके तहत जिला चिकित्सालय बेमेतरा स्थित एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तहत आईसीटीसी , एसटीआई क्लीनिक,लिंक ए आर टी, में मिलने वाले सुविधा ,दवाई, एचआईवी/एड्स की परामर्श जांच,सिफलिस जांच के साथ उपलब्ध जांच किट,विभिन्न रजिस्टर का मेंटेनेंस का बारीकी से निरीक्षण किया गया,वही जिला चिकित्सालय में स्थित जिला क्षय केंद्र,
डीएमसी, टीबी मरीजों को दवाई वितरण आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें सस्पेक्टेड टीबी मरीजों के जांच, टीबी मरीजों को उपचार,के साथ उन्हें मिलने वाले सुविधा उपलब्ध की निरीक्षण, सफाई और केंद्र में संबंधित स्टाफ को समय पर उपस्थित होने निर्देश दिए, डीएचओ डॉ बसोड़ ने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनू और कुसमी का निरीक्षण किया और प्रभारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, ओपीडी में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार भी तकलीफ न हो इसलिए सभी स्टाफ को निर्धारित समय में अस्पताल पहुंचने निर्देशित किया गया,वही बेमेतरा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र अमोरा और चोरभट्ठी का भी जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ,उक्त केंद्रों में साफ सफाई, निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के साथ हर बुधवार को आउट रीच हेल्थ मेला लगाने के साथ डिलीवरी केस बड़ाने हेतु स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्ता पूर्वक सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के दौरान कार्यक्रम आयोजित करेंजन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी दी जाये : कलेक्टरबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारियों द्वारा समय - सीमा के पत्रों,आवेदनों पर की गयी कार्रवाई की बारी-बारी समीक्षा की। उन्होंने पोषण माह सितम्बर 2024 जन आंदोलन अन्तर्गत आयोजन/किए गए क्रियान्वयन की जानकारी ली। शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के दौरान कार्यक्रम आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के लिए व्यापक जागरूकता पैदा करने विभिन्न प्रचार-माध्यमों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी उपयोग करें। सभी विभागों के जिला अधिकारी भी समन्वय व सहयोग करें। कलेक्टर ने आगामी गुरुवार-शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली कलेक्टर कान्फ्रेंस के संबंध में तैयारियों के साथ मुख्यमंत्री के झालम प्रवास की तैयारी की स्थिति की भी समीक्षा की।
उन्होंने आगामी 14 सितंबर से 2 अगले माह 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन के लिए कार्यक्रम की तैयारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाएँ सरकार की प्राथमिकता में हैं।मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत मरीज़ों को लगातार आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने मुख्य ज़िला चिकित्सा अधिकारी को ज़िला जनसंपर्क के माध्यम से योजना के लाभार्थियों पर आधारित समाचार स्टोरी/ वीडियो/सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाए।कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रदेश सहित आसपास ज़िलों में हो रही भारी बारिश के चलते ज़िला जल संसाधन अधिकारियों और सभी एसडीएम को शिवनाथ नदी के तट पर बसे ग्रामवासी सतर्क करने और, जे शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज पानी छोड़े जाने के चलते नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी निचले इलाक़े के लोगों को सतर्क रहने उनके लिए समुचित राहत व्यवस्था करने कहा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी विभागीय ज़िला अधिकारियों ख़ास कर ज़िला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से कहा कि आगामी 12 तारीख़ (12 सितंबर) से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 23 सितंबर 2024 तक चलेगा। ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 05 वर्ष से कम बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाये। उनके कुपोषण स्तर की का जांच की जाये। इसके साथ ही बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाये।
इस दौरान उन्होंने जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों को सही पोषण के संबंध में जानकारी दी जाये। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिल रहा है और कितने बच्चे कुपोषण से निजात पा चुके हैं उसका भी पता लगाया जाये। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन,से दिशा-निर्देश जारी किए गए है उसका पालन किया जाये। वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर पर किया जाएगा। प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के लिए विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक की डयूटी भी लगाई जाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों सहित कलेक्टर जनदर्शन में आवेदनकर्ताओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षणबेमेतरा : पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस अवसर पर कलेक्टर जनदर्शन के दौरान उपस्थित अधिकारियों सहित कई आवेदनकर्ताओं ने भी शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में डॉक्टरों की एक टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, और वजन जैसी महत्वपूर्ण जांचें शामिल थीं। इसके साथ ही पोषण से संबंधित जागरूकता भी फैलाई गई, जिसमें बच्चों और महिलाओं के लिए उचित आहार और पोषण के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर ने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया साथ ही जनदर्शन मैं आये आवेदन कर्ताओं और पत्रकारों ने भी स्वास्थ परीक्षण कराया। एसडीएम ने लोगों को पोषण के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में पोषण अभियान कार्यक्रम” अन्तर्गत हुआ ।
स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले लोगों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुछ घरेलू नुस्ख़े एवं दिनचर्या में सुधार हेतु महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। जिससे शरीर को स्वस्थ रखा जा सके तथा एक सुपोषित समाज का निर्माण हो।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीनियर वेलनेस कोच श्री लोभन कुमार देवांगन एवं चेतन साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता मानिकपुरी, श्रीमती सविता शर्मा, परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी, सीएचएल पर्यवेक्षक श्रीमती डालिमा सोनी, करिश्मा परवीन का विषेश योगदान रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में सोमवार को भगवान श्री बलराम जयंती के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा, रेवेन्द्र, सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया,बेमेतरा तथा कृषि विभाग बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में किसान दिवस सह प्राकृतिक खेती - गौ आधारित खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संदीप भंडारकर, अधिष्ठाता, रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री खेदूराम बंजारे, खूबचंद बघेल किसान सम्मान से सम्मानित कृषक, श्री नंदकिशोर वर्मा जी, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत झाल एवं डॉ. श्याम लाल साहू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,वि.खं. बेमेतरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में छत्तीसगढ़ महतारी एवं भगवान श्री बलराम जी के साथ पारंपरिक और उन्नत कृषि यंत्रों का अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ हुई। कार्यकम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए तोषण कुमार ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा ने बताया कि जिस प्रकार परंपरागत खेती के द्वारा पहले के किसान परिवार रसायन मुक्त अनाज का उत्पादन व उपभोग करके अधिक स्वस्थ रहते थे उसी प्रकार प्राकृतिक खेती-गौ आधारित खेती स्वस्थ जीवन व टिकाउ खेती का आधार है। खेती में कम लागत और अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए बाजार आधारित आदान सामग्री के उपयोग को क्रमशः सीमित करना होगा और फसल में खरपतवार, कीट एवं रोग के नियंत्रण व पोषक तत्व प्रबंधन के लिए प्राकृतिक रूप से उलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करना पड़ेगा।
डॉ. संदीप भंडारकर ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले परंपरागत किस्मों में कीट-रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती थी इसलिए खेती में रसायनों का उपयोग सीमित रूप से किया जाता था। किंतु वर्तमान में प्रचलित किस्मों में कीट रोग का प्रकोप अधिक होता है इसलिए समय के साथ फसलों में रसायनों का उपयोग बढ़ता चला गया। इसलिए खेती में फसलों की उन्नत किसमों का चुनाव हो या उन्नत तकनीक व आदान सामग्री का उपयोग, किसानों को टिाकउ एवं सुरक्षित खेती करने के लिए उपलब्ध तकनीकों का चयन व उपयोग उसके गुणधर्म के आधार पर बड़े ही सुझबुझ के साथ साथ करना चाहिए।
कार्यकम के तकनीकी सत्र के दौरान श्री खेदूराम बंजारे एवं श्री मोहित साहू जी, जो कि जैविक खेती व प्राकृतिक खेती करने वाले प्रगतिशील कृषक भी है अपना-अपना अनुभव साझा किया एवं उपस्थित किसानों को जैविक खेती प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरीत भी किया। इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के मार्गदर्शन में प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में कार्य करने वाले चयनित 5 प्रगतिशील कृषकों को उत्कृष्ठ कृषक सम्मान के लिए प्रशस्ती प्रत्र प्रदान किया गया। तदोपरांत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के मुख्यालय में आयोजित समानांतर कार्यक्रम में कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का किसानों के नाम उद्बोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से केवीके बेमेतरा में उपलब्ध किसानों को दिखाया गया।
कार्यक्रम के अंत में केन्द्र के फार्म मशीनरी एवं पावर इंजिनियरिंग के विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र जोशी ने किसानों को कृषि यंत्रो की प्रदर्शनी में लगे कृषि यंत्रों के उपयोग के बारे में जानकारी दिया एवं केन्द्र के प्राकृतिक खेती प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. तृप्ति ठाकुर द्वारा उपस्थित कृषकों को केन्द्र एवं कृषक प्रक्षेत्र में संचालित प्राकृतिक खेती के प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण कराया गया। उक्त किसान दिवस सह प्राकृतिक खेती गौ आधारित खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला के संचालन में केवीके के डॉ. लव कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार कुलमित्र का अहम भुमिका रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदेश के जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। संविदा पदों मे भर्ती हेतु 18 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है जो निम्नानुसार है- प्राप्त आवेदनों का सारणीकरण 21 सितम्बर 2024 तक, आवेदन पत्रों की जांच 26 सितम्बर 2024 तक, पात्र/अपात्र की सूची का ऑनलाईन प्रकाशन 28 सितम्बर 2024, दावा आपत्ति का आमंत्रण / निराकरण एवं अंतिम सूची का प्रकाशन 28 सितम्बर 2024 से 07 अक्टूबर 2024 तक, लिखित परीक्षा/साक्षात्कार 10 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। 21 अक्टूबर 2024 को परीक्षा के परिणाम के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर नियुक्ति आदेश जारी किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें - कलेक्टरबेमेतरा : आज जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक मे कलेक्टर ने प्राधिकरण के सदस्यों को संबोधित करते हुए इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने निर्देशित किया, साथ ही उल्लास की विभिन्न गतिविधियों पोर्टल में असाक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों का शत प्रतिशत पंजीयन करने को कहा, उन्होंने सभी ग्रामों में साक्षरता केंद्र प्रारंभ कर असाक्षरों को साक्षर बनाने एवं पर्यावरण के प्रति साक्षरता सह सजगता हेतु आवश्यक गतिविधियों का संचालन करने कहा, विशेष रूप से बुनियादी साक्षरता के घटक वित्तीय साक्षरता, मतदान की साक्षरता, स्वास्थ्य, स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता, वाणिज्यिक साक्षरता पर विशेष बल देने की बात कही।
उपस्थित अधिकारियों को साक्षरता केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग करने, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक इसमे जोड़कर पूर्ण साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने जिले मे उल्लास की गतिविधियों एवं सबके दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी।उल्लास के नोडल अधिकारी सुनील कुमार झा ने उल्लास कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं जिले एवं राज्य में हो रहे विभिन्न क्रियाकलापों के विषय मे बताया।इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्द्रवंशी जी, डाईट प्राचार्य जे. के. घृतलहरे, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र वर्मा सहित जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्रोत समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण - कलेक्टरमनुष्य की श्रेष्ठता जन्म से नहीं बल्कि अभ्यास से आती हैं - कलेक्टरबेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के तत्वावधान में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत नगर के निजी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, जिले के शिक्षा संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे उपस्थित थे।जिला स्तर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें ज्ञानदीप पुरस्कार के रूप में दोनों वर्ष के तीन-तीन शिक्षकों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के अलावा रू. 7000 की राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त शिक्षा दूत के रूप में दोनों वर्ष 12-12 शिक्षकों का चयन किया गया है।
जिन्हें बहुत सुंदर प्रशस्ति पत्र के अलावा प्रत्येक को रू.5000 की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा जिले में संकुल समन्वयकों के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विकासखंड के एक-एक संकुल समन्वयक को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जिनमें बेमेतरा विकासखंड से बटार के संकुल समन्वयक सोनलाल चंद्राकर बेरला विकासखंड से देवरी के संकुल समन्वयक ओम प्रकाश साहू, नवागढ़ विकासखंड से गाड़ामोर के संकुल समन्वयक भागीरथी वर्मा और साजा विकासखंड के डंगनिया के संकुल समन्वयक राजू पटेल शामिल है।इसके अलावा जिले में क्रीड़ा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले और बच्चों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में आगे बढ़ाने वाले व्यायाम निर्देशकों को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाढ़ी की सुनीता साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के भूपेंद्र वैष्णव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ीकला के देवेंद्र देवांगन तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेचानमेटा के नोकेश्वर वर्मा शामिल है।
इसके अलावा जिले के शासकीय विद्यालयों में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट लाने के लिए तीन हाईस्कूल के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। जिनमें नंदे राम बांधेकर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अर्जुनी, श्याम कुमार तिवारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मलदा और विशाल सिंह धुर्वे प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल घिवरी शामिल है।इसी तरह जिले के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले हायर सेकेंडरी के तीन प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। जिनमें बारहवीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिंघौरी के प्राचार्य बांके बिहारी गुप्ता, शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शिवलाल राठी बेमेतरा की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव कला के प्राचार्य अश्वनी कुमार गायकवाड़ को भी प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर ने सम्मानित किया।
शिक्षकों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि आप सभी को श्रेष्ठ शिक्षक बनना है पर यह श्रेष्ठता आती कैसे हैं कुछ लोग कहते हैं कि श्रेष्ठता जन्म से आती है कुछ लोगों का कहना है कि श्रेष्ठता ट्रेनिंग से आती है मगर सच तो यह है कि श्रेष्ठता अभ्यास करने से आती है। इस संबंध में कलेक्टर ने एक बहुत बढ़िया कहानी भी सुनाया। एक गांव में एक श्रेष्ठ धनुर्धर रहता था। वह गांव में जाते और अपने धनुष में बाण चढ़ाते और निशान लगाते।उनका निशाना कभी भी नहीं चूकता था। सही निशाने पर ही लगता था। सब उसकी तारीफ करते, खूब ताली बजाते, सब उसकी प्रशंसा करने लगते। लेकिन उन्हीं के बीच में एक ऐसा व्यक्ति भी था। जो तेल का व्यापार करता था। उनसे पूछा गया कि भाई सब ताली बजा रहे हैं आपने क्यों ताली नहीं बजाया। आपने क्यों प्रशंसा नहीं किया। उनको बहुत गुस्सा आया तो उस आदमी ने जवाब दिया यह सब तो अभ्यास का खेल है। फिर वह गांव के दूसरे कोने में गया। वहां पर भी उन्होंने धनुष में तीर लगाया और छोड़ा।
यहां पर भी उसका निशाना सटीक रहा। लोगों ने खूब प्रशंसा की। तालियां बजाई लेकिन फिर उस आदमी ने कहा यह तो अभ्यास का खेल है। तो धनुर्धर ने कहा यह सब अभ्यास का नहीं, यह मेरी कला है मेरी योग्यता है। फिर वह धनुर्धर दूसरे गांव गया। दूसरे गांव में भी उन्होंने अपनी धनुर्विद्या का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा या तो आप इसे साबित करो या फिर आपको मैं जान से मार डालूंगा।उन्होंने कहा ठीक है अभी मैं इसे साबित कर रहा हूं उन्होंने अपने पास से कुछ बोतल निकाल कर नीचे रखे और कावड़ में रखें हुए तेल के डिब्बे को उन्होंने अपने कंधे में रखा और नीचे रखें हुए बोतल में तेल को डालने लगा। कुछ ही सेकंड में सारे बोतल भर गए। लेकिन तेल की एक बूंद भी जमीन पर गिरने नहीं दिया। अब उन्होंने धनुर्धर से कहा कि इसी कार्य को अब आप करके दिखाइए।धनुर्धर से कुछ बोलते नहीं बना, बेचारा हार मान ली। जीवन में जो कुछ भी हम कार्य करते हैं, वह सब अभ्यास का ही खेल है। हमारे अंदर कुछ भी नहीं है। अगर हम जीवन में अभ्यास करते हैं तो हम उनमें सफल होते हैं और श्रेष्ठ बन जाते हैं मेरा कहने का भाव यही है कि श्रेष्ठता हम अभ्यास से ही प्राप्त कर सकते हैं।
जितने लोग यहां पर बैठे हुए हैं हम सब बराबर हैं किसी के पास कोई विशेष योग्यता नहीं है। सब अभ्यास का ही खेल है परिश्रम है मेहनत है लगन है। मेरा आप सबसे यही आग्रह है कि आप सभी शिक्षक हैं और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है बच्चा कच्ची मिट्टी के समान होता है उसे हम सब लोग सांचे में ढालते हैं। तो आप सब शिक्षकों का यह दायित्व है कि आप अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें और आने वाले वर्षों में परीक्षा परिणाम को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें। अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल एवं यशस्वी जीवन की कामना व्यक्त की।शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि जिस प्रकार कुम्हार कच्चे मिट्टी को एक सुंदर मूर्ति का रूप देते है उसी प्रकार आप बच्चे को गढ़ते है एक आकार देते है तब कहीं जाकर वह एक अच्छा इंसान बनता है। इसीलिए शिक्षक एक अच्छा मूर्तिकार है, आपकी बनाई हुई अच्छी मूर्ति हर जगह प्रशंसा प्राप्त करती है। अच्छी मूर्ति की सभी तारीफ करते हैं कि कितना सुंदर बनाया है। कार्यक्रम का संचालन सेजेस के व्याख्याता सुनील झा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने किया। इस अवसर पर सहायक संचालक एस पी कोशले सहित बहुत अधिक संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल ने आज गुरुवार को जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन, जल शक्ति अभियान नारी शक्ति से जल शक्ति के तहत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों सहित सरपंच/सचिवों एवं रोजगार सहायकों की प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक ली। बैठक मे उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनपद पंचायात बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाना है।सीईओ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण किए जाने, स्वच्छता अंशदान यूजर चार्ज लिए जाने, गीले कचरे का घर स्तर पर उपचार, सूखे कचरे को कबाड़ीवाले को भेजे जाने हेतु एमओयू करने, प्लास्टिक कचरे को प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट में भेजने, सामुदायिक शौचालय का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने, निर्माणाधीन सेग्रिगेशन शेड पूर्ण करने इत्यादि बिंदुओ पर समीक्षा किया गया।
सीईओ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गांव मे घर घर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जाए ताकि कचरे को रीसायकलर्स को भेजा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्लास्टिक डिस्पोजलों का उपयोग न करके बर्तन बैंक के सामग्रियों का उपयोग करें। बैठक के अंत मे सभी ने प्लास्टिक उपयोग नहीं करने हेतु शपथ लिए।बैठक में उन्होने जल संवर्धन एवं संरक्षण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान नया तालाब निर्माण, चेक डेम निर्माण, सोक पीट ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा जल शक्ति अभियान के तहत नारी शक्ति से जल शक्ति अंतर्गत वर्षा जल के एक-एक बूंद को सहेजने एवं आवश्यकता अनुसार ही जल का उपयोग करने के संबंध में बताया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया।