ब्रेकिंग न्यूज़

 लोकसभा निर्वाचन 2024 कलेक्टर ने सेक्टर प्रभारियों से मतदान केंद्रों के बारे में ली जानकारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
 
प्रत्येक मतदान केंद्रों में पृथक-पृथक महिला-पुरूष शौचालय कक्ष
 
दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की होगी व्यवस्था
 
मतदान केंद्रों से मधुमक्खी के छत्ते हटेंगे, परिसर रहेगी साफ-सुथरा

कोरिया : कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी से विनय कुमार लंगेह ने आज क्लेक्टरेरेट स्थित सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों के सेक्टर प्रभारियों से मतदान पूर्व समुचित व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सेक्टर अधिकारियों के सुझाव व बताए समस्याओं पर तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला शिक्षा, जनपद पंचायत, ऊर्जा विभाग, समाज कल्याण, नगरीय निकाय सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
 
 
बता दे सभी मतदान केंद्रों में पृथक-पृथक महिला-पुरूष शौचालय कक्ष होंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प की सुविधा व व्हीलचेयर, छड़ी आदि की व्यवस्था भी रहेगी। मतदान केंद्रों में साफ पेयजल, शौचालय, बिजली, बाउन्ड्रीवाल की व्यवस्था की गई है और जहाँ बिजली आपूर्ति की समस्या हो, वहाँ सोलर ऊर्जा के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

मधुमक्खी के छत्ते हटेंगे, छाँव की होगी व्यवस्था
 
मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था भी की जाएगी। श्री लंगेह ने मतदान केंद्रों व परिसर को साफ-सुथरा रखने तथा मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook