-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने दिया प्रमाण पत्रकोरिया : पंचायत आम निर्वाचन के तहत आज सोनहत क्षेत्र के दो जिला पंचायत क्षेत्रों का जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त मतों का सारणीकरण कार्य सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सारणीकरण के पश्चात परिणामों की घोषणा की और सम्यक रूप से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र दिया। विदित हो कि आज सारणीकरण के पश्चात परिणामों को जारी करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में सोनहत क्षेत्र में प्रथम सीट अनुसूचित जनजाति मुक्त में कुल 5 अभ्यर्थी मैदान में थे यहां कुल 16 हजार 310 वोट डाले गए थे और इनमें 650 वोट खारिज किए गए। यहां से प्रत्याशी कृष्ण कुमार सोन पाकर 2198, रजवंती को 608, राम प्रताप मरावी को 3875, सुरेश कुमार सिंह को 7895 तथा तिलकधारी सिंह गोंड को 1084 मत प्राप्त हुए।
सोनहत प्रथम सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सुरेश कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। इसी क्रम में सोनहत क्षेत्र क्रमांक दो अजजा महिला से कुल तीन अभ्यर्थी मैदान में थे। यहां कुल 16 हजार 692 वोट डाले गए थे जिसमें 884 मत खारिज किए गए। प्राप्त मतों से जयवती चेरवा को 5047, शिवकुमारी सिंह को 3047 तथा शिवकुमारी अशोक कुमार को 7714 मत प्राप्त हुए। सोनहत द्वितीय सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली शिवकुमारी अशोक कुमार को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस कार्यवाही में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ऋतु साहू और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले की कई मदिरा दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 23 फरवरी को मतगणना समाप्त होने तक जिले की विदेशी मदिरा दुकान, बैकुण्ठपुर, देशी (कम्पोजिट) मदिरा दुकान, बैकुण्ठपुर, विदेशी मदिरा दुकान, पण्डोपारा (ग्राम पंचायत सोरगा), एफ.एल.3(ग) (पर्यटन बार), मितान मोटल वीआर प्रोजेक्ट जेवी, ग्राम पंचायत चिरगुड़ा की मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
यह निर्णय त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। प्रशासन ने जिले के नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए सभी नियमों का पालन किया जाए। गौरतलब है कि इस अवधि में मदिरा की बिक्री एवं उपभोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तकोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च 2025 के मध्य होगा। इस बाबत डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल ने जानकारी दी है कि उपरोक्त परीक्षा के गोपनीय सामग्री का वितरण 21 फरवरी को रायपुर से किया जाएगा उसे प्राप्त कर जिले की समन्वयक संस्था शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में जमा की जाएगी और 25 फरवरी 2025 को वितरण की जाएगी। गोपनीय सामाग्री प्राप्त व जमा करने तथा वितरण कार्य हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनई के व्याख्याता श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ समन्वयक हेतु नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्री कामेश सिंह कश्यप को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे में ली जानकारी, बढ़ाया आत्मविश्वासकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी आगामी 23 फरवरी को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2025 को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने पटना तहसील अंतर्गत ग्राम डुमरिया एवं रनई के विभिन्न मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि मतदान तिथि में किसी भी प्रकार की परेशाानियों का सामना करना न पड़ें।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी अचानक रनई स्थित उचित मूल्य दुकान पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी ली। उन्होंने दुकान संचालक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सही समय पर राशन वितरण करें, नियमित रूप से दुकान खोले और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने प्राथमिक स्कूल डुमरिया पहुंचकर छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और उन्हांेने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करें और समय पर भोजन और भरपूर नींद भी लंे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
19 फरवरी को पंच, सरपंच व जनपद पंचायत सदस्यों कोमिलेगा प्रमाण-पत्र20 को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को दिया जाएगा प्रमाण-पत्रकोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में सोनहत विकासखंड के 42 ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। क्षेत्र के 90 मतदान केंद्रों पर 88.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो इस निर्वाचन क्षेत्र में लोकतांत्रिक जागरूकता का प्रतीक है।
प्रशासन ने की मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानीसंपूर्ण मतदान प्रक्रिया की निगरानी कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्वयं की। वे देर रात तक मतदान दलों की स्थिति पर नजर रखती रहीं और उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित की। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे यह चुनाव पूर्णतः शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहा।
पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कमसोनहत विकासखंड में कुल 37,468 मतदाता थे, जिनमें 18,892 महिलाएं, 18,575 पुरुष और एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे। पुरुष मतदाता 16 हजार 613 ने मतदान किया जो 89.43 प्रतिशत रहा, जबकि महिला मतदाता 16 हजार 426 ने मतदान किया और 86.94 प्रतिशत रही। इस तरह 33 हजार 39 मतदाताओं ने 88.17 प्रतिशत मतदान में सहभागी रहे।
मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शीनिर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) सोनहत श्री उमेश कुशवाहा एवं निर्वाचन सुपरवाइजर श्री भीमराव मेश्राम ने बताया कि मतदान दल सुबह 6 बजे सुरक्षित मुख्यालय लौट आए। पूरे मतदान दिवस के दौरान कोई हिंसा, बलवा, बूथ कैप्चरिंग या अन्य गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली, जिससे निर्वाचन निष्पक्ष और पारदर्शी रहा।
विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र का होगा वितरणमतगणना का कार्य संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।19 फरवरी को पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के विजेताओं को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सोनहत में प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे, वहीं 20 फरवरी को जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को बैकुंठपुर में प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। बता दें 42 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे हालांकि 2 ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं 477 वार्ड पंचो में से 216 वार्ड पंचो का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, जबकि 261 वार्ड पंचो के लिए 650 उम्मीदवार चुनाव में खडे़ थे। इसी तरह 10 जनपद सदस्यों के लिए 60 और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव में खड़े थे।
लोकतंत्र में बढ़ी भागीदारी88.17 प्रतिशत मतदान के साथ यह चुनाव लोकतांत्रिक जागरूकता और जनता की सक्रिय भागीदारी का परिचायक है। प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की जा रही है। यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव न केवल ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय शासन व्यवस्था को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कतार में लगे हैं बड़ी संख्या में मतदाताकोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव सभी 90 मतदान केंद्रों में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 39 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। इसके पहले सुबह 9 बजे 5.24 प्रतिशत तथा 11 बजे 26.5 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बढ़कर दोपहर एक बजे 39 प्रतिशत हो गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले बैकुंठपुर एव सोनहत जनपद पंचायत के विभिन्न गांवों में गांवों हो रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जहाँ डॉ. चतुर्वेदी ने बैकुंठपुर के सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों व युवाओं को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किये, वहीं मतदान के लिए शपथ भी दिलाया गया। इसी तरह सोनहत स्टेडियम में सैकड़ों ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बता दें ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम तहत कराया जा रहा है।
उपस्थित ग्रामीणों को जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत सोनहत जनपद में 17 फरवरी एवं 23 फरवरी को बैकुंठपुर में 2025 को होने वाले आम चुनाव में आस-पास के सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ मतदान करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवा अपने हुनर को निखारें और उस दिशा में आगे बढ़ें-कलेक्टरराज्य स्तर पर बनाएगा पहचानकोरिया : संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 में कोरिया जिले ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में आयोजित हुई, जिसमें संभाग के छह जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
युवा अपने हुनर को निखारें और उस दिशा में आगे बढ़ेंकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी इस उपलब्धि पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरिया के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और जीवटता समाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अवसर मिलने पर साबित करने में पीछे नहीं होते। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने यहाँ के युवाओं से कहा कि वे अपने हुनर को समझे और उस दिशा में लगातार आगे बढ़ें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा लक्ष्य हासिल करना और लक्ष्य के पीछे जीवटता से लगे रहना दोनों अलग चीज है। इसलिए हमें हर समय सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए और यह परिणाम आज देखने को मिला।जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कोरिया जिले की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रवेश सुनिश्चित किया।
कोरिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शनइस प्रतियोगिता में कोरिया जिले के चार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने व्यक्तिगत मोमेंटो प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। प्रधानमंत्री-माहीन जावेद अंसारी, श्रेष्ठ प्रश्नकर्ता सांसद- वैष्णवी, श्रेष्ठ वक्ता (पक्ष)-सृष्टि दास, श्रेष्ठ पक्षीय सांसद- रूखसार परवीन रहे।
लोकतंत्र की समझ बढ़ाने की पहलयुवा संसद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करना और युवाओं को संसदीय प्रणाली की गहरी समझ प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी वाकपटुता और तार्किक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता निखरी। कोरिया जिले की इस गौरवशाली उपलब्धि पर जिला प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अब यह टीम राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
8 वार्डों में कांग्रेस, 5 पर भाजपा और 2 पर निर्दलीय की जीतकोरिया : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत कोरिया जिले की नगर पंचायत पटना के चुनाव का परिणाम सुबह करीब साढ़े दस बजे आ गया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गायत्री सिंह को 1293, श्रद्धा प्रकाश पांडेय को 861, पिंकी अखिलेश गुप्ता को 205, रैशुन कुरैशी को 1184, उमा सत्यव्रत पांडेय को 77 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा में 13 मत पड़े। इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा प्रत्याशी अहिबरन सिंह, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी निर्मला पोया, वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस प्रत्याशी परेष कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर साय घसिया, वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार सोनी, वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला सिंह, वार्ड क्रमांक 8 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस प्रत्याशी वसीम खान, वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा प्रत्याशी निर्मला देवांगन, वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा, वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस प्रत्याशी मो. वसीम खान, वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी रूचि सुजीत सोनी तथा वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ कुमार सिंह विजयी रहे।
बता दे वार्ड क्रमांक 14 में भाजपा प्रत्याशी पुनम वर्मा एवं कांग्रेस प्रत्याशी रुचि सुजीत सोनी को 114-114 मत प्राप्त होने पर रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल द्वारा दोनो प्रत्याशियों की उपस्थिति में लाट पद्धति अपनाई गई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रुचि सुजीत सोनी की जीत हुई। मतगणना स्थल पर सुबह से चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पाण्डेय गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.डी मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीएस श्रीमती दीपिका नेताम सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत के रिटर्निंग आफिसर श्री उमेश पटेल ने अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्डों के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखने को मिली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
करीब 85 प्रतिशत मतदान के बाद, परिणाम पर सभी की नजरकोरिया : नगर पंचायत पटना में पहली बार हुए चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से कन्या हाईस्कूल, पटना में प्रारंभ होगी। 11 फरवरी को हुए मतदान में 84.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो यह दर्शाता है कि स्थानीय शासन व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी उत्साह और जागरूकता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी और 15 वार्डों के पार्षद पद के लिए 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मतगणना कार्यों में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों के निर्देश दिए हैं कि पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण मतगणना कार्यों को सम्पन्न कराएं। नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल ने बताया कि मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व में ही विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चितमतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम को पुलिस की निगरानी में रखा गया है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के माध्यम से मतगणना की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। नगर पंचायत पटना का यह पहला चुनाव ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि इससे नगर के विकास और भविष्य की दिशा तय होगी।मतगणना के हर चरण के बाद रुझान सामने आते रहेंगे, जिन पर नगरवासियों की पैनी नजर बनी रहेगी। अब देखना यह होगा कि जनता के समर्थन से कौन-सा प्रत्याशी नगर पंचायत पटना की कमान संभालेगा और विकास की नई रूपरेखा तैयार करेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों और पीठासीन अधिकारियों को आज सोनहत के सेजस हायर सेकेंडरी स्कूल।में प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने इस प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तथा जिम्मेदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बता दें आगामी 17 फरवरी को मतदान होना है। 51 मतदान दलों को चुनाव से संबंधित सामग्री और आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मतदान अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी 1,2,3, उपस्थित थे। डॉ चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया तथा राज्य निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने की समझाइश दी और पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के बारे में सुझाव भी दिए। इस मौके पर सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतगणना के सम्बंध में अधिकारियों को दी गई महत्वपूर्ण प्रशिक्षणकोरिया : नगर पंचायत पटना में शांतिपूर्ण और रिकार्ड मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। नगरवासियों को मतगणना की बेसब्री से इंतजार है। बता दें 11 फरवरी को मतदान हुआ था और अब 15 फरवरी को मतगणना होगी। इसके पहले मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायक अधिकारियों और रनर की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पटना में आयोजित किया गया, जहां स्ट्रांग रूम भी स्थापित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मतगणना कार्य के लिए 17 गणना पर्यवेक्षक, 35 मतगणना सहायक और 20 मतगणना कार्य हेतु रनर कर्मियों की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन कर अधिकारियों को मतगणना की प्रक्रिया को सही ढंग से समझने का अवसर दिया गया। इस दौरान नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग ऑफिसर के नेतृत्व में मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना के नियमों, प्रक्रियाओं और संभावित चुनौतियों से अवगत कराया गया, जिससे चुनाव परिणाम निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से घोषित किए जा सकें।
रिटर्निंग ऑफिसर श्री उमेश पटेल ने सभी कर्मियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि मतगणना कार्य को पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है, ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। मतगणना तिथि को पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है गौरतलब है कि नगर पंचायत पटना में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अब सभी की निगाहें मतगणना प्रक्रिया और इसके परिणामों पर टिकी हुई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया जिले में परीक्षा पे चर्चा 2025 का सफल आयोजनकोरिया : परीक्षा के दौरान छात्रों में बढ़ते तनाव को कम करने और उन्हें आत्मविश्वास से भरने के उद्देश्य से परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले के 274 माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के 22,377 छात्र-छात्राओं, 1,366 शिक्षकों, 17,316 अभिभावकों और 292 अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से पहले तनाव को कम करने, पढ़ाई को मजेदार बनाने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए, जिन्हें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़ी उत्सुकता से सुना।
प्रधानमंत्री मोदी के खास टिप्सपरीक्षा की तैयारी को बेहतर और तनावमुक्त बनाने के लिए पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। हर किसी के पास 24 घंटे होते हैं, लेकिन उनका सही उपयोग करना सफलता की कुंजी है। क्रिकेट और अन्य खेलों से टीम वर्क, धैर्य और लक्ष्य निर्धारण की प्रेरणा लें। डिजिटल साधनों को पढ़ाई में सहायक बनाएं, लेकिन सतर्क रहें। दिमाग को तरोताजा रखने के लिए रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें। परीक्षा को एक अवसर के रूप में देखें, भय को खुद पर हावी न होने दें।यदि किसी विषय में अपेक्षित परिणाम न मिले तो हार न मानें, बल्कि उसे सुधारने की कोशिश करें। सूर्य स्नान, गहरी सांस लेने की तकनीक और संतुलित आहार से ऊर्जा बनाए रखें। सही और सटीक उत्तर देने की आदत विकसित करें।परीक्षा के दौरान माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों का सहयोगी बनना चाहिए, न कि उन पर दबाव डालना चाहिए।
बैकुंठपुर में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रमजिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक संचालक श्री प्रकाश तिवारी, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्रों और शिक्षकों ने दी सकारात्मक प्रतिक्रियाकार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने कहा कि पीएम मोदी के सुझावों से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे अब परीक्षा को तनाव के बजाय एक रोमांचक चुनौती के रूप में देखेंगे। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे न केवल छात्रों को बल्कि माता-पिता और शिक्षकों को भी परीक्षा के दौरान सकारात्मक माहौल बनाए रखने की प्रेरणा मिली।परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के माध्यम से कोरिया जिले के हजारों छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने और सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सीख मिली। इस आयोजन ने परीक्षा को बोझ नहीं बल्कि एक आनंददायक अनुभव बनाने का संदेश दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 (पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट) के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में जिले में पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों की समीक्षा की गई। कलेक्टर महोदया ने निर्देश दिए कि सभी पंजीकृत केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में सोनोग्राफी की संख्या में कमी तथा एफ-फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर सुधार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, पंजीयन और नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों पर भी चर्चा हुई। समिति ने निर्णय लिया कि यदि कोई संस्था सभी मानकों को पूरा करती है, तो उसे पंजीयन प्रदान किया जाए। इसके अलावा, अधिनियम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
लेप्रोसी सर्वे अभियान की समीक्षाबैठक के दौरान जिले में चल रहे लेप्रोसी सर्वे अभियान की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गठित टीम घर-घर जाकर सर्वे करे और सर्वेक्षित घरों में स्टीकर चस्पा किए जाएं। साथ ही, लेप्रोसी से ठीक हुए मरीजों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने की योजना पर भी विचार किया गया। इस बैठक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. भास्कर दत्त मिश्रा, लिगल एक्सपर्ट श्री ध्रुव कश्यप एवं शाखा प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुरूष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को निकलेगा परिणामकोरिया : जिले के एकमात्र नगरीय निकाय पटना नगर पंचायत में आगामी 11 फरवरी 2025 को चुनाव संपन्न होंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। पटना नगर पंचायत में कुल 4,298 मतदाता ईवीएम के माध्यम से 15 वार्डों के लिए मतदान करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 2,099 और महिला मतदाता 2,199 हैं, यहाँ महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदातओं से अधिक है, जबकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या निरंक है।
चुनाव से जुड़ी मुख्य बातेंपटना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 और वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए चुनाव होगा। बता दें निर्वाचन व्यय सीमा अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख रुपये और वार्ड पार्षद पद के लिए 1 लाख तय की गई है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 10,000 रुपए और वार्ड पार्षद के लिए 1,000 रुपए निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों के लिए यह राशि आधी होगी।
वार्डों के नाम और मतदाता विवरणनगर पंचायत के 15 वार्डों में भगत सिंह, मदन मोहन मालवीय, लोकमान्य तिलक, लाल बहादुर शास्त्री, संत रविदास, चंद्रशेखर आजाद, शहीद वीर नारायण, स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, रविंद्र नाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड शामिल हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के 4,298 मतदाता 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। मतगणना 15 फरवरी को होगी, जिसके साथ नगर पंचायत का नया नेतृत्व तय होगा। -
सुनी जन-जन की बात, समस्या और जरूरत का होगा त्वरित निदान
कोरिया ; प्रशासनिक सक्रियता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के सबसे दूरस्थ गांव और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के समीप ग्राम दसेर का शुक्रवार को दौरा किया और वहां के अंतिम घर तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सीमावर्ती गांव तक पगडंडी पार कर पहुंची कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी और उचित मूल्य दुकान की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और सुधार के लिए तुरंत निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य केंद्र में जांच, सुविधाओं में होगा सुधार
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बात कही और बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एएनएम सुनीता सिंह को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बच्चों के लिए पोषण और शिक्षा पर विशेष जोर
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बांटी तथा सहायिका को साबुन भी दिए साथ ही बच्चों में हाथ धोने की आदत विकसित करने को कहा। कुपोषण से बचाने के लिए पौष्टिक आहार की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के समीप कुंआ को ढंकने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटनाएं न हो।
बच्चों ने गुड आफ्टरनून कहकर कलेक्टर का किया स्वागत
स्कूल पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बच्चों से संवाद किया, जहां बच्चों ने गर्मजोशी से ‘गुड आफ्टरनून‘ कहकर उनका स्वागत किया। उन्होंने महासमुंद और जांजगीर- चांपा से आई शिक्षिकाओं के समर्पण की सराहना की और सम्बंधित अधिकारी को स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन बनने वाले रसोई कक्ष का निरीक्षण किया, उन्होंने रसोइयों को ज्यादा मात्रा में सब्जी और गाढ़ा दाल बच्चों को परोसने के निर्देश भी दिए।
बुनियादी सुविधाओं के लिए तत्पर प्रशासन
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से राशन वितरण की स्थिति जानी। साथ ही, दसेर से नीलकंठ और गोयनी मार्ग को सीसी रोड में तब्दील करने, सामुदायिक शौचालय बनाने और पुलिया निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, वहीं ग्राम दसेर में सोलर पंप को चालू करने के हिदायत दिए हैं ताकि ग्रामीणों को साफ पेयजल मिल सके।
ग्रामीणों के हाथों बने चूल्हे की रोटी और टमाटर की चटनी खाई
दसेर गांव के अंतिम घर में पहुंचकर उन्होंने एक ग्रामीण महिला से योजनाओं की जानकारी ली और गांव के विकास को लेकर बातचीत की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी को इस दौरान उन्हें चूल्हे की रोटी और टमाटर की चटनी का स्वाद लेने का मौका मिला, जिसे उन्होंने बेहद स्वादिष्ट बताते हुए कहा, ‘रोज तवा रोटी खाती हूं, आज चूल्हे की रोटी खाने का अवसर मिला, जो अविस्मरणीय है।‘ग्रामीणों में उत्साह, प्रशासन से उम्मीदें बढ़ीं
कलेक्टर ने धनपुर में निर्मित पुलिया व सीसी रोड को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के इस दौरे से ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है। उनके जमीनी निरीक्षण और तुरंत कार्रवाई के निर्देशों से यह साफ हो गया कि प्रशासन अब केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर की ऑनलाइन मतदाता पर्ची भी मान्य
कोरिया : नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदाता की पहचान हेतु 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य,केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है।
मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जायेगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित की जायेगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर द्वारा ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को भी मान्य किया गया है। यह पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड की जा सकती है, इसके लिए सीजीएसईसी डॉट जीओवी डॉट इन बहेमब.हवअ.पद वेबसाईट में जाकर वोटर सर्च एंड प्रिंट अर्बन एवं वोटर सर्च एंड प्रिंट - रूरल नामवार सर्च करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख व प्रिंट कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के नगर पंचायत पटना में होने वाले 11 फरवरी को मतदान के लिए सोमवार को मतदान दलों को रवाना किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शासकीय कन्या हाईस्कूल पटना को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया।15 मतदान केंद्र, दो आदर्श केंद्र
नगर पंचायत पटना में कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से दो आदर्श मतदान केंद्र हैं। मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण सोमवार सुबह ही कर दिया गया, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
125 अधिकारी-कर्मचारी तैनात, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 125 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर तीन पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए रिजर्व बल, बलवाडील दल और तीन पेट्रोलिंग गाड़ियाँ तैनात रहेंगी। इसके अलावा, त्वरित प्रतिक्रिया टीम (फत्ज्) भी पूरी तरह से सतर्क रहेगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।
मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदान दलों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.डी. मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत पटेल, एसडीएम बैकुंठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल, डीएसपी श्री श्याम मदुलकर एवं श्री राजेश साहू सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि मतदाता निर्भीक और निष्पक्ष रूप से अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर सकें। बता दें नगर पंचायत पटना में ईवीएम के माध्यम से मतदान होना है। लगातार मतदान केंद्रों में इसका परीक्षण व प्रदर्शन किया गया था ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई भी परेशानी का सामना करना न पड़ैं
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
कोरिया : जिला पंचायत कोरिया के दस सीटों के निर्वाचन के लिए आज सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है।
जिले में जिला पंचायत क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की वापसी का अंतिम दिन था। नियत समय तक 63 उम्मीदवारों में केवल तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लेने के बाद 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को उनके नाम की वरीयता के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। विदित हो कि गत चार फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जमा किए गए सभी 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। संवीक्षा के दौरान किसी भी प्रत्याशी का नामांकन अमान्य नहीं पाया गया। आज तीन प्रत्याशी ने अपनी स्वेच्छा से नाम वापस ले लिया है और उसके बाद नियमानुसार सभी 60 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन अंग्रेजी वर्णमाला में वरीयता अनुसार आवंटित कर दिया गया है।
नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी
निर्धारित समय पर जिन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं उनमें बैकुंठपुर (प्रथम) 01 अनारक्षित महिला सीट से संगीता राजवाड़े, क्षेत्र क्रमांक 09-खड़गवां (प्रथम), अ.ज.जा. महिला सीट से फूलकुंवर गोंड़ ने और क्षेत्र क्रमांक 04 बैकुण्ठपुर चतुर्थ अनारक्षित मुक्त सीट के प्रत्याशी रामदास साहू शामिल हैं।
प्रत्याशी को मिले चुनाव चिन्ह
अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों की सूची और उन्हे आबंटित चुनाव चिन्ह कुछ इस प्रकार हैं- बैकुंठपुर (प्रथम) अनारक्षित महिला सीट से अफसाना यूसुफ को दो पत्ती छाप, अन्नू हीरालाल साहू को उगता सूरज छाप, फुलाशो को पतंग छाप, पुष्पलता राजवाड़े को छाता, वंदना विजय राजवाड़े को बैलगाड़ी छाप प्रदान किया गया है। इसी तरह बैकुंठपुर (द्वितीय) अ.ज.जा. मुक्त सीट से राजेश कुमार पैकरा को दो पत्ती छाप, सरोजनी संजय सिंह कमरो को उगता सूरज और सौभाग्यवती सिंह कुसरो को पतंग छाप आवंटित किया गया है। जिला पंचायत कोरिया में बैकुंठपुर (तृतीय) अ.जा. महिला सीट से आरती कुर्रे को दो पत्ती छाप, प्रत्याशी प्रतिमा को उगता सूरज, राजकुमारी को पतंग छाप, संगीता सोनवानी को छाता छाप, सविता देवी सोलंकी को बैलगाड़ी छाप, सुनीता देवी को फावड़ा बेल्चा, सुनीता देवी कुर्रे को बल्ब छाप और प्रत्याशी उर्मिला सुभाश कुमार को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह मिला है। बैकुंठपुर (चतुर्थ) अनारक्षित मुक्त सीट से अरविंद कुमार सिंह को दो पत्ती, अश्वनी कुमार कुशवाहा को उगता सूरज, भूपेंद्र दुबे को पतंग, बिहारी लाल राजवाड़े को छाता, चिंतामणि सिंह सांडिल को बैलगाड़ी, लक्ष्मी बाई को फावड़ा बेल्चा, माला सिंह को बल्ब, प्रवीण कुमार दुबे को सिलाई मशीन, राजेश साहू को हाथ चक्की, एल.आर. रवि को टेबल फैन, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को सिलेट छाप, विमला आगरसाय राजवाड़े को रेडियो, विनोद कुमार साहू को हारमोरिनयम छाप आवंटित हुआ है। बैकुण्ठपुर (पंचम) अनारक्षित महिला सीट से आशा साहू को दो पत्ती, दुर्गा कुमारी को उगता सूरज, प्रत्याशी गीता राजवाड़े को पतंग और श्रीमती गीतिका ब्रिजेश साहू को छाता छाप और किरण विजय सिंह को बैलगाड़ी छाप प्राप्त हुआ है। बैकुण्ठपुर (षष्ठम) अनारक्षित मुक्त सीट से अजित कुमार बड़ा को दो पत्ती, जोखन सिंह उगता सूरज, मोहित राम पैकरा को पतंग और रामनारायण साहू को छाता छाप, वेदांती प्रसाद तिवारी को बैलगाड़ी, विमलचन्द्र चेरवा को फावड़ा बेल्चा और विश्वनाथ टोप्पो को बल्ब छाप मिला है।
सोनहत (प्रथम) अ.ज.जा. मुक्त सीट से कृष्ण कुमार सोनपाकर को दो पत्ती, रजवंती को उगता सूरज, राम प्रताप सिंह मरावी को पतंग छाप, सुरेश कुमार सिंह पप्पू को छाता, तिलकधारी सिंह गोड़ को बैलगाड़ी छाप तथा सोनहत (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से जयवती चेरवा को दो पत्ती, शिव कुमारी सिंह को उगता सूरज और प्रत्याशी शिवकुमारी को पतंग छाप आबंटित हुआ है। जिला पंचायत में खड़गवां (प्रथम) अ.ज.जा. महिला सीट से भगमनिया गोड़ को दो पत्ती, कृश्णकला सिंह को उगता सूरज, राम बाई गोड़ को पतंग और सन्तोशी पैकरा को छाता, सुशमा कोराम को बैलगाड़ी छाप और विमला सिंह को फावड़ा बेल्चा चुनाव चिन्ह मिला है। खड़गवां (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से चुन्नी बाई पैकरा को दो पत्ती, कलावती मरकाम को उगता सूरज, कमलावती सिरदार को पतंग, श्रीमती ममता सिंह को छाता और प्रत्याशी स्नेहलता उदय गोंड को बैलगाड़ी छाप आबंटित हुआ है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
6 ठेकेदारों पर कार्यवाही
कोरिया: जिले में जल जीवन मिशन योजना की धीमी प्रगति पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2025 को हुई समीक्षा बैठक में कार्यों की गति असंतोषजनक पाई गई। इस पर 06 ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
निर्धारित 10 दिनों की समय- सीमा में वांछित प्रगति नहीं होने के कारण एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त करने तथा अन्य पांच ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 2 के तहत समयानुपातिक प्रगति न देने के कारण अगली देय राशि में 6 प्रतिशत राशि रोक कर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ठेकेदारों के देयकों से क्रमशः 1.36 लाख रुपए, 0.87 लाख रुपये, 0.26 लाख रुपए 0.49 लाख रुपये, वएवं 0.80 लाख रुपए की अर्थदंड राशि वसूलने के आदेश दिए गए हैं।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, कोरिया को निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह ठेकेदारों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल जीवन मिशन में कोताही बरतने का मामला
कोरिया कलेक्टर ने की कार्रवाई
कोरिया : जल जीवन मिशन के काम में कोताही बरतने के मामले में कोरिया कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए छह ठेकेदारों पर कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2025 को हुई समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों में कोताही बरतने का मामला सामने आने पर कलेक्टर कोरिया द्वारा छह ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
निर्धारित 10 दिनों की समय-सीमा में संतोषजनक प्रगति न होने के कारण प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए एक ठेकेदार का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। वहीं, अन्य पांच ठेकेदारों को अनुबंध की धारा 2 के तहत कार्यों में समयानुपातिक प्रगति न देने के कारण आर्थिक दंड लगाया गया है। इन ठेकेदारों की अगली देय राशि में से 6 प्रतिशत राशि रोकने और उनके देयकों से क्रमशः एक लाख 36 हजार, 87 हजार रूपए, 26 हजार रूपए, 49 हजार एवं 80 हजार रुपये की कटौती के आदेश दिए गए हैं। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, कोरिया को निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी दोषी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को पोस्टर, बैनर और नारों से विरूपित करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरिया ने छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी शासकीय या अशासकीय भवन पर बिना स्वामी की अनुमति के प्रचार सामग्री लगाना दंडनीय अपराध होगा।
प्रशासन ने किया ‘लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता‘ का गठन
चुनाव प्रचार के दौरान संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने श्लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ताश् का गठन किया है। यह दस्ता थाना प्रभारी की सीधी निगरानी में काम करेगा और इसमें लोक निर्माण विभाग, पुलिस और नगर निकाय के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम चुनावी पोस्टर, बैनर और अवैध प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटाने की कार्रवाई करेगी। दस्ते को सभी आवश्यक सामग्री, जैसे गेरू, चूना, कूची, बांस और सीढ़ी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा निजी संपत्ति को स्वामी की अनुमति के बिना विरूपित किया जाता है, तो संपत्ति मालिक संबंधित थाने में एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करा सकता है। इसके बाद लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता मौके पर जाकर अवैध प्रचार सामग्री हटाएगा.और थाना प्रभारी कानूनी कार्रवाई कर संबंधित न्यायालय में चालान पेश करेंगे।
नगर पंचायत पटना के थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे संपत्ति विरूपण से संबंधित शिकायतों को दर्ज करें, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराएं और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। नगर पंचायत प्रशासन को संपत्ति विरूपण से जुड़ी शिकायतों की साप्ताहिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपनी होगी। यह आदेश चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है ताकि नगर पंचायत पटना में चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में संपन्न हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: नगर पंचायत पटना में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत आदेश जारी करते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश के अनुसार, दिन में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही चुनाव प्रचार में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा, लेकिन यह मध्यम आवाज में ही होगा। साथ ही, सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।इसके अलावा संवेदनशील स्थानों के पास लाउडस्पीकर प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्ट्रेट, न्यायालय, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, नर्सिंग होम, छात्रावास, बैंक, पोस्ट ऑफिस जैसे सार्वजनिक स्थानों के 200 मीटर के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर का अत्यधिक उपयोग रोकने के लिए प्रशासन ने वाहनों पर एक से अधिक लाउडस्पीकर लगाने और लंबे चोंगे वाले स्पीकरों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी है।
निर्देशों का उल्लंघन दंडनीय अपराध
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आएगा।
चुनाव प्रक्रिया तक प्रभावी रहेगा आदेश
यह आदेश आचार संहिता लगते ही लागू हो गया है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों और दलों से नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बना रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत पटना में आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है। इसके पूर्व नगर पंचायत पटना में ईव्हीएम प्रदर्शन सह-परीक्षण के लिए 88 कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। रिटर्निंग ऑफिसर श्री उमेश कुमार पटेल ने जानकारी दी है कि पटना नगर पंचायत के 15 वार्डों में 8 फरवरी तक ईव्हीएम प्रदर्शन सह-परीक्षण के लिए 88 कर्मियों को दायित्व सौंपा गया है। इन कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित शिविर स्थल में कार्य संपादन करेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर ही कार्य संपादन करना सुनिश्चित करें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार कोरिया जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश में सारी निर्वाचन प्रक्रिया समय सीमा में संचालित की जा रही है। इस तरह के संवेदनशील कार्यों में लापरवाही करने वाले एक ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सागरपुर में पदस्थ श्री रामनरेश राजवाड़े को निर्वाचन कार्यों में पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीन पाए जाने पर निलंबित किया गया है।उनका कार्यभार ग्राम पंचायत खरवत के ग्राम सचिव को सौंपा गया है। इस कार्यवाही के संबंध मंे जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत सागरपुर में लंबे समय से अनुपस्थित थे और उनके इस लापरवाही के कारण पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरपंच और पंच के निर्वाचन, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में आरक्षण की स्थिति, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण सूचना का प्रकाशन नहीं कराया गया, गणतंत्र दिवस पर्व पर भी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया गया।उनकी कार्यों के प्रति उदासीनता और निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर सचिव श्री रामनरेश राजवाड़े को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 और छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत नियम 1999 के नियम 4 का उल्लंधन करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर निर्धारित किया गया है।