- Home
- Koriya
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के आयोजन हेतु जिले में कुल 49 केन्द्र बनाए गएकोरिया : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक (THS24) की परीक्षा 15 सितम्बर 2024 को दोपहर 12.00 बजे से 02:15 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए, जिसमें जिले के कुल 12103 परीक्षार्थी शामिल होगें।परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर लगभग एक घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है, ताकि उनके मूल पहचान पत्र से पहचान की जा सके और उन्हें परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा केन्द्र में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में लगभग 34 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती की जा रही है। इस साल अच्छी बारिश होने के बावजूद, हाल के दिनों में तेज धूप और बदलते मौसम के कारण धान की फसल में तना छेदक, बंकी और झुलसा जैसी बीमारियों के लक्षण सामने आ रहे हैं। कृषि विभाग ने किसानों को इन बीमारियों से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तना छेदक से बचाव के लिए किसान फेरोमोन ट्रैप और लाइट ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। भूरा माहो कीट के नियंत्रण के लिए फोरेट का उपयोग न करने की सलाह दी गई है। यदि कीट प्रकोप गंभीर हो जाता है, तो इमिडाक्लोप्रिड या इथीप्रोप$इमिडाक्लोप्रिड दवाओं का उपयोग किया जा सकता है।
धान की फसल में झुलसा रोग के लक्षण दिखाई देने पर ट्राइसाइक्लोजोल, आइसोप्रोथियोलेन, या टेबुकोनाजोल जैसी फफूंदनाशक दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। छिड़काव दोपहर 3 बजे के बाद करने पर यह अधिक प्रभावी होगा, और 10 से 15 दिन के अंतराल पर इसे दोहराने की आवश्यकता होगी। जीवाणु जनित झुलसा (बहरीपान) रोग के लक्षण दिखने पर खेत से पानी निकालकर 3-4 दिन तक खुला छोड़ने और 25 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करने की सलाह दी गई है। शीथ ब्लाइट रोग के लिए हेक्साकोनाजोल का छिड़काव उपयोगी साबित हो सकता है।
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि दलहनी और तिलहनी फसलों में जल निकासी का प्रबंधन सही तरीके से करें और फसल में कीट और बीमारियों की सतत निगरानी बनाए रखें। किसानों को धान की फसल में रोग और कीटों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन देने के लिए मैदानी अमलों को सक्रिय किया गया है। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर 2024 तक वजन त्योहार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 12 सितंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर किया जाए, जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए मैदानी अमलों को विशेष निर्देश दिए हैं।
वजन त्योहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी। इस वर्ष जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार आयोजित कियाय जाएगा। परियोजना बैकुंठपुर के अंतर्गत 115 और परियोजना सोनहत के अंतर्गत 32 क्लस्टर में चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों में यह आयोजन होगा। इसके तहत 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा। इस दौरान चलित वाहन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
क्या है वजन त्यौहार
वजन त्यौहार का उददेश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान सभी विकासखण्ड़ों में क्लस्टरवार वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव, आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर उनका पोषण स्तर (बौनापन तथा दुर्बलता) का माप किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के ऑनलाइन रोजगार पंजीयन, ऑनलाइन पंजीयन में विभिन्न समस्याओं का समाधान, पंजीयन मार्गदर्शन, पंजीयन का नवीनीकरण एवं अन्य कार्य हेतु आवेदन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला कोरिया कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 62 या जिला रोजगार कार्यालय एस.पी ऑफिस के पीछे बैकुंठपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन 19 सितम्बर तक आमंत्रितकोरिया : एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनहत के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 04 रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 19 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।उन्होनें बताया कि में आगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की भर्ती ग्राम पंचायत नावाटोला के आंगनबाड़ी केन्द्र जोगीसरई, ग्राम पंचायत कचोहर के आंगनबाड़ी केन्द्र गौठानपारा, ग्राम पंचायत कछाड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र रेवला तथा ग्राम पंचायत सिंघोर के आंगनबाड़ी केन्द्र बांधपारा में रिक्त पदों की भर्ती होगी।
उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के संबंध में परियोजना कार्यालय सोनहत के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करें -कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीभारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में विशेष सदस्यता अभियान की ली जानकारीकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का विभागवार समीक्षा की तथा प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी हैं उन्हें मण्डल द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए कार्य करने को कहा।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जिले के सभी विभाग प्रमुखों को रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा का सदस्य बनाने का लक्ष्य की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ने जानकारी दी है कि आजीवन सदस्य के लिए एक हजार रुपये, आश्रय दाता सदस्य के लिए पच्चीस हजार, उप आश्रय दाता सदस्य के लिए बारह हजार रुपये एक बार देकर सदस्य बन सकते हैं। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को आश्रय दाता एवं उप आश्रय दाता सदस्य अधिक-से-अधिक बनाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय कर्यालयों में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से पीएम श्री स्कूल तथा स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रही निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निमार्ण एजेंसियो को दिए। बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्कूल छात्रावास व आश्रम में कार्यरत रसोईया व सफाई कर्मी के मानदेय भूगतान की जानकारी लेते हुए समय पर मानदेय भूगतान करने को कहा।श्रम विभाग के अधिकारी से होटल, ढाबा तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक कार्यरत न रहे इस पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश कुमार साहू व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में आज नर्सिंग छात्राओं द्वारा लेबर वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र में माताओं को स्तनपान और पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इस हेल्थ एजुकेशन कार्यक्रम में माताओं को बताया गया कि शिशुओं के लिए शुरुआती 6 महीने तक केवल स्तनपान कराना बेहद जरूरी है।
शिशुवती माताओं को यह भी सलाह दी गई कि वे अपने आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं और हरे पत्तेदार सब्जियों, गहरे हरे और पीले रंग की सब्जियों के साथ कार्बाेहाइड्रेट युक्त भोजन का सेवन करें। इसके साथ ही उन्हें दिन में कम से कम दो बार मौसमी फलों का सेवन करने की सलाह दी गई।वहीं नर्सिंग छात्राओं ने चार्ट, पोस्टर और नाटक के माध्यम से शिशुवती माताओं को जागरूक किया और स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के लिए जागरूकता फैलाना और सही पोषण के महत्व को समझाना था। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, अस्पताल सलाहकार और पोषण पुनर्वास केंद्र की पूरी टीम उपस्थित थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यशाला का आयोजन कर कृषको दी गई कृषि संबंधी जानकारीकोरिया : कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, एवं कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग कोरिया के संयुक्त तत्वाधान में आज 09 सितम्बर को भगवान बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में मनायी गई। इस कार्यक्रम में भगवान श्री बलराम जी की पूजा एवं पारंपरिक कृषि यंत्रों तथा गौ माता की पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना राजवाडे, जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहीं उनके द्वारा किसानों को रासायनिक खादों का कम से कम उपयोग करने का सलाह दी गई। श्री डुलेश्वर भारतीय किसान संघ के सदस्य द्वारा कृषकों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी गई। डॉ. डी. के. गुप्ता अधिष्ठाता श्री रामचन्द्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया जिला द्वारा कृषकों को सनई एवं ढेचा के पौधों को हरी खाद के रूप में उपयोग करने की सलाह दी गई।उनके द्वारा केंचुआ खाद, हरि खाद, गोबर और गोमूत्र के साथ सीमित मात्रा में रासायनिक खाद का उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। डॉ. एन. के. मिश्रा सहायक प्राध्यापक श्री रामचन्द्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया जिला के द्वारा कहा गया कि जब किसान का जमीन स्वस्थ रहेगा तो किसान के पौधे भी स्वस्थ रहेगें। उनके द्वारा विभिन्न जैविक रोग नियंत्रण के विषय में उद्बोधन दिया गया। इंजी. कमलेश कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, कोरिया द्वारा कृषकों को कृषि अभियांत्रिकी के माध्यम से मृदा की संरचना में सुधार के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई।
श्री विजय कुमार द्वारा टमाटर में लगने वाले उकठा रोग के पहचान एवं प्रबंधन के विषय में किसानों का बताया गया। डॉ. केशव चन्द्र राजहंस के द्वारा बताया गया कि भारत में खेती का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कृषि में उपयोग कुदाल, हल, फावड़ा, का उपयोग महाभारत काल में हो गया था उन्होनें आगे बताया कि भगवान बलराम जी की पहचान हलधर के रुप में होती है यही वजह है कि किसान दिवस के रुप में होती है।कार्यक्रम के अंत में कृषक परिचर्चा की गई जिसमें कृषकों के खेती-बाड़ी से संबंधित समस्याओं का निदान कृषि विषेषज्ञों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिले के बिषेषर प्रसाद, तेजुलाल, अम्बिका प्रसाद, सुबारस राम एवं मनेन्द्रगढ़ जिला के मनमोहन सिंह को प्राकृतिक खेती व गौ आधारित खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रषस्ति प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय के डॉ. डी. के. गुप्ता, डॉ. एन. के. मिश्रा, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजी. कमलेश कुमार सिंह, डॉ. केशव चन्द्र राजहंस, श्री विजय कुमार, श्री फूलचन्द कंवर, श्री पंकज केसरवानी, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार श्रीमती वंदना सिंह, श्री टी.एस. परस्ते तथा अधिकारी एवं समस्त कृषकगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दो दिनों के भीतर 24 वाहनों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पिकअप और तिपहिया ऑटो पर ओवरलोड सवारियों को ढोने के कारण की गई। 8 सितंबर को 18 पिकअप और तिपहिया ऑटो से 23 हजार 900 रुपये का चालान वसूला गया, जबकि 9 सितंबर को 6 वाहनों पर 34 हजार 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कदम उठाए गए।इसके अतिरिक्त, एक मालवाहक वाहन को ओवरलोडिंग और टैक्स न जमा करने के कारण जब्त कर बैकुंठपुर थाने में सुपुर्द किया गया। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। हाल ही में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने ओवरलोड वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवानाकोरिया : आज जिले के 104 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बस को रवाना की। श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। वहीं सभी तीर्थ यात्रियों ने श्रीरामलला का दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं जय श्रीराम के उदघोष के साथ सुबह करीब 10 बजे दो बस अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां से वे विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम पहुंचेंगे।श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत जिले का आज यह चौथा चरण था। आज के यात्रा में बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड से कुल 104 श्रद्धालु शामिल हैं। बस को हरी झंडी दिखाने के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों के परिजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ कोरिया, 14 सितंबर से शुरू होगा अभियान’कोरिया : जिले में 14 सितंबर से शुरू होने वाले ''स्वच्छता ही सेवा'' अभियान की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा। इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
अभियान के दौरान ’’स्वच्छ फूड स्ट्रीट’’, ’’स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट’’, ’’जीरो वेस्ट इवेंट’’, और ’’वेस्ट टू आर्ट’’ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी होंगे। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वच्छ कोरिया बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घर, परिसर, दुकान, कार्यालय आदि जगहों को साफ-सुथरा रखें, साथ ही कहीं भी कूड़ा-कचरा न फेंके। गांव, शहरों में गंदे व कचरे-ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई करते रहें।
14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वकच्छता अभियान के लिए नगरीय पालिका क्षेत्र में रहने वालों के लिए कचरा हटाने हेतु व्हाट्सएप नम्बर जारी की गई है, जिसके तहत जहां सबसे ज्यादा कचरा दिखने पर व्हाट्सएप नम्बर बैकुंठपुर 706772335, शिवपुर-चरचा 7990576074 तथा पटना नगर पंचायत के लिए 7406037504 नम्बर पर उस क्षेत्र के निवासी अपने, पता लिखकर उस कचरे के ढेर की फ़ोटो प्रेषित कर सकते हैं ताकि उस स्थान से कचरे की सफाई की जा सके। जिनके माध्यम से नागरिक कचरा संबंधी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।बैठक में स्वास्थ्य, एसईसीएल, शिक्षा, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ कोरिया, 14 सितंबर से शुरू होगा अभियान’कोरिया : जिले में 14 सितंबर से शुरू होने वाले ''स्वच्छता ही सेवा" अभियान की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।अभियान के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘ जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा। इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। अभियान के दौरान ‘स्वच्छ फूड स्ट्रीट‘, ‘स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट‘, ‘जीरो वेस्ट इवें‘, और ‘वेस्ट टू आर्ट‘ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वच्छ कोरिया बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घर, परिसर, दुकान, कार्यालय आदि जगहों को साफ-सुथरा रखें, साथ ही कहीं भी कूड़ा-कचरा न फेंके। गांव, शहरों में गंदे व कचरे-ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई करते रहें। नगर पालिका क्षेत्रों में सफाई के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से नागरिक कचरा संबंधी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य, एसईसीएल, शिक्षा, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामृत्यु, अशक्तता, पेंशन प्रकरण, ईबिल व एनपीएस राशि के समायोजन पर दी गई प्रशिक्षणकोरिया : पेंशन एवं भविष्य निधि, संचालनालय एवं कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन, जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में किया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री पद्माकर सिंह परिहार ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों से आए बड़ी संख्या में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों और शाखा लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया है।श्री परिहार ने बताया कि मास्टर ट्रेनर श्री ओंकार साय द्वारा पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत विकल्प चयन करने वाले कर्मचारियों के मामलों, मृत्यु और अशक्तता के प्रकरणों में पेंशन तैयार करने और इडब्लूआर समायोजन की प्रक्रिया को बारीकी से जानकारी दी। इसके अलावा, एन.पी.एस. राशि का समायोजन, सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान, पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, ई-बिल देयक तैयार करने और जी.एस.टी. नंबर इंद्राज करने जैसे कार्यों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
बता दें मास्टर ट्रेनर ओंकार साय से प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों- कर्मचारियों ने सवाल किए व कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं का ज़िक्र भी किया। इस पर श्री साय ने सभी कर्मियों के सवालों व परेशानियों को बेहद सरल व सहज तरीके से उदाहरण देकर जानकारी दी, वहीं सेवानिवृत्त जिला सहायक कोषालय अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रसाद शर्मा ने भी पेंशन प्रकरण के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्री परिहार ने कहा कि यह प्रशिक्षण निश्चित ही अधिकारियों व शाखा लिपिको को पेंशन व वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को समझने में आसानी होगी साथ ही वित्तीय नियमों का उचित पालन होगा और अधिक दक्षता के साथ अपने कार्यों को बेहतर कर पाएंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकैल्शियम व विटामिन सी युक्त आहार का सेवन करने की दी गई सलाहकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड बैकुंठपुर के डुमरिया जामपारा में फ्लोरोसिस शिविर का आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में जिला एवं विकासखण्ड स्तर की संयुक्त टीम द्वारा 79 लोगों का परीक्षण किया गया।जिसमें डेंटल फ्लोरोसिस के 33, स्केलेटन फ्लोरोसिस के 14 मरीजों का पहचान की गई। शिविर में फ्लोरोसिस या पानी में फ्लोराइड की अधिकता से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी होने वाली समस्याओं की अवगत कराया गया। जागरूकता के तहत लोगो को कैल्शियम व विटामिन सी युक्त आहार का सेवन करने की सलाह दी गई। फ्लोराइड युक्त पानी का सेवन और दैनिक उपयोग के लिए मना किया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कोरिया जिले की कलेक्टर, श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अपने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों और कर्मचारियों से एक महत्वपूर्ण आव्हान किया था। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि सरकार की योजनाओं का फायदा वास्तव में उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
इस प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में देखने को मिला। इस शिविर में ग्राम पंचायत सिंधोर निवासी शिवकुमार ने अपनी बेटी कुमारी संध्या की कठिनाई को सामने रखा। संध्या, जो ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है, दिव्यांग है और उसे स्कूल जाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। शिवकुमार अपनी बेटी को हर दिन अलग-अलग साधनों और सहयोग से स्कूल पहुंचाते थे, लेकिन यह काफी मुश्किल भरा था।
कुमारी संध्या पढ़ाई में गहरी रुचि रखती है और उसकी मेहनत ने उसे एक उत्कृष्ट छात्रा भी बना दी है। हालांकि, उसकी दिव्यांगता ने उसे कभी, उसकी पढ़ाई में रुकावट नहीं बनने दी, लेकिन स्कूल जाने के लिए उचित साधन की कमी एक बड़ी समस्या थी। रामगढ़ में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में संध्या ने अपनी इस समस्या को रखा और एक ट्राइसिकल प्रदान करने का आवेदन किया था।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने संध्या की समस्या को समझा और तुरंत सम्बंधित विभाग को ट्राइसिकल प्रदान करने के निर्देश दिए और इस तरह विभाग ने शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आज कुमारी संध्या को ट्राइसिकल उपलब्ध कराई, जिससे उसकी स्कूल जाने की समस्या का समाधान हो गया। इस पहल से संध्या को न केवल स्कूल पहुंचने में आसानी होगी बल्कि उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने का आत्मविश्वास भी मिला। कुमारी संध्या के परिजनों ने कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी के इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया और अब संध्या अपनी शिक्षा को बिना किसी बाधा के जारी रख सकेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबैकुंठपुर के अलावा मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी तालुका में भी हुई बैठकबड़ी संख्या में अधिवक्ता व सम्बंधित अधिकारी रहे उपस्थितकोरिया : तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 21 सितम्बर को आयोजित है, इसके पहले आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने तैयारियों के सम्बंध में एक अहम बैठक ली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी ने दी कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने न्यायाधीशगण, बैंक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें आगामी 21 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके तैयारी के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने बैंक, नगर पालिका, दूरभाष के अधिकारियों, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित कर लोक अदालत के पूर्व, प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए ताकि समय पर पक्षकार को नोटिस प्रेषित की जा सके। उन्होंने अधिवक्तागण से राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, पारिवारिक मामले एवं क्लेम प्रकरण को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जाने पर बल दिया।
21 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु नगरीय क्षेत्र में सफाई वाहनों में स्पीकर के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी करा कर लोगों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं लोक अदालत के माध्यम से उनके न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।
इसी कड़ी में तालुका स्तर पर तालुका अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ सुश्री सुनिता साहू द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ एवं तालुका चिरमिरी में तालुका अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार पात्रे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैंक अधिकारी, नगर पालिका एवं क्लेम बीमा कॅम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर विमर्श किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजनकोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, के निर्देशन में जनपद पंचायत के सभाकक्ष एवं शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास साक्षरता नव भारत कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में जनपद पंचायत के विकासखण्ड विस्तार अधिकारी सुश्री ऋतु अग्रवाल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी श्री विजयनाथ वाजपेयी के द्वारा सभा कक्ष में उपस्थित स्व सहायता समूह के सदस्य एवं मनरेगा के लोगों को उल्लास कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और उन्हे जीवन कौशल अंतर्गत वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, विधिक साक्षरता, मतदाता जागरूकता आदि के संबंध में अवगत कराया गया एवं उपस्थित जनों से उल्लास शपथ दिलाया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना से करें हितग्राहियों को लाभान्वित - कलेक्टरप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के दिए निर्देशकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के अंतर्गत सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित पेंशन योजना से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरण से संबंधित सभी हिग्राहियों का बैंक खाते से आधार सीडिंग होना चाहिए।
जिन ग्राम पंचायतों में आधार सीडिंग के प्रकरण अधिक लंबित है, वहां शिविर आयोजित कर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी विकासखण्डवार ली। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को टारगेट करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अंतर्गत पंजीकृत परिवारों एवं श्रमिकों तथा वर्तमान में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी लेते हुए हितग्राही मूलक योजना से वन अधिकार पट्टा धारक हितग्राहियों को अधिक-से-अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अमृत सरोवर निर्माण की जानकारी ली उन्होंने मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी से मनरेगा की सूची लेकर अमृत सरोवर में मत्स्य पालन हेतु समूह के महिलाओं को तैयार करने को कहा।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र निर्माण, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह के महिलाओं का लोन का प्रकरण अधिक-से-अधिक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनो को प्रधानमंत्री सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजना से लाभ पहुचाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर अधिक-से-अधिक प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।
श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधामंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 05 सितम्बर को विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत कटगोड़ी के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक कारीगर, शिल्पकार एवं उद्यमी शिविर में भाग लेकर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाघायलों की मदद करने पर होगा सम्मानतेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर होगी कड़ी कार्यवाहीकोरिया : कलेक्टरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न मुददो पर विचार-विमर्श व निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा सुगम यातायात के लिए सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की जरूरत है। साथ ही सड़क किनारे, पुटपात आदि स्थानों पर अतिक्रमण न हो इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा वाहन चलाते समय तेज व लापरवाह वाहन चालको पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा जिले में कानफोडू डीजे बजने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा ओव्हर लोडिंग वाहन, मालवाहक वाहनों पर यात्री लाने-जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री परिहार ने सभी स्कूल बसों में वाहन चालक के अलावा एक सहायक भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि बस, ऑटो आदि की जांच जिम्मेदारी से करें। श्री परिहार ने कहा सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में घायलों को मदद व अस्पताल पहुंचाने में सहयोग कर मानवता का परिचय देने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) का सम्मान भी किया जाए। उन्होंने कहा स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की भी बात कही।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा भी की। कलेक्टर और एसपी ने आम वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या हेलमेट जरूर धारण करें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए ऐसे स्थलों पर जहां सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने अथवा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने खरवत चौक, चौदाहा पेट्रोल पंप, जमगहना बायपास आदि स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर या संकेत चिन्ह लगाने सहित जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका, जनपद पंचायत और पशुपालन विभाग को चौक-चौराहों, राष्ट्रीय राजमार्गों, और राज्यमार्गों से मवेशियों को हटाने के निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा नगरपालिका अधिकारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण, दुकान, ठेला आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं जिला परिवहन अधिकारी सहित समिति सदस्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा जिले के सभी विभाग प्रमुखों को रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा का सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समार्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य बनकर मानव सेवा के कार्य से जुड़ सकते हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ने जानकारी दी है कि आजीवन सदस्य के लिए एक हजार रूपये, आश्रय दाता सदस्य के लिए पच्चीस हजार, उप आश्रय दाता सदस्य के लिए बारह हजार रूपये एक बार देकर सदस्य बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति स्वेच्छानुसार राशि दान देकर मानव सेवा में सहभागी बन सकते है। सदस्य बनने हेतु समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कोषालय कोरिया द्वारा पेंशन एवं भविष्य निधि, संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार 4 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जिले के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों और शाखा लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कोषालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत विकल्प चयन करने वाले कर्मचारियों के मामलों, मृत्यु और अशक्तता के प्रकरणों में पेंशन तैयार करने और इडब्लूआर समायोजन की प्रक्रिया को समझाना है।इसके अलावा, एन.पी.एस. राशि का समायोजन, पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के प्रकरणों के त्वरित निराकरण, ई-बिल देयक तैयार करने और जी.एस.टी. नंबर इंद्राज करने के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत, बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों व शाखा लिपिक को पेंशन और वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को समझने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने कार्यों में अधिक दक्षता प्राप्त होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के राशनकार्ड धारकों को सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब सभी राशनकार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। ई-केवाईसी कराने के लिए राशनकार्डधारी अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल दो लाख 82 हजार 77 राशनकार्डधारी हैं, जिनमें से अब तक दो लाख 24 हजार 871 सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। हालांकि, अभी 57 हजार 207 सदस्यों का ई-केवाईसी बाकी है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड और उससे संबंधित लाभों को बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
अपर कलेक्टर और खाद्य अधिकारी ने राशनकार्डधारियों से अपील की है कि वे अपने राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। इसके अलावा, राशन दुकानों पर जाकर यह भी जांचा जा सकता है कि ई- केवाईसी पूरी हुई है या नहीं। अब तक जिले की लगभग 80ः राशन दुकानों में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है।इस पहल का उद्देश्य राशनकार्डधारियों को बिना किसी बाधा के सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना और वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाना है। प्रशासन की इस पहल से जिले के हजारों परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मैदानी स्तर पर निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की करें समीक्षाहितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें - कलेक्टरकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी मछलीपालन और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग के द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा के दौरान खरीफ सीजन में बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा समितियेां में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने, दलहन-तिलहन खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी से जैविक खेती के तहत कृषकों से जीराफूल धान की खेती हेतु प्रोत्साहित करने कलस्टर का चयन कर प्रदर्शन लगाने तथा जिले में बीज बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, के.सी.सी. पंजीयन ,फसल बीमा पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने उद्यान विभाग के अधिकारी से जिले में संचालित नर्सरी से प्राप्त राजस्व प्राप्ति के वार्षिक लक्ष्य, राज्य पोषित योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत फल एवं सब्जी, पुष्प क्षेत्र तथा प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मधुमक्खी पालन हेतु कृषि विज्ञान से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सरसों की खेती की जाती है।ऐसे क्षेत्रों का चयन कर लोगों को मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने को कहा। मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मत्स्य पालन हेतु जल संसाधनों, मत्स्य बीज उत्पादन तथा विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक -से-अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग से पशु टीकाकरण, मोबाईल वेटनरी यूनिट, पशु स्वास्थ्य एवं पशुधन विकास, पंजीकृत चरवाहों, डेयरी उद्यमिता तथा व्यक्ति मूलक योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने उपसंचालक पशुपालन से जिले में संचालित पशु औषधालय को नियमित रूप से खोलने तथा कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाएसडीओ आरइएस निलंबित, आगामी एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेशकोरिया : शासन की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गडबड़ी करने वालों पर निरंतर कठोर कार्यवाही जारी है। जिला प्रशासन कोरिया की अनुशंसा पर सरगुजा सम्भाग आयुक्त श्री जी आर चुरेंद्र ने निर्माण में अनियमितता मामले पर कठोर कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने सोनहत के कैलाशपुर ग्राम पंचायत मामले में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जगन्नाथ सिदार को निलंबित करते हुए एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।सरगुजा आयुक्त कार्यालय से हुई इस कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि गत दिवस महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम कैलाशपुर में मनरेगा और पन्द्रहवें वित्त के अभिसरण से एक पक्की नाली बनाने का कार्य स्वीकृत किया गया था। ग्राम पंचायत में बनने वाली पक्की नाली के निर्माण में भारी अनियमितता का मामला संज्ञान में आया था। इसके तुरंत बाद जांच टीम बनाकर कार्यों की भौतिक गुणवत्ता जांच कराई गई थी।
नाली निर्माण कार्य को तोड़ने के साथ ही निर्माण कार्यों में अनियमितता करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई। पहले सचिव श्री रामप्रकाश को निलंबित किया गया था, फिर सरपँच श्रीमती रूपवती चेरवा को पद से पृथक करने की कार्यवाही शुरू की गई। कैलाशपुर में पक्की नाली निर्माण कार्य में सप्लाई करने वाली फर्म को काली सूची में दर्ज कर दिया गया है। तकनीकी रूप से जवाबदार तकनीकी सहायक श्री सुरेश कुर्रे को पद से ही पृथक कर दिया गया था और इसी मामले में एसडीओ आरइएस के निलंबन की अनुशंसा आयुक्त सरगुजा संभाग को प्रेषित की गई थी।आयुक्त सरगुजा संभाग श्री जी आर चुरेन्द्र ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पहले सम्बन्धित से जवाब मांगा, और जवाब से असंतुष्ट होकर एस डी ओ आर इ एस जनपद पंचायत सोनहत श्री जगन्नाथ सिदार को सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10(4) के तहत दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। उक्त आदेश के तहत श्री सिदार को अधीक्षण अभियंता सरगुजा कार्यालय में सम्बद्ध किया है। साथ ही आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं।