-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योग दिवस पर आयोजन और बारिश के पूर्व सभी मिटटी कार्यों के मूल्यांकन, सत्यापन हेतु निर्देश जारी
कोरिया : अपनी विशिष्टता के कारण भारतीय योग अब भारत सहित पूरे विश्व में तेजी से अपनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सभी अमृत सरोवरों के तट पर भी किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में यह आयोजन किया जाएगा। योग दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने बताया कि राज्य स्तर से इस आयोजन के विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनके तारतम्य में जनपद पंचायतों के आवश्यक गतिविधियों की रूपरेखा प्रेषित की गई है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस के आयोजन में विशेष तौर पर ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय कर्मचारियों के साथ मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक अमृत सरोवरों के तट पर योग के सामान्य आसन, प्राणायाम और ध्यान आदि के सहज क्रियाओं का अभ्यास करेंगे।
उन्होने बताया कि योग के साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ग्राम पंचायत के सरपंचों के नाम संदेश वाचन भी किया जाना है। आम जनों को योग के लाभ का महत्व बतलाते हुए उन्हें योग के प्रतिदिन अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए परिचर्चा और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य आम जनों को योग के प्रयोग से आम जीवन में निरोगी रहने और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना होगा। गतिविधियों के आयोजन के पश्चात इसका प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश भी प्रसारित किए गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने आगे बताया कि अमृत सरोवरों के तट पर आयोजन किया जाना है और यदि बारिश हो जाती है तो यह आयोजन ग्राम पंचायत भवन या उस ग्राम में उपलब्ध सार्वजनिक भवनों में भी किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही बारिश के मद्देनजर सभी मिट्टी कार्यों के त्वरित मूल्यांकन एवं सत्यापन के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बारिश के बाद मिट्टी कार्यों के मूल्यांकन सत्यापन में दिक्कत हो सकती है इसलिए राज्य के निर्देशानुसार सभी मिटटी कार्यों खासकर अमृत सरोवरों और डबरी आदि के कार्यों में मिट्टी का मूल्यांकन आगामी दो दिवस में पूरा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही इन समस्त कार्यों का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यक्तिगत हितग्राहियों के साथ ही विभागीय स्तर पर बड़े पैमाने पर प्लांटेशन की योजना
प्रशासन की अपील पौधे लगाकर सेल्फी लें और अपने सोशल मीडिया पेज पर करें पोस्ट
कोरिया : कोरिया की हरीतिमा को लेकर अपनी अलग पहचान है। यह जिला वनांचल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। इस हरियाली को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए देश स्तर पर चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान से संबल मिल रहा है। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही अपने नवनिर्मित आवास के समीप एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधों का रोपण कर रहे हैं। विदित हो कि कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे जिले में अब तक 14 हजार 500 से अधिक प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं। साथ ही अभी कोरिया जिले में 7 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इन सभी हितग्राहियों के नवीन आवासों के समीप एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को ग्राम पंचायत के माध्यम से उनकी मांग के अनुसार पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवास के हितग्राही परिवार अपनी मां के नाम पौधों का रोपण कर रहे हैं।
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरिया जिले में बारिश के मौसम को देखते हुए एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का क्रियान्वयन अलग अलग स्तरों पर किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही को इस अभियान से जोड़ा गया है। साथ ही ब्लाक प्लांटेशन, लीनियर प्लांटेशन, नदी तटों पर प्लांटेशन और शासकीय परिसरों के अलावा प्रत्येक शैक्षणिक संस्थाओं के परिसरों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य कराया जा रहा है। पौध रोपण के साथ ही इन पौधों की सुरक्षा के लिए भी घेराबंदी व सुरक्षा का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में यह पौधे बड़े होकर कोरिया की हरियाली और सुंदर वातावरण को और भी मजबूती प्रदान कर सकें।
जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि कोरिया में हरियाली व जैव विविधता अपने आप में अलग पहचान रखती है। एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए उन्होने चेंबर आफ कामर्स, सभी एनजीओ, जनप्रतिनिधियों और प्रत्येक कोरियावासी से आग्रह किया है कि अपने आस पास अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और क्लीन कोरिया ग्रीन कोरिया को मजबूजी से आगे बढ़ाएं। पर्यावरण में सुधार के लिए किए गए प्रत्येक पौधरोपण कार्य की अच्छी सेल्फी लेकर सोसल मीडिया में पोस्ट करें और कोरिया जिला प्रशासन के पेज को टैग भी करें। श्रीमती चंदन ने कहा कि पौधों के रोपण के साथ उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेकर हम सब अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कोरिया करेगा शिविरों का संचालन
कोरिया : जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, कोरिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रचार-प्रसार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 16 जून से 02 जुलाई 2025 तक जिले के चिन्हित ग्रामों एवं नगरीय निकायों में आयोजित किए जाएंगे। शिविरों का उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण के लिए पात्र एवं इच्छुक युवाओं की पहचान कर उन्हें योजना की जानकारी देना तथा प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराना है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक-युवतियों को शिविर स्थल पर पहुँच कर फार्म भरने एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
शिविरों के सफल संचालन हेतु
विकासखंड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, संकुल शैक्षिक समन्वयक को ग्राम समन्वय का दायित्व सौंपा गया है।.ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मेट एवं आवास मित्र को फार्म वितरण एवं संकलन की जिम्मेदारी दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में शिविर 16 जून को छिंदिया (बैकुण्ठपुर), बंजारीडांड (पोड़ी बचरा), लटमा (सोनहत), 17 जून को कटोरा, सोंस, घुघरा (सोनहत), 18 जून को गिरजापुर, तोलगा, अकलासरई (सोनहत), 19 जून को फूनपुर, अमका, बंशीपुर (सोनहत), 20 जून को खरवत, पोड़ी, रामगढ़ (सोनहत), 23 जून को तलवापारा, सोनहत, 24 जून को सलका, कैलाशपुर, 25 जून को सरईगहना, 26 जून को बरपारा, 27 जून को बुडार, 30 जून को सरभोका, 01 जुलाई को चम्पाझर, 02 जुलाई को भांडी इसी तरह नगरीय क्षेत्र में 26 जून को नगरपालिका शिवपुर-चरचा, 27 जून को नगर पालिका बैकुण्ठपुर और 30 जून को नगर पंचायत पटना में सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर स्थल में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन दिवस, समय पर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, कोरिया में सम्पर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कोरिया करेगा शिविरों का संचालन
कोरिया : जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, कोरिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रचार-प्रसार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 16 जून से 02 जुलाई 2025 तक जिले के चिन्हित ग्रामों एवं नगरीय निकायों में आयोजित किए जाएंगे। शिविरों का उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण के लिए पात्र एवं इच्छुक युवाओं की पहचान कर उन्हें योजना की जानकारी देना तथा प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराना है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक-युवतियों को शिविर स्थल पर पहुँच कर फार्म भरने एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
शिविरों के सफल संचालन हेतु
विकासखंड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, संकुल शैक्षिक समन्वयक को ग्राम समन्वय का दायित्व सौंपा गया है।.ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मेट एवं आवास मित्र को फार्म वितरण एवं संकलन की जिम्मेदारी दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में शिविर 16 जून को छिंदिया (बैकुण्ठपुर), बंजारीडांड (पोड़ी बचरा), लटमा (सोनहत), 17 जून को कटोरा, सोंस, घुघरा (सोनहत), 18 जून को गिरजापुर, तोलगा, अकलासरई (सोनहत), 19 जून को फूनपुर, अमका, बंशीपुर (सोनहत), 20 जून को खरवत, पोड़ी, रामगढ़ (सोनहत), 23 जून को तलवापारा, सोनहत, 24 जून को सलका, कैलाशपुर, 25 जून को सरईगहना, 26 जून को बरपारा, 27 जून को बुडार, 30 जून को सरभोका, 01 जुलाई को चम्पाझर, 02 जुलाई को भांडी इसी तरह नगरीय क्षेत्र में 26 जून को नगरपालिका शिवपुर-चरचा, 27 जून को नगर पालिका बैकुण्ठपुर और 30 जून को नगर पंचायत पटना में सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों के माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर स्थल में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन दिवस, समय पर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, कोरिया में सम्पर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुनादी और दीवार लेखन के ज़रिए जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
कोरिया : कोरिया जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से विशेष शिविरों का आयोजन शुरू होगा। जिले के 154 चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों में यह शिविर 30 जून 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर इन ग्रामों में दीवार लेखन और कोटवारों के माध्यम से मुनादी कर अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति/निवास प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाएं, आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, जनधन खाता, पीएम किसान निधि, मुद्रा लोन, विश्वकर्मा योजना समेत लगभग 17 योजनाओं का सीधा लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।
शिविरों में स्वास्थ्य, पंचायत, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, कृषि, खाद्य, राजस्व विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से डिजिटल सेवाएं जैसे आधार ई-केवाईसी और दस्तावेज सत्यापन भी की जाएंगी। कलेक्टर ने इन 154 ग्रामों के नागरिकों से अपील की है कि वे शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को सशक्त बनाएं। यह अभियान आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैकुंठपुर एवं सोनहत ब्लॉक में दो अवैध क्लीनिक सील, एक पर कारण बताओ नोटिस जारी
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग होम एक्ट 2013 के तहत अवैध रूप से चिकित्सा कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अनिल शुक्ला (अंबिकापुर, सरगुजा) के निर्देश पर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में 9 व 10 जून 2025 को की गई। आज बैकुंठपुर ब्लॉक के चरचा कॉलरी क्षेत्र में जिला स्तरीय जांच दल द्वारा दो क्लीनिकों की जांच की गई। उड़िया दफाई, राम मंदिर के पास श्री सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा संचालित क्लीनिक में बिना किसी वैध डिग्री के चिकित्सकीय गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। मौके पर नीडल, दवाइयाँ और इंजेक्शन आदि सामग्री पाई गई, परंतु किसी भी तरह का वैध पंजीयन या डिग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। इस आधार पर श्री मिश्रा का क्लीनिक तत्काल सील कर दिया गया।
इसी प्रकार टीना दफाई में ‘डॉ. आर. खान’ के नाम से संचालित घरेलू क्लीनिक की भी जांच की गई। मौके पर आईवी स्टैंड, बेड और चिकित्सा उपकरण पाए गए, परन्तु कोई मान्य डिग्री प्रस्तुत नहीं की गई। नर्सिंग होम एक्ट 2013 के प्रावधानों के तहत इस कक्ष को भी सील करने की कार्रवाई की गई।
इससे पूर्व, 9 जून को सोनहत ब्लॉक के तेलीमुड़ा ग्राम में महेन्द्र पटेल नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से इलाज किए जाने की जानकारी पर जांच की गई थी। मौके पर चिकित्सकीय उपकरण मिलने के बावजूद कोई पंजीयन प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। फलस्वरूप उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने की अनुशंसा की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत एवं योग्य चिकित्सकों से ही उपचार कराएं। किसी भी अवैध रूप से चिकित्सा कर रहे व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधित स्वास्थ्य केंद्र या सीएमएचओ कार्यालय को सूचित करें।जांच दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, औषधि निरीक्षक श्री आलोक मिंज, प्रभारी डिप्टी एमआईईओ श्रीमती सरोजनी राय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राशन भंडारण, स्कूलों की मरम्मत, जनदर्शन आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में आगामी 15 जून से आरंभ होने वाले 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की तैयारियों की समीक्षा की गई।कलेक्टर ने बताया कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों के लिए समर्पित एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता और लाभ संतृप्ति कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत क्लस्टरवार शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी विभाग इन शिविरों की तैयारी समय पर पूर्ण करें ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को सभी राशन दुकानों में चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क खुदाई की मरम्मत जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं, वहीं शिक्षा विभाग को स्कूल खुलने से पहले साफ-सफाई व मरम्मत कार्य पूरे करने को कहा गया ताकि विद्यार्थियों को असुविधा न हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि युक्तियुक्तकरण के तहत 90 प्रतिशत शिक्षकों ने अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण कर लिया है।
कलेक्टर ने वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से इस वर्ष भी बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने की तैयारी शुरू करने को कहा।
कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि धान विक्रय के समय किसानों को किसी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को इसके लिए जागरूक भी किया जाए।
जनदर्शन व अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के लिए भी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदक को समय पर समाधान मिलना चाहिए। सभी तहसीलदारों से कहा है कि बटांकन, सीमांकन व अन्य राजस्व सम्बन्धी प्रकरणो का निराकरण भी तेजी से करें। आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में लगभग 56 नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम ने गंभीरता से सुना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बैकुण्ठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मृत, सेवानिवृत्त और जीवित शासकीय सेवकों के प्रकरणों का होगा समाधान
कोरिया : जिले में सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) से जुड़े ऋणात्मक शेष के प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु 12 एवं 13 जून 2025 को जिला कोषालय, कोरिया में दो दिवसीय विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री पी. एस. परिहार ने बताया कि यह कैम्प प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), छत्तीसगढ़, रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। कैम्प के दौरान मृत, सेवानिवृत्त तथा जीवित शासकीय सेवकों से संबंधित उन प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिनमें सामान्य भविष्य निधि में ऋणात्मक शेष दर्शाया गया है।
उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान मृत/सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के मामलों में जीपीएफ अंतिम भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से तैयार कर उसकी हार्ड कॉपी प्रस्तुत करनी होगी। जीवित शासकीय सेवकों के प्रकरणों में, उनके अभिदाता से की जा रही मासिक वसूली की राशि को यथोचित रूप से संशोधित (बढ़ाया) जाना है।
इस संबंध में जिला कोषालय द्वारा जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस कैम्प में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपने-अपने विभागों के लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। श्री परिहार ने बताया कि यह विशेष कैम्प भविष्य निधि खातों की पारदर्शिता एवं सुधार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिससे शासकीय सेवकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके और उनकी सेवा निवृत्ति के उपरांत उन्हें किसी प्रकार की वित्तीय असुविधा का सामना न करना पड़े।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज कोरिया जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच कर जटिलताओं की समय रहते पहचान कर उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए तैयार करना है।यह आयोजन राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी जी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को आयोजित की जाती है। इसके अंतर्गत जिले के जिला अस्पताल, बैकुंठपुर सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा पूर्ण स्वास्थ्य जांच की जाती है। अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकीय टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच कर हाई रिस्क प्रेगनेंसी मामलों की पहचान की। ऐसे मामलों को चिन्हित कर समय रहते उचित सलाह और उपचार प्रदान किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधी भय और तनाव से मुक्त करने के लिए उन्हें परामर्श (काउंसलिंग) भी दी गई। संस्था में सुरक्षित प्रसव के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। हाई रिस्क प्रेगनेंसी की सूची तैयार कर त्वरित डिजिटल एंट्री की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बारिश से पहले ही हितग्राहियों को सामग्री एकत्र करने में मदद करें पंचायतें
उपलब्धता बढ़ाने के लिए श्रमिकों को ग्राम पंचायत में ही मिलेगा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण
कोरिया : जिला पंचायत कोरिया के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रभारी जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम ने ग्राम पंचायतों के सचिवों से ग्राम पंचायत वार आवास योजना ग्रामीण में प्रगति की स्थिति पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस बैठक में पहले जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम सचिवों की और उसके बाद जनपद पंचायत बैकुंठपुर की ग्राम पंचायत वार समीक्षा सम्पन्न हुई। इस बैठक में सोनहत और बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, आवास मित्र उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पृथक से सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की जरूरत होगी। सचिव और रोजगार सहायक को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको ग्राम पंचायतों में संसाधन एकत्र करने पर ध्यान देना होगा। इसके बाद ही आप अपेक्षित समय सीमा में लक्ष्य अनुसार क्रियान्वयन पूर्ण कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि आगामी बारिश के मौसम और धान की खेती के सीजन को को देखते हुए प्रत्येक हितग्राही से संपर्क कर उनकी मटेरियल की उपलब्धता का आकलन करें और प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रमण कर हितग्राही की आवश्यकता अनुसार ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच उन्हें संसाधन जुटाने में मदद करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रत्येक हितग्राही को उसके आवास निर्माण कार्य में 90 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। कलेक्टर कोरिया ने कहा कि यह तीन चरणों में प्रदाय करने के लिए निरंतर मास्टर रोल जारी किए जाएं जिससे हितग्राहियों को आवश्यक मजदूरी की राशि समय समय पर मिलती रहे। इससे भी आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में अच्छी प्रगति होगी।
सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत रजौली के सचिव की बिना सूचना के अनुपस्थिति और पदीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बरतने पर उन्होंने सम्बन्धित सचिव को निलंबित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
टीम वर्क के साथ काम करने पर बल देते हुए प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण कुमार मरकाम ने कहा कि सभी एक दिशा में कार्ययोजना बनाकर कार्य करें तो अपेक्षित कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सकता है और यदि प्रयास समेकित नहीं होता है तो योजना में प्रगति नहीं हो पाएगी। उन्होंने लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रगति को लेकर महात्मा गांधी नरेगा योजना में पंजीकृत श्रमिकों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस सम्बन्ध में उपस्थित सचिवों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में लक्ष्य अधिक हैं और वहां राजमिस्त्री कम उपलब्ध हैं, उन ग्राम पंचायतों में आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही या मनरेगा श्रमिकों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण देने के लिए सूचीबद्ध कर लें। यह प्रशिक्षण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के माध्यम से ऑफलाइन मोड पर प्रदान किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर खनिज, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनिज (रेत) परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को जप्त किया है। यह कार्रवाई तहसील बैकुण्ठपुर एवं पटना क्षेत्र में की गई।गश्त के दौरान इन वाहनों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाया गया, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही जब्त कर समीपस्थ बैकुण्ठपुर एवं पटना थाने में अभिरक्षा में रखा गया है।जप्त किए गए वाहनों की जानकारी सीजी 15 ईएफ 9937, ट्रैक्टर मालिक विकास चक्रधारी , सीजी 29 ए.सी. 9874 मिनी ट्रक मालिक श्री प्रिंस जायसवाल, महिंद्रा (सोल्ड) मालिक श्री बुधमान सिंह हैं।इन सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि कलेक्टर के निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण एवं कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मानसून के दौरान संभावित प्राकृतिक आपदाओं, विशेषकर बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में कोरिया जिला में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष कक्ष क्रमांक 31 में स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे सतत रूप से संचालित रहेगा। किसी भी आपातकालीन स्थिति की जानकारी देने अथवा सहायता प्राप्त करने के लिए नागरिक बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07836- 232330 पर संपर्क कर सकते हैं।
डिप्टी कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 42 कर्मचारियों को नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जो तीन शिफ्ट के अनुसार कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त 6 कर्मचारियों को रिज़र्व में रखा गया है, ताकि किसी कर्मचारी की अनुपस्थिति अथवा अवकाश या आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सहायता प्रदान करेंगे। बाढ़ पूर्व तैयारियों के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक राहत एवं बचाव संसाधनों की व्यवस्था भी कर ली गई है। संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है तथा आपसी समन्वय के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कहा- नालियों की नियमित सफाई हो एवं टूट-फूट पाइप को शीघ्र मरम्मत करें
जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्नैक एंटीवेनम बड़ी मात्रा में रखने के निर्देष
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में ‘आवा पानी झोंकी अभियान‘ के तहत किसानों को खेती में 5 प्रतिशत मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस मॉडल के तहत खेत की 5 प्रतिशत भूमि में सीढ़ीनुमा गड्ढा बनाकर वर्षा जल को संरक्षित किया जाएगा, जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा और फसल की उत्पादकता में वृद्धि होगी। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इस वर्ष भी बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। वन विभाग, उद्यानिकी, जल संसाधन सहित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी करें।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी विभागों को ‘धरती आबा’ अभियान के तहत 15 जून से प्रारंभ होने वाले शिविरों की तैयारी करने के निर्देश दिए है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं और जनहितकारी कार्यक्रमों का लाभ सभी अनुसूचित जनजाति गांवों व वहां निवास करने वाले वास्तविक हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित हो।
आवारा मवेशियों पर नियंत्रण, स्नैक एंटीवेनम बड़ी मात्रा में रखे
पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि आवारा और घुमंतू मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र शिफ्ट किया जाए तथा सड़कों पर आवारा मवेशियों के जमवाड़ा पर पशु मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा है कि जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्नैक एंटीवेनम बड़ी मात्रा में रखे ताकि सांप के काटने से मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।
नालियों की नियमित सफाई हो एवं टूट-फूट पाइप को शीघ्र मरम्मत करें
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय एवं पंचायत निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नियमित रूप से नालियों का सफाई कराएं। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों की साफ-सफाई नियमित हो और टूट-फूट पाइप को मरम्मत करें ताकि बरसात के दिनों में रहवासियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना न पड़े।
लंबित राजस्व प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण
कलेक्टर ने राजस्व संबंधित कार्य जैसे नामांतरण, बटवारा, नक्शा आदि का समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी तहसीलदारों से कहा है कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करें।
जनदर्शन में मिले आवेदन
आज आयोजित जनदर्शन में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने स्वयं संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्री डी.डी. मंडावी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थेे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य और सामाजिक सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 4 जून को ‘दाई- बाबा दिवस‘ के रूप में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष ‘दाई- बाबा दिवस‘ की थीम है, ‘हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर, जो यह संदेश देती है कि समाज के बुजुर्ग केवल अनुभव के स्रोत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत भी हैं।
इस दिवस को बुजुर्गों को स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवा प्रदान करना, परिवारों और युवाओं में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाना, भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त करने हेतु काउंसलिंग और समाज में बुजुर्गों की सहभागिता को बढ़ाना, इस प्रमुख उद्देश्य है।इस आयोजन में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला एवं पुरुष आरएचओ, पंचायत प्रतिनिधि आदि की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ताकि कोई भी बुजुर्ग स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहे।
स्वास्थ्य मेला में आने वाले बुजुर्गों से अपील की गई है कि शिविर स्थल पर वे अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ आएं, जिससे परिवारों में जुड़ाव भी बढ़े और पीढ़ियों के बीच सम्मान का भाव भी प्रबल हो। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस आयोजन में सक्रिय भाग लें और इसे सफल बनाएं। यह दिन न केवल स्वास्थ्य लाभ का, बल्कि बुजुर्गों को सामाजिक मंच पर सम्मानित करने का एक सुनहरा अवसर है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन ने की ‘वोकल फॉर लोकल‘ को अपनाने की अपील
कोरिया : कोरिया जिले का प्रसिद्ध जैविक शहद ‘सोनहनी‘ अब देशभर में ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह शहद अब ‘जेम‘ और ‘खादी इंडिया‘ पोर्टल के माध्यम से खरीदा जा सकता है, जिससे उपभोक्ता आसानी से घर बैठे इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस स्थानीय उत्पाद को अपनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल‘ मुहिम को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि ‘सोनहनी‘ जैसे जैविक उत्पादों की खरीदी से न केवल किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें स्थायी बाजार भी उपलब्ध होगा। यह पहल स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा देने, कृषि आधारित उद्योगों को सशक्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: कार्यालय सहायक संचालक, उद्यान विभाग, जिला कोरिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी श्री प्रदीप कुमार वाडिवा 17 मार्च 2025 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। वरिष्ठालय के निर्देशानुसार कर्मचारी की अनुपस्थिति के संबंध में सूचना पत्र जारी की जा रही है।
जिला उद्यानिकी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यदि श्री वाडिवा सूचना प्रकाशित होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके विरुद्ध पेंशन नियम 1976 के नियम 27, मूलभूत नियम 17(ए), छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 7, एवं वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। यह अधिसूचना संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, नवा रायपुर अटल नगर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जारी की गई है। सहायक संचालक, उद्यान विभाग, बैकुण्ठपुर ने संबंधित कर्मचारी से अपील की है कि वह नियत समयावधि में कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कर आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भर्ती प्रक्रिया, करियर संभावनाओं और वित्तीय पैकेज की दी गई जानकारी
क्विज प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी
कोरिया : भारतीय वायुसेना के अधिकारियों द्वारा जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में अग्निवीर योजना के तहत कैरियर निर्माण एवं भर्ती प्रक्रिया को लेकर जागरूकता सेमिनारों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। इस कड़ी में आज आईटीआई बैकुंठपुर और आईटीआई कटघोड़ी के संयुक्त सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें लाइवलीहुड कॉलेज कोरिया के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में वायुसेना से श्री रोहित एवं श्री सुशांत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल को बनाया गया है। कार्यक्रम में जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी एवं लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य भी मंचासीन रहे। करीब 210 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री सुशांत सिंह ने अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया, सेवा शर्तें, प्रशिक्षण और वित्तीय लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 12वीं पास 17.5 से 21 वर्ष आयु वर्ग के युवक- युवतियां वर्ष में दो बार आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 2 जून से 5 जून तक जिले के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में भी आयोजित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापंचायत प्रतिनिधि व मैदानी टीम को जल संरक्षण की दी जा रही जानकारी
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेशभर में शुरू किए गए ‘मोर गांव मोर पानी’ जल संरक्षण महाभियान का कोरिया जिले में चरणबद्ध क्रियान्वयन जारी है। इसी कड़ी में आज से जिले की दोनों जनपद पंचायतों बैकुण्ठपुर व सोनहत में क्लस्टरवार प्रशिक्षण सत्रों की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण आगामी 6 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और मैदानी अमले को जल संरक्षण की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है।
कटगोड़ी और पोड़ी बचरा क्लस्टर में प्रशिक्षण सत्र संपन्न
सोनहत जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में कटगोड़ी क्लस्टर के सभी सरपंच, पंच, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक व बिहान से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी सोनपाकर ने की। इसी तरह बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पोड़ी बचरा क्लस्टर की 33 पंचायतों के प्रतिनिधियों को जनपद सीईओ की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।
पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई जानकारी
प्रशिक्षण में ‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान की संकल्पना, उद्देश्यों और क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। सोनहत एवं बैकुण्ठपु मास्टर ट्रेनरो ने प्रशिक्षण का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि ये सभी मास्टर ट्रेनर राज्य स्तर से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अभियान का क्रियान्वयन विज्ञानसम्मत और स्थानीय अनुकूलता के साथ हो।
660 सोखता गड्ढों का निर्माण रिकॉर्ड दर्ज
अब तक जिले में ‘आवा पानी झोंकी’ उप-अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में 660 सोखता गड्ढों का निर्माण कर जल संरक्षण के ठोस प्रयास किए जा चुके हैं, जो इस अभियान की सफलता का परिचायक है। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, तकनीकी सहायक तथा महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। सभी सहभागियों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे अपने-अपने ग्रामों में जल संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी और आंदोलन का रूप देंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता मिशन के तहत महिलाओं को मिला रोजगार, पर्यावरण की भी हो रही रक्षा
कोरिया ; कोरिया जिले के सोनहत जनपद के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत लटमा की महिलाएं अब प्लास्टिक कचरे से कमाई कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्थापित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई से अब तक 23 टन प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया है, जिसमें से 12 टन कचरे को प्रोसेस कर रीसाइक्लिंग के लिए बेच दिया गया है। इससे 80 हजार रुपए की आमदनी हो चुकी है। इस योजना का संचालन ग्राम की स्व सहायता समूह की चार महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें स्थानीय लोग अब ‘स्वच्छता दीदी’ के नाम से जानते हैं। न केवल उन्होंने रोजगार पाया है, बल्कि ग्राम पंचायत को भी 5,000 रुपए की आमदनी हुई है।
कबाड़ से कमाई
जनपद पंचायत सोनहत की सभी 42 ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया जाता है। इसके लिए 6 रूट तैयार किए गए हैं। हाट-बाजार, ढाबा, होटल, दुकान और पर्यटन स्थलों से प्लास्टिक एकत्र कर लटमा स्थित केंद्र में लाया जाता है। यहां कचरे को प्रोसेस कर रीसाइक्लिंग के योग्य बनाया जाता है। प्रसंस्कृत प्लास्टिक को श्याम ट्रेडर्स (कोरबा) और जायसवाल ट्रेडर्स (चिरमिरी) जैसी कंपनियों को बेचा जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय कबाड़ियों को भी यूनिट से जोड़ा गया है, जिससे विक्रय प्रक्रिया को और गति मिली है।गांधी जयंती पर हुई थी शुरुआत, अब बन रहा मॉडल
इस केंद्र की शुरुआत 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर की गई थी। इसका संचालन पीपीपी मॉडल के तहत किया जा रहा है। केंद्र की प्रोसेसिंग क्षमता 2 टन प्रतिदिन है। अब-तक यहां से 9 टन प्लास्टिक बेचा जा चुका है, जबकि 3 टन स्टॉक में रखा गया है, जिसे जल्द ही विक्रय किया जाएगा।महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का रास्ता
इस पहल से स्वच्छता दीदियों को 12,000 रुपए तक का सीधा लाभ मिला है। प्लास्टिक विक्रय से अन्य पंचायतों की महिलाओं को भी लाभ हो रहा है। यह पूरी प्रणाली एक सतत और लाभकारी मॉडल के रूप में उभर रही है, जिसे जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी लागू करने की तैयारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा कोरिया जिले को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ के अंतर्गत जिले के 154 आदिवासी बहुल ग्रामों का चयन किया गया है, जिन्हें समग्र विकास की मुख्यधारा में लाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संचालित होगा, जिसके तहत ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविर, सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अंतराल की पहचान कर अभिसरण और संतृप्तिकरण के माध्यम से विकास सुनिश्चित करना है।
15 जून से 30 जून तक चलेगा विशेष शिविर अभियान
अभियान के अंतर्गत जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक ग्राम और क्लस्टर स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें दस्तावेज संबंधी सेवाएं, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। आजीविका एवं कृषि से सम्बंधित किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मुद्रा ऋण, पीएम विश्वकर्मा, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन, बीमा कवरेज, जन-धन खाते का लाभ दिया जाएगा। महिला एवं बाल कल्याण द्वारा टीकाकरण, पीएम मातृत्व वंदना योजना, आईसीडीएस सेवाएं, बुनियादी सुविधाएं के तहत सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, पक्के मकान और शिक्षा और कौशल विकास के तहत आवासीय विद्यालय, छात्रावास, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर आदि लाभ इन आदिवासी ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा है। ‘धरती आबा अभियान‘ जिले के लिए एक सुखद परिवर्तनकारी पहल साबित हो सकती है, जो आदिवासी गांवों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिला प्रशासन ने जनजातीय समुदाय से विशेष अनुरोध किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और योजनाओं का लाभ उठाकर अपने गांव और जीवन को सशक्त बनाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छात्र-छात्राएं देखेंगे चांद, मंगल और बृहस्पति, वैज्ञानिक सोच को मिलेगा नया आयाम
कोरिया : जिला प्रशासन कोरिया की अभिनव पहल के तहत 10 मई को रामानुज मिनी स्टेडियम, बैकुण्ठपुर में एक अनोखा और रोमांचक कार्यक्रम श्मेगा स्काई वॉचिंग प्रोग्रामश् आयोजित किया जा रहा है। शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक मन और खगोल विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम का आयोजन जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी, कोरिया एवं ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी, कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को टेलीस्कोप के माध्यम से चंद्रमा, मंगल और वृहस्पति का नजदीक से दीदार करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक अनुभव देगा, बल्कि खगोल विज्ञान के प्रति जागरूकता और जिज्ञासा भी उत्पन्न करेगा। प्रतिभागी छात्र अपनी आकाशगंगा और सौरमंडल से सीधे जुड़ाव महसूस करेंगे, जिससे उनके भीतर वैज्ञानिक चेतना का विकास होगा।'मानवता के लिए विज्ञान, समाज के लिए विज्ञान, सोच में विज्ञान' के मूलमंत्र के साथ यह आयोजन विद्यार्थियों को ब्रह्मांड की अनोखी दुनिया से परिचित कराएगा और उन्हें ज्ञान-विज्ञान की ओर प्रेरित करेगा। जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस अवसर में शामिल करें, जिससे विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा मिल सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा में चतुर्थ और हायर सेकेंडरी परीक्षा में द्वितीय स्थान पर रहा जिला
कोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 7 मई 2025 को घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले का समग्र परिणाम 92.42 प्रतिशत रहा। प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा में चतुर्थ और हायर सेकेंडरी परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बैकुण्ठपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के टॉप 5 छात्रों को सम्मानित किया। 10वीं कक्षा में अक्षय सोनी ने 97.17 प्रतिशत, अंकिता साहू ने 95.33 प्रतिशत, अभय प्रखर और कृतिका राजवाड़े ने 94.83 प्रतिशत और शुभी राठौर ने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह 12वीं कक्षा में तुषार कुमार ने 95.20 प्रतिशत, निकिता राजवाड़े ने 93.60 प्रतिशत, स्वाति सिंह, अर्चना प्रजापति और कृति सिंह ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने छात्रों से चर्चा करते हुए कहा, यह सफलता केवल एक शुरुआत है। निरंतर प्रयास और समर्पण से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों व पालको से कहा कि बच्चों के पढ़ाई के लिए सदैव उत्साह का वातावरण बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम मन मुताबिक नहीं आया हो वे विचलित न हो, बल्कि कड़ी मेहनत करें और आगे बढ़ें। उन्होंने शिक्षा विभाग और सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि जिला प्रशासन छात्रों की आगे की पढ़ाई में हर संभव सहायता प्रदान करेगा।कलेक्टर ने गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, ताकि आगामी पाठ्यक्रम की तैयारी की जा सके और आगामी सत्र में रिवीजन एवं रणनीति के साथ उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकें। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल उत्तर, समय पर करें अवलोकन एवं आपत्ति प्रस्तुत
कोरिया : शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जिले के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने दी है। मॉडल उत्तर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे छात्र और अभिभावक ऑनलाइन देख सकते हैं। सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो छात्र या उनके पालक 15 मई 2025 तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यह पहल परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा, अतः सभी संबंधित छात्र समय रहते अपनी आपत्तियां दर्ज कराएं। इस सूचना के माध्यम से विभाग ने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे मॉडल उत्तर का अवलोकन अवश्य करें और यदि आवश्यक हो तो निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रतिक्रिया दें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सत्र 2025-26 के लिए चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग सोनहत व मनेंद्रगढ़ में होगी आयोजित
कोरिया : शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा 02 मार्च 2025 को संपन्न हुई थी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग आगामी 10 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और इसका आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सोनहत में किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान जारी मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों को विद्यालय आबंटित किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि खड़गवां विकासखंड के विद्यार्थियों की काउंसलिंग का आयोजन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, मनेंद्रगढ़ (एमसीबी जिला) द्वारा किया जाएगा। प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से विभाग ने सभी चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से निर्धारित समय पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासन करेगा हर संभव मदद, पुलिस अधिकारी बनने का है रामदेव का सपना
कोरिया : जिला मुख्यालय से दूर एक छोटे से गांव जामपानी में रहने वाले विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के छात्र रामदेव ने अपने परिश्रम और लगन से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 84.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन किया है। छात्र रामदेव का सपना एक दिन पुलिस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है। उनके पिता कृषक हैं और मां आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद रामदेव ने सुबह-शाम 4-4 घंटे पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की।
जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी स्वयं रामदेव के घर पहुंचीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, रामदेव ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। प्रशासन रामदेव की आगे की पढ़ाई में हर संभव सहायता करेगा। कलेक्टर ने यह भी कहा की कि जिले में प्रतिभावान छात्रों के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री एवं संसाधनों की व्यवस्था की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने रामदेव को गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त कक्षाएं लेकर आगामी सत्र की तैयारी करने की सलाह दी। रामदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया और कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने कहा, मैं एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी बनना चाहता हूँ और अपने परिवार, समाज का गौरव बनना चाहता हूं।