- Home
- Koriya
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदिवासी संस्कृति व लोकपर्व की महत्ता को आम लोगों तक पहुंचाने के जिला प्रशासन प्रतिबद्ध -कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर एवं सरगुजा सम्भाग में करमा महोत्सव आयोजित करने की घोषणा विगत दिनों किए थे। इस तारतम्य राज्य शासन ने करमा महोत्सव के सम्बंध विस्तृत रूपरेखा भी जारी की है। राज्य शासन के निर्देश पर सरगुजा संभाग में करमा महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने जिला कलेक्टरेट अम्बिकापुर के एनआईसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्भाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से करमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत, विकासखण्ड, जिला तथा राज्य स्तर पर किया जाना है। ग्राम एवं विकासखण्ड स्तर के आयोजन सम्बन्धित जिले में किए जाएंगे, वहीं जिला एवं राज्य स्तर का आयोजन सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम एवं विकासखण्ड स्तर के आयोजन के लिए सभी जिले अभी से तैयारी शुरू कर लें। आयोजन के दौरान उत्सव का माहौल हो, सभी आयु वर्ग के लोगों को इसमें शामिल करें। उन्होंने इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, समाज प्रमुखों व विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों में निर्णायक समिति बना ली जाए। बैठक में आयुक्त श्री चुरेन्द्र ने कहा कि जिला एवं राज्य स्तर का आयोजन सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर के चयनित प्रतिभागी जिला स्तर में अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद जिला स्तर के चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर में हिस्सा लेंगे। उन्होंने सभी जिले के कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिभागियों के आवागमन सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्व में सुनिश्चित कर लें।
इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने चार चरणों मे होने वाले करमा महोत्सव के सम्बंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित बैकुंठपुर के एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा सहित जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक जिला पंचायत, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं मंडल संयोजको की उपस्थिति में करमा महोत्सव के आयोजन ग्राम स्तर, विकासखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सफलता पूर्वक कराने के सम्बंध महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों को अलग-अलग कार्यों के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
आदि संस्कृति व लोक पर्व की महत्ता को आम लोगों तक पहुंचाने के जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि जिले व राज्यस्तर तक करमा नर्तक दलों को पहुंचाने के लिए इन दलों को बेहतर प्रस्तुति करने के बारे में प्रोत्साहित करें, ताकि इस लोक नृत्य करमा के माध्यम से जिले पुरस्कृत हो, इन दलों को सम्मान मिले और इस जिले की करमा नृत्य की पहचान राज्य स्तर पर सराहा जा सके। कलेक्टर ने इस बात पर भी विशेष बल दिया कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्राम व विकासखण्ड में करमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, आदिवासी संस्कृति व लोक पर्व की महत्ता को आम लोगों तक पहुंचाने के जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
जिला व राज्यस्तर का आयोजन अम्बिकापुर में
बता दें सरगुजा संभाग के 7 जिलों में यह आयोजन चार चरणों में संपन्न होगा। कोरिया जिले में 17 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तर पर, 21-22 अक्टूबर को विकासखंड स्तर पर, 25 व 26 अक्टूबर 2024 को जिला एवं राज्यस्तर पर यह आयोजन अम्बिकापुर में किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर निर्णायक समिति में प्रधान पाठक अथवा स्थानीय स्कूल के सहायक शिक्षक अध्यक्ष होंगे, विकासखण्ड स्तर पर प्राचार्य, स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल अध्यक्ष होंगे, जिला व राज्यस्तर पर सहायक संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुख्यालय रायपुर अध्यक्ष होंगे।
एक लाख रुपए तक पुरस्कार
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रुपए, द्वितीय स्थान को 51 हजार रुपए और तृतीय स्थान को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जबकि अन्य प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 5,100 रुपए दिए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत कोरिया द्वारा प्रत्येक क्लस्टर में “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” के चयन की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में योग्य उम्मीदवारों से 20 सितंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है, जिसे जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korea.gov.in और जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2024 की शाम 5ः30 बजे तक अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह दावा या आपत्ति स्वयं या डाक के माध्यम से स्वीकार की जाएगी। निर्धारित समय के बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में बलरामपुर- रामानुजगंज जिले के राजपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में करमा महोत्सव के भव्य आयोजन की घोषणा की थी। यह महोत्सव राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। करमा महोत्सव का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। 17 अक्टूबर 2024 को ग्राम पंचायत स्तर पर, 21-22 अक्टूबर को विकासखंड स्तर पर, 25 अक्टूबर को जिला स्तर पर और 26 अक्टूबर को राज्य स्तर पर अम्बिकापुर में यह महोत्सव मनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने इस सम्बंध में विस्तृत रूपरेखा जारी की है। छत्तीसगढ़ की जनजातीय जनसंख्या और उनकी विविधता को ध्यान में रखते हुए यह महोत्सव राज्य के जनजातीय समुदायों के लिए विशेष महत्व रखता है। करमा महोत्सव के दौरान जनजातीय समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले नृत्य और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस महोत्सव में श्सेंदो नृत्यश् सहित अन्य पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से जनजातीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। इस महोत्सव का संचालन संभागीय आयुक्त के मार्गदर्शन में और संबंधित जिला कलेक्टर के नियंत्रण में किया जाएगा।
संस्कृति और परंपरा को संरक्षण का संकल्प
करमा महोत्सव छत्तीसगढ़ की जनजातीय पहचान को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। नवाखाई करमा, कुवार या बदना करमा पर्व, और कार्तिक माह में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक दसई या रईज पर्व को पूरे जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। ग्राम पंचायत स्तर पर निर्णायक समिति में प्रधान पाठक अथवा स्थानीय स्कूल के सहायक शिक्षक अध्यक्ष होंगे, विकासखण्ड स्तर पर प्राचार्य, स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल अध्यक्ष होंगे, जिला व राज्य स्तर पर सहायक संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, मुख्यालय रायपुर अध्यक्ष होंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रुपए, द्वितीय स्थान को 51 हजार रुपए और तृतीय स्थान को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जबकि अन्य प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 5,100 रुपए दिए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकोरिया : कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बैकुंठपुर में कल पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं के हित व नवोदय विद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए अनेक विषयों पर सहमति भी बनी। बैठक में कलेक्टर ने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य व पालक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के लिए हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने पालकों और विद्यालय प्रबंधन से आपसी समन्वय से कार्य करने का आग्रह की। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति से कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से जिले के सुदूर गांवों के बच्चे अधिक संख्या में इस विद्यालय में प्रवेश लें, इस ओर विशेष ध्यान दें।
जवाहर नवोदय विद्यालय, केनापारा-बैकुण्ठपुर के प्राचार्य श्री सुनील कुमार मिश्रा एवं उप प्राचार्य श्री राजू दुबे ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 10 जून 2006 को हुई थी। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावन बच्चों को श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा के साथ, सशक्त सांस्कृतिक घटक एवं मूल्यपरक शिक्षा, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक क्रियाओ एवं शारीरिक शिक्षा प्रदान की जा रही है।उन्होंने बताया कि इस शिक्षा सत्र में 512 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिसमें 276 छात्र एवं 236 छात्राएं है। उन्होंने बताया कि विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 12वीं की छात्राओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसके साथ ही प्रत्येक छात्र को लगभग बारह हजार रुपये की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
पीएम श्री योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं सर्वांगीण विकास के लिए शासकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज के सहयोग से कक्षा 6 से12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्राचार्य श्री मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा प्रति सप्ताह विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करते हैं, सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया है।बैठक में पालक प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व सुझाव साझा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, जनपद पंचायत सीईओ श्री ए.पन्ना, सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित नवोदय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व पालक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारणार्थ जिला स्तरीय सतर्कता सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह उपस्थित थीं, वहीं कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अध्यक्षता की। सहायक आयुक्त ने समिति के उद्देश्यों सहित उसके कार्य पर प्रकाश डाला।सहायक आयुक्त ने वर्ष 2022 के बाद बैठक आयोजित किए जाने को लेकर भी जानकारी दी और अब-तक के समिति के कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। समिति की अध्यक्षता कर रही जिले की कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक तिमाही में बैठक आयोजित करें, साथ ही विषय, संदर्भ अद्यतन स्थिति हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने इससे सम्बंधित अत्याचार प्रकरणों की जानकारी भी प्राप्त की, वहीं अंतर्जातीय विवाह मामलों में किए गए प्रोत्साहन भुगतान की उन्होंने समीक्षा की साथ ही लंबित या खारिज मामलों की प्रगति रिपोर्ट अगली बैठक में अद्यतन करने के निर्देश भी दिए। पीड़ित लोगों के साक्ष्य के लिए उपस्थित होने वाले लोगों को यात्रा भत्ता, भुगतान किए जाने का प्रावधान है और इस संबंध में प्राप्त राशि व भुगतान की समीक्षा भी कलेक्टर ने की।यात्रा भत्ता भुगतान हेतु किसी मामले में राशि का अभाव नहीं होने और समय पर भुगतान किए जाने की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य व बैकुंठपुर विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वंदना राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि भरतपुर-सोनहत सोनिया राजवाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देशकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं। बैठक में छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, (क्रेडा) से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बैकुण्ठपुर एवं सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ आश्रमों, स्कूल, अस्पताल में लगे सौर संयंत्रों के बैटरी की वारंटी अवधि समाप्त होने पर नई बैटरी लगाने के प्राक्कलन, प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ अंचल में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिन गांवों में पहुंचविहीन मार्ग हो या सड़क मरम्मत कार्य किया जाना हो, ऐसे गांवों का प्राथमिकता के तौर पर चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।
जिले के विभिन्न विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उच्च प्राथमिकता के साथ लंबित अनुकम्पा प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और किए गए प्रयास के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने ऐसे अनाधिकृत कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व तहसीलदारों से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लंबित आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित करने व जीर्ण भवनो को विखंडन करने तथा जीर्ण भवनों में आंगनबाड़ी नहीं संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बंटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकरी ली। उन्होंने बी-वन, खसरा पढ़कर सुनाने तथा इस दौरान प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण स्थिति की समीक्षा की उन्होंने गिरदावरी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जनदर्शन के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।आज जनदर्शन में कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकित सोम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पांच हितग्राहियों को आवास की प्रतिकृति चाबी प्रदान की गई। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबियां सौंपी। इस अवसर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आई है। इस योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को एक सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पंचायत निरंतर इस योजना के सफल क्रियान्वयन के प्रतिबद्व है।
कार्यक्रम के दौरान के पांचों हितग्राहियों बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम आमगांव निवासी श्री बाबूलाल, बुड़ार निवासी श्री फलेन्द्र कुमार, कदमनारा निवासी श्री सुमारू, सोनहत निवासी श्री ठाकुर दयाल एवं मझ्ाारटोला निवासी श्री ईश्वर प्रसाद के चेहरे पर खुशी की झ्ालक दिखाई दे रही थी। एक लाभार्थी ने कहा कि अब हमारे पास खुद का घर होगा, यह सपना सच होने जैसा है। सरकार की योजना के लिए हम आभारी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत और प्रशासन इस योजना को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ लागू कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कई परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता को आदत में शामिल करें 5 नवंबर को रामानुज मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का होगा आयोजनकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और कई निर्देश जारी किए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छता अभियान और अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों के आवासों का सर्वेक्षण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ सहित सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियों को समय पर पक्का आवास मिले इसके लिए तेजी से इस दिशा पर कार्य करें। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और अस्पतालों तक सड़कों के निर्माण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इन संस्थानो तक सही व उचित पहुंच मार्ग होना बहुत जरूरी है।
कलेक्टर ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं है। स्वच्छता को आदत में शामिल करना होगा। घर हो या कार्यस्थल साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी सबकी है। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, एसईसीएल विशेष रूप से गंदगी वाले क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। आम लोगों को कूड़े-कचरे निर्धारित जगहों पर ही फेंकने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने सामग्रियों को तालाब, नदी, डैम में न फेंके इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि लाभार्थियों को इसका लाभ मिले इसलिए गांव-गांव, घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं ताकि जरूरत मन तबकों को समय पर इसका लाभ मिले। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों पर समीक्षा की। सभी विभागों को नियमित रूप से जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि अनुकम्पा से सम्बंधित प्रकरण को निपटाने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने पीएमश्री और एकलव्य स्कूलों के बच्चों के परिणामों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को पीएससी की तैयारी के लिए विशेष मार्गदर्शन दें।जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं नियमित रूप से पहुंचे और बच्चों को जिम्मेदारी से पढ़ाएं, उनके भविष्य को बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी छात्र बीच में पढ़ाई न छोड़े यह विशेष ध्यान रखें। पालकों से संपर्क बनाएं रखें। उन्होंने कहा इस सुदूर अंचल में ऐसे कई प्रतिभावान बच्चे, युवा हैं, जिन्हें प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से उनका कैरियर संवर सकता है।
राज्योत्सव की तैयारी
एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय राज्योत्सव का आयोजन बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
इसके अलावा, जनदर्शन के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैकुण्ठपुर ने ग्राम पंचायत सावला और इंदरपुर की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन को अनियमितता के चलते निरस्त कर दिया है। यह कदम एजेंसी द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने के कारण उठाया गया ळें नई एजेंसी चयन के लिए वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत से 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवेदक समितियों का पंजीयन न्यूनतम तीन माह पूर्व का होना अनिवार्य है। इच्छुक समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत आमगांव के प्राथमिक शाला कटोलीपारा में किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छुआछूत की भावना और अस्पृश्यता के संबंध में जहां जानकारी प्रदान कराना था वहीं एक उद्देश्य यह भी था कि समाज के हर जाति वर्ग के लोग एक जगह बैठकर सद्भाव से छुआछूत को त्याग कर भोजन भी ग्रहण करें। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पण कर किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े ने उपस्थित लोगों का जहां अश्पृश्यता से बचने की सलाह दी वही कार्यक्रम के आयोजन के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग की सराहना की। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती खुसरो ने कहा कि सभी मनुष्य के शरीर में बन रहे खून का जब रंग एक है तो फिर जाति वर्ग का भेद कैसे हो सकता है। यह गलत है और इसी भेद को मिटाने के लिए यह शिविर आयोजित है।
कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम ने भी अपने विचार इस दौरान प्रकट किये, उन्होने अस्पृश्यता की भावना को जहां गलत बताया आपसी सौहार्द को जहां भी बल दिया कि इस संदर्भ में मिले कानूनी अधिकार का दुरुपयोग भी न हो। इस बात का हमें ध्यान रखना है। भाई चारे सद्भाव को लेकर उन्होने प्रेम की भावना सामाजिक स्वीकार्यता आपसी सद्भावना व्यवहार में लाने पर बल दिया जिससे स्वस्थ स्वच्छ सुंदर समाज का निर्माण हो सकें।आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक शाला कटोलीपारा के छात्र छात्राओं ने जहां सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन उपस्थित अतिथियों, ग्रामीणजनों के समक्ष किया वहीं, ग्राम के महिला पुरूषो को भी जाति वर्ग का भेदभाव भूलकर छुआछुत की भावना का त्यागकर कुर्सी दौड़ के लिए प्रेरित किया गया जिसमें सभी ने स्वस्फूर्त भाग लिया और सभी ने उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के उद्देश्य के संबध में अपने विचारों से आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं उपस्थित ग्राम जनों के समक्ष रखा। संविधान के अनुच्छेद 17 के संबध में साथ ही वर्ष 1948 अश्पृश्यता निषेध नियम वर्ष 1955 अस्पृश्यता अपराध अधिनियम वर्ष 1976 सिविल अधिकार संरक्षण नियम का उन्होने उल्लेख करते हुए यह भी बताया की किस तरह समय-समय पर अश्पृश्यता के संबध में कानूनी नियमों में विस्तार किये जाते रहे।उद्देश्य को लेकर उन्होने विस्तार से बताया और विभाग द्वारा खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सद्भावना भोज का आयोजन किया गया है वह छुआछुत की भावना का समाज में उन्मूलन हो इस लिए किया गया यह भी उन्होने समझाया। समाज में छुआछूत का उन्मूलन लगातार हो रहा अस्पृश्यता की भावना का लोग त्याग कर रहे हैं वह व्यवहार में भी बना रहे यह कार्यक्रम का आयोजन शासन प्रशासन की मंशा बताई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता दीदीयों कचरा एकत्रित करने मिला ई-रिक्शाकोरिया : आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत लटमा की सरपंच श्रीमती कुसुम बाई एवं क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत लटमा में नवनिर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि सोनहत विकासखण्ड कोरिया जिले का सबसे खुबसुरत क्षेत्र है। उन्होनें उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया कि प्लास्टिक कभी मिट्टी व पानी में नही घुलता है। अतः प्राकृति की खूबसूरती को बननाए रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करें और पर्यावरण की रक्षा करें। कलेक्टर ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन मशीनों से प्लास्टिक कचरें को साफ किया जाता है।उसे छोटे-छोटे टुकडों में काटकर उनका बंडल तैयार किया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं सरपंच के द्वारा स्वच्छता दीदियों को हाई टेक बनाने के लिए ई-रिक्शा की चाबी व स्वच्छता दीदीयों को स्वच्छता किट्स का वितरण किया गया। उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को सुचारू रूप से संचालन की शुभकामनाएं दी गई। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र का वितरण भ्ज्ञी किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सोनहत के सदस्य, कृष्ण कुमार राजवाड़े, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक अभियान है जिसे आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी हैं - विधायक श्री राजवाड़ेंस्वच्छता रथ को हरी झ्ाण्डी दिखाकर किया रवानाकोरिया : महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय खरवत में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में ब्रेक थ्रू साइंस सोसायटी कोरिया के संयुक्त रूप से किया गया। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा संकल्प द्वारा धारित करते हुए वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने शानदार विज्ञान माडल बनाए। विधायक श्री भईयालाल राजवाड़ें, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़ें, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की।
इस अवसर श्री भईयालाल राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ’’स्वच्छ ही सेवा’’ के अंतर्गत आज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत बहुत ही सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, साथ ही नुक्कड़, नाटक के माध्यम से नशापान से होने वाली बुराई को प्रदर्शित की गई। उन्होनें कहा कि आज हमारे युवा वर्ग नशा के आदि हो जा रहे है। उन्होनें कहा कि हमें नशा से दूर रहकर, एवं अच्छे नागरिक बनकर देश को आगे बढ़ाना है। श्री भईयालाल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक और अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक अभियान चलाया है जिसे आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है।
इस अवसर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि नशा मुक्ति पर जो आज बच्चों ने प्रस्तुति दी है ओ सराहनीय है, बच्चों का समाज में बहुत बड़ा दायित्व है वे लोगों को जागरूक करे कि नशा का सेवा जीवन के लिए हानिकारक है और नशे से दूर रहें, उन्होंने कहा कि वे स्वच्छता ही सेवा को सभी को अपनाना चाहिए और अपने आस-पास के लोगो एवं मोहल्ले, पारा के सभी लोगो को स्वच्छता के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें और बताएं की स्वच्छता को अपनाना सभी का दायित्व है।
विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने ’’नशा मुक्ति रथ’’ को हरी झ्ाण्डी दिखाकर किया रवानाराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने ’’नशा मुक्ति रथ’’ को हरी झ्ाण्डी दिखाकर किया रवाना। यह रथ जिले में सभी को न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त करने तथा नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगो के बीच जनजागरूकता फैलायेगी। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के जुड़े अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूल, कॉलेज, गार्डन में धूम्रपान करना वर्जित,पकड़े जाने पर होगी कार्यवाहीकोरिया : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा स्वामी आत्मा नंद स्कूल परिसर बैकुंठपुर और परेड ग्राउंड बैकुंठपुर को धूम्रपान मुक्त संस्थान घोषित किया गया। साथ ही स्काउट गाइड बच्चों की उपस्थिति में नशे के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।साथ ही युवाओं को परेड ग्राउंड परिसर, स्कूल, कॉलेज, गार्डन में धूम्रपान वर्जित है, ऐसा करते पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य एवम औषधि प्रशासन से सहायक औषधि नियंत्रक संजय कुमार नेताम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा एवं श्री आलोक मिंज, नमूना सहायक प्रमोद कुमार पैकरा इस दौरान मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर परिसर में सामूहिक श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज जिला पंचायत के मंथनकक्ष में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिलास्तरीय सम्मान समारोह में वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मागांधी व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। ततपश्चात वृद्धजनों को तिलक रोली लगाकर पुष्पमाला पहनाया गया एवं शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा जरूरतमंदों को छड़ी भी उपलब्ध करायी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको को सम्मान एक दिन नही अपितु जीवनभर करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों के अथक परिश्रम के पश्चात एक नई पीढ़ी का निर्माण होता है, नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में वरिष्ठ जनों का योगदान रहता है। हमारी संस्कृति में बुजुर्गों का आदर करना और उनसे मार्गदर्शन लेना एक प्राचीन परंपरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने वृद्धजनों की सेवा और देखभाल के लिए तत्पर रहना चाहिए, क्योंकि उनका आशीर्वाद और अनुभव हमारे जीवन को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी प्रकार अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने उदबोधन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने तथा उनके अनुभव का अनुसरण करने की बात कही गई।
इस दौरान वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे शुगर, रक्तचाप, कान की जांच एवं घुटने आदि की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाईया उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदान्ती तिवारी, सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, जिला पंचायत सीईओ डॉ. अषुतोष चतुर्वेदी, सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनीधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वृद्धजनों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए पौष्टिक खाना, अच्छी नींद लेना, सक्रिय रहना, धूम्रपान न करना, तंबाकू और शराब का सेवन ना करना, नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराते रहने तथा नियमित दिनचर्या में प्राणायाम योगा को शामिल करने की सलाह दी गई।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र तक आने में असमर्थ वृद्धजनो के घरों में ही जा कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवष्यक दवाई एवं सलाह दी गई और जिन वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उन्हे नियमित दिनचर्या में प्राणायाम योगा को शामिल करने समझाइश दी गई। वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या होने पर अपने डॉक्टर से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने को कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अमानत राशि की होगी वसूलीकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर चितमारपारा पटना स्थित मेसर्स मंगल राईस मिल परिसर के प्रतिनिधि एवं मिल कर्मचारी की उपस्थिति में धान/चावल भंडारण का भौतिक सत्यापन किया गया था, जिसमें मेसर्स मंगल राइस मिल में जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन में धान एवं चावल की कोई मात्रा (स्टॉक) नहीं पाया गया और न ही मिल संचालिका द्वारा भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शासन द्वारा निर्धारित चावल की मात्रा जमा किया गया है। जांच के दौरान मिल प्रतिनिधि एवं कर्मचारी के द्वारा इस संबंध में समाधान कारक जवाब एवं सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मेसर्स मंगल राइस मिल के संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
जिला खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, नवा रायपुर निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में भारतीय खाद्य निगम में औसत से कम चावल जमा करने वाले राइसमिलो का भौतिक सत्यापन हेतु गठित जिला स्तरीय जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर सस्थित किया गया। बता दें मेसर्स मंगल राइसमिल को पहले भी छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन के कारण दो वर्ष की कालावधि के लिये काली सूची में दर्ज किया गया था।
मेसर्स मंगल राइस मिल द्वारा समितियों से उठाए गए कुल धान की मात्रा 3 हजार 895 मैट्रिक टन, धान के विरूद्ध एफसीआई/नान जमा किये गये चावल की मात्रा 28.98 मैट्रिक टन, बारदाना 725 नग, शेष बचे धान की मात्रा 3852.17 मैट्रिक टन तथा जमा हेतु शेष चावल की मात्रा 2606.76 मैट्रिक टन था।उपरोक्तानुसार राइस मिल परिसर के प्रतिनिधि एवं मिल कर्मचारी की उपस्थिति में धान/चावल भंडार का भौतिक सत्यापन किया गया था, जिसमें मेसर्स मंगल राइस मिल में जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन में धान एवं चावल की कोई मात्रा (स्टॉक) नहीं पाया गया और न ही मिल संचालिका द्वारा भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शासन द्वारा निर्धारित चावल की मात्रा जमा किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेसर्स मंगल राइसमिल के संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर के द्वारा उपार्जन केन्द्रों से उठाये शेष 3852.17 मैट्रिक टन धान का अफरा-तफरी किया गया है, जो छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चायल उपार्जन आदेश 2016 के कण्डिका 3(3).4(3) (5) एवं 6 का स्पष्ट उल्लंघन होकर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के कण्डिका 9 के तहत् दण्डनीय है। इसी प्रकार कस्टम मिलिंग नीति 2023-24 के कंडिका 6.18 एवं किये गये अनुबंध पत्रों की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया, जिसके लिए मेसर्स मंगला राइसमिल को दोषी पाया गया।
जिला विपणन अधिकारी द्वारा मेसर्स मंगल राइस मिल की संचालिका श्रीमती कमला ठाकुर के विरुद्ध धान के अफरा-तफरी करने के कारण पुलिस में प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) दर्ज कराया गया व अमानत राशि बैंक गारंटी/पी.डी.सी./एफ. डी. आर. की राशि में से नियमानुसार वसूली कर समायोजन कराते हुए मिल को तीन वर्षों के लिए काली सूची में दर्ज भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारणार्थ) योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों-विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 4 अक्टूबर दोपहर 11 बजे आहूत की गई ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंजीकृत कर्मकारों के बच्चों को कक्षा पहली से पीएचडी तक छात्रवृत्ति योजना का मिलेगा लाभकोरिया : जिले के श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार मंडल के गठन से अभी तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जिनकी पंजीयन की वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या उससे अधिक हो चुके हैं वे नवीनीकरण पंजीयन 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। समय पर नहीं नवीनीकरण नहीं होने पर अपंजीकृत माना जाएगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र 0771-3505050 में सम्पर्क करने की सुविधा है।
वहीं श्रम पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत जिले के पंजीकृत कर्मकारों के अध्ययनरत बच्चों को कक्षा पहली से स्नाकोत्तर एवं पीएचडी तक कक्षावार छात्रवृत्ति योजना, सफाई कर्मकार, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है, जिसका लाभ पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : लेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में 06 अक्टूबर तक ग्राम सभा आयोजित करने के लिये आदेशित किया है। इस सभा में गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा।विशेष ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) अनुसार संचालित होगी। ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं शाला के प्रधान पाठक उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के मैदानी अमले एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
फर्म को भुगतान की कार्यवाही नियमानुसार हो- कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला जेल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में महत्वपूर्ण विमर्श किया गया।
बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से एजेंडेवार चर्चा की। बता दें जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों के तहत ठेकेदारों के देयकों के कवरेज मद के तहत किए गए भुगतान का कार्योत्तर स्वीकृति, वाटर क्वालिटी मद के अंतर्गत मल्टी-पैरामीटर फील्ड टेस्ट किट के देयकों भुगतान का डिमाण्ड करने एवं डिमांड पश्चात प्राप्त आबंटन के विरुद्ध भुगतान करने तथा योजना के तहत चल रहे कार्यों की ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत किये गये समय वृद्धि प्रकरण का अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गई।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही टेण्डर प्रक्रिया का उचित पालन करें। वहीं सोनहत विकासखंड के ग्राम सुखतरा में हैंडपंपों को त्वरित मरम्मत करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, जिला परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास विभाग, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक, कृषि विभाग, जन संपर्क अधिकारी तथा कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, कोरिया जिले में अवैध मादक पदार्थों और नशे के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई की गई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय छब्व्त्क् टीम ने छिंदडांड, स्कूलपारा, महलपारा, ओडगी नाका और रामपुर स्थित स्कूलों और कॉलेजों के आसपास की दुकानों की गहन जांच की।
कोटपा एक्ट 2003 के तहत सिगरेट और तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में 12 पान गुमटियों और ठेलों से 2400 रुपये।का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू और सिगरेट न बेचने से संबंधित पोस्टर ठेलों और गुमटियों में लगवाए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत बैकुंठपुर के शासकीय स्कूलों को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने के निर्देश दिए गए और जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन से सहायक औषधि नियंत्रक संजय कुमार नेताम खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अंत्योदय दिवस के अवसर पर बैकुंठपुर के मानस भवन में आयोजित जिला स्तरीय मेगा बैंक लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप में 16 बैंकों के माध्यम से 857 प्रकरणों में लगभग 50 करोड़ रुपये का वितरण किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिले के स्व सहायता समूहों और व्यक्तिगत हितग्राहियों को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत 666 स्व सहायता समूहों को 30 करोड़ 23 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया, जबकि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 62 समूहों को 30 लाख 50 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। लखपति मुद्रा लोन और व्यक्तिगत मुद्रा लोन के तहत 60 हितग्राहियों को 72 लाख रुपये दिए गए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 13 हितग्राहियों को 1 करोड़ 40 लाख रुपये और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 54 किसानों को 1 करोड़ 59 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज प्राप्त हुआ।
कैंप की शुरुआत में वित्तीय साक्षरता को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचीय प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें संदेश दिया गया कि किस प्रकार से डिजिटल फ्रॉड से बच सकते हैं। साथ ही कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रथम तीन बैंकों में सेंट्रल बैंक आफ इंडिय ने 17 करोड़ 87 लाख, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने 13 करोड़ 26 लाख और भारतीय स्टेट बैंक ने 5 करोड़ 58 लाख राशि का क्रेडिट लिंकेज किया अन्य बैंकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, स्वरोजगार अपनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, और यह कैंप जिले के लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा, जिससे जिले के लोगों को बैंकों से जुड़कर अपने रोजगार और आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे अधिक क्रेडिट लिंकेज प्रदान कर सराहना अर्जित की। यह आयोजन जिले के लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित हो रहा है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही है।
कैंप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी और वरिष्ठ नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व जिला प्रशासन तथा बैंक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों/पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मद्य निषेध सप्ताह के दौरान नशा मुक्ति संबंधित संदेश दीवार में प्रदर्शित एवं पेंटिंग का आयोजन किया जाएगा।तंबाकू, बीडी सिगरेट, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभावों के संबंध में अस्पताल परिसर में पोस्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से जनगाजरूकता रैली, का आयोजन किया जएगा। इसी प्रकार नषे के विरूद्ध युद्ध कार्यक्रम का आयोजन एवं महिलाओं को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में अवगत कराना, भारत माता वाहिनी के सदस्यों के माध्यम से नशामुक्ति जनजागरूकता रैली, नशामुक्ति संबंधित होर्डिंगस, जिले के समस्त महाविद्यालयों में मद्य निषेध सप्ताह के मध्य व्याख्यान संकल्प कर शपथ एवं भाषण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।कन्या महाविद्यालय द्वारा नशा निषेध संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन बाजार चौक छिन्दडाड़ में किया जाएगा। मद्य निषेध सप्ताह के दौरान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत जमगहना एवं उमझर तथा विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत सुन्दरपुर में नशा मुक्ति जन जागरूकता हेतु विभिन्न खेल एवं एनएसएस/स्काउट गाइड/उमावि के छात्रों के द्वारा मद्य निषेध जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण/आवास समन्वयक-01, तकनीकी सहायक-01 तथा लेखापाल के 01 स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर कार्यालयीन समय सायं 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से स्वीकृत किया जाएगा।प्रशिक्षण/आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक तथा लेखापाल (संविदा) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप कोरिया वेबसाइट www.korea.gov.in पर देखा या डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी के जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।