- Home
- Bemetara
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 13 विकास कार्यों के लिए 64 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग श्री विजय बघेल के अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा नवागढ़ के ग्राम पंचायत जेवरा (एन) के अश्रित ग्राम देवरी में मेन रोड से उत्तम नेताम के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु राशि 5 लाख, ग्राम पंचायत करमसेन में महामाया से लेकर रामेश्वर ठाकुर के घर तह सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत अमोरा में यज्ञ स्थल से गंगा प्रसाद के घर तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत घोरहा में घनश्याम के घर से छन्नू लाल बेदराम के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत कामता में रंजीत के घर से आदिक के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत बिनैका में शिवनंदन के घर से बुधारी के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत गनिया में मेन रोड से रामगोपाल साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख एवं ग्राम पंचायत भोपसरा में रवि के घर से जीवन के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपये, विधानसभा बेमेतरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुरुजपुरा में प्राथमिक शाला से ललित सिन्हा के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत भेड़नी के वार्ड 12 में सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख रुपये, विधानसभा साजा अन्तर्गत ग्राम कोंगियाकला में भुखन खान के घर से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम बरगा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये एवं नवकेशा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नवागढ़ में निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, बेमेतरा हेतु क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला एवं साजा हेतु क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। जिलाधीश ने सांसद निधि विकास योजनांतर्गत से निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए सांसद के नाम सहित सांसद निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाये जाने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषिमंत्री श्री रविन्द्र चौबे के अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत 3 विकास कार्यों के लिए 11 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा साजा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेण्ड्रीकला में गौठान के पास चबुतरा निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत रौद्रा में शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 7 लाख एवं चबुतरा निर्माण हेतु 2 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाया जावे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
8 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि मंजूर
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिले के 02 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4-4 लाख रुपये की मान से 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेमेतरा के ग्राम लावातरा निवासी उमेश घृतलहरे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन हेसराज घृतलहरे को 4 लाख रुपये एवं ग्राम बंधी निवासी दिव्या की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर परिजन सुखराम को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने बेमेतरा तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिलादण्डाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी कर विजयादशमी दशहरा पर्व एवं मिलाद-उन-नबी के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी चार अनुविभाग में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में दायित्व सौंपा गया है। बेमेतरा अनुविभाग के लिए श्री युगल किशोर उर्वशा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा, साजा अनुविभाग के लिए धनराज मरकाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नवागढ़ अनुविभाग के लिए प्रवीण तिवारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं बेरला अनुविभाग के लिए संदीप ठाकुर अनुविभागी अधिकारी राजस्व शामिल है। सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुलिस विभाग के समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में सतत् निगरानी करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्-भारतीय चारागाह अनुसन्धान संस्थान, क्षेत्रीय अनुसन्धान केंद्र, श्रीनगर, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना, वर्ल्ड बैंक, नयी दिल्ली, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची तथा राष्ट्रीय कृषि डेवलपमेंट कोआपरेटिव लिमिटेड, बारामुल्ला के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय तीन दिवसीव अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस (27 से 30 सितम्बर 2022) एडवांसेज इन एग्रीकल्चरल एनिमल हसबेंडरी एण्ड अलाइड साइंसेज फॉर इम्प्रोविंग लाइवलीहुड एंड एनवायर्नमेंटल सिक्योरिटी का आयोजन किया गया था, जिसके उद्घाटन सत्र में डॉक्टर एम पी ठाकुर, डीन, रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र बेमेतरा को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि द्वारा कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के गाँधी भवन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।महेश प्रसाद ठाकुर एक अकेले वैज्ञानिक है जिन्हे 350 आवेदकों में चयनित कर उपरोक्त सम्मान से सम्मानित किया गया है। ज्ञात होवे की डॉक्टर एम पी ठाकुर को भारत वर्ष एवं विदेशों में अनेको सोसाइटीज द्वारा दर्जनों अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है। डॉक्टर ठाकुर के दीर्घकालिक अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें तृतीय तीन दिवसीव अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन समारोह (30 अक्टूबर 2020) में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। डॉक्टर ठाकुर मध्य प्रदेश के मूल निवासी है तथा इनकी उच्च शिक्षा स्नातक (मानद) कृषि, स्नातकोत्तर (मानद), पौध रोग तथा डॉक्टरेट की उपाधि, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर (मध्य प्रदेश) से प्राप्त हुई है। वे पौध रोग विज्ञान, भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान की इंडियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी, नयी दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है एवं उनकी अध्यक्षता में 2020 में इंडियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी नयी दिल्ली द्वारा सातवीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा चूका है। डॉक्टर एम पी ठाकुर इंडियन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी, नयी दिल्ली के सेंट्रल जोन के ज़ोनल अध्यक्ष भी रह चुके है। डॉक्टर ठाकुर एक ख्याति प्राप्त मशरुम वैज्ञानिक है, जिनके द्वारा मशरुम पर अनेक अनेक पुस्तकें प्रकाशित की गयी है एवं इन्होने अंतर्राष्ट्रीय/एशियाई/राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों सम्मेलनों में 120 से ज्यादा लीड/आमंत्रित शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है। डॉक्टर ठाकुर मेक्सिको, चीन, थाईलैंड तथा सिंगापुर दवारा आयोजित अनेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में लीड/आमंत्रित शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है। इन्होने युवाओं, महिलाओ, उदमियों के लिये मशरुम पर दर्जनों राष्ट्रीय/स्टेट लेवल प्रशिक्षण आयोजित कर लगभग 8500 लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया है। वे छत्तीसगढ़ राज्य में मशरुम मैन के नाम से भी जाने जाते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अन्तर्गत रिक्त आंगनबड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु प्रावधिक सूची जारी कर 06 अक्टूबर 2022 तक दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किया गया है। इनमें आंबा केन्द्र बेरला 1 नगर पंचायत बेरला वार्ड 2, बेरला 2 नगर पंचायत बेरला वार्ड 11, पतोरा 1 एवं भाठासोरही शामिल है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10 से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से दावा आपत्ति आवेदन जमा किया जा सकता हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अन्तर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदिकाओं द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदिका एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10 से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। परियोजना बेरला अन्तर्गत आंबा केन्द्र पाहंदा-1 में कार्यकर्ता पद हेतु एवं आंबा केन्द्र आनंदगांव-1, देवरबीजा-2, हसदा-2, सरदा-2 में सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन मान्य नहीं होगा कोई भी नवीन प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी परियोजना कार्यालय बेरला से प्राप्त की जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत विकासखण्ड बेरला एवं बेमेतरा के 4 गांवों में विकास कार्यों के लिए 12 लाख 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत जामगांव में (शीतला मंदिर के पास) सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत कुरुद के कबीर मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला को बनाया गया है। इसी क्रम में वि.ख. बेमेतरा के ग्राम पंचायत हथमुड़ी में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रु. एवं ग्राम पंचायत जेवरी में कपील किराना स्टोर्स के पास सीमेंटीकरण कार्य हेतु 2 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वि.ख. बेमेतरा के कार्याें के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा को बनाया गया है। जिलाधीश ने विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत करोने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट, कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाये जाने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना जिले में 7 अक्टूबर 2022 तक मनाया जायेगा। आयुष्मान भारत पखवाड़ा अंतर्गत विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा द्वारा योजना के जागरुकता हेतु जागरुकता रथ व स्कुली बच्चों की साईकिल रैली को विधायक कार्यालय से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत मनोज कुमार साहु एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रचार प्रसार रथ के माध्यम से जिले के छुटे हुए सभी राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई हैं। आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत् एसईसीसी सूची में शामिल परिवार, अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को रू. 5 लाख/परिवार एवं शेष अन्य राशनकार्ड धारी परिवारों को रू. 50 हजार/परिवार प्रति वर्ष मिलेगा। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं। अन्य अतिरिक्त गंभीर बीमारी हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 20 लाख रुपये तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जा रहा हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रुप से निःशुल्क है, इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा में प्राप्त किया जा सकता हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 29 सितम्बर 2022 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में जिले मे लगभग 705.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 801.4 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 646.5 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया तहसील मे 692.2 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 686.6 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 701 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में इस साल औसत रुप से कम है। प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा बेमेतरा जिले में कम बारिश हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रभारी कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी ने 02 अक्टूबर को ’’गांधी जयंती’’ के अवसर पर बेमेतरा जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस दौरान बेमेतरा जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानों एवं लायसेंस अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7(एवं मद्य भण्डारण भण्डागार बेमेतरा कोे गांधी जयंती के अवसर पर 01 अक्टूबर को निर्धारित समयावधि के पश्चात बंद करने एवं 02 अक्टूबर रविवार को पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।सीईओ ने आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को स्कूल में चल रहे जाति प्रमाण पत्र की जानकारी ली और निश्चित समय पर इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कोविड-19 बूस्टर डोज की जानकारी लेकर 30 सितम्बर तक शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व अधिकारियों से गिरदावरी कार्य की प्रगति, जिले में वर्षा एवं फसलों की स्थिति की जानकारी ली। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियां, मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि सेवा सहाकारी समिति के माध्यम से किसानों के बारदाने की राशि आहरण को जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने को कहा। हमें इस हिसाब से भविष्य की योजना बनाकर समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा। उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है।