- Home
- Bemetara
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : केंद्रीय योजनाओं में फोर्टिफाईड चावल वितरण के लिए जारी कार्ययोजना के निर्देशानुसार तृतीय चरण में अप्रैल 2023 से जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डाे पर फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निःशक्जतन राशनकार्डाे में (एपीएल राशनकार्ड को छोड़कर) अप्रैल 2023 से फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। फोर्टिफाईड चावल वितरण हेतु राशनकार्डधारियों को फोर्टिफाईड चावल के उपयोग एवं लाभ के संबंध में सार्वजनिक स्थानो/उचित मूल्य दुकानों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2012 के अंतर्गत जारी (अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी) राशनकार्डों में माह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक मासिक पात्रता का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जायेगा। सामान्य श्रेणी के राशनकार्डों में चावल की उपभोक्ता दर पूर्ववत् रहेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशो के अनुक्रम में माह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण की जायेगी एवं समस्त उचित मूल्य दुकानों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित किया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा बेमेतरा जिले में संचालित विभिन्न परियोजना जैसेः-जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप, सौर सुजला योजना, सोलर हाईमास्ट, सोलर पावर प्लांट, सोलर ड्यूल पंप एवं अन्य संचालित परियोजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का क्रेडा विभाग के सदस्य विजय साहू एवं कन्हैया अग्रवाल द्वारा कल संयुक्त रुप से न्यू सर्किट हाउस बेमेतरा में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, अविनाश तिवारी, श्री धर्मराज शर्मा तथा श्री भानुप्रताप, अधीक्षण अभियंता, क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग एवं श्री डी.एस.सिदार सहायक अभियंता, व श्री खेमराज वर्मा उप अभियंता क्रेडा, जिला कार्यालय बेमेतरा उपस्थित थे। क्रेडा के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा जिले में स्थापित/स्थापनाधीन समस्त सौर सयंत्रों से अवगत कराया गया। बैठक उपरांत क्रेडा के सदस्यों द्वारा स्थापित सौर सयंत्रों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण एवं ग्रामीणों से चर्चा के लिये ग्राम-लोलेसरा (मेला स्थल), वि.ख.-बेमेतरा में स्थापित 02 नग सोलर हाईमास्ट का निरीक्षण किया गया। वि.ख.-साजा के ग्राम-गर्रा एवं सैगोना, वि.ख.-बेरला के ग्राम-हड़गांव, वि.ख.-नवागढ़ के ग्राम-नगधा में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप (12मी.) का निरीक्षण किया गया। वि.ख.-बेरला के ग्राम-भेड़नी में स्थापित सोलर हाईमास्ट संयंत्र का निरीक्षण किया गया साथ ही ग्राम-भेड़नी के गौठान में स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी सौर संयंत्र कार्यशील पाये गये।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे-कलेक्टरगणतंत्र दिवस के तैयारी के संबंध मे दिए आवश्यक निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पर्व (गणतंत्र दिवस) 26 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले मे गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का कार्यविभाजन किया गया है। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्राथमिकता से करे। जिला मुख्यालय मे मुख्य समारोह का आयोजन ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा मे किया जायेगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं 26 जनवरी 2023 की रात्रि जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जावेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बजाये जाने वाले गाने देश भक्ति, सुरुचिपूर्ण एवं सामायिक हो। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, बेरला-युगल किशोर उर्वशा, साजा-धनराज मरकाम, नवागढ़-प्रवीण तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।