-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : अखिल भारतीय समन्वित अलसी अनुसंधान परियोजना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के तत्वाधान में जिला बेमेतरा में अलसी फसल की अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण सह आदान सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज 07 नवंबर 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप भंडारकर, अधिष्ठाता, रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया ने देश में तिलहनी फसल के महत्व एवं संभावना के बारे में प्रकाश डालते हुए तिलहनी फसल का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया साथ ही कृषि महाविद्यालय में स्थापित अलसी डंठल के रेशे से कपड़ा बनाने की इकाई के बारे में जानकारी दी। अखिल भारतीय समन्वित अलसी अनुसंधान परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. संजय द्विवेदी ने परियोजना के उद्देश्य तथा किसानों को अलसी फसल की उन्नत कास्त तकनीक भूमी की तैयारी, बीज दर, बुआई, उर्वरक एवं जल मांग, खरपतवार नियंत्रण इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया एवं किसानों द्वारा प्रकट की गई तकनीकी जिज्ञासा का समाधान किया। कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तोषण कुमार ठाकुर एवं वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र जोशी, श्री डोमन सिंह टेकाम ने किसानों को पौध संरक्षण, फार्म मेकेनाइजेशन एवं अलसी फसल के बीज उत्पादन कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा किया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग बेमेतरा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेश कुमार टंडन का विशेष सहयोग रहा व विकासखंड बेमेतरा के ग्राम घठौली, आंदू खुड़मुड़ी के 20 हितग्राही किसानों की सहभागिता रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बिलई में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। 6 से 12 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाला यह शिविर ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, कृषि नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर संचालित किया जा रहा है।
प्रथम दिवस: स्वास्थ्य परामर्श शिविर - ग्रामीणों का मिला व्यापक लाभ
शिविर के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम के सहयोग से एक विस्तृत स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच कैंप आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों के लिए आँखों की जाँच, रक्त जांच, शुगर परीक्षण, जैसी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ाना और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को गाँव-स्तर पर उपलब्ध कराना रहा।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर, डॉ. टी. डी. साहू, तथा एनएसएस इंचार्ज डॉ. साक्षी बजाज उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम ने पूरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में सहयोग दिया। स्थानीय स्तर से शासकीय प्राथमिक शाला बिलई की प्राध्यापिका श्रीमती चंद्रप्रभा साहू, ग्राम पंचायत बिलई की सरपंच श्रीमती नीरा कृष्णा साहू, उपसरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ शिविर की व्यवस्थाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मार्गदर्शन, शिविर स्थल की व्यवस्था, पंजीयन और जन-जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
सात दिवसीय शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कृषि आधारित प्रशिक्षण, महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, युवा प्रेरणा सत्र, नशा मुक्ति जनजागरण जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा, बल्कि ग्राम पंचायत बिलई के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
-
जागरूकता और सेवा का सात दिवसीय अभियान शुरूबेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बिलई में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। 6 से 12 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाला यह शिविर ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, कृषि नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर संचालित किया जा रहा है।
प्रथम दिवस: स्वास्थ्य परामर्श शिविर - ग्रामीणों का मिला व्यापक लाभशिविर के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम के सहयोग से एक विस्तृत स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच कैंप आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों के लिए आँखों की जाँच, रक्त जांच, शुगर परीक्षण, जैसी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ाना और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को गाँव-स्तर पर उपलब्ध कराना रहा।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर, डॉ. टी. डी. साहू, तथा एनएसएस इंचार्ज डॉ. साक्षी बजाज उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम ने पूरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में सहयोग दिया। स्थानीय स्तर से शासकीय प्राथमिक शाला बिलई की प्राध्यापिका श्रीमती चंद्रप्रभा साहू, ग्राम पंचायत बिलई की सरपंच श्रीमती नीरा कृष्णा साहू, उपसरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ शिविर की व्यवस्थाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मार्गदर्शन, शिविर स्थल की व्यवस्था, पंजीयन और जन-जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।सात दिवसीय शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कृषि आधारित प्रशिक्षण, महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, युवा प्रेरणा सत्र, नशा मुक्ति जनजागरण जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा, बल्कि ग्राम पंचायत बिलई के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा में भव्य स्मरणोत्सव समारोह, सामूहिक गान ने जगाई देशभक्ति की अलख
वन्दे मातरण राष्ट्रगीत, स्वतंत्रता कि अवधारना को सशक्त और जीवित रखने कि प्रेरणा देता हैं - कलेक्टर
बेमेतरा : वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बेमेतरा जिले में देशभक्ति, एकता और आध्यात्मिक भाव से ओतप्रोत स्मरणोत्सव समारोह उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पदमाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु राय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पीयूष शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ अधिकारिय उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं तथा नगरवासियों ने सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन कर राष्ट्रीय भावना का अद्भुत संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों से लेकर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, नगरीय निकायों और शासकीय कार्यालयों में भी एक साथ राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। पूरा जिला एक स्वर, एक लय और एक भाव के साथ श्वन्दे मातरम्श् के उदात्त मंत्र में डूब गया।
प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल उद्बोधन स्मारक सिक्का, डाक टिकट और वेबसाइट का शुभारंभ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को सुना, जिसने पूरे सभागार को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। प्रधानमंत्री ने वन्दे मातरम् के 150 वर्षों पर स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया तथा वन्दे मातरम् वेबसाइट का शुभारंभ रिमोट के माध्यम से किया। उन्होंने कहा वन्दे मातरम् एक शब्द नहीं, बल्कि एक मंत्र, एक स्वर, एक संकल्प और राष्ट्र के प्रति समर्पण की धारा है। यह गीत हमें विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने की निरंतर प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री ने बंकिमचंद्र चटोपाध्याय की ऐतिहासिक रचना के महत्व और स्वतंत्रता आंदोलन में इसके क्रांतिकारी योगदान को विस्तार से बताया।जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ
जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया। सभागार में उपस्थित हर व्यक्ति गीत की ध्वनि के साथ राष्ट्रभक्ति के भाव में डूब गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत न केवल भारत माता के प्रति श्रद्धा का स्वर है, बल्कि स्वतंत्रता के ध्येय और राष्ट्रीय संकल्प को जीवित रखने की प्रेरणा देता है। स्वतंत्रता आंदोलन में इस गीत ने देश प्रेमियों को एकजुट कर क्रांतिकारी चेतना जगाने का अविस्मरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 150वीं वर्षगांठ ने हमें फिर स्मरण कराया है कि राष्ट्रधर्म और कर्तव्य के प्रति हमारे कदम कभी कमजोर नहीं होने चाहिए।
एसपी श्री रामकृष्ण साहू ने बताया गीत का भाव
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा वन्दे मातरम् भारत माता की वंदना है। इसकी रचना उस समय हुई जब देश गुलामी की पीड़ा से गुजर रहा था। इस गीत ने नागरिकों को एकजुट किया, उनके दिल में राष्ट्र प्रेम जगाया और स्वतंत्रता आंदोलन को नई शक्ति दी। उन्होंने कहा कि यह गीत हर भारतीय के भीतर राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को निरंतर प्रज्वलित करता है।
राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत पूरे जिले में सामूहिक आयोजन
वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर पूरे जिले में सभी शैक्षणिक संस्थानों समस्त ग्राम पंचायतों सभी नगरीय निकायों सभी शासकीय कार्यालयों में एक साथ सामूहिक राष्ट्रीय गीत का आयोजन कर बेमेतरा ने देश के प्रति अपनी एकता, प्रेम और श्रद्धा का अद्भुत संदेश दिया। आज का स्मरणोत्सव सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता, राष्ट्रीय चेतना और एकता के अद्वितीय प्रतीक वन्दे मातरम् के प्रति सम्मान का सच्चा अवसर था। पूरे जिले ने एक स्वर में संदेश दिया वन्दे मातरम् केवल गीत नहीं, हमारी राष्ट्रीय आत्मा की धड़कन है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले का ग्रामीण जीवन आज एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। कभी कच्ची पगडंडियों और दुर्गम रास्तों की वजह से विकास से दूर रह जाने वाले गांव आज पक्की सड़कों के सहारे नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) ने यहाँ की जीवनशैली, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने में ऐतिहासिक बदलाव लाया है। वर्ष 2011-12 में जब अविभाजित दुर्ग जिले के अंतर्गत बेमेतरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत हुई, तब ग्रामीणों ने अपने गांव को मुख्य मार्गों से जुड़ने की एक आशा देखी।लेकिन असली रफ्तार 2012 में जिले के गठन के बाद आई, जब योजनाओं को तेज गति मिली और कार्य जमीनी स्तर पर दिखने लगे। जिले के चारों विकासखण्डों - बेमेतरा, साजा, बेरला और नवागढ़ में सड़क क्रांति का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है।
स्वीकृत सड़कें: 149
पूर्ण सड़कें: 149 (100ः उपलब्धि)
कुल निर्मित लंबाई: 615.96 किलोमीटर
हर सड़क न सिर्फ एक मार्ग है बल्कि विकास का पुल है-जो गांवों को शहरों, संसाधनों, रोजगार और अवसरों से जोड़ता है।
2025-26 में नई दिशा - फेस-4 की शुरुआतइस वित्तीय वर्ष 2025-26 में PMGSY फेस-4 के तहत, 02 नई सड़कों की DPR तैयार की जा चुकी है। इनका लक्ष्य है जिले के सभी SC, ST बहुल ग्रामों को पक्की सड़क जोड़ना। यह सिर्फ सुविधा का विस्तार नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की एक बड़ी पहल है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में सड़क निर्माण की गति तेज हुई है।
उनकी प्राथमिकता - “ग्रामीण भारत का तेज, सुरक्षित और जुड़ा हुआ ढांचा” कृ का सीधा लाभ बेमेतरा को मिला है। आज जिले के अधिकांश गांव मुख्य सड़कों से जुड़े हैं, जिससे बच्चों तक शिक्षा, मरीजों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ, किसानों तक मंडी और बाजार, युवाओं तक नौकरी व रोजगार के अवसर सुगमता से पहुंच रहे हैं।’ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव, पक्की सड़कों ने गाँव के हर वर्ग को छुआ हैं। किसानों को फसल बेचने में सहूलियत
ट्रैक्टर, ट्रक और गाड़ियों की आसान आवाजाही ने लागत घटाई और लाभ बढ़ाया। बच्चों की पढ़ाई आसान। स्कूल अब दूर नहीं लगते, परिवहन साधन सुगम हुए। स्वास्थ्य सेवाओं तक समय पर पहुँचकर एम्बुलेंस और स्वास्थ्य दल अब तुरंत गाँव तक पहुँच जाते हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी। नए व्यापार, बाजार और छोटे उद्योग गांवों तक पहुँचे।
गाँव से निकलती एक नई कहानी
अब बेमेतरा का हर गाँव विकास की आवाज सुन रहा है - सड़कों पर चलते वाहनों की आवाज, कदमों से भरी पगडंडियाँ, और उम्मीदों से भरा हर चेहरा।पक्की सड़कें सिर्फ कंक्रीट का स्ट्रक्चर नहीं, बल्कि गांवों की प्रगति, आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य की कहानी हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी एवं त्वरित सहायता के लिए नागरिकों से डिजिटल सतर्कता अपनाने का आग्रह
बेमेतरा : जिला प्रशासन बेमेतरा ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी प्राप्त करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन “सचेत”, “दामिनी” एवं “मेघदूत” का सक्रिय रूप से उपयोग करें। ये तीनों एप्लिकेशन आम जनता को मौसम संबंधी सटीक जानकारी और आपदा से पहले आवश्यक अलर्ट प्रदान करते हैं, जिससे जनहानि एवं नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
“सचेत” ऐप बाढ़, भूकंप, चक्रवात एवं अन्य आपदा की प्रारंभिक चेतावनी प्रदान करता है। “दामिनी” ऐप आकाशीय बिजली गिरने से संबंधित रीयल-टाइम अलर्ट जारी करता है। “मेघदूत” ऐप किसानों एवं नागरिकों को स्थानीय मौसम पूर्वानुमान, तापमान, वर्षा और कृषि सलाह की जानकारी देता है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से हम प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को काफी हद तक रोक सकते हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है, कि वे इन तीनों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर नियमित रूप से उपयोग करें और अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी इसके उपयोग के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक आपदा टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने जिला एवं तहसील स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐप प्रचार-प्रसार एवं उपयोग से संबंधित की गई कार्रवाई की जानकारी समय पर राजस्व लेखा शाखा को प्रेषित करें। जिला प्रशासन ने कहा है कि इन डिजिटल साधनों के उपयोग से नागरिकों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन की दक्षता तथा पूर्व तैयारी में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षा गुणवत्ता, श्रेष्ठ योजना, अपार आईडी एवं पोषण अभियान की हुई गहन समीक्षा
बेमेतरा : आज जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना था।
बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा तथा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश। श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु आधिकारिक पंजीयन कराने के निर्देश। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत शिक्षण व्यवस्था में सुधार, विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाने और परीक्षा परिणामों को बेहतर करने के उपायों पर विचार-विमर्श। प्रधानमंत्री पोषण अभियान (मिड-डे मील) के सुचारू संचालन एवं पोषक तत्वों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा-निर्देश।
जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 20 प्रतिशत कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की समीक्षा तथा सुधारात्मक कदमों पर विशेष चर्चा। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि “शिक्षा विभाग का कार्य केवल परीक्षा परिणाम सुधारने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, संस्कार और जीवन मूल्यों का समावेश करना भी उतना ही आवश्यक है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति और परिणाम सुधार की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री गेंदराम चतुर्वेदी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री राजकुमार वर्मा, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी , बीआरसी, शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य, तथा निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार जिले की प्राथमिकता है, इसलिए हर स्तर पर जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करें, जिससे बेमेतरा जिला शैक्षणिक उपलब्धियों में अग्रणी बन सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक भर्ती प्लास्टिक बोरी एवं सूखा धान भुसा कार्य के लिए प्रक्रिया प्रारंभ
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला बेमेतरा द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य हेतु विपणन संघ के धान संग्रहण केन्द्रों/ईकाईयों में एकभर्ती प्लास्टिक बोरी एवं सुखा धान भुसा कार्य के लिए ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रित की गई है। उपरोक्त अंतर्गत इच्छुक निविदाकार जेम पोर्टल की वेबसाईट ूूूण्हमउण्हवअण्पद पर जाकर निविदा भर सकते हैं। यह निविदा दिनांक 14 अक्टूबर 2025 से 13 नवम्बर 2025 तक शाम 5.00 बजे तक ऑनलाईन भरी जा सकेगी। निविदा से संबंधित बी.जी./डी.डी. की मूल प्रति निविदा की अंतिम तिथि एवं समय से पूर्व विपणन संघ के जिला कार्यालय बेमेतरा में जमा करना अनिवार्य है।
निविदा प्रारूप एवं शर्तों का विस्तृत विवरण जेम पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन इच्छुक निविदाकार अपने अध्ययन हेतु कर सकते हैं। इस ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से विपणन संघ बेमेतरा द्वारा धान उपार्जन व्यवस्था को पारदर्शी एवं कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देहदान से चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा ,रिसर्च पर होगी लाभ
बेमेतरा : स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम जिला बेमेतरा अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में दिनांक 06.11.2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक लोकेश साहू एवं जिला नोडल अधिकारी (अंधत्व) डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में नेत्रदान एवं देहदान करने वाले 74 वर्ष स्वर्गीय जानकी देवी शुक्ला जी के बेटे अजय शुक्ला को उल्लेखनीय कार्य हेतु ’’देहदान प्रमाण पत्र’’ प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विजय सिन्हा नगर पालिका अध्यक्ष, अशोक शर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष, विद्या सागर रात्रे जिला सहायक नोडल अधिकारी (अंधत्व), राजेन्द्र शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा,किशोर तिवारी पत्रकार अधिमान्यता प्राप्त विकास तम्बोली पार्षद, पंचु साहू पार्षद, संजय तिवारी जिला मीडिया अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग)उपस्थित थे। सीएमएचओ डॉ रोहलेडर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को नेत्रदान, व देहदान के महत्व को विस्तार जानकारी देते हुए कहा कि उनके निधन के बाद भी उनकी आंखें दुनिया देखती रहेगी। नेत्रदान से जहां दो लोगो के आंखो को रोशनी मिलेगी वहीं समाज के अन्य लोगों के लिए यह प्रेरणादायक रहा। नेत्रदान कोई भी कर सकता है, इसके लिए पहले से नेत्रदान करने घोषणा पत्र भरना आवश्यक नहीं होता है। नेत्रदान करने घर वालों की सहमति ही आवश्यक होता है। परिजन की मृत्यु होने पर शीघ्र ही नेत्र विभाग को सूचित करना चाहिए। मृत्यु के चार घंटे के भीतर नेत्र निकालना होता है। नेत्रदान कर, किसी की अंधेरी दुनिया में रोशनी से भरा जा सकता है। स्वर्गीय जानकी देवी शुक्ला जी ने नेत्रदान एवं देहदान कर समाज के समक्ष मानव सेवा का अनुपम एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। साथ ही सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नेत्रदान व देहदान जैसे पुनीत कार्य हेतु लोग आगे आकर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। नेत्रदान के लिए श्री विद्यासागर रात्रे जिला सहायक नोडल अधिकारी 9098908099 से संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दिए विस्तृत दिशा-निर्देश
बेमेतरा : शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम के 150 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बेमेतरा जिले में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों, नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को इस आयोजन को गरिमामय और उत्साहपूर्वक मनाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम चार चरणों में संपन्न होगा प्रथम चरण: 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण: 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण: 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ), तथा चतुर्थ चरण: 1 से 7 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह) तक आयोजित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। 7 नवम्बर को प्रातः 10 से 11 बजे तक दूरदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से देखा जाएगा। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया जाएगा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 07 नवम्बर को सभी विभागीय अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से जिले में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति सम्मान, गर्व और एकता का संदेश दिया जाएगा।इस अवसर पर जिलेभर में वंदे मातरम के विविध आयामों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत समारोह, लघु फिल्म प्रदर्शन, स्मारक डाक टिकट एवं सिक्का विमोचन की फिल्म, कवि सम्मेलन, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता और प्रदर्शनी जैसे आयोजन होंगे। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड की प्रस्तुति और सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के दल सक्रिय रूप से भाग लेंगे। शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम को समर्पित विशेष सभाएं, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति की भावना और प्रगाढ़ हो सके।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन कार्यक्रमों की तैयारी समयपूर्व पूर्ण की जाए और अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित कर इसे जिले में एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल रहे मुख्य अतिथि — कहा, “बेमेतरा ने विकास, सुशासन और जनकल्याण में गढ़ी नई पहचान”
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत राज्योत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आज उल्लास, उमंग और हर्षोल्लास के वातावरण में भव्य समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल टिकहरिया, रजक बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अजय साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
विभागीय प्रदर्शनी में दिखी जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा
राज्योत्सव के तीसरे दिवस खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों में पहुँचकर जिले में बीते 25 वर्षों के विकास कार्यों, नवाचारों और योजनाओं की जानकारी ली। प्रदर्शनी में जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, समाज कल्याण, जल संसाधन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, नगरीय निकाय, ऊर्जा (क्रेडा), बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र, जनसंपर्क विभाग सहित 30 से अधिक विभागों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को छायाचित्र, मॉडल, पुस्तिकाएँ, वीडियो प्रस्तुतीकरण और जानकारी पुस्तिकाओं के माध्यम से जीवंत रूप में प्रदर्शित किया। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाए गए “25 वर्षों की प्रगति” विषय पर आधारित आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी ने आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित किया। लोग यहाँ राज्य की यात्रा—किसान सशक्तिकरण, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, महिला उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक दर वृद्धि, शक्तिपीठ परियोजना—जैसे जनकल्याणकारी कार्यों की झलक देखकर गौरवान्वित हुए और छायाचित्रों के साथ फोटो भी खिंचवाते नजर आए।
मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा — “छत्तीसगढ़ आज विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि जिला बेमेतरा आज छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति का उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है। यहाँ विकास, सुशासन और जनकल्याण एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला निर्माण के उपरांत बेमेतरा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, सड़क और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जब छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ, तब प्रदेश को अपने भविष्य को गढ़ने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि पहले जहाँ किसानों को 18% ब्याज पर कृषि ऋण मिलता था, वहीं आज उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 5 एचपी तक के मोटर पंप पर निशुल्क बिजली दी जा रही है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य निरंतर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ गरीबी और पलायन से जुड़ा राज्य था, लेकिन आज धान के कटोरे के रूप में समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बन चुका है | मंत्री ने जिलेवासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर बेमेतरा को एक समृद्ध, आधुनिक और विकसित जिला बनाने में अपना योगदान दें।
जनप्रतिनिधियों ने साझा किया विकास का विजन
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा आज का दिन हम सबके लिए गर्व और गौरव का प्रतीक है। बेमेतरा जिला निरंतर विकास के नए अध्याय लिख रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।
वहीं साजा विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ धरातल पर वास्तविक रूप ले रही हैं, जिससे प्रदेश और जिले में विकास की धारा बह रही है।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समापन समारोह में समां
राज्योत्सव के अंतिम दिवस मंच पर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोककला के विविध रंग बिखेरे। नाचा, करमा, सुवा, पंथी जैसे पारंपरिक नृत्यों और गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्योत्सव के तीनों दिन जिलेभर के नागरिकों ने भारी उत्साह से सहभागिता की।
समापन की गूंज — “विकास और संस्कृति का अद्भुत संगम
तीन दिवसीय राज्योत्सव के इस भव्य आयोजन ने बेमेतरा जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा, जनभागीदारी और सांस्कृतिक गौरव को एक मंच पर पिरो दिया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राज्य और जिले की प्रगति के इस उत्सव को यादगार बना दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समापन अवसर पर जिले के विकास, संस्कृति और जनभागीदारी को दी सराहना – कहा “बेमेतरा ने 25 वर्षों में गढ़ी नई पहचान”
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत राज्योत्सव का तीन दिवसीय जिला स्तरीय आयोजन आज बेमेतरा जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, रजत कर बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
राज्योत्सव में प्रदर्शनी बनी जिले की विकास यात्रा का आईना
समापन अवसर पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने पिछले तीन दिनों से चल रही प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भ्रमण किया और बेमेतरा जिले में 25 वर्षों में हुए विकास कार्यों, योजनाओं और जनकल्याणकारी पहलों की जानकारी ली। प्रदर्शनी में जिला पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, ऊर्जा (क्रेडा), लोक निर्माण, नगरीय निकाय, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, वन, श्रम, जनसंपर्क विभाग सहित 30 से अधिक विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें जिले की उपलब्धियाँ आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गईं।
मंत्री श्री बघेल बोले – “बेमेतरा जिले ने विकास और जनसेवा में दी नई दिशा”
समापन अवसर पर अपने उद्बोधन में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि बेमेतरा जिला आज छत्तीसगढ़ के अग्रणी जिलों में अपनी अलग पहचान बना चुका है। यहाँ के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक समाज ने मिलकर जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, सड़क और सामाजिक क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति की है। मंत्री ने आगे कहा कि राज्योत्सव का यह रजत पर्व केवल उत्सव नहीं बल्कि जनभागीदारी, विकास और संस्कृति का प्रतीक है। बेमेतरा ने इन तीनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं समस्त प्रशासनिक टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
लोककला और संस्कृति के रंगों में रंगा राज्योत्सव
समापन अवसर पर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की लोककला और परंपराओं पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। सुवा, करमा, पंथी और नाचा जैसे लोकनृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर बच्चों एवं युवाओं ने देशभक्ति और राज्य गौरव पर आधारित गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा परिसर छत्तीसगढ़ी संस्कृति से सराबोर हो गया।
तीन दिनों तक बेमेतरा में गूंजा विकास और संस्कृति का उत्सव
राज्योत्सव के तीनों दिनों में विभागीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्थानीय उत्पादों की बिक्री, हितग्राही वितरण कार्यक्रम और पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ। नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में विजेता संस्थाओं, कलाकारों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का यह समापन कार्यक्रम बेमेतरा जिले की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और जनता की सहभागिता का जीवंत प्रतीक बनकर यादगार रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने स्वयं अपने हाथों से किया वितरण
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत महोत्सव के अंतर्गत बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आज राज्योत्सव के समापन अवसर पर विविध योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक एवं किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने स्वयं अपने हाथों से हितग्राहियों को चेक और किट प्रदान किए। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री दिपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, रजत कर बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस समारोह में जिला पंचायत, कृषि विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चयनित हितग्राहियों को स्वीकृत राशि एवं सामग्री प्रदान की गई। राज्योत्सव के इस समापन समारोह में हितलाभ पाकर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वितरित हितलाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा ग्राम भोंईनाभांटा के हितग्राही श्री बिसत निषाद एवं ग्राम भोईनाभांटा के श्री गोविंद मार्कण्डे को ₹1,20,000/- की राशि स्वीकृत कर चेक प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा की सक्षम योजना के अंतर्गत ग्राम पतोरा की श्रीमती मोतीम निषाद को ₹1,20,000/- की राशि प्रदान की गई, जिससे वे अपने बुटीक व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगी। कृषि विभाग बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (दलहन योजना) के तहत ग्राम भोईनाभांटा, कंतेली, भैंसगांव, सिंघौरी, फरी, बैजी सहित अनेक ग्रामों के किसानों को मसूर बीज मिनी किट वितरित की गई। लाभार्थियों में श्री गोविंददास बंधे, श्री किसनलाल, श्री हेमंत वर्मा, श्री मोहित वर्मा, श्री मनमोहर दास, श्री छबीलाल सहित कई किसान शामिल रहे।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि राज्योत्सव के इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने का उद्देश्य सफल रहा है। लाभार्थियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल उन्हें आर्थिक सहायता मिलती है बल्कि आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी प्राप्त होती है। राज्योत्सव के इस अंतिम दिन चेक एवं किट वितरण के साथ-साथ लोकनृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक कला के प्रदर्शन ने पूरे समारोह को और भी जीवंत व अर्थपूर्ण बना दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेजेस इंग्लिश मीडियम राठी प्रथम, अलोन्स स्कूल द्वितीय एवं सेजेस साजा को तीसरा स्थान मिला
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत महोत्सव के समापन अवसर पर मंगलवार शाम बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने पूरे शहर के वातावरण को उत्सवमय बना दिया। शाम 4 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की लोककला, नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बता दें कि आज के समापन अवसर के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल उपस्थित थे | साथ मे स्थानीय विधायक श्री दिपेश साहू एवं साजा विधायक ईश्वर साहू सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे |
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों से हुआ। सेजेस सिंघौरी (हिंदी माध्यम) के विद्यार्थियों ने “सरगुजिया नाचे रे” पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि सेजेस इंग्लिश मीडियम राठी ने “डारा लोर गे रे” गीत पर ऐसा मनभावन नृत्य किया कि तालियों की गूंज से पूरा मैदान गूंज उठा। सेजेस साजा के छात्रों ने “सुआ लटकते हे तरी हरि न ना” पर सुंदर लोकनृत्य किया। नवोदय विद्यालय कुसमी ने “छेर-छेरा” पर छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा की झलक दी, वहीं खपरीधोभी (साजा) के बच्चों ने “छ.ग. महतारी सुख-दुख के चिन्हारी” गीत के माध्यम से मातृशक्ति को नमन किया। अलोन्स स्कूल की “साय रे ला” गीत पर आधुनिक छत्तीसगढ़ी फ्यूजन नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
निर्णायक मंडल ने बच्चों की नृत्यकला, अभिव्यक्ति, तालमेल और परिधान के आधार पर परिणाम घोषित किए, जिसमें प्रथम स्थान सेजेस इंग्लिश मीडियम राठी, द्वितीय स्थान अलोन्स स्कूल, और तृतीय स्थान सेजेस साजा को प्राप्त हुआ। शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक पंडवानी गायिका द्वारा महाभारत के प्रसंगों पर आधारित पारंपरिक प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों को छत्तीसगढ़ की लोककथा की भावभूमि में ले गया। इसके पश्चात 5:30 से 5:45 तक नेताम नृत्य समूह ने करमा नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसकी मधुर थाप और ऊर्जा ने पूरा मैदान तालियों से गूंजा दिया। शाम 5:45 बजे से 5:55 बजे तक अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी शैली में स्वागत किया गया। तत्पश्चात 5:55 से 6:00 बजे तक औपचारिक उद्बोधन हुआ, जिसमें जिले में आयोजित राज्योत्सव संबंधी गतिविधियों एवं प्रदर्शनी की जानकारी साझा की गई।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में विभिन्न विभागों के चयनित हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, चेक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत, कृषि विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कुल 10 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (दलहन योजना) के अंतर्गत किसानों को मसूर बीज मिनी किट भी वितरित की गई। शाम 6:15 बजे से मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों, लोकगायकों और नृत्य दलों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति को मंच पर जीवंत कर दिया। “छत्तीसगढ़ महतारी” गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने पूरे समारोह को भावनात्मक बना दिया और दर्शकों की आंखों में गर्व और उल्लास के भाव झलक उठे।
कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी विभागों, प्रतिभागियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, एकता और विकास की पहचान है। इस वर्ष बेमेतरा ने राज्योत्सव को ऐतिहासिक और जनभागीदारी वाला आयोजन बनाकर नई मिसाल पेश की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्रीमती प्रेमलता पदमाकर ने की। जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकास खंडों और ग्रामों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें, समस्याएं और मांगें रखीं। इस दौरान सीईओ श्रीमती पदमाकर ने सभी उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का निराकरण मौके पर ही किया गया, जबकि जांच योग्य मामलों को टीएल पंजी (टाइम लिमिट रजिस्टर) में दर्ज कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं आईं सामने
जनदर्शन में कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई तात्कालिक महत्व के थे। इनमें भूमि संबंधी विवाद, पेंशन, मुआवजा, आवास योजना, विद्युत तारों की ऊँचाई, रास्ते की समस्या, मुक्तिधाम के लिए भूमि जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। तहसील बेरला के ग्राम टेमरी निवासी नारायण प्रसाद ने ख़सरावार पंजीयन नहीं दिखाए जाने की शिकायत प्रस्तुत की। तहसील साजा के ग्राम बेन्द्रची के समस्त ग्राम वासियों ने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि प्राप्त करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ के ग्राम रनबोड़ निवासी फूलसिंग और खेलनराम ने लगानी भूमि पर आने-जाने के रास्ते की मांग की। तहसील थानखम्हरिया के ग्राम बनराका के सतनामी समाज ने मुक्तिधाम हेतु भूमि सुरक्षित करने का अनुरोध किया। वहीं तहसील दाढ़ी के ग्राम सूखाताल निवासी चमेली घृतलहरे ने 33000 केवी और 11000 केवी विद्युत तारों को ऊपर उठाने की मांग रखी।
पेंशन, आवास और दिव्यांग सहायता से जुड़े आवेदन भी प्राप्त
इसके अतिरिक्त, आम नागरिकों द्वारा निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति, बैटरी चलित ट्रायसायकल की मांग, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा हटाने, तथा आम रास्ता खुलवाने जैसे विषयों पर भी आवेदन प्रस्तुत किए गए। सीईओ श्रीमती प्रेमलता पदमाकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समय-सीमा में निपटारा किया जाए और समाधान की जानकारी आवेदक को दी जाए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतों के निराकरण से वंचित न रहे।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतम सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जनदर्शन में नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे जिला स्तर पर रखने और शीघ्र समाधान पाने का अवसर मिला है। कई मामलों का मौके पर निराकरण, शेष को टीएल पंजी में दर्ज किया गया। भूमि, पेंशन, आवास, विद्युत, रास्ता और मुआवजा से संबंधित आवेदन प्रमुख। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आरएडब्ल्यूई रेडी कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई कृषक आधारित गतिविधियाँ
बेमेतरा : रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के बी.एससी. कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा आरएडब्ल्यूई (रूरल एग्रीकल्चरल वर्क एक्सपीरियंस - रावे) रेडी कार्यक्रम के अंतर्गत बिलई ग्राम में विभिन्न कृषक-आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश में कृषि कार्यों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना एवं किसानों की समस्याओं और उनके समाधान को निकट से समझना था।
कार्यक्रम की शुरुआत ट्रांजिट वॉक से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने ग्राम के प्रमुख मार्गों, खेतों तथा विभिन्न कृषि स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी खेती की पद्धतियों, फसल चक्र, सिंचाई व्यवस्था, उर्वरक प्रबंधन एवं नवीन कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पी.आर.ए. (पार्टिसिपेटरी रूरल अप्रैज़ल) गतिविधि के तहत रंगोली बनाकर ग्राम के संसाधनों का मानचित्र तैयार किया, जिसमें ग्रामवासियों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्राम की भौगोलिक, सामाजिक एवं कृषि संसाधनों की पहचान कर उनका दस्तावेजीकरण किया। कार्यक्रम का क्रियान्वयन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. उमेश कुमार ध्रुव, डॉ. आसित पांडे, डॉ. साक्षी बजाज, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. भारती बघेल, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. प्रीति पैकरा एवं डॉ. महानंद साहू सहित ग्राम के वरिष्ठ किसान उपस्थित रहे।
सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ग्रामीण कृषि प्रणाली को गहराई से समझने, किसानों से समन्वय स्थापित करने तथा सीखे गए अनुभवों को भविष्य की कृषि उन्नति में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने अनुभव साझा किए तथा कहा कि इस प्रकार के ग्रामीण प्रशिक्षण से उन्हें कृषि के व्यावहारिक पहलुओं की गहन जानकारी प्राप्त हुई, जो उनके भविष्य के करियर के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिलाधीश एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज गिधवा-परसदा प्रवासी पक्षी विहार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती प्रेमलता पद्माकर, एसडीएम नवागढ़ सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने विहार क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) से मुलाकात की तथा उनसे प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों, आगमन काल, एवं उनके संरक्षण के प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वॉलंटियर्स ने बताया कि इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं, जिनमें सरस, पेंटेड स्टॉर्क, व्हिस्लिंग टील, कॉमन टील, ओपनबिल्ड स्टॉर्क जैसे पक्षी प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि यहां बर्डिंग गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय युवाओं में पर्यावरण एवं जैव विविधता के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ रही है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वयं दूरबीन से प्रवासी पक्षियों का अवलोकन किया और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। उन्होंने उपस्थित स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इस प्राकृतिक धरोहर की स्वच्छता एवं सुरक्षा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि गिधवा-परसदा केवल बेमेतरा की नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की एक अमूल्य प्राकृतिक संपदा है। हमें सामूहिक रूप से इसके संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री शर्मा ने नवागढ स्थित पक्षी जागरूकता एवं परीक्षण केंद्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां चल रहे सर्वे, डेटा संकलन, एवं पक्षी अवलोकन रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि केंद्र की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाते हुए आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को भी इससे जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में इस क्षेत्र को प्रकृति पर्यटन (इको टूरिज्म) के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और प्रवासी पक्षियों के संरक्षण का संदेश पूरे प्रदेश में प्रसारित होगा। गौरतलब है कि गिधवा-परसदा पक्षी विहार, बेमेतरा जिले का एक प्रसिद्ध प्राकृतिक आर्द्रभूमि क्षेत्र है, जो हर वर्ष सर्दियों में सैकड़ों किलोमीटर दूर से आने वाले प्रवासी पक्षियों के आगमन से जीवंत हो उठता है। यह स्थल पर्यावरण प्रेमियों, पक्षी वैज्ञानिकों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निःशुल्क ‘जनमन’ पत्रिका और योजनाओं से जुड़े ब्रोशर वितरण से बढ़ी नागरिकों की उत्सुकता
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत राज्योत्सव के तहत जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल ग्राउंड में विभागीय प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा, उपलब्धियाँ और नवाचारों की झलक पेश की। इनमें जनसंपर्क विभाग का स्टॉल नागरिकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जनसंपर्क विभाग का स्टॉल - सूचना, प्रेरणा और जन जागरूकता का संगम
जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आगंतुकों को शासन की प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और नागरिक कल्याण कार्यक्रमों से अवगत कराने के लिए ‘जनमन’ पत्रिका एवं शासकीय योजनाओं से संबंधित ब्रोशर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। विभाग की टीम द्वारा नागरिकों को सरल और रोचक ढंग से बताया जा रहा है कि राज्य शासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में कौन-कौन सी जनहितकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
जनसंपर्क विभाग के स्टॉल को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक थीम पर सजाया गया है, जिसमें जिले की उपलब्धियाँ और प्रेरक वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। आगंतुकों ने बताया कि जनसंपर्क विभाग का स्टॉल न केवल जानकारी देने वाला है, बल्कि यह राज्य की प्रगति और जनसंपर्क की भूमिका को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है। कई विद्यार्थी और युवा आगंतुक ‘जनमन’ पत्रिका को लेकर अपने साथ शासन की योजनाओं की जानकारी घर ले जा रहे हैं।सूचना के साथ संवेदना का संदेश
विभाग के अधिकारी पीआरओ हेमलाल प्रभाकर एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी राहुल बघेल ने बताया कि जनसंपर्क विभाग का उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना नहीं, बल्कि जनता और शासन के बीच संवाद का सेतु बनना है। स्टॉल में “सूचना से सशक्त जनता - समृद्ध राज्य” का संदेश प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों को जागरूक और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रहा है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी और ग्रामीण जन समुदाय जनसंपर्क विभाग के स्टॉल पर पहुँचे और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। आने वाले दो दिनों में भी यह स्टॉल जनजागरूकता और जनभागीदारी का प्रमुख आकर्षण बना रहेगा। राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग का यह प्रयास न केवल छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की विकास यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बना है, बल्कि यह राज्य के “जनहित से जनसंपर्क” के मूल भाव को सशक्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभागीय स्टॉलों में झलकी जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा - कलेक्टर बोले, “बेमेतरा ने हर क्षेत्र में गढ़ी नई पहचान”
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत राज्योत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल ग्राउंड मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव हर्षाेल्लास के साथ चल रहा हैं। राज्योत्सव के पहले व दूसरे दिन कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण कर विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों, नवाचारों और योजनाओं की जानकारी ली गई।
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले की विकास गाथा
कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिला पंचायत, जनपद पंचायतें, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन, समाज कल्याण, जल संसाधन, शिक्षा, उद्योग, श्रम, स्वास्थ्य, वन, ऊर्जा (क्रेडा), लोक निर्माण, नगरीय निकाय, बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र, जनसंपर्क विभाग सहित 30 से अधिक विभागों के आकर्षक स्टॉलों का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में विभागों ने छायाचित्र, मॉडल, पुस्तिकाएँ, वीडियो प्रेजेंटेशन और प्रदर्शन सामग्री के माध्यम से जिले की विकास उपलब्धियाँ, योजनाओं की क्रियान्वयन स्थिति और जनकल्याणकारी नवाचारों को दर्शाया। कई स्टॉलों पर जन जागरूकता सामग्री और योजनाओं की जानकारी नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही थी।
कलेक्टर बोले - “राज्योत्सव जिले की उपलब्धियों और जनभागीदारी का उत्सव”
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि बेमेतरा जिले ने बीते 25 वर्षों में विकास के हर क्षेत्र में नई पहचान स्थापित की है। शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का समर्पित प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव हमारे विकास, संस्कृति और जनसहभागिता का प्रतीक है, जो जिले की सामूहिक प्रगति को दर्शाता है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदर्शनी स्थल पर आने वाले नागरिकों को योजनाओं की पूरी जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
विकास और संस्कृति का संगम बना राज्योत्सव
राज्योत्सव स्थल पर जहाँ एक ओर विभागों द्वारा जिले की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोककला की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। नाचा, सुवा, पंथी और करमा जैसे लोकनृत्यों ने पूरे वातावरण को छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।
तीन दिवसीय आयोजन में नागरिकों की उमड़ी भीड़
राज्योत्सव के दौरान आने वाले दो दिनों तक विभागीय प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्थानीय उत्पादों की बिक्री और हितग्राही वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। अधिकारी गणों ने बताया कि यह रजत महोत्सव न केवल राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा का प्रतीक है, बल्कि यह जनता की सहभागिता, सांस्कृतिक गौरव और आत्मनिर्भरता का भी उत्सव है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति, गीत और नृत्य से सजा ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जिले के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय राज्योत्सव के दूसरे दिन का आयोजन सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, कला और संगीत की अनूठी छटा ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश की लोकप्रिय लोकगायिका आरु साहू ने अपनी मधुर आवाज़ और छत्तीसगढ़ी गीतों की धुनों से ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनके साथ मंच पर उपस्थित टीम ने लोकवाद्य और पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
आरु साहू ने "मोला मया देदे रे मितवा", "छत्तीसगढ़ हमर मया माटी" जैसे प्रसिद्ध गीत प्रस्तुत किए, जिन पर दर्शक झूम उठे। उनकी प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की लोक आत्मा और परंपराओं की सुंदर झलक पेश की। कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी राज्योत्सव की सांस्कृतिक शाम का आनंद लेने पहुंचे। स्टेज के आसपास उत्साह का माहौल देखने लायक था। राज्योत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और पारंपरिक झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विभागीय स्टॉलों में विकास की झलक दिखाते प्रदर्शनों को भी नागरिकों ने बड़ी रुचि से देखा।
जिला प्रशासन ने पूरे आयोजन स्थल पर सुव्यवस्थित प्रबंधन किया — सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की प्रशंसा लोगों ने की। राज्योत्सव का यह दूसरा दिन बेमेतरा जिले के लिए यादगार बन गया, जहां एक ओर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आत्मा जीवंत हुई, वहीं दूसरी ओर कलाकारों की प्रतिभा ने यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ की माटी में कला और संस्कृति की परंपरा आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी पहले थी।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा बेमेतरा का ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस महोत्सव 2025 के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संध्या 4 बजे से शुरू हुए कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ के बच्चों द्वारा ‘जय हो मैया शारदे’ भजन से हुई, जिसके बाद सेजेस बेमेतरा के विद्यार्थियों ने ‘जोहार बूढ़ादेव पर छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सेजेस नांदघाट ने ‘हाथे डाला लोर गे रे’ गीत पर नृत्य कर तालियां बटोरीं। सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के ‘पंछी नृत्य’ और इंडियन पब्लिक स्कूल की ‘बारहमासी त्यौहार (मोर छत्तीसगढ़)’ प्रस्तुति ने राज्य की संस्कृति की झलक बिखेरी। नवोदय विद्यालय ने ‘रिमिक्स छत्तीसगढ़ी गाना’ पर प्रस्तुति दी, वहीं सेजेस ठेलका के छात्रों ने ‘मुहूआ झरे’ और सेजेस साजा ने ‘आदिवासी करमा नृत्य’ से छत्तीसगढ़ी परंपराओं की सुंदर छवि पेश की। सेजेस सिंघौरी (इंग्लिश मीडियम) की ‘सोनचिरैया’ और सेजेस हसदा के ‘बस्तरिया गीत’ ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
शाम 5 बजे से श्री सनावर खान एवं द्युति साहू द्वारा मनमोहक कथक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से राज्योत्सव की शाम को भव्यता प्रदान की। शाम 6 बजे से अतिथियों का स्वागत और प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी वितरण हुआ। तत्पश्चात शाम 6:10 बजे से मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आरु साहू द्वारा दी गई, जिनकी मधुर आवाज़ से पूरा मैदान छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत के रंग में रंग गया।
राज्योत्सव महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित इन प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोककला, नृत्य, संगीत और परंपराओं की झलक दिखी। दर्शकों की भारी भीड़ ने हर प्रस्तुति का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले के 25 वर्षों की विकास यात्रा की झलक सांसद बोले, बेमेतरा जिले ने विकास के हर क्षेत्र में स्थापित की नई पहचान
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत राज्योत्सव के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल ग्राउंड मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल रहे। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर राज्योत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले की विकास गाथा
राज्योत्सव के शुभारंभ के पश्चात सांसद श्री विजय बघेल ने विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी का भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों में पहुँचकर जिले में पिछले 25 वर्षों में हुए विकास कार्यों, योजनाओं, सेवाओं और नवाचारों की जानकारी ली। सांसद ने प्रदर्शनी में जिला पंचायत, जनपद पंचायतें, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन, समाज कल्याण, जल संसाधन, शिक्षा, उद्योग, श्रम, स्वास्थ्य, वन, ऊर्जा (क्रेडा), लोक निर्माण, नगरीय निकाय, बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र, जनसंपर्क विभाग सहित 30 से अधिक विभागों द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉलों का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में विभागों ने छायाचित्र, मॉडल, पुस्तिकाएँ, वीडियो प्रेजेंटेशन और प्रदर्शन सामग्री के माध्यम से जिले की उपलब्धियाँ, जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्वयन स्थिति तथा नवाचारों को दर्शाया। कई स्टॉलों पर जनजागरूकता सामग्री और सरकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जा रही थी।
सांसद श्री विजय बघेल बोले – “जिले में विकास की रफ्तार प्रशंसनीय
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि बेमेतरा जिला आज छत्तीसगढ़ की प्रगति का सशक्त उदाहरण है। यहाँ के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक समाज ने मिलकर शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा मैं सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई देता हूँ जिन्होंने निष्ठा और समर्पण से विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। आने वाले समय में भी सभी अधिकारी इसी शिद्दत से कार्य करें ताकि बेमेतरा राज्य के अग्रणी जिलों में अपनी पहचान बनाए रखे। सांसद ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, सड़क, उद्योग और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है। आज गाँव-गाँव तक योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है, जिससे जनता का जीवनस्तर तेजी से सुधर रहा है।
विकास और संस्कृति का संगम बना राज्योत्सव
प्रदर्शनी स्थल पर जहाँ एक ओर विभागों के माध्यम से विकास की झलक प्रस्तुत की गई, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोककला और परंपराओं को जीवंत किया। नाचा, सुवा, पंथी, करमा जैसे लोकनृत्यों ने पूरे वातावरण को छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।
25 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित यह उत्सव जनता की सहभागिता का प्रतीक
राज्योत्सव के इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक विभागीय प्रदर्शनियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और हितग्राही वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। जिले के नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी और विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव न केवल राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह जनभागीदारी, विकास और सांस्कृतिक गर्व की एक जीवंत मिसाल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला मुख्यालय में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने किया राज्योत्सव का शुभारंभ
सांसद बघेल बोले – “छत्तीसगढ़ को संवारने का काम सरकार बखूबी कर रही है
तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का हुआ आयोजन
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर बेमेतरा जिला मुख्यालय में रजत राज्योत्सव हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव सह रजत महोत्सव 2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चे और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष छ.ग. तेलीघानी विकास बोर्ड श्री जितेन्द्र कुमार साहू, अध्यक्ष छ.ग. रजककार विकास बोर्ड श्री प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य प्रीतम चंदेल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अजय साहू, राजेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूँज उठा मैदान
राज्योत्सव के शुभारंभ के पूर्व स्थानीय लोक कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नाचा, करमा, सुवा, पंथी और अन्य लोक नृत्यों ने वातावरण को जीवंत बना दिया। दर्शकों ने उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन
मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। जहाँ केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, हितग्राही आधारित कार्यक्रमों और उपलब्धियों की आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। स्टॉलों में शासन की योजनाओं की जानकारी, ब्रोशर और प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा था। इसके साथ ही कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, पशुधन, पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाकर जिले की उपलब्धियाँ प्रदर्शित कीं।
सांसद बघेल ने कहा – “यह 25 वर्ष छत्तीसगढ़ के आत्मगौरव की यात्रा है
अपने संबोधन में सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि यह दिन हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर 2000 को बने हमारे प्यारे छत्तीसगढ़ राज्य ने इन 25 वर्षों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, ऊर्जा, सड़क, सिंचाई, संस्कृति और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने कहा यह प्रगति केवल सरकार की योजनाओं का परिणाम नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के किसानों, श्रमिकों, युवाओं और महिलाओं की मेहनत का प्रतिफल है। सांसद बघेल ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। आज गांव से लेकर शहर तक विकास की गूंज सुनाई दे रही है। सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई परियोजनाओं और शिक्षा संस्थानों के माध्यम से जनसामान्य तक सुविधाएं पहुँचाई जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना, महतारी वंदन योजना जैसी अभिनव योजनाएं चला रही है। किसान और युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी अनेक रोजगारोन्मुखी योजनाएं शुरू की गई हैं।
विधायक दीपेश साहू बोले – “बेमेतरा जिले में विकास कार्यों को मिल रही नई गति
विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। बेमेतरा जिला भी इस प्रगति यात्रा का हिस्सा बनकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अमोरा बैराज परियोजना के लिए करोड़ो रुपये की स्वीकृति एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे सिंचाई सुविधा में व्यापक सुधार होगा। इसके अलावा जिले में स्टेडियम, लाइब्रेरी और बेसिक स्कूल मैदान के सौंदर्यीकरण जैसे कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को खेल और शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।
विधायक ईश्वर साहू बोले – “छत्तीसगढ़ की यह यात्रा संघर्ष और सफलता की गाथा है
विधायक साजा श्री ईश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था, और इन 25 वर्षों में राज्य ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि राज्य की यह यात्रा संघर्ष, समर्पण और सफलता की कहानी है किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों के योगदान से आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि अब हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि हमारा छत्तीसगढ़ “नवा छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़” के रूप में देश में अग्रणी बने।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षीय विकास यात्रा का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के चेक, महिला समूहों को ऋण वितरण, किसानों को मसूर बीज मिनी किट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राज्योत्सव का पहला दिन छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विकास के संगम का प्रतीक बना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर राज्य के गौरव, परंपरा और विकास की इस 25 वर्षीय यात्रा का उत्सव मनाया। आगामी दो दिनों तक चलने वाले इस राज्योत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विभागीय प्रदर्शनी, हितग्राही वितरण कार्यक्रम एवं स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी जारी रहेगी। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भावना के साथ बेमेतरा ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ को आत्मगौरव और उत्साह के साथ मनाया।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया चेक एवं किट वितरण
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव के अवसर पर जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक एवं किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी शिवकुमार/प्रेमलाल (ग्राम बगलेडी, जनपद पंचायत साजा) को ₹1,20,000 की स्वीकृत राशि के चेक प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा की ऋण योजना के तहत श्री भाग्यलक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह, ग्राम बेरला को ₹1,00,000 की राशि सिलाई कार्य हेतु स्वीकृत की गई। इसके साथ ही कृषि विभाग बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन–दलहन योजना के अंतर्गत किसानों को मसूर बीज मिनी किट का वितरण किया गया। इस योजना के लाभार्थी श्री भिखारी राम साहू एवं श्री सहदेव साहू (ग्राम बाबामोहतर) तथा श्री शिवदयाल (ग्राम चौरामुट्टी) रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शासन की इन योजनाओं से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा तथा जिले के सर्वांगीण विकास में नई गति आएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने लिया तैयारियों का जायजा — लोकरंग अर्जुन्दा आज, आरू साहू 3 नवंबर और नितिन दुबे 4 नवंबर को अपनी संगीतमय प्रस्तुति से समां बाँधेंगे।
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवशाली 25 वर्षों की यात्रा को समर्पित रजत राज्योत्सव का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। जिले में उत्सव का माहौल है, हर वर्ग में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और उपलब्धियों को लेकर उत्साह और गर्व का भाव देखा जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज राज्योत्सव स्थल पहुँचकर सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, मंच व्यवस्था, प्रकाश एवं ध्वनि प्रणाली, सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव केवल एक उत्सव नहीं बल्कि यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा का उत्सव है, जिसमें जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस बार राज्योत्सव में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री कौशल्य योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, महिला स्व सहायता समूहों के उत्पाद, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मिशन जैसी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी।
सांस्कृतिक मंच पर हर दिन लोककला और संगीत की अनूठी छटा बिखरेगी। आज लोकरंग अर्जुन्दा दल अपनी पारंपरिक नृत्य-गीतों की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। 3 नवम्बर को लोकप्रिय लोकगायिका आरू साहू अपनी सुरमयी प्रस्तुति देंगी, जबकि 4 नवम्बर को चर्चित गायक नितिन दुबे अपनी संगीतमय प्रस्तुति से समां बाँधेंगे।
राज्योत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं और स्व सहायता समूहों को अपनी प्रतिभा एवं उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। पूरे जिले में राज्योत्सव की रौनक छाई हुई है, नागरिकों में इस आयोजन को लेकर गजब का उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को घोषित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन - एसआईआर) के दूसरे चरण के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय बेमेतरा में पत्रकार वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और अद्यतनता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। इस अभियान के माध्यम से पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने, त्रुटियाँ सुधारने और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक, घर-घर गणना एवं फील्ड वेरिफिकेशन: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025, दावे एवं आपत्तियों की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक, सत्यापन एवं सुनवाई चरण: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक भारतीय नागरिक, जो संबंधित क्षेत्र का सामान्य निवासी है, उसे मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से नागरिकों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिलता है।
कलेक्टर ने यह भी उल्लेख किया कि इतने व्यापक स्तर पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम लगभग दो दशक बाद आयोजित किया जा रहा है - पिछला ऐसा अभियान वर्ष 2002 से 2004 के बीच हुआ था, जबकि छत्तीसगढ़ में यह कार्य 2003 में पूर्ण किया गया था।
उन्होंने राजनीतिक दलों और मीडिया से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर जागरूकता बढ़ाएं ताकि पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा, “हर मत की कीमत होती है। यह हमारा सामूहिक दायित्व है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती दीप्ति वर्मा, निर्वाचन शाखा के अधिकारीगण तथा पत्रकार साथी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी, सुव्यवस्थित और समयबद्ध रूप से संपन्न हो, ताकि आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अद्यतन रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन - एसआईआर ) के दूसरे चरण की घोषणा की गई है। इस संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय बेमेतरा में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य प्रत्येक योग्य भारतीय नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ना है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई भी नागरिक अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है।
बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई कार्यक्रम तिथियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया
मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना चरण (फील्ड वेरिफिकेशन): 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक, सूचना, सुनवाई एवं सत्यापन चरण: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, मतदाता के रूप में पंजीयन हेतु व्यक्ति का भारत का नागरिक होना, 18 वर्ष की आयु पूर्ण करना और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस तरह का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम लगभग 21 वर्षों बाद किया जा रहा है। अंतिम व्यापक पुनरीक्षण साल 2002 से 2004 के बीच हुआ था, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में यह प्रक्रिया वर्ष 2003 में पूर्ण की गई थी। श्री शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, ताकि सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ-स्तरीय प्रतिनिधियों के माध्यम से मतदाता पंजीयन कार्य में सहयोग करें और नागरिकों को अपने नाम की पुष्टि हेतु प्रेरित करें।
कलेक्टर ने कहा लोकतंत्र में हर मत की कीमत होती है। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान सूची से वंचित न रहे। मतदाता सूची की शुद्धता ही निष्पक्ष चुनावों की गारंटी है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती दीप्ति वर्मा, निर्वाचन शाखा के अधिकारीगण, और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी, व्यवस्थित और समय सीमा में पूर्ण करें, ताकि आगामी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित रहे।

.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)