- Home
- Koriya
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : गरीबी और संघर्ष से जूझते हुए अपनी मेहनत और लगन से नई पहचान बनाने वाली 50 लखपति दीदियों का सम्मान समारोह, जिले में आयोजित मेगा बैंक लिंकेज एवं क्रेडिट कैंप में हुआ। ये महिलाएं, जो कभी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रही थीं, आज समाज के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
ग्राम कटोरा की लखपति दीदी श्रीमती संतोषी ने जब मंच से अपनी कहानी सुनाई तो हर कोई प्रेरित हुआ। उन्होंने मिट्टी की मूर्तियां बनाकर अपने परिवार की गरीबी को दूर किया। एनआरएलएम (बिहान) योजना से मिले एक लाख रुपये के ऋण से शुरू किया गया यह काम आज उनके परिवार की सालाना आय का मुख्य स्रोत है। संतोषी कहती हैं, यह सिर्फ पैसे का सवाल नहीं था, यह मेरी पहचान बनाने की यात्रा थी।
सोनहत की शकुंतला दीदी ने भी अपनी संघर्ष यात्रा साझा की। उन्होंने सब्जी उत्पादन और मिनी राइस मिल का काम शुरू किया और आज एक सफल उद्यमी हैं। पहले मैं सोचती थी कि हम जैसे लोग सिर्फ जीने के लिए काम करते हैं, लेकिन अब मुझे लगता है कि हम अपने सपनों को भी जी सकते हैं, शकुंतला ने कहा।
ग्राम पटना की नीलिमा दीदी ने भी बैंक से ऋण लेकर एलईडी बल्ब बनाने का काम शुरू किया। इसके साथ ही उन्होंने खेती में भी अपना हाथ आजमाया और आज वे आर्थिक रूप से मजबूत खड़ी हैं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मेरे पास इतना होगा कि मैं दूसरों की मदद कर सकूं, नीलिमा ने गर्व से कहा।
इन महिलाओं की कहानियां केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता की नहीं हैं, बल्कि यह दिखाती हैं कि कैसे सही मार्गदर्शन, मेहनत, और हिम्मत से वे अपने और अपने परिवारों की जिंदगी संवार सकती हैं। इन लखपति दीदियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिए तो कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और जिला पंचायत के मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय बैठक की सम्पन्न हुई। इस बैठक में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नशा मुक्ति के लिए विभिन्न विभागों को सख्त निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जिला खाद्य एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से मेडिकल स्टोर्स की जांच करें, जहां बिना डॉक्टर के पर्चे के नशीली दवाइयां बेची जा रही हैं। उन्होंने ऐसे मेडिकल स्टोर्स को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वे अवैध नशीली दवाओं के विक्रय और परिवहन पर नजर रखें और समय-समय पर मेडिकल स्टोर्स जांच करें। कलेेक्टर ने पटना क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं के विक्रय संभावनाओं को देखते हुए वहां लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षण संस्थाओं के आस-पास लगने वाले पान ठेला पर भी कार्यवाही करने को कहा।
कलेक्टर ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाली हानियों के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ऐसे क्षेत्र जहां अधिकतर लोग नशा पान करते है वहां जन जागरूकता लाने हेतु नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि जनभागीदारी और जन जागरूकता के माध्यम से आम लोग नशे के खिलाफ आगे आएं और लोगों को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करें। उनहोंने पुलिस विभाग से आए अधिकारियों को नशेड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर बैकुंठपुर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता, उप संचालक समाज कल्याण श्री अलोक भवाल, ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री अलोक मिंज, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. पन्ना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहिओं को आयुष्मान एवं सिकलसेल कार्ड का किया वितरणजिले में 30 सितंबर का तक मनाया जायेगा आयुष्मान पखवाड़ाकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम खाड़ा, महोरा, गिरजापुर एवं सरइगहना में आयोजित स्वास्थ्य मेला षिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला में उपस्थित महिलाओं से रूबरू होकर समस्त प्रकार के स्क्रीनिंग कराने की अपिल की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहिआंे को आयुष्मान एवं सिकलसेल कार्ड का वितरण किया गया।
बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनातर्गत जिले के विकासखंण्डो में 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल 2 लाख 81 हजार 917 लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 51 हजार 304 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है। जिले में जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक कुल 24 हजार 967 हितग्राहियों के द्वारा कुल राशि 33 करोड़ 52 लाख 59 हजार 938 तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त किया गया है।
इस दौरान जिले में घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है एवं जन चौपाल, रैलियां एवं हेल्थ कैम्प पारा मोहल्ला में आयोजित किया जा रहा है ताकि छुटे हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित हो। आयुष्मान कार्ड हेतु हितग्राही राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। जिससे हितग्राही पात्रतानुसार 50 हजार एवं 5 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत पखवाड़ा में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ-साथ लेपरोसी सर्वे, सीकल सेल जांच, एन.सी.डी. स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मरीजो से इलाज के सम्बंध में ली जानकारीडिजिटल एक्स-रे मशीन को तत्काल चालू करें - कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठीकोरिया : आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया तथा स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने डिजिटल एक्स-रे मशीन को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में महिला एवं पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, लैब कक्ष, एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया तथा मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की, दवाई, टेस्ट, डॉक्टर की उपस्थिति के सम्बंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता देखी। दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आए गर्भवती माताओं से उनकी स्वास्थ्य तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में मिलने वाले पूरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को परिसर में साफ-सफाई तथा शौचालय व वार्डों की सफाई नियमित करने निर्देष दिए। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने मेन्यू के अनुसार मरीज़ो को समय पर भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराएं के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह, डीपीएम श्री अशरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मो० रिजवान खान ने आज जिला जेल बैकुण्ठपुर का निरीक्षण किया तथा जेल में निरुद्ध बंदीयों को जेल में निरुद्ध रहने के दौरान प्राप्त होने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान जेल से संबंधित इम्फाइस्ट्रेक्चर, बंदीयों के बैरक, बंदीयों के उपयोग हेतु जेल में बने शौचालय की स्थिति, उसकी साफ सफाई की समीक्षा की। प्रधान जिला न्यायाधीश ने बंदीयों को दी जा रही भोजन की गुणवत्ता का जांच किया, बंदीयों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना, एवं जेल के अंदर स्थापित स्वास्थ्य क्लीनिक में सीपेज की समस्या पाये जाने पर उसे अभिलंब ठीक कराये जाने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए।प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में उपलब्ध सुविधा एवं लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से बंदीयों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। जिला जेल निरीक्षण के दौरान श्री समीर कूजुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जेल अधीक्षक मोहम्मद शेख आभीद रज्जा, जेल विजिटिंग लॉयर श्री अजय सिंह एवं कम्युनिटी पीएएल०वी० अजय राजवाडे उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 6वी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 23 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये थे। किन्तु आवेदन तिथि में संशोधन करते हूुए अब 7 अक्टूबर 2024 तक आवेदन पत्र जमा सकते है। जिला कोरिया एवं जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के विद्यार्थी किसी भी कंप्यूटर सेंटर अथवा कामन सर्विस सेंटर व लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।उन्होने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइट व www.navodaya.gov.in और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर आवेदन कर सकते है। उक्त प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। अधिक जानकारी के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा बैकुण्ठपुर में सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरज कुमार को मिला तत्काल भूमि से संबंधित दस्तावेज का नकलकोरिया : संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जन दर्शन में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के समक्ष 115 आवेदकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों को परीक्षण कर निराकरण योग्य आवेदनों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदन पर तत्काल प्राप्त हुआ नकल
जनचौपाल में ग्राम चिरगुड़ा के श्री सूरज कुमार के द्वारा नकल हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। उनके आवेदन को कलेक्टर श्री चंदन त्रिपाठी ने तत्काल निराकरण करते हुए आवेदक को नकल प्रदाय किया गया। ग्राम कसरा के होलसाय ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि दो वर्ष से बैंक खाते में जमा नहीं होने का आवेदन प्रस्तुत किया था। चूंकि श्री होलसाय का बैंक खाता बंद हो गया था जिससे तत्काल चालू कराया गया। अब उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य सुविधा का लाभ मिलेगा।जनदर्शन में कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व मामलों, पेंशन, वन अधिकारी, मजदूरी भुगतान, सहित अन्य मामलों से संबंधित 115 आवेदन प्राप्त हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा मानव हाथी द्वंद को रोकने लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरगुजा से ‘‘हमर हाथी हमर गोठ’’ रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण कर हाथियों के विचरण की जानकारी स्थानीय लोगों को दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा स्थानीयजनों को अपनी ओर हाथियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने गज यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ‘‘गज संकेत एवं सजग एप’’ के माध्यम से भी हाथी विचरण की जानकारी दी जा रही है।
तमोर पिंगला अभयारण्य के पास स्थित घुई वन रेंज के हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र रामकोला वन्यजीव संरक्षण और प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए), नई दिल्ली से सैद्धांतिक सहमती के साथ 2018 में यह केन्द्र आधिकारिक तौर पर स्थापित किया गया। यह 4.8 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है जो हाथियों की विशेष देखभाल और प्रबंधन के लिए समर्पित है। यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हाथी के संवर्धन के लिए यहां के वन अनुकूल है। राज्य का 44 प्रतिशत क्षेत्र वनों से आच्छादित है, जिसमें हाथियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए वातावरण उपयुक्त है। यहां के अनुकूल वातावरण के कारण हाथियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। राज्य में वनों के संवर्धन के लिए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा विभाग द्वारा 3 करोड़ 80 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं को भी इस अभियान से जोड़ा गया है।
हाथी राहत और पुनर्वास केंद्र रामकोला का संचालन एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा के द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में इस केंद्र में तीन गज शावकों को मिला कर कुल 9 हाथी निवासरत हैं। वर्ष 2018 में, मानव-हाथी संघर्ष की समस्या को देखते हुए महासमुंद वन मंडल के पासीद रेंज में एक अस्थायी कैंप में कर्नाटक से पांच कुमकी हाथियों को लाया गया था। एक साल बाद, इन हाथियों को रामकोला स्थित हाथी राहत एवं पुनर्वास केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ उनकी विशेष देखभाल एलिफेंट रिजर्व सरगुजा के उप निदेशक श्री श्रीनिवास टी एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत पाण्डेय द्वारा की जा रही है। कर्नाटक के दुबारे हाथी कैंप में प्रशिक्षित कुशल महावत यह सुनिश्चित करते हैं कि हाथियों की बेहतर देखभाल हो सके।
छत्तीसगढ़ वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने कहा कि वन विभाग जंगली हाथियों से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। हाथी राहत एवं पुनर्वास केंद्र इन प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो विशेष रणनीतियों का उपयोग करके स्थानीय समुदायों और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व को प्रोत्साहित करता है।
इस केंद्र में हाथियों में प्रमुख हैं कुमकी नर तीर्थराम, दुर्योधन और परशुराम, साथ ही मादा गंगा और योग लक्ष्मी, जिन्होंने हाल ही में क्रमशः एक नर और मादा बच्चे को जन्म दिया है। इसके अतिरिक्त यह केंद्र जशपुर वन प्रभाग से बचाए गए मादा बच्चे जगदंबा की देखभाल भी करता है।
वर्ष 2018 में अपनी स्थापना के बाद से यह हाथी राहत और पुनर्वास केन्द्र राज्य में बाघों, तेंदुओं और जंगली हाथियों सहित वन्यजीवों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। केन्द्र के प्रशिक्षित कुमकी हाथी मानव-वन्यजीवन संघर्षों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं, जिससे स्थानीय समुदायों की जान माल की हानि में कमी आयी है। कुमकी हाथियों के प्रयासों में आक्रामक जंगली हाथियों को जंगल में वापस खदेड़ना एवं वन विभाग और भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से जंगली हाथियों में रेडियो-कॉलर लगाने में सहायता करना शामिल है।
कुमकी हाथियों की प्रभावशीलता को कई महत्वपूर्ण बचाव अभियानों के माध्यम से साबित किया जा चुका है। कोरबा वन मंडल से गणेश और प्रथम जैसे जंगली हाथियों के अलावा सरगुजा वन मंडल से प्यारे, महान, मैत्री, कर्मा, मोहनी, गौतमी और बेहरादेव जैसे अन्य हाथियों का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया गया है। इसके साथ ही, मनेंद्रगढ़ वन प्रभाग के जनकपुर रेंज से एक तेंदुए और सूरजपुर वन प्रभाग के ओढगी रेंज से एक गंभीर रूप से घायल बाघिन को भी रेस्क्यू करने में इन हाथियों ने अहम भूमिका निभाई। रेस्क्यू के बाद, बाघिन को रायपुर के जंगल सफारी में चिकित्सा उपचार हेतु और पुनर्वास के लिए अचानकमार टाइगर रिजर्व भेजा गया, जहां अब वह स्वस्थ होकर अनुकूलित हो चुकी है।
केंद्र में हाथियों की देखभाल और आवास प्रबंधन उच्चतम पशु चिकित्सा मानकों के अनुसार किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हाथियों की देखभाल उच्च मानकों के अनुसार की जा रही है। सभी हाथियों का नियमित रूप से टीकाकरण, परजीवी-रोधी उपचार और विशेष पोषण आहार दिया जा रहा है, ताकि उन्हें एक सुरक्षित और रोग-मुक्त वातावरण में रखा जा सके। महावतों, चारा काटने वालों और पशु चिकित्सकों द्वारा की जाने वाली नियमित देखभाल, साथ ही उनकी दैनिक रूप से जंगल की सैर, यह सुनिश्चित करती है कि हाथी स्वस्थ रहें और अपने प्राकृतिक व्यवहार को बनाए रखें।
इस हाथी कैंप में सोनू नाम का जंगली हाथी भी निवासरत है, जिसे अचानकमार टाइगर रिजर्व से पकड़कर सिहावल सागर हाथी शिविर में भेजा गया था। कुछ समय वहां बिताने के बाद, सोनू को इस केंद्र में लाया गया, जहां उसकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है और विशेष पोषण दिया जाता है। साथ साथ उसे विशेष देखभाल मिल रही है, जिससे वह अपने नए वातावरण के साथ अच्छी तरह से ढल गया है।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री प्रेम कुमार, आईएफएस एवं वन संरक्षक एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा श्री के.आर. बढ़ई, आईएफएस, ने बताया कि इस केंद्र में हाथियों की सर्वाेत्तम देखभाल सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही नियमों के अनुसार सुविधाओं में और सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में जिले के पुलिस अधिकारियों, आरक्षकों, पुलिस बल के जवानों को जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण चिकित्सक डॉ अंकित परिहार एवं डॉ मनीष कुर्रे के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में यदि कोई व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ जाए कहीं कोई डूब जाए, अचानक गिर कर बेहोश हो जाये या बिजली गिरने पर अचेत हो जाने की दशा में सबसे पहले उसकी कैसे प्राथमिक उपचार दिया जा सकें।ऐसी जानकारी से अवगत कराया गया। डॉ अंकित परिहार ने बताया कि सबसे पहले वे गले के नीचे राइट लेफ्ट अपने हाथों की उंगलियों से चेक करें कि प्लस चल रही है की नही, उसके बाद घायल व्यक्ति के पास घुटनों के बल बैठकर दोनों हाथ से छाती के बीचों बीच दबाए, एक बार में 5 से 10 बार दबाए जिससे घायल व्यक्ति की जान बच सकती है। कार्यक्रम में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस पूर्व रेडक्रास सोसायटी के द्वारा 400 अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के 78 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के 228 मतदान केन्द्र कुल 306 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची मुद्रण पी.डी.एफ निर्माण कार्य एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण, बीएलओ वर्किंग कॉपी मुद्रण का कार्य हेतु इच्छुक एवं योग्य फर्मों से निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रारूप एवं निविदा की विस्तृत शर्ते, निविदा प्रपत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।अथवा जिले की वेबसाईट www.korea.gov.in से भी डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। पूर्णतया भरे हुए निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 16 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक सील बन्द निविदायें कक्ष क्रमांक 81 सामान्य निर्वाचन शाखा जमा कर सकते है। 16 अक्टूबर सायं 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष गठित समिति द्वारा निविदा खोली जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को लम्बे समय से लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने को कहा। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूली छात्र-छात्राओं के आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकरी ली। उन्होंने बी-वन, खसरा पढ़कर सुनाने तथा इस दौरान प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण स्थिति की समीक्षा की उन्होंने गिरदावरी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दी जा रही प्रषिक्षण को पूर्ण करने तथा सोसायटी से जुड़े आश्रय दाता एवं उप आश्रय दाता सदस्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिला अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक उप एवं सब हेल्थ सेंटर एवं छात्रावास आश्रम का नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करने को कहा।
श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल एवं जनदर्षन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा में कहा कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने और प्रत्येक व्यक्ति तक आयुष्मान कार्ड का वितरण हो, प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा। नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी विकासखण्ड के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई।
02 से 08 अक्टूबर तक मद्य-निषेध सप्ताह का आयोजन
बैठक में समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों/पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु 02 से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य-निषेध सप्ताह आयोजित किया जाना है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, प्राचार्य रामानुज प्रताप सिंहदेव एवं कन्या महाविद्यालय, जिला खेल अधिकारी को मद्य-निषेध सप्ताह के दौरान मद्य-निषेध से संबंधित विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यगृह तथा रोगोपाचार्य संबंधी स्थापना अनुज्ञापन अधिनियम 2010 एवं 2013 अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग होम के अन्तर्गत संचालन किए जाने अनुज्ञापन/पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर निजी डायग्नोस्टिक सेंटर्स, निजी क्लीनिक एवं एसईसीएल हॉस्पिटल एवं डिस्पेंसरी - चरचा, बैकुंठपुर, कटकोना, पंडोपारा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एस0ई0सी0एल द्वारा संचालित हॉस्पिटल, निजी डायग्नोस्टिक सेंटर, डिस्पेंसरी तथा अन्य निजी क्लिनिको द्वारा पाई गई कमियों को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। निरीक्षण मंे नर्सिंग होम के नोडल डॉक्टर भास्कर दत्त मिश्रा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर ए0के0 सिंह बीएमओ पटना डॉक्टर बलवंत सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कार्तिकेय सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर श्री विकास लकड़ा एवं शाखा प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा विगत दिनों विकासखण्ड सोनहत के आदिवासी बालक आश्रम मझ्ाारटोला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रम में प्रभारी अधीक्षक श्री उमाशंकर राजवाड़ें अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये, आश्रम में साफ-सफाई का अभाव, मीनू के आधार पर भोजन नही मिलना, अधीक्षक के द्वारा आश्रम परिसर में रात्रि निवास नही किया जाना पाया गया। उनका यह कृत्य स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही पूर्ण होकर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियत 3 में के प्रावधानों के विपरित है।कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने श्री उमाशंकर राजवाड़े, आश्रम अधीक्षक मूलपद- प्रधानपाठक, को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री उमाशंकर राजवाड़े का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत नियत किया गया है एवं इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी के जानकारी अनुसार 19 जुलाई 2023 को 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका 11 जून 2024 को आगनबाड़ी सहायिका के 43 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका एवं 02 जुलाई 2024 को 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र मंगाया गया था।प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन समिति से मूल्यांकन उपरांत अनंतिम प्रावधिक सूची एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर, जनपद कार्यालय बैकुण्ठपुर, संबंधित ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे के सूचना पटल पर चस्पाकर उम्मीदवारों से 1 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति कार्यालयीन समय पर आमंत्रित की जाती है। उक्त तिथि उपरांत कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुसूचित जाति, ”जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989, नियम-1995 तथा संशोधित नियम-2018 के उपनियम-17 एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा पूर्व में गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति को निरस्त करते हुए उक्त समिति का निम्नानुसार पुनर्गठन किया गया है। गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पदेन अध्यक्ष, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास पदेन सचिव होंगे।समिति में पुलिस अधीक्षक, लोक सभा सदस्य श्रीमती ज्योत्सना महंत सांसद सदस्य लो0स0क्षेत्र कोरबा, विधानसभा सदस्य श्री भईयालाल राजवाड़े विधायक वैकुण्ठपुर एवं श्रीमती रेणुका सिंह, विधायक भरतपुर-सोनहत पदेन सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार एस.डी.एम. बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर श्री अलेक्जेंडर पन्ना, प्रभारी प्राचार्य, डाइट बैकुण्ठपुर श्री एस.एल. सोनवानी को अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से संबंधित राजपत्रित अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।अनु०जाति,/जनजाति संवर्ग से संबंधित अशासकीय सदस्य में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका आयाम, सदस्य श्रीमती उषा सिंह करयाम, श्रीमती सुनीता देवी कुर्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो को सदस्य तथा विभिन्न वर्ग के अशासकीय सदस्यों में नगर पालिका अध्यक्ष बैकुण्ठपुर, श्रीमती नविता शिवहरे, अधिवक्ता बैकुण्ठपुर, श्री बी0ंएल0कश्यप एवं बैकुण्ठपुर के पत्रकार श्री दिनेश बड़ेरिया सदस्य बनाए गए हैं।उपरोक्त जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति का कार्य अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 नियम 1995 एवं संशोधित नियम 2014 में दिये गये मे प्रावधान अनुसार होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परखा भोजन की गुणवत्तापरिसर की नियमित साफ-सफाई के दिए निर्देशकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बालक आश्रम काशीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के शयनकक्ष, शौचालय, किचन, स्टोर रूम तथा परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम के अधीक्षक से परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किचन कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच पर भोजन का स्तर ठीक पाया। उन्होंने आश्रम के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को मेन्यू के अनुरूप भोजन व नाश्ता समय पर उपलब्ध कराये।
उन्होंने आश्रम के बच्चो से मुलाकात कर आश्रम में होने वाले पढ़ाई और उनके खाने के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु लक्ष्य लेकर अच्छी पढ़ाई करने को कहा। आश्रम के अध्यापक द्वारा आश्रम में पानी की उचित व्यवस्था कराने मांग किया गया। कलेक्टर ने क्रेडा के अधिकारी से सोलर पैनल और सोलर पंप तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। बता दें कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला अधिकारियों द्वारा आश्रम/छात्रावास में रात्रिकालीन दौरा कर निरीक्षण किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : रोटी, कपड़ा और मकान, ये तीनों हर इंसान की बुनियादी जरूरत हैं और समाज के विकास के मजबूत आधार भी। जब इन आवश्यकताओं की पूर्ति होती है, तो व्यक्ति को जीवन में स्थायित्व, सुरक्षा और सुकून का अनुभव होता है। इस सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के लाखों ‘बेघर‘ परिवारों को पक्का आवास दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसका असर कोरिया जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भी दिखने लगा है, जहां कई परिवारों के सपनों को नए पंख मिल गए हैं।
इसी कड़ी में सोनहत विकासखंड के ग्राम मधौरा और कटगोड़ी निवासी कैलाश, पिता श्री हरिराम और हंसलाल, पिता श्री देवनारायण, अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के मकान में रहने लगे हैं। इन दोनों परिश्रमी व्यक्तियों ने कभी कल्पना नहीं की थी कि उनके सिर पर पक्की छत होगी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार के सुशासन और जिला प्रशासन के प्रयासों के कारण यह सपना साकार हुआ।
कैलाश और हंसलाल पहले कच्चे मकानों में रहकर मजदूरी का काम करते थे। बारिश, धूप और ठंड से असुरक्षित यह मकान उनके लिए बड़ी चुनौती थे। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दोनों हितग्राहियों को मिले 2 लाख 60 हजार रुपए की सहायता और मनरेगा के तहत 95-95 दिवस की मजदूरी से उन्होंने अपने लिए पक्का मकान बनवाया। अब उनके परिवार सुरक्षित, स्थिर और सुकून भरे आशियाने में जीवन बिता रहे हैं।
यह परिवर्तन केवल एक मकान का निर्माण नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन की दिशा बदलने वाली घटना है। पक्के मकान के साथ उन्हें अब सुरक्षित जीवन की गारंटी और बेहतर भविष्य की उम्मीद मिली है। दोनों परिवारों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है, जिनकी पहल से उनका जीवन स्थायित्व की ओर बढ़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली यह सुविधा न केवल उनके सपनों को साकार कर रही है, बल्कि समाज के अन्य जरूरतमंद परिवारों को भी प्रेरित कर रही है।इस योजना का लाभ उन लाखों लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जो अब-तक कच्चे मकानों में असुरक्षित और कठिन परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। इस तरह कैलाश और हंसलाल के परिवार आज पक्के मकान में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनके लिए यह न केवल एक छत है, बल्कि एक नई शुरुआत है, जहां से वे अपने बच्चों के भविष्य के सपने देख सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नीति आयोग के राज्य नोडल अधिकारी ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण कियाकोरिया : नीति आयोग के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्णता अभियान की प्रगति की समीक्षा आज बैकुण्ठपुर विकासखंड में की गई। छत्तीसगढ़ राज्य नोडल अधिकारी एवं यंग प्रोफेशनल श्री शिवम् मिश्रा ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों की योजनाओं और क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण किया।
सम्पूर्णता अभियान का उद्देश्य 6 प्रमुख संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है, जिनमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि और एन.आर.एल.एम. विभागों के विभिन्न मानक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के तहत ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक भोजन, कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण कार्ड के लिए नमूना संग्रह, और एन.आर.एल.एम. के तहत स्व-सहायता समूहों के रिवॉल्विंग फंड जैसे प्रमुख लक्ष्यों पर कार्य हो रहा है।
श्री मिश्रा ने कृषि विभाग की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और स्व-सहायता समूहों का दौरा किया। इसके साथ ही, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ रिवॉल्विंग फंड की चर्चा की और उनकी प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान श्री मिश्रा ने शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में ष्स्वच्छता ही सेवा 2024ष् शपथ समारोह में भी भाग लिया। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि और एन.आर.एल.एम. के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास में मिलेगा लाभकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज संकुल केन्द्र झरनापारा में न्योता भोज (तिथि भोजन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 300 स्कूली बच्चों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन प्रदान किया गया। यह पहल भारत सरकार और नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत की जा रही है, जिसमें बैकुण्ठपुर ब्लॉक को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम ने प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि तिथि भोजन के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के साथ-साथ स्कूलों और समुदाय के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगी।
इस अवसर पर नीति आयोग से श्री शिवम मिश्रा और डॉ. इरशाद खान भी उपस्थित थे। वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षिका सुश्री अनीता चौहान ने बच्चों को कॉपी और पेन वितरित किए। सभी बच्चों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ श्री ए. पन्ना, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, बीडीसी श्री संजय पैकरा, सरपंच श्रीमती हीरा कुमारी, मंडी सदस्य श्रीमती सराजे पैकरा और शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक यादव व श्री सुनील सिंह उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस पखवाड़े के दौरान घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 88.7 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण पहले ही किया जा चुका है। अब शेष 11.3 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीकरण इस अभियान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को योजना के तहत प्रति वर्ष 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज का लाभ मिलता है। बता दें विगत दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड पंजीकरण बनाने हेतु विशेष निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षणकलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याओं का होगा समाधानकोरिया : आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले दुरस्थ आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर, बसुलाडाड़ व गोयनी पहुँच कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका से गर्भवती महिलाओं तथा बच्चो के टीकाकरण व वजन त्यौहार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने आनंदपुर के सरपंच से निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी व उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री की वितरण के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सरपंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान निर्माण में सहयोग करने को कहा।
कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्डधारियों की जानकारी लेते हुए सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूरतमन्द तबकों के लिए बहुत आवश्यक है। इस कार्य को जिम्मेदारी से करने को कहा। इसी तरह उन्होंने सिकल सेल, एनीमिया, कुष्ठ रोग जांच की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए। गोयनी में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना एवं एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के दूरस्थ स्कूल पहुंच कर कलेक्टर ने बच्चों को ‘स्कूल‘ का महत्व बतायाकोरिया : हर बच्चे नियमित स्कूल जाए, वह स्वस्थ रहे, समय पर उन्हें भोजन मिले, स्कूल में पढ़ाई बेहतर हो, बच्चों को पढ़ाई के अलावा नैतिक शिक्षा व खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने प्रेरित करें ताकि इन नोनिहालों का भविष्य सुनहरा हो और परिवार, समाज व देश में अपना नाम रौशन कर सके। यह बात आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सोनहत विकासखण्ड के ग्राम आनन्दपुर एवं गोयनी के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची तब शिक्षकों व स्कूली स्टॉफ के साथ साझा की। कलेक्टर ने शिक्षको से मेन्यू के अनुरूप विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन देने तथा बच्चो की पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी ली। आनंदपुर ग्राम के प्राथमिक व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया।
बच्चों से सीधा संवादः कविता और सवालों से बना खास दिन कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल किए और उनकी प्रतिभा को परखा। तीसरी कक्षा की छात्रा संध्या ने कलेक्टर को सुंदर कविता सुनाई, जिसे सुनकर कलेक्टर ने ‘वेरी गुड‘ कहा। छात्र दीपक ने भी गिनती को कविता के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे कलेक्टर प्रभावित हुईं। कलेक्टर बनीं शिक्षिका, बच्चों ने सवालों के दिए उत्तर गोयनी के माध्यमिक शाला में कलेक्टर ने कुछ समय के लिए शिक्षिका की भूमिका निभाई और बच्चों से सब्जियों व फलों के नाम पूछे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सही उत्तर दिए, जिससे कलेक्टर संतुष्ट दिखीं।
सामुदायिक शौचालय एवं स्कूल बाउंड्री वॉल का होगा निर्माण कलेक्टर ने धनपुर में किचन शेड तथा मुख्य मार्ग से स्कूल तक सीसी रोड हेतु सम्बंधित अधिकारी को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आनंदपुर में प्रधान पाठक ने प्रथमिक शाला में एक ही शिक्षक होने से पढ़ाई में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। प्रधान पाठक ने शिक्षक व्यवस्था और स्कूल में बाउंड्री वॉल कराने का अनुरोध भी किया। कलेक्टर ने सामुदायिक शौचालय एवं स्कूल में बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षणकलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याओं का होगा समाधानकोरिया : आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले दुरस्थ आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर, बसुलाडाड़ व गोयनी पहुँच कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका से गर्भवती महिलाओं तथा बच्चो के टीकाकरण व वजन त्यौहार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने आनंदपुर के सरपंच से निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी व उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री की वितरण के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सरपंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान निर्माण में सहयोग करने को कहा।
कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्डधारियों की जानकारी लेते हुए सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूरतमन्द तबकों के लिए बहुत आवश्यक है। इस कार्य को जिम्मेदारी से करने को कहा। इसी तरह उन्होंने सिकल सेल, एनीमिया, कुष्ठ रोग जांच की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए। गोयनी में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना एवं एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया गया’कोरिया : पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में आज परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कॉलेज के 27 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। साथ ही, पुलिस विभाग ने विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान भी चलाया।
इस अभियान के तहत, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग तथा सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा, ष्यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल ड्राइविंग के कानूनी पहलुओं से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है। लर्निंग लाइसेंस कैंप और सड़क सुरक्षा पर इस जागरूकता अभियान ने छात्रों के बीच उत्साह और जागरूकता को बढ़ावा दिया, जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं - कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठीकोरिया : जिला स्तरीय सलाहकार परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले क्रेडिट केम्प की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें प्रगति लाने हेतु जोर देते हुए बैंकों को निर्देश दिए कि वे किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रमुख रूप से पीएम स्वनिधि, स्टैंड अप इण्डिया, स्व सहायता समूह, मुद्रा ऋण, पशुपालन केसीसी, सहित अन्य शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए जाने वाले स्वरोजगार ऋणों की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक अधिकारियों को भी ऋण प्रकरण निर्धारित समय सीमा निपटारा करने तथा अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा स्वयं सहायता समूह ऋण एवं लखपति दीदी योजनांतर्गत मुद्रा ऋण के प्रकरण तय समयसीमा मे निराकरण करने निर्देष तथा जिले का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार द्वारा विभिन्न बैंकों के कार्य निष्पादन तथा अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों के साथ टीम वर्क से कार्य करते हुए आगामी बैठक से पूर्व और भी बेहतर परिणाम देने की अपील की गई। बैठक में रिजर्व बैंक के एल.डी.ओ. नाबार्ड के डी.डी.एम, एवं विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक, महाप्रबंधक उद्योग, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशुपालन, कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यवसायी, सहायक संचालक उद्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।